21 मार्च 2022 तक रजिस्टर्ड मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स की कुल संख्या बढ़कर 1,763 हो गई है जो 30 दिसंबर 2021 तक 1,750 थी।
‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने इस साल एक जनवरी से 21 मार्च के बीच मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) को 13 नए लाइसेंस दिए हैं। ऐसे में 21 मार्च 2022 तक रजिस्टर्ड मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स की कुल संख्या बढ़कर 1,763 हो गई है, जो 30 दिसंबर 2021 तक 1,750 थी।
नए लाइसेंसधारियों में Sky Media, Asiasat Channel, and Consultancy India Pvt. Ltd, Assistive Netspeed Technologies Pvt. Ltd., SSCN Digital TV and Broadband, Raaga Communication, Digital Fusion Network Pvt. Ltd., Grand Gumber Network, Swastika, Ganapati Digital Network, Inishia Media Pvt. Ltd., Sai Namo Digital Cable Network (OPC) Pvt. Ltd., Dainik Savera News and Media Network, and SGRA Satellite Cable Network Pvt. Ltd. शामिल हैं।
इन 13 मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स में से छह कंपनी आधारित (company-based) हैं, चार स्वामित्व आधारित (proprietorship-based) और तीन साझेदारी आधारित (partnership-based) फर्म हैं। वर्तमान में पंजीकृत मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स की कुल संख्या 1,763 तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ‘तमिलनाडु अरासु केबल टीवी कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (Tamil Nadu Arasu Cable TV Corporation Ltd) और ‘गॉडफादर कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ (Godfather Communication Pvt. Ltd) को दो प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन भी दिए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पिछले तीन महीनों में आठ मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स के लाइसेंस कैंसल भी किए हैं। जिनके लाइसेंस कैंसल किए गए हैं, उनमें Bhyraveshwara Cable Network, Star Club Cable And Broadband Pvt. Ltd., Hubli Digital Cable Net & Broadband Services, Vimitel Network Private Limited, Kavali Entertainment Network Pvt. Ltd, SSV Cable Pvt. Ltd., Anil Kumar Singh, and Sai Enterprise शामिल हैं।
देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' के हिंदी डिजिटल प्लेटफॉर्म को लीड कर रहे नीरज सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया है
देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' के हिंदी डिजिटल प्लेटफॉर्म को लीड कर रहे नीरज सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया है और अब वह 'एबीपी न्यूज' से अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह चैनल के आउटडेस्क पर एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'बिजनेसवर्ल्ड' से पहले वह हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ में आउटपुट हेड के तौर पर कार्यरत थे।
नीरज सिंह के करियर की बात करें तो वह ‘इंडिया डेली लाइव’ से पूर्व 'आजतक' में एडिटर की भूमिका रहे थे। ‘आजतक’ से पहले नीरज सिंह ‘जी हिन्दुस्तान’ के आउटपुट हेड की जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां पर टीवी के साथ ‘जी हिन्दुस्तान’ के डिजिटल और सोशल का प्रभार भी नीरज सिंह के पास ही था, जहां उन्होंने कई सफल प्रयोग किए, जिसके चलते कई बार लाइव व्युअरशिप में ‘जी हिन्दुस्तान’ दूसरे चैनलों से आगे रहा।
‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले नीरज सिंह ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ बतौर सीनियर एसोसिएसट एडिटर जुड़े हुए थे। यहां पर नीरज सिंह अरनब गोस्वामी के लोकप्रिय शो ‘पूछता है भारत’ को चैनल लॉन्चिंग के दिन से ही प्रड्यूस कर रहे थे। शो के टॉपिक, रिसर्च और आइडिया की पूरी जिम्मेदारी नीरज ही संभालते थे। साथ ही ‘रिपब्लिक भारत’ डिजिटल का भी नेतृत्व करते थे।
‘रिपब्लिक भारत’ से पहले 5 साल तक नीरज सिंह ‘जी न्यूज’ के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहे। ‘जी न्यूज’ से पहले नीरज सिंह कई वर्षों तक अखबारों और डिजिटल मीडिया से जुड़े रहे।
नीरज सिंह की गिनती उन चुनिंदा पत्रकारों में की जाती है, जिन्हें टीवी, प्रिंट और डिजिटल तीनों ही माध्यमों में काम करने करने का अनुभव है।
नीरज सिंह की पढ़ाई-लिखाई प्रयागराज विश्वविद्यालय से हुई है। यहीं से नीरज सिंह हिंदी साहित्य में नेट क्वालीफाइ और पीएचडी हैं।
पंकज झा इससे पहले करीब दो साल से ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) नेटवर्क के साथ जुड़े हुए थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार पंकज झा ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह के साथ मीडिया में अपनी नई पारी शुरू कर दी है। उन्होंने ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन कर लिया है। इस बारे में पंकज झा ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर भी जानकारी शेयर की है।
नवरात्र के पहले दिन से ऑफिस का पता अब बदल गया है… pic.twitter.com/5GiDDvpqSG
— पंकज झा (@pankajjha_) October 3, 2024
पंकज झा इससे पहले करीब दो साल से ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) के साथ जुड़े हुए थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। वह इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर रोविंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘टीवी9 नेटवर्क’ से पहले पंकज झा करीब दो दशक से ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के साथ जुड़े हुए थे। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले पंकज झा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 25 साल का अनुभव है।
‘एबीपी न्यूज’ से पहले वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो पंकज झा ने ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से पंकज झा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
'वायकॉम18' (Viacom18) में रेवेन्यू हेड के तौर पर काम करने के बाद नूपुर श्रीवास्तव ने यहां से 16 साल बाद विदाई ले ली है। वह अब 'सोनी लिव' (SonyLIV) के साथ जुड़ गई हैं।
'वायकॉम18' (Viacom18) में रेवेन्यू हेड के तौर पर काम करने के बाद नूपुर श्रीवास्तव ने यहां से 16 साल बाद विदाई ले ली है। वह अब 'सोनी लिव' (SonyLIV) के साथ जुड़ गई हैं। 'एक्सचेंज4मीडिया' को सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है।
नूपुर श्रीवास्तव के पास मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्रॉडकास्ट, डिजिटल, प्रिंट, रेडियो और नए जमाने के मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर काम करने का गहरा अनुभव है। उन्होंने Viacom18 में रहते हुए विभिन्न लोकप्रिय ब्रैंड्स जैसे MTV, Vh1, Comedy Central, Colors Infinity, Nickelodeon India और Nick Jr. के जरिए अलग-अलग श्रोताओं को टारगेट किया।
नूपुर श्रीवास्तव ने 2008 से 2019 तक Viacom18 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और किड्स एंटरटेनमेंट की रेवेन्यू हेड के रूप में काम किया। अगस्त 2019 में उन्हें यूथ, म्यूजिक, इंग्लिश और किड्स के एंटरटेनमेंट के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रेवेन्यू हेड के पद पर प्रमोट किया गया, जहां उन्होंने कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।
Viacom18 से पहले नूपुर श्रीवास्तव ने सहारा इंडिया टीवी नेटवर्क में डिप्टी सेल्स मैनेजर (ग्रुप हेड) के रूप में अक्टूबर 2005 से फरवरी 2008 तक काम किया। इससे पहले उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स सीनियर एग्जिक्यूटिव, रेडियो सिटी, मिड-डे मल्टीमीडिया लिमिटेड और कॉर्न प्रोडक्ट्स कंपनी जैसी जगहों पर भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
SonyLIV में नूपुर श्रीवास्तव के जुड़ने से कंपनी को उनके व्यापक अनुभव और शानदार रिकॉर्ड का लाभ मिलेगा। उनकी विशेषज्ञता SonyLIV को स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में अपने कंटेंट को और विस्तार देने और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।
विकास श्रीवास्तव इससे पहले ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में मुंबई के ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार विकास श्रीवास्तव के बारे में खबर है कि उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) जॉइन कर लिया है। वह मुंबई में ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
विकास श्रीवास्तव इससे पहले ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में मुंबई के ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि, इस समूह के साथ उनका सफर संक्षिप्त रहा। उन्होंने इसी साल मार्च में यहां जॉइन किया था और कुछ समय पहले यहां से इस्तीफा दे दिया है।
यहां अपनी पारी के दौरान उन्होंने ‘इंडिया न्यूज़’ और इसी ग्रुप के अंग्रेजी चैनल ‘न्यूजएक्स’ के लिए कई बड़े नेताओं के इंटरव्यू किए, जिनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अलावा प्रफुल्ल पटेल, डॉ श्रीकांत शिंदे और नवनीत राणा जैसे नाम शामिल हैं।
नवंबर 2002 में ‘आजतक’ (AajTak) के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाले विकास श्रीवास्तव के पास करीब 22 वर्षों का अनुभव है। इस दौरान वह ‘आईबीएन7’ (अब न्यूज18 इंडिया), ‘मुंबई मिरर’, ‘ टीवी9’ और ‘न्यूज नेशन’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के लिए काम कर चुके हैं।
‘न्यूज नेशन’ में भी वह एडिटर के तौर पर मुंबई ब्यूरो की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन निजी कारणों से उन्होंने अगस्त 2022 में ‘न्यूज नेशन’ से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ स्टार्ट अप्स के लिए भी काम किया, लेकिन फिर उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ के जरिये मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी की और अब यहां से होते हुए ‘लाइव टाइम्स’ पहुंचे हैं।
बता दें कि विकास श्रीवास्तव अपनी रिपोर्टिंग की अलग शैली, भाषा पर पकड़ और अपनी ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए जाने जाते हैं। समाचार4मीडिया की ओर से विकास श्रीवास्तव को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
वह यहां पर करीब दो साल से हेड (Content Carousel) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे पहले वह करीब एक साल तक ‘जी न्यूज’ (Zee News) में असाइनमेंट हेड भी रहे थे।
वरिष्ठ पत्रकार शिवम गुप्ता ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां पर करीब दो साल से हेड (Content Carousel) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे पहले वह करीब एक साल तक ‘जी न्यूज’ (Zee News) में असाइनमेंट हेड भी रहे थे।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर की मानें तो वह अब ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि शिवम गुप्ता पूर्व में करीब 16 साल तक ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यही नहीं, पूर्व में वह करीब ढाई साल तक ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) की टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने मंगलवार को अपने 32 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके पर कंपनी ने अपने दर्शकों के प्रति समर्पण और बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने मंगलवार को अपने 32 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके पर कंपनी ने अपने दर्शकों के प्रति समर्पण और बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसने जी को देश की सबसे बड़ी घरेलू मनोरंजन कंपनी के रूप में स्थापित किया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में ज़ी ने कहा, "पिछले 32 वर्षों में, ज़ी ने टेलीविज़न, डिजिटल, फिल्म और संगीत के माध्यम से न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रस्तुत किया है, बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।"
इस अवसर पर ज़ी के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कंपनी के भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने व्यवसाय के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के जरिए मुनाफे को बढ़ाने और सभी हितधारकों के लिए अधिक मूल्य उत्पन्न करने की दिशा में काम कर रही है।
गोयनका ने कहा, "यह दिन हमारे लिए सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि हमारी कड़ी मेहनत, सफलता और 32 वर्षों की सीख का प्रतीक है। हमने मिलकर चुनौतियों का सामना किया, जीत का जश्न मनाया और इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम के रूप में उभरे। अगले 32 वर्षों में, मैं ज़ी को समाज के लिए एक नई उम्मीद और बदलाव का प्रतीक बनते हुए देखता हूं।"
कंपनी ने अपने व्यापार में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने और भविष्य में स्थिर विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है, जिसमें फोकस गुणवत्ता कंटेंट, किफायत और अनुकूलन पर है।
रवि आहूजा ने 2021 में SPE में शामिल होकर कई प्रमुख टीवी शोज और प्रोडक्शन कंपनियों की जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले, वह वॉल्ट डिज्नी टेलीविजन व फॉक्स नेटवर्क्स ग्रुप में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (SPE) ने घोषणा की है कि SPE के चेयरमैन व CEO टोनी विंसिक्वेरा अपने पद से इस्तीफा देंगे। उनकी जगह रवि आहूजा, जो वर्तमान में SPE के ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियोज के चेयरमैन व COO हैं, 2 जनवरी 2025 से SPE के नए चेयरमैन व CEO के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
वहीं, विंसिक्वेरा 2025 के अंत तक सलाहकार के रूप में नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाते रहेंगे। रवि आहूजा सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन के चेयरमैन व CEO केनिचिरो योशिदा (Kenichiro Yoshida) और प्रेसिडेंट व COO हीरोकि टोटोकि (Hiroki Totoki) को रिपोर्ट करेंगे।
केनिचिरो योशिदा ने विंसिक्वेरा की तारीफ करते हुए कहा, "SPE में पिछले 10 वर्षों में जो शानदार बदलाव हुआ है, वह टोनी के अनुभव, रणनीतिक दृष्टिकोण और नेतृत्व के बिना संभव नहीं था।" उन्होंने आगे कहा कि टोनी के नेतृत्व में, SPE ने हमारे एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी बिजनेस में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
रवि आहूजा के बारे में बात करते हुए योशिदा ने कहा, "रवि ने 2021 में SPE जॉइन किया और उन्होंने टोनी की टीम के साथ मिलकर मीडिया व एंटरटेनमेंट की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। हमें उम्मीद है कि वह SPE को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"
टोनी विंसिक्वेरा ने 2017 में SPE जॉइन किया था और उनके नेतृत्व में कंपनी ने पांच साल तक लगातार मुनाफे में वृद्धि की। उन्होंने कंपनी की फिल्म और टीवी बिजनेस को मजबूत किया और महत्वपूर्ण अधिग्रहण किए, जैसे कि 2021 में Crunchyroll का अधिग्रहण। उनके नेतृत्व में SPE ने COVID-19 महामारी और 2023 के SAG-AFTRA और WGA स्ट्राइक जैसे बड़े संकटों का सामना किया, फिर भी कंपनी मजबूत स्थिति में बनी रही।
रवि आहूजा ने 2021 में SPE में शामिल होकर कई प्रमुख टीवी शोज और प्रोडक्शन कंपनियों की जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले, वह वॉल्ट डिज्नी टेलीविजन और फॉक्स नेटवर्क्स ग्रुप में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। रवि आहूजा ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर कहा, "SPE की 100 साल की अद्भुत कहानी को आगे बढ़ाने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। टोनी के नेतृत्व ने हमें एक मजबूत आधार दिया है और मैं इसे आगे ले जाने के लिए उत्साहित हूं।"
समाचार4मीडिया से बातचीत में योगेश मेहता ने बताया कि उन्होंने यहां पर बुलेटिन प्रड्यूसर के पद पर जॉइन किया है।
युवा पत्रकार योगेश मेहता ने अब नई मंजिल तलाश ली है। उन्होंने ‘नेटवर्क18’ (Network18) के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में योगेश मेहता ने बताया कि उन्होंने यहां पर बुलेटिन प्रड्यूसर के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि योगेश मेहता इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) के साथ जुड़े हुए थे। करीब 10 साल से योगेश मेहता मीडिया में कार्यरत हैं। एसटीवी हरियाणा न्यूज से शुरुआत करने के बाद मेहता ने खबरें अभी तक, न्यूज वन इंडिया, जनतंत्र, नेटवर्क10 और इंडिया डेली लाइव में अपनी सेवाएं दी है।
योगेश मेहता हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं और उन्होंने फतेहाबाद और सिरसा से अपनी पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से योगेश मेहता को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 'वायकॉम' (Viacom18) के नॉन-न्यूज व करेंट अफेयर्स वाले टीवी चैनल्स के लाइसेंस को 'स्टार इंडिया' (Star India) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 'वायकॉम' (Viacom18) के नॉन-न्यूज व करेंट अफेयर्स वाले टीवी चैनल्स के लाइसेंस को 'स्टार इंडिया' (Star India) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रांसफर, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन होगा।
इस महीने की शुरुआत में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने ने इस महीने की शुरुआत में 'वाल्ट डिज्नी' (Walt Disney) की 'स्टार इंडिया' और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 'वायकॉम' के बीच विलय योजना को मंजूरी दी थी।
CCI ने भी अगस्त के अंत में विलय को अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि, CCI की ओर से हरी झंडी इस शर्त के साथ दी गई है कि कंपनियों को संभावित प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ स्वैच्छिक संशोधनों का अनुपालन करना होगा।
'सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड' ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है कि 25 सितंबर 2024 की शाम से उसके तीन स्वतंत्र निदेशकों (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स) का कार्यकाल समाप्त हो गया है।
'सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड' ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है कि 25 सितंबर 2024 की शाम से उसके तीन स्वतंत्र निदेशकों (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स) का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इन निदेशकों में निकोलस मार्टिन पॉल, मंडलापु कृष्णमूर्ति हरिनारायणन और रंगनाथन रवि वेंकटेश शामिल हैं।
कंपनी के मुताबिक, इन सभी निदेशकों का दूसरा कार्यकाल पूरा हो गया है, जिसके बाद से वे अब कंपनी के बोर्ड में निदेशक के पद पर नहीं हैं।
बता दें कि सन टीवी नेटवर्क देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक है, जिसमें 7 भाषाओं में 37 टीवी चैनल शामिल हैं। इन चैनलों की पहुंच 140 मिलियन से अधिक भारतीय घरों तक है। इसके अलावा, सन टीवी नेटवर्क के चैनल 27 देशों में भी देखे जाते हैं, जिनमें अमेरिका, कनाडा, यूरोप, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि शामिल हैं।
इस नेटवर्क के पास 37 टीवी चैनलों के अलावा डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा, 69 एफएम रेडियो स्टेशन, 3 दैनिक समाचार पत्र, 6 पत्रिकाएं और दो स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी भी हैं।