प्रसार भारती ने निकाली विभिन्न पदों पर नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है।

Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
PrasarBharati8451


यदि आप मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इसमें कॉपी एडिटर, एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव, गेस्ट कोऑर्डिनेटर, न्यूज रीडर और न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर समेत कई पद शामिल हैं। इन वैकेंसी का नोटिफिकेशन प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर 20 अगस्त को जारी किया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

कितने पदों पर कितनी वैकेंसी

इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर दर्जनों पद भरे जाएंगे। उनमें से प्रमुख पद और रिक्तियां इस प्रकार हैं:

  • असिस्टेंट AV एडिटर – 15

  • कॉपी एडिटर – 18

  • कॉपी एडिटर (हिंदी) – 13

  • एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (इंग्लिश) – 05

  • एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (हिंदी, डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया) – 03

  • गेस्ट कोऑर्डिनेटर – 02

  • न्यूज रीडर (इंग्लिश) – 11

  • न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी) – 14

  • न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (संस्कृत) – 03

  • न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (उर्दू) – 08

  • रिपोर्टर (बिजनेस) – 02

  • रिपोर्टर (इंग्लिश) – 08

  • रिपोर्टर (लीगल) – 03

  • रिपोर्टर (स्पोर्ट्स) – 02

योग्यता और अनुभव

हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। सामान्यत: आवेदकों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ-साथ साउंड/वीडियो एडिटिंग या जर्नलिज्म में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास प्रिंट, टीवी, रेडियो या डिजिटल मीडिया में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा और वेतनमान

  • आयु सीमा – पदों के अनुसार 35 से 40 वर्ष तक

  • सैलरी – 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक

  • चयन प्रक्रिया – टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर

  • भर्ती का स्वरूप – कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को prasarbharati.gov.in पर जाना होगा।

  2. वहां दिए गए संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके "Apply Online" का विकल्प चुनें।

  3. फॉर्म खुलने पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी आदि भरें।

  4. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।

  5. सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर किए जाने हैं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंजाब केसरी में बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

दिल्ली स्थित पंजाब केसरी ग्रुप ने बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की भर्ती का ऐलान किया है।

Last Modified:
Monday, 08 December, 2025
PunjabKesari

दिल्ली स्थित पंजाब केसरी ग्रुप ने बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की भर्ती का ऐलान किया है। संस्था ने बताया है कि यह एक फुल टाइम ऑफिस जॉब है और रिमोट वर्क का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

कंपनी ने साफ किया है कि यह वैकेंसी दिल्ली में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए है। चयनित उम्मीदवार नेताजी सुभाष प्लेस स्थित ऑफिस में काम करेंगे।

पद के लिए न्यूनतम 1 साल का अनुभव जरूरी है। उम्मीदवार को नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज राइटिंग और एंकरिंग का अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए। खासकर फिल्म और एंटरटेनमेंट सेक्शन की समझ को प्राथमिकता दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे और पोर्टफोलियो इस ईमेल पर भेज सकते हैं: dev@punjabkesari.com

संस्था ने कहा है कि योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'हिन्दी ख़बर' ने कई पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 20 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख

नोएडा स्थित हिन्दी ख़बर ने अपनी टीम के विस्तार के लिए कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चैनल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Last Modified:
Saturday, 06 December, 2025
HindiKhabar854

नोएडा स्थित हिन्दी ख़बर ने अपनी टीम के विस्तार के लिए कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चैनल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

चैनल ने रन्डाउन प्रड्यूसर (4), टिकर प्रड्यूसर (3), वीडियो एडिटर्स (5), ऑनलाइन स्विचर (2), CG ऑपरेटर (4) और IT एग्जिक्यूटिव (2) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

संस्थान ने बताया कि अनुभवी और मेहनती उम्मीदवार अपना रेज्युमे लेकर सीधे कार्यालय पहुंचकर HR मैनेजर या प्रधान संपादक से मिल सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक आवेदक hr@hindikhabar.com पर ईमेल के माध्यम से भी आवेदन भेज सकते हैं।

हिन्दी ख़बर का कार्यालय G-9 बेसमेंट, सेक्टर 63, नोएडा में स्थित है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Vistaar News’ में कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं।

Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
Vistaar News..

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रमुख न्यूज चैनल 'विस्तार न्यूज' (Vistaar News) से जुड़ने का शानदार मौका है। दरअसल, चैनल को ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कैमरामैन की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@vistaarnews.com पर भेज सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रिपब्लिक मीडिया को चाहिए हिंदी में सोशल मीडिया के लिए इंटर्न

यदि आप कंटेंट बनाने, ट्रेंड्स पहचानने और कहानियां हिंदी में बताने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है।

Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
Republic8745

यदि आप कंटेंट बनाने, ट्रेंड्स पहचानने और कहानियां हिंदी में बताने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। रिपब्लिक मीडिया (Republic Media) ने नोएडा, सेक्टर 158 में 2 महीने की इंटर्नशिप के लिए सोशल मीडिया इंटर्न (हिंदी) की भर्ती निकाली है।

जिम्मेदारियां:

  • इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म के लिए हिंदी में आकर्षक कंटेंट बनाना

  • कैप्शन, शॉर्ट स्क्रिप्ट और रील के आइडियाज लिखना

  • रोजाना पोस्टिंग, ट्रेंड्स पर नजर और क्रिएटिव ब्रेनस्टॉर्मिंग में मदद करना

जरूरी योग्यताएं:

  • शानदार हिंदी लिखने की क्षमता

  • क्रिएटिव सोच और ट्रेंड्स की अच्छी समझ

  • बेसिक एडिटिंग या डिज़ाइन टूल्स का ज्ञान

  • डिजिटल मीडिया और कहानियां बताने का जुनून

अगर आप आइडियाज में सोचते हैं और कंटेंट में जीते हैं, तो ये आपके लिए सही मौका है।

यहां करें आवेदन :

अपना CV/Portfolio भेजें: anurag.alambayan@republicworld.com

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज नेशन' की डिजिटल टीम में वैकेंसी, 25–26 नवंबर को वॉक-इन इंटरव्यू

देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में शुमार 'न्यूज नेशन' (News Nation) अपनी डिजिटल टीम को और मजबूत करने के लिए युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश में हैं।

Last Modified:
Tuesday, 25 November, 2025
newsnationJobs5412

देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में शुमार 'न्यूज नेशन' (News Nation) अपनी डिजिटल टीम को और मजबूत करने के लिए युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश में हैं। लिहाजा चैनल ने अपनी डिजिटल टीम के लिए नई भर्तियों की घोषणा की है। नोएडा स्थित चैनल ने इच्छुक उम्मीदवारों को 25 और 26 नवंबर को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इंटरव्यू दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

भर्ती के लिए उपलब्ध पद:

  • 1 ट्रेनी (YouTube Uploader)

  • 2 असिस्टेंट मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर (पंजाब चैनल के लिए पंजाबी लिखना और बोलना जरूरी है)

  • 2 इंटर्न

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्यूमे नीचे दिए गए ईमेल पर भेज सकते हैं:

tarun.gaur@newsnation.in, hr@newsnation.in

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दूरदर्शन में नौकरी का सुनहरा मौका: न्यूज रीडर-कॉपी एडिटर समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी

दूरदर्शन केंद्र, हैदराबाद (प्रसार भारती) ने न्यूज रीडर, ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट, कॉपी एडिटर व अन्य पदों के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Last Modified:
Monday, 24 November, 2025
PrasarBharati451

दूरदर्शन केंद्र, हैदराबाद (प्रसार भारती) ने न्यूज रीडर, ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट, कॉपी एडिटर व अन्य पदों के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन शुल्क नहीं लिया गया है, जिससे नौकरी खोज रहे अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ गया है।

भर्ती में शामिल पदों में तेलुगु और उर्दू भाषा के न्यूज रीडर, वीडियो एडिटर, असिस्टेंट न्यूज एडिटर, कॉपी एडिटर, असिसटेंट वेबसाइट एडिटर और ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट शामिल हैं। इन पदों पर दैनिक भुगतान के आधार पर नियुक्ति होगी, जिसमें प्रति दिन 1,500 रुपये से 2,400 रुपये तक का मानदेय तय किया गया है।

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होना जरूरी है और आयु सीमा 21 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

चयन प्रक्रिया में कई चरण हो सकते हैं, जैसे:

  • लिखित परीक्षा (MCQ या वर्णनात्मक)

  • इंटरव्यू

  • स्क्रीन टेस्ट / ऑडिशन

  • वॉयस टेस्ट

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा

  • ग्रुप डिस्कशन

  • एडिटिंग सॉफ़्टवेयर टेस्ट

अंतिम चयन तकनीकी कौशल, व्यक्तित्व और प्रसारण दक्षता के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्म (Annexure I-A) के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण और अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) जमा कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन, ईमेल, स्पीड पोस्ट या हाथ से जमा किया जा सकता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पोस्टल डिले के लिए जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

मीडिया और पत्रकारिता में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती एक उत्कृष्ट अवसर है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना ज़रूरी है ताकि चयन की संभावनाएं मजबूत रहें।

अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म के लिए यहां देखें:
दूरदर्शन हैदराबाद भर्ती सूचना


अगर चाहें तो मैं इसे और क्रिस्प, छोटे पैराग्राफ़ और हेडलाइन के साथ न्यूज़ पोर्टल स्टाइल में भी तैयार कर दूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘MyGov’ को चाहिए सोशल मीडिया कंटेंट राइटर, 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

Last Modified:
Friday, 21 November, 2025
My Gov

सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) में सोशल मीडिया कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी, है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ऐसे उम्मीदवार जो सोशल मीडिया पर कंटेंट तैयार करने में माहिर हैं और जिनमें क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छे हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

बता दें कि मायगव भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं में भाग लेने का अवसर देता है। इस पोर्टल पर नागरिक सुझाव, विचार और रचनात्मक कंटेंट साझा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025। इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अथवा MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

न्यूज एजेंसी ‘ANI’ को चाहिए रिपोर्टर्स, जल्द करें अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
ANI Vacancy

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शुमार ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। दरअसल, ‘एएनआई’ को अपनी टीम में अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए एजेंसी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।

ये पद दिल्ली के लिए हैं। आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे जल्द से जल्द divyalata@aniin.com पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'HT Digital Streams' में नौकरी का मौका, यहां देखें विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास शून्य से एक साल का अनुभव होना चाहिए।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
HT Digital Streams.

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ समूह का डिजिटल बिजनेस संभालने वाली कंपनी 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति संविदा (Contractual) के आधार पर की जाएगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। यहां हाइब्रिड मोड में काम करना होगा। इसमें चार दिन ऑफिस आना होगा और बाकी दिन वर्क फ्रॉम होम रहेगा। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास शून्य से एक साल का अनुभव होना चाहिए।

आवेदक को अंग्रेजी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सोशल मीडिया की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। लेखन, संपादन और प्रूफ रीडिंग की क्षमता होनी चाहिए। विभिन्न विषयों पर रिसर्च और फैक्ट चेक करना आना चाहिए। तय समय पर काम पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे tanya.gupta@htdigital.in पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दैनिक जागरण iNEXT में नौकरी का मौका, इस पद के लिए निकली वैकेंसी

दैनिक जागरण iNEXT ने कानपुर में असिस्टेंट मैनेजर सेल्स (प्रिंट मीडिया) के लिए भर्ती निकाली है।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
DainikJagran7854

दैनिक जागरण iNEXT ने कानपुर में असिस्टेंट मैनेजर सेल्स (प्रिंट मीडिया) के लिए भर्ती निकाली है। कंपनी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो फील्ड में जाकर ऐड सेल्स संभाल सके और क्लाइंट से बेहतर रिश्ते बना सके।

क्या करना होगा?

  • कानपुर में अलग-अलग क्लाइंट्स से मिलकर उन्हें प्रिंट मीडिया में विज्ञापन दिलवाने का काम करना होगा, यानी आपको फील्ड में जाकर उन व्यवसायों, कंपनियों या एजेंसियों से मिलना होगा जो अखबार में विज्ञापन देना चाहते हैं और उन्हें विज्ञापन बेचने होंगे।

  • एजेंसियों और क्लाइंट्स के साथ रिश्ते मजबूत बनाने होंगे

  • नए लीड्स तैयार करना, प्रेज़ेंटेशन देना और डील फाइनल करना

  • हर महीने और हर तिमाही के सेल्स टारगेट पूरे करना

जानिए, कौन अप्लाई कर सकता है:

  • MBA जरूरी है

  • 2–4 साल का सेल्स अनुभव (प्रिंट/मीडिया सेल्स को प्राथमिकता)

  • कम्युनिकेशन और नेगोशिएशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए

  • टारगेट पर काम करने की क्षमता और खुद से काम करने का आत्मविश्वास

  • फील्ड विज़िट के लिए अपना वाहन होना जरूरी

स्थान: कानपुर

जॉब टाइप: फुल-टाइम, फील्ड सेल्स

यदि आप मीडिया सेल्स को लेकर पैशनेट हैं और ग्रोथ चाहते हैं, तो तुरंत अप्लाई करें।

अपना CV भेजें: parul.bhatia@inext.co.in

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए