2020 मे कुछ ऐसी यादें, जो मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की हैं, जिनके करियर ग्राफ ने एक नए मुकाम को छुआ है। आइए, यहां ऐसी ही कुछ शख्सियतों के बारे में जानते हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो
नए साल को लेकर लोगों में काफी उल्लास है, लेकिन हर बार गुजरता हुआ साल कुछ ऐसी भी यादें दे जाता है, जो किसी के करियर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कुछ ऐसी ही यादें मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी हैं, जिनमें से कई के करियर ग्राफ ने एक नए मुकाम को छुआ है। आइए, यहां ऐसी ही कुछ शख्सियतों के बारे में जानते हैं।
साल 2020 की शुरुआत में ही देश के बड़े न्यूज चैनल्स में शामिल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी। खबर ये थी कि वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल ने ‘एबीपी न्यूज’ के साथ अपनी करीब साढ़े 15 साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां सीनियर एडिटर (इन्वेस्टिगेशन) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘एबीपी न्यूज’ को जॉइन करने से पहले वह करीब 11 साल तक ‘इंडिया टुडे’ से जुड़ी रही थीं। बताया जाता है कि नए साल पर कुछ नया और खास करने के लिए ही उन्होंने यह कदम उठाया था, लेकिन वे अभी तक मीडिया से दूर हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल ने उठाया बड़ा कदम
जनवरी में ही एक दूसरी खबर सामने आई कि ‘एंटर10’ (Enterr10) मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से जॉय चक्रबर्ती ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। जॉय चक्रबर्ती ने पिछले साल मार्च में ही इस मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप को जॉइन किया था। हालांकि वे भी अभी मीडिया से दूर हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एंटर10 मीडिया कंपनी के CEO जॉय चक्रबर्ती ने लिया बड़ा फैसला
जनवरी में ही रिलायंस कैपिटल के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर अरिजीत डे बेनेट कोलमैन एंड कंपनी (टाइम्स ग्रुप) से जुड़ गए थे। उन्हें यहां कॉरपोरेट डेवलपमेंट का हेड नियुक्त किया गया था। डे पर बीसीसीएल में नव-निर्मित कार्यप्रणाली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो ग्रुप के लिए पब्लिक अफेयर्स व कम्युनिटी इनिशिएटिव्स, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, ब्रैंड कम्युनिकेशंस और एक्टिवेशन का काम करती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस मीडिया कंपनी से जुड़े रिलायंस कैपिटल के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर अरिजीत डे
जनवरी में एक और खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘जनतंत्र टीवी’ (JANTANTRA TV) की मैनेजिंग एडिटर शीतल राजपूत ने संस्थान को बाय बोल दिया है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार वाशिंद्र मिश्र के नेतृत्व में रिलॉन्च हुए ‘जनतंत्र टीवी’ के साथ शीतल राजपूत ने पिछले साल ही अपनी पारी शुरू की थी। वह चैनल के फ्लैगशिप शो ‘सवाल भारत का’ (SAWAL BHARAT KA) को होस्ट कर रही थीं। फिलहाल उनके बारे में भी जनवरी के बाद से कोई खबर सामने नहीं आई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ टीवी पत्रकार शीतल राजपूत ने लिया ये बड़ा फैसला
जनवरी में कई लोगों के पुराने संस्थान को छोड़ने और नए संस्थान से जुड़ने की खबरें सामने आई। ऐसी ही एक खबर वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार को लेकर आई कि उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। 2020 की जनवरी में ही उन्होंने यहां एडिटर के तौर पर जॉइन किया था। इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले आलोक कुमार ‘टीवी9’ समूह के साथ जुड़े हुए थे और एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी आलोक कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब इस मीडिया समूह से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, मिली बड़ी जिम्मेदारी
फिर खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार फे डिसूजा अब लोगों को नए अंदाज में खबरों से रूबरू कराएंगी क्योंकि उन्होंने सिलिकन वैली (Silicon Valley) के शॉर्ट विडियो नेटवर्क ‘फायरवर्क’ (Firework) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है और वे देश भर की खास खबरों को 30 सेकेंड के विडियो में दिखाएंगी। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2019 तक डिसूजा टाइम्स नेटवर्क के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर काम कर रही थीं। ‘मिरर नाउ’ के शो ‘द अर्बन डिबेट’ (The Urban Debate) की एंकरिंग के दौरान उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब नए अंदाज में खबरों से रूबरू कराएंगी वरिष्ठ पत्रकार फे डिसूजा
फरवरी में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (Sony Pictures Networks India) से एक बड़ी खबर सामने आई कि ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ ने सौगाता मुखर्जी (Saugata Mukherjee) को अपने यहां नियुक्त किया है। उन्हें डिजिटल बिजनेस का हेड (ऑरिजिनल कंटेंट) बनाया गया है। अपनी नई भूमिका में मुखर्जी ‘सोनी लिव’ के लिए हिंदी ऑरिजिनल कंटेंट की तमाम पहलों (initiatives) का नेतृत्व करेंगे और इस प्लेटफॉर्म की मौजूदगी को विस्तार देंगे। इससे पहले मुखर्जी ‘हॉटस्टार’ (Hotstar) से जुड़े हुए थे जहां वह हेड ऑफ डेवलपमेंट और क्रिएटिव के साथ-साथ ‘हॉटस्टार स्पेशल्स’ (Hotstar Specials) के एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में मुखर्जी विभिन्न संस्थानों में प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: SONY से जुड़े सौगाता मुखर्जी, निभाएंगे बड़ी भूमिका
फरवरी में ही 'एचटी डिजिटल’ (HT Digital) की एडिटर (न्यूजरूम ऑपरेशंस) शुचि शुक्ला ने अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने मीडिया फर्म ‘ओपोई’ (Opoyi) में बतौर मैनेजिंग एडिटर जॉइन किया था। इस मीडिया फर्म को 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ की पूर्व चीफ कंटेंट ऑफिसर नीलांजना भादुड़ी झा और पूर्व सीईओ राजीव बंसल ने शुरू किया। बता दें कि शुचि शुक्ला पूर्व में एनडीटीवी, टाइम्स ऑफ इंडिया और हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘एमएसएन’ के ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स के लिए भी काम कर चुकी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: HT को अलविदा कह शुचि शुक्ला ने पकड़ी नई राह
इसके बाद स्टार ग्रुप (Star Group) से बड़ी खबर सामने आई कि ‘स्टार जलशा’ (Star Jalsha) और ‘जलशा मूवीज’ (Jalsha Movies) के वाइस प्रेजिडेंट व बिजनेस हेड सग्निक घोष ने कंपनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे पिछले चार साल पांच महीनों से स्टार में बंगाली चैनलों की कमान संभाले हुए थे। वे इन दोनों चैनलों में बिजनेस ऑपरेशंस, कंटेंट डेवलपमेंट व प्रोग्रामिंग स्ट्रैटजी पर काम कर रहे थे। इस भूमिका को निभाने से पहले वे ‘स्टार भारत’ (Star Bharat) के जनरल मैनेजर व बिजनेस हेड के तौर पर स्टार ग्रुप में अपना योगदान दे रहे थे। मई में ये खबर आई कि उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Liqvd Asia में बतौर मैनेजिंग पार्टनर अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने ‘एक्सिस बैंक’ (Axis bank) के साथ चार साल, दस महीने काम किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: स्टार ग्रुप के सग्निक घोष ने इन दो चैनलों की छोड़ी कमान
वहीं फरवरी में ‘जी’ (Zee) समूह से खबर आई कि न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ (India.com) की न्यूज एडिटर रुचि दुआ ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। वह अपनी नई पारी की शुरुआत ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर एसोसिएट एडिटर करने जा रही हैं। अपनी नई भूमिका में वह चीफ कंटेंट ऑफिसर प्रसाद सान्याल को रिपोर्ट करेंगी। दिल्ली की रहने वाली रुचि दुआ को डिजिटल पत्रकारिता में काम करने का दस साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज से पढ़ाई करने के साथ ही गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री ली है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नए सफर पर निकलीं India.com की न्यूज एडिटर रुचि दुआ
मार्च में ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि पार्थ सिन्हा यहां पर प्रेजिडेंट (रिस्पॉन्स) की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी रेवेन्यू बढ़ाने के साथ ही ब्रैंड्स और कंटेंट के बीच तालमेल को और बेहतर बनाना होगी। इससे पहले पार्थ सिन्हा ‘मैक्केन वर्ल्डग्रुप’ (McCann Worldgroup) में वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। बता दें कि सिन्हा ने आईआईटी खड़गपुर और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की है। करीब 30 साल के अपने करियर में वह न्यूक्लियर डिजायन इंजीनियर, बैंकर, मीडिया और इंटरनेट कंपनियों में स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग हेड रहने के साथ ही एडवर्टाइजिंग स्ट्रैटेजिस्ट भी रह चुके हैं। पूर्व में वह ‘सिटी बैंक’ (Citibank), ‘जी’ (Zee), ‘ऑगिल्वी’ (Ogilvy), ‘पब्लिशिस’ (Publicis) और ‘बीबीएच’ (BBH) के साथ भी काम कर चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब Times Group में बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे पार्थ सिन्हा
मार्च में ये भी खबर आई कि ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ (Fox Star Studios) के सीईओ विजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे लगभग 10 वर्षों से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और करीब दो-तीन महीनें तक इसके साथ काम करेंगे। मीडिया में आयी खबर के मुताबिक, ‘द वॉल्ड डिज्नी कंपनी’ (The Walt Disney Company) के स्टूडियो एंटरटेनमेंट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व हेड बिक्रम दुग्गल विजय सिंह की जगह लेंगे। वैसे विजय सिंह को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि सिंह अपनी अगली पारी किसी ऐसी विदेशी मीडिया ब्रैंड के साथ शुरू करेंगे, जो इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Fox Star Studios के CEO विजय सिंह के बारे में आयी ये बड़ी खबर
मार्च में वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद खांडेकर ने ‘बीबीसी (इंडिया)’ के डिजिटल एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया और हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया को उच्च स्तरीय स्रोतों से ये मिली कि वे जल्द ही इंडिया टुडे ग्रुप में वरिष्ठ पद पर जॉइन कर सकते हैं। हुआ भी ऐसा ही। अप्रैल में ये खबर आई कि उन्होंने ‘तक चैनल्स’ (Tak Channels) के मैनेजिंग एडिटर के रूप में ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप जॉइन कर लिया है और वे वाइस चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर कली पुरी को रिपोर्ट करेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद खांडेकर, मिली बड़ी जिम्मेदारी
मार्च में गूगल (Google) ने भारत में ‘गूगल क्लाउड’ (Google Cloud) के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर करण बाजवा को नियुक्ति किया। अपनी नई भूमिका में, बाजवा ने ‘गूगल क्लाउड’ के मार्केट ऑपरेशंस के लिए रेवेन्यू जुटाने की जिम्मेदारी संभाली। बाजवा को तीन दशकों का लंबा अनुभव है। गूगल से पहले, बाजवा ‘आईबीएम’ (IBM) में भारत के लिए मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी सेंवाएं दे रहे थे, जबकि इसके पहले वे 8 वर्षों तक ‘माइक्रोसॉफ्ट’ (Microsoft) के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने भारत में ‘सिस्को सिस्टम’ (Cisco Systems) के साथ बतौर वाइस प्रेजिडेंट काम किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Google ने अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए करण बाजवा को बनाया MD
मार्च में ही ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) ने ऐड गुरु पीयूष पांडेय को स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) के रूप में नियुक्त किया है। ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ के बोर्ड की 20 मार्च 2020 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पीयूष पांडेय की यह नियुक्ति ‘नामांकन और पारिश्रमिक समिति’ (Nomination & Remuneration Committee) की सिफारिशों के आधार पर की गई है और यह 24 मार्च 2020 से प्रभावी हुई। ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड से सम्मानित पीयूष पांडेय को एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में काम करने का 37 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह ऑगिल्वी एंड माथर के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं। जनवरी 2019 में उन्हें ऑगिल्वी का वर्ल्डवाइड चीफ क्रिएटिव ऑफिसर भी बनाया गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘Zee’ समूह से जुड़े ऐड गुरु पीयूष पांडेय, मिली बड़ी जिम्मेदारी
अप्रैल शुरू होते ही एक बड़ी खबर सामने आई कि वरिष्ठ पत्रकार और CNN News18 (सीएनएन न्यूज) 18 के एग्जिक्यूटिव एडिटर भूपेंद्र चौबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह इस संस्थान से करीब 15 साल से जुड़े हुए थे। वर्ष 2005 में उन्हें एग्जिक्यूटिव एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जुलाई में भूपेंद्र चौबे ‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) में बतौर ग्रुप एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद पर जुड़ गए। साथ ही वे इसके को-प्रमोटर/ओनर के साथ-साथ इसकी कोर फाउंडिग टीम के सदस्य भी बने। अपनी इस भूमिका में वह अखबार के 12 एडिशन, अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया अहेड' (India Ahead) और कंपनी के रीजनल कामों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने अब इस मीडिया समूह के साथ शुरू की नई पारी
फिर देश की प्रमुख मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई। खबर थी कि वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी ने यहां बतौर ग्रुप एडिटर जॉइन किया है। पूजा सेठी इससे पहले स्वास्थ्य' क्षेत्र की प्रमुख वेबसाइट myupchar.com में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (कंटेंट स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। वह यहां करीब सवा साल से जुड़ी हुई थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब ‘Zee’ समूह से जुड़ीं पूजा सेठी, मिली ग्रुप एडिटर की जिम्मेदारी
अप्रैल में 'एबीपी न्यूज नेटवर्क' (ABP News Network) ने जुल्फिया वारिस को ‘एबीपी न्यूज नेटवर्क कंटेंट स्टूडियो’ (ABP News Network Content Studio) का बिजनेस हेड बनाया। जुल्फिया को कंपनी की नई सहायक इकाई ‘एएनएन कंटेंट स्टूडियो’ (ANN Content Studio) के साथ-साथ सभी प्लेटफार्म्स के लिए कंटेंट प्रड्यूस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जुल्फिया को मीडिया इंडस्ट्री में 20 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वे डिस्कवरी इंडिया (Discovery India) में प्रीमियम हेड और डिजिटल नेटवर्क की वीपी-प्रॉडक्ट हेड थीं। अपनी इस भूमिका में जुल्फिया डिस्कवरी इंडिया चैनल्स के लिए फैक्चुअल और लाइफ स्टाइल कैटेगरी में अपना योगदान देती थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ABP न्यूज नेटवर्क ने जुल्फिया वारिस को अपनी इस नई इकाई का बनाया बिजनेस हेड
अप्रैल में ही देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह में शामिल ‘नेटवर्क18’ (Network18) की सहायक कंपनी ‘वायकॉम18’ (Viacom 18) के ग्रुप सीईओ और एमडी सुधांशु वत्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 15 अप्रैल इस कंपनी में उनका आखिरी दिन था। करीब आठ साल से इस कंपनी से जुड़े सुधांशु वत्स ने नेटवर्क को नई बिजनेस लाइन जैसे- डिजिटल, एक्सपेरिमेंटल एंटरटेनमेंट और कंज्यूमर प्रॉडक्ट पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस्तीफा देने के बाद सुधांशु वत्स अब ‘Essel Propack Limited’ से जुड़ गए। कंपनी ने उन्हें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया। उनकी यह नियुक्ति 16 अप्रैल 2020 से प्रभावी मानी गई। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने सुधांशु वत्स को एडिशनल डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी सौंपी। कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार, उन्हें प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्ति के रूप में भी नामित किया गया। बता दें कि वत्स को एफएमसीजी (FMCG) और मीडिया सेक्टर में काम करने का 28 साल से ज्यादा का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वायकॉम18 के बाद सुधांशु वत्स को अब इस कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
मई में खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन ने हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) का दामन छोड़ दिया और अपनी नई पारी की शुरुआत ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के साथ की। यहां पर उन्हें एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई। मिहिर रंजन को विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। वह ‘रिपब्लिक टीवी’ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और ‘रिपब्लिक भारत’ में आउटपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ अपनी 13-14 साल की लंबी पारी के दौरान वह कई अहम प्रोग्राम भी कर चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब इस मीडिया ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन, मिली बड़ी जिम्मेदारी
मई में अंग्रेजी अखबार ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की नेशनल एडिटर पद्मा राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट में राव ने बताया है कि वह एक ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन के साथ दिल्ली में एक इंटरनेशनल एडिटोरियल असाइनमेंट संभालने जा रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: HT की नेशनल एडिटर पद्मा राव ने संस्थान को कहा अलविदा, बताई ये वजह
जून में ‘इंडिया टीवी’ (India TV) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी। खबर थी कि जनरल मैनेजर और मार्केटिंग हेड प्रदीप खत्री ने चैनल में अपनी आठ साल की पारी को विराम दे दिया है और अपने नए वेंचर के रूप में उन्होंने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘डिजिविद्यापीठ लर्निंग’ (Digividyapeeth Learning) के साथ एजुटेक (edutech) के क्षेत्र में कदम रखा है। खत्री ने अप्रैल 2012 में ‘इंडिया टीवी’ में बतौर चीफ मैनेजर (मार्केटिंग) जॉइन किया था। बाद में उन्हें जनरल मैनेजर और मार्केटिंग हेड के पद पर प्रमोट कर दिया गया था। ‘इंडिया टीवी’ को जॉइन करने से पहले वह ‘आजतक’ में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इंडिया टीवी में यह बड़ा पद हुआ खाली, प्रदीप खत्री ने दिया इस्तीफा
जून में ही वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान को लेकर एक बड़ी खबर आई कि उन्होंने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ अपनी पारी को विराम देने का फैसला कर लिया है। वह करीब 21 साल से इस संस्थान के साथ जुड़ी हुई थीं। इस बात की जानकारी निधि राजदान ने खुद ट्वीट करके दी थी और बताया था कि वह 2020 के अंत में प्रतिष्ठित ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने NDTV छोड़ने का लिया फैसला, बताई ये वजह
जून में ही हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि यहां मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अजय कुमार वर्ष 2013 से इस चैनल के साथ जुड़े हुए थे और चैनल को लॉन्च करने वाली कोर टीम के सदस्य भी थे। हालांकि जुलाई की शुरुआत में खबर आई कि उन्होंने ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी नई पारी शुरू की है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 27 साल का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब इस चैनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार
फिर खबर आई कि ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) को भारत में नया हेड मिल गया है। दरअसल, सुनील रेयान (Sunil Rayan) को भारत में ‘Disney+ Hotstar’ का नया प्रेजिडेंट और हेड नियुक्त किया गया। रेयान ने ‘गूगल’ में विभिन्न पदों पर सात साल की पारी खेलने के बाद यहां जॉइन किया था। उन्हें बिजनेस बिल्डिंग, स्ट्रैटेजी, सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, कॉमर्शियल और प्रॉडक्ट ऑपरेशंस का करीब 20 साल का अनुभव है। ‘गूगल’ में वह कैलिफोर्निया में मैनेजिंग डायरेक्टर (Cloud for Games) के पद पर कार्यरत थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस बड़े पद पर Disney+ Hotstar से जुड़े सुनील रेयान
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर अजय कुमार की नियुक्ति के बाद दो और चेहरों को शामिल करने की खबर आई, जिनमें आनंद पांडे को एडिटर (रिसर्च एंड प्लानिंग) और जयप्रकाश सिंह को मुंबई का ब्यूरो चीफ बनाया गया था। आनंद पांडे को मीडिया में 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में बतौर रिपोर्टर ‘दैनिक भास्कर’ के इंदौर एडिशन से की थी।वहीं दो साल के अंतराल के बाद, एक बार फिर जयप्रकाश सिंह ने ‘इंडिया टीवी’ में वापसी की थी। इस बार भी उन्हें मुंबई का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया, जबकि इससे पहले भी वे मुंबई के ब्यूरो चीफ ही थे और तब उन्होंने छह साल तक ‘इंडिया टीवी’ के साथ काम किया था। उन्हें प्रिंट और टेलिविजन पत्रकारिता में 26 साल का अनुभव है। ‘इंडिया टीवी’ जॉइन करने से पहले वे ‘सहारा समय’ और ‘आईबीएन7’ (अब न्यूज18 इंडिया) में अपना योगदान दे चुके थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें:‘इंडिया टीवी’ में बड़े पद हुईं दो अन्य नियुक्तियां, इन्हें मिली जगह
फिर नेटवर्क18 को अलविदा कहने के वाले बसंत धवन को लेकर खबर आई कि देश की जानी-मानी स्पोर्ट्स मार्केटिंग और मैनेजमेंट कंपनी ‘ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया’ (TCM) ने बसंत धवन को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद पर नियुक्त किया। उनकी इस भूमिका में बसंत धवन के कंधों पर कंपनी ने सभी मौजूदा बिजनेस वर्टिकल्स (स्पोर्ट्स कंसल्टेंसी, डोमेस्टिक लीग राइट्स, एथलीट रिप्रजेंटेशन, स्पॉन्सरशिप मैनेजमेंट और ईवेंट ऑपरेशंस आदि) की जिम्मेदारी सौंपी थीं। इसके अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में कंपनी के लिए स्पोर्ट्स कंटेंट स्ट्रैटेजी को विकसित करने और उसे लागू करने के साथ ही नए बिजनेस लाइन को चलाने की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर डाली गई थी। इस नियुक्ति से पहले धवन नेटवर्क18 में ‘सीएनएन न्यूज18’, ‘सीएनबीसी टीवी18’, ‘सीएनबीसी आवाज’ और ‘सीएनबीसी बाजार’ चैनल्स का नेतृत्व कर रहे थे। वे नेटवर्क18’ में अंग्रेजी और बिजनेस न्यूज चैनल में सीईओ के पद पर कार्यरत थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नेटवर्क18 को अलविदा कहने के बाद अब बसंत धवन इस कंपनी में बने CEO
हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) को बाय बोलने के बाद टीवी पत्रकार कुमार प्रत्यूष ने ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत जुलाई में की। यहां उन्होंने बतौर आउटपुट एडिटर जॉइन किया। न्यूज नेशन में भी वह आउटपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मूल रूप से बिहार के रहने वाले कुमार प्रत्यूष को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने प्रॉडक्शन हाउस ‘बीएजी’ (BAG) के साथ अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: News Nation को छोड़ अब इस चैनल में आउटपुट एडिटर की भूमिका निभाएंगे कुमार प्रत्यूष
जुलाई में ही ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ (The New Indian Express) में अमिताभ बिश्नोई को एक नई जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें डिजिटल का वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया था। बता दें कि इसके पहले वे दिसंबर 2019 से इस ऑर्गनाइजेशन में मार्केटिंग व डिजिटल ऑपरेशंस के वाइस प्रेजिडेंट थे। देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान IIMC के पूर्व छात्र रह चुके बिश्नोई ने साल 2008 से 2009 तक सहारा इंडिया मास कम्युनिकेशन (Sahara India Mass Communication) के लिए वेस्टर्न रीजन में मार्केटिंग हेड थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: The New Indian Express में अमिताभ बिश्नोई को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इसके बाद, हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘आउटलुक’ (outlook) से एक बड़ी खबर आई। खबर ये थी कि इस पत्रिका के संपादक हरवीर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बात की जानकारी हरवीर सिंह ने खुद समाचार4मीडिया को दी। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर भी इसका जिक्र किया था। इस पोस्ट में हरवीर सिंह ने बताया था कि उन्होंने अब ‘हिंद किसान’ (Hind Kisan) में बतौर एडिटर-इन-चीफ नई पारी की शुरुआत कर दी है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हरवीर सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आउटलुक को बाय बोल वरिष्ठ संपादक हरवीर सिंह ने नई दिशा में बढ़ाए कदम
फिर 'हिन्दी खबर' न्यूज नेटवर्क से खबर थी कि वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह ने मैनेजिंग एडिटर के तौर पर चैनल को जॉइन कर लिया है। धनंजय सिंह को पिछले ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव है। वे ‘आजतक’, ‘इंडिया टीवी’, ‘IBN7’ (न्यूज18इंडिया), जी न्यूज, ‘रिपब्लिक भारत’ और सहारा जैसे बड़े मीडिया घरानों में सीनियर पोजिशन्स पर कार्य कर चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह ने इस चैनल से की नई पारी की शुरुआत, बने मैनेजिंग एडिटर
जुलाई के अंत में खबर आई कि टेक-मीडिया स्टार्टअप NEWJ (न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म लिमिटेड) ने वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ जराबी को अपना मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया है। सिद्धार्थ जराबी देश के सबसे प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक है, जिन्हें दो दशकों से भी ज्यादा का अनुभव है। सिद्धार्थ ने देश की कई प्रिंट कंपनियों के न्यूज रूम का नेतृत्व किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्लोबल पार्टनर्स के साथ दो बिजनेस न्यूज चैनल्स में हेड की भूमिका निभाई है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर की न्यूज इंडस्ट्री में उन्हें तरह-तरह के कंटेंट और कुछ नया करने का श्रेय दिया जाता है। उन्हें मीडिया का व्यापक अनुभव और गहन नॉलेज है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सिद्धार्थ जराबी इस टेक-मीडिया स्टार्टअप के बने मैनेजिंग एडिटर
अगस्त में न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में अपनी करीब डेढ़ साल पुरानी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। हालांकि चर्चा थी कि वह जल्द ही किसी चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे फिलहाल एक यू-ट्यूब चैनल चला रहे हैं।
सुशांत सिन्हा ने पिछले साल मार्च में ‘इंडिया टीवी’ के साथ अपना सफर शुरू किया था। मूल रूप से पटना के रहने वाले सुशांत सिन्हा पत्रकारिता में अपने 18 साल से ज्यादा के करियर के दौरान तमाम न्यूज चैनल्स में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने India TV को कहा अलविदा
अगस्त में ही खबर आई कि न्यूज18 तमिलनाडु से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार एम. गुनासेकरन (M. Gunasekaran) अब अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। वे तब कलानिधि मारन के नेतृत्व वाले ‘सन नेटवर्क’ के चैनल ‘सन न्यूज’ (Sun News) को जॉइन करने जा रहे थे। उन्होंने यहां एडिटर-इन-चीफ की कमान सौंपी गई। बता दें कि न्यूज18 तमिलनाडु में न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत गुनासेकरन ने यूट्यूबर मरिधास (Maridhas) द्वारा लगाए गए राजनीतिक पूर्वाग्रहों के आरोपों के बाद 31 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब इस चैनल के साथ नई पारी शुरू करेंगे वरिष्ठ पत्रकार एम गुनासेकरन
अगस्त में खबर आई कि ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ (Sahara News Network) में बतौर ग्रुप एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार मनोज मनु ने अब यहां से बाय बोल दिया और अब उन्होंने अपना नया सफर ‘इंडिया न्यूज़ नेटवर्क’ (India News Network) के साथ शुरू किया। उन्होंने यहां पर बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (नेटवर्क) जॉइन किया था। मनोज मनु ‘इंडिया न्यूज’ पर अब एक घंटे के खास शो में एंकरिंग करते हैं, साथ ही ‘इंडिया न्यूज’ के मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ चैनल्स को भी हेड हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार मनोज मनु ने अब इस न्यूज नेटवर्क के साथ शुरू किया नया सफर
मशहूर टीवी एंकर व हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) की एसोसिएट एडिटर साक्षी जोशी ने भी अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। साक्षी जोशी इस संस्थान में करीब साढ़े चार साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में साक्षी जोशी ने बताया था कि उन्होंने अपना इस्तीफा पिछले महीने ही संस्थान को सौंप दिया था और फिलहाल नोटिस पीरियड पर काम कर रही थीं। साक्षी जोशी का कहना था कि वह मीडिया के वर्तमान हालात से खुश नहीं हैं और फिलहाल किसी भी न्यूज चैनल में जॉइन नहीं करेंगी और अब वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर ध्यान केंद्रित करेंगी और इसकी ग्रोथ की दिशा में काम करेंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीनियर न्यूज एंकर साक्षी जोशी ने न्यूज24 को कहा बाय, अब करेंगी ये काम
अगस्त, 2020 में ही वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिन्हा ने ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी 18 साल लंबी पारी को विराम दे दिया था और बाद में हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) को बतौर एडिटर (असाइनमेंट) जॉइन कर लिया था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के रहने वाले राहुल सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 22 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपने करियर की शुरुआत मुरादाबाद में ‘वीर अर्जुन’ अखबार से की थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ZEE News को बाय बोल वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिन्हा ने इस चैनल संग शुरू किया नया सफर
अगस्त में ‘राज्यसभा टीवी’ (RSTV) के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे इस पद पर करीब ढाई वर्ष से अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके करीब एक माह बाद सितंबर में उन्हें दूरदर्शन में बतौर हेड (कंटेंट ऑपरेशंस) के पद पर नियुक्त किया गया। उन्हें मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 28 साल का अनुभव है। इनमें से 25 साल उन्होंने अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह प्रसार भारती में कंसल्टिंग एडिटर भी रह चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: RSTV के पूर्व एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन को दूरदर्शन में मिली बड़ी जिम्मेदारी
सितंबर में ‘ईटी प्राइम’ (ET PRIME) के सीनियर एडिटर के पद से अलग होकर ऋषि जोशी ने वरिष्ठ संपादक भूपेंद्र चौबे और सुदीप मुखिया के नेतृत्व वाले न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) के साथ अपनी नई पारी शुरू की। ऋषि जोशी को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: India Ahead से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार ऋषि जोशी, संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
सितंबर में खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू वरिष्ठ संपादक भूपेंद्र चौबे और सुदीप मुखिया के नेतृत्व वाले न्यूज चैनल ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) के साथ अपनी नई पारी शुरू की। उन्हें यहां डायरेक्टर (न्यूज) के पद पर जॉइन किया। मैथ्यू मीडिया इंडस्ट्री के साथ दो दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। पूर्व में वह ‘सीएनएन आईबीएन’ (CNN IBN), ‘इंडिया टीवी’ (INDIA TV), ‘एएनआई’ (ANI), ‘रॉयटर्स’ (Reuters) और न्यूज24 (NEWS 24) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस चैनल में डायरेक्टर (न्यूज) की जिम्मेदारी निभाएंगे वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू
फिर खबर आई कि एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड (Asianet News Media & Entertainment Pvt. Ltd.) ने राजेश कालरा को अपना एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है। वे बोर्ड में भी शामिल होंगे। इससे पहले कालरा 'टाइम्स इंटरनेट' (Times Internet) के चीफ एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह पिछले 14 वर्षों से इस पद से जुड़े हुए थे। वे साल 2000 से 2006 के बीच एक एंत्रप्रेन्योर भी रह चुके हैं, जब उनकी कंपनी ने याहू इंडिया (Yahoo India), एमएसएन इंडिया (MSN India), मंत्रा ऑनलाइन (Mantra Online) जैसी वेबसाइट्स के डायनामिक पोर्शन को मैनेज किया और देश की पहली 24*7 न्यूज वेबसाइट ‘नारदऑनलाइन’ (NaradOnline) की शुरुआत की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस मीडिया कंपनी में एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने राजेश कालरा
सितंबर में मीडिया गलियारों में इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि आखिर टीवी मीडिया का कौन सा चेहरा बीते साल लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल R9 की कमान संभालेगा, पर अब इस बात पर मुहर तब लग गई जब चैनल के नए डायरेक्टर (न्यूज) की कमान ‘समाचार प्लस’ न्यूज चैनल के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ रह चुके वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने संभाली। इसके अतिरिक्त उमेश कुमार को चैनल के सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘बांग्ला भारत’ के CEO उमेश कुमार ने अब इस चैनल की भी संभाली कमान
फिर खबर थी कि वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एडिटोरियल कंसल्टेंट जॉइन किया था। इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुड़े हुए थे। उन्होंने पिछले साल ही यहां जॉइन किया था। हालांकि, इस चैनल के साथ उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और करीब आठ महीने बाद ही उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ABP नेटवर्क से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा, मिली ये जिम्मेदारी
अक्टूबर 2020 में सीनियर न्यूज एंकर और ‘न्यूज 24’ (News 24) की न्यूज एडिटर कविता सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया था और ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) में बतौर सीनियर न्यूज एडिटर जॉइन किया था। जॉइनिंग के पहले ही दिन वह चैनल की हाथरस कवरेज का हिस्सा बनीं थी। ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ उनकी यह दूसरी पारी है, जिसे वह बखूबी निभा रही हैं। कविता सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 15 साल का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीनियर न्यूज एंकर कविता सिंह की 'रिपब्लिक भारत' में वापसी
अक्टूबर में हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर निखिल दुबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पिछले साल अगस्त में इस चैनल को जॉइन किया था। ‘एबीपी न्यूज’ में उनकी यह तीसरी पारी थी। उन्होंने अपनी नई पारी ‘जी न्यूज’ (zee news) के साथ शुरू की है। बता दें कि टीवी न्यूज इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे काम करने वालों में निखिल कुमार दुबे ऐसा चेहरा हैं, जिन्हें काफी काबिल माना जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ टीवी पत्रकार निखिल दुबे ने ABP न्यूज को बोला बाय, इस चैनल संग शुरू करेंगे नई पारी
नवंबर 2020 में हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republi Bharat) से अलग हुए वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में बतौर मैनेजिंग एडिटर अपनी नई पारी शुरू की। इस पद पर रहते हुए वह क्लस्टर-2 की डिजिटल प्रॉपर्टीज की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। शमशेर सिंह नवंबर 2018 से ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ जुड़े हुए थे और बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले शमशेर सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने इस चैनल के साथ शुरू किया नया सफर
नवंबर 2020 में ही वरिष्ठ पत्रकार पारितोष चतुर्वेदी ने लगभग दो साल के अंतराल के बाद ‘जी न्यूज’ (Zee News) में वापसी की है। यहां पर उन्होंने बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया और आउटपुट का काम देख रहे हैं। ‘जी न्यूज’ के साथ यह पारी शुरू करने से पहले पारितोष चतुर्वेदी ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। मूल रूप से बिहार के रहने वाले पारितोष को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Zee न्यूज में पारितोष चतुर्वेदी की हुई वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
इसके बाद खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला की लंबे समय बाद इस ग्रुप में फिर वापसी हुई है। उन्हें ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर नियुक्त किया गया है। फिलहाल, उन्होंने एक दिसंबर से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रभु चावला पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ मैगजीन के संपादक व इंडिया टुडे समूह के संपादकीय निदेशक रह चुके हैं। इसके अलावा वह ‘आजतक’ पर एक साप्ताहिक टॉक शो ‘सीधी बात’ को भी होस्ट कर चुके हैं। इंडिया टुडे में शामिल होने से पहले प्रभु चावला दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के व्याख्याता थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें:वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला की इंडिया टुडे समूह में वापसी, मिली बड़ी जिम्मेदारी
फिर खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर स्मिता शर्मा ने ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead) चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर बतौर कान्ट्रीब्यूटिंग एडिटर (Contributing Editor) जॉइन किया है। पत्रकारिता में अपने 17 साल से ज्यादा के करियर में स्मिता शर्मा को प्रिंट, टीवी और डिजिटल में काम करने का अनुभव है। पूर्व में वह द ट्रिब्यून, आईबीएन7/सीएनएन-आईबीएन, इंडिया टुडे टीवी/आजतक, डीडी न्यूज और टीवी9 भारतवर्ष में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने इस चैनल से किया नए सफर का आगाज
दिसंबर में यह भी खबर आई कि 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) की ओटीटी सर्विस ‘ZEE5’ (Zee5) इंडिया के निवर्तमान चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर तरुण कात्याल अपनी खुद की कंटेंट कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) को विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में यह कहा गया कि ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ (Balaji Telefilms) उनकी कंपनी की पहली क्लाइंट होगी। हालांकि, अपने नए वेंचर को लेकर उड़ रही खबरों के बारे में तरुण कात्याल ने यह कहते हुए कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था वे समय आने पर इसकी घोषणा करेंगे। तरुण कात्याल ने पिछले महीने Zee5 इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस महीने के अंत तक नोटिस पीरियड पर इस कंपनी में काम करते रहेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ZEE5 India से अलग होकर तरुण कात्याल शुरू कर सकते हैं नया वेंचर
दिसंबर में ही खबर आई कि जी मीडिया ग्रुप के रीजनल चैनल ‘जी 24 घंटा’ (ZEE 24 Ghanta) से वरिष्ठ पत्रकार अंजन बंदोपाध्याय जुड़े हैं। वे यहां एडिटर की भूमिका में है। उन पर डिजिटल के अलावा चैनल के इनपुट और आउटपुट में सभी तरह के कंटेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
33 वर्षीय पत्रकार अंजन ‘जी 24 घंटा’ में साल 2006 से 2015 तक एडिटर (इनपुट) की भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में, वे एबीपी डिजिटल से टीवी9 में बतौर एडिटर शामिल हुए थे और बंगाल में चैनल को लॉन्च कराने में अपना योगदान दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Zee मीडिया में इस चैनल के एडिटर बने वरिष्ठ पत्रकार अंजन बंदोपाध्याय
और दिसंबर 2020 के अंत में खबर आई कि अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘सीएनएन-न्यूज 18’ (CNN-News18) की न्यूज एंकर और स्पेशल करेसपॉन्डेंट स्नेहा मोर्दानी (Sneha Mordani) जल्द ही अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। खबर है कि वह ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में एक नई भूमिका में नजर आएंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: India Today समूह के साथ नई पारी शुरू करेंगी पत्रकार स्नेहा मोर्दानी
वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
by
Samachar4media Bureau
वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार (RTI) व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। लंबे समय से मीडिया में सक्रिय रहे पीआर रमेश अब आयोग में जनता के सूचना अधिकार की रक्षा और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
पीआर रमेश जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं। मीडिया के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय पीआर रमेश की राजनीति, शासन व सार्वजनिक नीतियों से जुड़े विषयों पर गहरी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने सत्ता, प्रशासन और जनता से जुड़े मुद्दों को करीब से कवर किया है।
यह भी पढ़ें: ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी बने केंद्रीय सूचना आयुक्त
बता दें कि राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) और आठ अन्य को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें दो वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। पीआर रमेश के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार और ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी को भी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना आयोग देश में RTI से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाला सर्वोच्च निकाय है। यहां सूचना आयुक्तों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे सरकारी विभागों और संस्थानों से जुड़ी जानकारी को लेकर आने वाली अपीलों और शिकायतों पर अंतिम फैसला लेते हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से पीआर रमेश व आशुतोष चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। समिट के बाद enba का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ
by
Samachar4media Bureau
मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस दिन मीडिया इंडस्ट्री के बड़े नाम, प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर्स, एडिटर्स और वरिष्ठ पत्रकार एक ही जगह एकत्रित हुए और मीडिया की दुनिया के नए रुझानों पर चर्चा की।
समिट में टीवी न्यूज, मीडिया इंडस्ट्री, ऐडवर्टाइजर्स, ब्रैंड मार्केटर्स, एजुकेटर्स और ग्लोबल मीडिया लीडर्स शामिल हुए। इनसे यह समझने की कोशिश की गई कि टीवी न्यूज का भविष्य कैसा होगा और आज के दौर में न्यूज मीडिया किन चुनौतियों का सामना कर रहा है।
कार्यक्रम में फायरसाइड चैट्स, कीनोट सेशंस और पैनल डिस्कशन हुए, जिनमें एडिटोरियल लीडरशिप, डिजिटल बदलाव और पत्रकारिता के भविष्य पर चर्चा की गई। स्पीकर्स ने यह भी बताया कि AI के जमाने में पत्रकारिता कैसे बदल रही है, भारत में पत्रकारिता का विकास और भविष्य क्या है, और समाज में भरोसा बनाने के लिए क्या रणनीतियां अपनाई जा सकती हैं।
समिट के बाद e4m News Broadcasting Awards (enba) का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ, जिसमें देश के बेस्ट न्यूज चैनल, बेस्ट सीईओ, बेस्ट एडिटर-इन-चीफ और बेस्ट एंकर जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए। enba को देश का सबसे प्रतिष्ठित न्यूज टीवी अवॉर्ड माना जाता है और यह टीवी न्यूज कवरेज में बेहतरीन योगदान देने वालों को सम्मानित करता है।
यहां तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियों :










इस बातचीत में पिछले दशक में टीवी पत्रकारिता के बदलते तरीके, संकट के समय दर्शक टीवी की ओर क्यों लौटते हैं और गलत जानकारी के इस दौर में किन चीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इस पर चर्चा हुई।
by
Samachar4media Bureau
'एक्सचेंज4मीडिया न्यूजनेक्स्ट समिट 2025' (e4m NewsNext Summit 2025) में 'सीएनएन न्यूज18' के मैनेजिंग एडिटर जक्का जैकब और BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के सीनियर एडिटर रुहैल अमीन के बीच एक फायरसाइड चैट हुआ। इस बातचीत में पिछले दशक में टीवी पत्रकारिता के बदलते तरीके, संकट के समय दर्शक टीवी की ओर क्यों लौटते हैं और गलत जानकारी के इस दौर में किन चीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इस पर चर्चा हुई।
रुहैल अमीन ने “The Changing Grammar of News: What the Last 10 Years Have Meant for Journalism, and What 20 Years of CNN-News18 Reveal” सत्र की शुरुआत करते हुए बताया कि नेटवर्क और पूरी इंडस्ट्री समय के साथ कैसे बदलती रही है।
जक्का जैकब ने कहा कि पिछले दस सालों में पत्रकारिता में सबसे बड़ा बदलाव तकनीकी नहीं बल्कि संपादकीय रहा। उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में जो सबसे बड़ा बदलाव आया वह यह है कि लोग खबरें कैसे देख रहे हैं।” उन्होंने मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर खबर देखने की तेजी से बढ़ती संख्या का जिक्र किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में टीवी ने फिर से अपनी अहमियत साबित की है। जक्का जैकब ने कहा, “मुझे लगता है टीवी ने अपनी पकड़ फिर से पा ली है।”
मुख्य घटनाओं जैसे ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया क्रैश का हवाला देते हुए जक्का जैकब ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी ने दर्शकों को टीवी की ओर वापस खींचा। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें बताया कि उन्होंने “पांच साल में पहली बार” टीवी न्यूज देखी ताकि असली स्थिति पता चल सके। जक्का जैकब ने कहा, “पैनिक सोशल मीडिया की वजह से बढ़ा… और लोगों के पास सचमुच एकमात्र सहारा पारंपरिक मीडिया ही था।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि स्थापित न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर गलत जानकारी के लिए जवाबदेही और कानूनी नतीजे भी होते हैं।
तुरंत खबर देने के दबाव पर बात करते हुए जक्का जैकब ने कहा कि स्पीड कभी सच्चाई से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “सबसे पहले होने का कोई दबाव नहीं है। अगर यह सीएनएन न्यूज18 पर है, तो यह सच है।” उनके मुताबिक, विश्वसनीयता ही पत्रकारों की असली मुद्रा है। उन्होंने कहा, “हर कहानी को सबसे पहले तो नहीं तोड़ा जा सकता… टीवी का काम यह सुनिश्चित करना है कि जो भी खबर हम दें, उसमें जिम्मेदारी हो।”
टीवी न्यूज पर बढ़ती राय आधारित रिपोर्टिंग की आलोचना पर जक्का जैकब ने संतुलित दृष्टिकोण दिया। उन्होंने माना कि बहसें होती हैं, लेकिन केवल प्राइम टाइम शो को देखकर टीवी पत्रकारिता को आंकना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “लगभग चार घंटे ही टॉक टीवी होते हैं, बाकी का समय मैदान पर रिपोर्टिंग होती है।” उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान एक्सप्लेनेशन-लेड पत्रकारिता की ओर है। जक्का जैकब ने कहा, “हम बहस वाले फॉर्मेट से हटकर कहानियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।”
टीवी पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए जक्का जैकब ने कहा कि कई दृष्टिकोण पेश करना जरूरी है, लेकिन राय थोपी नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “भारतीय दर्शक बहुत समझदार है… उन्हें चम्मच से खाना खिलाने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अधिक लेक्चरिंग ने युवा दर्शकों को पारंपरिक न्यूज फॉर्मेट से दूर कर दिया। जैकब ने ब्रैंड की लंबी उम्र का श्रेय भरोसे को दिया। उन्होंने कहा, “अगर यह भरोसा टूट गया, तो हम और किस पर भरोसा करेंगे?” उन्होंने यह भी कहा कि विश्वसनीयता ने हाल के वर्षों में मजबूत व्युअरशिप भी दी है।
टीवी न्यूज के भविष्य पर बात करते हुए जैकब ने टीवी के खत्म होने के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा, “टीवी हमेशा जिंदा रहेगा।” उन्होंने बताया कि दर्शक बड़े घटनाओं के दौरान सत्यापित जानकारी के लिए टीवी की ओर लौटते रहते हैं। उन्होंने कहा, “लोग एक भरोसेमंद स्रोत चाहते हैं और इसलिए वे टीवी की ओर लौट रहे हैं।”
करीब नौ साल से ‘प्रभात खबर’ की कमान संभाल रहे आशुतोष चतुर्वेदी 15 दिसंबर से अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
by
Samachar4media Bureau
वरिष्ठ पत्रकार और ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह 15 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।
करीब नौ साल से ‘प्रभात खबर’ की कमान संभाल रहे आशुतोष चतुर्वेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 40 साल का अनुभव है। ‘प्रभात खबर’ से पहले वह ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) के एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर रह चुके हैं।
आशुतोष चतुर्वेदी ने ‘बीबीसी लंदन’ में तीन साल और फिर पांच साल ‘बीबीसी दिल्ली’ में कार्य किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘माया’ में ट्रेनी के रूप में की थी। उसके बाद ‘इंडिया टुडे’, ‘संडे आब्जर्वर’, ‘दैनिक जागरण’, ‘बीबीसी लंदन’ और ‘दिल्ली’ व फिर ‘अमर उजाला’ होते हुए ‘प्रभात खबर’ पहुंचे।
वह अमर उजाला के दिल्ली ब्यूरो चीफ भी रह चुके हैं। उन्हें रिपोर्टिंग, अखबार के प्रोडक्शन और बेवसाइट तीनों का व्यापक अनुभव हैं। उन्होंने देश के राष्ट्रपति और कई वरिष्ठ पदों पर आसीन शख्सियतों के साथ कई विदेश यात्राएं भी की है। उन्होंने ‘बीबीसी हिंदी’ की वेबसाइट लांच करने में अहम भूमिका निभाई।
समाचार4मीडिया की ओर से आशुतोष चतुर्वेदी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
एक्सचेंज4मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) की लिस्ट एक बार फिर तैयार करने जा रही है। इ
by
Samachar4media Bureau
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) की लिस्ट एक बार फिर तैयार करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है। इसके बाद किसी की भी एंट्री मान्य नहीं होगी।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का चौथा एडिशन है। पिछले तीन एडिशंस की तरह इस बार भी इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।
इन पत्रकारों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा किया जाएगा, जिसकी तारीफ जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल होंगे, जो विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन करेंगे और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर करेंगे।
पिछले तीनों संस्करणों की तरह ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर इस बार भी इस कार्यक्रम में जूरी चेयर होंगे। जूरी में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप’ में चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा; ‘बीएजी नेटवर्क’ की सीएमडी और ‘न्यूज24’ की एडिटर-इन-चीफ श्रीमती अनुराधा प्रसाद; ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी; ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद; ‘अमर उजाला’ (डिजिटल) में संपादक जयदीप कर्णिक; ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ में डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश; ‘एबीपी नेटवर्क’ में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड ऑपरेशंस) रजनीश आहूजा; बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) में कॉरपोरेट अफेयर्स हेड राहुल महाजन; ‘जी न्यूज’ में मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा; ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ के पूर्व प्रेजिडेंट राकेश शर्मा शामिल हैं।
इनके अलावा जूरी में वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत; वरिष्ठ पत्रकार संत प्रसाद राय; ‘Loud India TV’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संतोष भारतीय; वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह; ‘नेटवर्क18 समूह’ में सलाहकार संपादक शमशेर सिंह; वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी; वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी; वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र; ‘अमर उजाला’ में सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री; और ‘दैनिक जागरण’ में कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
नोट: समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40अंडर40 अवॉर्ड के पूर्व विजेता कृपया रजिस्ट्रेशन न करें। उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर प्रतिभागी शामिल नहीं किया जाएगा।
तमिलनाडु सरकार ने पत्रकारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। राज्य सरकार ने बताया कि पत्रकार पेंशन योजना के तहत 42 जरूरतमंद और बुजुर्ग पत्रकारों को हर महीने 12,000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
by
Samachar4media Bureau
तमिलनाडु सरकार ने पत्रकारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। राज्य सरकार ने बताया कि पत्रकार पेंशन योजना के तहत 42 जरूरतमंद और बुजुर्ग पत्रकारों को हर महीने 12,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 27 नवंबर को आदेश जारी किया था।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 पत्रकारों को प्रतीकात्मक रूप से पेंशन आदेश पत्र भी सौंपे। बाकी पत्रकारों को भी जल्द ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
सरकार ने कहा कि पत्रकार जनता और सरकार के बीच पुल की तरह काम करते हैं—चाहे बारिश हो, बाढ़ हो, तूफान हो या कोई बड़ा हादसा। मुश्किल समय में भी वे दिन-रात बिना रुके काम करते हैं ताकि लोग सच्ची खबरें पा सकें। इसी योगदान को देखते हुए पत्रकारों के लिए कई कल्याण योजनाएँ चलाई जा रही हैं।
पत्रकारों के लिए सरकार की अन्य महत्वपूर्ण पहलें:
2023 में पत्रकार पेंशन को 10,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया।
पत्रकारों के परिवार को मिलने वाली फैमिली पेंशन को 5,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये किया गया।
2021 के बाद से अब तक 125 पत्रकारों को मासिक पेंशन दी गई है।
27 पत्रकारों के परिवारों को फैमिली पेंशन दी गई है।
59 पत्रकार परिवारों को सरकार ने 2.09 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
पत्रकारों को चिकित्सा सहायता भी 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी गई है।
काम के दौरान निधन होने पर परिवार को मिलने वाली मदद को लगभग दो गुना बढ़ाया गया है (राशि 1.25 लाख से 10 लाख तक बढ़ी)।
सरकार ने बताया कि पत्रकार कल्याण बोर्ड 2021 में बनाया गया था और अब तक 3,674 पत्रकार इसके सदस्य बन चुके हैं। इसमें शिक्षा, शादी, मातृत्व, इलाज और अंतिम संस्कार तक की मदद दी जा रही है।
कार्यक्रम में सूचना और जनसंपर्क मंत्री एम.पी. सामीनाथन, मुख्य सचिव एन. मुरुगानंदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
आज जनरेटिव एआई टूल्स हर किसी की पहुँच में हैं। तस्वीरें गढ़ी जा सकती हैं, आवाज़ें बनावटी बनाई जा सकती हैं, वीडियो नकली हो सकते हैं और ख़बरें पल भर में फैल सकती हैं।
by
Samachar4media Bureau
अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार।
भारतीय मीडिया के इतिहास में 2025 को उस वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, जब न्यूज़रूम ने पारंपरिक ब्रॉडकास्ट दौर से निकलकर एल्गोरिदम आधारित युग में निर्णायक प्रवेश किया। वर्षों से जिस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को भविष्य की तकनीक कहा जा रहा था, वह अब वर्तमान की सच्चाई बन चुकी है। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन न्यूज़रूम अब एआई की शक्ति और प्रभाव को स्वीकार कर रहे हैं।
तकनीक का उपयोग प्रगति का संकेत है, लेकिन यह भी उतना ही ज़रूरी है कि तकनीक पत्रकारिता की आत्मा सत्य, संवेदनशीलता और नैतिकता पर भारी न पड़ जाए। आज जनरेटिव एआई टूल्स हर किसी की पहुँच में हैं। तस्वीरें गढ़ी जा सकती हैं, आवाज़ें बनावटी बनाई जा सकती हैं, वीडियो नकली हो सकते हैं और ख़बरें पल भर में फैल सकती हैं।
सच और झूठ के बीच की रेखा पहले से कहीं ज़्यादा धुँधली हो चुकी है। ऐसे दौर में मीडिया की भूमिका केवल सूचना देने की नहीं, बल्कि सच और भ्रम के बीच फर्क करने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी की बन जाती है। समाज आज भी उसी उम्मीद से मीडिया की ओर देखता है कि वह 'दूध और पानी' को अलग करके रखे।यही वजह है कि 2026 की सबसे बड़ी चुनौती खबर जुटाना नहीं, बल्कि खबर पर जनता का भरोसा बनाए रखना होगी।
आज खबरें हर तरफ हैं, लेकिन भरोसा दुर्लभ होता जा रहा है। दर्शक, पाठक और श्रोता अब हर सूचना पर सवाल उठा रहे हैं और यह सवाल उठाना गलत भी नहीं है। भरोसे की यह कमी मीडिया संस्थानों के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर उभर रही है। इस भरोसे की एक बड़ी कसौटी रफ़्तार और सच के बीच संतुलन होगा। सबसे पहले ख़बर देने की होड़ में अगर सच पीछे छूट जाए, तो जीत भी हार में बदल जाती है।
हाल के समय में हमने देखा कि कैसे जल्दबाज़ी में अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की झूठी खबर वायरल हो गई। डिजिटल और टीवी मीडिया के कई बड़े मंच इस गलती का हिस्सा बने। कुछ ही मिनटों में खंडन आ गया, लेकिन उन कुछ मिनटों ने मीडिया की साख को गहरी चोट पहुँचा दी। 2026 में चुनौती यह होगी कि खबर सबसे पहले देने की नहीं, बल्कि सही देने की हो।
रफ्तार और सत्य दोनों को साथ लेकर चलने की परीक्षा होगी। अगर मीडिया इस दौड़ में संयम खो बैठा, तो पहले से उठ रहे सवाल और भी तीखे हो जाएंगे। इसी के साथ एक और गहरी चुनौती एल्गोरिदम से जुड़ी है। एल्गोरिदम ने समाज को ईको चैंबर में कैद कर दिया है। हर व्यक्ति वही देख रहा है, वही सुन रहा है, जो उसकी पसंद, उसकी सोच और उसके पूर्वग्रहों के अनुकूल है। उसे वह नहीं दिख रहा, जो जानना उसके लिए ज़रूरी है। विचारों की विविधता सिमट रही है, संवाद की जगह टकराव बढ़ रहा है।
ऐसे माहौल में ज़िम्मेदार मीडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वह इस ईको चैंबर को कैसे तोड़े और सच को उस व्यक्ति तक कैसे पहुँचाए, जो सच सुनना नहीं, केवल वही सुनना चाहता है जो उसे अच्छा लगता है। 2026 में मीडिया की सबसे बड़ी पूँजी रफ्तार नहीं, भरोसा होगा। वही मीडिया टिकेगा, जिसे लोग संकट के समय याद करेंगे, जिसके शब्दों पर लोग विश्वास करेंगे, और जिसकी खबरों को लोग साझा करने से पहले संदेह की नज़र से नहीं देखेंगे।
हम ब्रॉडकास्ट से अब नैरोकास्ट के दौर में प्रवेश कर चुके हैं। पहले एक ही सिग्नल करोड़ों लोगों तक जाता था। अब एल्गोरिदम हर व्यक्ति के लिए अलग सिग्नल बना रहा है। अब चुनौती यह नहीं कि आवाज़ कितनी दूर जाए, बल्कि यह है कि जो आवाज़ जाए, वह कितनी सच्ची, कितनी निष्पक्ष और कितनी विश्वसनीय हो।2026 दरअसल भारतीय मीडिया के लिए तकनीक की नहीं, चरित्र की परीक्षा का साल होगा। भरोसा ही वह धुरी बनेगा, जिस पर मीडिया का भविष्य टिका रहेगा।
( यह लेखक के निजी विचार हैं )
दिल्ली के ताज पैलेस में शुरू हुए ‘एजेंडा आजतक’ के मंच से इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इंटरव्यू से जुड़े अनुभव साझा किए।
by
Samachar4media Bureau
राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शुरू हुए देश के सबसे बड़े न्यूज समिट ‘एजेंडा आजतक’ का उद्घाटन इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और कार्यकारी संपादक कली पुरी ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुए ऐतिहासिक इंटरव्यू की पूरी कहानी साझा की।
उन्होंने कहा कि यह इंटरव्यू सिर्फ एक चैनल की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है। कली पुरी ने बताया कि रूस की टीम ने कई महीनों तक तमाम वैश्विक मीडिया संस्थानों का डेटा, भरोसा, प्रभाव और दर्शक वर्ग का अध्ययन किया। इन सब मानकों पर आजतक खरा उतरने के बाद ही रूस ने भारतीय चैनल को यह मौका दिया।
उन्होंने कहा कि भारत की एक छोटी टीम ने क्रेमलिन में इंटरव्यू के दौरान सेट, रोशनी और प्रस्तुति को लेकर बहुत बारीक सुझाव दिए, जिसे देखकर रूसी अधिकारी भी हैरान रह गए। इंटरव्यू के दौरान अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन के सवालों की तैयारी और तालमेल ने रूसी टीम को बेहद प्रभावित किया। यही कारण रहा कि तय समय से ज्यादा देर तक राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत की और यह इंटरव्यू और भी खास बन गया।
कली पुरी ने बताया कि इस संवाद के बाद दुनिया के कई बड़े मीडिया संस्थानों ने इस इंटरव्यू को प्रमुखता से जगह दी। इससे यह साबित हुआ कि भारतीय पत्रकारिता अब सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि आजतक ने उन विषयों पर भी सवाल पूछे, जिन पर बाकी विदेशी मीडिया खामोश था। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि दर्शकों का भरोसा ही आजतक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है और यही विश्वास आगे भी बड़ी उपलब्धियों की ताकत बनेगा।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का मुख्यालय नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित आईएनएस भवन में है। यह घोषणा मीडिया जगत में उत्साह का विषय बनी हुई है, जहां अनुभवी नामों का समावेश देखा जा रहा है।
by
Samachar4media Bureau
भारतीय पत्रकारिता के प्रमुख संगठन एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने 2025-26 के कार्यकाल के लिए अपनी एग्जिक्यूटिव कमिटी के सदस्यों की घोषणा कर दी है। इस कमिटी में 23 प्रमुख पत्रकारों और संपादकों को शामिल किया गया है, जो मीडिया इंडस्ट्री की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। गिल्ड के कार्यालय सहयोगियों ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है।
कमिटी में वरिष्ठ पत्रकार अयाज़ मेमन, आलोक मेहता (पूर्व मुख्य संपादक, आउटलुक हिंदी), आशुतोष (सत्य हिंदी के सह-संस्थापक और संपादक), जयंत मामेन मैथ्यू (मलयाला मनोरमा के कार्यकारी संपादक), कुमकुम चड्ढा (हिन्दुस्तान टाइम्स की वरिष्ठ पत्रकार), कविता देवी (खबर लहरिया की मुख्य संपादक), केएन हरि कुमार (पूर्व मुख्य संपादक, डेक्कन हेराल्ड और प्रजा वाणी), माधव नलपत (आईटीवी नेटवर्क के संपादकीय निदेशक), ओम थानवी (पूर्व संपादक, जनसत्ता), प्रकाश दुबे (दैनिक भास्कर के ग्रुप संपादक), रश्मि कोटी (अंडोलन की प्रबंध संपादक) राघव बहल (द क्विंट के मुख्य संपादक), राज चेंगप्पा (टीवी टुडे नेटवर्क के परामर्शी संपादक), राजदीप सरदेसाई (इंडिया टुडे के परामर्शी संपादक), रवि एन (द हिंदू के पूर्व मुख्य संपादक), सुगता श्रीनिवासराजू (वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और कॉलमिस्ट), शेखर गुप्ता (दप्रिंट के मुख्य संपादक और चेयरमैन), सीमा मुस्तफा (द सिटिजन की मुख्य संपादक), अनंत नाथ (द कारवां के संपादक), टीएन नीनन (बिजनेस स्टैंडर्ड के चेयरमैन), विजय नायक (सकल मीडिया ग्रुप के दिल्ली परामर्शी संपादक), भारत भूषण (वरिष्ठ पत्रकार और कॉलमिस्ट) तथा श्रेणिक राव (मद्रास कूरियर के मुख्य संपादक) शामिल हैं।
इसके अलावा, विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में जॉन डेयल (इंडियन करेंट्स के परामर्शी संपादक) और हरिश खरे (द ट्रिब्यून के पूर्व मुख्य संपादक) को शामिल किया गया है। गिल्ड के अध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव राघवन श्रीनिवासन और कोषाध्यक्ष टेरेसा रहमान ने संयुक्त रूप से इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, 'यह कमिटी भारतीय पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और विविधता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।'
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का मुख्यालय नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित आईएनएस भवन में है। यह घोषणा मीडिया जगत में उत्साह का विषय बनी हुई है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी नामों का समावेश देखा जा रहा है।
सिनर्जी एडवांस्ड मेटल्स (Synergy Advanced Metals) ने अपूर्व चंद्रा को अपना नया इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है।
by
Samachar4media Bureau
सिनर्जी एडवांस्ड मेटल्स (Synergy Advanced Metals) ने अपूर्व चंद्रा को अपना नया इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 15 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई है।
अपूर्व चंद्रा के पास 32 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह भारत सरकार के कई बड़े मंत्रालयों में काम कर चुके हैं, जिनमें स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय शामिल हैं।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव कथूरिया ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अपूर्व चंद्रा के जुड़ने से कंपनी के फैसले और गवर्नेंस और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नीतिगत समझ और प्रशासनिक अनुभव कंपनी के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।
इससे पहले कंपनी ने नीलकमल दरबारी और अरुंधति कर को भी स्वतंत्र निदेशक के तौर पर अपने बोर्ड में शामिल किया था।