गाजा समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की एक बड़ी सफलता: अखिलेश शर्मा

इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध के खत्म होने का एलान किया है और इजरायल से अनुरोध किया है कि वह अपनी सैन्य सफलता को क्षेत्र में शांति लाने में इस्तेमाल करे।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
akhileshsharma


गाजा में हमास ने सोमवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा हुए ये लोग इजरायल पहुंच गए हैं। बदले में इजरायल ने भी फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू कर दी है। इजरायल को करीब दो हजार कैदी रिहा करने हैं।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ़ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, डॉनल्ड ट्रंप के बारे में चाहे जो भी कहा जाए, लेकिन शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करनी होगी। वे वैसे युद्धों को भी रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं जिनमें उनकी सरकार की भूमिका नहीं। इसमें कोई संदेह नहीं कि ग़ज़ा समझौता और बंधकों की रिहाई ट्रंप की एक बड़ी सफलता है।

आपको बता दें, इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध के खत्म होने का एलान किया है और इजरायल से अनुरोध किया है कि वह अपनी सैन्य सफलता को क्षेत्र में शांति लाने में इस्तेमाल करे। गाजा में बंधकों के रिहा होते ही तेल अवीव के होस्टेज स्क्वेयर पर जश्न शुरू हो गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लालू यादव की परेशानियों की जड़ कांग्रेस: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

लालू यादव जी को दुविधा तो तब होती होगी जब वो अपनी बेटी मीसा का चेहरा देखते होंगे। क्यों रखा था वो नाम? ताकि वो जीवनभर उस संकल्प को याद रखें कि कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है।

Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
laaluyaadav

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) घोटाले में आरोप तय करने की अनुमति दे दी है। यह फैसला लालू यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अभी बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।

इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, आज गरीब-गुरबा का जो नेता है, उसका परिवार बिहार के सबसे अमीर परिवारों में से एक है।

रही बात चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अदालती कार्रवाई की, तो मैं चुनौती देकर पूछना चाहता हूं कोई छह महीने बता दीजिए जब किसी न किसी राज्य का चुनाव न हो रहा हो। लालू जी जेल गए 1997 में, तब जनता दल की सरकार थी यानी उनकी खुद की पार्टी की सरकार थी।

उन्होंने इसका आरोप लगाया कांग्रेस पार्टी पर। उसके बाद भी लालू यादव जी चुनाव लड़ने के योग्य हो जाते, अगर यूपीए सरकार में राहुल गांधी ने वो पर्चा न फाड़ा होता। और लालू यादव जी को दुविधा तो तब होती होगी जब वो अपनी बेटी मीसा का चेहरा देखते होंगे। क्यों रखा था वो नाम?

ताकि वो जीवनभर उस संकल्प को याद रखें कि कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। मगर आज जब इमरजेंसी के 50 साल पूरे हुए, तो एक शब्द नहीं निकला। यानि लालू जी की समस्त समस्याओं की जड़ कांग्रेस और आरोप भाजपा एनडीए पर लगाते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत में 'YouTube' ने बढ़ाया शॉपिंग अनुभव: 'Nykaa' और 'Purplle' बने नए पार्टनर

'YouTube इंडिया' की प्रबंध निदेशक गुंजन सोनी ने कहा कि भारत का क्रिएटर इकोनॉमी वीडियो कॉमर्स के अगले युग को परिभाषित कर रही है। शॉपिंग से जुड़ा वॉच टाइम 250% से अधिक बढ़ चुका है।

Last Modified:
Monday, 13 October, 2025
youtube

YouTube ने भारत में अपने शॉपिंग अनुभव को और सशक्त बनाने के लिए नए मर्चेंट पार्टनर्स, एडवांस्ड AI टैगिंग टूल्स और क्रिएटर-ब्रांड सहयोग कार्यक्रमों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि उसने अपने YouTube Shopping Affiliate Program का विस्तार करते हुए भारत के दो प्रमुख ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेलर Nykaa और Purplle को जोड़ा है।

यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत में शॉपिंग से जुड़ा वॉच टाइम पिछले साल की तुलना में 250% से अधिक बढ़ चुका है और 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स शॉपिंग कंटेंट खोज रहे हैं। YouTube इंडिया की प्रबंध निदेशक गुंजन सोनी ने कहा कि भारत का क्रिएटर इकोनॉमी वीडियो कॉमर्स के अगले युग को परिभाषित कर रही है।

उन्होंने कहा, हम अपने सफल कंटेंट-ड्रिवन शॉपिंग मॉडल को अब एक संपूर्ण मोनेटाइजेशन इकोसिस्टम में बदल रहे हैं। अब क्रिएटर्स Flipkart और Myntra के अलावा Nykaa और Purplle के प्रोडक्ट भी टैग कर सकेंगे। YouTube के अनुसार, भारत में 89% ब्यूटी शॉपर्स कहते हैं कि प्लेटफॉर्म उन्हें बेहतर खरीद निर्णय लेने में मदद करता है।

कंपनी Nykaa के साथ मिलकर नए ब्यूटी और लाइफस्टाइल क्रिएटर्स की खोज और मेंटरिंग के लिए एक नया कार्यक्रम भी शुरू करेगी। Flipkart और Myntra दोनों ने YouTube के साथ साझेदारी को रचनात्मकता और कॉमर्स के संगम के रूप में सराहा है। कंपनियों का कहना है कि यह साझेदारी भारत में सोशल-लेड कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव को और मजबूत बनाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अन्य भाषा में बनीं Reels अब हिंदी में हो जाएंगी ट्रांसलेट, Meta ने जारी किया फीचर

फेसबुक व इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने घोषणा की कि अब Meta AI-पावर्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर हिंदी और पुर्तगाली का समर्थन करता है।

Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
Meta5421

इंस्टाग्राम रील्स अब मनोरंजन का एक प्रमुख माध्यम बन चुकी हैं। सोचिए यदि आप किसी भी क्रिएटर की रील्स अपनी भाषा में देख सकें। फेसबुक व इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) ने अपने AI-पावर्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर को और बढ़ा दिया है। अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली भाषा का भी समर्थन मिलेगा। इससे पहले इसमें केवल अंग्रेजी और स्पेनिश का सपोर्ट उपलब्ध था।

इस फीचर को इस साल अगस्त में पेश किया गया था और यह बिना किसी अतिरिक्त कदम के Reels को अलग-अलग भाषाओं में अनुवादित कर सकता है।

यह अपडेट उन क्रिएटर्स के लिए भी मददगार है जो अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं और व्यापक दर्शकों से जुड़ना चाहते हैं। Meta ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह फीचर “आपकी अपनी आवाज़ की ध्वनि और लहजे का उपयोग करता है ताकि यह पूरी तरह से आपका लगे”, और लिप-सिंकिंग मुंह की हिलती-डुलती हरकतों को अनुवादित ऑडियो से मेल करती है।

Instagram हेड Adam Mosseri ने एक वीडियो में कहा, “Instagram पर अधिकांश वीडियो ऐसी भाषा में हैं जिसे आप नहीं बोलते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनमें रुचि नहीं रखते।” इसके बाद उन्होंने इस फीचर का डेमो देते हुए हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में बात की। यह फीचर सभी Instagram पब्लिक अकाउंट्स और 1,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले Facebook क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। क्रिएटर्स इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं और जब चाहें इन ट्रांसलेशन्स को रिव्यू या हटाने का विकल्प भी रखते हैं।

YouTube के ऑटो डबिंग फीचर के विपरीत, जिसे केवल क्रिएटर बंद कर सकता है, Meta में क्रिएटर्स और दर्शक दोनों तय कर सकते हैं कि वे Reel को अपनी मूल भाषा में देखना चाहते हैं या अनुवाद करना चाहते हैं। यह विकल्प देखने के लिए Reel के तीन-डॉट मेन्यू में जाएँ, ऑडियो और भाषा सेटिंग्स चुनें और “Don’t translate” विकल्प पर टैप करें।

क्रिएटर्स के लिए, Meta ने कहा कि Facebook और Instagram क्रिएटर्स Reels अपलोड करते समय नया “Translate your voice with Meta AI” विकल्प देखेंगे। इसका उपयोग यह तय करने के लिए भी किया जा सकता है कि वे लिप-सिंकिंग सक्षम करना चाहते हैं या नहीं।

जब क्रिएटर्स ट्रांसलेटेड Reel प्रकाशित करेंगे, तो उन्हें भाषा के अनुसार उनके व्यूज़ का विवरण मिलेगा, जिससे उन्हें समझने में मदद मिलेगी कि अनुवाद कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं। Meta के अनुसार यह फीचर सबसे अच्छी तरह से फेस-टू-कैमरा वीडियो में काम करता है, जहां मुंह ढका नहीं है और यह दो स्पीकर्स तक के लिए अनुवाद कर सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तालिबान प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति, बरखा दत्त का बड़ा सवाल

कूटनीति शायद किताबों तक सीमित है और वास्तविक राजनीति में इसका कोई स्थान नहीं है, फिर भी वहां मौजूद पुरुष पत्रकारों और सहकर्मियों को इस मुद्दे पर तालिबान से सवाल करना चाहिए था।

Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
barkhadutt

भारत यात्रा पर आए तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया। इस पर विदेश मंत्रालय कवर करने वाली महिला पत्रकारों ने सोशल मीडिया और विदेश मंत्रालय के मंच पर नाराजगी जाहिर की है। देश की वरिष्ठ महिला पत्रकार बरखा दत्त ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर इसे गलत करार दिया।

उन्होंने लिखा, आज तालिबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया। हालांकि साझा मूल्यों की कूटनीति शायद किताबों तक सीमित है और वास्तविक राजनीति में इसका कोई स्थान नहीं है, फिर भी वहां मौजूद पुरुष पत्रकारों और सहकर्मियों को इस मुद्दे पर तालिबान से सवाल करना चाहिए था।

व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि सरकार को उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस दूतावास के बाहर आयोजित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए था, ताकि कम से कम भारत में पेशेवर समान अवसर सुनिश्चित हो सके। आपको बता दें, इससे पहले सुबह मुत्ताकी की विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक हुई थी तथा उसके बाद दोपहर में यह प्रेस वार्ता हुई।

हालांकि, अफगानिस्तान से रिश्ते सुधार रहे विदेश मंत्रालय ने इस प्रकरण पर छुप्पी साध ली है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इस पर कोई आश्चर्य प्रकट नहीं किया। वे इसे तालिबान की फितरत मान रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'AI' भरोसा तोड़ने का नया हथियार बन रहा है: निर्मला सीतारमण

उन्होंने कहा, अपराधी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल कर आवाज़ों की नकल, पहचान की क्लोनिंग और असली जैसे वीडियो बना रहे हैं जो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं।

Last Modified:
Thursday, 09 October, 2025
aimsuse

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनके कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना है। मुंबई में आयोजित 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री की बढ़ती घटनाएँ डिजिटल भरोसे और सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता को दर्शाती हैं।

सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी की नई पीढ़ी अब फायरवॉल तोड़ने की नहीं, बल्कि भरोसा तोड़ने की कोशिश कर रही है। अपराधी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल कर आवाज़ों की नकल, पहचान की क्लोनिंग और असली जैसे वीडियो बना रहे हैं जो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं। उन्होंने निवेशकों को निशाना बनाने वाले ऐसे फर्जीवाड़ों से निपटने के लिए बाजार नियामक संस्थाओं और भुगतान प्राधिकरणों की नई पहलों का स्वागत किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

गृह मंत्री अमित शाह ने छोड़ा 'Gmail', अपनाया स्वदेशी 'Zoho Mail'

जोहो कॉर्पोरेशन, जो चेन्नई की स्वदेशी टेक कंपनी है, के संस्थापक श्रीधर वेंबु ने इसे एक बड़ा कदम बताया। जोहो मेल डेटा प्राइवेसी और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष जोर देता है।

Last Modified:
Thursday, 09 October, 2025
zohomail

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल स्वदेशीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपना ईमेल अकाउंट गूगल मेल से हटाकर भारतीय कंपनी जोहो मेल पर स्थानांतरित कर लिया। कल शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है।

कृपया नया ईमेल एड्रेस नोट करें। 'amitshah.bjp@zohomail.in' , भविष्य के सभी संदेश इसी पर भेजें। यह घोषणा 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को मजबूत करने का प्रतीक बनी हुई है। जोहो कॉर्पोरेशन, जो चेन्नई की स्वदेशी टेक कंपनी है, के संस्थापक श्रीधर वेंबु ने इसे एक बड़ा कदम बताया।

जोहो मेल डेटा प्राइवेसी और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष जोर देता है, जो विदेशी प्लेटफॉर्म्स जैसे जीमेल से अलग है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया टैरिफ धमकियों के बीच विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करने का संकेत है। Zoho का ही चैटिंग ऐप Arattai भी हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया ऐप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

स्नैपचैट ने फ्री स्टोरेज घटाकर किया 5GB: ज्यादा जगह के लिए देना होगा पैसा

अगर कोई यूज़र अपग्रेड नहीं करता, तो 5GB की सीमा पूरी होने पर ऐप हाल की Snaps को अपने आप डिलीट कर देगा और केवल सबसे पुरानी Snaps सुरक्षित रखेगा।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
snapchat

स्नैपचैट अब अपनी पुरानी यादों यानी 'Memories फीचर' पर कीमत लगाने जा रहा है। करीब एक दशक बाद कंपनी ने यह घोषणा की है कि अब यूज़र्स को अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज नहीं मिलेगा। नई नीति के तहत, मुफ्त स्टोरेज की सीमा 5GB तय की गई है। यानी जो भी यूज़र इस लिमिट से अधिक डेटा सेव करेंगे, उन्हें या तो अपनी पुरानी यादें एक्सपोर्ट करनी होंगी या फिर पेड स्टोरेज प्लान लेना होगा।

कंपनी ने बताया कि नया बेस प्लान $1.99 (लगभग ₹165) प्रति माह की दर से 100GB स्टोरेज देगा। वहीं, 'Snapchat+ यूज़र्स' जो पहले से $3.99 मासिक सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उन्हें 250GB की जगह मिलेगी। सबसे प्रीमियम 'Snapchat Platinum' प्लान ($15.99/माह) में यूज़र्स को पूरे 5TB तक की स्टोरेज मिलेगी।

अगर कोई यूज़र अपग्रेड नहीं करता, तो 5GB की सीमा पूरी होने पर ऐप हाल की Snaps को अपने आप डिलीट कर देगा और केवल सबसे पुरानी Snaps सुरक्षित रखेगा। कंपनी 12 महीने की 'grace period' भी दे रही है, जिसमें अतिरिक्त डेटा अस्थायी रूप से सेव रहेगा।

कई यूज़र्स अब अपनी 'Memories' को मैन्युअल रूप से एक्सपोर्ट करने लगे हैं, ताकि पेड प्लान से बचा जा सके। स्नैपचैट की एक्सपोर्ट सुविधा के ज़रिए एक बार में 100 फोटो या वीडियो कैमरा रोल में सेव किए जा सकते हैं। इसके अलावा, 'Download My Data' विकल्प से यूज़र्स अपनी पूरी मेमोरी आर्काइव .zip फाइल के रूप में ईमेल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत में इंस्टाग्राम का इंटरएक्टिव मैप फीचर लॉन्च हुआ

यूज़र्स की एक और गलतफहमी दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने पोस्ट के साथ दिखने वाले प्रोफाइल फोटो हटा दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लोकेशन टैग का मतलब लाइव लोकेशन नहीं है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
instagram

इंस्टाग्राम ने अपने इंटरएक्टिव मैप फीचर को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के साथ कंपनी ने लोकेशन शेयरिंग से जुड़ी पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नए नियंत्रण और संकेतक भी जोड़े हैं। अगस्त में अमेरिका और कनाडा में फीचर लॉन्च होने के बाद कई यूज़र्स को यह गलतफहमी हुई थी कि लोकेशन अपने आप साझा हो रही है।

तब इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने स्पष्ट किया था कि लोकेशन केवल तभी दिखाई देती है जब यूज़र खुद उसे ऑन करते हैं। अब कंपनी ने यूज़र्स की सुविधा के लिए मैप पर एक नया लेबल जोड़ा है, जिससे तुरंत पता चलेगा कि लोकेशन शेयरिंग चालू है या बंद।

इसके अलावा, डीएम पेज के नोट्स सेक्शन में प्रोफाइल फोटो के नीचे भी यह संकेत मिलेगा कि लोकेशन शेयरिंग डिसेबल है। यूज़र्स की एक और गलतफहमी दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने पोस्ट के साथ दिखने वाले प्रोफाइल फोटो हटा दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लोकेशन टैग का मतलब लाइव लोकेशन नहीं है। साथ ही, अब पोस्ट, स्टोरी या रील डालने से पहले यूज़र्स को यह दिखाया जाएगा कि उनका कंटेंट मैप पर कैसे नजर आएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ब्रजेश मिश्रा से बोले प्रशांत किशोर: बिहार में शराबबंदी कानून खत्म करेंगे

100 दिनों के अंदर 100 नेता और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी पर जल्द बड़े खुलासे करने की बात कही। किशोर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई डील नहीं की है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
brajeshmishra

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। भारत समाचार चैनल के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा को दिए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने बड़े खुलासे किए। प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्ता में आने पर पहला फैसला बिहार में शराबबंदी कानून को समाप्त करना होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमानदार बताया, लेकिन उनके आसपास के लोगों को भ्रष्टाचारी करार दिया। किशोर ने दावा किया कि सत्ता हासिल करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। 100 दिनों के अंदर 100 नेता और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी पर जल्द बड़े खुलासे करने की बात कही। किशोर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई डील नहीं की है और भ्रष्टाचारियों की नींद हराम हो चुकी है। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। किशोर की ये टिप्पणियां बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं। आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नोएडा पुलिस ने की यूट्यूबर अजीत भारती से पूछताछ, जानें मामला

बिहार के बेगूसराय निवासी अजीत स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो 'एबी4के मीडिया' के तहत राजनीतिक, सामाजिक और न्यायिक मुद्दों पर व्यंग्यपूर्ण कंटेंट बनाते हैं।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
ajeetbharti

नोएडा पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अजीत भारती से पूछताछ की। यह पूछताछ भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर उनके सोशल मीडिया टिप्पणियों के संबंध में थी, जो सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश से जुड़ी थी।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अजीत को गिरफ्तार नहीं किया गया, केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें पहले सेक्टर-58 थाने ले जाया गया, फिर डीसीपी कार्यालय में तीन घंटे पूछताछ हुई। शाम 4:30 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने गिरफ्तारी की अफवाहों का खंडन किया।

अजीत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं ठीक हूं, न गिरफ्तारी हुई, न हिरासत में हूं।" बिहार के बेगूसराय निवासी अजीत स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो 'एबी4के मीडिया' के तहत राजनीतिक, सामाजिक और न्यायिक मुद्दों पर व्यंग्यपूर्ण कंटेंट बनाते हैं। उनकी टिप्पणियों के कारण दो बार अवमानना कार्यवाही का सामना करना पड़ा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए