संसदीय पैनल ने OTT के प्रतिनिधियों से की मुलाकात, कंटेंट रेगुलेशन पर बहस तेज

लोकसभा की स्थायी समिति ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें कंटेंट में कथित अश्लीलता को लेकर चिंता जताई गई।

Last Modified:
Tuesday, 18 February, 2025
OTT8741


लोकसभा की स्थायी समिति ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें कंटेंट में कथित अश्लीलता को लेकर चिंता जताई गई। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में जियोस्टार, एमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के सांसद निःशिकांत दुबे ने की, जो इस संसदीय पैनल का नेतृत्व कर रहे थे। यह बैठक बेंगलुरु में हुई, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जिन अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उन पर भी चर्चा हुई। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

पिछले साल दिसंबर में, इंडस्ट्री ऑर्गनाइजेशंस ने संसदीय स्थायी समिति के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वृद्धि और कंटेंट में अश्लीलता को लेकर अपनी चिंता जताई थी।

हालांकि सरकार कड़े नियमों पर विचार कर रही है, इंडस्ट्री ऑर्गनाइजेशंस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत स्व-नियमन का पक्ष लिया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है, लेकिन संपादकीय निगरानी की कमी के कारण बिना जांच-परख के कंटेंट भी उपलब्ध होता है, जिसमें अश्लीलता शामिल है, जिससे नियामक हस्तक्षेप की आवश्यकता बनती है।

पिछले साल मार्च में, सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने विभिन्न मध्यस्थों के सहयोग से 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिन्होंने अश्लील, गंदा और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रकाशित किया था।

इसके परिणामस्वरूप, 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स (7 गूगल प्ले स्टोर पर और 3 एप्पल ऐप स्टोर पर) और 57 संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।

तत्कालीन सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर जोर दिया था, कि वे 'रचनात्मक अभिव्यक्ति' के बहाने अश्लीलता, गंदगी और गाली-गलौज को रोकें। 12 मार्च 2024 को, उन्होंने इन 18 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने की पुष्टि की।

ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में ड्रीम्स फिल्म्स, वोवी, येस्समा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियोन एक्स VIP, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्सट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स VIP, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल हैं।

करीब 12 फेसबुक अकाउंट्स, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट्स, 16 एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स और 12 यूट्यूब अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'शेमारूमी' के हेड अभिषेक जोशी ने दिया इस्तीफा

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड से खबर है कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड अभिषेक जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Last Modified:
Thursday, 13 March, 2025
AbhishekJoshi8745

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड से खबर है कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड अभिषेक जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' से इस खबर की पुष्टि की है।

अभिषेक जोशी मार्च 2023 में शेमारूमी से जुड़े थे और उनके पास मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर का व्यापक अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्लेटफॉर्म को प्रतिस्पर्धात्मक ओटीटी मार्केट में मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। उनके नेतृत्व में शेमारूमी ने अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया और सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVoD) और विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड (AVoD) दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया।

शेमारूमी से पहले, जोशी ने कई मीडिया संगठनों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं। MX प्लेयर में उन्होंने सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और SVoD व बिजनेस पार्टनरशिप्स के बिजनेस हेड के रूप में काम किया, जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मॉडल, MX गोल्ड को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में वह डिजिटल बिजनेस के लिए मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन और कंटेंट लाइसेंसिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व हेड थे, जहां उन्होंने कंपनी के डिजिटल विस्तार में योगदान दिया।

इसके अलावा, अभिषेक जोशी Zenga Media के सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने मोबाइल और डिजिटल वीडियो कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ICC चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम, JioHotstar ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की।

Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
ICCChampions7845

जैसे ही भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की, Jio Hotstar पर व्युअरशिप का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 84.5 करोड़ व्यूज तक पहुंच गया।

बता दें कि 'व्युअर्स' का अर्थ उन अनोखे व्यक्तियों की संख्या से है जिन्होंने कंटेंट को देखा, भले ही उन्होंने कितनी बार इसे ट्यून किया हो, जबकि 'व्यूज' उस कंटेंट को देखे जाने की कुल संख्या को दर्शाता है, जिसमें एक ही व्यक्ति द्वारा कई बार देखे गए वीडियो भी शामिल होते हैं।

फाइनल का रोमांच और रिकॉर्ड व्युअरशिप

फाइनल मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक रहा, जिसने दर्शकों को शुरुआत से ही बांधे रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेरिल मिचेल (63 रन, 101 गेंदें) और माइकल ब्रेसवेल (53 रन, 40 गेंदें) ने अहम योगदान दिया।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की फिरकी ने कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया।
न्यूजीलैंड की पारी के खत्म होते-होते ही व्युअरशिप 39.7 करोड़ व्यूज तक पहुंच चुकी थी।

लेकिन असली उछाल भारत की बल्लेबाजी के दौरान आया।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच में कुछ अहम विकेट, खासकर विराट कोहली का जल्दी आउट होना, मुकाबले को और ज्यादा रोमांचक बना गया।

अगर तुलना करें तो, 23 फरवरी को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले को 60.2 करोड़ व्यूज मिले थे, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आंकड़ा 66.9 करोड़ तक पहुंचा था।

हालांकि, फाइनल मुकाबले ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, जिससे यह साफ हो गया कि क्रिकेट का डिजिटल दर्शक वर्ग किस हद तक बढ़ चुका है।

Jio और Hotstar के विलय का असर

इससे पहले, Disney+ Hotstar, जो ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था, अपने प्लेटफॉर्म पर कंकरेन्ट व्युअरशिप के आंकड़े दिखाता था।

हालांकि, Jio और Hotstar के एक ही ऐप में विलय के बाद, अब प्लेटफॉर्म केवल 'व्यूज' की संख्या प्रदर्शित करता है।
अभी तक यूनिक व्यूअर्स को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

JioStar में बड़े पैमाने पर छंटनी, खतरे में 600 एम्प्लॉयीज की नौकरियां

रिलायंस-डिज़्नी के विलय से बना प्रमुख मीडिया ग्रुप 'जियोस्टार' (JioStar) देशभर में लगभग 600 एम्प्लॉयीज की छंटनी करने जा रहा है।

Last Modified:
Friday, 07 March, 2025
Cutoff6623

रिलायंस-डिज़्नी के विलय से बना प्रमुख मीडिया ग्रुप 'जियोस्टार' (JioStar) देशभर में लगभग 600 एम्प्लॉयीज की छंटनी करने जा रहा है। सूत्रों ने एक्सचेंज4मीडिया से इस बात की पुष्टि की है कि यह छंटनी रिलायंस और स्टार दोनों के एम्प्लॉयीज को प्रभावित करेगी। यह कदम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के रूप में JioStar के संचालन को सुव्यवस्थित करने और दोहराव वाली भूमिकाओं को खत्म करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

मामले से परिचित सूत्र ने कहा, "किसी भी बड़े पैमाने के विलय में कुछ भूमिकाएं अनावश्यक हो जाती हैं, लेकिन कंपनी प्रभावित एम्प्लॉयीज पर असर को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।"

JioStar अपनी इस पहल के तहत एक आउटप्लेसमेंट एजेंसी के साथ मिलकर एम्प्लॉयीज को नई नौकरियां खोजने में सहायता कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने आश्वासन दिया है कि बीमा कवरेज और अस्पताल में भर्ती से जुड़ी सुविधाएं मौजूदा पॉलिसी अवधि तक वैध रहेंगी।

JioStar ने प्रभावित एम्प्लॉयीज के लिए एक आकर्षक सेवरेंस पैकेज की घोषणा की है, जिसे सूत्रों ने भारत में किसी भी कंपनी द्वारा दिया गया सबसे अच्छा पैकेज बताया है।

प्रभावित एम्प्लॉयीज को सेवरेंस के रूप में अधिकतम 15 महीनों का वेतन मिलेगा, जिसमें न्यूनतम 9 महीनों का वेतन अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। जिन एम्प्लॉयीज ने अभी तक पांच साल की सेवा पूरी नहीं की है, उन्हें प्रो-राटा आधार पर ग्रेच्युटी प्रदान की जाएगी।

जहां भी संभव हो, कंपनी प्रभावित एम्प्लॉयीज को अन्य रिलायंस ग्रुप की कंपनियों में समाहित करने का प्रयास कर रही है, विशेष रूप से टेक्नोलॉजी टीमों में, ताकि बड़े स्तर पर नौकरियों के नुकसान को रोका जा सके।

रिलायंस-डिज्नी का यह विलय, जिसे 2024 की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया था, भारत में मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा समेकन था। इस विलय का उद्देश्य परिचालन को बढ़ाना, लागत में कटौती करना और डिजिटल स्ट्रीमिंग, स्पोर्ट्स और जनरल एंटरटेनमेंट कंटें के मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करना था। हालांकि, दोहराव वाली भूमिकाओं और संसाधनों की वजह से पुनर्गठन अनिवार्य हो गया।

भले ही यह JioStar के लिए एक कठिन दौर हो, लेकिन कंपनी खुद को दीर्घकालिक दक्षता और लाभप्रदता के लिए तैयार कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नई पीढ़ी के लिए Amazon का बड़ा कदम, नए व स्मार्ट फीचर्स के साथ Alexa+ किया लॉन्च

एमेजॉन ने Alexa+ नाम से अपनी नई पीढ़ी के AI-संचालित वॉयस असिस्टेंट का अनावरण किया है, जो AI तकनीक में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Last Modified:
Thursday, 27 February, 2025
Amazon5454

एमेजॉन (Amazon) ने Alexa+ नाम से अपनी नई पीढ़ी के AI-संचालित वॉयस असिस्टेंट का अनावरण किया है, जो AI तकनीक में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। एमेजॉन के फरवरी 2025 डिवाइसेज और सर्विसेज इवेंट में लॉन्च किया गया Alexa+ लोकप्रिय डिजिटल असिस्टेंट का पूरी तरह से नया और बेहतर संस्करण है।

Alexa+ एक नई आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो कई AI मॉडलों को एकीकृत करता है, जिसमें एमेजॉन के अपने नोवा (Nova) मॉडल और उसके पार्टनर एंथ्रोपिक (Anthropic) के मॉडल शामिल हैं। यह सिस्टम एक मॉडल-एग्नॉस्टिक (model-agnostic) फ्रेमवर्क पर काम करता है, जो प्रत्येक कार्य के लिए सबसे उपयुक्त मॉडल का चयन करता है। यह उन्नत आर्किटेक्चर Alexa+ को बेहतर संवादात्मक क्षमताएं, निजीकरण और कार्य पूर्णता की अधिक दक्षता प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

Alexa+ की प्रमुख विशेषताओं में अधिक मानवीय-सा लगने वाला नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, सहज बातचीत के लिए प्रासंगिक समझ और वार्तालापों से सीखने की क्षमता शामिल है, जिससे यह व्यक्तिगत उत्तर और समाधान प्रदान कर सके। अब असिस्टेंट जटिल कार्यों को भी संभाल सकता है, जैसे रेस्तरां बुकिंग करना, किराने का सामान ऑर्डर करना और स्मार्ट होम डिवाइसेज को न्यूनतम उपयोगकर्ता हस्तक्षेप के साथ नियंत्रित करना।

Alexa+ अमेरिका में आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगी, जहां प्राइम मेंबर्स को यह सेवा मुफ्त मिलेगी, जबकि अन्य यूजर्स को इसके लिए प्रति माह $19.99 का भुगतान करना होगा।

जहां तक भारत में Alexa+ के लॉन्च का सवाल है, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एमेजॉन का भारतीय बाजार में प्रभावी रूप से मजबूत आधार बना हुआ है। भारत में अपने मार्केटप्लेस बिजनेस को संचालित करने वाली एमेजॉन सेलर सर्विसेज ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी राजस्व वृद्धि 14.4% बढ़ाकर ₹25,406 करोड़ कर ली। कंपनी ने अपने शुद्ध नुकसान को भी 28.5% कम कर ₹3,469.50 करोड़ तक सीमित कर दिया।

जैसे-जैसे एमेजॉन वैश्विक स्तर पर AI और वॉयस तकनीक में नवाचार कर रहा है, यह संभावना है कि भारतीय उपभोक्ताओं को भी जल्द ही इन नई तकनीकों का लाभ मिलेगा। Alexa+ का परिचय एमेजॉन के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को भारत में पुनर्जीवित कर सकता है, जो देश में पहले से मौजूद Alexa-सक्षम डिवाइसेस के आधार पर नए अवसर पैदा कर सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर Netflix India से जुड़ीं अनीशा मुखोपाध्याय

नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले, अनीशा मुखोपाध्याय एमेजॉन में प्राइम वीडियो के लिए रिसर्च एंड इनसाइट्स लीड के रूप में कार्यरत थीं।

Last Modified:
Monday, 24 February, 2025
Aneesha7845

क्रिएटिव कंज्यूमर इनसाइट एक्सपर्ट अनीशा मुखोपाध्याय ने नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) में कंज्यूमर इनसाइट्स लीड के रूप में पदभार संभाला है। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, मुखोपाध्याय एक सीनियर प्रोफेशनल हैं जो रिसर्च, एनालिटिक्स और ब्रैंड स्ट्रैटेजी में विशेषज्ञता रखती हैं। 

नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले, मुखोपाध्याय एमेजॉन में प्राइम वीडियो के लिए रिसर्च एंड इनसाइट्स लीड के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने यूनिलीवर और कैंटर के साथ भी काम किया है, जहां उन्होंने डेटा-आधारित इनसाइट्स के माध्यम से ब्रैंड वृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुखोपाध्याय को कंज्यूमर बिहेवियर, डिजिटल एनालिटिक्स और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में काफी विशेषज्ञता हासिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ShareChat में अनुराग वर्मा व शंशाक शेखर ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा

जहां, अनुराग वर्मा पहले B2B AI कंपनी Uniphore में कार्यरत थे, वहीं शंशाक शेखर की यह 'शेयरचैट' में दूसरी पारी थी। उन्होंने अपना खुद का वेंचर Circle Internet भी शुरू किया था।

Last Modified:
Friday, 21 February, 2025
ShareChat7845

'शेयरचैट' (ShareChat) से खबर है कि यहां अनुराग वर्मा और शंशाक शेखर ने कंटेंट स्ट्रैटेजी और ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी निकलकर सामने आयी है। 

जहां, अनुराग वर्मा पहले B2B AI कंपनी Uniphore में कार्यरत थे, वहीं शंशाक शेखर की यह 'शेयरचैट' में दूसरी पारी थी। उन्होंने अपना खुद का वेंचर Circle Internet भी शुरू किया था।

अनुराग वर्मा के पास टैलेंट एक्विजिशन में तीन दशकों का अनुभव है और उन्होंने पहले Flipkart और Airtel के साथ काम किया था।

एक रिपोर्ट में 'शेयरचैट' के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि दोनों अधिकारी ट्रांजिशन प्रोसेस को मैनेज करने के लिए काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शंशाक शेखर एक नया स्टार्टअप लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह इस्तीफे अप्रैल में प्रभावी होंगे।

इस साल की शुरुआत में, ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'शेयरचैट' ने विभिन्न वर्टिकल्स में से 5% एम्प्लॉयीज की छंटनी की थी। वहीं, पिछले साल दिसंबर में, कंपनी ने नितिन जैन को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार की सख्त हिदायत: अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं

सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें सामग्री वर्गीकरण और अश्लील व भद्दे कंटेंट पर प्रतिबंध से संबंधित नियमों का पालन करने की याद दिलाई गई है।

Last Modified:
Thursday, 20 February, 2025
OTT856

सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें सामग्री वर्गीकरण और अश्लील व भद्दे कंटेंट पर प्रतिबंध से संबंधित नियमों का पालन करने की याद दिलाई गई है।

यह एडवाइजरी संसद सदस्यों, वैधानिक संगठनों और जनता की शिकायतों के बाद आयी है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर कथित रूप से अश्लील, पोर्नोग्राफिक और भद्दे कंटेंट के प्रसार को लेकर चिंता जताई गई थी।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2021 के "सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम" का उल्लेख किया है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक आचार संहिता भी शामिल है।

इन नियमों के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किसी भी ऐसे कंटेंट के प्रसारण से बचना चाहिए, जो कानून द्वारा निषिद्ध है। उन्हें कंटेंट को उम्र-आधारित वर्गीकरण करना होगा और ‘ए’ रेटेड कंटेंट के लिए एक्सेस कंट्रोल मैकेनिज्म लागू करना होगा, जिससे बच्चों को इसे देखने से रोका जा सके।

एडवाइजरी में कहा गया है, "आचार संहिता के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कानून द्वारा निषिद्ध किसी भी कंटेंट का प्रसारण नहीं करना चाहिए, नियमों की अनुसूची में दिए गए सामान्य दिशानिर्देशों के आधार पर आयु-आधारित वर्गीकरण अपनाना चाहिए और ‘ए’ रेटेड कंटेंट तक बच्चों की पहुंच रोकने के लिए एक्सेस कंट्रोल मैकेनिज्म को लागू करना चाहिए। इसके अलावा, उन्हें उचित सतर्कता और विवेक का पालन करना चाहिए।"

सरकार ने स्व-नियामक निकायों (Self-Regulatory Bodies) की भूमिका को भी रेखांकित किया है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आचार संहिता का पालन करें। "इसके अतिरिक्त, नियम यह प्रावधान करते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के स्व-नियामक निकायों को यह देखना होगा कि प्लेटफॉर्म्स आचार संहिता का पालन कर रहे हैं या नहीं।"

इस परामर्श में उन कानूनी प्रावधानों को भी उजागर किया गया है, जो अश्लील या पोर्नोग्राफिक कंटेंट के प्रसारण पर रोक लगाते हैं। इनमें "महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986," "भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023," "बाल यौन शोषण से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम" और "सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000" शामिल हैं। सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि यदि वे इन कानूनों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्रालय ने सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "इन सभी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए, यह एडवाइजरी दी जाती है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लागू कानूनों और आईटी नियम, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का पालन करना चाहिए। विशेष रूप से, उन्हें आचार संहिता में निर्धारित आयु-आधारित वर्गीकरण को सख्ती से लागू करना चाहिए।"

अंत में, सरकार ने स्व-नियामक निकायों से आग्रह किया कि वे कोड ऑफ एथिक्स के उल्लंघन के मामलों में सक्रिय कार्रवाई करें। "इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के स्व-नियामक निकायों से अनुरोध किया जाता है कि वे प्लेटफॉर्म्स द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उचित और सक्रिय कदम उठाएं।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Netflix Australia ने Amplify Australia को बनाया लीड क्रिएटिव एजेंसी

नेटफ्लिक्स ऑस्ट्रेलिया (Netflix Australia) ने एम्प्लीफॉइ ऑस्ट्रेलिया (Amplify Australia) को अपनी प्रमुख क्रिएटिव एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

Last Modified:
Tuesday, 18 February, 2025
Netflix78451

नेटफ्लिक्स ऑस्ट्रेलिया (Netflix Australia) ने एम्प्लीफॉइ ऑस्ट्रेलिया (Amplify Australia) को अपनी प्रमुख क्रिएटिव एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। इस कलैबरेशन की घोषणा एजेंसी ने अपने आधिकारिक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए की।

लिंक्डइन पोस्ट में लिखा गया, "2025 की शानदार शुरुआत के साथ एक रोमांचक खबर साझा कर रहे हैं: हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि Netflix Australia ने Amplify Australia को अपनी लीड क्रिएटिव एजेंसी के रूप में चुना है।"

Amplify Australia के मैनेजिंग पार्टनर गैरेथ डेविस ने कहा, "2022 में पहली बार साथ काम करने के बाद से, Amplify को Netflix Australia के लिए कई प्रभावशाली क्रिएटिव कैंपेन का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी टीम 2025 में इस साझेदारी को जारी रखने को लेकर कितनी उत्साहित है। हम नई क्रिएटिव आइडियाज लाने, स्टोरीटेलिंग को नए स्तर पर ले जाने, फॉर्मेट्स में बदलाव करने और Netflix की सांस्कृतिक भूमिका को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "पहली ही बैठक से यह स्पष्ट हो गया था कि Netflix और Amplify दोनों ही संस्कृति में योगदान देने को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। हमें Netflix की विश्व स्तरीय एंटरटेनमेंट पेशकशों के साथ काम करने और इस दिशा में आगे बढ़ने का इंतजार है।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar, भारतीय दर्शकों को मिलेगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

Viacom18 और Star India के विलय से हाल ही में बना जॉइंट वेंचर JioStar ने अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar के लॉन्च की घोषणा की है।

Last Modified:
Friday, 14 February, 2025
JioHotStar78451

Viacom18 और Star India के विलय से हाल ही में बना जॉइंट वेंचर JioStar ने अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar को एक साथ लाकर एक नए एंटरटेनमेंट अनुभव की पेशकश करेगा।

एक प्रेस रिलीज के अनुसार, JioHotstar पर करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध होगा, जिसमें लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी शामिल होगा। इसके साथ ही, इस प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंचने की क्षमता होगी।

JioHotstar के लॉन्च पर बोलते हुए JioStar में डिजिटल के सीईओ किरण मणि ने कहा, "JioHotstar के केंद्र में एक मजबूत विजन है- हर भारतीय के लिए प्रीमियम एंटरटेनमेंट को सुलभ बनाना। हमारा वादा ‘अनंत संभावनाओं’ का है, जिससे एंटरटेनमेंट अब केवल एक विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव बन जाएगा। हम AI-संचालित रिकमेंडेशन और 19 से अधिक भाषाओं में स्ट्रीमिंग के जरिए कंटेंट को पहले से कहीं अधिक व्यक्तिगत बना रहे हैं।”

JioHotstar की एक और खासियत यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के उनके पसंदीदा शो, मूवीज और लाइव स्पोर्ट्स देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, जो दर्शक बिना किसी रुकावट के एक बेहतर अनुभव चाहते हैं, उनके लिए JioHotstar ने विभिन्न जरूरतों के अनुरूप आकर्षक सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं, जिनकी शुरुआत मात्र ₹149 से होगी। मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर आसानी से अपने JioHotstar सब्सक्रिप्शन में ट्रांजिशन कर सकेंगे।

इसके अलावा, JioHotstar ने ‘Sparks’ नामक एक प्रमुख पहल की शुरुआत की है, जिसमें नए और इनोवेटिव कंटेंट फॉर्मेट शामिल होंगे।

JioStar में एंटरटेनमेंट CEO केविन वज ने इस नए लॉन्च पर कहा, "JioHotstar डिजिटल-फर्स्ट एंटरटेनमेंट के लिए एक नई मिसाल कायम कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म इमर्सिव, समावेशी और दर्शकों पर केंद्रित है। हमारे पास अनगिनत एंटरटेनमेंट विकल्प हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य लगातार नए इनोवेशन लाना और कहानी कहने की कला को नए स्तर पर ले जाना है, ताकि हर भारतीय, चाहे वह किसी भी भाषा का हो, अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद ले सके।”

JioHotstar पर ICC टूर्नामेंट्स, IPL, WPL, Indian Street Premier League, BCCI, ICC और स्टेट एसोसिएशन्स के पाथवे इवेंट्स उपलब्ध होंगे। क्रिकेट के अलावा, प्लेटफॉर्म पर Premier League और Wimbledon जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ Pro Kabaddi और ISL जैसी घरेलू लीग्स भी देखी जा सकेंगी।

स्पोर्ट्स के क्षेत्र में JioHotstar की भूमिका पर जोर देते हुए JioStar में स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, "भारत में खेल सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि जुनून, गौरव और लाखों लोगों को जोड़ने वाला अनुभव है। JioHotstar इस अनुभव को पूरी तरह बदल रहा है, जहां तकनीक, एक्सेस और इनोवेशन को मिलाकर खेल प्रेमियों को एक नई दुनिया में ले जाया जाएगा। चाहे IPL की रोमांचक टक्कर हो, Champions Trophy का हाई-ड्रामा मुकाबला हो या फिर Premier League की धड़कनें बढ़ा देने वाली भिड़ंत, हम दर्शकों को ऐसा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बिल्कुल स्टेडियम जैसा हो। हमने यह इनोवेशन सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि Coldplay के ‘Music of the Spheres’ लाइवस्ट्रीम को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से यह साबित हुआ है कि हम नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार हैं।”

