केरल हाई कोर्ट ने ‘स्टार इंडिया’ बनाम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के मामले को 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
केरल हाई कोर्ट ने ‘स्टार इंडिया’ बनाम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के मामले को 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट अब 6 अक्टूबर, 2022 को ब्रॉडकास्टर और उसके सहयोगियों द्वारा उठाए गए अंतरिम मुद्दों पर फैसला सुनाएगी।
कोर्ट ने कहा कि सीसीआई ‘स्टार इंडिया’ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगा। दरअसल, सीसीआई ने इससे पहले हाई कोर्ट को अंडरटेकिंग दी थी कि वह 23 सितंबर तक ब्रॉडकास्टर के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाएगी।
बता दें कि स्टार इंडिया ने 19 सितंबर को केरल हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसमें सीसीआई द्वारा शुरू की गई जांच और मामले में जारी समन को चुनौती दी है।
दरअसल, ट्राई के नए टैरिफ फ्रेमवर्क के उल्लंघन को लेकर ही सीसीआई ने जांच शुरू की थी। सीसीआई के समक्ष केरल स्थित मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (MSO) एशियानेट डिजिटल नेटवर्क (एडीएनपीएल) ने शिकायत दर्ज की थी। एमएसओ ने अपने बाजार में कथित तौर पर मजबूत स्थिति का फायदा उठाने के लिए डिज्नी स्टार नेटवर्क के खिलाफ सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी प्रतिस्पर्धी इकाइयों को स्टार इंडिया कम कीमतों पर कई चैनल प्रदान कर रहा था, जो अनुचित या भेदभावपूर्ण गतिविधियां हैं।
वहीं स्टार इंडिया ने तर्क दिया कि मामला सीसीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, क्योंकि ट्राई का नया टैरिफ फ्रेमवर्क और टीवी चैनलों के भेदभावपूर्ण मूल्य निर्धारण का मुद्दा ट्राई के दायरे में आता है।
शुरुआत में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने 6 अप्रैल को दिए अपने आदेश में स्टार इंडिया को को अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। हालांकि, इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने 16 सितंबर को ब्रॉडकास्टर को क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र रखने वाले उपयुक्त मंच से संपर्क करने की स्वतंत्रता प्रदान की थी।
एशियानेट डिजिटल नेटवर्क ने आरोप लगाया हुआ है कि डिज्नी स्टार अपने प्रतिद्वंद्वी ‘केरल कम्युनिकेटर्स केबल्स लिमिटेड’ (केसीसीएल) को अतिरिक्त छूट देकर ट्राई के नए फ्रेमवर्क को दरकिनार कर रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि डिज्नी स्टार ने केसीसीएल के साथ मार्केटिंग डील की है, जिससे बाद में विज्ञापन के लिए भुगतान किया जाता है।
डिज्नी स्टार ने इस दावे को यह कहकर खारिज कर दिया कि सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट और मार्केटिंग एग्रीमेंट दो स्वतंत्र लेनदेन हैं। साथ ही यह भी तर्क दिया कि एशियानेट डिजिटल नेटवर्क दो अलग-अलग लेनदेनों को दुर्भावनापूर्ण इरादों से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
NDTV मराठी अपने एक साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है और इस खास मौके पर चैनल पहली बार अपने फ्लैगशिप कॉन्क्लेव 'NDTV मराठी मंच– सेलिब्रेटिंग अनस्टॉपेबल महाराष्ट्र' का आयोजन कर रहा है।
NDTV मराठी ने मनच कार्यक्रम से मनाया एक साल का जश्न
NDTV मराठी अपने एक साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है और इस खास मौके पर चैनल पहली बार अपने फ्लैगशिप कॉन्क्लेव 'NDTV मराठी मंच– सेलिब्रेटिंग अनस्टॉपेबल महाराष्ट्र' (NDTV Marathi Manch– Celebrating Unstoppable Maharashtra) का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 23 अप्रैल को मुंबई के ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) में होगा।
इस मंच की खास बात यह है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल और महाराष्ट्र सरकार के मौजूदा कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर हो रहा है, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
'अनस्टॉपेबल महाराष्ट्र' थीम पर आधारित यह मंच राज्य की सांस्कृतिक गहराई, राजनीतिक सक्रियता, आर्थिक मजबूती और सामाजिक तानेबाने की प्रगति को सामने लाने वाला होगा। यहां युवाओं की आकांक्षाओं को स्वर देने, चुनौतियों पर खुलकर चर्चा करने और भविष्य के महाराष्ट्र की दिशा तय करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन होगा।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के IT मंत्री आशीष शेलार और नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ जैसे प्रमुख वक्ता हिस्सा लेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी इस आयोजन को एक समावेशी और प्रभावशाली संवाद मंच बनाती है।
NDTV मराठी मंच 2025 में प्रमुख वक्तव्यों, पैनल चर्चाओं और fireside chats के जरिए राजनीति, व्यापार, संस्कृति और क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों के विचार सामने आएंगे। इसमें जलवायु परिवर्तन, शासन प्रणाली, डिजिटल नवाचार, ग्रामीण विकास और बदलते दौर में महाराष्ट्र की पहचान जैसे अहम मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
यह मंच उद्योग जगत के दिग्गजों, महाराष्ट्र के युवाओं और उभरते स्टार्टअप कल्चर को एक साथ लाकर यह विचार करेगा कि कैसे महाराष्ट्र खुद को एक आधुनिक और प्रगतिशील राज्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन में अपना योगदान दे सकता है।
NDTV मराठी की यह पहल ना सिर्फ संवाद की एक नई दिशा तय करेगी, बल्कि महाराष्ट्र के भविष्य की तस्वीर गढ़ने में भी अहम भूमिका निभाएगी। मंच के जरिए NDTV मराठी शहरी और ग्रामीण दर्शकों के बीच गहराई से जुड़ने, जमीनी मुद्दों को सामने लाने और प्रेरणादायक कहानियों को कहने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
NDTV मराठी मंच केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाले कल के महाराष्ट्र का विजन तय करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
स्टार उत्सव ने डीडी फ्री डिश पर अपनी वापसी के महज 11 दिनों में 111 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया है।
स्टार उत्सव ने डीडी फ्री डिश पर अपनी वापसी के महज 11 दिनों में 111 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया है। राधाकृष्ण, रब्बा वे, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में जैसे लोकप्रिय शोज की मजबूत लाइन-अप के साथ, चैनल ने एफटीए (फ्री टू एयर) ब्रॉडकास्टिंग यूनिवर्स में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, पूरे हिंदी भाषी बाजार (HSM - पे और एफटीए, शहरी + ग्रामीण) में यह चौथा सबसे बड़ा चैनल बन गया है। यह आंकड़े BARC की हालिया रिपोर्ट में सामने आए हैं।
स्टार उत्सव के प्रवक्ता ने कहा, “स्टार उत्सव को दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हम बेहद आभारी हैं। प्रोफेशनल रूप से तैयार किए गए और ब्रैंड-सुरक्षित कंटेंट की हमारी मजबूत पेशकश के साथ, हम परिवारों को प्रेरणादायक और मनोरंजक कहानियों के जरिए जोड़ने पर गर्व महसूस करते हैं। हम अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और डीडी फ्री डिश पर इस शानदार सफर को और अधिक प्रभावशाली कंटेंट व गहरे जुड़ाव के साथ आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।”
चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य शाम की खबरों की दुनिया को निर्भीक पत्रकारिता और बेबाक दृष्टिकोण के साथ एक नया रूप देना है।
‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने अपने नए प्राइम टाइम शो 'India Matters' की लॉन्चिंग की घोषणा की है। ‘NDTV 24x7’ पर इस शो का प्रीमियर सोमवार रात आठ बजे किया जाएगा और इसे वरिष्ठ पत्रकार व 'एनडीटीवी' में मैनेजिंग एडिटर शिव अरूर होस्ट करेंगे।
चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य शाम की खबरों की दुनिया को निर्भीक पत्रकारिता और बेबाक दृष्टिकोण के साथ एक नया रूप देना है। यह शो प्रत्येक सप्ताह के कार्यदिवसों (Week Days) यानी सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ‘NDTV 24x7’ पर प्रसारित होगा।
चैनल के अनुसार, चाहे बात हो राजनीति की, नीतियों की, जनभावनाओं की या राष्ट्रीय सुरक्षा की, ‘India Matters’ सिर्फ खबर नहीं दिखाएगा, बल्कि उसे परखेगा भी। इस शो में शिव अरूर खबरों के शोर और पूर्वग्रहों के बीच से सटीक और बेधड़क विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे। शिव अरूर की रक्षा और रणनीतिक मामलों में गहरी विशेषज्ञता दर्शकों को खबरों की गहराई, विश्वसनीयता और संदर्भ के साथ समझ देगी।
INDIA MATTERS
— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 21, 2025
begins today on @ndtv.
Have always believed in keeping it open and honest with you. My DMs are open everywhere—ideas, tips, feedback, curses, all welcome :)
Let’s do this!
See you at 8PM! ♥️?? pic.twitter.com/EyXToioP8Q
GTPL हैथवे लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान एक लाख नए एक्टिव केबल सब्सक्राइबर जोड़े हैं
GTPL हैथवे लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान एक लाख नए एक्टिव केबल सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जिससे कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 31 मार्च 2025 तक 96 लाख हो गया है। मीडिया और ब्रॉडबैंड क्षेत्र में चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने ब्रॉडबैंड MRPU (प्रति यूजर औसत राजस्व) में भी बढ़त दर्ज की है, जो साल-दर-साल ₹5 की बढ़त के साथ ₹465 प्रति माह तक पहुंच गया। साथ ही प्रति ग्राहक औसत मासिक डेटा खपत में 11% की वृद्धि हुई।
कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए। चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 10% की सालाना वृद्धि के साथ ₹8,989 मिलियन रहा, जबकि पूरे वित्त वर्ष का कुल राजस्व ₹35,072 मिलियन रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। ब्रॉडबैंड राजस्व साल-दर-साल 4% की बढ़त के साथ ₹5,456 मिलियन रहा।
Q4 FY25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए ₹1,144 मिलियन रहा और ईबीआईटीडीए मार्जिन 12.7% दर्ज किया गया, जबकि ऑपरेशनल ईबीआईटीडीए मार्जिन 22% रहा। पूरे साल का ईबीआईटीडीए ₹4,625 मिलियन रहा और मार्जिन 13.2% रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) ₹105 मिलियन और पूरे साल का PAT ₹479 मिलियन रहा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने FY25 के लिए ₹2 प्रति शेयर (फेस वैल्यू का 20%) डिविडेंड की सिफारिश की है। GTPL के पेइंग सब्सक्राइबर भी सालाना आधार पर एक लाख की वृद्धि के साथ 89 लाख हो गए। केबल टीवी से सब्सक्रिप्शन राजस्व चौथी तिमाही में ₹2,982 मिलियन और पूरे साल के लिए ₹12,327 मिलियन रहा।
इसके साथ ही, कंपनी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ 10 साल के Grant of Permission Agreement (GOPA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत GTPL अब Headend-in-the-Sky (HITS) सेवाएं प्रदान करेगा।
FY25 में कंपनी ने 25,000 ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर भी जोड़े, जिससे कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस 10.45 लाख तक पहुंच गया। Homepass की संख्या 59.5 लाख हो गई है, जिसमें से 75% हिस्से को FTTX में बदलने की तैयारी है। चौथी तिमाही में ब्रॉडबैंड से कंपनी का राजस्व ₹1,358 मिलियन रहा, जो बेहतर डेटा खपत और बढ़ते ARPU की वजह से संभव हो पाया।
GTPL Hathway लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने दोनों बिजनेस डिवीजनों में सब्सक्राइबर बेस को बनाए रखा है, जो मुश्किल माहौल में भी हमारे ऑपरेशंस की मजबूती को दर्शाता है। हम अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण और उपभोक्ता ट्रेंड्स के अनुरूप योजनाओं को लेकर आशावादी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आगामी वित्त वर्ष हमारे लिए अहम होगा, क्योंकि हम टीवी सेवाओं के वितरण को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे मध्यम अवधि में ठोस लाभ की उम्मीद है। हम लगातार अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ा रहे हैं, टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रहे हैं और उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं पर ध्यान दे रहे हैं। हम भविष्य में भी अपने व्यवसाय के विस्तार के अवसर तलाशते रहेंगे।”
दर्शकों की ओर से इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कल प्रसारित हुए शो में राहुल सिन्हा ने वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा का विश्लेषण किया।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' (Zee News) का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश हुआ है। अब इस शो को वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा होस्ट कर रहे हैं।
दर्शकों की ओर से इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कल प्रसारित हुए शो में राहुल सिन्हा ने वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा का विश्लेषण किया। उन्होंने दिखाया कि कैसे हिंदुओं को बंगाल से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने एक टीचर की दास्तान भी सुनाई कि कैसे उसी के छात्रों ने उनका घर जला दिया।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। DNA के इस नए संस्करण में बेहद धारदार विश्लेषण है और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को प्रखरता से उठाया जा रहा हैं।
केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय डिजिटल केबल फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
नई दिल्ली में केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस बैठक में फेडरेशन के सदस्यों ने क्षेत्र के सामने आ रहे प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य तौर पर एक निष्पक्ष और संतुलित ढांचे की स्थापना पर जोर दिया गया, जिससे केबल टीवी के दीर्घकालिक स्थायित्व को सुनिश्चित किया जा सके। बातचीत में नियामक अंतराल को भरने और डिजिटल परिवर्तन की वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर इंडस्ट्री के लिए उचित नीतियां तैयार करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, AIDCF ने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि बड़े नेटवर्क द्वारा घोषित नए आरआईओ (RIOs) पर हस्तक्षेप करके उन्हें अपने खुद के बौके बनाने की स्वतंत्रता देने की बात पर विचार किया जाए।
AIDCF की प्रतिनिधिमंडली में प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जैसे AIDCF के प्रेजिडेंट व DEN नेटवर्क्स के सीईओ एस.एन. शर्मा, GTPL हैथवे के एमडी व सीईओ अनिरुद्ध सिंह जडेजा, फास्टवे ट्रांसमिशन के सीएफओ संजय गोयल, एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स के वाइस चेयरमैन शंकरनारायण गोपालन, हैथवे केबल & डाटाकॉम के सीईओ टी. पनेसर और सिटी नेटवर्क्स से लालित शर्मा।
इस बैठक में सूचना-प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (ब्रॉडकास्टिंग) संजीव शंकर भी मौजूद थे, जो ब्रॉडकास्ट और केबल सेक्टर के लिए नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
AIDCF ने पहले भी इंडस्ट्री में पाए जाने वाले असमान नियामक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त की है। खासकर मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) और स्थानीय केबल ऑपरेटर्स (LCOs) की तुलना में, डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवाओं– चाहे वह भुगतान आधारित हों या मुफ्त तथा ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की प्रतिस्पर्धा में नीतिगत अंतराल को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। साथ ही, TRAI की टैरिफ फ्रेमवर्क की भी आलोचना की गई है, जिसे कई बार ब्रॉडकास्टर्स के पक्ष में माना गया है।
बंडल्ड चैनल पैकेज का मुद्दा वर्षों से विवाद का केंद्र रहा है। ब्रॉडकास्टर्स और डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) के बीच इस बात को लेकर मतभेद बने हुए हैं कि इन पैकेजों की रचना कैसे की जाए। दोनों पक्ष अपनी-अपनी राय में अड़े हुए हैं और अभी तक कोई स्पष्ट समाधान सामने नहीं आया है। हाल ही में केबल ऑपरेटर्स ने भी ट्राइ में हस्तक्षेप की मांग की है, यह कहते हुए कि उपभोक्ताओं को अक्सर ऐसे प्री-मेड पैकेज लेने पर मजबूर किया जाता है जिनमें उन्हें रुचि नहीं होती, सिर्फ छूट का जिक्र करते हुए।
इस बीच, मंत्रालय ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में चल रहे पुराने और असंगत नियमों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े नियमों में भी सुधार शामिल हैं। साथ ही, एक पार्लियामेंट्री समिति ने हाल ही में सरकार से आग्रह किया है कि प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया क्षेत्रों के लिए एकीकृत नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाए, जिससे इन तेजी से बदलते क्षेत्रों में शासन व्यवस्था में सुधार हो सके।
यह कदम केबल टीवी इंडस्ट्री में सुधार और स्थायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इंडस्ट्री में नई नीतियों के आधार पर व्यापक बदलाव की उम्मीद है।
दर्शक अब ‘भारत एक्सप्रेस’ को ‘फास्टवे’ के केबल टीवी नेटवर्क, आईपीटीवी, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
देश के प्रमुख न्यूज चैनल्स में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की दिशा में अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं। अब यह चैनल प्रमुख डिजिटल केबल और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर ‘फास्टवे’ (Fastway) पर भी उपलब्ध हो गया है।
‘भारत एक्सप्रेस’ अब सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है, जिसमें टाटा प्ले (चैनल 535), एयरटेल डिजिटल टीवी (चैनल 327), डिश टीवी (चैनल 671), डी2एच (चैनल 753), डेन (चैनल 314), डेनॉन (चैनल 312), जियो फाइबर (चैनल 495), सिटी (चैनल 310), हैथवे (दिल्ली चैनल 214, मुंबई चैनल 213), एनएक्सटी डिजिटल (दिल्ली चैनल 806, मुंबई चैनल 317) और जियो टीवी (चैनल 535) शामिल हैं। ‘फास्टवे’ के साथ जुड़ने से अब ‘भारत एक्सप्रेस’ की पहुंच 140 से अधिक शहरों और कस्बों तक हो गई है।
गौरतलब है कि ‘फास्टवे’ देश का अग्रणी डिजिटल केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है। यह 450 से अधिक एसडी और एचडी चैनल्स के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं भी प्रदान करता है। यह ट्रांसमिशन्स प्राइवेट लिमिटेड पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अपनी सेवाएं देता है। यह कंपनी 140 से अधिक शहरों में केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराती है, जबकि 21 शहरों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा देती है।
हाल ही में ‘फास्टवे’ ने अपना आईपीटीवी सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें 450 से ज्यादा चैनल्स के साथ ओटीटी कंटेंट भी उपलब्ध है। दर्शक ‘फास्टवे’ लाइव टीवी मोबाइल ऐप के जरिए भी लाइव टीवी देख सकते हैं। ऐसे में दर्शक अब ‘भारत एक्सप्रेस’ को ‘फास्टवे’ के केबल टीवी नेटवर्क, आईपीटीवी, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' (Zee News) का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है। चैनल की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर ऐलान किया गया है कि वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा इस शो की मेजबानी करेंगे।
प्रोमो में कहा गया है- यह शो सोमवार से शनिवार हर रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसके साथ ही वादा किया गया है—“बुलंद आवाज, विश्वसनीय संवाद और सौ फीसदी राष्ट्रवाद, बहुत जल्द सिर्फ 'जी न्यूज' पर।”
बता दें कि अब तक इस शो को पत्रकार अनंत त्यागी होस्ट कर रहे थे, जिन्होंने हाल के समय में DNA को एक नए दर्शक वर्ग से जोड़ा था। मगर अब यह स्पष्ट हो गया है कि 'जी न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा एक बार फिर इस शो की मेज़बानी करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी वापसी के साथ इस शो को न केवल नया जीवन मिलेगा, बल्कि इसकी धार और प्रभावशीलता भी पहले जैसी और शायद पहले से भी ज्यादा—हो सकती है। अब दर्शक उत्सुक हैं कि DNA के इस नए संस्करण में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
चैनल की ओर से जारी प्रोमो आप यहां देख सकते हैं।
आपका और हमारा DNA एक है...
— Zee News (@ZeeNews) April 13, 2025
DNA अब नए अंदाज में @RahulSinhaTV के साथ
सोमवार से शनिवार रोज रात 9 बजे सिर्फ @ZeeNews पर #DNA #ZeeNews pic.twitter.com/yW48JRlgqa
पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब दो दशकों के अनुभव वाले सुमित झा इससे पहले आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया न्यूज' में सीनियर एंकर के रूप में जुड़े हुए थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित कुमार झा ने ‘इंडिया न्यूज’ को अलविदा कहकर अब 'रिपब्लिक भारत' के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। वह चैनल में सीनियर एंकर की भूमिका में नजर आने लगे हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब दो दशकों के अनुभव वाले सुमित झा इससे पहले आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया न्यूज' में सीनियर एंकर के रूप में जुड़े हुए थे। वह पिछले साल सितंबर में इस चैनल से जुड़े थे, लेकिन अब उन्होंने नई दिशा में कदम बढ़ाया है।
भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेशन, महुआ न्यूज, जी मीडिया और नेटवर्क18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके सुमित झा को डिबेट शोज और स्पेशल कार्यक्रमों का लंबा अनुभव है। उन्होंने कई अहम राजनीतिक चेहरों- जैसे लालू यादव, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और बिहार-झारखंड के कई मंत्रियों का इंटरव्यू भी किया है।
मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखने वाले सुमित झा ने अपने करियर की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह के चर्चित शो ‘आंखों देखी’ से की थी। उन्होंने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार (हरियाणा) से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है।
'समाचार4मीडिया' की ओर से सुमित कुमार झा को उनके नए सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
हिंदी न्यूज जगत से एक बड़ी हलचल की खबर सामने आ रही है। 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है।
हिंदी न्यूज जगत से एक बड़ी हलचल की खबर सामने आ रही है। 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है। चैनल की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें वादा किया गया है कि “बुलंद आवाज, विश्वसनीय संवाद और सौ फीसदी राष्ट्रवाद, बहुत जल्द सिर्फ 'जी न्यूज' पर।”
इस वक्त DNA की कमान पत्रकार अनंत त्यागी के हाथों में है, जिन्होंने हाल के समय में इस शो को एक नए दर्शक वर्ग से जोड़ा है। मगर अब खबरें आ रही हैं कि 'जी न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा एक बार फिर इस शो की मेजबानी करते नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो चैनल अंदरखाने इस बदलाव की तैयारी कर रहा है, हालांकि आधिकारिक ऐलान का इंतजार अब भी जारी है।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में यदि वह दोबारा इस मंच पर लौटते हैं, तो DNA को नया जीवन और पहले जैसा प्रभावशाली स्वरूप मिल सकता है।
फिलहाल दर्शक इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि DNA के इस नए संस्करण में कौन-सी नई बातें होंगी और क्या राहुल सिन्हा की वापसी वाकई तय है। 'जी न्यूज' के इस संकेत के बाद इतना तो तय है कि प्राइम टाइम में बदलाव की बयार चल पड़ी है- अब देखना है, ये बयार किस ओर रुख करती है।
बुलंद आवाज़...विश्वसनीय संवाद...100% राष्ट्रवाद
— Zee News (@ZeeNews) April 11, 2025
DNA अब नए अंदाज में, जल्द आ रहा है सिर्फ Zee News पर#DNA #ZeeNews pic.twitter.com/6qYz4d6Oo2