दिल्ली में हुआ ‘इमका अवार्ड्स 2024’ का शानदार आयोजन, यहां देखें कार्यक्रम की झलकियां

‘आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन’ (IIMCAA) ने रविवार को इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 23 September, 2024
Last Modified:
Monday, 23 September, 2024
IIMCAA  Awards 2024


‘आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन’ (IIMCAA) ने रविवार को इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार समारोह में अनूप पांडेय को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला, जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

कृषि पत्रकारिता का अवार्ड शगुन कपिल को मिला, जिन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला। बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इनके अलावा बहुत बारीक अंतर से विजेता बनने से चूके आवेदकों को जूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड के तहत प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान, अनूप पांडेय ने जीता ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब

समारोह में पीआईबी के पूर्व प्रमुख महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया, एडीजी राज कुमार, दिल्ली सरकार के विशेष आयुक्त सुशील सिंह, भारत अमेरिका व्यापार परिषद के एमडी राहुल शर्मा, पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह, नीलेश मिसरा, रूपा झा, अपर्णा द्विवेदी, लोला नायर, ज्ञानेश्वर, नितिन प्रधान, राजेश प्रियदर्शी, प्रभाष झा, आलोक कुमार, प्रियदर्शन, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, मनोज मलयानिल, प्रमोद चौहान, मिहिर रंजन, प्रसाद सान्याल, मनोज रूरकीवाल, हरवीर सिंह, एसपी सिंह, शिशिर सिन्हा, ओमप्रकाश, पीआर विशेषज्ञ समीर कपूर, हर्षेंद्र वर्धन, मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रुति जैन, कल्याण रंजन, रोहित दुबे, सोनिया सरीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इनमें ज्यादातर विजेता चुनने वाली जूरी का हिस्सा थे।

समरोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने की जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने किया। अवार्ड के ऑडिटर उन्नी राजन शंकर, संयोजक विनीत हांडा, समन्वयिका पूजा मिश्रा और महासचिव दीक्षा सक्सेना ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

तस्वीरों में आप इस कार्यक्रम की झलकियां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का पटना एडिशन लॉन्च, तस्वीरों में देखें समारोह की झलकियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में 'द इंडियन एक्सप्रेस' के पटना संस्करण का औपचारिक शुभारंभ किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 12 June, 2025
Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
Indian Express Patna

निष्पक्ष और तथ्य-आधारित खोजी पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) ने अब बिहार में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में 'द इंडियन एक्सप्रेस' के पटना संस्करण का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘अच्छी पत्रकारिता नागरिकों को सशक्त बनाती है और यह अच्छे शासन की आधारशिला है।’ इस मौके पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पटना संस्करण के आगमन का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: 'इंडियन एक्सप्रेस' के पटना संस्करण का शुभारंभ, CM बोले- अच्छी पत्रकारिता सुशासन की बुनियाद

इस अवसर पर 'द इंडियन एक्सप्रेस' के संपादक उन्नी राजेन शंकर, उत्तर भारत के विपणन उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और पटना स्थित वरिष्ठ सहायक संपादक संतोष सिंह भी उपस्थित थे। बता दें कि 'द इंडियन एक्सप्रेस' का यह ग्यारहवां संस्करण है, जो अब दिल्ली, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, चंडीगढ़ और पुणे के साथ-साथ पटना से भी प्रकाशित होगा।

पटना संस्करण का शुभारंभ उस महीने हुआ है जब देश आपातकाल की 50वीं बरसी मना रहा है। 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान रामनाथ गोयनका के नेतृत्व में 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने मौलिक अधिकारों के निलंबन, प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी और प्रशासनिक ज्यादतियों का डटकर विरोध किया था। उस दौर में प्रकाशित अखबार का एक कोरा संपादकीय पन्ना आज भी प्रतिरोध का प्रतीक माना जाता है। गौरतलब है कि पटना संस्करण ऐसे समय में शुरू किया गया है, जब कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।

तस्वीरों में आप इस आयोजन की झलकियां देख सकते हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Do Good Awards: तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां

यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था। दिन भर चले इस खास आयोजन में तमाम पैनल्स डिस्कशन और प्रमुख वक्ताओं का संबोधन शामिल रहा।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 14 May, 2025
Last Modified:
Wednesday, 14 May, 2025
e4m Do Good Awards

दिल्ली में 13 मई को ‘e4m Do Good Awards’ का आयोजन किया गया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था। इस समारोह में ऐडवर्टाजिंग, मार्केटिंग और मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: e4m Do Good Awards: सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देने वाले कैंपेंस को मिली नई पहचान

दिन भर चले इस खास आयोजन में तमाम पैनल्स डिस्कशन और प्रमुख वक्ताओं का संबोधन शामिल रहा। इसके बाद शाम को उन ब्रैंड्स, एजेंसीज और संगठनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर जनहित में प्रभावशाली कैंपेंस को अंजाम दिया।

इस कार्यक्रम की खास झलकियां आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आफताब अहमद और डॉ. जीनत नकवी ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, देखें तस्वीरें

मनाई। मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में परिजन, दोस्त और सहयोगी शामिल हुए, जिन्होंने इस मौके को और भी आत्मीय व यादगार बना दिया। सभी ने इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 23 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 23 April, 2025
Aftab Ahmed

‘GOZOOP’  के ग्लोबल सीईओ और को-फाउंडर आफताब अहमद नकवी और डॉ. जीनत नकवी ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में परिजन, दोस्त और सहयोगी शामिल हुए, जिन्होंने इस मौके को और भी आत्मीय व यादगार बना दिया। 

मार्केटिंग और हेल्थकेयर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने-अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले इस जोड़े ने इस उपलब्धि को खुशी और करीबियों के साथ मनाया। सभी ने इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस शानदार आयोजन की कुछ खास तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तस्वीरों में देखें वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अनिल सिंह के पुस्तक विमोचन समारोह की झलकियां

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. अनिल सिंह की नई किताब ‘The Prime Minister: Discourses in Indian Polity' का विमोचन तीन अप्रैल की शाम को दिल्ली में किया गया।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 04 April, 2025
Last Modified:
Friday, 04 April, 2025
Book Launching.

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. अनिल सिंह की नई किताब ‘प्रधानमंत्री: भारतीय राजनीति में प्रवचन’ (The Prime Minister: Discourses in Indian Polity) का विमोचन तीन अप्रैल की शाम को दिल्ली में तीन मूर्ति स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय में किया गया।

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अनिल सिंह की पुस्तक ‘प्रधानमंत्री: भारतीय राजनीति में प्रवचन’ का विमोचन

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और प्रो. एस.पी. सिंह बघेल सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने पुस्तक की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सुदृढ़ भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तमाम वरिष्ठ पत्रकारों समेत अनेक सांसदों, कुलपतियों, न्यायाधीशों, वरिष्ठ शिक्षाविदों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो. रेखा सक्सेना और आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा सहित कई विद्वानों ने पुस्तक पर अपने विचार साझा किए। डॉ. अनिल सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री संस्था की भूमिका और विकास को समझने का एक गंभीर प्रयास है।

इस कार्यक्रम की खास झलकियां आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया के इन दिग्गजों ने भी किया मतदान, देखें झलकियां

उनकी इस भागीदारी ने न केवल आम जनता को प्रेरित किया बल्कि यह भी संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है।

Last Modified:
Sunday, 26 May, 2024
Election

18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में चल रही मतदान प्रक्रिया में मीडिया की कई हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वोट देने वालों में मीडिया समूह के मालिक, सीनियर न्यूज एंकर और टीवी पत्रकार आदि शामिल हैं, जिन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

उनकी इस भागीदारी ने न केवल आम जनता को प्रेरित किया बल्कि यह भी संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है। इन मीडिया हस्तियों ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया, जिससे चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

यहां देखें झलकियां

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ ने फिर मचाई धूम, तस्वीरों में देखिए कार्यक्रम की झलकियां

देश में पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ‘द एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजींस’ (AIM) के प्रमुख इवेंट ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ (IMC) का आयोजन तीन मई 2024 को मुंबई में किया गया।

Last Modified:
Tuesday, 07 May, 2024
IMC 2024

देश में पत्रिकाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ‘द एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैगजींस’ (AIM) के प्रमुख इवेंट ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ (IMC) का आयोजन तीन मई 2024 को मुंबई स्थित ताज सांताक्रूज होटल में किया गया।

इस बार ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ की थीम ‘Magazine Publishers Building New Revenue Streams: How magazines in India are evolving new ways of building engaged reader communities, and monetising content and the audiences’ रखी गई थी।

बता दें कि मैगजीन पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को एक मंच पर लाने के लिए वर्ष 2006 में इस आयोजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें एडिटर्स, पब्लिशर्स, मीडिया संस्थानों के डिजिटल हेड्स, पॉलिसीमेकर्स, मीडिया संस्थानों के मालिक, मार्केटर्स, मीडिया प्लानर्स के साथ ही रिसर्चर और इंडस्ट्री से जुड़े विश्लेषक शामिल होते हैं। यह इस आयोजन का 13वां एडिशन था।

मुंबई में आयोजित ‘इंडियन मैगजीन कांग्रेस’ 2024 की झलकियां आप यहां देख सकते हैं।   

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुंबई में डीडी पुरकायस्थ की किताब की लॉन्चिंग पर जुटे दिग्गज, देखें कार्यक्रम की झलकियां

‘एबीपी’ (ABP) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रह चुके डीडी पुरकायस्थ की किताब ‘HEADLINE: MEMOIR OF A MEDIA CEO’ की लॉन्चिंग इससे पहले 18 अप्रैल को कोलकाता में और 24 अप्रैल को दिल्ली में हो चुकी है।

Last Modified:
Friday, 03 May, 2024
DD Purkayastha Book Launching

‘एबीपी’ (ABP) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रह चुके डीडी पुरकायस्थ की किताब ‘HEADLINE: MEMOIR OF A MEDIA CEO’ की लॉन्चिंग दो मई को मुंबई में हुई। ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के सीईओ अविनाश पांडेय समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में मुंबई स्थित ताज सांताक्रूज में आयोजित एक कार्यक्रम में इस किताब की लॉन्चिंग हुई।

यह भी पढ़ें: अब मुंबई में लॉन्च हुई डीडी पुरकायस्थ की किताब ‘HEADLINE: MEMOIR OF A MEDIA CEO’

इस दौरान विज्ञापन जगत के दिग्गज और IPG मीडियाब्रैंड्स, इंडिया के सीईओ शशि सिन्हा के साथ डीडी पुरकायस्थ की फायरसाइड चैट (वार्तालाप) भी हुई, जिसमें उन्होंने इस किताब समेत तमाम पहलुओं के बारे में अपनी बात रखी। बता दें कि इससे पहले यह किताब 18 अप्रैल को कोलकाता में और 24 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्च हो चुकी है।

आपको यह भी बता दें कि ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूज पब्लिशर्स’ (World Association of News Publishers) की ओर से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में 27 मई से तीन दिवसीय 75वीं ‘वर्ल्ड न्यूज मीडिया कांग्रेस’ (World News Media Congress) 2024 का आयोजन किया जाएगा। 27 मई से 29 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय इस आयोजन के अंतिम दिन 29 मई को ‘the last Plenary Session’ में डीडी पुरकायस्थ बतौर वक्ता शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे। इस दौरान 29 मई को कोपेनहेगन में भी इस किताब की लॉन्चिंग की जाएगी।

मुंबई में आयोजित किताब के लॉन्चिंग समारोह की कुछ झलकियां आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कोलकाता में लॉन्च हुई डीडी पुरकायस्थ की किताब, यहां देखें कार्यक्रम की झलकियां

‘एबीपी’ (ABP) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रह चुके डीडी पुरकायस्थ की किताब Headline: Memoir of a Media CEO की पिछले दिनों कोलकाता में लॉन्चिंग हुई। अब 24 अप्रैल को दिल्ली में इसकी लॉन्चिंग होगी।

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Book Launching Kolkata

‘एबीपी’ (ABP) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रह चुके डीडी पुरकायस्थ की किताब 'Headline: Memoir of a Media CEO' की लॉन्चिंग 18 अप्रैल को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई।

इस लॉन्चिंग के मौके पर डीडी पुरकायस्थ और अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ (The Telegraph) के एडिटर संकर्षण ठाकुर के बीच एक फायरसाइड चैट (वार्तालाप) भी हुई। कार्यक्रम में ‘एबीवी न्यूज’ के सीईओ ध्रुब मुखर्जी भी मौजूद रहे।

कोलकाता में आयोजित किताब के लॉन्चिंग समारोह की कुछ झलकियां आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डीडी पुरकायस्थ की किताब ‘Headline Memoir Of A Media CEO’ की दिल्ली में लॉन्चिंग 24 को

बता दें कि कोलकाता के बाद अब दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे से आयोजित एक कार्यक्रम में इस किताब की लॉन्चिंग की जाएगी। ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के ग्रुप सीईओ अविनाश पांडेय कार्यक्रम में मौजूद ऑडियंस को डीडी पुरकायस्थ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

वहीं, ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा और डीडी पुरकायस्थ के बीच एक फायरसाइड चैट (वार्तालाप) भी होगी। इसके अलावा, सवाल-जवाब सेशन भी होगा, जिसमें ऑडियंस, लेखक से अपने मन में किताब को लेकर उठने वाले तमाम सवालों के जवाब भी पा सकेंगे।

इस किताब में भारत के दूरदराज शहर के एक लड़के की कहानी है, जो चकाचौंध मीडिया कॉर्पोरेट घराने के उच्चतम पायदान पर पहुंचता है। गौरतलब है कि डीडी पुरकायस्थ मीडिया इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है और इस क्षेत्र में उन्हें चार दशक से अधिक का अनुभव है। वह 14 वर्षों तक एबीपी के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रह चुके हैं। वह 2021 में एग्जिक्यूटिव भूमिका से सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में, एबीपी में नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

एबीपी में अपने कार्यकाल के दौरान, वह ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन की एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य थे और आईएनएस (इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी) के डिप्टी प्रेजिडेंट थे। वह एमआरयूसी (मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल) के बोर्ड में भी रह चुके हैं।

वह सबसे बड़े वैश्विक मीडिया संघ WAN-IFRA के बोर्ड के सदस्य हैं, जिसका मुख्यालय फ्रैंकफर्ट में है। वह उनकी पांच सदस्यीय नामांकन समिति के सदस्य भी हैं। वह आठ वर्षों तक डलास स्थित इंटरनेशनल मीडिया एसोसिएशन (INMA) के बोर्ड सदस्य भी रह चुके हैं। वह कॉस्ट व मैनेजमेंट अकाउंटेंट और आईटी स्पेशलिस्ट हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

enba 2023: तस्वीरों में देखिए जूरी मीट की झलकियां

‘इनबा’ के 16वें एडिशन के विजेताओं का चुनाव करने के लिए 19 मार्च 2024 को दिल्ली में हुई जूरी मीट में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित नाम शामिल हुए।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 20 March, 2024
enba Jury Meet 2023

‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह द्वारा बहुप्रतिष्ठित ‘एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2023 के विजेताओं के नाम से 30 मार्च 2024 को पर्दा उठ जाएगा। इसके साथ ही इन विजेताओं को एक कार्यक्रम में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: enba 2023: विजेताओं के चयन के लिए हुई जूरी मीट, 30 मार्च को उठेगा लिस्ट से पर्दा

‘इनबा’ के 16वें एडिशन के तहत इन विजेताओं का नाम तय करने के लिए 19 मार्च 2024 को दिल्ली के ‘द लीला पैलेस’ होटल में जूरी मीट का आयोजन किया गया। इस जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित नाम शामिल हुए।

इस तस्वीरों के जरिये आप इस जूरी मीट की झलकियां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में PM समेत जुटीं कई हस्तियां, यहां देखें कार्यक्रम की झलकियां

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम के समापन सत्र को ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने संबोधित किया।

Last Modified:
Monday, 18 March, 2024
India Today Conclave 2024

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ 2024 का आयोजन किया गया। 15 मार्च से शुरू हुए इस दो दिवसीय आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और नारायण मूर्ति समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं और अपनी बात रखी।

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम के समापन सत्र को ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने संबोधित किया।

इन तस्वीरों में आप इस कार्यक्रम की झलकियां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए