अदालत ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
विवादों में घिरी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) को थोड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरुवार को अपने आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस मामले में अंतिम आदेश नहीं आ जाता, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित के खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई (coercive action) नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही जस्टिस सिद्धार्थ की खंडपीठ ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। पुरोहित की ओर से दलील देते हुए उनके वकील ने कहा कि वेब श्रृंखला केवल काल्पनिक है और उनकी मुवक्किल का किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है। ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अपर्णा पुरोहित की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप और विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर के बाद इस प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज में से दो विवादास्पद दृश्यों को काटना पड़ा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नई दिल्ली में आकाशवाणी भवन स्थित रंग भवन ऑडिटोरियम में पांच अगस्त 2022 को एक कार्यक्रम में इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के साथ ही एक एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई।
देश की आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्स्व के तहत सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) की ओर से दूरदर्शन पर 'स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' नाम से ऐतिहासिक धारावाहिक लॉन्च किया जा रहा है। नई दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट के आकाशवाणी भवन स्थित रंग भवन ऑडिटोरियम में पांच अगस्त 2022 की दोपहर 12 बजे एक कार्यक्रम में इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के साथ ही एक एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया।
बता दें कि 'दूरदर्शन' पर इसका प्रसारण 14 अगस्त से प्रत्येक रविवार की रात नौ बजे से दस बजे तक किया जाएगा। पिछले महीने की 15 तारीख को अनुराग ठाकुर ने इस धारावाहिक का प्रोमो लॉन्च किया था। 'दूरदर्शन' पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में देश के प्रारंभिक इतिहास से लेकर मॉर्डन हिस्ट्री तक की गौरव गाथा का चित्रण होगा। इस धारावाहिक में महान नायकों के जीवन और बलिदान की गौरवगाथा का चित्रण किया जाएगा। इसके साथ ही 'स्वराज' देश के इतिहास के ऐसे कई पहलुओं को जीवंत करेगा, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। इस धारावाहिक में कुल 75 एपिसोड होंगे, जिनमें हर एक एपिसोड में अलग-अलग घटनाओं और उस वक्त के महापुरुषों की गौरव गाथा बताई जाएगी। दूरदर्शन के साथ आकाशवाणी पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।
इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के मौके पर अमित शाह ने कहा कि स्वराज का मतलब होता है खुद का शासन। यानी हमारे ऊपर किसी और का शासन नहीं है। हमारा शासन हम खुद तय करेंगे। उन्होंने कहा, 'जहां तक भारत का सवाल है, स्वराज शब्द स्व: शासन तक सीमित नहीं है। स्वराज शब्द अपने आप में संपूर्ण भारत को स्वतंत्र कराने का और उसे अपनी पद्धति से चलाने का है। इसके अंदर स्व:भाषा भी आती है। स्व:धर्म भी आता है। स्व:संस्कृति भी आती है और अपनी कलाएं भी आती हैं। जब तक हम शाब्दिक दृष्टि से स्वराज की भावना में नहीं रंगते हैं, तब तक भारत सही अर्थों में स्वराज प्राप्त नहीं कर सकता है।'
इसके साथ ही गृहमंत्री का यह भी कहना था, ‘भारत के भाव की अभिव्यक्ति केवल और केवल आकाशवाणी और दूरदर्शन ही कर सकते हैं। बिना आकाशवाणी के हमारा अस्तित्व नहीं है। दूरदर्शन आज भी प्रासंगिक है और इसने संस्कारित करने का काम किया है।’
वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था,'इस धारावाहिक के माध्यम से युवा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में जान सकते हैं। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाएंगी और प्रत्येक भारतीय को अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व कराएंगी।' इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक कुमार अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां इस वीडियो से ले सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस शो का प्रसारण 29 जुलाई की दोपहर एक बजे से शुरू हुआ है और ‘ZeeZest.com‘ के साथ-साथ यह प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को इसी समय पर Zee Zest SD और HD पर प्रसारित होगा।
लाइफस्टाइल चैनल ‘जी जेस्ट’ (Zee Zest) ने देश-दुनिया में पाई जाने वाली हरी पत्तेदार शाक-सब्जियों और जड़ी-बूटियों के महत्व और इनके औषधीय गुणों से दर्शकों को रूबरू कराने के लिए एक नए शो का प्रसारण शुरू किया है।
‘PATT AY KI BAAT’ नाम से शुरू किए गए 16 एपिसोड के इस शो में शेफ अजय चोपड़ा हरी पत्तेदार शाक सब्जियों के बारे में नए दृष्टिकोण से लोगों को तमाम जानकारी देंगे। इस शो का प्रसारण 29 जुलाई की दोपहर एक बजे से शुरू हुआ है और ‘ZeeZest.com‘ के साथ-साथ यह प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को इसी समय पर Zee Zest SD और HD पर प्रसारित होगा।
इस शो के बारे में ‘जी जेस्ट’ के बिजनेस हेड अमित नायर का कहना है, ‘अपने औषधीय, सुगंधित, हर्बल और स्वादिष्ट गुणों के कारण प्राचीन काल से हरी पत्तेदार शाक-सब्जियां हमारे अधिकांश भोजन का हिस्सा रही हैं, लेकिन इन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसकी ये हकदार हैं। यही कारण है कि ‘PATT AY KI BAAT’ नाम से शुरू यह नया शो पत्तियों के लाभों, इनमें शामिल तत्वों और उपयोगिता को प्रदर्शित करने पर केंद्रित है, जो पहले नहीं किया गया है।’
अमित नायर के अनुसार, ’हमें उम्मीद है कि दर्शकों को इस शो में हमारे द्वारा तैयार किए गए विभिन्न पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजनों से प्रेरणा मिलेगी और वे अपने परिवार को भी स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन पकाते हुए इन्हें अपना सकते हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में भाग लेकर काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली देवोलीना इन दिनों टीवी धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ रही हैं।
इन दिनों टीवी धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ रहीं टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी निर्देशक प्रणब जे डेका की आगामी फिल्म 'कुकी' (Kookie) में एक पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस भूमिका के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी जोर-शोर से अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में देवोलीना भट्टाचार्जी का कहना है, 'इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैं इस फिल्म में नवनीता सेन के रूप में दिखाई दूंगी, जो पेशे से एक पत्रकार है। यह काफी दिलचस्प किरदार है। पहली बार मैं एक पत्रकार की भूमिका निभाने जा रही हूं। दर्शक फिल्म में एक नए रूप में मुझे देखेंगे। फिल्म की कहानी दुष्कर्म पीड़िता पर आधारित है।'
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में भाग लेकर काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली देवोलीना का कहना है, 'पत्रकारों के प्रति मेरा हमेशा बहुत सम्मान रहा है। मुझे लगता है कि वे हमारे समाज के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं। वे हमें तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताने के साथ जागरूक करने में मदद करते हैं। मुझे लगता है कि कई बार पीड़ित के लिए एक मामला जीतने और न्याय पाने के लिए पत्रकार काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि यह पेशा बहुत ही जिम्मेदारी वाला है। मेरा मानना है कि पत्रकारों के अपने पेशे के प्रति समर्पित और वफादार रहना चाहिए।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कुकी’ में दीपानिता शर्मा, राजेश तैलंग, स्वास्तिका मुखर्जी, उदयन दुआरा भी हैं। असम के दो शहरों तेजपुर और गुवाहाटी में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी। बताया जाता है कि पिछले दिनों इस फिल्म का मुहूर्त शॉट पूरा हो चुका है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चैनल ने रखा है हिंदी भाषी क्षेत्र के दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का लक्ष्य
हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GEC) की लिस्ट में आज एक नाम ‘अतरंगी’ (Atrangii) और जुड़ जाएगा। दरअसल, ‘अतरंगी’ नाम से यह चैनल आज लॉन्च किया जाएगा। विभू अग्रवाल द्वारा लॉन्च किए जाने वाला यह चैनल शाम 7 बजे से रात 11.30 बजे तक प्रोग्रामिंग लाइन-अप की सुविधा देगा।
इस बारे में चैनल की ओर से कहा गया है, ‘इसके कंटेंट लाइन-अप में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और प्रोडक्शन हाउसेज के कुछ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो भी होंगे, जिन्हें दर्शकों के लिए टेलीविजन स्क्रीन पर लाया जाएगा। अतरंगी ने हिंदी भाषी क्षेत्र के दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत तमाम जॉनर में कंटेंट पेश किया जाएगा।’
इस बारे में ‘अतरंगी’ चैनल के फाउंडर और सीईओ विभू अग्रवाल का कहना है, ‘हम अपने पहले हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल अतरंगी की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम पिछले कुछ महीनों से चैनल के लिए मनोरंजक कंटेंट तैयार कर रहे हैं और हमें चार घंटे की प्रोग्रामिंग के साथ इसे लॉन्च करने पर काफी खुशी है। हमारा लक्ष्य ऑरिजनल कंटेंट लाइन-अप को और मजबूत करना है।‘
उन्होंने कहा, ‘हमने अपने क्रिएटिव पूल का विस्तार करने के लिए भारी निवेश किया है। प्रतिभाओं परदे पर लाने के लिए ऐसे शो तैयार किए हैं जो हिंदी भाषी मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं। अतरंगी के साथ हमारा पूरा फोकस प्रोडक्शन हाउसेज और स्वतंत्र क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करना है ताकि कंटेंट के मामले में हम हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नई पहचान बना सकें। हमारा उद्देश्य टीवी के साथ डिजिटल में भी लोगों को आकर्षक मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराना है।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।लोकप्रिय टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर धीरज धूपर ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
लोकप्रिय टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, इस शो में करण लूथरा का लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। शो में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। इस शो के जरिए वे घर- घर में अपनी जगह बना चुके हैं। धीरज धूपर ने शो क्यों छोड़ा है इसकी भी वजह सामने आई है।
धीरज अब एक्टर के तौर पर नया काम करना चाहते हैं और उन्होंने मेकर्स की सहमति के साथ शो छोड़ने का फैसला लिया है। धीरज शो का जाना पहचाना चेहरा है और इसीलिए शो मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट जल्द चाहता था और बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर मेकर्स को ऐसे चेहरे की तलाश थी, जिससे ऑडियंस कनेक्ट कर पाएं। लिहाजा खबर है कि अब उनकी जगह एक्टर शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) को साइन किया गया है।
शक्ति टीवी शो मेरी आशिकी तुमसे ही में मिलन वाघेला के रोल के लिए जाने जाते हैं। अब देखना होगा कि वे शो में करण लूथरा के रोल में ही दिखेंगे या नए कैरेक्टर के तौर पर शो में उनकी एंट्री होगी।
खबर है कि धीरज के शो छोड़ने के बाद कहानी में कुछ बदलाव किया जाएगा। उसके हिसाब से ट्विस्ट प्लान करने पर काम चल रहा है।
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, शो के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, धीरज ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा। जब तक हमने साथ काम किया यह काफी अच्छा रहा। हम उनके भविष्य के प्रयासों में उनके अच्छे भाग्य की कामना करते हैं। हमें खुशी है कि नए हीरो के तौर पर रोल प्ले करने के लिए शक्ति हमारे साथ हैं। हम बदलाव करने के लिए कहानी पर काम कर रहे हैं।'
वैसे बता दें कि धीरज पांच साल पहले शो से जुड़े थे। मालूम हो कि धीरज जल्द ही पिता बनने वाले हैं। धीरज और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने कुछ समय पहले फैंस को सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी दी थी कि वो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक है। दोनों साल 2009 में शो ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर मिले थे और इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री यहीं शुरू हो गई थी। टीवी कपल ने लगभग 7 साल तक डेटिंग की और इसके बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
‘सोनी सब’ (Sony Sab) पर प्रसारित होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया, फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा शैलेश लोढ़ा की ओर से भी इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। जाने-माने कवि, लेखक, अभिनेता और ‘तारक मेहता’ के नाम से घर-घर में मशहूर शैलेश लोढ़ा के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं और इस शो के किरदार ‘जेठालाल’ के साथ उनकी दोस्ती को लोग काफी पसंद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोढ़ा ने पहले ही इस शो की शूटिंग बंद कर दी है और शो में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि यह शो टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। साल 2008 से शुरू हुआ ये शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। जितना मशहूर यह टीवी सीरियल है, उससे भी कहीं ज्यादा मशहूर इसके किरदार हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।'उड़ान' और 'रंग जाऊं तेरे रंग में' जैसे टीवी शो में शानदार अभिनय के जरिये अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता पारस चड्ढा शुरू में पत्रकारिता में सक्रिय थे।
'उड़ान' और 'रंग जाऊं तेरे रंग में' जैसे टीवी शो में शानदार अभिनय के जरिये अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता पारस चड्ढा शुरू में पत्रकारिता में सक्रिय थे। अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी एक खबर में उन्होंने एक इंटर्न पत्रकार से अभिनेता तक के अपने सफर के बारे में बताया है।
इस स्टोरी के अनुसार पारस चड्ढा ने बताया, ‘मैं बहुत अंतर्मुखी व्यक्ति हूं। मैं हमेशा सुर्खियों में रहना चाहता था, जहां लोग मेरे बारे में जान सकें, मुझसे बात कर सकें या मेरी बात सुन सकें। इसलिए मैंने मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने का फैसला किया। इस निर्णय ने मुझे अपनी क्षमताओं का अहसास कराने में मदद की। इससे मुझे आत्मविश्वासी होने में मदद मिली। इसके बाद मैंने एक अखबार के लिए काम करते हुए खुद को अभिव्यक्त करना शुरू कर दिया।’
पारस चड्ढा ने बताया, ‘इसके बाद बतौर इंटर्न मैंने रिपोर्टिंग में भी हाथ आजमाया। मैं रेडियो जॉकी (RJ) बनना चाहता था, लेकिन बाद में मैंने अपने दोस्तों के साथ थिएटर करना शुरू किया और उसी समय मुझे अभिनय के प्रति अपने प्यार का एहसास हुआ। जल्द ही मैंने अपने गृहनगर दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया। और आज मैं अपने पेशे के रूप में अभिनय का आनंद ले रहा हूं।’
बता दें कि पारस पूर्व में 'प्यार तूने क्या किया' और 'ऐ जिंदगी' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं और आखिरी बार वह 'बेबाकी' और 'पवित्र रिश्ता 2' नामक वेबसीरीज में नजर आए थे। अब वह रियलिटी शो में भाग लेने के इच्छुक हैं।
पारस के अनुसार, ‘एक एक्टर के रूप में मैं विभिन्न जॉनर के लिए अभिनय करना चाहता हूं। मैं अलग-अलग माध्यमों में विभिन्न भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, चाहे वह टीवी स्क्रीन हो, डिजिटल हो या फिर बॉलिवुड फिल्में हों। मैं हमेशा से ही एक अभिनेता के रूप में तमाम भूमिकाएं निभाते हुए खुद को चुनौती देने में दिलचस्पी रखता हूं।’
उनका कहना है कि खासकर 'बिग बॉस', जैसे शो को मेरी मां को देखने में मजा आता है, ऊपर से सलमान खान सर इसे होस्ट करते हैं। साथ ही मुझे लगता है कि इस तरह के रियलिटी शो का हिस्सा होने के दौरान आप दर्शकों के सामने अपना असली व्यक्तित्व पेश करने से बच नहीं सकते। मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक मुझे और करीब से जानें।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जीटीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो के इस सीजन में रेमो डिसूजा, मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे निभाएंगे जज की भूमिका, जय भानुशाली करेंगे होस्ट
हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘जी टीवी’ (Zee TV) अपने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ (DID L’il Masters) का सीजन-5 लेकर आ रहा है। 12 मार्च को इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। इस शो का प्रसारण शनिवार और रविवार की रात नौ बजे किया जाएगा।
चैनल ने इसके लिए बड़े पैमाने पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी भी तैयार की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस शो से जोड़ा जा सके। इस शो में मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे जज की भूमिका में नजर आएंगी। शो को जय भानुशाली होस्ट करेंगे।
बता दें कि यह शो देश भर के टैलेंटेड यंग डांसर्स के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगा। यहां उन्हें पॉपुलर एक्टर्स एवं इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर्स के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने और डांस की दुनिया में अपना नाम बनाने का मौका मिलेगा।
इस शो के प्रोमो को आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने इस साल छठे हफ्ते (05 फरवरी 2022 से 11 फरवरी 2022) के डाटा जारी कर दिए हैं।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने इस साल छठे हफ्ते (05 फरवरी 2022 से 11 फरवरी 2022) के डाटा जारी कर दिए हैं। इन डाटा के अनुसार, छठे हफ्ते में अखिल भारतीय स्तर पर सभी जॉनर्स (genres) में ‘स्टार मां’ (Star Maa) सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल रहा है। इस चैनल ने इस हफ्ते (छठे हफ्ते में) 2511.21 (000s) AMA (एवरेज मिनट ऑडियंस) दर्ज किए हैं। वहीं, 2505.85 (000s) AMA के साथ इस हफ्ते ‘स्टार उत्सव‘ (Star Utsav) दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि 2496.27 (000s) AMA के साथ ‘सन टीवी‘ (Sun TV) ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
इसके अलावा इस लिस्ट में 2260.74 (000s) AMA के साथ ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) चौथे नंबर पर और 1661.58 (000s) AMA के साथ ‘ढिंचक’ (Dhinchaak) पांचवें नंबर पर रहा है। 1654.41 (000s) AMA, 1532.34 (000s) AMA और 1502.39 (000s) AMA के साथ ‘स्टार विजय’ (Star Vijay), ‘जी टीवी’ (Zee TV) और ‘स्टार जलसा’ (Star Jalsha) क्रमश: छठे, सातवें और आठवें नंबर पर रहे हैं। जबकि 1492.08 (000s) AMA के साथ ‘सोनी पल’ (Sony Pal) नौंवे और 1467.46 (000s) AMA के साथ ‘सोनी सब’ (Sony Sab) दसवें नंबर पर रहा है।
हिंदीभाषी मार्केट (Hindi Speaking Market)
हिंदीभाषी मार्केट की बात करें तो छठे हफ्ते में टॉप-5 चैनल्स की लिस्ट में 2497.11 (000s) AMA के साथ 'स्टार उत्सव' (Star Utsav) टॉप पर बना रहा है। 2185.46 (000s) AMA के साथ इस लिस्ट में ‘स्टार प्लस‘ (Star Plus) दूसरे नंबर पर और 1637.56 (000s) AMA के साथ तीसरे नंबर पर ‘ढिंचक‘ (Dhinchaak) रहा है। ‘स्टार जलसा‘ (Star Jalsha) और ‘जी टीवी‘ (Zee TV) ने 1502.39 (000s) AMA और 1481.93 (000s) AMA के साथ इस लिस्ट में क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
दक्षिण मार्केट (South Market)
दक्षिण के मार्केट को देखें तो छठे हफ्ते में टॉप पांच चैनल्स की लिस्ट में ’सन टीवी’ (Sun TV) 2487.54 (000s) के साथ फिर पहले नंबर पर रहा है। इसके बाद ’स्टार मां’ (STAR Maa) 2446.9 (000s) AMA के साथ दूसरे नंबर पर और ’स्टार विजय’ (Star Vijay) 1648.59 (000s) AMA के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, 1388.09 (000s) AMA के साथ ’जी तेलुगु’ (Zee Telugu) ने चौथे और 1324.65 (000s) AMA के साथ ’जी कन्नड़’ (Zee Kannada) ने इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बिग बॉस के हर सीजन की तरह बिग बॉस 15 में भी खूब मनोरंजन और ड्रामा देखने को मिल रहा है।
बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खूब मनोरंजन और ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर बार की तरह रविवार को शो के होस्ट सलमान खान सभी प्रतिभागियों से रूबरू हुए। वहीं उनके साथ कुछ पत्रकार भी थे। इनमें एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग, इंडिया टीवी की सीनियर एडिटर (एंटरटेनमेंट) ज्योति मिश्रा और टीवी टुडे नेटवर्क के एग्जिक्यूटिव एडिटर अमित त्यागी शामिल थे।
इस दौरान शो में आए पत्रकार ने कंटेस्टेंट से कड़े सवाल पूछे। वहीं, जब शो में वाइल्ड लाइफ के जरिए एंट्री करने वाले अभिजीत बिचकुले की बारी आई तो वे मनमानी हरकतें करते दिखाई दिए, और तो और उन्होंने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं।अभिजीत बिचुकले की इन हरकतों को देखने के बाद ना चाहते हुए सलमान खान को बीच में कूदना पड़ा। उन्होंने अभिजीत को सभी घरवालों और पत्रकारों के सामने जमकर लताड़ लगाई और चुप रहने के लिए कहा। वहीं अभिजीत को पत्रकारों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा।
मगर अभिजीत ने एक नहीं सुनी और उन्होंने बदतमीजी को बरकरार रखा। उन पर ना तो घर के दूसरे सदस्यों की बात का कोई असर होता है और ना ही सलमान खान की बात का। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार दिबांग उनको लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि क्या बिग बॉस ने अभिजीत बिचकुले को छूट दी हुई है कि वह जो चाहें कर सकते हैं? दिबांग ने अभिजीत से सवाल किया, 'क्या आप अपनी बदतमीजी के लिए माफी नहीं मांगेंगे?' अभिजीत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपको पता है कि मैं कौन हूं।' इस पर वरिष्ठ पत्रकार दिबांग उनसे कहते हैं कि आप बाहर की दुनिया में भी कुछ नहीं हैं। इसके बाद भी अभिजीत ने सभी घरवालों पर अपना गुस्सा निकाला और रश्मि के पूरे परिवार को बेवकूफ कहा। सलमान खान अभिजीत के रवैये से इस कदर नाराज हुए हैं कि उन्होंने नेशनल टीवी पर अभिजीत को औकात में रहने की बात कह डाली और उन्हें चुप रहने के लिए कहा।
पत्रकार दिबांग ने अभिजीत को राजनीति से पीछे हटने की सलाह दी क्योंकि उनके पास आलोचनाएं सुनने का साहस नहीं है। मीडिया ने तेजस्वी से पूछा कि वह शमिता से इतना असुरक्षित क्यों महसूस करती हैं। इस पर राखी ने कहा कि शमिता और करण एक साथ अच्छे लगते हैं और वह चाहती हैं कि वह 'शमिता शेट्टी कुंद्रा' बने। राखी कहती हैं कि करण हर बार शमिता को घूरते हैं, जिस पर करण जवाब देते हैं कि शमिता ने एक ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी, जो उन्हें उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती थी। इस पर सलमान भी राखी का समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं, जबकि तेजस्वी नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि वह "इस बु** श** का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।
दरअसल, इसके बाद 'पर्दाफाश' के नाम से एक सेगमेंट रखा जाता है, जिसमें सभी एक-दूसरे के बारे में कुछ न कुछ खुलासा करते नजर आते हैं। इस दौरान पत्रकारों ने घरवालों को एक टास्क भी दिया, जिसमें सभी को कंटेस्टेंट से जुड़ा एक खुलासा करते हुए खबर बतानी थी, जिसके बाद सभी ने अपने-अपने अंदाज में खबरों को प्रजेंट किया। तेजस्वी ने एंकरिंग के दौरान कहा कि अभिजीत को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने इंडस्ट्री में एक लड़की के साथ छह घंटे लंबा किसिंग सीन किया। वहीं, राखी ने खुलासा किया कि देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी बचपन में केले के पेड़ से हुई थी। वहीं देवोलीना ने खुलासा किया कि राखी को एक बार दो दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। वहीं, इस बीच शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।