यहां पढ़िए, कौन सा हिंदी एंटरटेनमेंट शो गांव के दर्शकों की बना पहली पंसद

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क रेटिंग द्वारा 27वें हफ्ते (2-8 जुलाई, 2016) के जारी किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के व्युरअरशिप आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी एंटरटेनमेंट शो में जी अनमोल का शो ‘जोधा अकबर

Last Modified:
Saturday, 16 July, 2016
tv-final


समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

बार्क रेटिंग द्वारा 27वें हफ्ते (2-8 जुलाई, 2016) के जारी किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के व्युरअरशिप आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी एंटरटेनमेंट शो में जी अनमोल का शो जोधा अकबर (Jodha Akbar) को ग्रामीण इलाकों के दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। वहीं इसके बाद इसी चैनल का एक अन्य शो बंदिनी (Bandini) दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला शो रहा। शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाले शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bbhagya) यहां तीसरे नंबर पर रहा और कसम है तुझे अभी जा(Kasam Hai Tujhe AaBhi Jaa) नंबर-4 पर रहा। इसी तरह ‘एक था राजा एक थी रानी (EkTha Raja EkThi Rani) पांचवें नंबर पर रहा।

जी अनमोल का शो जोधा अकबर (Jodha Akbar) इस दौरान सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन रहा। इस शो की व्युअरशिप रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जोकि 7117  इम्प्रेशंस (‘000s) से बढ़कर 7686 इम्प्रेशंस (‘000s) हो गई है।

जी अनमोल का एक अन्य शो बंदिनी (Bandini) 6198 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला शो रहा। इस शो की 26वें हफ्ते रेटिंग 5668 इम्प्रेशंस (‘000s) थी।

जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bbhagya) 5950 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ नंबर-3 पर रहा। बीते हफ्ते इस शो की रेटिंग 4875 इम्प्रेशंस (‘000s) थी।

जी अनमोल का एक अन्य शो कसम है तुझे अभी जा(Kasam Hai Tujhe AaBhi Jaa) 4191 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ नंबर-4 पर रहा। 26वें हफ्ते इस शो की रेटिंग 4037 इम्प्रेशंस (‘000s) थी।

इसी तरह ‘एक था राजा एक थी रानी (EkTha Raja EkThi Rani) 3956 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ पांचवें नंबर पर रहा। बीते हफ्ते इस शो की रेटिंग 4030 इम्प्रेशंस (‘000s) थी।

स्टार उत्सव का शो दिया और बाती हम(DiyaAurBaati Hum) 3912 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ नंबर-6 पर रहा।

स्टार उत्सव का एक अन्य शो साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) 3334 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ नंबर-7 पर रहा।

इस सूची में 8वें नंबर पर ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohhabetin) शो रहा, जिसकी व्युअरशिप रेटिंग 3400 इम्प्रेशंस (‘000s) से घटकर 3140 इम्प्रेशंस (‘000s) रह गई है।

आखिर के 9 और 10 नंबर पर क्रमश: 3004 इम्प्रेशंस (‘000s) के साथ स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) और 2959 के साथ जी अनमोल का शो कुबूल है ‘QuboolHai’ रहा।

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रजनीकांत की ‘कुली’ आज रिलीज : बॉक्स ऑफिस पर धमाल की उम्मीद

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, और इसकी अवधि 2 घंटे 48 मिनट है। प्रशंसक इसे रजनीकांत के 50वें साल के जश्न के रूप में देख रहे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
collie

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ आज, 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है।

फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और आमिर खान का खास कैमियो है। ‘कुली’ को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 34 करोड़ और विश्व भर में 75 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स दर्ज की है। तमिल में 10 लाख से ज्यादा और हिंदी में 26 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। पहले दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बना सकता है।

फिल्म का बजट 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रजनीकांत का किरदार ‘देवा’ एक दमदार अवतार में नजर आएगा। ट्रेलर में उनके स्टाइलिश लुक और एक्शन ने प्रशंसकों का जोश बढ़ा दिया है।

अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को और भव्य बना रही है। हालांकि, ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से टकराव होगा। फिर भी, रजनीकांत के फैनबेस और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसे भारी पड़ने का संकेत दे रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, और इसकी अवधि 2 घंटे 48 मिनट है। प्रशंसक इसे रजनीकांत के 50वें साल के जश्न के रूप में देख रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर के ‘मर्दाना’ बयान का दिया करारा जवाब

खूबसूरत महिलाओं, मांसपेशियां बनाएं, हमें मजबूत होना चाहिए। मांसपेशियां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। पुरानी सोच को तोड़ें कि महिलाएं मजबूत नहीं दिखनी चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
bipasabasu

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हाल ही में मृणाल ठाकुर के एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मृणाल ने बिपाशा के कसरती शरीर को ‘मर्दाना’ कहकर उनकी तुलना में खुद को बेहतर बताया था। यह वीडियो, जो मृणाल के ‘कुमकुम भाग्य’ के दिनों का है, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का कारण बना।

बिपाशा ने इस टिप्पणी का जवाब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्रेरणादायक संदेश के साथ दिया, जिसमें उन्होंने महिलाओं को ताकतवर होने और मांसपेशियां बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बिपाशा ने लिखा, मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। खूबसूरत महिलाओं, मांसपेशियां बनाएं, हमें मजबूत होना चाहिए।

मांसपेशियां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। पुरानी सोच को तोड़ें कि महिलाएं मजबूत नहीं दिखनी चाहिए। हालांकि बिपाशा ने मृणाल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके संदेश का समय और संदर्भ इसे मृणाल की टिप्पणी से जोड़ता है।

वायरल वीडियो में मृणाल अपने सह-कलाकार के साथ मजाक करती नजर आ रही थीं, जहां उन्होंने कहा, मर्दाना मांसपेशियों वाली लड़की से शादी करना चाहते हो? बिपाशा से शादी कर लो। मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं। इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई, कई लोगों ने इसे अनुचित और बॉडी-शेमिंग बताया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फर्लेंको की नई ‘फील एट होम’ मुहिम : अभय देओल और ईशा तलवार आए साथ

कहानी शुरू होती है ईशा तलवार के अपने पहले घर में आने से, जहां फर्लेंको का फर्नीचर और एक प्यारा पिल्ला उनका स्वागत करता है। इसके बाद दोस्ती और रोजमर्रा की जिंदगी के पल दिखाए गए।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
Furlenco

फर्नीचर रेंटल कंपनी फर्लेंको ने अपनी नई मुहिम ‘फील एट होम’ शुरू की है, जिसमें बॉलीवुड सितारे अभय देओल और ईशा तलवार नजर आएंगे। यह मुहिम आधुनिक जीवन में किराए के फर्नीचर की अहमियत को दर्शाती है। वैरी मल्टीमीडिया सॉल्यूशन ने इसकी रचना की और रॉशार्क फिल्म्स ने इसे निर्देशित किया है। यह फिल्म एक घर की कहानी दिखाती है, जो जीवन के खास पलों के साथ बदलता है।

कहानी शुरू होती है ईशा तलवार के अपने पहले घर में आने से, जहां फर्लेंको का फर्नीचर और एक प्यारा पिल्ला उनका स्वागत करता है। इसके बाद उत्सव, दोस्ती और रोजमर्रा की जिंदगी के पल दिखाए गए हैं, जिसमें अभय देओल भी शामिल हो जाते हैं।

फर्लेंको के चीफ डिजाइन ऑफिसर और ब्रांड हेड केयूर जावेरी ने कहा, हम चाहते थे कि यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी की गर्मजोशी को दर्शाए, छोटी खुशियों से लेकर बड़े पड़ाव तक। अभय और ईशा की जोड़ी इस कहानी को वास्तविक और आकर्षक बनाती है, जो फर्लेंको की भूमिका को परिवारों के साथ उनके सफर में दिखाती है।

अभय देओल ने कहा, यह कहानी हमें याद दिलाती है कि छोटे-छोटे पल, जैसे सोफे पर हंसी या पालतू जानवर का स्वागत, घर को असली घर बनाते हैं। मुझे फर्लेंको का संदेश जीवंत करने में खुशी हुई। ईशा तलवार ने बताया, इस मुहिम ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि घर हमारे साथ बढ़ता है। फर्नीचर की कुछ चीजें कहानियां, सुकून और अपनापन लाती हैं। घर की असली जादू उन यादों में है, जो हम बनाते हैं।

वैरी मल्टीमीडिया सॉल्यूशन और रॉशार्क फिल्म्स के संस्थापक विपुल ठक्कर और अलोक शेट्टी ने कहा, यह प्रोजेक्ट हमारे दिल के करीब था। एक ऐसी कहानी बनाना, जो वास्तविक, गर्मजोशी भरी और सभी के लिए हो, बहुत खास था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोठारी के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, ने शिल्पा और राज की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
shilpaandrajkundra

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनके खिलाफ 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह शिकायत मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज की है, जिन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पा और राज ने उनके साथ बिजनेस निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की।

कोठारी के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, ने शिल्पा और राज की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह राशि बिजनेस विस्तार के लिए लोन के रूप में दी गई थी, जिसमें 12% ब्याज और समय पर वापसी का वादा था।

हालांकि, कोठारी का दावा है कि यह पैसा निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। शिल्पा ने 2016 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उनकी 87% से अधिक हिस्सेदारी थी। मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की है। EOW इस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें लेनदेन और दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा और राज विवादों में हैं। इससे पहले भी उनकी कंपनी सतयुग गोल्ड स्कीम में 90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले ने बॉलीवुड और कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टाइगर बनाम संजय दत्त : रिलीज हुआ ‘बागी 4’ का धमाकेदार टीजर

टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह खतरनाक अंदाज में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। संजय दत्त इस फिल्म में खलनायक है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 12 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 12 August, 2025
baaghi4

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फैंस के लिए जोरदार एक्शन लेकर लौट रहे हैं। लंबे समय से चर्चाओं में रही ‘बागी 4’ का शानदार टीज़र रिलीज हो चुका है, और इस बार टाइगर का अंदाज़ पहले से कहीं ज्यादा दमदार और खतरनाक नज़र आ रहा है।

फिल्म का निर्देशन 'ए. हर्ष' कर रहे हैं, जो ‘भजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी सफल कन्नड़ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी साजिद नाडियाडवाला के हाथों में है। टीज़र में टाइगर के धांसू एक्शन के साथ-साथ खलनायक के रूप में संजय दत्त का जबरदस्त लुक भी चर्चा में है। दोनों के बीच की टक्कर फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट मानी जा रही है।

‘बागी 4’ से 'मिस यूनिवर्स 2021' हरनाज संधू बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। एक्टिंग के प्रति बचपन से ही जुनूनी हरनाज इससे पहले दो पंजाबी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। फिल्म में सोनम बाजवा भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। सीरीज़ की पिछली तीनों किस्तों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

2016 में ‘बागी’ के साथ शुरुआत हुई, फिर 2018 में ‘बागी 2’ और 2020 में ‘बागी 3’ ने टाइगर को एक्शन हीरो के रूप में और मजबूत किया। अब ‘बागी 4’ को 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और दर्शकों को पहले से भी ज्यादा बड़े पैमाने पर एक्शन, ड्रामा और थ्रिल देखने को मिलेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कार्तिक आर्यन बनेंगे ‘कैप्टन इंडिया’ : शिमित अमीन संग पहली बार करेंगे काम

कार्तिक पहली बार जाने-माने फिल्मकार शिमित अमीन के साथ काम करने जा रहे हैं, जिनके खाते में 'अब तक छप्पन', 'चक दे इंडिया' और 'रॉकेट सिंह' जैसी यादगार फिल्में दर्ज हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 12 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 12 August, 2025
kartikaaryan

भूल भुलैया 3 की शानदार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अपने करियर में नए-नए मोड़ ला रहे हैं। रोमांस से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक, वे अब अलग-अलग जॉनर में दमदार निर्देशकों के साथ काम कर दर्शकों को चौंकाने की तैयारी में हैं। फिलहाल उनके पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स शूटिंग फ्लोर पर हैं -समीर विद्वांस की 'तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी' और अनुराग बसु की एक 'अनटाइटल्ड लव स्टोरी'।

दोनों ही 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इनकी शूटिंग पूरी होते ही कार्तिक मृगदीप सिंह लांबा की 'नागजिला' में नजर आएंगे। अब इंडस्ट्री के सूत्रों से खबर आ रही है कि कार्तिक पहली बार जाने-माने फिल्मकार शिमित अमीन के साथ काम करने जा रहे हैं, जिनके खाते में 'अब तक छप्पन', 'चक दे इंडिया' और 'रॉकेट सिंह' जैसी यादगार फिल्में दर्ज हैं।

पिछले एक साल से दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हो रही थी और इसी दौरान कार्तिक ने उन्हें 'कैप्टन इंडिया' का आइडिया सुनाया। कहानी सुनते ही शिमित इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस पर तुरंत स्क्रिप्ट तैयार कर दी। 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म की पृष्ठभूमि एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी शूटिंग भारत के साथ मोरक्को में भी होगी। मोरक्को में लोकेशन देखने का काम भी पूरा हो चुका है। मेकर्स मार्च से जुलाई 2026 के बीच फिल्म को शूट कर 2027 की पहली छमाही में रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं। इस तरह, आने वाले दो सालों में कार्तिक रोमांस, ड्रामा, एक्शन और थ्रिलर का ऐसा पैकेज लेकर आ रहे हैं, जो उनके फैंस को स्क्रीन से नज़रें हटाने नहीं देगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘बिग बॉस 19’ ट्रेलर: सलमान खान ने समझा दिया शो का कांसेप्ट

इस बयान से शो की दिशा का संकेत मिल जाता है। इस बार कंटेस्टेंट्स को न केवल टास्क और विवादों का सामना करना होगा, बल्कि उन्हें अपने हर निर्णय की जिम्मेदारी भी खुद उठानी पड़ेगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 08 August, 2025
Last Modified:
Friday, 08 August, 2025
biggboss19updates

रिएलिटी टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’ अब नए रूप में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट (concept) सिर्फ एंटरटेनमेंट (entertainment) नहीं, बल्कि लोकतंत्र और भागीदारी का संदेश लेकर आ रहा है। हाल ही में जारी ट्रेलर ने शो के इस नए तेवर की झलक दे दी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इस बार घर के सभी फैसले घरवाले खुद मिलकर लेंगे।

यानी अब शो में दिखेगा डेमोक्रेसी (democracy) का ड्रामा, न कि सिर्फ ड्रामा। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान दमदार अंदाज़ में कहते हैं, ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होने वाला है। मतलब हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा।

घरवालों, जो करना है करो (Do whatever you want), लेकिन अंजाम और आवाम के लिए भी तैयार रहना क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार। इस बयान से शो की दिशा का संकेत मिल जाता है। इस बार कंटेस्टेंट्स (contestants) को न केवल टास्क (tasks) और विवादों का सामना करना होगा, बल्कि उन्हें अपने हर निर्णय की जिम्मेदारी भी खुद उठानी पड़ेगी। यानी इंडिविजुअल गेम (individual game) की जगह अब सामूहिक नेतृत्व और सहमति की परीक्षा होगी।

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। दर्शक इसे रात 9 बजे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर और रात 10 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर देख सकते हैं।अब देखना यह है कि जब हर कंटेस्टेंट को सत्ता और निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा, तो ‘बिग बॉस’ के घर में तानाशाही कम होगी या राजनीति और ज़्यादा?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कपिल शर्मा के कैफे पर एक और फायरिंग, प्रशंसकों में चिंता

गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 08 August, 2025
Last Modified:
Friday, 08 August, 2025
kapilsharma

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने उनके प्रशंसकों को हैरानी और चिंता में डाल दिया है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे (Surrey) शहर में स्थित कपिल के ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं।

राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांछित सूची में शामिल है।

इस बार हुई ताज़ा फायरिंग के पीछे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन का नाम सामने आया है। ढिल्लन ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोलियों की आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही है। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने न सिर्फ कपिल शर्मा के प्रशंसकों को, बल्कि वहां के स्थानीय समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस 19 : दिव्यांका त्रिपाठी ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

दिव्यांका त्रिपाठी ने 'बिग बॉस 19' में भाग लेने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा और कौन-कौन हो सकते हैं इस सीज़न के संभावित कंटेस्टेंट्स।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 07 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 07 August, 2025
divyankatripathi

सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को लेकर टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ (buzz) बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का नाम इस शो से जुड़ने के कयासों में शामिल रहा।

हालांकि, दिव्यांका त्रिपाठी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए एक इंटरव्यू (interview) में स्पष्ट किया कि वे 'बिग बॉस 19' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हर साल ऐसी झूठी खबरें उड़ाई जाती हैं, लेकिन इस बार भी मेरी कोई भागीदारी नहीं है।' दिव्यांका पहले भी 'नच बलिए 8' (Nach Baliye 8), 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11), और 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' जैसे रियलिटी शोज़ (reality shows) में नजर आ चुकी हैं।

अब तक सामने आई संभावित प्रतियोगियों की सूची में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), अमाल मलिक (Amaal Mallik), श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni), राम कपूर (Ram Kapoor), राज कुंद्रा (Raj Kundra), और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जैसे चर्चित नाम शामिल हो चुके है। शो के नए नियमों और फॉर्मेट को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार अधिक ‘थीम-आधारित’ (theme-based) रणनीति अपनाई जा सकती है।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 24 अगस्त 2025 से जियो सिनेमा (JioCinema) और कलर्स टीवी (Colors TV) दोनों पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स (makers) द्वारा जारी किए गए हालिया टीज़र (teaser) में प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।

आपको बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा की जोड़ी पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ (Banoo Main Teri Dulhann) में साथ नजर आ चुकी है। दोनों ने लगभग 8 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन अब वे अपने-अपने पार्टनर्स विवेक दहिया (Vivek Dahiya) और रिप्सी भाटिया (Ripci Bhatia) के साथ सुखद वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पांच दिन में ₹29.46 करोड़ तक सिमटी 'सन ऑफ सरदार 2' : वीकडे में और गिरावट

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है। पांच दिन में फिल्म ने ₹29.46 करोड़ की कमाई की है जबकि सैयारा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 06 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 06 August, 2025
ajaydevgan

अजय देवगन (Ajay Devgn) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2), जो 2012 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल (Sequel) है, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल नजर आ रही है। साल 2012 में आई पहली फिल्म ने ₹40 करोड़ के बजट (Budget) पर दुनियाभर में ₹150 करोड़ की कमाई (Earnings) कर ली थी, लेकिन सीक्वल अब तक सिर्फ ₹29.46 करोड़ (Domestic Collection) कमा पाया है।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले सोमवार को केवल ₹2.35 करोड़ और मंगलवार को ₹2.36 करोड़ की कमाई की। पांच दिनों में यह आंकड़ा ₹29.46 करोड़ पर रुका, जबकि ग्लोबल स्तर (Global Level) पर ₹37.75 करोड़ की कमाई हुई। इस बीच, ‘सन ऑफ सरदार 2’ को सैयारा (Saiyaara) से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो तीसरे हफ्ते में भी ₹2.32 करोड़ की कमाई के साथ ₹304.42 करोड़ का घरेलू आंकड़ा (Domestic Total) पार कर चुकी है।

विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने फिर से जस्सी (Jassi) का किरदार निभाया है, जो इस बार एक युद्ध नायक (War Hero) बनने का नाटक करता है ताकि एक कपल (Couple) को शादी के लिए माता-पिता की मंजूरी मिल सके।

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), रोशनी वालिया (Roshni Walia), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसे कलाकारों (Actors) से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने की कोशिश करती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर सीमित नजर आ रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए