सरकारी नीतियों का विरोध करने पर रोका गया इस न्यूज चैनल का प्रसारण

चैनल पर लगातार सरकार विरोध नीतियों पर आधारित बुलेटिन का प्रसारण करने का आरोप लगा है।

Last Modified:
Tuesday, 09 August, 2022
AryNewsChannel54542

पाकिस्तान की सरकार ने मीडिया पर बड़ा हमला किया है। दरअसल यहां की सरकार ने देश में चल रहे न्यूज चैनल ‘एआरवाई न्यूज’ (ARY News) का प्रसारण रोक दिया है। कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, हैदराबाद, फैसलाबाद समेत कई अन्य शहरों में ‘एआरवाई न्यूज’ का प्रसारण बंद किया गया है। ‘एआरवाई न्यूज’ चैनल पर सरकारी नीतियों का विरोध करने का आरोप है।

इस न्यूज चैनल के संबंध तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान से मधुर और शहबाज शरीफ सरकार से तल्ख बताए जाते हैं। लिहाजा पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान का समर्थन करने पर पत्रकार इमरान रियाज को गिरफ्तार भी किया गया था, जोकि ‘एआरवाई न्यूज’ चैनल से ही जुड़े हुए हैं।

‘एआरवाई न्यूज’ चैनल पाकिस्तान में एक बड़ा निजी चैनल है। चैनल पर लगातार सरकार विरोध नीतियों पर आधारित बुलेटिन का प्रसारण करने का आरोप लगा है।

इमरान खान का पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं ने ‘एआरवाई न्यूज’ का प्रसारण बंद करने की आलोचना की। इसके साथ ही पत्रकार इमरान ने ट्वीट किया, '‘एआरवाई सच की कीमत अदा कर रहा है। हम सभी एआरवाई के साथ हैं। वह आवाज को दबा नहीं सकते हैं।' ‘एआरवाई न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके चैनल का प्रसारण बंद करना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेशों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। आदेश के तहत अदालत ने PEMRA को टीवी चैनलों की संख्या कम करने के लिए ‘एआरवाई न्यूज’ को बंद करने से मना कर दिया था।

एआरवाई के प्रसारण का निलंबन एक रिपोर्ट प्रसारित करने के कुछ घंटों बाद हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तानी मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने कथित तौर पर पूर्व पीएम इमरान खान को बदनाम करने के लिए अपने रणनीतिक मीडिया सेल को एक्टिव कर दिया है। मीडिया सेल को इमरान को सैन्य बलों के खिलाफ दिखाना है। कथित तौर पर एआरवाई इमरान खान का समर्थन करता है।

पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए और मीडिया की स्वतंत्रता को खत्म करने के विरोध में पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने एआरवाई के प्रसारण को निलंबित करने की निंदा की है। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष अफजल बट ने मांग की है कि एआरवाई के प्रसारण को तुरंत शुरू किया जाए। ऐसा न करने पर पूरे देश में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर NDTV से जुड़े दैनिक भास्कर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रहे डॉ. भरत अग्रवाल

एनडीटीवी ग्रुप ने डॉ. भरत अग्रवाल को नियुक्त किया है, जो अभी तक 'दैनिक भास्कर' में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद कार्यरत थे

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 December, 2023
Last Modified:
Friday, 08 December, 2023
DrBharatAgrawal784512

अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के बाद से एनडीटीवी कई बदलावों के दौर से गुजर रहा है। इस बीच ग्रुप ने अपनी एडिटोरियल टीम को और मजबूत करने की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं, जिसके चलते हाल ही में एक के बाद कई नियुक्तियां भी देखने को मिली हैं। इसी कड़ी में अब एक और नियुक्ति की खबर सामने आयी है। दरअसल, एनडीटीवी ग्रुप ने डॉ. भरत अग्रवाल को नियुक्त किया है, जो अभी तक 'दैनिक भास्कर' में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद कार्यरत थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें एनडीटीवी ग्रुप का सीनियर मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया है। 

डॉ. भरत अग्रवाल को कॉर्पोरेट अफेयर्स का अच्छा-खासा अनुभव है और उन्हें एक कुशल समाधानकर्ता (problem-solver) के तौर पर जाना जाता है। दैनिक भास्कर में वह ग्रुप एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। साथ उन पर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस व पब्लिक रिलेशंस की भी जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही वह एडिटोरियल हेड हंटिंग और नई परियोजनाओं की भी देखरेख कर रहे थे। उनके पोर्टफोलियो में कॉन्सेप्ट से लेकर प्री-लॉन्च स्टेजेस तक विभिन्न प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिन पर उन्होंने काम किया है। 

डॉ. अग्रवाल जटिल कार्यों को भी बेहद आसान तरीके से मैनेज करने में माहिर हैं। सहज, रचनात्मक और प्रेरक दृष्टिकोण के चलते उनके पास एक मजबूत नेटवर्क है और वह एक कुशल नेगोशिएटर हैं। एडिटोरियल से लेकर मार्केटिंग तक फैली बड़ी क्रॉस-डोमेन टीम्स को कुशलतापूर्वक मैनेज करने में उनकी सहयोगात्मक नेतृत्व शैली स्पष्ट है।

माना जा रहा है कि डॉ. भरत अग्रवाल के एनडीटीवी ग्रुप में शामिल होने से नेटवर्क की एडिटोरियल स्ट्रैटजी और ओवरऑल डायरेक्शन पर महत्वपूर्ण प्रभाव देखने को मिलेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

NDTV ग्रुप ने फिर लॉन्च किया बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट'

एनडीटीवी ग्रुप ने औपचारिक रूप से अपना बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' (NDTV Profit) को फिर से लॉन्च कर दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 December, 2023
Last Modified:
Friday, 08 December, 2023
NDTVProfit78451

एनडीटीवी ग्रुप ने औपचारिक रूप से अपना बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' (NDTV Profit) को फिर से लॉन्च कर दिया है। यह चैनल मुंबई में लॉन्च किया गया है।

'एनडीटीवी प्रॉफिट' टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदी (hindi.ndtvprofit.com) और अंग्रेजी (ndtvprofit.com) दोनों भाषाओं में पढ़ा जा सकता है। इसके अतिरिक्त 'एनडीटीवी प्रॉफिट' को मोबाइल ऐप पर भी देखा सकता है।  

बता दें कि 'बीक्यू प्राइम' चैनल (BQ Prime channel) को ही नए ब्रैंड नेम 'एनडीटीवी प्रॉफिट' के तहत फिर से लॉन्च किया गया है। इंडस्ट्री जगत में पहले चर्चा थी कि 'एनडीटीवी प्रॉफिट' को 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बाद में लॉन्चिंग की तारीख 8 दिसंबर निकलकर सामने आयी।

'बीक्यू प्राइम' चैनल का स्वामित्व पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के पास था, जिसे पिछले साल अडानी ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था। वहीं, 'एनडीटीवी प्रॉफिट' को 1 जून, 2017 को बंद कर दिया गया था। बढ़ते राजस्व घाटे के चलते प्रणय रॉय के स्वामित्व वाले इस चैनल को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब ग्रुप ने छह साल के अंतराल के बाद  इस चैनल का परिचालन फिर से शुरू किया है।  

 

चैनल के रीलॉन्च के संबंध में घोषणा इस साल जनवरी में अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के अधिग्रहण के बाद आयोजित एक टाउन हॉल के दौरान की गई थी। 

पिछले साल दिसंबर में, गौतम अडानी की कंपनी ने एनडीटीवी ग्रुप में 65 प्रतिशत की नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली थी, जिसके कारण फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय को कंपनी बोर्ड से इस्तीफा देना पड़ा था। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘भारत24’ और रुबिका लियाकत की राहें हुईं अलग

‘भारत24’ के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा ने समाचार4मीडिया से खुद इस बात की पुष्टि की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 December, 2023
Last Modified:
Thursday, 07 December, 2023
Rubika

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक चैनल की वाइस प्रेजिडेंट और सीनियर न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि रुबिका लियाकत ‘भारत-24’ को छोड़कर किसी दूसरे मीडिया हाउस को जॉइन करने जा रही हैं। 

‘भारत24’ के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा ने सबसे पहले समाचार4मीडिया से इस खबर की पुष्टि की। इसके बाद समाचार4मीडिया और हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' (e4m) ने सबसे पहले कंफर्म न्यूज पब्लिश की। डॉ. जगदीश चंद्रा का कहना था, ‘चैनल ने भारी मन से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी खुशी में ही हमारी खुशी है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। यह सब कुछ हमारी आपसी सहमति से ही हो रहा है। भारत 24 में रुबिका का लगभग 6 माह का कार्यकाल शानदार रहा है, जिसमें चैनल ने लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन कई बार रुबिका को स्वाभाविक रूप से यह लगता था कि एक स्टार्टअप चैनल भारत-24 का प्लेटफॉर्म उनके लिए अपेक्षाकृत छोटा है, लेकिन उन्होंने फिर भी पूरी मेहनत और लगन के साथ यहां काम किया।’ 

जगदीश चंद्रा के अनुसार, ‘मेरा शुरू से ही यह मानना रहा है कि हमें कहां काम करना है और कितने दिन काम करना है, यह सब हमारे भाग्य और जन्मपत्री में ही लिखा होता है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और ईश्वर और अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि वे जहां भी रहें खुश रहें, आबाद रहें। But Bharat24 Family will always miss their loved Queen Rubika!’

दूसरी ओर रुबिका ने अपने इस्तीफे में कहा है कि 2024 के मद्देनजर अब बड़ी जिम्मेदारियां लेने का समय आ गया है। उन्होंने ‘भारत-24’ में उन्हें अवसर देने के लिए डॉ. जगदीश चंद्रा का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और यह आशा ब्यक्त की है कि जिस चैनल को उन्होंने आगे बढ़ाया, उसी चैनल को अब मौजूदा टीम और आगे तक ले जाएगी।

गौरतलब है कि रुबिका लियाकत ने इस साल जून में ही एबीपी न्यूज से इस्तीफा देकर भारत24 जॉइन किया था। इससे पहले वह वर्ष 2018 से 'एबीपी न्यूज' के साथ जुड़ी हुई थीं। रुबिका लियाकत की गिनती टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के रूप में होती है। रुबिका की हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ है और अपने इस हुनर का वह शब्दों के चयन में पूरा इस्तेमाल करती हैं।

मूलरूप से उदयपुर की रहने वालीं रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने ‘Futuristic Media Communication Centre’ (FMCC) से मीडिया की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद रुबिका लियाकत 'लाइव इंडिया' का हिस्सा बन गईं। जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं। 2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘न्यूज24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था।

उसके बाद उन्होंने ‘जी न्यूज’ के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की। खबरों की समझ, भाषा कौशल और लगभग हर क्षेत्र पर पकड़ के चलते जल्द ही उन्होंने ‘जी न्यूज’ में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। इसके बाद वह ‘एबीपी न्यूज’ और फिर वहां से ‘भारत24’ आ गई थीं, जहां से अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘iTV’ नेटवर्क ने राकेश कुमार सिंह को किया प्रमोट, अब सौंपा यह बड़ा जिम्मा

बता दें कि पिछले महीने में ही संस्थान में प्रमोशन और इंक्रीमेंट की घोषणाएं की गई थीं, तब राकेश कुमार सिंह को आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप इनपुट हेड का जिम्मा सौंपा गया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 December, 2023
Last Modified:
Thursday, 07 December, 2023
Rakesh Kumar Singh

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक, मैनेजमेंट ने राकेश कुमार सिंह को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर मैनेजिंग एडिटर (इनपुट) के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि पिछले महीने में ही संस्थान में प्रमोशन और इंक्रीमेंट की घोषणाएं की गई थीं, तब राकेश कुमार सिंह को आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप इनपुट हेड का जिम्मा सौंपा गया था। इसके तहत वह ’आईटीवी नेटवर्क’ से जुड़े सभी प्लेटफॉर्म्स (इंडिया न्यूज, न्यूजएक्स, नेटवर्क के रीजनल चैनल्स, वेबसाइट और अखबार) के लिए कंटेंट की प्लानिंग और इनपुट का जिम्मा संभाल रहे थे।

आईटीवी नेटवर्क से जुड़े लोगों ने बताया कि राकेश कुमार सिंह बेहतरीन प्रोफेशनल होने के साथ-साथ अच्छे टीम लीडर और सुलझे हुए इंसान हैं। वह हमेशा टीम को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं और अपनी टीम के हर साथी के सुख-दुख में साथ रहते हैं।

राकेश कुमार सिंह सात साल से ज्यादा समय से ‘आईटीवी नेटवर्क‘ के साथ काम कर रहे हैं। वह ‘आईटीवी ग्रुप‘ की कोर टीम का हिस्सा हैं। राकेश कुमार सिंह ने लंबे वक्त तक संसद कवर किया है। इसके अलावा पीएमओ, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय से लेकर तमाम बड़े मंत्रालयों को वर्षों तक कवर किया है। सरकारी मंत्रालयों के अंदरखाने की खबर हो, इनसाइड स्टोरी हो या कोई बड़ी ब्रेकिंग, उनके हुनर का लोहा दुनिया कई बार मान चुकी है।

पत्रकारिता में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राकेश कुमार सिंह केंद्र की सियासत की गहरी समझ रखते हैं। उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट से लेकर तमाम राष्ट्रीय दलों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की रिपोर्टिंग की है।

अपने लंबे करियर में राकेश कुमार सिंह ने कई चैनलों का सफर तय किया है। उन्होंने ‘सहारा समय’ के शुरुआती दिनों में ही कई ऐसी रिपोर्ट कीं, जिससे उनकी अलग पहचान बनी। राकेश सिंह ‘पी-7’ और ‘जी मीडिया’ में भी कार्यरत रहे हैं। समाचार4मीडिया की ओर से राकेश कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अगला लोकसभा चुनाव बीजेपी के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा: राहुल महाजन

हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं और अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 December, 2023
Last Modified:
Thursday, 07 December, 2023
rahul

हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं और अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं। पीएम मोदी अपने भाषण में इस बात का संकेत दे चुके हैं कि बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। बीजेपी ने जिस तरह 3 हिंदी पट्टी के राज्यों में विजय हासिल की है, उससे एक बात साफ है कि बीजेपी का उत्साह दुगुना हो गया है।

वहीं कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ भले ही वो हार गए हैं लेकिन उन्हें वोट बीजेपी से अधिक मिले हैं लिहाजा लोकसभा चुनाव में वो वापसी करेगी।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन से एक टीवी चैनल की डिबेट पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, 'इस समय ऐसा दिखाई दे रहा है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में फायदा होगा और ऐसा इसलिए नहीं है कि वो 3 राज्य जीते हैं बल्कि ऐसा इसलिए है कि उनका जो केंद्रीय नेतृत्व है वो काफी मजबूत है। राहुल गांधी से अधिक स्वीकार्यता इस देश में पीएम मोदी की है और यह भी एक बहुत बड़ा फैक्टर होने वाला है।'

वहीं उत्तर और दक्षिण के विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही तेलंगाना का चुनाव हार गई हो लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज भी बीजेपी के 28 सांसद दक्षिण भारत से आते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई इस पोस्ट पर क्लिक करें।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘NDTV’ ने वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह को किया नियुक्त, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

रणवीर सिंह को मीडिया में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’, ‘एबीपी न्यूज’ और ‘द लल्लनटॉप’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 December, 2023
Last Modified:
Monday, 04 December, 2023
Ranveer Singh

वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी’ (NDTV) से नई पारी का आगाज किया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस चैनल में बतौर यूपी ब्यूरो हेड जॉइन किया है। वह लखनऊ से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले रणवीर सिंह को मीडिया में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI), ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) और ‘द लल्लनटॉप’ (The Lallantop) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

रणवीर सिंह ने गोरखपुर आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से रणवीर सिंह को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब APN चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्रसून शुक्ला, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

इससे पहले प्रसून शुक्ला हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में रोमिंग एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 December, 2023
Last Modified:
Monday, 04 December, 2023
Prasoon Shukla

वरिष्ठ पत्रकार प्रसून शुक्ला ने एपीएन न्यूज चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रसून शुक्ला ने बताया कि उन्होंने यहां पर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर जॉइन किया है। चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ राजश्री राय ने उन्हें इस पद पर जॉइन कराया। प्रसून शुक्ला ने बताया कि जल्द ही वह एक नए शो के साथ एपीएन न्यूज में दिखेंगे। इस शो की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रसून शुक्ला ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह पिछले साल 15 अगस्त को हुई इस चैनल की लॉन्चिंग के समय से ही इसके साथ जुड़े हुए थे और रोमिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां वह कंटेंट की क्वालिटी पर काम कर रहे थे।

मूल रूप से बस्ती (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले प्रसून शुक्ला को मीडिया में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2003 में ‘जी न्यूज’ से की थी। इसके बाद वह करीब आठ साल ‘सहारा’ में रहे। फिर उन्होंने यहां से बाय बोल दिया और ‘मैजिक टीवी’ (अब यह ‘के न्यूज’ हो गया है) से जुड़ गए। यहां चैनल हेड के तौर पर उन्हेंने करीब डेढ़ साल की पारी खेली और फिर ‘न्यूज एक्सप्रेस’ में चैनल हेड के तौर पर नई जिम्मेदारी संभाल ली।

इसके बाद प्रसून शुक्ला कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर ‘ईटीवी’ में शामिल हो गए। बाद में वह यहां से इस्तीफा देकर ग्रुप एडिटर के पद पर फिर ‘सहारा’ में आ गए और फिर पिछले साल वहां से इस्तीफा देकर उन्होंने ‘भारत24’ जॉइन कर लिया था और अब वहां से अलग होकर एपीएन न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं।

राजनीति के फील्ड पर प्रसून शुक्ला की अच्छी पकड़ है और अब तक वह तमाम प्रमुख राजनेताओं के इंटरव्यू कर चुके हैं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रसून शुक्ला ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली से की है। उन्होंने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री से एमए करने के बाद मास कम्युनिकेशन और फिर ह्यूमन राइट्स इन पीजी डिप्लोमा करने के साथ स्पैनिश भाषा का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है।

प्रसून शुक्ला दिल्ली सरकार की ओर से करीब तीन साल तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘कमला नेहरू कॉलेज’ और ‘राजधानी कॉलेज’ की गवर्निंग बॉडी के मेंबर रहे। वर्ष 2014 से वह ग्रेटर नोएडा की ’गलगोटिया यूनिवर्सिटी’ में बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर भी हैं। इसके साथ ही वह गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और संवर्धन के काम में जुटी ‘गंगा संरक्षण समिति’ के मेंबर भी हैं। समाचार4मीडिया की ओर से प्रसून शुक्ला को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस अहम पद पर NDTV से जुड़े गौरव कुमार देवानी

गौरव कुमार देवानी को बिजनेस डेवलपमेंट, स्ट्रैटजी, मार्केटिंग व ऑपरेशंस में लगभग 2 दशकों का व्यापक अनुभव है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 December, 2023
Last Modified:
Monday, 04 December, 2023
NDTV

गौरव कुमार देवानी ने 'एनडीटीवी' (NDTV) जॉइन किया है। वह यहां रेवेन्यू हेड- कंटेंट के तौर पर ग्रुप में शामिल हुए हैं। वह पहले टाइम्स नेटवर्क में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व नेशनल हेड- ब्रैंडेड कंटेंट के तौर पर जुड़े हुए थे।

बिजनेस डेवलपमेंट, स्ट्रैटजी, मार्केटिंग व ऑपरेशंस में लगभग 2 दशकों का व्यापक अनुभव होने के साथ, उनकी मुख्य विशेषज्ञता टेलीविजन, प्रिंट, म्यूजिक, लाइव एंटरटेनमेंट और डिजिटल मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेल्स व रेवेन्यू को बढ़ाना है। 

वह 'द वॉल्ट डिज्नी' कंपनी, 'हिन्दुस्तान टाइम्स' और 'नेटवर्क18' जैसे ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स के साथ जुड़े रह चुके हैं। वह JIMS, रोहिणी से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन हैं और आईआईएम कलकत्ता से एमबीए किया है।


एनडीटीवी में अपनी नई भूमिका में वह दिल्ली से ही अपना योगदान देंगे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

NDTV की मार्केटिंग टीम में इस बड़े पद से जुड़ीं नेहा सेठी

एनडीटीवी (NDTV) ने नेहा सेठी को मार्केटिंग का एवीपी नियुक्त किया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 December, 2023
Last Modified:
Monday, 04 December, 2023
NehaSethi78451

एनडीटीवी (NDTV) ने नेहा सेठी को मार्केटिंग का AVP नियुक्त किया है। इस खबर की घोषणा सेठी ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के जरिए की है।

वह पहले इंडिया टुडे ग्रुप में थीं, जहां उनकी मार्केटिंग की AGM के तौर पर जॉइनिंग हुई थी। अंतत: इस साल उन्हें डीजीएम के पद पर प्रमोट किया गया था।

सेठी ने दैनिक भास्कर ग्रुप के अलावा एबीपी नेटवर्क के साथ भी काम किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

2023 में इन नेटवर्क्स ने जमायी धाक, लॉन्च किए नए चैनल

इस साल कई ऐसे टीवी चैनलों ने दस्तक दी है, जिससे इस इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर खुले हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही चैनलों की लॉन्चिंग पर

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 05 December, 2023
Last Modified:
Tuesday, 05 December, 2023
YEARENDER-2023

वर्ष 2023 समाप्त होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। मीडिया इंडस्ट्री के लिहाज से यदि हम वर्ष 2023 की बात करें, तो इस साल कई ऐसे टीवी चैनलों ने दस्तक दी है, जिससे इस इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर खुले हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही चैनलों की लॉन्चिंग पर।

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ की दस्तक

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) कई महीनों की तैयारी के बाद एक फरवरी को लॉन्च हुआ था। सत्य, साहस और समर्पण के सिद्धांत के साथ 'भारत एक्सप्रेस' का आगाज हुआ था। राजधानी दिल्ली के होटल अंदाज (वर्ल्ड ऑफ हयात) में लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन गया किया था। जहां देश के जाने-माने पत्रकार उदय शंकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और चैनल को लॉन्च किया था। इस अवसर पर ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी मौजूद रहे थे। लॉन्चिंग कार्यक्रम में राजनीति से लेकर कला और संस्कृति के क्षेत्र के जाने-माने चेहरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी थी, जिनमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,  केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रज़ा, पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, मशहूर कवि कुमार विश्वास, वरिष्ठ पत्रकार विनीत जैन, उदय शंकर आदि कई अतिथिगण शामिल रहे थे।

IN10 मीडिया नेटवर्क का हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट ‘नज़ारा’

IN10 मीडिया नेटवर्क ने साल की शुरुआत में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की दुनिया में अपने विस्तार की योजना बनायी थी। इसी कवायद के तहत मीडिया नेटवर्क ने इस जॉनर में अपना दूसरा चैनल एक अप्रैल को लॉन्च किया, जिसका नाम था- ‘नज़ारा’। यह चैनल पूरे भारत के प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। तब IN10 मीडिया नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर आदित्य पिट्टी ने कहा था कि ब्रॉडकास्ट बिजनेस को बढ़ाने के अपने विजन के तहत हमें नए जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘नज़ारा’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि यह हमारे विविध चैनलों के बुके में शामिल होकर बेहद ही सफल साबित होगा। इससे अब जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के दर्शकों को और अधिक कंटेंट को देखने का विकल्प मिलेगा। चैनल का उद्देश्य ऐसे दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखना है, जिन्हें ड्रामा, क्राइम, कॉमेडी, पौराणिक कथाए व कई अन्य जॉनर के शोज देखने में रुचि है। 

'जी मीडिया' के तीन चैनल लॉन्च:

इस साल के विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए 'जी मीडिया' (ZEE Media Corporation) ने इस साल अप्रैल में इसके बाद तीन चैनल्स लॉन्च किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीन चैनल्स में पहला तो 'जी न्यूज एचडी' था और दो अन्य में एक कन्नड़ और एक तेलुगु भाषी चैनल था।

शेमारू एंटरटेनमेंट ने लॉन्च किया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल 'चुंबक टीवी'

शेमारू एंटरटेनमेंट ने मई में एक नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल लॉन्च किया था, जिसका नाम है 'चुंबक टीवी'। चैनल भारत के युवाओं पर केंद्रित है। चैनल पर इंटरनेशनल डब किए शोज, नए जमाने के क्रिएटिव कंटेंट, बेहतरीन एनीमेशन शोज प्रसारित किए जा रहे हैं। मस्ती व खुशी चाहने वाले युवाओं के लिए यह चैनल अल्टीमेट सोर्स बनने का प्रयास कर रहा है। चैनल ने दावा किया था कि उसका उद्देश्य दर्शकों को बहुत ही ज्यादा मनोरंजक कंटेंट दिखाना है, जो इसके प्रोग्राम्स के सार को कैप्चर करते हुए इसकी टैगलाइन 'मस्त है' के साथ जुड़ सके। इसका कंटेंट ऐसे दर्शकों के लिए तैयार किया गया है, जो अपने प्रियजनों के साथ देख सकें और इसका आनंद ले सकें।

NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया 'NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़'

इस साल मई में खबर आयी कि नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Ltd.) यानी कि 'एनडीटीवी' विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करेगा। यह फैसला 17 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। इस कड़ी के तहत ही ग्रुप ने अपना पहला रीजनल न्यूज चैनल अगस्त में 'NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़' के नाम से लॉन्च किया। 21 अगस्त की सुबह 10 बजे भोपाल में NDTV के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने इसे लॉन्च किया। 

तब चैनल ने दावा किया था कि 'NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़' इन दोनों राज्यों में आने वाले चुनावों की सटीक और निष्पक्ष खबरें और एनालिसिस दिखाएगा। खबरें लोकल होंगी, लेकिन अंदाज एकदम ग्लोबल होगा और पूरा फोकस ग्राउंड रिपोर्ट पर होगा। लिहाजा, इसके लिए दोनों राज्यों के चप्पे-चप्पे पर संवाददाता तैनात किए गए हैं। इन खबरों को बनाने वाली टीम यंग है, टेक्नोलॉजी एकदम मॉडर्न है, खबरें हर वर्ग और समुदाय की होंगी और इन्हें बनाने वाले भी हर वर्ग और समुदाय से होंगे, यानी खबरों में डायवर्सिटी होगी और टीम इन्क्लूसिव होगी।  

NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया 'NDTV राजस्थान'

रीजनल न्यूज चैनल की दिशा में NDTV तेजी से अब अपने पंख फैला रहा है। इस कड़ी में  NDTV अपने भरोसे की विरासत को लेकर राजस्थान पहुंच और सितंबर में  'NDTV राजस्थान' नाम से एक और रीजनल चैनल लॉन्च किया। न्यूज ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी का ये दूसरा रीजनल चैनल था, क्योंकि पिछले महीने समूह ने 'NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़' लॉन्च किया था। 

रिपब्लिक कन्नड़

‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) ने अगस्त के अंत और सितंबर की शुरुआत में ‘वीआरएल न्यूज मीडिया’ (VRL News Media) की पूरी ब्रॉडकास्ट न्यूज डिवीजन का अधिग्रहण कर लिया था। यह अधिग्रहण वीआरएल मीडिया के ब्रॉडकास्ट न्यूज डिवीजन की एक बड़ी संपत्ति खरीद का हिस्सा था। इसी मीडिया कंपनी के पास अप्रैल 2017 में शुरू हुए ‘दिग्विजय 24x7’ (Dighvijay 24x7) न्यूज चैनल का स्वामित्व अधिकार था और इस अधिग्रहण के बाद इस चैनल को ‘रिपब्लिक कन्नड़’ (Republic Kannada) के नाम से रीलॉन्च किया गया। इस तरह से यह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के लाइनअप में चौथा चैनल बन गया।  

'वायकॉम18 स्पोर्ट्स' ने दो और स्पोर्ट्स चैनल्स किए लॉन्च

'वायकॉम18 स्पोर्ट्स' (Viacom18 Sports) 1 नवंबर, 2023 से दो और स्पोर्ट्स चैनल्स 'स्पोर्ट्स18 - 2' और 'स्पोर्ट्स18 - 3' लॉन्च किए। ब्रॉडकास्टर की डिस्ट्रीब्यूशन इकाई 'इंडियाकास्ट' ने नए लॉन्च किए गए इन चैनलों के लिए डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म (DOPs) के लिए एक प्रमोशन योजना की घोषणा की थी, जो 1 नवंबर, 2023 से शुरू हुई। 

बिजनेस न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’

‘नई दिल्ली टेलिविजन लिमिटेड’ (New Delhi Television Ltd) के बिजनेस न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’ (NDTV Profit) को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आयी। इस खबर के मुताबिक, छह साल के अंतराल के बाद इसी महीने से इस चैनल का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि आठ दिसंबर, 2023 को यह चैनल पहले की तरह लाइव हो जाएगा। बता दें कि एक जून 2017 को इस चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया था। 

कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी का कहना है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एनडीटीवी प्रॉफिट चैनल के रेगुलर ऑपरेशंस को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए