एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 11 जून को मुंबई में e4m Play Streaming Media Awards के छठे संस्करण का आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 11 जून को मुंबई में e4m Play Streaming Media Awards के छठे संस्करण का आयोजन किया। यह भव्य शाम स्ट्रीमिंग मीडिया जगत की श्रेष्ठतम उपलब्धियों के उत्सव का साक्षी बनी, जहां विज्ञापन और मार्केटिंग इंडस्ट्री के शीर्ष ब्रैंड और लीडर्स मौजूद रहे। अवॉर्ड समारोह के ज़रिए उन प्रतिभाओं, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और प्रभावशाली ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस क्षेत्र में नई मिसाल कायम की।
इस साल के प्रमुख विजेताओं में JioStar ने बाजी मारी, जिसने कुल 4 अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें 3 गोल्ड और 1 सिल्वर शामिल है। इसके अलावा जिन ब्रैंड्स ने सबसे अधिक अवॉर्ड जीते, उनमें Prime Video, Netflix, Sony LIV और Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd. प्रमुख रहे।
e4m Play Streaming Media Awards का उद्देश्य स्ट्रीमिंग मीडिया में उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता के लिए टैलेंट, कंटेंट, ब्रैंड्स और प्लेटफॉर्म्स को पहचान और सम्मान देना है। यह अवॉर्ड्स एक सटीक और गहन प्रक्रिया के तहत चयनित किए जाते हैं, जिससे इस क्षेत्र की असली प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
इस साल के अन्य गोल्ड विजेताओं में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे नाम शामिल रहे।
2025 के e4m Play Streaming Media Awards को कुल पांच कैटेगरीज में बांटा गया था- ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग, प्लेटफॉर्म, टैलेंट, स्ट्रीमिंग ऑडियो/पॉडकास्ट, कंटेंट और एक्सीलेंसी।
कंटेंट जूरी मीटिंग की अध्यक्षता मशहूर सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन ने की। उन्होंने इस साल विजेताओं के चयन की समावेशी और सुव्यवस्थित प्रक्रिया की सराहना की।
इस समारोह के एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर Fixderma भी जुड़ा रहा, जिसने इस शाम को और खास बना दिया।
यह अवॉर्ड न सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बदलाव को दर्शाते हैं, बल्कि आने वाले समय के डिजिटल ट्रेंड्स की दिशा भी तय करते हैं।
OTT क्षेत्र में अपनी पेशकश को और मजबूत करते हुए Tata Play Binge ने अब प्रसार भारती के OTT प्लेटफॉर्म WAVES को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर लिया है।
OTT क्षेत्र में अपनी पेशकश को और मजबूत करते हुए Tata Play Binge ने अब प्रसार भारती के OTT प्लेटफॉर्म WAVES को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर लिया है। इस साझेदारी के तहत टाटा प्ले बिंज के यूजर्स अब WAVES की विविध और समृद्ध कंटेंट लाइब्रेरी का आनंद एक ही जगह पर उठा सकेंगे।
WAVES के जरिए दर्शकों को 12 भारतीय भाषाओं में 20,000 घंटे से अधिक का कंटेंट मिलेगा, जिसमें Byomkesh Bakshi, Fauji, Hum Log जैसे पुराने क्लासिक सीरियल्स से लेकर Sarpanch Sahab, Jaiye Aap Kahan Jayenge, और Della Bella जैसे नए शो तक शामिल हैं। WAVES केवल ऑन-डिमांड कंटेंट तक ही सीमित नहीं है, यह लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी देता है, जैसे कि अयोध्या से प्रभु श्रीराम लल्ला की आरती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’, और कबड्डी वर्ल्ड कप, जर्मन फुटबॉल कप (पोकल), हॉकी इंडिया लीग जैसे खेलों का सीधा प्रसारण।
OTT और पारंपरिक प्रसारण के बीच की दूरी को मिटाते हुए WAVES अपने यूजर्स को 35 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स तक पहुंच भी प्रदान करता है, जिससे दर्शकों को टीवी जैसी सुविधा और स्ट्रीमिंग जैसी लचीलापन- दोनों का अनुभव एक ही जगह मिलता है।
इस साझेदारी पर टाटा प्ले की चीफ कमर्शियल और कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पुरी ने कहा, “Tata Play Binge की कल्पना हर भारतीय के लिए OTT कंटेंट को सुलभ बनाने के लिए की गई थी, और प्रसार भारती के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक अहम कदम है। WAVES न केवल समावेशी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कंटेंट का खजाना है, बल्कि यह समय-समय से परे ऐसे शो भी लाता है, जिन्हें नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुंचाने की जरूरत थी। हमें गर्व है कि हम इस विरासत को भारतीय घरों तक पहुंचाने वाले पहले प्लेटफॉर्म हैं।”
प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने कहा, “WAVES को डिजिटलीकरण की दिशा में सार्वजनिक सेवा कंटेंट को आगे लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, ताकि आज की पीढ़ी भी इस विरासत से जुड़ सके। Tata Play Binge के साथ यह साझेदारी उस दृष्टिकोण को और मजबूत करती है। यह दूरदर्शन की विश्वसनीयता को एक आधुनिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पहुंच और सुविधा के साथ जोड़ती है। अब परिवार, युवा और देशभर के दर्शक हमारी सांस्कृतिक गहराई और कहानी कहने की परंपरा को एक जगह पर अनुभव कर सकेंगे।”
यह साझेदारी दर्शकों को पुरानी यादों और नई तकनीक का संगम प्रदान करती है, जिसमें OTT के जरिए भारत की जड़ों से जुड़ी आवाजें हर घर तक पहुंचने लगी हैं।
एक समय था जब भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हाई-स्टेक्स वेबसीरीज और करोड़ों रुपये की लागत वाली कहानियों की होड़ मची थी, लेकिन अब इस इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
एक समय था जब भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हाई-स्टेक्स वेबसीरीज और करोड़ों रुपये की लागत वाली कहानियों की होड़ मची थी, लेकिन अब इस इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। कभी प्रति एपिसोड ₹1-2 करोड़ तक खर्च करने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अब अपने बजट को घटाकर ₹30 लाख से ₹1 करोड़ तक ले आए हैं, ये रकम प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट के आधार पर तय हो रही है।
वेबसीरीज का बजट अब टीवी एपिसोड के बराबर
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश प्रोजेक्ट्स में 20 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। इसका मतलब यह है कि एक घंटे की औसत वेबसीरीज के एपिसोड की लागत अब हिंदी टेलीविजन के 30 मिनट के एपिसोड (₹25-30 लाख) के आसपास आ गई है। कई स्टूडियो हेड्स ने exchange4media को बताया कि कुछ प्रस्तावित शो या तो पूरी तरह से कम स्केल पर लाए गए हैं या उनकी शर्तों पर फिर से बातचीत हुई है।
'हर बॉक्स टिक होना चाहिए तभी हरी झंडी'
एक ओटीटी कार्यकारी ने बताया, "स्पष्ट रूप से बाजार में सुस्ती आई है। अब प्लेटफॉर्म्स बड़े बजट के शोज को तभी हरी झंडी दे रहे हैं जब वे कास्ट, जॉनर, लागत और फ्रैंचाइज वैल्यू जैसे सभी मानकों पर खरे उतरते हैं।"
2019 से 2022 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की होड़ में प्रीमियम कंटेंट पर खूब खर्च किया। बड़े फिल्मी नाम, महंगे सेटअप और डिज़ाइनर स्क्रिप्ट्स पर दांव लगाया गया। लेकिन e4m की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में जहां कुल बजट ₹5500 करोड़ था, वहीं 2024 तक यह घटकर ₹2500 करोड़ रह गया है।
'कटौती नहीं, समझदारी है'- विक्रम मल्होत्रा
हालांकि कुछ निर्माता इसे कटौती नहीं बल्कि ‘बजट का पुनर्मूल्यांकन’ मानते हैं। Abundantia Entertainment के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “असल में कंटेंट बजट कम नहीं हुए हैं, बल्कि यह तय किया जा रहा है कि पैसा कहां और कैसे खर्च किया जाए। पहले बड़ी रकम थोड़े शोज पर लगाई जाती थी, अब वही पैसा ज्यादा संख्या में शोज पर खर्च हो रहा है, लेकिन प्रति यूनिट लागत कम रखी जा रही है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे-जैसे ओटीटी बाजार क्षेत्रीय शहरों और छोटे कस्बों तक फैल रहा है, प्लेटफॉर्म्स अब वॉल्यूम, निरंतरता और विविधता पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
'मुनाफे का दबाव और थ्रिलर की थकावट'
इस बदलाव के पीछे कई कारण हैं। एक तो यह कि अधिकांश भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म अभी भी घाटे में चल रहे हैं और निवेशक अब लाभ की स्पष्ट तस्वीर देखना चाहते हैं। दूसरा यह कि हाल के वर्षों में थ्रिलर और क्राइम ड्रामा जैसे फॉर्मूलों का अति प्रयोग हो चुका है, जिससे व्यूअरशिप में गिरावट आई है।
इसके अलावा दर्शक अब क्षेत्रीय कंटेंट, शॉर्ट फॉर्म वीडियो और ट्रू-क्राइम या डॉक्यूमेंट्री फॉर्मेट की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं, जिनकी लागत अपेक्षाकृत कम होती है।
टीवी जैसे लंबे फॉर्मेट की वापसी
इस बजट रीस्ट्रक्चरिंग के साथ अब ओटीटी पर टीवी-स्टाइल कंटेंट की वापसी देखी जा रही है। यानी छोटी-सीजन वाली फिल्मों जैसी वेबसीरीज के बजाय अब निर्माता पारंपरिक पारिवारिक ड्रामा, कॉमेडी और लंबे आर्क वाले शोज की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन बेहतर प्रोडक्शन वैल्यू के साथ।
ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े एक एग्जिक्यूटिव ने साफ कहा, "अब हम सिर्फ पैसा जलाने के लिए कंटेंट नहीं बना रहे। हमारा फोकस अब सस्ते, लेकिन चिपकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) बनाने पर है।”
बालाजी टेलीफिल्म्स के नितिन बर्मन का फॉर्मूला
बालाजी टेलीफिल्म्स के ग्रुप चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नितिन बर्मन ने बताया कि ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म दो किस्म की कंटेंट स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं- पहली, बड़े स्टार्स और उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट वाली महंगी वेबसीरीज और दूसरी, कम बजट वाले मोबाइल/यूट्यूब दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई स्टोरी-ड्रिवन वेब सीरीज।
वे बताते हैं कि अब 50 से 70 एपिसोड वाले 'टीवी-प्लस-ओटीटी' हाइब्रिड फॉर्मेट लोकप्रिय हो रहे हैं, जो दर्शकों को प्लेटफॉर्म से जोड़े रखते हैं और लागत को भी संतुलित करते हैं।
अगले दौर की सफलता किस पर टिकी होगी?
जैसे-जैसे ओटीटी इंडस्ट्री कम खर्च वाली रणनीति की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसका भविष्य कुछ निर्णायक बातों पर निर्भर करता है- जैसे कि मजबूत आईपी, स्केलेबिलिटी, और लंबे समय तक दर्शकों से जुड़ाव बनाए रखना।
अब जरूरत इस बात की होगी कि प्लेटफॉर्म समझें कि कौन सी कहानी वाकई में बड़े निवेश के लायक है और कौन-सी कंटेंट सीमित संसाधनों में भी प्रभावशाली तरीके से कही जा सकती है।
कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए दुनियाभर में छा गया है।
कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए दुनियाभर में छा गया है। 27 जून को वैश्विक स्तर पर रिलीज हुआ यह सीजन केवल तीन दिनों में 60.1 मिलियन व्यूज और 368.4 मिलियन घंटे की व्युअरशिप के आंकड़े पार कर गया। यह दूसरे सीजन के चार दिनों में हुए 68 मिलियन व्यूज के आंकड़े से भी तेज प्रदर्शन है और नेटफ्लिक्स पर किसी भी नॉन-इंग्लिश वेब सीरीज के लिए अब तक का सबसे सफल लॉन्च बन गया है।
हालांकि समीक्षक इस बात पर विभाजित हैं कि नया सीजन पहले के मुकाबले कितना प्रभावशाली है, लेकिन वैश्विक दर्शकों ने अपनी स्क्रीन के जरिए अपना फैसला सुना दिया है। शो की सच बोलती सामाजिक टिप्पणियां, तनावपूर्ण खेलों की परिकल्पना और गहरे चरित्र-निर्माण ने इसे कोरिया से परे दुनिया भर के दर्शकों से जोड़े रखा है।
नेटफ्लिक्स ने इस सीजन को लेकर अभूतपूर्व मार्केटिंग अभियान चलाया, जिसमें सियोल में आयोजित एक भव्य विक्ट्री परेड भी शामिल थी, जहां 38,000 से अधिक प्रशंसक जुटे। नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा प्रचार दुर्लभ होता है और यह दर्शाता है कि कंपनी इस शो को केवल एक सीरीज नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक घटना के रूप में पेश कर रही है।
'स्क्विड गेम' की सफलता इस बात का प्रतीक है कि वैश्विक दर्शक अब नॉन-इंग्लिश कंटेंट को खुलकर अपना रहे हैं। लोग अब ऐसी कहानियों की तलाश में हैं जो स्थानीयता से जन्मी हों लेकिन वैश्विक भावना से जुड़ती हों। यह शो साबित करता है कि अगर कहानी दमदार हो और प्रोडक्शन क्वॉलिटी विश्वस्तरीय हो, तो भाषा कोई बाधा नहीं रह जाती।
भारत में पहले से ही कोरियाई पॉप कल्चर- जैसे K-ड्रामा, BTS और BLACKPINK जैसे K-पॉप बैंड्स, कोरियन स्किनकेयर और फूड ट्रेंड्स को जबरदस्त लोकप्रियता मिली हुई है। 'स्क्विड गेम' की रिकॉर्ड-तोड़ वापसी इस लहर को और भी मजबूत करती है। इससे यह संकेत मिलता है कि भारतीय दर्शक वैश्विक कहानियों के लिए पहले से कहीं ज्यादा तैयार हैं, बशर्ते उनमें स्थानीय संवेदनशीलता और मौलिकता हो।
यह लहर भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी एक संकेत है कि अब समय आ गया है कि पारंपरिक, सुरक्षित फॉर्मूलों से आगे बढ़कर ऐसी कहानियां गढ़ी जाएं जो वैश्विक मंच पर चमक सकें। ‘स्क्विड गेम’ इस बात का प्रमाण है कि उच्च दांव पर टिकी, भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए कहानियां दर्शकों को अपने साथ जोड़ लेती हैं, भले ही समीक्षाएं मिली-जुली क्यों न हों।
तीसरे सीजन की थोड़ी अधिक डार्क और फैलाव लिए हुए कहानी को लेकर भले कुछ आलोचना हुई हो, लेकिन दर्शकों ने रिकॉर्ड स्तर पर देखने का सिलसिला जारी रखा। यह साबित करता है कि यदि भावनात्मक कनेक्ट और किरदारों की यात्रा मजबूत हो, तो समीक्षाएँ भी व्युअरशिप को नहीं रोक सकतीं।
जैसे-जैसे वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, 'स्क्विड गेम' जैसा शो यह मानक तय करता है कि किसी स्थानीय कहानी को वैश्विक घटनाक्रम कैसे बनाया जा सकता है। यह केवल एक हिट वेब सीरीज नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि साहसी, सांस्कृतिक रूप से जड़ित कहानियां विश्व मंच पर भी राज कर सकती हैं।
डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में साउथ इंडिया के अग्रणी रणनीतिकारों में गिने जाने वाले लॉयड जेवियर ने aha प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग और उसकी रणनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई थी।
ZEE5 ने लॉयड सी जेवियर को मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर प्रमोट किया है, साथ ही उन्हें तमिल और मलयालम भाषाई बाजारों के लिए बिजनेस हेड की नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जेवियर ने यह जानकारी अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा की, जिसे उन्होंने एक “विनम्र और रोमांचक पल” बताया।
अपने पोस्ट में जेवियर ने लिखा, “मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ZEE5 में मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के रूप में प्रमोट किया गया है और इसके साथ ही तमिल और मलयालम के लिए बिजनेस हेड की अतिरिक्त भूमिका भी दी गई है।”
पिछले कुछ वर्षों में लॉयड जेवियर ने 100 से अधिक टाइटल्स के लिए मार्केटिंग की अगुवाई की है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड रचनात्मक दृष्टिकोण और क्षेत्रीय बाजार की समझ का संतुलन दर्शाता है। उनके पोर्टफोलियो में कई प्रभावशाली टाइटल्स शामिल हैं- जैसे तेलुगु में RRR, हनुमान, विकटाकवी; कन्नड़ में विक्रांत रोणा, मैक्स, अय्याना माने; तमिल में आयाली, कूसे मुनिसामी वीरप्पन, आयिंधम वेधम, विक्रम और मलयालम में आइडेंटिटी, एमटीवी नायर सर मनोरथंगल।
अपने पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम्स, पार्टनर्स और मेंटर्स को धन्यवाद देते हुए लिखा, “इस यात्रा का हिस्सा रहे सभी लोगों को मेरा आभार। आपके भरोसे, हंसी-मजाक, चुनौतियों और लगातार सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता। आइए मिलकर ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जादू रचते रहें।”
नई जिम्मेदारी के साथ जेवियर अब ZEE5 के दक्षिण भारत में रणनीतिक और क्रिएटिव दिशा की अगुवाई कर रहे हैं। इससे पहले वे ARHA, Network18, YuppTV और Deloitte जैसी कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं और मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 14 से 15 वर्षों का अनुभव रखते हैं।
डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में साउथ इंडिया के अग्रणी रणनीतिकारों में गिने जाने वाले लॉयड जेवियर ने aha प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग और उसकी रणनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई थी। वर्तमान में वे ZEE5 के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम मार्केट्स में विकास को गति दे रहे हैं।
सावियो की लीडरशिप में प्राइम वीडियो ने ‘फर्जी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘पाताल लोक’ जैसी प्रमुख वेब सीरीज के लिए कई पुरस्कार-विजेता कैंपेन लॉन्च किए।
चार साल तक प्राइम वीडियो में कंटेंट मार्केटिंग के सीनियर मैनेजर की भूमिका निभाने व भारत में पॉप कल्चर को गहराई से प्रभावित करने वाले और कई आइकॉनिक मार्केटिंग कैंपेन की अगुवाई करने के बाद सावियो सेरेजो (Savio Cerejo) ने अब कंपनी से विदाई लेने का फैसला किया है।
सावियो की लीडरशिप में प्राइम वीडियो ने ‘फर्जी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘पाताल लोक’ जैसी प्रमुख वेब सीरीज के लिए कई पुरस्कार-विजेता कैंपेन लॉन्च किए। इन कैंपेंस ने सिर्फ दर्शकों का दिल ही नहीं जीता, बल्कि डिजिटल स्टोरीटेलिंग और कंज्यूमर एंगेजमेंट के क्षेत्र में नए मानक भी स्थापित किए। मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनके योगदान को हाल ही में 'एक्सचेंज4मीडिया' की “40 अंडर 40” लिस्ट में शामिल कर विशेष रूप से सराहा गया।
प्राइम वीडियो से पहले सेरेजो ने स्विगी के न्यू सप्लाई बिजनेस की मार्केटिंग और स्ट्रैटेजी संभाली थी और उससे पहले ITC में एक अहम भूमिका निभाते हुए ‘क्लासमेट’ जैसे भारत के अग्रणी स्टेशनरी ब्रैंड की ब्रैंडिंग और मार्केटिंग रणनीति को नई ऊंचाई दी थी।
IESE बिजनेस स्कूल और पुणे के SCMHRD से पढ़ाई कर चुके सेरेजो को हाई-इम्पैक्ट मार्केटिंग इनिशिएटिव्स बनाने, कस्टमर सेंट्रिक सोच रखने और बदलती बिजनेस जरूरतों के अनुरूप खुद को ढालने की उनकी क्षमता के लिए इंडस्ट्री में बेहद सम्मान प्राप्त है।
स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण बुधवार को मुंबई में आयोजित हुआ।
स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण बुधवार को मुंबई में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड समारोह में शानदार टैलेंट, प्रभावशाली कंटेंट, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और दमदार ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया।
इस साल Netflix ने अलग-अलग कैटेगरीज में 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 8 मेडल जीतकर खास पहचान बनाई।
इस सितारों से सजे समारोह में विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत के दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की। इस साल के प्रमुख विजेताओं में Prime Video, Sony LIV, Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd और JioStar जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
अन्य गोल्ड विजेताओं की सूची में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल रहे।
e4m Play Streaming Media Awards 2025 में विजेताओं का चयन पांच मुख्य कैटेगरीज में किया गया:
ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग
प्लेटफॉर्म
टैलेंट
स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट
कंटेंट और एक्सीलेंसी
इस साल की जूरी की अध्यक्षता प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और फिल्म निर्माता संतोष सिवन ने की। उन्होंने विजेताओं के चयन के पीछे की व्यवस्थित और समावेशी प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।
Fixderma इस आयोजन का एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहा।
यह अवॉर्ड्स नाइट न केवल रचनात्मकता और इनोवेशन का उत्सव थी, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत का स्ट्रीमिंग मीडिया इकोसिस्टम किस तरह वैश्विक स्तर पर नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
इन अवॉर्ड्स के जरिए उन प्लेटफॉर्म्स, ब्रैंड्स और क्रिएटर्स को पहचाना गया जो कंटेंट, इनोवेशन और स्टोरीटेलिंग के ज़रिए दर्शकों से जुड़ने में सफल रहे हैं।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) द्वारा आयोजित छठे 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का आयोजन मुंबई में भव्य अंदाज में हुआ, जहां स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्लेटफॉर्म्स, टैलेंट और ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड नाइट ने क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रभाव के नए मानदंड स्थापित करने वालों को मंच पर बुलाकर सराहा।
इस वर्ष के प्रमुख विजेताओं में Sony LIV ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 मेडल जीते, जिनमें 3 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल हैं। Sony LIV के अलावा, इस सम्मानजनक सूची में Prime Video, Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd और JioStar जैसे प्लेटफॉर्म्स भी शामिल रहे, जिन्होंने विभिन्न कैटेगरीज में सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए।
इन अवॉर्ड्स के जरिए उन प्लेटफॉर्म्स, ब्रैंड्स और क्रिएटर्स को पहचाना गया जो कंटेंट, इनोवेशन और स्टोरीटेलिंग के ज़रिए दर्शकों से जुड़ने में सफल रहे हैं।
अन्य गोल्ड विनर्स में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे ब्रैंड्स और कंपनियों के नाम शामिल हैं।
e4m Play Streaming Media Awards 2025 में विजेताओं का चयन पांच प्रमुख कैटेगरीज में किया गया:
ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग
प्लेटफॉर्म
टैलेंट
स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट्स
कंटेंट एंड एक्सलेंसी
इन अवॉर्ड्स की जूरी का नेतृत्व सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन ने किया, जिन्होंने कंटेंट कैटेगरी में विजेताओं के चयन को लेकर इस साल की प्रक्रिया की व्यवस्थितता और समावेशिता की सराहना की।
Fixderma इस बार के अवॉर्ड्स के एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहे।
यह समारोह न केवल रचनात्मकता की जीत का जश्न था, बल्कि यह भी साबित करता है कि भारतीय स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री अपने श्रेष्ठता के युग में प्रवेश कर चुकी है।
मोबाइल-फर्स्ट माइक्रोड्रामा OTT प्लेटफॉर्म Flick TV ने अपनी शुरुआती फंडिंग राउंड (सीड फंडिंग) में 2.3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।
मोबाइल-फर्स्ट माइक्रोड्रामा OTT प्लेटफॉर्म Flick TV ने अपनी शुरुआती फंडिंग राउंड (सीड फंडिंग) में 2.3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Stellaris Venture Partners ने किया, जबकि Gemba Capital और Titan Capital ने भी भागीदारी की।
Flick TV की स्थापना कुशल सिंघल और प्रतीक आनंद ने 2025 की शुरुआत में की थी। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से शॉर्ट-फॉर्म, सिनेमाई ड्रामा कंटेंट पर केंद्रित है, जिसे मोबाइल पर देखने के अनुभव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Flick TV के को-फाउंडर कुशल सिंघल ने कहा, "भारत में 900 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स और मोबाइल-फर्स्ट व्युअरशिप के बढ़ते चलन के साथ हाई-क्वॉलिटी शॉर्ट-फॉर्म ड्रामा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "चीन की 7 बिलियन डॉलर की माइक्रोड्रामा इंडस्ट्री यह दिखाती है कि यह फॉर्मेट कितना बड़ा बन सकता है और भारत में अगले 5 वर्षों में यह बाजार 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, अभी तक भारत में माइक्रोड्रामा के लिए कंटेंट प्रोडक्शन इकोसिस्टम शुरुआती अवस्था में ही है। Flick TV इसी गैप को भरने का प्रयास कर रहा है- हम नए जमाने के प्रोडक्शन हाउस को विकसित कर रहे हैं और माइक्रोड्रामा के लिए एक ऐसा स्टूडियो मॉडल बना रहे हैं जो फिल्म या टीवी स्टूडियो जैसा हो। हमारा लक्ष्य है तेज, प्रभावशाली और मोबाइल के अनुकूल सिनेमाई कहानी कहने की संस्कृति विकसित करना।"
Stellaris Venture Partners के प्रिंसिपल मयंक जैन ने कहा, "भारत की अगली मनोरंजन क्रांति मोबाइल-नेटिव, भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली और शॉर्ट-अटेंशन स्पैन के हिसाब से डिजाइन की गई होगी। Flick TV की टीम को कंटेंट निर्माण और उपभोक्ता जुड़ाव का गहरा अनुभव है, जो उन्हें इस नए सेगमेंट में इनोवेशन और लीडरशिप के लिए आदर्श बनाता है। उनकी शुरुआती सफलता और यूजर एंगेजमेंट डेटा यह दर्शाते हैं कि वे कंटेंट क्यूरेशन और कहानी कहने में बेहद सक्षम हैं। हम उनके साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं।"
प्राप्त फंडिंग का उपयोग Flick TV कंटेंट प्रोडक्शन को तेजी से स्केल करने, 100 से अधिक ओरिजिनल टाइटल्स लॉन्च करने और चार नई क्षेत्रीय भाषाओं में विस्तार के लिए करेगा। साथ ही, कंपनी अपनी मोबाइल-फर्स्ट स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने, यूजर एक्विजिशन व रिटेंशन बढ़ाने और एक मजबूत क्रॉस-फंक्शनल टीम तैयार करने में भी निवेश करेगी।
नेटवर्क के अनुसार, यह ऐप एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां न्यूज, ‘आप की अदालत’, फिटनेस, भक्ति, इनफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल और पॉडकास्ट जैसे कई तरह के कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध होंगे।
देश के प्रमुख न्यूज और ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क ‘इंडिया टीवी’ (India TV) ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘India TV OTT App’ लॉन्च कर दिया है। नेटवर्क के अनुसार, यह ऐप एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां न्यूज, ‘आप की अदालत’, फिटनेस, भक्ति, इनफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल और पॉडकास्ट जैसे कई तरह के कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध होंगे। ओटीटी ऐप की यह लॉन्चिंग तेजी से बढ़ती डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में इंडिया टीवी की एक स्ट्रैटेजिक पहल है, जो पारंपरिक सेंसरशिप की सीमाओं से मुक्त प्लेटफॉर्म की संभावनाओं का लाभ उठाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
इस बारे में नेटवर्क का कहना है, इंडिया टीवी की ओटीटी दुनिया में यह एंट्री ‘प्रीमियम, एक्सक्लूसिव और ऑडियंस-फर्स्ट स्ट्रीमिंग कंटेंट’ के फोकस के साथ की गई है। इस ऐप में खबरों से लेकर पॉडकास्ट, लर्निंग शोज और ओरिजिनल एआई स्टोरीज जैसे कई अलग-अलग कंटेंट शामिल हैं, जो खासतौर पर डिजिटल दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि यह ऐप एक ‘क्लटर-फ्री, फैमिली-फ्रेंडली स्पेस’ के वायदे के साथ आया है, जो प्रतिस्पर्धी ओटीटी बाजार में इसे अलग पहचान दिलाता है।
‘इंडिया टीवी’ की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने ऐप की लॉन्चिंग पर कहा, ‘India TV OTT App को हमने हर भारतीय परिवार के लिए एक भरोसेमंद डिजिटल मंच बनाने की सोच के साथ डिजाइन किया है। हमारा उद्देश्य न केवल विश्वसनीय जानकारी देना है, बल्कि ऐसा कंटेंट पेश करना है जो पूरे परिवार को एक साथ जोड़ सके। यह एक ऐसा सुरक्षित और समावेशी डिजिटल स्पेस होगा जहां हर आयु वर्ग के दर्शक सहज रूप से जुड़ सकेंगे।’
‘इंडिया टीवी’ के अनुसार, ‘India TV OTT’ ऐप स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म्स के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और खासतौर पर कलेक्टिव व्यूइंग यानी पूरे परिवार के साथ मिलकर देखने के अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना अलग-अलग ऐप्स या सब्सक्रिप्शन्स के झंझट से हर तरह का कंटेंट एक ही जगह देख सकते हैं। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, स्मार्ट नेविगेशन और विभिन्न श्रेणियों में लाइव स्ट्रीमिंग इसे पूरी तरह फ्यूचर-रेडी बनाते हैं। इस ओटीटी पहल के साथ इंडिया टीवी डिजिटल मीडिया की दुनिया में अपनी मौजूदगी और पकड़ को और मजबूत करता नजर आ रहा है, और यह दिखाता है कि वह भारत के बहु-पीढ़ी और बहु-प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए विश्वसनीय, समावेशी और देश के अनुरूप कंटेंट पेश करने के अपने वादे पर कायम है।
अभिषेक जोशी इससे पहले शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड थे, जहां से उन्होंने मार्च में इस्तीफा दे दिया था।
अभिषेक जोशी ने अब 'न्यू मीडिया होल्डिंग' (New Media Holding) में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद पर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है। अभिषेक जोशी इससे पहले शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड थे, जहां से उन्होंने मार्च में इस्तीफा दे दिया था।
अभिषेक जोशी मार्च 2023 में शेमारूमी से जुड़े थे और उनके पास मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर का व्यापक अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्लेटफॉर्म को प्रतिस्पर्धात्मक ओटीटी मार्केट में मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। उनके नेतृत्व में शेमारूमी ने अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया और सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVoD) और विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड (AVoD) दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया।
शेमारूमी से पहले, जोशी ने कई मीडिया संगठनों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं। MX प्लेयर में उन्होंने सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और SVoD व बिजनेस पार्टनरशिप्स के बिजनेस हेड के रूप में काम किया, जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मॉडल, MX गोल्ड को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इससे पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में वह डिजिटल बिजनेस के लिए मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन और कंटेंट लाइसेंसिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व हेड थे, जहां उन्होंने कंपनी के डिजिटल विस्तार में योगदान दिया। इसके अलावा, अभिषेक जोशी Zenga Media के सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने मोबाइल और डिजिटल वीडियो कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया।