मुंबई में वेव्स 2025 में आयोजित किया गया 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री ने प्रदान किए 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार
‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’, भारत सरकार द्वारा ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के सहयोग से तीन मई को 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन मंत्रालय की प्रमुख पहल WAVES 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक मीडिया परिदृश्य को नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से सशक्त करना है।
सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो सिर्फ मीडिया नहीं, यह शासन की सक्रियता है, यह व्यवहारिक सशक्तिकरण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह सम्मेलन केवल एक विचार-विमर्श मंच नहीं, बल्कि "जनता की आवाज़ों का उत्सव है—वास्तविक, प्रामाणिक और जमीनी आवाजें, जो उन स्थानों से उठती हैं, जहाँ मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नहीं पहुंचती।
डॉ. मुरुगन ने सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में सामुदायिक रेडियो की भूमिका की सराहना की और इसे हाशिए पर रह रहे समुदायों के लिए एक "जीवनरेखा" और "लोकतंत्र की सच्ची भावना" बताया। उन्होंने भारत को डिजिटल संचार में वैश्विक लीडर बताते हुए, देश भर में 531 से अधिक कार्यरत सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की भूमिका को रेखांकित किया और सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस सम्मेलन की प्रमुख विशेषता 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों का वितरण भी रहा, जिसमें 12 उत्कृष्ट रेडियो स्टेशनों को सामुदायिक जुड़ाव और सामाजिक प्रभाव में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एल. मुरुगन ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से भारत में सामुदायिक मीडिया को मजबूत करना है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सामुदायिक रेडियो देश के सभी कोनों में नागरिकों तक पहुँचने का एक साधन है। उन्होंने कहा कि देश भर के सामुदायिक रेडियो किसी न किसी कल्याणकारी उद्देश्य में लगे हुए हैं और भारतीय परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने सहित अच्छे उद्देश्यों का समर्थन कर रहे हैं। सामुदायिक रेडियो स्टेशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण विकास पहलों को देश के सभी हिस्सों में ले जा रहे हैं। ये स्टेशन महिलाओं और आदिवासी समुदाय जैसे विभिन्न समुदायों और समूहों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का एक नया आयाम दे रहे हैं।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, संयुक्त सचिव (प्रसारण) एवं एनएफडीसी के एमडी पृथुल कुमार तथा आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पृथुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि 531 से अधिक कार्यरत स्टेशनों के साथ, कम्युनिटी रेडियो अब जमीनी संचार की जीवनरेखा बन चुका है। यह लोगों को उनकी अपनी भाषा और बोली में जोड़ता है, स्थानीय मुद्दों को संबोधित करता है और परिवर्तन लाता है। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ. मुरुगन का सामुदायिक रेडियो आंदोलन के प्रति समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि अब तक 176 स्टेशनों को वित्तीय सहायता दी जा चुकी है और 50 से अधिक प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी भारत में तीन क्षेत्रीय सम्मेलनों की घोषणा की तथा सौर ऊर्जा अनुदानों के माध्यम से स्टेशनों की टिकाऊ संचालन प्रणाली को बढ़ावा देने की योजनाएं साझा कीं।
इस सम्मेलन में देश भर के 400 से अधिक सामुदायिक रेडियो (सीआर) स्टेशनों के प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्रित हुए, ताकि संवाद और सहयोग का अवसर प्रदान किया जा सके। वर्तमान में, देश भर में 531 सामुदायिक रेडियो स्टेशन हैं। सम्मेलन में जन संचार और जागरूकता उत्पन्न करने में सामुदायिक रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक विकास में उनकी क्षमता पर जोर दिया गया।
10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार विजेता
श्रेणी: विषयगत पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: रेडियो मयूर, जिला सारण, बिहार, कार्यक्रम: टेक सखी के लिए
द्वितीय पुरस्कार: रेडियो कोच्चि, केरल, कार्यक्रम: निरंगल के लिए
तृतीय पुरस्कार: हैलो दून, देहरादून, उत्तराखंड, कार्यक्रम : मेरी बात के लिए
श्रेणी: सर्वाधिक नवीन सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: यरलावानी सांगली, महाराष्ट्र, कार्यक्रम: कहानी सुनंदाची
द्वितीय पुरस्कार: वायलागा वनोली, मदुरै, तमिलनाडु, कार्यक्रम: आइए एक नया मानदंड बनाएं के लिए
तृतीय पुरस्कार: सलाम नमस्ते नोएडा, उत्तर प्रदेश, कार्यक्रम: मेड दीदी
श्रेणी: स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: रेडियो ब्रह्मपुत्र, डिब्रूगढ़, असम, कार्यक्रम: इगारेकुन के लिए
दूसरा पुरस्कार: रेडियो कोटागिरी, नीलगिरी, तमिलनाडु, कार्यक्रम: एन मक्कलुडन ओरु पायनम
तृतीय पुरस्कार: रेडियो एक्टिव, भागलपुर, बिहार, कार्यक्रम: अंग प्रदेश की अद्भुत धरोहर
श्रेणी: स्थिरता मॉडल पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: बिशप बेंज़िगर हॉस्पिटल सोसाइटी, कोल्लम, केरल द्वारा संचालित रेडियो बेंज़िगर
द्वितीय पुरस्कार: यंग इंडिया द्वारा संचालित रेडियो नमस्कार, कोणार्क, ओडिशा
तृतीय पुरस्कार: शरणबस्बेस्वरा विद्या वर्धक संघ द्वारा संचालित रेडियो अंतरवाणी, गुलबर्गा, कर्नाटक
ट्राई (TRAI) ने प्राइवेट रेडियो ब्रॉडकास्टर्स के लिए डिजिटल रेडियो ब्रॉडकास्टिंग पॉलिसी तैयार करने के अपने सुझाव जारी किए हैं।
ट्राई (TRAI) ने प्राइवेट रेडियो ब्रॉडकास्टर्स के लिए डिजिटल रेडियो ब्रॉडकास्टिंग पॉलिसी तैयार करने के अपने सुझाव जारी किए हैं। इस प्रस्ताव में भारत में एनालॉग FM से डिजिटल रेडियो पर संक्रमण, लाइसेंसिंग शर्तें, ऑक्शन नियम और प्रमुख शहरों में स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राइस का रोडमैप तय किया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने अप्रैल 2024 में TRAI से यह सुझाव मांगे थे कि निजी क्षेत्र के लिए डिजिटल रेडियो पॉलिसी कैसे बनाई जाए। सितंबर 2024 में जारी परामर्श पत्र और जनवरी 2025 में ओपन हाउस चर्चा के बाद, TRAI ने अब अपनी अंतिम सिफारिशें पेश कर दी हैं।
सिमुलकास्ट प्रणाली से संक्रमण:
TRAI ने सिफारिश की है कि डिजिटल रेडियो सेवाएं सिमुलकास्ट मोड में शुरू की जाएं। इसके तहत एक Broadcaster एक ही आवृत्ति पर एक एनालॉग FM चैनल, तीन डिजिटल चैनल और एक डेटा चैनल प्रसारित कर सकेगा। यह प्रणाली श्रोताओं और ब्रॉडकास्टर्स दोनों के लिए संक्रमण को आसान बनाएगी।
मौजूदा FM ब्रॉडकास्टर्स को स्वैच्छिक आधार पर सिमुलकास्ट पर जाने का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें शहर में स्पेक्ट्रम के ऑक्शन द्वारा निर्धारित मूल्य और वर्तमान लाइसेंस अवधि के लिए पहले से भरी गई एंट्री फीस के बीच का अंतर भरना होगा। ऑक्शन पूरा होने के छह महीने के भीतर इस विकल्प का उपयोग करना होगा। डिजिटल सेवाओं के लिए चुने जाने के बाद ब्रॉडकास्टर्स को दो साल के भीतर संचालन शुरू करना होगा। TRAI ने कहा है कि एनालॉग FM बंद करने की अंतिम तारीख बाद में तय की जाएगी।
प्रौद्योगिकी और इन्फ्रास्ट्रक्चर:
नियामक ने जोर दिया कि भारत को VHF Band II फ्रीक्वेंसी रेंज में एक ही डिजिटल रेडियो तकनीक अपनानी चाहिए। सरकार इस तकनीक को ब्रॉडकास्टर्स और रिसीवर निर्माताओं से परामर्श के जरिए, ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से या किसी अन्य उपयुक्त तरीके से तय कर सकती है।
TRAI ने डिजिटल सेवाओं के तेजी से रोलआउट के लिए ‘रेडियो ब्रॉडकास्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर’ नामक नई श्रेणी बनाने का सुझाव दिया है। ये संस्थाएं ब्रॉडकास्टर्स को सक्रिय और निष्क्रिय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर के दे सकती हैं, हालांकि यह डिजिटल सेवाएं शुरू करने के लिए अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा, प्रसार भारती को निजी ब्रॉडकास्टर्स को अपनी भूमि, टॉवर और साझा ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
मूल्य निर्धारण और अधिकृत अवधि:
डिजिटल रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के लिए अधिकृत अवधि 15 साल तय की गई है। ब्रॉडकास्टर्स को अपनी समायोजित सकल आय (AGR) का 4 प्रतिशत वार्षिक शुल्क देना होगा। सीमा, पर्वतीय और द्वीपीय क्षेत्रों में पहले तीन साल के लिए यह 2 प्रतिशत होगा और उसके बाद 4 प्रतिशत। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से होने वाली आय भी कुल राजस्व में गिनी जाएगी।
बाजार और प्रतिस्पर्धा:
TRAI ने कहा है कि किसी एक संस्था को किसी शहर में कुल फ्रीक्वेंसी का 40 प्रतिशत से अधिक रखने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक शहर में कम से कम तीन अलग-अलग ऑपरेटर होंगे ताकि प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
A+ और A श्रेणी शहरों में रिजर्व प्राइस:
TRAI ने चार ‘A+’ और नौ ‘A’ श्रेणी के शहरों में डिजिटल रेडियो सेवाओं के रोलआउट के लिए ऑक्शन कराने की सिफारिश की है। मेट्रो में रिजर्व प्राइस: मुंबई – 194.08 करोड़, दिल्ली – 177.63 करोड़, चेन्नई – 146.68 करोड़, कोलकाता – 79.96 करोड़। A श्रेणी शहरों में बेंगलुरु – 87.22 करोड़, हैदराबाद – 65.85 करोड़, पुणे – 41.26 करोड़, अहमदाबाद – 40.44 करोड़, नागपुर – 29.48 करोड़, जयपुर – 26.89 करोड़, सूरत – 25.89 करोड़, लखनऊ – 24.59 करोड़ और कानपुर – 20.52 करोड़।
श्रोताओं और ब्रॉडकास्टर्स को लाभ:
TRAI के अनुसार, डिजिटल रेडियो एनालॉग FM की तुलना में बेहतर ऑडियो अनुभव देगा। एक फ्रीक्वेंसी पर कई चैनल प्रसारित करने से श्रोताओं को विविध प्रोग्रामिंग मिलेगी और ब्रॉडकास्टर्स के लिए नई आय के अवसर खुलेंगे। डेटा चैनल के माध्यम से टेक्स्ट और सूचना सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। ब्रॉडकास्टर्स अपने डिजिटल चैनलों की शैली चुन सकेंगे। सरकार को सलाह दी गई है कि डिजिटल रेडियो रिसीवर मोबाइल और कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में उपलब्ध कराए जाएं।
TRAI ने कहा है कि डिजिटल रेडियो से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, उपभोक्ताओं को विकल्प मिलेंगे और ब्रॉडकास्टर्स अपने कंटेंट में विविधता ला सकेंगे। सिमुलकास्ट मॉडल मौजूदा FM सेवाओं को सुरक्षित रखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म के विकास का संतुलित मार्ग प्रदान करेगा।
स्पॉटिफाई (Spotify) ने घोषणा की है कि इसके संस्थापक व CEO डेनियल एक (Daniel Ek) 1 जनवरी 2026 से एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के पद पर काम करेंगे।
स्पॉटिफाई (Spotify) ने घोषणा की है कि इसके संस्थापक व CEO डेनियल एक (Daniel Ek) 1 जनवरी 2026 से एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के पद पर काम करेंगे। कंपनी ने साथ ही Gustav Söderström, जो को-प्रेजिडेंट और चीफ प्रॉडक्ट व टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं और Alex Norström, जो को-प्रेजिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं, को को-चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है।
ये दोनों नए co-CEOs डेनियल एक को रिपोर्ट करेंगे और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा भी होंगे।
एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में, डेनियल का काम यूरोपीय चेयरमैन मॉडल के अनुसार होगा। वे कंपनी के पूंजी आवंटन, लंबी अवधि की योजना और वरिष्ठ टीम को मार्गदर्शन देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
डेनियल एक ने कहा, “मैं हमेशा मानता था कि Spotify दुनिया भर में संगीत सुनने के तरीके में बदलाव ला सकता है। 700 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के साथ हमने वास्तव में एक नई दिशा तय की है। पिछले कुछ सालों में मैंने दिन-प्रतिदिन के प्रबंधन और रणनीति का बड़ा हिस्सा Alex और Gustav को सौंप दिया है। यह बदलाव सिर्फ उनके पदों को हमारे काम करने के तरीके से मेल खाने के लिए है। एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में मैं कंपनी की लंबी अवधि की योजना पर ध्यान दूंगा और Board व co-CEOs को जुड़े रखूंगा।”
Spotify के Lead Independent Director Woody Marshall ने कहा, “Board पिछले कई सालों से Daniel के साथ कंपनी की नेतृत्व संरचना पर काम कर रहा है। हमें Alex और Gustav पर पूरा भरोसा है। दोनों ने कंपनी में 15 साल से ज्यादा समय बिताया है और हमारी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। यह भी बहुत खुशी की बात है कि Daniel सक्रिय रूप से शामिल रहेंगे और co-CEOs को मार्गदर्शन देंगे।”
नए co-CEOs ने संयुक्त बयान में कहा, “हम लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं और Spotify को कई अलग-अलग चरणों से गुजरते देखा है। लगभग तीन साल पहले जब हम Co-Presidents बने थे, हमने अपनी टीम को सबसे अच्छा और मूल्यवान अनुभव बनाने पर लगातार ध्यान देने का काम सौंपा था। हमारे CEO के रूप में अलग अनुभव और दृष्टिकोण होंगे, लेकिन हम दोनों तेज़ी से काम करने में विश्वास रखते हैं और Daniel के पूरे सहयोग और मार्गदर्शन के साथ नई जिम्मेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।”
ये सभी बदलाव 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस को लेकर अपनी सिफारिशें जारी की हैं।
चहनीत कौर, सीनियर कॉरेस्पोंडेंट, एक्सचेंज4मीडिया ।।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस को लेकर अपनी सिफारिशें जारी की हैं। यह कदम सूचना-प्रसारण मंत्रालय की उस मांग के बाद उठाया गया है, जिसमें कई शहरों में निजी एफएम सेवाओं के विस्तार की बात कही गई थी।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब यह सेक्टर विज्ञापनदाताओं की कमजोर दिलचस्पी और हाल ही की नीलामी में खराब प्रतिक्रिया से जूझ रहा है।
ट्राई के अनुसार, मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 18 कैटेगरी-ई शहरों में एफएम चैनलों की कीमत तय करने के लिए मार्गदर्शन मांगा था। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, ओडिशा के राउरकेला और उत्तराखंड के रुद्रपुर को भी शामिल किया गया था।
सार्वजनिक परामर्श और ओपन हाउस चर्चा के बाद नियामक ने अपनी सिफारिशें अंतिम रूप दीं। रिजर्व प्राइस बिलासपुर के लिए 0.83 करोड़ रुपये, राउरकेला के लिए 1.20 करोड़ रुपये, रुद्रपुर के लिए 0.97 करोड़ रुपये और कैटेगरी-ई शहरों के लिए 3.75 लाख रुपये तय किए गए हैं।
कैटेगरी-ई मार्केट्स के लिए न्यूनतम नेट वर्थ की शर्त 30 लाख रुपये तय की गई है, जबकि अन्य शहरों के लिए थ्रेशोल्ड्स पहले की तरह ही फेज-III गाइडलाइंस के तहत रहेंगे। कैटेगरी-ई शहरों में सालाना ऑथराइजेशन फीस पहले तीन साल तक समायोजित सकल राजस्व (AGR) का 2% होगी, और उसके बाद 4% कर दी जाएगी।
नीलामियों में कमजोर मांग
नई प्राइसिंग व्यवस्था एक निराशाजनक नीलामी चक्र के बाद आई है। इंडस्ट्री से जुड़े एक एग्जिक्यूटिव ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, '235 लोकेशन्स पर 750 से ज्यादा स्टेशन ऑफर किए गए थे, लेकिन सिर्फ 43 शहरों में 55 स्टेशनों को खरीदार मिले। कई बड़े प्लेयर्स, जैसे रेडियो मिर्ची और रेडियो सिटी, दूर रहे। सच कहूँ तो मुझे नहीं पता कि इन लाइसेंसों के लिए कितने खरीदार मिलेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हाल की नीलामियां बहुत सफल नहीं रहीं क्योंकि इस सेक्टर की मुख्य परेशानियों का अभी तक हल नहीं हुआ है। इसी वजह से सिर्फ कुछ ही प्लेयर्स, जिन्हें अब भी संभावना दिखी, उन्होंने हिस्सा लिया।'
कम्युनिटी और प्राइवेट रेडियो की चिंताएं
ट्राई ने कुछ बड़े सुधार भी सुझाए हैं, जैसे निजी ब्रॉडकास्टर्स को प्रति घंटे 10 मिनट तक समाचार प्रसारित करने की अनुमति देना, लाइसेंस फीस को वन-टाइम एंट्री फीस से अलग करना और रेडियो कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग की सुविधा देना।
लेकिन ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि सिर्फ इरादा काफी नहीं होगा, असली समस्या अर्थशास्त्र (economics) की है। बड़े नेटवर्क्स ने छोटे प्लेयर्स की उन चिंताओं को भी दोहराया है जो धीमी नीतिगत क्रियान्वयन से जुड़ी हैं।
'रेड एफएम' और 'मैजिक एफएम' की डायरेक्टर और सीओओ निशा नारायणन ने कहा, 'हम एफएम रेडियो सेक्टर के लिए ट्राई के प्रस्तावित सुधारों का स्वागत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि इतनी व्यापक सिफारिशें की गई हैं, जो इंडस्ट्री की जरूरतों की गहरी समझ को दर्शाती हैं।
'लेकिन असली महत्व समय पर क्रियान्वयन का है। सालों से रेडियो के लिए कई अच्छे नीतिगत सुझाव आए हैं, लेकिन वे लागू नहीं हुए। अगर इस बार भी तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो यह बिजनेस पर असर डालेगा और लंबे समय में इंडस्ट्री की वृद्धि को रोक सकता है। हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि इस बार सुधार जल्दी लागू किए जाएंगे ताकि इंडस्ट्री अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सके और दर्शकों की बेहतर सेवा कर सके।'
'रेडियो मेवात' की संस्थापक अर्चना कपूर ने कहा कि नई गाइडलाइंस छोटे शहरों में व्यवहार्यता संकट (viability crisis) को हल नहीं करतीं। उन्होंने कहा, 'हाल की नीलामियों ने दिखा दिया कि छोटे शहरों का बाजार ऊंचे रिजर्व प्राइस और नगण्य विज्ञापन मांग की वजह से कितना गैर-आकर्षक है। जब तक रिजर्व प्राइस को बड़े पैमाने पर तर्कसंगत नहीं किया जाता और सरकारी विज्ञापन की गारंटी नहीं दी जाती, स्टेशनों के लिए टिके रहना मुश्किल होगा।
'कम्युनिटी रेडियो पहले से ही यही झेल रहे हैं। सामाजिक मूल्य होने के बावजूद वे वित्तीय रूप से टिकाऊ नहीं हैं क्योंकि छोटे शहरों के बाजारों में राजस्व मॉडल मौजूद ही नहीं हैं। जब तक इस संरचनात्मक समस्या को नहीं सुधारा जाता, एफएम और कम्युनिटी रेडियो दोनों ही खस्ताहाल रहेंगे।'
आगे की राह
फिलहाल, ट्राई की नई रिजर्व प्राइसिंग व्यवस्था ऑपरेटर्स के लिए खासकर छोटे (कैटेगरी-ई) शहरों में सेवाएं शुरू करना आसान बना सकती है। लेकिन जब तक लाइसेंस फीस, जीएसटी और समाचार प्रसारण जैसी पुरानी मांगों को नहीं माना जाता, इंडस्ट्री के प्लेयर्स को डर है कि एफएम रेडियो डिजिटल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के सामने और जमीन खोता जाएगा।
सभी स्टेकहोल्डर्स की राय साफ है: सुधार जरूरी हैं, लेकिन अब अमल में लाना और भी जरूरी है, वरना भारत के मीडिया परिदृश्य में एफएम रेडियो की प्रासंगिकता और घट जाएगी।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के रिजर्व प्राइस पर अपनी सिफारिशें जारी कर दी हैं
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के रिजर्व प्राइस पर अपनी सिफारिशें जारी कर दी हैं। यह कदम सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के उस अनुरोध के बाद आया है, जिसमें कई शहरों में निजी एफएम रेडियो का विस्तार करने की बात कही गई थी।
TRAI की विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 18 श्रेणी ‘E’ शहरों के साथ-साथ बिलासपुर (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा) और रुद्रपुर (उत्तराखंड) के लिए एफएम चैनलों की नीलामी के रिजर्व प्राइस पर मार्गदर्शन मांगा था।
स्टेकहोल्डर परामर्श प्रक्रिया, जिसमें सार्वजनिक टिप्पणियां और ओपन हाउस चर्चा शामिल थी, के बाद TRAI ने अपनी अंतिम सिफारिशें तय कीं। प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
एफएम चैनल नीलामी के रिजर्व प्राइस बिलासपुर के लिए 0.83 करोड़ रुपये, राउरकेला के लिए 1.20 करोड़ रुपये, रुद्रपुर के लिए 0.97 करोड़ रुपये और श्रेणी ‘E’ शहरों के लिए 3.75 लाख रुपये तय किए गए हैं।
श्रेणी ‘E’ शहरों के लिए न्यूनतम निवल मूल्य की आवश्यकता 30 लाख रुपये होगी, जबकि अन्य शहरों के लिए आवश्यकताएं मौजूदा एफएम फेज-III पॉलिसी गाइडलाइंस के अनुसार रहेंगी।
श्रेणी ‘E’ शहरों में पहले तीन वर्षों तक वार्षिक प्राधिकरण शुल्क समायोजित सकल राजस्व (AGR) का 2% होगा, जिसके बाद यह 4% हो जाएगा। AGR की गणना में GST शामिल नहीं होगा।
श्रेणी ‘E’ शहरों में निजी प्रसारकों को अधिकतम तीन एफएम चैनल आवंटित किए जा सकेंगे, जबकि अन्य शहर श्रेणियों के लिए मौजूदा सीमा बरकरार रहेगी।
TRAI ने एफएम ऑपरेटरों को वित्तीय सहूलियत देने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए हैं। इनमें निजी प्रसारकों को प्रति घंटे 10 मिनट तक समाचार प्रसारित करने की अनुमति, वार्षिक लाइसेंस शुल्क को एकमुश्त गैर-वापसी योग्य एंट्री शुल्क से अलग करना और रेडियो कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग की अनुमति शामिल है, जिसमें उपयोगकर्ता का नियंत्रण नहीं होगा।
प्राधिकरण ने प्रसार भारती की जमीन, टावर और ट्रांसमिशन ढांचे को रियायती दरों पर उपलब्ध कराने और सफल बोलीदाताओं को लचीले भुगतान विकल्प देने की भी सिफारिश की है।
टीवी टुडे नेटवर्क का रेडियो बिजनेस से बाहर निकलने का प्रस्ताव अटक गया है, क्योंकि क्रिएटिव चैनल ऐडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (CCAMPL) ने इस डील से पीछे हटने का फैसला किया है।
टीवी टुडे नेटवर्क का रेडियो बिजनेस से बाहर निकलने का प्रस्ताव अटक गया है, क्योंकि क्रिएटिव चैनल ऐडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (CCAMPL) ने इस डील से पीछे हटने का फैसला किया है। इंडिया टुडे ग्रुप की इस कंपनी ने पहले अपने 'इश्क एफएम' (Ishq FM) ब्रैंड के तहत एफएम रेडियो ऑपरेशंस को CCAMPL को बेचने के लिए करार किए थे, लेकिन अब यह प्रस्तावित लेनदेन रद्द हो गया है।
प्रसारक लंबे समय से अपने घाटे में चल रहे रेडियो बिजनेस से बाहर निकलने के विकल्प तलाश रहा था, जिसमें मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में उसके तीन एफएम स्टेशन शामिल हैं। इस साल फरवरी और मार्च में, टीवी टुडे ने स्टॉक एक्सचेंज को अपने MoU और इसके बाद CCAMPL के साथ हुए करारों की जानकारी दी थी, जिनमें बिक्री के साथ-साथ एक विज्ञापन बिक्री करार भी शामिल था।
अपने ताजा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, टीवी टुडे नेटवर्क ने कहा, “हमारी पहले दी गई जानकारी दिनांक 11 फरवरी 2025, 25 फरवरी 2025, 26 मार्च 2025 और सेबी लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 30 के तहत, यह सूचित किया जाता है कि क्रिएटिव चैनल ऐडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (‘CCAMPL’) ने 9 सितंबर 2025 को भेजे गए ईमेल के जरिए कंपनी के साथ किए गए निम्नलिखित करारों को आगे जारी रखने में असमर्थता जताई है और इन्हें वापस ले लिया है: कंपनी और CCAMPL के बीच एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेशंस (मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में तीन एफएम रेडियो स्टेशन) की प्रस्तावित बिक्री के लिए हुआ एमओयू और उसका ऐडेंडम। इसके अलावा, कंपनी और CCAMPL के बीच हुआ विज्ञापन बिक्री करार और उसका ऐडेंडम भी।”
रिलीज में कहा गया, “नतीजतन, उपरोक्त करार अब रद्द हो गए हैं।”
CCAMPL के पीछे हटने के बाद टीवी टुडे नेटवर्क की रेडियो बिजनेस से बाहर निकलने की योजना अधर में लटक गई है। आजतक और इंडिया टुडे टीवी जैसे फ्लैगशिप न्यूज चैनल्स के लिए मशहूर यह कंपनी, वर्षों से इश्क एफएम को दोबारा स्थापित करने की कोशिशों के बावजूद इसे लाभदायक नहीं बना पाई है।
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए, टीवी टुडे नेटवर्क के रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के तहत बंद किए गए ऑपरेशंस से 1.25 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज हुआ, जबकि मार्च 2025 की तिमाही में यह 2.69 करोड़ रुपये था और पिछले साल की इसी अवधि में 14.16 करोड़ रुपये। इस सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में कर पूर्व 5 लाख रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि मार्च 2025 की तिमाही में यह घाटा 3 लाख रुपये था और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह कहीं अधिक 3.90 करोड़ रुपये का घाटा था।
भारतीय रेडियो इंडस्ट्री इस समय अपनी सबसे बड़ी छंटनी की मार झेल रही है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न नेटवर्क्स में लगभग 300 एम्प्लॉयीज की छंटनी की गई है।
चहनीत कौर, सीनियर कॉरेस्पोंडेंट, एक्सचेंज4मीडिया ।।
भारतीय रेडियो इंडस्ट्री इस समय अपनी सबसे बड़ी छंटनी की मार झेल रही है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न नेटवर्क्स में लगभग 300 एम्प्लॉयीज की छंटनी की गई है।
सूत्रों के अनुसार, केवल रेडियो सिटी (Radio City) ने ही 100–150 एम्प्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखाया है। नॉन-कोर फंक्शन्स में काम कर रहे एम्प्लॉयीज को हटाया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि वित्तीय दबावों के बीच कंपनियां अपने पारंपरिक रेडियो बिजनेस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही हैं और कटौती की लहर पूरे सेक्टर में फैल रही है।
रेडियो सिटी के पॉडकास्ट प्रोडक्शन वर्टिकल से प्रभावित एक एम्प्लॉयी (नाम न बताने की शर्त पर) ने पुष्टि की कि कंपनी अब सिर्फ अपने मुख्य व्यवसाय यानी रेडियो पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इसलिए जो पहल (इनीशिएटिव्स) रेडियो से जुड़ी नहीं हैं (जैसे पॉडकास्ट), उनमें काम करने वाले एम्प्लॉयीज से कहा जा रहा है कि वे कंपनी छोड़ दें। यह बयान गैर-रेडियो पहल से स्पष्ट रूप से दूरी बनाने को दिखाता है।
सूत्रों के मुताबिक, बिग FM (Big FM) ने भी विभिन्न वर्टिकल्स में लगभग 50–70 एम्प्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया है। My FM भी छंटनी कर रहा है, हालांकि सटीक संख्या साफ नहीं है।
यह छंटनी ऐसे समय में हो रही है जब पहले से ही वित्तीय दबाव रेडियो कंपनियों पर भारी पड़ रहे हैं और तिमाही नतीजे राजस्व और लाभप्रदता पर गहरे संकट को दिखा रहे हैं।
नंबर्स बताते हैं सच्चाई
वित्तीय दबाव कंपनियों की कमाई में साफ झलक रहा है। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, जो रेडियो सिटी का संचालन करती है, ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में 2.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। यह मार्च 2025 तिमाही के 2.58 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 184.11 प्रतिशत की गिरावट थी। कंपनी का प्रदर्शन साल-दर-साल आधार पर भी खराब रहा, हालांकि पिछले साल की इसी अवधि में 38.03 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में इस बार नुकसान 94.30 प्रतिशत कम हुआ। ऑपरेशंस से राजस्व घटकर 49.32 करोड़ रुपये रह गया, जो क्रमिक रूप से 17.25 प्रतिशत और Q1 FY25 के 54.67 करोड़ रुपये से 9.78 प्रतिशत कम है।
रेडियो सिटी की कमाई
डीबी कॉर्प के रेडियो बिजनेस (My FM आदि का संचालनकर्ता) के लिए Q1 FY26 में विज्ञापन राजस्व 39.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 38.8 करोड़ रुपये था, यानी सालाना आधार पर केवल 1.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि। क्रमिक आधार पर राजस्व मार्च 2025 तिमाही के 37.8 करोड़ रुपये से 3.7 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, लाभप्रदता पर दबाव रहा। इस तिमाही के लिए EBITDA 11.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 13.2 करोड़ रुपये से 13.1 प्रतिशत कम है।
मिर्ची ENIL का Q1 FY26 के लिए समेकित राजस्व 117 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। घरेलू राजस्व 113 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जिसमें 3.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि रही और यह मुख्य रूप से इवेंट्स, सॉल्यूशन्स और डिजिटल बिजनेस की मजबूत ग्रोथ से प्रेरित था। इस तिमाही का EBITDA 3.6 प्रतिशत बढ़कर 6.2 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के वित्तीय परिणामों में कहा गया, “रेडियो विज्ञापन सेगमेंट दबा हुआ रहा, मुख्य रूप से Q1 FY25 के हाई बेस इफेक्ट के कारण, जब आम चुनावों के दौरान राजनीतिक विज्ञापन से एक बार का बड़ा उछाल मिला था।”
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए एचटी मीडिया के रेडियो ब्रॉडकास्ट और एंटरटेनमेंट बिजनेस (फीवर FM) ने 31 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। यह मार्च 2025 तिमाही के 82 करोड़ रुपये से बड़ी गिरावट थी और पिछले साल की समान अवधि के 35.7 करोड़ रुपये से भी 13.2 प्रतिशत कम रहा। इस तिमाही में घाटा बढ़कर 14.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले तिमाही में यह 10.1 करोड़ रुपये था और Q1 FY25 में 7.8 करोड़ रुपये। सालाना आधार पर घाटे में 81.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी।
RJ की विदाई से लेकर बंद होते ऑपरेशन्स तक
यह उथल-पुथल केवल इन्हीं नेटवर्क्स तक सीमित नहीं है। Ishq FM के कोलकाता स्टेशन ने लोकप्रिय आरजे सोमक घोष को नौकरी से निकाल दिया, जिन्होंने इंस्टाग्राम रील के जरिए अपनी स्थिति साझा की। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में उनका चैनल नए मालिकों को बेच दिया गया था, लेकिन हैंडओवर के दौरान राजस्व संबंधी चुनौतियां सामने आईं, जिसके चलते नौकरियां गईं।
(टीवी टुडे नेटवर्क के बोर्ड ने अपने FM रेडियो ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेशन्स को बंद करने को मंजूरी दी थी, जिसमें मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 104.8 FM फ्रीक्वेंसी के तहत संचालित तीन स्टेशन शामिल थे, जिन्हें Ishq FM के नाम से जाना जाता है।)
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए टीवी टुडे नेटवर्क के बंद हो चुके रेडियो ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेशन्स का राजस्व 1.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 तिमाही में यह 2.69 करोड़ रुपये था और पिछले साल की समान अवधि में 14.16 करोड़ रुपये। इस सेगमेंट ने Q1 FY26 में कर पूर्व 5 लाख रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि मार्च 2025 तिमाही में घाटा 3 लाख रुपये और Q1 FY25 में 3.90 करोड़ रुपये था। 30 जून 2025 तक रेडियो बिजनेस की कुल परिसंपत्तियां 37.22 करोड़ रुपये और देनदारियां 10.11 करोड़ रुपये थीं।
रेडियो की प्रासंगिकता पर संकट
उद्योग पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह छंटनी और बढ़ते घाटे केवल अल्पकालिक लागत कटौती का परिणाम नहीं हैं, बल्कि भारत के तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में रेडियो की घटती प्रासंगिकता का संकेत हैं।
फ्री कमर्शियल टाइम (FCT) से होने वाली आय, जो कभी प्राइवेट FM की रीढ़ थी, अब घट रही है क्योंकि विज्ञापनदाता अपना बजट डिजिटल और कनेक्टेड प्लेटफॉर्म्स की ओर मोड़ रहे हैं, जो ज्यादा सटीक टार्गेटिंग और मापने योग्य रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट का वादा करते हैं। परंपरागत रूप से रेडियो के लिए भरोसेमंद माने जाने वाले त्योहारी सीजन ने भी विज्ञापन वॉल्यूम में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं दी।
जैसे-जैसे दर्शक तेजी से स्ट्रीमिंग ऐप्स, पॉडकास्ट और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की ओर बढ़ रहे हैं, विज्ञापनदाताओं की रणनीति में रेडियो की स्थिति कमजोर हो रही है। बढ़ते ऑपरेटिंग खर्च और सुस्त विज्ञापनदाता भावना ने दबाव और बढ़ा दिया है, जिससे नेटवर्क्स को हेडकाउंट घटाने और गैर-कोर ऑपरेशन्स बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
जब तक इंडस्ट्री नए मोनेटाइजेशन मॉडल्स- चाहे डिजिटल एक्सटेंशन्स, ब्रैंडेड आईपी या हाइपरलोकल कम्युनिटी कंटेंट के रूप में, नहीं खोज पाती, तब तक भारत का प्राइवेट FM सेक्टर विज्ञापन हिस्सेदारी में गिरावट और घटती प्रासंगिकता के दुष्चक्र में फंसा रह सकता है।
नेहा आहूजा लगभग सात वर्षों से स्पॉटिफाई के साथ जुड़ी हुई हैं और 2019 में भारत की डायरेक्टर और मार्केटिंग की हेड के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं।
स्पॉटिफाई (Spotify) ने नेहा आहूजा को जापान और प्रशांत क्षेत्र (JAPAC) में ग्रोथ की डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। आहूजा लगभग सात वर्षों से स्पॉटिफाई के साथ जुड़ी हुई हैं और 2019 में भारत की डायरेक्टर और मार्केटिंग की हेड के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं।
वह FMCG, टेलीकॉम और मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर में मार्केटिंग प्रयासों का नेतृत्व करने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव साथ लाती हैं।
एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने साझा किया कि अपनी नई भूमिका में वह जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में ग्रोथ इनिशिएटिव्स का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने लिखा, “काम में रणनीति, मार्केटिंग, प्रोडक्ट-मार्केट फिट और पेमेंट्स शामिल हैं, जो सभी डेटा, प्रयोग और सांस्कृतिक समझ द्वारा निर्देशित होंगे।”
स्पॉटिफाई से परे, आहूजा Women in Tech® इंडिया के बोर्ड में सेवाएं देती हैं और इससे पहले वह वोडाफोन और प्रॉक्टर एंड गैंबल में भी भूमिकाएं निभा चुकी हैं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में कृतिका ने बताया कि आध्यात्मिक साधना के दौरान उन्होंने यह जाना कि शब्द और आवाज उनकी superpowers हैं।
कम्युनिकेशन कोच और शानदार आवाज की धनी कृतिका कृष्णा ने हाल ही में अपने नए पॉडकास्ट ‘लगभग मोहब्बत’ (Lagbhag Mohabbat) के साथ पॉडकास्टिंग की दुनिया में कदम रखा है।
आवाज और शब्द उनकी सुपरपावर: समाचार4मीडिया से बातचीत में कृतिका ने बताया कि आध्यात्मिक साधना के दौरान उन्होंने यह जाना कि शब्द और आवाज उनकी superpowers हैं।
पॉडकास्ट की थीम: अयोध्या (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी कृतिका ये महसूस करती हैं, ‘हर दिल में कुछ कहानियां होती हैं-अधूरी, अनकही या यादों में कैद। यह पॉडकास्ट उन ही लम्हों को आवाज देता है, जहां मोहब्बत तो थी, पर पूरी न हो सकी। और अक्सर यही अधूरापन हमें अपने भीतर झांकने और दिव्य प्रेम को महसूस करने का मार्ग दिखाता है।’
विविध अनुभवों से समृद्ध यात्रा: आईआईटी दिल्ली से मास्टर्स करने के बाद कृतिका ने शिक्षा, नेतृत्व और वेलनेस के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया। जुलाई 2025 से वह एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे Conflict Management, Mind-Matter-Spirit- Consciousness, Spiritual & Indian Cultural Heritage जैसे विषय पढ़ाती हैं।
इससे पहले, उन्होंने Creatnet Learning & Leadership में फ़ैसिलिटेटर, बिज़नेस डेवलपमेंट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में योगदान दिया। वहीं Creatnet Education में वे पार्टनरशिप डेवलपमेंट और यूथ प्रोग्राम्स की फैसिलिटेटर रहीं।
फ्रीलांसिंग और बहुमुखी प्रतिभा: वॉयस आर्टिस्ट, सेक्रेड स्पीकर, मॉडरेटर और इवेंट एंकर के रूप में भी कृतिका सक्रिय हैं। पिछले नौ वर्षों से वे वेलनेस, शिक्षा और आध्यात्मिक प्रोजेक्ट्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं। कम्युनिकेशन, emotional intelligence और कम्युनिटी मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में भी उनकी पहचान मजबूत रही है। वह Heartfulness Institute से प्रमाणित मेडिटेशन ट्रेनर भी हैं। उन्होंने किस्से-कहानियों के साथ साथ कविताएं और गीत भी लिखे हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से कृतिका कृष्णा को उनके नए सफर ‘लगभग मोहब्बत’ के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
कृतिका कृष्णा के इस पॉडकास्ट को आप यहां सुन सकते हैं।
टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड (TV Today Network) ने अपने एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड (TV Today Network) ने अपने एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 20 अगस्त 2025 को जारी पत्र के माध्यम से उसके एफएम रेडियो प्रसारण कारोबार को उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी विब्ग्योर ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vibgyor) को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले, मार्च 2025 में कंपनी ने अपने रेडियो कारोबार की प्रस्तावित बिक्री को लेकर अहम निर्णय लिया था। टीवी टुडे नेटवर्क ने मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 104.8 एफएम फ्रीक्वेंसी पर संचालित अपने तीन रेडियो स्टेशनों को क्रिएटिव चैनल ऐडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Creative Channel) को बेचने के लिए 20 करोड़ रुपये (प्लस टैक्स) में एक समझौता (MoU) किया था। बाद में इस समझौते में संशोधन किया गया, जिसके तहत Vibgyor Broadcasting Pvt. Ltd. की नेटवर्थ के बराबर अतिरिक्त राशि जोड़ने का प्रावधान किया गया।
बिक्री प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए टीवी टुडे नेटवर्क ने 26 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में Vibgyor में 9.40 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी दी थी। इसके तहत कंपनी ने 94 लाख इक्विटी शेयर (प्रति शेयर 10 रुपये अंकित मूल्य पर) राइट्स इश्यू के जरिए खरीदे, ताकि Vibgyor की वित्तीय स्थिति मजबूत हो और वह मंत्रालय की आवश्यक शर्तें पूरी कर सके।
वर्तमान में Vibgyor पूरी तरह से टीवी टुडे की सहायक कंपनी है। पिछले वित्तीय वर्ष तक इसकी कोई व्यावसायिक आमदनी नहीं थी और FY 2023-24 में इसका टर्नओवर शून्य तथा नेटवर्थ मात्र 44,956 रुपये थी। हालांकि, ताजा निवेश और मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद अब Vibgyor के अधीन मुंबई, दिल्ली और कोलकाता स्थित 104.8 एफएम के तीनों स्टेशन संचालित होंगे।
कंपनी का यह कदम उसके रेडियो बिजनेस से बाहर निकलने और अपने कोर मीडिया कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
वह एक सितंबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया (e4m) ने यह खबर कल सबसे पहले दी थी।
‘म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड’ (Radio City) ने मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत अब्राहम थॉमस (Abraham Thomas) को एक सितंबर 2025 से चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और राजीव शाह को 20 अगस्त 2025 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है। बता दें कि हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया (e4m) ने यह खबर कल सबसे पहले दी थी। इसमें विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि क्या अब्राहम थॉमस बतौर सीईओ ‘रेडियो सिटी’ से जुड़ने जा रहे हैं और आज इस खबर पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गई है।
यह भी पढ़ें: क्या ‘Radio City’ में वापसी करने जा रहे हैं एब थॉमस?
अब्राहम थॉमस पहले भी ‘रेडियो सिटी’ के सीईओ रह चुके हैं और अब एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। हाल ही में वे ‘बिग एफएम’ (Big FM) के सीईओ थे, जहां उन्होंने डिजिटल-फर्स्ट पहल और इनोवेटिव कंटेंट स्ट्रैटेजी पर जोर दिया। उनकी अगुवाई में वहां ऑडियंस एंगेजमेंट और बिजनेस ग्रोथ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
थॉमस के पास भारत, चीन और साउथ एशिया में ब्रॉडकास्टिंग, प्रिंट और डिजिटल मीडिया का तीन दशकों से ज्यादा का नेतृत्व अनुभव है।
वे One Network Entertainment के को-फाउंडर भी रहे हैं और इससे पहले रेड एफएम (RED FM), एमटीवी एशिया (MTV Asia), सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में सीनियर भूमिकाएं निभा चुके हैं।
ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने में उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि वे ‘रेडियो सिटी’ को उसके अगले इनोवेशन और एक्सपेंशन फेज में मजबूती से आगे ले जाएंगे।
वहीं, राजीव शाह एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वे 2022 से म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड में इन्वेस्टर रिलेशन और कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी संभाल रहे थे। उनके पास 25 साल से अधिक का फाइनेंस का अनुभव है और उन्होंने मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस और बैंकिंग सेक्टर सहित कई उद्योगों में सीनियर लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं।
इन बदलावों के बारे में ‘म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड’ के डायरेक्टर शैलेश गुप्ता का कहना है, ‘हम अब्राहम का रेडियो सिटी में दोबारा स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया और एंटरटेनमेंट में कई सफल बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन किए हैं और इंडस्ट्री की गहरी समझ रखते हैं। हमें विश्वास है कि वे रेडियो सिटी ब्रैंड को फिर से शीर्ष पर पहुंचाने और इसे अभूतपूर्व सफलता की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। राजीव हमारी ग्रोथ जर्नी के अहम स्तंभ रहे हैं और उन्होंने कंपनी को कई महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचाया है। दोनों मिलकर कंपनी को ग्रोथ के अगले फेज तक ले जाएंगे।’
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा,‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मैनेजमेंट अशित कुकियन के अमूल्य योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने की उनकी सोच ने रेडियो सिटी के मजबूत भविष्य की नींव रखी है।’
वहीं, इस संस्थान में अपनी वापसी पर अब्राहम थॉमस ने ‘मैं रेडियो सिटी में उस समय लौट रहा हूं, जब कंपनी अपने सफर के बेहद अहम मोड़ पर है। अपनी लंबी विरासत और इनोवेशन की सोच के कारण रेडियो सिटी एक अनोखी स्थिति में है, जहां यह ऑडियंस को शानदार अनुभव और पार्टनर्स को बेमिसाल वैल्यू प्रदान कर सकती है। मैं टीम के साथ मिलकर कंपनी के अगले विस्तार की योजना बनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’