पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो
पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ। परेड में विभिन्न थीम पर आधारित 23 झांकियों का प्रदर्शन हुआ। अधिकांश झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण पर रखी गई थी। इनमें 17 झांकियां देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की, जबकि छह सरकारी मंत्रालयों और विभागों की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों, उनसे जुड़े नेताओं और मीडिया जगत ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
ट्विटर पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।’
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
Happy Republic Day to all fellow Indians!
कांग्रेस की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया है, 'कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं।'
कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) January 26, 2023
आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं। pic.twitter.com/1BQbE3Bwga
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात संपादक आलोक मेहता ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में आलोक मेहता का कहना है, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे।'
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे pic.twitter.com/NpSGu2WsVB
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार व इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है।
Happy Republic Day everyone! The best thing we could do this Republic Day is read the constituent assembly debates: what a remarkably diverse group of people helped give us a first rate constitution! Thank you to each and every one of them! Salute! Jai Hind! ?? pic.twitter.com/qW9u27L24u
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार और 'अमर उजाला' समूह में कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री ने भी समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।'
तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।??
— विनोद अग्निहोत्री Vinod Agnihotri (@VinodAgnihotri7) January 26, 2023
'भारत एक्सप्रेस' के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने भी एक ट्वीट कर समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ? pic.twitter.com/3vXBGFgOex
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'आजतक' में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा है, 'आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ । आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।'
आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ ।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) January 26, 2023
आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।#HappyRepublicDay
'इंडिया न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार 'राणा यशवंत' ने भी ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राणा यशवंत ने ट्वीट किया है, 'सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना'
सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना. pic.twitter.com/6cfdfEvEQg
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने भी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. #RepublicDay2023 #26january pic.twitter.com/mgVPLSTN5S
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी एक ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।'
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।
— ravish kumar (@ravishndtv) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में दिनेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023'
मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023. ?? pic.twitter.com/GM5eYdBA6p
— Dinesh Sharma (@sdineshaa) January 26, 2023
गणतंत्र दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में ‘न्यूज18 इंडिया’ (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर अमिश देवगन ने ट्वीट किया है, 'भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है ।'
भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) January 26, 2023
आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है । #गणतंत्र_दिवस ???? pic.twitter.com/Ur8MXSgCej
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'जी न्यूज' में कसंल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
"गणतंत्र दिवस" की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #RepublicDay2023 pic.twitter.com/jbFC8dgsIF
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार कमर वहीद नकवी ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं।
आप सबको गणतंत्र दिवस और वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। #HappyRepublicDay pic.twitter.com/f7RURl8x2L
— Qamar Waheed Naqvi (@qwnaqvi) January 26, 2023
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के दानिश खान, जो सोनी LIV और Studio NXT के बिजनेस हेड हैं, ने नए अवसरों की तलाश के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।
by
Samachar4media Bureau
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के दानिश खान, जो सोनी LIV और Studio NXT के बिजनेस हेड हैं, ने नए अवसरों की तलाश के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वह वित्तीय वर्ष के अंत, यानी 31 मार्च 2026 तक ग्रुप के साथ काम करते रहेंगे।
दानिश खान ने SPNI के साथ दो बार काम करते हुए कुल 20 साल बिताए हैं। उनके क्रिएटिव आइडियाज और स्ट्रैटेजिक सोच ने दो दशकों में कई सफल मीडिया ब्रांड बनाए। वर्तमान में, उन्होंने 10 साल पहले सोनी एंटरटेनमेंट टीवी (SET) के बिजनेस हेड के रूप में जॉइन किया था और बाद में Studio NXT और 2019 से सोनी LIV का नेतृत्व किया।
सोनी LIV के प्रभारी रहते हुए दानिश खान ने Sony LIV 2.0 का री लॉन्च किया और डिजिटल व्यवसाय को पिछले पांच सालों में काफी बढ़ाया। उनके नेतृत्व में सोनी LIV ने पांच गुना टॉपलाइन ग्रोथ और चार गुना मासिक एक्टिव यूजर्स ग्रोथ हासिल की, जो SPNI की कुल आय का लगभग चौथाई हिस्सा बनता है। प्लेटफॉर्म ने Scam, Maharani, Rocket Boys, Freedom at Midnight, Tabbar और Shark Tank जैसे कई लोकप्रिय और प्रशंसित टाइटल्स पेश किए।
SET में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने The Kapil Sharma Show, Kaun Banega Crorepati, Super Dancer और Superstar Singer जैसे नॉन-फिक्शन शोज और Yeh Un Dinon Ki Baat Hai, Ek Duje Ke Vaaste, Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi, Beyhadh और Patiala Babes जैसे फिक्शन शोज को सफल बनाया।
दानिश खान Studio NXT की स्थापना के लिए भी जाने जाते हैं, जिसने Shark Tank, Freedom at Midnight और Kaun Banega Crorepati जैसे सफल फॉर्मेट्स दिए।
SPNI के MD & CEO गौरव बनर्जी ने कहा, “दानिश SPNI की ग्रोथ जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं। हम उनके नेतृत्व और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
दानिश खान ने कहा, “SPNI मेरे प्रोफेशनल जर्नी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। मैंने बेहतरीन टीमों और लीडर्स के साथ काम किया और ऐसे ब्रैंड और बिजनेस बनाने का मौका मिला जो सच में मायने रखते हैं। मैं भविष्य में नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं और सोनी LIV और Studio NXT की टीमों की सफलता की कामना करता हूं।”
कंपनी जल्द ही उनके उत्तराधिकारी और सक्सेशन प्लान के बारे में जानकारी साझा करेगी।
ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ कार्तिक शर्मा को e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2025 का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।
by
Samachar4media Bureau
ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ कार्तिक शर्मा को 'e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2025' का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड एक भव्य समारोह में दिया गया, जिसमें विज्ञापन और मीडिया इंडस्ट्री के कई बड़े नाम और विशेषज्ञ मौजूद रहे। कार्तिक शर्मा को यह सम्मान ट्राइब्स कम्युनिकेशन के चेयरमैन और एमडी गौरव गुप्ता, ब्लू स्टार लिमिटेड के एमडी बी. थियागराजन और BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ और exchange4media ग्रुप के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा ने प्रदान किया।
इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह इस पहचान से बेहद विनम्र और भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा और पूर्व सहयोगियों, क्लाइंट्स और इंडस्ट्री के साथियों से मिले प्यार और प्रतिक्रियाओं ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि उनके काम का असर इतने लोगों पर पड़ा है, जो उनके लिए एक नया अनुभव रहा।
कार्तिक शर्मा ने अपने परिवार का खास तौर पर अपनी पत्नी और बेटे का धन्यवाद किया, जिनका उन्हें हमेशा साथ और समर्थन मिला। उन्होंने अपने सहकर्मियों को दोस्त बताते हुए कहा कि वही लोग हैं जो उन्हें हर दिन नए चैलेंज लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने क्लाइंट्स, मीडिया पार्टनर्स और मेंटर्स का भी आभार जताया, जो उनके पूरे करियर में उनके साथ खड़े रहे।
करीब 25 साल के मीडिया अनुभव वाले कार्तिक शर्मा हाल ही में ओमनिकॉम द्वारा IPG के अधिग्रहण के बाद ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ बने हैं। इससे पहले वह 2020 से ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके करियर में मैडिसन मीडिया, माइंडशेयर, मैक्सस और वेवमेकर जैसी बड़ी एजेंसियों के साथ काम करने का अनुभव भी शामिल है। उन्होंने यूनिलीवर, नेटफ्लिक्स, मोंडेलीज, लोरियाल, वोडाफोन और टाटा स्काई जैसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम किया है।
e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड उन लीडर्स को दिया जाता है जिन्होंने मीडिया और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में लंबे समय तक असरदार और प्रेरणादायक काम किया हो। इससे पहले यह सम्मान कई बड़े नामों को मिल चुका है, जिनमें राज नायक, सीवीएल श्रीनिवास, वीरेंद्र गुप्ता, उमंग बेदी, संजय गुप्ता और नवीन तिवारी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
2016 में यह सम्मान राज नायक को मिला, जो उस समय Viacom18 में COO थे।
2017 में यह अवॉर्ड सीवीएल श्रीनिवास को दिया गया, जो तब WPP इंडिया के कंट्री मैनेजर और GroupM साउथ एशिया के CEO थे।
2018 में यह सम्मान डेलीहंट के फाउंडर और CEO वीरेंद्र गुप्ता और को-फाउंडर उमंग बेदी को मिला।
2019 में यह अवॉर्ड स्टार एंड डिज्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता को दिया गया।
2020 में यह सम्मान InMobi और Glance के फाउंडर और CEO नवीन तिवारी को मिला।
एक्सचेंज4मीडिया ने Watchlist 2026: Agencies पेश की है, जिसमें भारत की 30 चुनिंदा और अग्रणी PR एजेंसियों को शामिल किया गया है।
by
Samachar4media Bureau
एक्सचेंज4मीडिया ने Watchlist 2026: Agencies पेश की है, जिसमें भारत की 30 चुनिंदा और अग्रणी PR एजेंसियों को शामिल किया गया है। ये एजेंसियां देश में कम्युनिकेशन के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही हैं और रणनीति, क्रिएटिविटी, इनोवेशन और बिजनेस असर के मामले में आगे हैं।
यह सूची एक्सचेंज4मीडिया की इंटरनल जूरी द्वारा की गई गहन समीक्षा के बाद तैयार की गई है। एजेंसियों का मूल्यांकन उनके विकास और ग्रोथ, कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस में इनोवेशन, बड़े और असरदार कैंपेन, क्लाइंट संतुष्टि, लीडरशिप और टीम की मजबूती, टर्नओवर, इंडस्ट्री में प्रभाव और PR व कम्युनिकेशन जगत में कुल योगदान जैसे कई पहलुओं पर किया गया।
इस साल की Watchlist में शामिल एजेंसियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने बदलते समय के साथ खुद को ढाला है और भविष्य को लेकर एक साफ नजरिया बनाए रखा है। इनमें से कई एजेंसियों ने टेक्नोलॉजी, डिजिटल, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, पब्लिक अफेयर्स और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का विस्तार किया है। इसके साथ ही टैलेंट और वर्क कल्चर पर भी खास निवेश किया गया है।
ये 30 एजेंसियां मिलकर आज के तेजी से बदलते और हमेशा एक्टिव रहने वाले दौर में ब्रांड की पहचान, भरोसे और प्रभाव को नए सिरे से परिभाषित कर रही हैं।
यह कोई रैंकिंग नहीं है, बल्कि उन एजेंसियों को पहचान देने की पहल है जिन्होंने लगातार बेहतर काम किया है, मुश्किल ब्रैंड चुनौतियों का साहस के साथ सामना किया है और क्रिएटिव सोच से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आइए नजर डालते हैं Watchlist 2026: Agencies में शामिल सभी एजेंसियों पर-

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एक प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन प्रक्रिया शुरू की गई है।
by
Vikas Saxena
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एक प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन प्रक्रिया शुरू की गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि यह मामला कोलकाता के बारासात स्थित जिला अदालत भवन में बने अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिड्रेसल सेंटर में दायर किया गया है।
इस मामले में शिकायतकर्ता का नाम सौम्यजीत सेन उर्फ रॉनी सेन है। उन्होंने जी मीडिया पर कुछ कॉपीराइट सामग्री के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया है और इसके लिए प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन की मांग की है, जो कमर्शियल कोर्ट्स एक्ट 2015 के तहत होती है।
शिकायतकर्ता ने इस कथित उल्लंघन के लिए करीब 18.11 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है, साथ ही इस राशि पर 18 प्रतिशत ब्याज भी मांगा गया है। हालांकि, जी मीडिया का कहना है कि शुरुआती आकलन के आधार पर कंपनी पर किसी तरह का वित्तीय असर पड़ने की संभावना नहीं है। कंपनी ने बताया कि वह इस मामले में अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह लेकर अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि सरकार ने आपदा अलर्ट और कल्याण योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन की सेवाओं को मजबूत किया है।
by
Samachar4media Bureau
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि सरकार ने आपदा अलर्ट और कल्याण योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन की सेवाओं को मजबूत किया है।
हाल ही में लोकसभा में लिखित जवाब में डॉ. मुरुगन ने बताया कि सरकार ग्रामीण, दूर-दराज और सीमावर्ती इलाकों में कल्याण योजनाओं, सरकारी सलाह और आपदा-संबंधी जानकारी के प्रचार को बहुत महत्व देती है।
उन्होंने कहा कि अंतिम स्तर तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रसार भारती सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और 260 से अधिक आकाशवाणी स्टेशन ‘NewsOnAir’ ऐप पर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रसार भारती ने WAVES OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनलों के साथ कुछ निजी न्यूज़ और एंटरटेनमेंट चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराता है।
राज्य मंत्री ने बताया कि DD FreeDish DTH प्लेटफॉर्म के जरिए अंतिम स्तर तक पहुंच और बढ़ाई गई है, जो पूरे देश में ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों तक प्रसार करता है। इसमें सभी दूरदर्शन चैनल, 48 आकाशवाणी चैनल, चुनिंदा निजी चैनल और 260 से अधिक शैक्षणिक चैनल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और DD News में सरकारी योजनाओं और आपदा अलर्ट पर समर्पित प्रोग्राम, डॉक्यूमेंट्री और रिपोर्ट्स प्रसारित की जाती हैं, जैसे ‘चर्चा में’, ‘आपदा का सामना’, ‘कैबिनेट के बड़े फैसले’ और ‘साइबर अलर्ट’।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम लागू किया है, जो भौगोलिक रूप से लक्षित आपदा अलर्ट फैलाता है। ये अलर्ट क्षेत्रीय भाषाओं में भी भेजे जाते हैं, जिनमें SMS और मोबाइल ऐप्स शामिल हैं।
भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (Eros International Media Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बड़ा बदलाव किया गया है।
by
Vikas Saxena
भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (Eros International Media Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बड़ा बदलाव किया गया है और यह बदलाव हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जो 12 दिसंबर को हुई।
कंपनी में आनंद शंकर कामतम को अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है, हालांकि इसे आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। आनंद शंकर कामतम को अकाउंट्स और फाइनेंस के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह साल 2002 से इरोस ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
इसके अलावा, विजय गुलाब चंद को भी कंपनी का अतिरिक्त नॉन-एग्जिक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है। उनकी नियुक्ति भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है, लेकिन AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद पक्की होगी। विजय गुलाब चंद को करीब 31 साल का अनुभव है और वह लंबे समय से इरोस ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं।
वहीं, कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सागर एस. साधवानी ने निजी कारणों और अन्य जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 12 दिसंबर 2025 की कार्यदिवस समाप्ति के बाद प्रभावी हो गया है।
राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने उनके खिलाफ कथित तौर पर झूठी और मानहानिकारक बातें फैलाने के मामले में कई मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
by
Samachar4media Bureau
राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने अपने खिलाफ कथित तौर पर झूठी और मानहानिकारक बातें फैलाने के मामले में कई मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बारे में गलत और आपत्तिजनक सामग्री फैलाई गई।
इस मामले में परिमल नथवानी की ओर से दाखिल केस में सनातन सत्य समाचार, संजय चेतरिया, द गुजरात रिपोर्ट, मयूर जानी, हिमांशु भयाणी, दिलीप पटेल और भाविन @ बन्नी गजेरा को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस केस में सभी संबंधित लोगों को नोटिस और समन जारी कर दिए हैं।
कोर्ट ने परिमल नथवानी को अंतरिम राहत भी दी है और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई सभी मानहानिकारक पोस्ट और सामग्री को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। नथवानी ने खुद सोशल मीडिया पर कोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर उनके खिलाफ मौजूद सभी मानहानिकारक कंटेंट हटाने का निर्देश दिया है।
?? ??? ₹100-????? ?????????? ???? ????? ?? ??, ??? ???’??? ????? ??? ??????? ??? ????????? ???????? ?? ??? ?????????? ??????? ??????? ?? ???? ?????? ?????…
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 13, 2025
उन्होंने कहा कि वह अपनी ईमानदारी और साख की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह के बेबुनियाद आरोपों को जनता को गुमराह नहीं करने देंगे। उन्होंने इस दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद किया।
वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
by
Samachar4media Bureau
वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार (RTI) व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। लंबे समय से मीडिया में सक्रिय रहे पीआर रमेश अब आयोग में जनता के सूचना अधिकार की रक्षा और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
पीआर रमेश जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं। मीडिया के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय पीआर रमेश की राजनीति, शासन व सार्वजनिक नीतियों से जुड़े विषयों पर गहरी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने सत्ता, प्रशासन और जनता से जुड़े मुद्दों को करीब से कवर किया है।
यह भी पढ़ें: ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी बने केंद्रीय सूचना आयुक्त
बता दें कि राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) और आठ अन्य को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें दो वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। पीआर रमेश के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार और ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी को भी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना आयोग देश में RTI से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाला सर्वोच्च निकाय है। यहां सूचना आयुक्तों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे सरकारी विभागों और संस्थानों से जुड़ी जानकारी को लेकर आने वाली अपीलों और शिकायतों पर अंतिम फैसला लेते हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से पीआर रमेश व आशुतोष चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। समिट के बाद enba का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ
by
Samachar4media Bureau
मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस दिन मीडिया इंडस्ट्री के बड़े नाम, प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर्स, एडिटर्स और वरिष्ठ पत्रकार एक ही जगह एकत्रित हुए और मीडिया की दुनिया के नए रुझानों पर चर्चा की।
समिट में टीवी न्यूज, मीडिया इंडस्ट्री, ऐडवर्टाइजर्स, ब्रैंड मार्केटर्स, एजुकेटर्स और ग्लोबल मीडिया लीडर्स शामिल हुए। इनसे यह समझने की कोशिश की गई कि टीवी न्यूज का भविष्य कैसा होगा और आज के दौर में न्यूज मीडिया किन चुनौतियों का सामना कर रहा है।
कार्यक्रम में फायरसाइड चैट्स, कीनोट सेशंस और पैनल डिस्कशन हुए, जिनमें एडिटोरियल लीडरशिप, डिजिटल बदलाव और पत्रकारिता के भविष्य पर चर्चा की गई। स्पीकर्स ने यह भी बताया कि AI के जमाने में पत्रकारिता कैसे बदल रही है, भारत में पत्रकारिता का विकास और भविष्य क्या है, और समाज में भरोसा बनाने के लिए क्या रणनीतियां अपनाई जा सकती हैं।
समिट के बाद e4m News Broadcasting Awards (enba) का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ, जिसमें देश के बेस्ट न्यूज चैनल, बेस्ट सीईओ, बेस्ट एडिटर-इन-चीफ और बेस्ट एंकर जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए। enba को देश का सबसे प्रतिष्ठित न्यूज टीवी अवॉर्ड माना जाता है और यह टीवी न्यूज कवरेज में बेहतरीन योगदान देने वालों को सम्मानित करता है।
यहां तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियों :










इस बातचीत में पिछले दशक में टीवी पत्रकारिता के बदलते तरीके, संकट के समय दर्शक टीवी की ओर क्यों लौटते हैं और गलत जानकारी के इस दौर में किन चीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इस पर चर्चा हुई।
by
Samachar4media Bureau
'एक्सचेंज4मीडिया न्यूजनेक्स्ट समिट 2025' (e4m NewsNext Summit 2025) में 'सीएनएन न्यूज18' के मैनेजिंग एडिटर जक्का जैकब और BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के सीनियर एडिटर रुहैल अमीन के बीच एक फायरसाइड चैट हुआ। इस बातचीत में पिछले दशक में टीवी पत्रकारिता के बदलते तरीके, संकट के समय दर्शक टीवी की ओर क्यों लौटते हैं और गलत जानकारी के इस दौर में किन चीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इस पर चर्चा हुई।
रुहैल अमीन ने “The Changing Grammar of News: What the Last 10 Years Have Meant for Journalism, and What 20 Years of CNN-News18 Reveal” सत्र की शुरुआत करते हुए बताया कि नेटवर्क और पूरी इंडस्ट्री समय के साथ कैसे बदलती रही है।
जक्का जैकब ने कहा कि पिछले दस सालों में पत्रकारिता में सबसे बड़ा बदलाव तकनीकी नहीं बल्कि संपादकीय रहा। उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में जो सबसे बड़ा बदलाव आया वह यह है कि लोग खबरें कैसे देख रहे हैं।” उन्होंने मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर खबर देखने की तेजी से बढ़ती संख्या का जिक्र किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में टीवी ने फिर से अपनी अहमियत साबित की है। जक्का जैकब ने कहा, “मुझे लगता है टीवी ने अपनी पकड़ फिर से पा ली है।”
मुख्य घटनाओं जैसे ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया क्रैश का हवाला देते हुए जक्का जैकब ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी ने दर्शकों को टीवी की ओर वापस खींचा। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें बताया कि उन्होंने “पांच साल में पहली बार” टीवी न्यूज देखी ताकि असली स्थिति पता चल सके। जक्का जैकब ने कहा, “पैनिक सोशल मीडिया की वजह से बढ़ा… और लोगों के पास सचमुच एकमात्र सहारा पारंपरिक मीडिया ही था।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि स्थापित न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर गलत जानकारी के लिए जवाबदेही और कानूनी नतीजे भी होते हैं।
तुरंत खबर देने के दबाव पर बात करते हुए जक्का जैकब ने कहा कि स्पीड कभी सच्चाई से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “सबसे पहले होने का कोई दबाव नहीं है। अगर यह सीएनएन न्यूज18 पर है, तो यह सच है।” उनके मुताबिक, विश्वसनीयता ही पत्रकारों की असली मुद्रा है। उन्होंने कहा, “हर कहानी को सबसे पहले तो नहीं तोड़ा जा सकता… टीवी का काम यह सुनिश्चित करना है कि जो भी खबर हम दें, उसमें जिम्मेदारी हो।”
टीवी न्यूज पर बढ़ती राय आधारित रिपोर्टिंग की आलोचना पर जक्का जैकब ने संतुलित दृष्टिकोण दिया। उन्होंने माना कि बहसें होती हैं, लेकिन केवल प्राइम टाइम शो को देखकर टीवी पत्रकारिता को आंकना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “लगभग चार घंटे ही टॉक टीवी होते हैं, बाकी का समय मैदान पर रिपोर्टिंग होती है।” उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान एक्सप्लेनेशन-लेड पत्रकारिता की ओर है। जक्का जैकब ने कहा, “हम बहस वाले फॉर्मेट से हटकर कहानियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।”
टीवी पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए जक्का जैकब ने कहा कि कई दृष्टिकोण पेश करना जरूरी है, लेकिन राय थोपी नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “भारतीय दर्शक बहुत समझदार है… उन्हें चम्मच से खाना खिलाने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अधिक लेक्चरिंग ने युवा दर्शकों को पारंपरिक न्यूज फॉर्मेट से दूर कर दिया। जैकब ने ब्रैंड की लंबी उम्र का श्रेय भरोसे को दिया। उन्होंने कहा, “अगर यह भरोसा टूट गया, तो हम और किस पर भरोसा करेंगे?” उन्होंने यह भी कहा कि विश्वसनीयता ने हाल के वर्षों में मजबूत व्युअरशिप भी दी है।
टीवी न्यूज के भविष्य पर बात करते हुए जैकब ने टीवी के खत्म होने के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा, “टीवी हमेशा जिंदा रहेगा।” उन्होंने बताया कि दर्शक बड़े घटनाओं के दौरान सत्यापित जानकारी के लिए टीवी की ओर लौटते रहते हैं। उन्होंने कहा, “लोग एक भरोसेमंद स्रोत चाहते हैं और इसलिए वे टीवी की ओर लौट रहे हैं।”