टेक कपंनी गूगल ने एक भारतीय स्टार्टअप में करीब 40 करोड़ रुपए (5 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है
टेक कपंनी गूगल ने एक भारतीय स्टार्टअप में करीब 40 करोड़ रुपए (5 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है। यह निवेश हुआ है प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री से जुड़ी (प्रोप्टेक) स्टार्टअप नोब्रोकर डॉट कॉम (NoBroker.com) में।
नोब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता ने बताया कि सीरीज E फंडिंग राउंड में गूगल ने पांच मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यह इनवेस्टमेंट एक बिलियन डॉलर की वैल्यू पर हुआ है। यानी कि इस कंपनी में गूगल ने 0.5 फीसदी की हिस्सेदारी ली है। अखिल गुप्ता का कहना है कि ऐसा कर गूगल नोब्रोकर में निवेश करने वाले समूहों जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और मुरी स्ट्रेटेजिक की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस नई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी वर्तमान शहरों और नए जुड़ने वाले में ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए करेगी।
बता दें कि स्टार्टअप नोब्रोकर डॉट कॉम (NoBroker.com) की स्थापना आईआईटी बॉम्बे के ग्रेजुएट अखिल गुप्ता, आईआईटी कानपुर के ग्रेजुएट अमित कमार और सौरभ गर्ग ने मिल कर की है। नोब्रोकर डॉट कॉम एक प्रोपटेक स्टार्टअप है, जिसमें रियल एस्टेट या प्रॉपर्टी रिलेटेड वर्क बिना किसी दलाली या ब्रोकरेज के संपन्न होते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने छंटनी की खबरों के बीच अपने एम्प्लॉयीज को एक और झटका दिया है।
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने छंटनी की खबरों के बीच अपने एम्प्लॉयीज को एक और झटका दिया है। गूगल ने एम्प्लॉयीज को एक ईमेल में बताया है कि इस साल सीनियर लेवल पर ही कुछ एम्प्लॉयीज को प्रमोशन मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने एम्प्लॉयीज को ईमेल के जरिए बताया कि इस साल केवल एक दर्जन एम्प्लॉयीज को ही सीनियर लेवल पर प्रमोट किया जाएगा। इस बार का प्रमोशन पिछली बार की तरह ही मैनेजर पर निर्भर होगा। नए लोगों की कम हायरिंग के बीच हम L6 और इससे ऊपर कुछ ही प्रमोशन करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि L6 में वे एम्प्लॉयीज शामिल हैं, जिन्हें लगभग दस साल का अनुभव है।
गूगल ने हाल ही में नए परफॉर्मेंस रिव्यू सिस्टम की शुरुआत की है, जिसका नाम गूगल रिव्यू एंड डेवलपमेंट (GRAD) है। इसके चलते इस बार गूगल के अधिक एम्प्लॉयीज को लो-परफॉर्मेंस रेटिंग दी गई है और कम लोगों को ही अधिक अंक मिले हैं। यही वजह है कि इस बार कुछ लोगों को ही प्रमोशन दिया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पुणे शहर में स्थित गूगल के ऑफिस में सोमवार को धमकी भरा फोन आया, जिसमें कॉलर ने बम से उड़ाने की धमकी दी और बताया कि ऑफिस में बम रखा गया है
महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित गूगल के ऑफिस में सोमवार को धमकी भरा फोन आया, जिसमें कॉलर ने बम से उड़ाने की धमकी दी और बताया कि ऑफिस में बम रखा गया है। गूगल के अधिकारियों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी और मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस के साथ तफ्तीश शुरू की और तुरंत कार्यवाही करते हुए हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर ये भी कहा कि वह हैदराबाद में रहता है।
इस मामले में मुंबई के बीकेसी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, ताकि वह भी जांच कर सके। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा फोन करने वाला शख्स शराब के नशे में था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को अभी तक ऑफिस के कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। मुंबई पुलिस की एक टीम भी तेलंगाना में है और कॉलर को मुंबई लाने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कॉल करने के पीछे शख्स का मकसद क्या था।
पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गूगल को एक बड़ा झटका दिया है
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गूगल को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल कोर्ट ने एंड्रॉयड एंटी-ट्रस्ट मामले में 19 जनवरी के दिए गए आदेश को संशोधित करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने गूगल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश के अनुसार ही एंड्रॉयड इकोसिस्टम में बदलाव करने को कहा था।
वहीं, कोर्ट ने गूगल से कहा कि कंपनी, NCLAT के समक्ष अपनी शिकायतों की मांग उठा सकती है। बता दें कि जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के 10 फीसदी जुर्माना जमा करने के अंतरिम आदेश के खिलाफ दायर की गई याचिका पर भी विचार करने से इनकार कर दिया था।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। बेंच ने कहा कि वह 19 जनवरी के आदेश में ‘बिना किसी पूर्वाग्रह के’ जोड़ सकती है और इससे ज्यादा कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।
गूगल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि 19 जनवरी के आदेश में कुछ हिस्से को हटाने की जरूरत है। इस पर, बेंच ने कहा कि आदेश ओपन कोर्ट में दिया गया था और इसलिए इसे स्पष्ट करने या संशोधित करने के लिए कुछ भी नहीं है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा कि गूगल एलएलसी (लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी) की अपील नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के समक्ष अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है और वे ट्रिब्यूनल के समक्ष इन मुद्दों को उठा सकते हैं।
बता दें कि कथित तौर पर अपने प्रभुत्व का गलत इस्तेमाल करने के लिए NCLAT ने गूगल को भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपए के जुर्माने का 10 फीसदी जमा करने का निर्देश दिया था। 19 जनवरी को इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भी इस आदेश का समर्थन किया था।
वहीं नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल को इस मामले पर 31 मार्च तक फैसला करने को कहा गया है। इस पर गूगल का कहना था कि हम इस फैसले की समीक्षा कर रहे हैं, जो हमें अंतरिम राहत मिली है वह हमारी अपील के मकसद को तय नहीं करता है। हम अपने उपयोगकर्ताओं और साझेदारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और आगे हम सीसीआई के साथ सहयोग करेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कॉस्ट-कटौती की कवायद के तहत गूगल अब इस साल अपने सीनियर एग्जिक्यूटिव्स की सैलरी में कटौती की करेगी।
टेक कंपनी गूगल में भारी छंटनी के ऐलान के बाद एक नया घटनाक्रम सामने आया है। दरअसल, खबर है कि कॉस्ट-कटौती की कवायद के तहत गूगल अब इस साल अपने सीनियर एग्जिक्यूटिव्स की सैलरी में कटौती की करेगी।
बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही दुनियाभर में अपने 12,000 एम्प्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था, जोकि उसके कुल स्टाफ का 6 फीसदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मीटिंग के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी के कॉस्ट-कटिंग के उपायों के तहत टॉप एग्जिक्यूटिव्स के वेतन में कटौती की जाने की बात कही। रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई ने कहा कि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से ऊपर के सभी अधिकारियों को उनके सालाना बोनस में भारी कटौती का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि सीनियर पोजीशन पर मिलने वाला बोनस कंपनी के प्रदर्शन से लिंक होता है।
हालांकि कंपनी में की गई छंटनी वैश्विक स्तर पर हुई है, लेकिन सुंदर पिचाई ने इसकी जिम्मेदारी खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि छंटनी का फैसला फाउंडर्स, कंट्रोलिंग शरहोल्डर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ चर्चा के बाद लिया गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
गूगल की पेरेंट कंपनी ‘एल्फाबेट’ (Alphabet) ने घोषणा की है कि वह लगभग 12,000 एम्प्लॉयीज की कटौती करने की योजना बना रहा है
गूगल की पेरेंट कंपनी ‘एल्फाबेट’ (Alphabet) ने घोषणा की है कि वह लगभग 12,000 एम्प्लॉयीज की कटौती करने की योजना बना रहा है। ‘एल्फाबेट’ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने एक स्टाफ मेमो में यह जानकारी दी है। बता दें कि यह उसकी दुनिया भर में मौजूद वर्कफोर्स की लगभग 6 फीसदी है।
सुंदर पिचाई ने अपने मेमो में कहा, ‘मेरे पास आपके लिए एक बुरी खबर है। हमने अपने वर्कफोर्स में करीब 12000 की कटौती करने का फैसला किया है। अमेरिका में लोग इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें एक अलग मेल भेज दिया गया है। दूसरे देशों में यह प्रक्रिया विभिन्न देशों के कानूनों और प्रावधानों के अनुसार होगी और इसमें थोड़ा समय लगेगा।’
पिचाई ने आगे लिखा, ‘इस फैसले का मतलब है कुछ अत्यंत प्रतिभावान लोगों से अलग होना, जिन्हें हमने बड़ी मेहनत के बाद हायर किया था। हमें उनके साथ काम कर बहुत अच्छा लगा। मैं इस फैसले के लिए माफी चाहता हूं।’
उन्होंने इस स्थिति के लिए खुद के फैसलों को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने नाटकीय विकास का दौर देखा है। विकास के उस दौर से तारतम्य बिठाने, उसे मजबूती प्रदान करने और एक अलग तरह के आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए हमने बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को हायर किया, पर मौजूदा स्थिति जिसका हम सामना करने को विवश हैं वह भिन्न है। अपने मेमो में उन्होंने छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कंपनी अमेरिका में अपने कर्मचारियों को पूरे नोटिफिकेशन पीरियड (न्यूनतम 60 दिन) का भुगतान करेगी। इसके अलावा गूगल ने 16 हफ्ते की सैलरी के साथ ही गूगल में हर अतिरिक्त साल पर दो हफ्ते का पैसा और कम से कम 16 हफ्तों का जीएसवी (गूगल स्टॉक यूनिट) सहित एक अच्छे सेवरेंस पैकेज की पेशकश करेगी। इसके अलावा, 2022 का बोनस और वैकेशन के साथ ही छह महीने के लिए हेल्थकेयर, जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) के लिए भारत में मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं
दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) के लिए भारत में मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल को रिकवरी के लिए डिमांड नोटिस जारी किया है। दरअसल, गूगल को यह नोटिस निर्धारित समय के भीतर जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहने पर जारी किया गया है।
CCI ने अक्टूबर में गूगल पर एकाधिकार की स्थिति का फायदा उठाने के लिए कुल 2,274.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। ये जुर्माना दो अलग-अलग मामलों में लगाया गया था, जिसमें पहला 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने के मामले में 20 अक्टूबर को लगाया था, जबकि एक हफ्ते के भीतर ही दूसरा जुर्माना करीब 936.44 करोड़ रुपए का लगाया था। यह जुर्माना प्ले स्टोर की नीतियों में अनुचित व्यवहार के लिए लगाया गया था।
CCI ने यह निर्देश दिया है कि नोटिस मिलने के 60 दिनों के भीतर ही गूगल को दंड का भुगतान करना होगा। प्रतिस्पर्धी कानूनों में कहा गया है कि यदि कोई इकाई मांग नोटिस प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर जुर्माना नहीं देती है, तो नियामक जुर्माना राशि वसूलने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग कर सकता है।
गूगल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के सामने इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ अपील दायर ही की थी। न्यायाधिकरण ने अभी इस मामले में सुनवाई नहीं की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।एलन मस्क ने अपने बयान में कहा है कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते हैं, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर।
एलन मस्क ने अपने बयान में कहा है कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते हैं, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर। बल्कि वह ट्विटर पर अपना समय कम करने और समय के साथ ट्विटर चलाने के लिए किसी और को खोजना चाहते हैं।
मस्क बुधवार को अमेरिका में एक परीक्षण में गवाही के दौरान टेस्ला में अपने विवादास्पद वेतन मुआवजे पैकेज को चुनौती देने वाली याचिका पर टिप्पणी कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, सच कहूं तो मैं किसी कंपनी का सीईओ नहीं बनना चाहता। उन्होंने कहा, वास्तव में मैं कार में टेक्नोलॉजी के लिए रॉकेट और टेस्ला की इंजीनियरिंग के लिए जिम्मेदार हूं, जो इसे सफल बनाता है।
मस्क ने कहा, सीईओ को अक्सर व्यवसाय-केंद्रित भूमिका के रूप में देखा जाता है, लेकिन वास्तव में मेरी भूमिका टेक्नोलॉजी विकसित करने और यह सुनिश्चित करने से कहीं अधिक है कि हम महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजीस का विकास करते हैं और हमारे पास अविश्वसनीय इंजीनियरों की एक टीम है, जो उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है।
मस्क ने कहा कि वह हमेशा के लिए ट्विटर के सीईओ नहीं बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं ट्विटर पर अपना समय कम करने और समय के साथ ट्विटर चलाने के लिए किसी और को खोजना चाहता हूं।
टेस्ला बोर्ड के पूर्व सदस्य जेम्स मडरेक के अनुसार, मस्क टेस्ला के सीईओ के रूप में पद छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।
मस्क जल्द से जल्द ट्विटर की व्यवस्था को पुनर्गठित कर टेस्ला को समय देना चाहते हैं, क्योंकि टेस्ला के निवेशक को मस्क की व्यस्तता चिंता में डाल रही है। मस्क ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी अधिग्रहण के बाद मैं इसे जल्द से जल्द पुनर्गठित करना चाहता हूं ताकि मैं अपने अन्य सहयोगी कंपनियों को भी समय दे सकूं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘बार्क इंडिया’ (BARC India) ने साल 2017 के 10वें हफ्ते (4–10 मार्च) के जरनल एंटरटेनमेंट चैनलों के कार्यक्रमों की रेटिंग जारी कर दी है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘बार्क इंडिया’ (BARC India) ने साल 2017 के 10वें हफ्ते (4–10 मार्च) के जरनल एंटरटेनमेंट चैनलों के कार्यक्रमों की रेटिंग जारी कर दी है। इस रेटिंग में ‘जी टीवी’ पर प्रसारित हो रहे शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) ने 11.9 मिलियन इम्प्रेशंस की रेटिंग प्राप्त की और इसी वजह से यह टॉप-10 की सूची में पहले नंबर के शो ‘नागिन’ (Naagin) को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा और अब सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया।
वहीं यदि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी की गई अलग-अलग रेटिंग की बात करें तो, ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) इन दोनों ही जगहों पर क्रमश: 6.8 और 5.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ नंबर-2 और नंबर-4 के स्थान पर रहा।
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे ‘नागिन’ (Naagin) के दूसरे सीजन ने 7.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ शहरी क्षेत्र में अपनी बादशाहत तो बरकरार रखी, लेकिन जब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रदर्शन को मिलाकर देखा गया तो यह शो 11.5 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में टॉप-10 शोज की बात करें तो ‘नागिन’ (Naagin) शो ने ‘कलर्स’ चैनल के साथ इस सूची में जगह नहीं बनाई, लेकिन अपने ही सहयोगी चैनल के सहारे यह इस सूची में शामिल हो गया है, क्योंकि यह शो ‘रिश्ते’ चैनल पर भी प्रसारित होता है और ‘रिश्ते’ चैनल के साथ यह शो 4.6 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 9वें नंबर पर रहा।
वहीं ‘स्टार प्लस’ का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो, दोनों ही क्षेत्रों को मिलाकर जारी की गई टॉप-10 सूची में 10.4 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर आया है, जबकि सिर्फ शहरी क्षेत्र में 6.7 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ यह शो चौथे नंबर पर रहा है।
‘सब टीवी’ पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दोनों क्षेत्रों की कुल रेटिंग सूची में 9.9 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ चौथे नंबर पर रहा, जबकि सिर्फ शहरी क्षेत्र में यह शो 6.8 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
यहां बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ‘सोनी पल’ पर भी प्रसारित होता है, और इस चैनल के साथ ही यह शो ग्रामीण क्षेत्रों की टॉप-10 शोज की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस सूची में यह शो पांचवें नंबर पर रहा और इसकी रेटिंग 5 मिलियन इम्प्रेशंस दर्ज की गई।
दोनों क्षेत्रों की कुल रेटिंग सूची में ‘स्टार प्लस’ का लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) 9.4 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 5वें नंबर पर रहा, जबकि सिर्फ शहरी क्षेत्र में यह 9.4 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 8वें नंबर पर रहा। ‘स्टार उत्सव’ पर भी प्रसारित होने वाला यह शो 5.6 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की टॉप-10 शोज की सूची में दूसरे स्थान पर रहा।
वहीं ‘जी टीवी’ का ‘अमूल सा रे गा मा लिटिल चैम्प्स’ (Amul Sa Re Ga Ma Pa Little Champs) दोनों ही क्षेत्रों की कुल रेटिंग सूची में 9.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ छठे नंबर पर रहा।
‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाला शो ‘शक्ति- अस्तित्व एक एहसास की’ (Shakti - Astitva Ke Ehsaas Ki) दोनों क्षेत्रों की कुल रेटिंग में 8.5 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 7वें नंबर और शहरी क्षेत्र में यह 6.2 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ पाचवें नंबर पर रहा।
इसी तरह से ‘सोनी टीवी’ का ‘कपिल शर्मा शो’ दोनों क्षेत्रों की कुल रेटिंग में 8.4 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 8वें नंबर पर फिसल गया, तो वहीं शहरी क्षेत्र में यह शो 5.9 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गया।
‘स्टार प्लस’ का ‘नामकरण’ (Naamkarann) दोनों ही क्षेत्रों की कुल रेटिंग सूची में 8.3 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 9वें नंबर पर रहा।
दोनों क्षेत्रों की कुल रेटिंग सूची में ‘कलर्स’ का शो ‘शनि’ (Shani) 8.2 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 10वें नंबर फिसल गया, जबकि यह शो शहरी क्षेत्र में 6.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ छठे नंबर पर रहा।
इसी तरह से ‘कलर्स’ का एक अन्य शो ‘उड़ान’ (Udaan) 5.5 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ शहरी क्षेत्र में 9वें नंबर पर रहा, जब ‘रिश्ते’ पर भी प्रसारित होने वाला यह शो 4.6 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ग्रामीण क्षेत्र में 7वें नंबर पर रहा।
वहीं ‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाला शो ‘एक श्रृंगार स्वाभिमान’ (Ek Shringaar Swabhimaan) 5.5 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ शहरी क्षेत्र के टॉप-10 शोज की सूची में 10वें स्थान पर रहा।
‘सोनी पल’ का ‘बालवीर’ (Baalveer) 5.9 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की टॉप-10 सूची में शीर्ष पर रहा। वहीं ‘जी अनमोल’ का शो ‘अफसर बिटिया’ (Afsar Bitiya) भी 5.2 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
‘जी अनमोल’ का दूसरा शो ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) भी 4.7 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ छठे नंबर पर रहा, जबकि इसी चैनल पर प्रसारित होने वाला ‘नागकन्या’ (Naagkanya) शो 4.6 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 8वें नंबर पर रहा।
4.5 मिलियन इन्प्रेशंस के साथ ‘रिश्ते’ चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘कसम’ (Kasam) ग्रामीण क्षेत्रों की रेटिंग सूची में 10वें नंबर पर रहा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन (SET) ने अपने ब्रैंड को चमकाने के लिए 21 साल में पहली बार नया लोगो तैयार किया है और अपनी कंटेंट लाइन अप में भी बदलाव किया है। नए लोगो में बैंग
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन (SET) ने अपने ब्रैंड को चमकाने के लिए 21 साल में पहली बार नया लोगो तैयार किया है और अपनी कंटेंट लाइन अप में भी बदलाव किया है।
नए लोगो में बैंगनी, गोल्ड और ऑरेंज कलर का इस्तेमाल किया गया है और अपने लोक्रिपय कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ से चैनल ने इसका शुभारंभ किया। इसकी पैकेजिंग अर्जेंटीना की कंपनी ‘MediaLuna’ द्वारा तैयार की गई थी।
इस नए बदलाव के बारे में सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड दानिश खान बताया, ‘पिछले सात महीनों में हमने वीकएंड पर हमारी स्थिति काफी मजबूत की है और वीकएंड पर हम नंबर वन जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) बने हुए हैं। इसके साथ ही हमने नए लोगो और एयर पैकेजिंग (air packaging) को भी रिफ्रेश किया है। अब हमारा पूरा फोकस सप्ताह के अन्य दिनों (weekdays) में भी अपनी पकड़ को और मजबूत करना है। इसके लिए शो की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनमें वैरायटी भी लाई जाएगी और इसमें करीब छह महीने लगेंगे। लोगों की आदत बदलने में थोड़ा समय लगता है। हम सोनी को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एंटरटेनमेंट चैनल बनाना चाहते हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। ’
जैसा कि सबको पता है कि अपने शो के खराब प्रदर्शन के कारण वर्ष 2015 से रेटिंग चार्ट में चैनल लगातार पिछड़ रहा था। एक स्थिति यह आ गई थी कि इस पर ज्यादातर समय ‘सीआईडी’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ ही दिखाए जा रहे थे। लेकिन जब से इस पर ‘The Kapil Sharma Show’ शो शुरू हुआ, चीजें बदलनी शुरू हो गईं और इसके बाद तो ‘Super Dancer’ और ‘Mahabali Hanuman’ से चैनल की रेटिंग में जबर्दस्त इजाफा हो गया।
आज स्थिति यह है कि बार्क (BARC) की हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) की लिस्ट में यह तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। अब चैनल अपने विज्ञापन रेट (ad rates) को भी संशोधित (revise) करेगा।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर आशीष ने बताया, ‘पहले इस चैनल की रेटिंग गिर रही थी लेकिन जब से ‘The Kapil Sharma Show’, ‘Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi’ और ‘Ek Duje Ke Vaaste’ के वास्ते शुरू हुए, चीजें एकदम से बदलने लगीं। हमारे लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण रहा है। हालांकि ब्रैंड रिफ्रेश के लिए मार्च में ही विचार बना लिया था लेकिन हमने मई से इस पर काम करना शुरू किया था।
उन्होंने कहा, ‘इस रिफ्रेश के द्वारा हम दो चीजों पर ध्यान रखना चाहते थे। पहला तो यह कि पैकेजिंग में भारतीयता का पुट दिखना चाहिए और दूसरा लोगों को काफी तरोताजा और नया लगना चाहिए था। इसके अलावा इसके प्रोग्रामिंग समय पर भी फोकस किया गया है।’
आशीष ने बताया, ‘दो महीने में हम तीन नए शो शुरू कर रहे हैं और 24 दिसंबर से ‘Indian Idol’ से इसकी शुरुआत हो रही है। इसके बाद ‘Peshwa Bajirao’ और ‘Yeh Moh Moh ke Dhaage’ अगले साल शुरू किए जाएंगे। प्रोग्रामिंग समय (programming hours) के बारे में हमें अन्य दो चैनल ‘Colors’ और ‘Star’ से मैच करने की जरूरत है। ऐसे में हम अपने प्रोग्रामिंग समय को और बढ़ाने की सोच रहे हैं। शाम को सात से आठ बजे का समय हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।’ उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है। दिसंबर से जून के बीच सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन में और भी कई बदलाव दिखाई देंगे।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GECs) हमेशा से उसी ट्रैक पर चलते हैं जो इस समय बाजार में ट्रेंड कर रहा होता है। मार्केट में चल रहे इसी ट्रेंड को वह अपने शो में दिखाने का प्रयास करते हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GECs) हमेशा से उसी ट्रैक पर चलते हैं जो इस समय बाजार में ट्रेंड कर रहा होता है। मार्केट में चल रहे इसी ट्रेंड को वह अपने शो में दिखाने का प्रयास करते हैं। आजकल मार्केट में नोटबंदी (demonetisation) का मामला छाया हुआ है ऐसे में सभी चैनल अपने शो में इसी मसले को उठा रहे हैं। प्रमुख चैनल जैसे ‘ZEE’ और ‘Colors’ आदि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काला धन बाहर निकालने की इस मुहिम में उनके साथ खड़े हुए हैं।
’ &TV’s’ पर आने वाला शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) और ‘ZEE TV’ पर आने वाला शो ‘जिंदगी की महक’ (Zindagi Ki Mahek) एवं ‘जमाई राजा’(Jamai Raja) अथवा ‘Sab TV’ पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) व ‘चिडि़याघर’ (Chidiya Ghar) आदि शो में सभी नोटबंदी के मुद्दे को ही दिखा रहे हैं। यही हाल प्रादेशिक चैनलों (regional general channels) का है। वहां पर भी यही मुद्दा छाया हुआ है।
यदि इन शो को देखें तो इनमें भी वही बात दिखाई जा रही हैं कि लोगों के अंदर नोटबंदी को लेकर किस तरह की बेचैनी और बेकार का डर है। इन शो के माध्यम से चैनल लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग इस बात से घबराएं नहीं। शुरुआत में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है लेकिन आने वाले समय में इसके काफी फायदे होंगे।
उदाहरण के लिए, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में मुख्य किरदार जेठालाल अपने लाखों रुपयों को लेकर घबरा जाता है और उसे समझ में नहीं आता कि इन पैसों का क्या करे, वहीं ‘देवांशी’ सीरियल में छोटी बच्ची पांच सौ रुपये का पुराना नोट लेकर अपनी मां के लिए गिफ्ट खरीदने जाती है, लेकिन बाजार में उसे पता चलता है कि अब पांच सौ रुपये का पुराना नोट नहीं चलेगा। यहां पर दुकानदार उसे बताता है कि प्रधानमंत्री ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि कालाधन निकलकर बाहर आ सके।
इन दिनों विभिन्न सीरियल्स में नोटबंदी का मुद्दा उठाए जाने के कारणों के बारे में ‘Onspon.com’ के संस्थापक और सीईओ हितेश गोसाईं (Hitesh Gossain) का कहना है, ‘यह बिल्कुल उसी तरह है, जिस तरह आप क्रिकेट का कोई बड़ा मैच देखना चाहते हैं। आप अपने शो में वही कंटेंट रखना चाहते हैं जो मार्केट में चल रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक उससे जुड़ सकें। जैसा कि सुना जा रहा है कि अधिकांश लोग नोटबंदी के समर्थन में हैं तो टीआरपी (TRP) बढ़ाने का यह सबसे अच्छा मौका है। हालांकि इस तरह की कवायद का फायदा आने वाले समय में ज्यादा नहीं मिलेगा क्योंकि यह मुद्दा पुराना हो जाएगा।’
‘Contiloe’ के सीईओ अभिमन्यु सिंह का भी कुछ यही मानना है। अभिमन्यु का कहना है, ‘समाज में जो ट्रेंड कर रहा होता है, उस पर शो दिखाने से टीआरपी में बढ़ोतरी होती है। चैनल अपने शो के माध्यम से समाज में वर्तमान में चल रही चीजों को लेकर दर्शकों का मनोरंजन तो करते ही हैं, साथ ही उन्हें उस मुद्दे के प्रति जागरूक भी करते हैं।’
इस बारे में ‘MediaCom’ के नेशनल डायरेक्टर (Buying) के श्रीनिवास राव का कहना है, ‘अधिकांश जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स अपने शो में वहीं मुद्दा उठाते हैं जो उन दिनों समाज में चल रहा होता है। ऐसा करके वे लोगों को अपने शो से जोड़़े रखना चाहते हैं। एक तरफ तो वे नई रिलीज होने वाली मूवी का प्रचार करते हैं और दूसरी तरफ वे लोगों को मार्केट में ट्रेंड कर रही चीजों के बारे में बताते हैं। इस तरह दोतरफा फायदा होता है। दर्शक इस कंटेंट को अपनी दिनचर्या से जोड़कर देखने लगते हैं और चैनलों को अपनी बात उन तक पहुंचाने में मदद मिल जाती है। इसके साथ ही चैनल को किसी ब्रैंड को स्थापित करने में भी काफी मदद मिलती है जिस तरह से आज के हालात में ‘Paytm’ और ‘credit cards’ को बढ़ावा दिया जा रहा है।’
हालांकि इस तरह का ट्रेंड सिर्फ एंटरटेनमेंट चैनलों पर ही नहीं छाया हुआ है बल्कि मूवी चैनल भी इसी का फॉलो कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, ‘Zee Cinema’ ने एक नया कैंपेन ‘Share the Change, be the change’ शुरू किया है। ताकि लोग आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद कर सकें जिन्हें तुरंत कैश की जरूरत है। कई बॉलिवुड मूवी और फिल्मी सितारे भी लोगों को इस मुहिम से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।