JioHotstar की नई ब्रैंड आइडिंटिटी इसके अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के विजन को दर्शाती है। 

प्रेस रिलीज के अनुसार, "Big Bang’ इस नई डिजिटल एंटरटेनमेंट क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है, जबकि ‘Ripples’ ऊर्जा, परिवर्तन और इनोवेशन को दर्शाते हैं। JioHotstar केवल एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ब्रैंड्स और ऐडवर्टाइजर्स के लिए भी अपार संभावनाओं का द्वार खोल रहा है। प्लेटफॉर्म के विशाल दर्शक आधार, एडवांस्ड एड फॉर्मेट्स और डेटा-संचालित पर्सनलाइजेशन की मदद से बिजनेस अपने उपभोक्ताओं के साथ पहले से कहीं अधिक गहराई से जुड़ सकते हैं। JioHotstar केवल एंटरटेनमेंट का भविष्य नहीं गढ़ रहा, बल्कि यह ऑडियंस, क्रिएटर्स और ब्रैंड्स के लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खोल रहा है।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ऑडियो OTT प्लेटफॉर्म Velvet ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बनाया को-फाउंडर

2024 में अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार, अक्षत सक्सेना, वरद भटनागर और शारिब खान द्वारा स्थापित ऑडियो OTT प्लेटफॉर्म 'वेल्वेट' (Velvet) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को को-फाउंडर के रूप में जोड़ा है।

Last Modified:
Wednesday, 12 February, 2025
Velvet545

2024 में अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार, अक्षत सक्सेना, वरद भटनागर और शारिब खान द्वारा स्थापित ऑडियो OTT प्लेटफॉर्म 'वेल्वेट' (Velvet) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को को-फाउंडर के रूप में जोड़ा है। वेल्वेट का उद्देश्य भारतीय कहानी कहने की परंपरा को वैश्विक स्तर तक ले जाना है, जहां क्लासिक कहानियों, लोककथाओं और आधुनिक कथाओं को इमर्सिव ऑडियो अनुभवों में बदला जाएगा।

यह स्टार्टअप विशेष कहानियों के निर्माण के लिए अभिनेताओं, लेखकों और वॉयस आर्टिस्ट्स के साथ सहयोग कर रहा है।

प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक के रूप में जुड़ने के अपने निर्णय पर टिप्पणी करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "कहानी सुनाना हमारी संस्कृति की गहरी जड़ें हैं। लोक कथाओं से लेकर महाकाव्यों तक, हमारी कहानियों में हमेशा प्रेरित करने, शिक्षित करने और मनोरंजन करने की शक्ति रही है। इस ऑडियो प्लेटफॉर्म के जरिए, हम इस परंपरा को एक सिनेमा जैसे अनुभव में बदलना चाहते थे—ऐसा कुछ जो श्रोताओं को कल्पना की दुनिया में ले जाए और साथ ही हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहे।"

वेल्वेट थिएटर कलाकारों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। यह ऐप फिलहाल भारत में गूगल और एप्पल ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध है।

को-फाउंडर अक्षत सक्सेना के मुताबिक, यह स्टार्टअप जल्द ही अमेरिकी बाजार में कदम रखने की योजना बना रहा है, जहां इसका फोकस भारतीय उपमहाद्वीप के प्रवासी समुदाय पर होगा।

को-फाउंडर विकास कुमार का कहना है, "वेल्वेट में हमारा विजन भारत की समृद्ध मौखिक कहानी कहने की परंपरा को संरक्षित करना है, साथ ही पूरे देश के कहानीकारों और अभिनेताओं को पोषित कर उन्हें एक वैश्विक मंच प्रदान करना है।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए