Amazon Prime Video पर अब विज्ञापन के साथ मिलेगा कंटेंट, नया प्लान पेश

एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) भारत में अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 17 जून 2025 से मूवीज और टीवी शोज के बीच सीमित विज्ञापन (limited ads) दिखाना शुरू करेगा।

Last Modified:
Wednesday, 14 May, 2025
PrimeVideo45


एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) भारत में अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 17 जून 2025 से मूवीज और टीवी शोज के बीच सीमित विज्ञापन (limited ads) दिखाना शुरू करेगा। कंपनी ने यह बदलाव कंटेंट में निवेश जारी रखने के उद्देश्य से किया है, जबकि मौजूदा प्राइम मेंबरशिप की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस कदम के साथ ही प्राइम वीडियो एक नया ऐड-फ्री विकल्प भी पेश करेगा, जिसकी सालाना कीमत ₹699 और मासिक कीमत ₹129 रखी गई है। यह प्लान भी 17 जून से ही उपलब्ध होगा और ग्राहक चाहें तो इसमें अपग्रेड कर सकते हैं।

कंपनी ने अपने ग्राहकों को भेजे एक ईमेल में जानकारी दी कि "17 जून 2025 से प्राइम वीडियो पर मूवीज़ और टीवी शोज के दौरान सीमित विज्ञापन शामिल किए जाएंगे। इससे हम अपने कंटेंट में लगातार निवेश करते रहने में सक्षम रहेंगे और लंबे समय तक इसका विस्तार कर सकेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे प्लेटफॉर्म पर टीवी चैनलों और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं की तुलना में विज्ञापनों की संख्या कम हो।"

ग्राहकों को इस बदलाव को लेकर कोई विशेष कदम उठाने की जरूरत नहीं है और उनकी मौजूदा प्राइम मेंबरशिप की कीमत यथावत बनी रहेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स में JioStar ने भी दिखाया 'दम'

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 11 जून को मुंबई में e4m Play Streaming Media Awards के छठे संस्करण का आयोजन किया।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
Jiostar7846

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 11 जून को मुंबई में e4m Play Streaming Media Awards के छठे संस्करण का आयोजन किया। यह भव्य शाम स्ट्रीमिंग मीडिया जगत की श्रेष्ठतम उपलब्धियों के उत्सव का साक्षी बनी, जहां विज्ञापन और मार्केटिंग इंडस्ट्री के शीर्ष ब्रैंड और लीडर्स मौजूद रहे। अवॉर्ड समारोह के ज़रिए उन प्रतिभाओं, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और प्रभावशाली ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस क्षेत्र में नई मिसाल कायम की।

इस साल के प्रमुख विजेताओं में JioStar ने बाजी मारी, जिसने कुल 4 अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें 3 गोल्ड और 1 सिल्वर शामिल है। इसके अलावा जिन ब्रैंड्स ने सबसे अधिक अवॉर्ड जीते, उनमें Prime Video, Netflix, Sony LIV और Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd. प्रमुख रहे।

e4m Play Streaming Media Awards का उद्देश्य स्ट्रीमिंग मीडिया में उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता के लिए टैलेंट, कंटेंट, ब्रैंड्स और प्लेटफॉर्म्स को पहचान और सम्मान देना है। यह अवॉर्ड्स एक सटीक और गहन प्रक्रिया के तहत चयनित किए जाते हैं, जिससे इस क्षेत्र की असली प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

इस साल के अन्य गोल्ड विजेताओं में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे नाम शामिल रहे।

2025 के e4m Play Streaming Media Awards को कुल पांच कैटेगरीज में बांटा गया था- ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग, प्लेटफॉर्म, टैलेंट, स्ट्रीमिंग ऑडियो/पॉडकास्ट, कंटेंट और एक्सीलेंसी।

कंटेंट जूरी मीटिंग की अध्यक्षता मशहूर सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन ने की। उन्होंने इस साल विजेताओं के चयन की समावेशी और सुव्यवस्थित प्रक्रिया की सराहना की।

इस समारोह के एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर Fixderma भी जुड़ा रहा, जिसने इस शाम को और खास बना दिया।

यह अवॉर्ड न सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बदलाव को दर्शाते हैं, बल्कि आने वाले समय के डिजिटल ट्रेंड्स की दिशा भी तय करते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Play Streaming Media Awards में Netflix ने 8 मेडल्स के साथ बिखेरी चमक

स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण बुधवार को मुंबई में आयोजित हुआ।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
Netflix456

स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण बुधवार को मुंबई में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड समारोह में शानदार टैलेंट, प्रभावशाली कंटेंट, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और दमदार ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया।

इस साल Netflix ने अलग-अलग कैटेगरीज में 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 8 मेडल जीतकर खास पहचान बनाई।

इस सितारों से सजे समारोह में विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत के दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की। इस साल के प्रमुख विजेताओं में Prime Video, Sony LIV, Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd और JioStar जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे, जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

अन्य गोल्ड विजेताओं की सूची में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल रहे।

e4m Play Streaming Media Awards 2025 में विजेताओं का चयन पांच मुख्य कैटेगरीज में किया गया:

  • ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग

  • प्लेटफॉर्म

  • टैलेंट

  • स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट

  • कंटेंट और एक्सीलेंसी

इस साल की जूरी की अध्यक्षता प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और फिल्म निर्माता संतोष सिवन ने की। उन्होंने विजेताओं के चयन के पीछे की व्यवस्थित और समावेशी प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।

Fixderma इस आयोजन का एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहा।

यह अवॉर्ड्स नाइट न केवल रचनात्मकता और इनोवेशन का उत्सव थी, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत का स्ट्रीमिंग मीडिया इकोसिस्टम किस तरह वैश्विक स्तर पर नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स में Sony LIV का शानदार प्रदर्शन, जीते 5 मेडल्स

इन अवॉर्ड्स के जरिए उन प्लेटफॉर्म्स, ब्रैंड्स और क्रिएटर्स को पहचाना गया जो कंटेंट, इनोवेशन और स्टोरीटेलिंग के ज़रिए दर्शकों से जुड़ने में सफल रहे हैं।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
SonyLiv451

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) द्वारा आयोजित छठे 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का आयोजन मुंबई में भव्य अंदाज में हुआ, जहां स्ट्रीमिंग मीडिया की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्लेटफॉर्म्स, टैलेंट और ब्रैंड कैंपेन को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड नाइट ने क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रभाव के नए मानदंड स्थापित करने वालों को मंच पर बुलाकर सराहा।

इस वर्ष के प्रमुख विजेताओं में Sony LIV ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 मेडल जीते, जिनमें 3 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल हैं। Sony LIV के अलावा, इस सम्मानजनक सूची में Prime Video, Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd और JioStar जैसे प्लेटफॉर्म्स भी शामिल रहे, जिन्होंने विभिन्न कैटेगरीज में सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए।

इन अवॉर्ड्स के जरिए उन प्लेटफॉर्म्स, ब्रैंड्स और क्रिएटर्स को पहचाना गया जो कंटेंट, इनोवेशन और स्टोरीटेलिंग के ज़रिए दर्शकों से जुड़ने में सफल रहे हैं।

अन्य गोल्ड विनर्स में Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे ब्रैंड्स और कंपनियों के नाम शामिल हैं।

e4m Play Streaming Media Awards 2025 में विजेताओं का चयन पांच प्रमुख कैटेगरीज में किया गया:

  • ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग

  • प्लेटफॉर्म

  • टैलेंट

  • स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट्स

  • कंटेंट एंड एक्सलेंसी

इन अवॉर्ड्स की जूरी का नेतृत्व सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन ने किया, जिन्होंने कंटेंट कैटेगरी में विजेताओं के चयन को लेकर इस साल की प्रक्रिया की व्यवस्थितता और समावेशिता की सराहना की।

Fixderma इस बार के अवॉर्ड्स के एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहे।

यह समारोह न केवल रचनात्मकता की जीत का जश्न था, बल्कि यह भी साबित करता है कि भारतीय स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री अपने श्रेष्ठता के युग में प्रवेश कर चुकी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

माइक्रोड्रामा OTT प्लेटफॉर्म Flick TV ने सीड फंडिंग में जुटाए 2.3 मिलियन डॉलर

मोबाइल-फर्स्ट माइक्रोड्रामा OTT प्लेटफॉर्म Flick TV ने अपनी शुरुआती फंडिंग राउंड (सीड फंडिंग) में 2.3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।

Last Modified:
Wednesday, 11 June, 2025
FlickTV9461

मोबाइल-फर्स्ट माइक्रोड्रामा OTT प्लेटफॉर्म Flick TV ने अपनी शुरुआती फंडिंग राउंड (सीड फंडिंग) में 2.3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Stellaris Venture Partners ने किया, जबकि Gemba Capital और Titan Capital ने भी भागीदारी की।

Flick TV की स्थापना कुशल सिंघल और प्रतीक आनंद ने 2025 की शुरुआत में की थी। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से शॉर्ट-फॉर्म, सिनेमाई ड्रामा कंटेंट पर केंद्रित है, जिसे मोबाइल पर देखने के अनुभव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Flick TV के को-फाउंडर कुशल सिंघल ने कहा, "भारत में 900 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स और मोबाइल-फर्स्ट व्युअरशिप के बढ़ते चलन के साथ हाई-क्वॉलिटी शॉर्ट-फॉर्म ड्रामा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "चीन की 7 बिलियन डॉलर की माइक्रोड्रामा इंडस्ट्री यह दिखाती है कि यह फॉर्मेट कितना बड़ा बन सकता है और भारत में अगले 5 वर्षों में यह बाजार 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, अभी तक भारत में माइक्रोड्रामा के लिए कंटेंट प्रोडक्शन इकोसिस्टम शुरुआती अवस्था में ही है। Flick TV इसी गैप को भरने का प्रयास कर रहा है- हम नए जमाने के प्रोडक्शन हाउस को विकसित कर रहे हैं और माइक्रोड्रामा के लिए एक ऐसा स्टूडियो मॉडल बना रहे हैं जो फिल्म या टीवी स्टूडियो जैसा हो। हमारा लक्ष्य है तेज, प्रभावशाली और मोबाइल के अनुकूल सिनेमाई कहानी कहने की संस्कृति विकसित करना।"

Stellaris Venture Partners के प्रिंसिपल मयंक जैन ने कहा, "भारत की अगली मनोरंजन क्रांति मोबाइल-नेटिव, भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली और शॉर्ट-अटेंशन स्पैन के हिसाब से डिजाइन की गई होगी। Flick TV की टीम को कंटेंट निर्माण और उपभोक्ता जुड़ाव का गहरा अनुभव है, जो उन्हें इस नए सेगमेंट में इनोवेशन और लीडरशिप के लिए आदर्श बनाता है। उनकी शुरुआती सफलता और यूजर एंगेजमेंट डेटा यह दर्शाते हैं कि वे कंटेंट क्यूरेशन और कहानी कहने में बेहद सक्षम हैं। हम उनके साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं।"

प्राप्त फंडिंग का उपयोग Flick TV कंटेंट प्रोडक्शन को तेजी से स्केल करने, 100 से अधिक ओरिजिनल टाइटल्स लॉन्च करने और चार नई क्षेत्रीय भाषाओं में विस्तार के लिए करेगा। साथ ही, कंपनी अपनी मोबाइल-फर्स्ट स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने, यूजर एक्विजिशन व रिटेंशन बढ़ाने और एक मजबूत क्रॉस-फंक्शनल टीम तैयार करने में भी निवेश करेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘India TV’ ने डिजिटल की दुनिया में बढ़ाया एक और कदम, लॉन्च किया OTT App

नेटवर्क के अनुसार, यह ऐप एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां न्यूज, ‘आप की अदालत’, फिटनेस, भक्ति, इनफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल और पॉडकास्ट जैसे कई तरह के कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

Last Modified:
Monday, 09 June, 2025
India TV OTT

देश के प्रमुख न्यूज और ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क ‘इंडिया टीवी’ (India TV) ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘India TV OTT App’ लॉन्च कर दिया है। नेटवर्क के अनुसार, यह ऐप एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां न्यूज, ‘आप की अदालत’, फिटनेस, भक्ति, इनफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल और पॉडकास्ट जैसे कई तरह के कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध होंगे। ओटीटी ऐप की यह लॉन्चिंग तेजी से बढ़ती डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में इंडिया टीवी की एक स्ट्रैटेजिक पहल है, जो पारंपरिक सेंसरशिप की सीमाओं से मुक्त प्लेटफॉर्म की संभावनाओं का लाभ उठाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

इस बारे में नेटवर्क का कहना है, इंडिया टीवी की ओटीटी दुनिया में यह एंट्री ‘प्रीमियम, एक्सक्लूसिव और ऑडियंस-फर्स्ट स्ट्रीमिंग कंटेंट’ के फोकस के साथ की गई है। इस ऐप में खबरों से लेकर पॉडकास्ट, लर्निंग शोज और ओरिजिनल एआई स्टोरीज जैसे कई अलग-अलग कंटेंट शामिल हैं, जो खासतौर पर डिजिटल दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि यह ऐप एक ‘क्लटर-फ्री, फैमिली-फ्रेंडली स्पेस’ के वायदे के साथ आया है, जो प्रतिस्पर्धी ओटीटी बाजार में इसे अलग पहचान दिलाता है।

‘इंडिया टीवी’ की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने ऐप की लॉन्चिंग पर कहा, ‘India TV OTT App को हमने हर भारतीय परिवार के लिए एक भरोसेमंद डिजिटल मंच बनाने की सोच के साथ डिजाइन किया है। हमारा उद्देश्य न केवल विश्वसनीय जानकारी देना है, बल्कि ऐसा कंटेंट पेश करना है जो पूरे परिवार को एक साथ जोड़ सके। यह एक ऐसा सुरक्षित और समावेशी डिजिटल स्पेस होगा जहां हर आयु वर्ग के दर्शक सहज रूप से जुड़ सकेंगे।’

‘इंडिया टीवी’ के अनुसार, ‘India TV OTT’ ऐप स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म्स के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और खासतौर पर कलेक्टिव व्यूइंग यानी पूरे परिवार के साथ मिलकर देखने के अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना अलग-अलग ऐप्स या सब्सक्रिप्शन्स के झंझट से हर तरह का कंटेंट एक ही जगह देख सकते हैं। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, स्मार्ट नेविगेशन और विभिन्न श्रेणियों में लाइव स्ट्रीमिंग इसे पूरी तरह फ्यूचर-रेडी बनाते हैं। इस ओटीटी पहल के साथ इंडिया टीवी डिजिटल मीडिया की दुनिया में अपनी मौजूदगी और पकड़ को और मजबूत करता नजर आ रहा है, और यह दिखाता है कि वह भारत के बहु-पीढ़ी और बहु-प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए विश्वसनीय, समावेशी और देश के अनुरूप कंटेंट पेश करने के अपने वादे पर कायम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अभिषेक जोशी बने ‘New Media Holding’ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर

अभिषेक जोशी इससे पहले शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड थे, जहां से उन्होंने मार्च में इस्तीफा दे दिया था।

Last Modified:
Monday, 09 June, 2025
Abhishek Joshi

अभिषेक जोशी ने अब 'न्यू मीडिया होल्डिंग' (New Media Holding) में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद पर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है। अभिषेक जोशी इससे पहले शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड थे, जहां से उन्होंने मार्च में इस्तीफा दे दिया था।

अभिषेक जोशी मार्च 2023 में शेमारूमी से जुड़े थे और उनके पास मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर का व्यापक अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्लेटफॉर्म को प्रतिस्पर्धात्मक ओटीटी मार्केट में मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। उनके नेतृत्व में शेमारूमी ने अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया और सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVoD) और विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड (AVoD) दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया।

शेमारूमी से पहले, जोशी ने कई मीडिया संगठनों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं। MX प्लेयर में उन्होंने सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और SVoD व बिजनेस पार्टनरशिप्स के बिजनेस हेड के रूप में काम किया, जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मॉडल, MX गोल्ड को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इससे पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में वह डिजिटल बिजनेस के लिए मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन और कंटेंट लाइसेंसिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व हेड थे, जहां उन्होंने कंपनी के डिजिटल विस्तार में योगदान दिया। इसके अलावा, अभिषेक जोशी Zenga Media के सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने मोबाइल और डिजिटल वीडियो कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कंटेंट से कॉमर्स तक का सफर तय कर रहा है MX Player: अरुणा दर्यानानी

अरुणा ने बताया कि एमेजॉन का हिस्सा बन चुका MX प्लेयर इस स्केल का इस्तेमाल ब्रैंड्स को पारंपरिक मेट्रिक्स से आगे ले जाने में कर रहा है।

Last Modified:
Friday, 06 June, 2025
Aruna4512

दिल्ली में आयोजित Pitch CMO Summit के मंच से एमेजॉन MX प्लेयर की डायरेक्टर व टेक एंड मार्केटिंग (प्रोडक्ट) की हेड अरुणा दर्यानानी ने कहा, “स्ट्रीमिंग अब सिर्फ एक आदत नहीं रही। 83% इंटरनेट यूजर्स डिजिटल वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। यह प्रवृत्ति केवल शहरी नहीं, बल्कि मेट्रो, टियर 1, टियर 2 और ग्रामीण क्षेत्रों तक फैली हुई है।”

अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने एक सवाल से की जिसने तुरंत श्रोताओं का ध्यान खींचा:“आपको पिछले एक दिन, एक हफ्ते या एक महीने में देखे गए कितने विज्ञापन याद हैं?” इस प्रश्न के जरिए उन्होंने इस ओर इशारा किया कि आज उपभोक्ताओं पर कंटेंट की इतनी बमबारी है कि ब्रैंड रिकॉल और यादगार बने रहना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

यहां स्ट्रीमिंग एक निर्णायक भूमिका निभा सकती है। अरुणा ने बताया कि एमेजॉन का हिस्सा बन चुका MX प्लेयर इस स्केल का इस्तेमाल ब्रैंड्स को पारंपरिक मेट्रिक्स से आगे ले जाने में कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे 25 करोड़ यूनिक मंथली यूजर्स हैं और हमारा सिद्धांत है- Big Shows, Bigger Reach” उन्होंने बताया कि उनका सुपरहिट शो ‘आश्रम’ अब तक 280 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

MX प्लेयर अब एमेजॉन के रिच शॉपर इनसाइट्स के साथ मिलकर, डेमोग्राफिक और साइकोग्राफिक डेटा से आगे बढ़ चुका है। अरुणा ने कहा, “शॉपिंग सिग्नल्स आपको बताते हैं कि आपके यूजर वास्तव में किन चीजों की परवाह करते हैं।'' उन्होंने यह भी बताया कि शॉपिंग बिहेवियर पर आधारित विज्ञापन टार्गेटिंग से 33% ज्यादा क्लिक-थ्रू रेट और 20% बेहतर मैसेज एसोसिएशन देखने को मिली है।

उन्होंने मोबाइल-फर्स्ट दर्शकों के लिए डिजाइन किए गए कुछ इंडस्ट्री-फर्स्ट ऐड फॉर्मैट्स भी पेश किए। एक खास फॉर्मैट में ऊपर वीडियो ऐड चलता है और नीचे एमेजॉन का लैंडिंग पेज खुलता है, जिससे यूजर ऐड के दौरान ही प्रोडक्ट से इंटरैक्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “इससे एंगेजमेंट और रिकॉल दोनों बढ़ते हैं।” 

उन्होंने Mama Earth के विटामिन C सनस्क्रीन विज्ञापन का उदाहरण दिया जहां “स्क्रीन से संतरे बाहर आते नजर आते हैं” और Hero के कैंपेन की बात की जिसमें ब्रैंड वैल्यूज को कहानी में गहराई से पिरोया गया।

अरुणा ने कहा कि एमेजॉन MX प्लेयर का उद्देश्य सिर्फ रचनात्मक विज्ञापन दिखाना नहीं, बल्कि कहानी का हिस्सा बन जाना है। उन्होंने बताया कि यूजर रिसर्च के जरिए MX प्लेयर ऐसा कंटेंट क्यूरेट करता है जो भावनात्मक और थीमैटिक स्तर पर दर्शकों की जरूरतों को पूरा करे।

उन्होंने बताया, “उम्र चाहे कोई भी हो, हमारे यूजर कहते हैं- ‘जिंदगी तनावभरी है, कुछ मस्ती दिखाओ।” इसी दृष्टिकोण से MX Videsi और कोरियन ड्रामा की लोकप्रियता बढ़ी है, जिनका औसत वॉच टाइम 200 मिनट से ज्यादा है।

प्रेरणादायक कहानियां भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। उन्होंने कहा, “फिजिक्सवाला’ और ‘हसलर्स’ जैसी रैग्स-टू-रिचेज कहानियों ने हमारे दर्शकों के दिल को छू लिया है।” MX प्लेयर इस साल 100 नए शोज लॉन्च कर रहा है- जो किसी भी भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की अब तक की सबसे बड़ी प्रोग्रामिंग स्लेट है।

प्रस्तुति का एक और आकर्षण था “राइज एंड फॉल” नामक एक नया रियलिटी शो, जो इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने जा रहा है। इस शो में अशनीर ग्रोवर गेम मास्टर की भूमिका में होंगे। शो में पेंटहाउस में रूलर और बेसमेंट में हसलर्स होंगे- यह समाज की असलियत और जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।

अरुणा ने मुस्कराते हुए कहा, “इससे बेहतर इसे कौन पेश कर सकता है अगर अशनीर ग्रोवर नहीं।” 

उन्होंने यह भी बताया कि सही समय पर सही कंटेंट देना बेहद जरूरी है। MX प्लेयर अपने बड़े शो एमेजॉन की सेल इवेंट्स के साथ सिंक करता है, जिससे ब्रैंड्स कंटेंट से अवेयरनेस बनाते हैं और एमेजॉन के ई-कॉमर्स ऐड्स के जरिए उसे कन्वर्जन में बदलते हैं।

यह एक फुल-फनल स्ट्रैटेजी है (अवेयरनेस से लेकर परचेज तक) एकीकृत प्लेटफॉर्म पर।

अपने समापन में अरुणा ने ब्रैंड्स को यह सोचने को प्रेरित किया कि एमेजॉन MX प्लेयर सिर्फ ऐड चलाने का जरिया नहीं, बल्कि एक रचनात्मक मंच है, जहां ब्रैंड्स मजबूत कहानियों और गहरी उपभोक्ता कनेक्टिविटी का निर्माण कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ITV नेटवर्क ने लॉन्च किया CTV न्यूज ओटीटी ऐप ‘NewsX World’

आईटीवी नेटवर्क ने अपने क्रांतिकारी CTV न्यूज ओटीटी ऐप ‘NewsX World’ की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। इस ऐप में नेटवर्क के सभी 9 न्यूज चैनलों को एक ही जगह पर जोड़ा गया है।

Last Modified:
Thursday, 05 June, 2025
ITVNetwork

आईटीवी नेटवर्क (ITV Network)

ने अपने क्रांतिकारी CTV न्यूज ओटीटी ऐप ‘NewsX World’ की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। इस ऐप में नेटवर्क के सभी 9 न्यूज चैनलों को एक ही जगह पर जोड़ा गया है। इनमें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया ‘NewsX World’ चैनल शामिल है, साथ ही देश का प्रमुख अंग्रेजी न्यूज चैनल NewsX, लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल India News और छह प्रमुख रीजनल न्यूज चैनल भी India News हरियाणा, यूपी-उत्तराखंड, गुजरात, एमपी-सीजी, पंजाब और राजस्थान।

एक सहज और पर्सनलाइज्ड न्यूज एक्सपीरियंस

NewsX World ओटीटी इंडस्ट्री में एक नया मानक स्थापित करता है। यह पहला CTV ऐप है जो भाषाओं और राज्यों में फैली व्यापक खबरों के लिए एक सिंगल डेस्टिनेशन मुहैया कराता है। इसका इंटरफेस सहज और यूजर-फ्रेंडली है, जिससे यूजर्स आसानी से नेविगेट कर सकें और बेहतर व्यूइंग का अनुभव ले सकें।

इस ऐप की सबसे खास बात इसका उन्नत पर्सनलाइज्ड कंटेंट और रिकमेंडेशन इंजन है, जो यूजर की पसंद और देखने की आदतों का विश्लेषण कर, व्यक्तिगत खबरों की फीड और लाइव अपडेट्स पेश करता है- हर यूजर के लिए अलग और प्रासंगिक।

खबरों का भविष्य—एक नई दिशा

आईटीवी नेटवर्क के चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर और इस ऐप के मुख्य शिल्पकार अक्षांश यादव ने लॉन्च के मौके पर कहा, “CTV ऐप न्यूज की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत है। हमारा विजन था कि हम एक ऐसा डिजिटल ईकोसिस्टम बनाएं जो बेहतरीन न्यूज कंटेंट को सिर्फ एक जगह पर लाए नहीं, बल्कि यूजर्स के खबरों से जुड़ने के तरीके को भी बदल दे। पर्सनलाइज्ड कंटेंट और रिकमेंडेशन के जरिए हम एक ऐसा इमर्सिव और एंगेजिंग एक्सपीरियंस दे रहे हैं, जो यूजर्स को लगातार अपडेटेड और जुड़ा हुआ रखे। यह तो बस शुरुआत है—NewsX World डिजिटल न्यूज की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ने वाला है।”

आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप सीईओ अभय ओझा ने कहा, “हम एक डिजिटल-फर्स्ट कंपनी बना रहे हैं जो पारंपरिक न्यूज ब्रॉडकास्टिंग की सीमाओं को तोड़ेगी। NewsX World CTV ऐप पर्सनलाइजेशन की ताकत के जरिए डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। हम मानते हैं कि यह ऐप यूजर्स को अभूतपूर्व सुविधा, विश्वसनीयता और जुड़ाव प्रदान करेगा। न्यूज का भविष्य यही है और NewsX World उसका अगुआ।”

किन प्लेटफॉर्म्स पर है उपलब्ध

NewsX World CTV ऐप सभी प्रमुख कनेक्टेड टीवी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं: MI TV, Apple TV, LG TV, VU TV और अन्य सभी स्मार्ट टेलीविजन।

डाउनलोड करें:

NewsX World अब सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल न्यूज अनुभव को पूरी तरह बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

RCB ने पहली बार जीती IPL ट्रॉफी, JioHotstar ने दर्ज किए रिकॉर्डतोड़ व्यूज

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Last Modified:
Wednesday, 04 June, 2025
RCB9562

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले ने न सिर्फ मैदान पर जबरदस्त एक्शन दिया, बल्कि JioHotstar पर मैच खत्म होते-होते कुल 61.8 करोड़ व्यूज भी दर्ज किए गए।

यह समझना जरूरी है कि "व्यूअर्स" और "व्यूज" में फर्क होता है। व्यूअर्स का मतलब है– कितने अलग-अलग लोगों ने मैच देखा। यानी हर व्यक्ति को एक बार गिना जाता है, चाहे वह कितनी बार भी देखे। जबकि व्यूज का मतलब है – उस कंटेंट को कुल कितनी बार देखा गया, जिसमें एक ही व्यक्ति द्वारा की गई बार-बार की गई स्ट्रीमिंग भी शामिल होती है। ऐसे में  यहांं जो 61.8 करोड़ का आंकड़ा दिया गया है, वह व्यूज की गिनती है, यानी मैच को कुल कितनी बार स्ट्रीम किया गया, चाहे वो एक ही व्यक्ति ने कई बार देखा हो।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने धमाकेदार शुरुआत की। 10.2 ओवर तक टीम का स्कोर 90 रन पर 2 विकेट था और विराट कोहली व रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद थे। इस वक्त तक JioHotstar पर 20.3 करोड़ व्यूज दर्ज हो चुके थे।

10.5 ओवर पर पाटीदार का विकेट गिरा, लेकिन दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता गया। मिड-इनिंग्स तक व्यूज 32.3 करोड़ तक पहुंच गए और जब RCB ने अपनी पारी 190 रन पर 9 विकेट के स्कोर के साथ समाप्त की, तब तक कुल व्यूज 34.9 करोड़ हो चुके थे।

पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत ने दर्शकों को और भी ज्यादा खींचा। 9.2 ओवर पर टीम का स्कोर 80 रन पर 2 विकेट था और व्युअरशिप की संख्या बढ़कर 49.8 करोड़ हो गई थी। इसके बाद जब पंजाब का स्कोर 149 रन पर 7 विकेट हुआ, तब तक 60 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार हो चुका था।

मैच के अंतिम सात गेंदों पर स्कोर 161 रन पर 7 विकेट था और JioHotstar पर 60.5 करोड़ व्यूज दर्ज हो चुके थे। आखिरी ओवर में भले ही पंजाब ने दो छक्के और दो चौके लगाए, लेकिन वे लक्ष्य पार नहीं कर पाए।
जैसे ही मैच खत्म हुआ, JioHotstar पर कुल व्यूज की संख्या 61.8 करोड़ तक पहुंच गई, जो एक रिकॉर्ड बन गया।

मैच के भावनात्मक अंत में विराट कोहली, जो RCB फ्रेंचाइजी की आत्मा माने जाते हैं, जमीन पर घुटनों के बल गिर पड़े और माथा टेककर जीत का जश्न मनाया। फिर उन्होंने अपने साथियों को गले लगाया। यह जीत न सिर्फ टीम के लिए, बल्कि उन करोड़ों समर्थकों के लिए भी बेहद खास थी जो पिछले करीब दो दशकों से इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि पिछले साल भी IPL स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema पर दर्शकों की पहुंच में 38% की जबरदस्त वृद्धि हुई थी, 2022 में 449 मिलियन की तुलना में 2023 में यह आंकड़ा 620 मिलियन तक जा पहुंचा था।

RCB की इस ऐतिहासिक जीत के साथ न केवल एक खिताबी सूखे का अंत हुआ, बल्कि डिजिटल व्यूअरशिप के नए मानक भी स्थापित हुए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT प्लेटफॉर्म्स पर पर 'फेयर-शेयर' शुल्क की मांग तेज, टेलीकॉम कंपनियों की सरकार से अपील

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने सरकार से एक नए रेगुलेटरी ढांचे की मांग की है

Last Modified:
Wednesday, 28 May, 2025
OTT874

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने सरकार से एक नए रेगुलेटरी ढांचे की मांग की है, जिसके तहत प्रमुख ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स को देश के टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर की लागत में हिस्सा देना अनिवार्य हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग (DoT) से अनुरोध किया है कि नेटफ्लिक्स, वॉट्सऐप, एमेजॉन प्राइम, फेसबुक, इंस्टाग्राम और जूम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (USO) शुल्क की तर्ज पर एक विशेष शुल्क लगाया जाए।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स का कहना है कि ये OTT प्लेटफॉर्म्स भारी मात्रा में इंटरनेट ट्रैफिक पैदा करते हैं और नेटवर्क संसाधनों पर गंभीर दबाव डालते हैं, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड और विस्तार देने में लगातार निवेश की जरूरत पड़ती है।

हालांकि OTT प्लेटफॉर्म्स देश के टेलीकॉम नेटवर्क पर भारी निर्भर हैं, फिर भी वे इन प्रणालियों के रखरखाव या उन्नयन की लागत में किसी प्रकार की भागीदारी नहीं करते।

इस असंतुलन को दूर करने के लिए ऑपरेटर्स ने सुझाव दिया है कि OTT कंपनियों की भारत में होने वाली कमाई का एक हिस्सा टैक्स या लेवी के रूप में वसूला जाए। यह राशि भारत के समेकित कोष (Consolidated Fund of India) या डिजिटल निधि जैसे किसी विशेष फंड में जमा की जा सकती है। इसके साथ ही, वे OTT प्लेटफॉर्म्स को कॉर्पोरेट टैक्स और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने की भी मांग कर रहे हैं।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI), जो इन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, का कहना है कि OTT से "फेयर-शेयर" योगदान लेने से नेट न्यूट्रैलिटी का उल्लंघन नहीं होगा। बल्कि इससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा गुणवत्ता मिलेगी क्योंकि यह मजबूत और विश्वसनीय नेटवर्क को सक्षम बनाएगा।

वहीं, इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (BIF) जैसे उद्योग संगठन इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के शुल्क नवाचार को बाधित कर सकते हैं, उपभोक्ताओं पर लागत का बोझ बढ़ा सकते हैं और नेट न्यूट्रैलिटी के सिद्धांतों का अतिक्रमण कर सकते हैं।

जैसे-जैसे देश में डेटा खपत तेजी से बढ़ रही है और टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क को बनाए रखने के रास्ते तलाश रही हैं, सरकार के सामने नवाचार, उपभोक्ता हित और इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिरता के बीच संतुलन बनाने की चुनौती है। OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए राजस्व-साझाकरण मॉडल पर बातचीत फिलहाल जारी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए