itv नेटवर्क ने 22 दिसंबर 23 दिसंबर को ‘इंडिया न्यूज मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया
itv नेटवर्क ने 22 दिसंबर 23 दिसंबर को ‘इंडिया न्यूज मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम को दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों से लेकर राज्य के कैबिनेट मंत्रियों, संसद सदस्यों, मुख्यमंत्रियों, पार्टी अध्यक्षों, महासचिवों और अन्य देश की शीर्ष राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया।
वहीं इस आयोजन को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक बड़ी सफलता मिली। 2 दिनों के भीतर, कार्यक्रम के वीडियो क्लिप को ऑनलाइन 150 मिलियन बार देखा गया। इतना ही नहीं, लगभग 50 हजार से अधिक ट्वीट्स के साथ यह कार्यक्रम 6 घंटे तक ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड करता रहा।
यह मेहमान हुए शामिल
इस कार्यक्रम में तमिलिसाई साउंडराजन (तेलंगाना के माननीय राज्यपाल), किरण रिजिजू (केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री), पीयूष गोयल (माननीय केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री), अनुराग ठाकुर (माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री), पुरुषोत्तम रूपाला (माननीय केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री), ज्योतिरादित्य सिंधिया (माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री), नरेंद्र सिंह तोमर ( माननीय केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री), गजेंद्र सिंह शेखावत (माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री), हरदीप पुरी (माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी मामलों के मंत्री), प्रह्लाद जोशी (माननीय) केंद्रीय संसदीय मामले, कोयला और खान मंत्री), भूपेंद्र यादव (माननीय केंद्रीय श्रम और रोजगार, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री), मीनाक्षी लेखी (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, विदेश और संस्कृति), एसपी सिंह बघेल (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कानून और न्याय ), मनसुख मंडाविया (माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री), भगवंत मान (पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री), पुष्कर धामी (उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री) , मनीष सिसोदिया (दिल्ली के माननीय उपमुख्यमंत्री), संजीव सान्याल (माननीय सदस्य, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद), अमिताभ कांत (माननीय G20 शेरपा), राम माधव (माननीय बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, इंडिया फाउंडेशन) ), मनीष तिवारी (माननीय लोकसभा सांसद, कांग्रेस), राघव चड्ढा (माननीय सांसद, राज्यसभा, आम आदमी पार्टी), मनोज तिवारी (माननीय लोकसभा सांसद, भाजपा), संजय सिंह (माननीय) राज्यसभा सांसद, आप), प्रियंका चतुर्वेदी (माननीय राज्यसभा सांसद, शिवसेना-उद्धव), डॉ सैयद नसीर हुसैन (माननीय राज्यसभा सांसद, कांग्रेस), मलूक नागर (माननीय लोकसभा सांसद, भाजपा) ), गौरव भाटिया (माननीय राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), एचडी देवेगौड़ा (माननीय पूर्व प्रधानमंत्री), विवेक तन्खा (माननीय राज्यसभा सांसद), महेश जेठमलानी (माननीय राज्यसभा सांसद), राकेश सिन्हा (माननीय राज्यसभा सांसद), आचार्य प्रमोद कृष्णम (कांग्रेस नेता) और रकुल प्रीत सिंह (अभिनेत्री) ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘आज केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों, मुख्यमंत्रियों और राजनीतिक नेताओं की मेजबानी करना बहुत खुशी की बात थी। सबसे बड़े राजनीतिक सम्मेलन में हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शकों को कुछ सबसे ज्वलंत मुद्दों पर जीवंत और स्पष्ट संवाद सुनने और सोशल मीडिया और ओटीटी पर हमारे साथ जुड़ने का अवसर मिला होगा। कॉन्क्लेव राजनीति से लेकर सुधार और प्रगति तक हमारे नेटवर्क की विश्वसनीय भूमिका को दर्शाता है। हम नए साल में समान रूप से प्रभावशाली आयोजनों की मेजबानी करने के लिए तत्पर हैं।
पहले दिन यह हुए शामिल
इंडिया न्यूज़ मंच के पहले दिन की शुरुआत माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई, जिन्होंने आतंक का मुकाबला करने पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘सरकार यूएपीए कानून को मजबूत कर रही है ताकि आतंकवाद के अपराधियों को पकड़ा जा सके और कानून के अनुसार सजा दिलाया जा सके। कानून में बदलाव के साथ, अब आतंकवाद विरोधी एजेंसी, एनआईए, विदेशों में भी जांच कर सकती है।’ इस संदर्भ में, मंत्री ने बिलावल भुट्टो के बयान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक का मुकाबला करने के लिए ट्रैक, ट्रेस और लक्ष्य को अपनाया और इसने उसे झकझोर कर रख दिया है।
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भारत में न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर बोलने के लिए शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एक स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए प्रतिबद्ध है। ‘कोई भी न्यायपालिका को कमजोर नहीं करना चाहता है और कोई भी इसका अनादर नहीं करना चाहता है। सरकार द्वारा न्यायपालिका की स्वतंत्रता को चोट पहुंचाने का कोई सवाल ही नहीं है।’
जितेंद्र सिंह, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री; कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन ने शासन के सतत मॉडल के बारे में बात की। मंत्री ने कहा, ‘हम गुड गवर्नेंस चला रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद 1600 से अधिक कानून जो निष्क्रिय हो गए थे या समकालीन घटनाओं की चुनौतियों को पूरा करने में असमर्थ थे उन्हें खत्म किया गया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप की शराब नीति, एमसीडी चुनाव और एलजी विवाद पर बात की. उन्होंने आप सरकार की विवादास्पद शराब नीति का यह कहकर बचाव किया कि यह सर्वोत्तम नीति नीति में से एक है। उन्होंने यह भी कहा, ‘ईडी और सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसियां उनके खिलाफ कुछ भी खोजने में विफल रहीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह आप नेताओं के खिलाफ और चार्जशीट की उम्मीद कर रहे हैं।’
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा केंद्र सरकार, खासकर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर काफी आलोचक थे। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम सभी प्याज पर वित्त मंत्री की टिप्पणियों को याद कर सकते हैं। ‘जब प्याज की कीमत आसमान छू रही थी, वित्त मंत्री ने टिप्पणी की कि वह प्याज नहीं खाती हैं।’ चड्डा ने कहा कि आर्थिक स्थिति खराब है और यह कहीं नहीं जा रही है। जीडीपी दर नीचे जा रही है। लगभग सभी की आय कम हो गई है। विकास कहां है, जैसा दावा किया जा रहा है?’
विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक उत्साही और स्पष्ट साक्षात्कार में आप और कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला किया। आप पर एमसीडी के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए, जब उस पर भाजपा का शासन था, लेखी ने आप को ‘मौजूदा बजट के साथ निगम चलाने की कोशिश’ करने की चुनौती दी। लेखी ने तवांग झड़प पर अपनी टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी पर भी हमला किया और कांग्रेस को ‘चीन के साथ टकराव का राजनीतिकरण’ करने के खिलाफ चेतावनी दी।
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर तमिलिसाई साउंडराजन ने गुरुवार को के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उच्चतम कार्यालयों के लिए पर्याप्त अवमानना दिखाई है जो चिंताजनक है। ‘तेलंगाना में सर्वोच्च कार्यालय का अपमान किया जाता है। जब पीएम राज्य का दौरा करते हैं तो न तो सीएम और न ही कोई मंत्री उनका स्वागत करता है। मुख्यमंत्री किसी रूटीन का पालन नहीं कर रहे हैं और जब मैं राज्य की यात्रा करती हूं, तो कोई कलेक्टर मुझे रिसीव करने नही आते, जो की प्रोटोकॉल के खिलाफ है। ‘
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आतंकवाद, अकाली दल और सिद्धू मूसेवाला के बारे में बात की। उन्होंने आतंकवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब में जितने भी गिरोह हैं, उन्हें कांग्रेस और अकाली दल ने पाला है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग वास्तव में उनके शासन के दौरान हत्याओं और बेअदबी की घटनाओं के लिए वास्तव में जिम्मेदार थे, वे अब शांति और सद्भाव की मांग कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
भारत के G20 प्रेसीडेंसी के बारे में बात करते हुए, अमिताभ कांत, G20 शेरपा ने कहा कि ‘प्रेसीडेंसी एक बड़ी पहल है जो भारत कर रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘भारत ने जी20 की इन 215 बैठकों को देश के अपने सभी कोनों में आयोजित करने का फैसला किया है।’
दूसरे दिन यह हुए शामिल
दूसरे दिन बहस की तीव्रता और जीवंतता जारी रही। इस बार शीर्ष मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं के एक और समूह ने इंडिया न्यूज मंच के मेगा शो में भाग लिया।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘कोविड लगातार उत्परिवर्तित होता है और हमने बीटा, डेल्टा, ओमिक्रॉन, ओमिक्रॉन BA.1, BA.2, आदि जैसे कई प्रकार देखे हैं। मेरा अनुभव रहा है कि लहर चीन और जापान से शुरू होती है और 20-35 दिनों में दक्षिण एशिया में पहुंच जाती है। उन देशों में मामले बढ़ रहे हैं, हमारे लिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।’
चीन के साथ व्यापार को समाप्त करने के बहुचर्चित मुद्दे के बारे में, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामलों और खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘यह एक क्रमिक प्रक्रिया है। इसे पलक झपकते नहीं किया जा सकता है। यह मामला संसद में भी रखा गया था और अतीत में चीन के साथ व्यापार बहुत मजबूत नहीं था। 2004 के बाद, सरकार ने भारत और चीन के बीच फ्लडगेट खोल दिया और दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा बढ़ता रहा। फिर भी हमने एक संतुलन रखने की कोशिश की और हम लगातार आयात पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसने कोविड महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई। उन्होंने संकट के दौरान लोगों के लिए बैंक खाते में पैसा भेजने के लिए पीएम की पहल की भी प्रशंसा की और कहा कि 20 लाख से अधिक महिलाओं 30 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिला है। सीधे उनके खातों में भेजे गए। उन्होंने पीएम मोदी की ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को क्रांतिकारी कदम बताया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘इंडिया राइजिंग – फ्यूचर लीडरशिप ऑफ ए सुपरपावर’ विषय के साथ मंच की शोभा बढ़ाई। ‘कोविड के दौरान, क्योंकि प्रत्येक देश अपनी सुरक्षा के बारे में चिंतित था, दवाओं या अन्य सावधानियों के साथ स्थिति का मुकाबला करने के लिए कोई भी एकजुट दुनिया के रूप में एक साथ नहीं आया। हालांकि, भारत एकमात्र ऐसा देश था जिसने अपने लोगों की देखभाल करते हुए दुनिया की मदद करने की पहल की। एक ऐसे राज्य में जहां कभी कोई टीके का उत्पादन नहीं हुआ था, हमने दो टीकों का उत्पादन किया और कम समय में 110 देशों की सहायता की। पीएम मोदी के सहयोग से भारत की पहचान अब दुनिया भर में है।’
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार की पहल ‘हर घर जल’ जल्द ही एक वास्तविकता होगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, लेकिन हम इस पर सख्ती से काम कर रहे हैं। मंत्री ने कोविड के साथ भारत के उत्कृष्ट प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से बताया। ‘कोविड के खिलाफ भारत की जंग की दुनिया ने तारीफ की है।’
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 10 वर्षों के दौरान अपनी पार्टी के विकास यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘जब हमने अपनी यात्रा शुरू की, तो किसी को विश्वास नहीं था कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीत सकती है। लेकिन हमने कई लोगों को निराश किया है।’
सिंह ने आप नेताओं के खिलाफ सरकार के लगातार मामलों और एजेंसी की कार्रवाई के बारे में भी बात की। सांसद ने कहा, ‘जब वे सबूत नहीं जुटा पाए तो उन्होंने जज को बदलने की कोशिश की।’
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के बीच दिलचस्प आमना-सामना हुआ। त्रिवेदी ने कहा, ‘विदेश मंत्री और भारतीय सैनिक पहले ही जवाब दे चुके हैं. अगर आपको इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं है तो चीन की इस टिप्पणी पर विश्वास करें कि भारत चीन की सीमा के अंदर है. अगर आप अपनी सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं तो आप किस स्रोत पर भरोसा करेंगे?’ ये वही लोग हैं जिन्होंने ‘सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत’ मांगा था.
त्रिवेदी को जवाब देते हुए, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘हमें भारतीय सैनिकों पर गर्व है, वे महान हैं। हालांकि, विपक्ष चिंतित होगा अगर प्रधानमंत्री कहते हैं,’ ना कोई आया था, ना कोई गया था। हमारे पास उपग्रह से जो तस्वीरें हैं, वे एक अलग कहानी कहती हैं, जिसे हम प्रकट नहीं करना चाहते। हम केवल सुनने के लिए कहते हैं और फिर अपना बयान देते हैं, ताकि 135 करोड़ नागरिकों को स्पष्ट किया जा सके।’
एक अन्य पैनल डिस्कशन में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भगवंत मान के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दी कि कांग्रेस पार्टी एक्सचेंज की तरह है, जिसमें उनके सांसद, विधायक हैं और जो भी पार्टी उनके लिए बोली लगाएगी, वह एक्सचेंज करने को तैयार है.
दूसरी ओर, आरएसएस के विचारक राम माधव भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में आशावादी थे। जी20 सदस्यों के लिए रोटेशन प्रक्रिया पर बोलते हुए, क्या पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत अधिक श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘दुनिया इस साल चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही थी, विशेष रूप से रूस-यूक्रेन संकट जो तेल संकट और उच्च मुद्रास्फीति का कारण बना। इसलिए, इस पहलू में, भारत के विचारों को आगे बढ़ाना और वैश्विक विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जब दुनिया आराम से बैठेगी और भारत की बात सुनेगी।
चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य शाम की खबरों की दुनिया को निर्भीक पत्रकारिता और बेबाक दृष्टिकोण के साथ एक नया रूप देना है।
‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने अपने नए प्राइम टाइम शो 'India Matters' की लॉन्चिंग की घोषणा की है। ‘NDTV 24x7’ पर इस शो का प्रीमियर सोमवार रात आठ बजे किया जाएगा और इसे वरिष्ठ पत्रकार व 'एनडीटीवी' में मैनेजिंग एडिटर शिव अरूर होस्ट करेंगे।
चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका उद्देश्य शाम की खबरों की दुनिया को निर्भीक पत्रकारिता और बेबाक दृष्टिकोण के साथ एक नया रूप देना है। यह शो प्रत्येक सप्ताह के कार्यदिवसों (Week Days) यानी सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ‘NDTV 24x7’ पर प्रसारित होगा।
चैनल के अनुसार, चाहे बात हो राजनीति की, नीतियों की, जनभावनाओं की या राष्ट्रीय सुरक्षा की, ‘India Matters’ सिर्फ खबर नहीं दिखाएगा, बल्कि उसे परखेगा भी। इस शो में शिव अरूर खबरों के शोर और पूर्वग्रहों के बीच से सटीक और बेधड़क विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे। शिव अरूर की रक्षा और रणनीतिक मामलों में गहरी विशेषज्ञता दर्शकों को खबरों की गहराई, विश्वसनीयता और संदर्भ के साथ समझ देगी।
INDIA MATTERS
— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 21, 2025
begins today on @ndtv.
Have always believed in keeping it open and honest with you. My DMs are open everywhere—ideas, tips, feedback, curses, all welcome :)
Let’s do this!
See you at 8PM! ♥️?? pic.twitter.com/EyXToioP8Q
GTPL हैथवे लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान एक लाख नए एक्टिव केबल सब्सक्राइबर जोड़े हैं
GTPL हैथवे लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान एक लाख नए एक्टिव केबल सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जिससे कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 31 मार्च 2025 तक 96 लाख हो गया है। मीडिया और ब्रॉडबैंड क्षेत्र में चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने ब्रॉडबैंड MRPU (प्रति यूजर औसत राजस्व) में भी बढ़त दर्ज की है, जो साल-दर-साल ₹5 की बढ़त के साथ ₹465 प्रति माह तक पहुंच गया। साथ ही प्रति ग्राहक औसत मासिक डेटा खपत में 11% की वृद्धि हुई।
कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए। चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 10% की सालाना वृद्धि के साथ ₹8,989 मिलियन रहा, जबकि पूरे वित्त वर्ष का कुल राजस्व ₹35,072 मिलियन रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। ब्रॉडबैंड राजस्व साल-दर-साल 4% की बढ़त के साथ ₹5,456 मिलियन रहा।
Q4 FY25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए ₹1,144 मिलियन रहा और ईबीआईटीडीए मार्जिन 12.7% दर्ज किया गया, जबकि ऑपरेशनल ईबीआईटीडीए मार्जिन 22% रहा। पूरे साल का ईबीआईटीडीए ₹4,625 मिलियन रहा और मार्जिन 13.2% रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) ₹105 मिलियन और पूरे साल का PAT ₹479 मिलियन रहा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने FY25 के लिए ₹2 प्रति शेयर (फेस वैल्यू का 20%) डिविडेंड की सिफारिश की है। GTPL के पेइंग सब्सक्राइबर भी सालाना आधार पर एक लाख की वृद्धि के साथ 89 लाख हो गए। केबल टीवी से सब्सक्रिप्शन राजस्व चौथी तिमाही में ₹2,982 मिलियन और पूरे साल के लिए ₹12,327 मिलियन रहा।
इसके साथ ही, कंपनी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ 10 साल के Grant of Permission Agreement (GOPA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत GTPL अब Headend-in-the-Sky (HITS) सेवाएं प्रदान करेगा।
FY25 में कंपनी ने 25,000 ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर भी जोड़े, जिससे कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस 10.45 लाख तक पहुंच गया। Homepass की संख्या 59.5 लाख हो गई है, जिसमें से 75% हिस्से को FTTX में बदलने की तैयारी है। चौथी तिमाही में ब्रॉडबैंड से कंपनी का राजस्व ₹1,358 मिलियन रहा, जो बेहतर डेटा खपत और बढ़ते ARPU की वजह से संभव हो पाया।
GTPL Hathway लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने दोनों बिजनेस डिवीजनों में सब्सक्राइबर बेस को बनाए रखा है, जो मुश्किल माहौल में भी हमारे ऑपरेशंस की मजबूती को दर्शाता है। हम अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण और उपभोक्ता ट्रेंड्स के अनुरूप योजनाओं को लेकर आशावादी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आगामी वित्त वर्ष हमारे लिए अहम होगा, क्योंकि हम टीवी सेवाओं के वितरण को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे मध्यम अवधि में ठोस लाभ की उम्मीद है। हम लगातार अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ा रहे हैं, टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रहे हैं और उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं पर ध्यान दे रहे हैं। हम भविष्य में भी अपने व्यवसाय के विस्तार के अवसर तलाशते रहेंगे।”
दर्शकों की ओर से इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कल प्रसारित हुए शो में राहुल सिन्हा ने वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा का विश्लेषण किया।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' (Zee News) का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश हुआ है। अब इस शो को वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा होस्ट कर रहे हैं।
दर्शकों की ओर से इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कल प्रसारित हुए शो में राहुल सिन्हा ने वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा का विश्लेषण किया। उन्होंने दिखाया कि कैसे हिंदुओं को बंगाल से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने एक टीचर की दास्तान भी सुनाई कि कैसे उसी के छात्रों ने उनका घर जला दिया।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। DNA के इस नए संस्करण में बेहद धारदार विश्लेषण है और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को प्रखरता से उठाया जा रहा हैं।
केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय डिजिटल केबल फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
नई दिल्ली में केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस बैठक में फेडरेशन के सदस्यों ने क्षेत्र के सामने आ रहे प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य तौर पर एक निष्पक्ष और संतुलित ढांचे की स्थापना पर जोर दिया गया, जिससे केबल टीवी के दीर्घकालिक स्थायित्व को सुनिश्चित किया जा सके। बातचीत में नियामक अंतराल को भरने और डिजिटल परिवर्तन की वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर इंडस्ट्री के लिए उचित नीतियां तैयार करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, AIDCF ने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि बड़े नेटवर्क द्वारा घोषित नए आरआईओ (RIOs) पर हस्तक्षेप करके उन्हें अपने खुद के बौके बनाने की स्वतंत्रता देने की बात पर विचार किया जाए।
AIDCF की प्रतिनिधिमंडली में प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जैसे AIDCF के प्रेजिडेंट व DEN नेटवर्क्स के सीईओ एस.एन. शर्मा, GTPL हैथवे के एमडी व सीईओ अनिरुद्ध सिंह जडेजा, फास्टवे ट्रांसमिशन के सीएफओ संजय गोयल, एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स के वाइस चेयरमैन शंकरनारायण गोपालन, हैथवे केबल & डाटाकॉम के सीईओ टी. पनेसर और सिटी नेटवर्क्स से लालित शर्मा।
इस बैठक में सूचना-प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (ब्रॉडकास्टिंग) संजीव शंकर भी मौजूद थे, जो ब्रॉडकास्ट और केबल सेक्टर के लिए नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
AIDCF ने पहले भी इंडस्ट्री में पाए जाने वाले असमान नियामक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त की है। खासकर मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) और स्थानीय केबल ऑपरेटर्स (LCOs) की तुलना में, डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवाओं– चाहे वह भुगतान आधारित हों या मुफ्त तथा ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की प्रतिस्पर्धा में नीतिगत अंतराल को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। साथ ही, TRAI की टैरिफ फ्रेमवर्क की भी आलोचना की गई है, जिसे कई बार ब्रॉडकास्टर्स के पक्ष में माना गया है।
बंडल्ड चैनल पैकेज का मुद्दा वर्षों से विवाद का केंद्र रहा है। ब्रॉडकास्टर्स और डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) के बीच इस बात को लेकर मतभेद बने हुए हैं कि इन पैकेजों की रचना कैसे की जाए। दोनों पक्ष अपनी-अपनी राय में अड़े हुए हैं और अभी तक कोई स्पष्ट समाधान सामने नहीं आया है। हाल ही में केबल ऑपरेटर्स ने भी ट्राइ में हस्तक्षेप की मांग की है, यह कहते हुए कि उपभोक्ताओं को अक्सर ऐसे प्री-मेड पैकेज लेने पर मजबूर किया जाता है जिनमें उन्हें रुचि नहीं होती, सिर्फ छूट का जिक्र करते हुए।
इस बीच, मंत्रालय ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में चल रहे पुराने और असंगत नियमों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े नियमों में भी सुधार शामिल हैं। साथ ही, एक पार्लियामेंट्री समिति ने हाल ही में सरकार से आग्रह किया है कि प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया क्षेत्रों के लिए एकीकृत नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाए, जिससे इन तेजी से बदलते क्षेत्रों में शासन व्यवस्था में सुधार हो सके।
यह कदम केबल टीवी इंडस्ट्री में सुधार और स्थायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इंडस्ट्री में नई नीतियों के आधार पर व्यापक बदलाव की उम्मीद है।
दर्शक अब ‘भारत एक्सप्रेस’ को ‘फास्टवे’ के केबल टीवी नेटवर्क, आईपीटीवी, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
देश के प्रमुख न्यूज चैनल्स में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की दिशा में अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं। अब यह चैनल प्रमुख डिजिटल केबल और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर ‘फास्टवे’ (Fastway) पर भी उपलब्ध हो गया है।
‘भारत एक्सप्रेस’ अब सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है, जिसमें टाटा प्ले (चैनल 535), एयरटेल डिजिटल टीवी (चैनल 327), डिश टीवी (चैनल 671), डी2एच (चैनल 753), डेन (चैनल 314), डेनॉन (चैनल 312), जियो फाइबर (चैनल 495), सिटी (चैनल 310), हैथवे (दिल्ली चैनल 214, मुंबई चैनल 213), एनएक्सटी डिजिटल (दिल्ली चैनल 806, मुंबई चैनल 317) और जियो टीवी (चैनल 535) शामिल हैं। ‘फास्टवे’ के साथ जुड़ने से अब ‘भारत एक्सप्रेस’ की पहुंच 140 से अधिक शहरों और कस्बों तक हो गई है।
गौरतलब है कि ‘फास्टवे’ देश का अग्रणी डिजिटल केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है। यह 450 से अधिक एसडी और एचडी चैनल्स के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं भी प्रदान करता है। यह ट्रांसमिशन्स प्राइवेट लिमिटेड पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अपनी सेवाएं देता है। यह कंपनी 140 से अधिक शहरों में केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराती है, जबकि 21 शहरों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा देती है।
हाल ही में ‘फास्टवे’ ने अपना आईपीटीवी सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें 450 से ज्यादा चैनल्स के साथ ओटीटी कंटेंट भी उपलब्ध है। दर्शक ‘फास्टवे’ लाइव टीवी मोबाइल ऐप के जरिए भी लाइव टीवी देख सकते हैं। ऐसे में दर्शक अब ‘भारत एक्सप्रेस’ को ‘फास्टवे’ के केबल टीवी नेटवर्क, आईपीटीवी, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है।
हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' (Zee News) का चर्चित प्राइम टाइम शो ‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस’ (DNA) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है। चैनल की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर ऐलान किया गया है कि वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा इस शो की मेजबानी करेंगे।
प्रोमो में कहा गया है- यह शो सोमवार से शनिवार हर रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसके साथ ही वादा किया गया है—“बुलंद आवाज, विश्वसनीय संवाद और सौ फीसदी राष्ट्रवाद, बहुत जल्द सिर्फ 'जी न्यूज' पर।”
बता दें कि अब तक इस शो को पत्रकार अनंत त्यागी होस्ट कर रहे थे, जिन्होंने हाल के समय में DNA को एक नए दर्शक वर्ग से जोड़ा था। मगर अब यह स्पष्ट हो गया है कि 'जी न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा एक बार फिर इस शो की मेज़बानी करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी वापसी के साथ इस शो को न केवल नया जीवन मिलेगा, बल्कि इसकी धार और प्रभावशीलता भी पहले जैसी और शायद पहले से भी ज्यादा—हो सकती है। अब दर्शक उत्सुक हैं कि DNA के इस नए संस्करण में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
चैनल की ओर से जारी प्रोमो आप यहां देख सकते हैं।
आपका और हमारा DNA एक है...
— Zee News (@ZeeNews) April 13, 2025
DNA अब नए अंदाज में @RahulSinhaTV के साथ
सोमवार से शनिवार रोज रात 9 बजे सिर्फ @ZeeNews पर #DNA #ZeeNews pic.twitter.com/yW48JRlgqa
पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब दो दशकों के अनुभव वाले सुमित झा इससे पहले आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया न्यूज' में सीनियर एंकर के रूप में जुड़े हुए थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित कुमार झा ने ‘इंडिया न्यूज’ को अलविदा कहकर अब 'रिपब्लिक भारत' के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। वह चैनल में सीनियर एंकर की भूमिका में नजर आने लगे हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब दो दशकों के अनुभव वाले सुमित झा इससे पहले आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया न्यूज' में सीनियर एंकर के रूप में जुड़े हुए थे। वह पिछले साल सितंबर में इस चैनल से जुड़े थे, लेकिन अब उन्होंने नई दिशा में कदम बढ़ाया है।
भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेशन, महुआ न्यूज, जी मीडिया और नेटवर्क18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके सुमित झा को डिबेट शोज और स्पेशल कार्यक्रमों का लंबा अनुभव है। उन्होंने कई अहम राजनीतिक चेहरों- जैसे लालू यादव, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और बिहार-झारखंड के कई मंत्रियों का इंटरव्यू भी किया है।
मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखने वाले सुमित झा ने अपने करियर की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह के चर्चित शो ‘आंखों देखी’ से की थी। उन्होंने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार (हरियाणा) से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है।
'समाचार4मीडिया' की ओर से सुमित कुमार झा को उनके नए सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
हिंदी न्यूज जगत से एक बड़ी हलचल की खबर सामने आ रही है। 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है।
हिंदी न्यूज जगत से एक बड़ी हलचल की खबर सामने आ रही है। 'जी न्यूज' का चर्चित प्राइम टाइम शो DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) अब नए तेवर और ताजा अंदाज में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है। चैनल की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें वादा किया गया है कि “बुलंद आवाज, विश्वसनीय संवाद और सौ फीसदी राष्ट्रवाद, बहुत जल्द सिर्फ 'जी न्यूज' पर।”
इस वक्त DNA की कमान पत्रकार अनंत त्यागी के हाथों में है, जिन्होंने हाल के समय में इस शो को एक नए दर्शक वर्ग से जोड़ा है। मगर अब खबरें आ रही हैं कि 'जी न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा एक बार फिर इस शो की मेजबानी करते नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो चैनल अंदरखाने इस बदलाव की तैयारी कर रहा है, हालांकि आधिकारिक ऐलान का इंतजार अब भी जारी है।
गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं और उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में यदि वह दोबारा इस मंच पर लौटते हैं, तो DNA को नया जीवन और पहले जैसा प्रभावशाली स्वरूप मिल सकता है।
फिलहाल दर्शक इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि DNA के इस नए संस्करण में कौन-सी नई बातें होंगी और क्या राहुल सिन्हा की वापसी वाकई तय है। 'जी न्यूज' के इस संकेत के बाद इतना तो तय है कि प्राइम टाइम में बदलाव की बयार चल पड़ी है- अब देखना है, ये बयार किस ओर रुख करती है।
बुलंद आवाज़...विश्वसनीय संवाद...100% राष्ट्रवाद
— Zee News (@ZeeNews) April 11, 2025
DNA अब नए अंदाज में, जल्द आ रहा है सिर्फ Zee News पर#DNA #ZeeNews pic.twitter.com/6qYz4d6Oo2
मनोज्ञा लोईवाल ने कुछ दिनों पहले ही ‘ABP Network’ में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां करीब सवा चार साल से कार्यरत थीं और बतौर एडिटर व एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज्ञा लोईवाल के बारे में खबर है कि उन्होंने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उन्होंने यहां पर सीनियर ए़डिटर और एंकर के पद पर जॉइन किया है और जल्द ही वह प्राइम टाइम शोज का हिस्सा होंगी।
बता दें कि मनोज्ञा लोईवाल ने कुछ दिनों पहले ही ‘ABP Network’ में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां करीब सवा चार साल से कार्यरत थीं और बतौर एडिटर व एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित मनोज्ञा को मीडिया में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘एबीपी न्यूज’ से पहले मनोज्ञा करीब 11 साल से ‘इंडिया टुडे’ (India Today) में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। पूर्व में वह ‘न्यूजएक्स’, ‘नेटवर्क18’ और ‘दैनिक जागरण’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
मनोज्ञा लोईवाल पूर्वी भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर करने के लिए जानी जाती हैं। नेपाल में आए भूकंप की विस्तृत रिपोर्टिंग के लिए उन्हें प्रतिष्ठित एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) भी मिल चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अमित शाह और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों का इंटरव्यू किया है। वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की फेलो हैं। छह से ज्यादा भाषाओं की जानकार मनोज्ञा चीन के वुहान के रिपोर्टिंग करने वाली एकमात्र भारतीय पत्रकार हैं। इसके साथ ही उन्होंने करीब 20 साल तक पूर्वोत्तर भारत को विस्तृत रूप से कवर किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से मनोज्ञा लोईवाल को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
देश का भरोसेमंद अंग्रेजी न्यूज चैनल NDTV 24x7 अब अपने प्राइम टाइम स्लॉट को और धार दे रहा है। चैनल ने दर्शकों की पसंद और बदलते मीडिया ट्रेंड्स को देखते हुए एक दमदार प्राइम टाइम लाइनअप पेश किया है
देश का भरोसेमंद अंग्रेजी न्यूज चैनल NDTV 24x7 अब अपने प्राइम टाइम स्लॉट को और धार दे रहा है। चैनल ने दर्शकों की पसंद और बदलते मीडिया ट्रेंड्स को देखते हुए एक दमदार प्राइम टाइम लाइनअप पेश किया है, जिसमें अनुभवी पत्रकार शिव अरूर की एंट्री ने खास ध्यान खींचा है।
NDTV 24x7 की शाम 7 बजे की शुरुआत होती है The Southern View से, जहां वीरराघव दक्षिण भारत की राजनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़ी अहम हलचलों को राष्ट्रीय संदर्भ में जोड़ते हैं। इसके बाद 7:30 बजे वसुधा वेणुगोपाल Newsbreak के जरिए दिन की बड़ी खबरों को संक्षेप, स्पष्टता और संदर्भ के साथ पेश करती हैं।
रात 8:30 बजे आता है The Last Word, जहां मारिया शकील दिन की सबसे गंभीर खबरों पर ग्राउंड रिपोर्ट और राजनीतिक विश्लेषण के जरिए गहराई से चर्चा करती हैं। ठीक 9 बजे विष्णु सोम Left, Right & Centre की मेजबानी करते हैं—एक ऐसा मंच जहां तथ्य आधारित संवाद के जरिए संतुलित और सम्मानजनक बहस होती है। प्राइम टाइम का समापन होता है News Night से, जो रात 10 बजे दीप्ति सचदेवा के साथ ठहराव, स्पष्टता और विश्वसनीय विश्लेषण के अंदाज में प्रस्तुत होता है।
इस सशक्त लाइनअप में अब शिव अरूर जैसे तेजतर्रार और अनुभवी पत्रकार की मौजूदगी से नई ऊर्जा जुड़ गई है। अपनी धारदार रिपोर्टिंग और संपादकीय समझ के लिए पहचाने जाने वाले शिव NDTV 24x7 के कंटेंट को और गहराई देंगे।
NDTV के डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारा प्राइम टाइम लाइनअप हमारे नेटवर्क की मजबूती और विविधता को दर्शाता है। इन घंटों में लगातार बढ़ती व्युअरशिप इस बात का संकेत है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और दर्शकों का विश्वास लगातार कायम है।”
NDTV 24x7 एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि विश्वसनीयता, गहराई और निष्पक्ष पत्रकारिता ही वह आधार है जिस पर दर्शकों का भरोसा टिका रहता है।