भारत के खिलाफ अकसर जहर उगलने वाले 'ग्लोबल टाइम्स' के पूर्व प्रधान संपादक हू शिजिन को एक विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया गया है।
भारत के खिलाफ अकसर जहर उगलने वाले चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के पूर्व प्रधान संपादक हू शिजिन को एक विवादित टिप्पणी के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया गया है। वह सोशल मीडिया पर अब न कोई कमेंट और न ही कोई पोस्ट कर सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था के बारे में विवादास्पद टिप्पणी लिखने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार को जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन किया गया है, उसमें लगभग 25 मिलियन फॉलोअर्स वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'वीबो' भी शामिल है।
रिपोर्ट की मानें तो हू शिजिन पर कितने समय के लिए प्रतिबंध गया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। वीबो पर हू ने आखिरी पोस्ट शनिवार को की थी। हू पर कार्रवाई की वजह राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से पिछले महीने आयोजित सम्मेलन के बारे में उनका आकलन है।
हू ने चीनी अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए संकेत दिया था कि यह बैठक सार्वजनिक और निजी उद्यमों को समान स्तर पर लाने के लिए एक "ऐतिहासिक" बदलाव का प्रतीक है। हू ने कहा था कि बैठक के प्रस्ताव में सार्वजनिक स्वामित्व को अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बनाए रखने का वचन देने वाले एक महत्वपूर्ण नारे को छोड़ दिया गया है।
हू शिजिन की यह टिप्पणी चीन की आर्थिक नीतियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी गई, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को समान महत्व देने की बात कही। इस टिप्पणी को चीनी अधिकारियों ने असंतोषजनक पाया, जिससे हू पर यह प्रतिबंध लगाया गया।
वैसे चीनी प्रशासन, बैठक में होने वाली चर्चा को गुप्त रखना चाहता है, लेकिन पूर्व संपादक की टिप्पणी ने चीनी सरकार को नाराज कर दिया। लिहाजा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनको सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से रोक दिया।
वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Co.) अपने ABC न्यूज ग्रुप व डिज्नी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स में लगभग 200 नौकरियों में कटौती कर रही है।
वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Co.) अपने ABC न्यूज ग्रुप व डिज्नी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स में लगभग 200 नौकरियों में कटौती कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कटौती ABC न्यूज ग्रुप और डिज्नी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के कुल एम्प्लॉयीज का लगभग 6 प्रतिशत होगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कटौती का सबसे अधिक असर न्यूयॉर्क स्थित ABC न्यूज डिवीजन पर पड़ेगा। ABC न्यूज स्टूडियोज, 20/20 और नाइटलाइन जैसी प्रोडक्शन यूनिट्स का एकीकरण किया जाएगा और प्रभावित एम्प्लॉयीज को बुधवार को इसकी सूचना दी जाएगी, रिपोर्ट में दावा किया गया है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी ने इस संबंध में एक आंतरिक मेमो जारी किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेमो में कहा गया है, "ABC न्यूज ग्रुप और डिज्नी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स लगातार संसाधनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और दक्षता बढ़ाने के नए तरीकों का मूल्यांकन कर रहे हैं।"
इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने राजनीतिक और डेटा-केंद्रित न्यूज साइट 538 को बंद करने जा रही है, जिसमें लगभग 15 एम्प्लॉयीज कार्यरत हैं।
व्हाइट हाउस ने दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए यह फैसला किया है कि अब वह खुद यह तय करेगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कवरेज में कौन से पत्रकार शामिल होंगे और कौन सवाल पूछ सकेगा।
व्हाइट हाउस ने दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए यह फैसला किया है कि अब वह खुद यह तय करेगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कवरेज में कौन से पत्रकार शामिल होंगे और कौन सवाल पूछ सकेगा। पहले यह जिम्मेदारी व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन (WHCA) की थी, जो पिछले 111 वर्षों से स्वतंत्र रूप से यह तय करता आ रहा था कि किन पत्रकारों को राष्ट्रपति की दैनिक गतिविधियों और विदेश यात्राओं की रिपोर्टिंग करने का अवसर मिलेगा।
व्हाइट हाउस के इस फैसले की मीडिया जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। फॉक्स न्यूज के एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस निर्णय को "कमजोर सोच" बताया, जबकि कई अन्य पत्रकारों और संगठनों ने इसे "लोकतंत्र पर खतरा" करार दिया। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को यह घोषणा की और इसे पत्रकारों के लिए एक "लोकतांत्रिक बदलाव" बताया। उन्होंने कहा, "व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन यह तय करता आया है कि कौन राष्ट्रपति से सवाल पूछ सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम यह अधिकार जनता को वापस दे रहे हैं।"
ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद मीडिया संस्थानों की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है। दुनिया की शीर्ष न्यूज एजेंसीज AP, Reuters और Bloomberg ने इस फैसले के खिलाफ संयुक्त बयान जारी किया। इन एजेंसीज का कहना है कि इस फैसले से स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को नुकसान पहुंचेगा, और जनता को सरकार की सही जानकारी नहीं मिल पाएगी।
बयान में कहा गया, "लोकतंत्र में यह जरूरी है कि जनता को सरकार की निष्पक्ष और स्वतंत्र रिपोर्टिंग प्राप्त हो। प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक लगाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे सही जानकारी का प्रवाह बाधित होगा।"
बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट बैठक थी, लेकिन कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों को ही इसकी कवरेज की अनुमति दी गई। Associated Press (AP), Reuters, HuffPost और जर्मन अखबार Der Tagesspiegel के पत्रकारों को व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से रोक दिया गया। वहीं, ABC News, Newsmax, The Blaze और NPR जैसे मीडिया संगठनों के रिपोर्टरों को बिना किसी रोकटोक के अंदर जाने दिया गया।
ट्रंप प्रशासन ने AP के पत्रकारों को ओवल ऑफिस और एयर फोर्स वन की कवरेज से भी प्रतिबंधित कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब व्हाइट हाउस ने 14 फरवरी को AP को एयर फोर्स वन से प्रतिबंधित कर दिया। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम AP द्वारा अपने स्टाइल गाइड में 'गल्फ ऑफ मैक्सिको' को 'गल्फ ऑफ अमेरिका' करने से इनकार करने के कारण उठाया गया है।
AP ने पुरानी परंपरा को तोड़ने वाले फैसले के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया, लेकिन सोमवार को एक संघीय न्यायाधीश ने यह कहते हुए व्हाइट हाउस के इस फैसले को बरकरार रखा कि AP यह साबित नहीं कर सका कि उसे कोई नुकसान हुआ है। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज ट्रेवर एन. मैकफैडन ने कहा कि अभी के लिए यह फैसला अस्थायी है और इस मुद्दे पर और गहराई से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने माना कि AP ने यह साबित नहीं किया कि उसे ऐसा नुकसान हुआ है, जिसके कारण तत्काल रोक (restraining order) लगाई जाए। लेकिन उन्होंने व्हाइट हाउस को चेतावनी दी कि AP पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनके पास कानूनी आधार कमजोर है। अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले महीने होगी।
ट्रंप ने बुधवार सुबह Truth Social पर एक पोस्ट में संकेत दिया कि वह कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने लिखा, "एक समय आएगा जब हमें इन फर्जी राइटर्स, बुक पब्लिशर्स और यहां तक कि मीडिया पर भी मुकदमा करना होगा, ताकि यह पता चल सके कि क्या उनके 'अनाम स्रोत' सच में मौजूद हैं। शायद हमें इस पर कुछ नए सख्त कानून भी बनाने चाहिए!"
व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन (WHCA) ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह निर्णय "स्वतंत्र प्रेस की स्वतंत्रता को कमजोर करता है और सरकार को पत्रकारों को चुनने का अधिकार देता है"। WHCA अध्यक्ष यूजीन डेनियल्स ने कहा कि इस निर्णय से यह संकेत मिलता है कि व्हाइट हाउस अब तय करेगा कि कौन पत्रकार राष्ट्रपति की रिपोर्टिंग कर सकता है, न कि पत्रकार स्वयं।
फॉक्स न्यूज की सीनियर पत्रकार जैकी हेनरिक ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा, "यह जनता को सशक्त बनाने वाला कदम नहीं है, बल्कि यह व्हाइट हाउस को ज्यादा ताकत देता है। प्रेस पूल की संरचना WHCA तय करती है ताकि सभी मीडिया माध्यमों – टीवी, रेडियो, प्रिंट, डिजिटल – को समान रूप से राष्ट्रपति से सवाल पूछने का अवसर मिल सके।"
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह नीति भविष्य में डेमोक्रेटिक प्रशासन द्वारा दक्षिणपंथी मीडिया संस्थानों को प्रतिबंधित करने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रेस कवरेज के नियमों में किए गए इस बड़े बदलाव ने मीडिया जगत में हड़कंप मचा दिया है। Reuters, AP और Bloomberg जैसे प्रमुख न्यूज ऑर्गनाइजेशंस ने इस फैसले को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है, जबकि ट्रंप प्रशासन इसे नए मीडिया आउटलेट्स को अवसर देने का कदम बता रहा है। इस निर्णय का असर सिर्फ अिमेरिकी मीडिया पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वतंत्र पत्रकारिता और सूचनाओं के प्रवाह पर भी पड़ सकता है। आने वाले हफ्तों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है, खासकर जब AP का मुकदमा अदालत में आगे बढ़ेगा।
हॉली रिपर (Holly Ripper) को हवास लंदन (Havas London) चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है।
हॉली रिपर (Holly Ripper) को हवास लंदन (Havas London) चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है।
हॉली रिपर ने अपनी नई भूमिका की घोषणा लिंक्डइन पर भी की। उन्होंने लिखा, "यह वाकई रोमांचक है। मैं हवास लंदन और विक्स, कैथरीन, मैट और ज़ो की रचनात्मक शक्ति के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। इस आधुनिक और महत्वाकांक्षी बिजनेस के अगले अध्याय को मिलकर बनाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।”
इससे पहले, हॉली रिपर BBH में 9 से अधिक वर्षों तक कार्यरत रहीं। वहां उन्होंने आखिरी बार मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई।
उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "BBH में मेरे प्रतिभाशाली दोस्तों और पार्टनर्स, विशेष रूप से करेन मार्टिन, के प्रति मैं बेहद आभारी हूं। पिछले दस वर्षों में मुझे बेहतरीन रचनात्मक मानकों को देखने और कई शानदार रोमांचक अनुभवों का हिस्सा बनने का अवसर मिला।”
हवास क्रिएटिव नेटवर्क और हवास हेल्थ नेटवर्क की ग्लोबल सीईओ डोना मर्फी ने कहा, "हॉली का हवास लंदन की सीईओ के रूप में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। हवास लंदन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और गति पहले से ही मौजूद है, जिसे विकी, कैथरीन, मैट और लोरेंजो शानदार तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी नियुक्ति इस बेहतरीन टीम को और मजबूत बनाती है।"
हॉली रिपर ने कहा, "हवास बेहतरीन टैलेंट, विविध विशेषज्ञता, महत्वाकांक्षी क्लाइंट्स और एक प्रेरणादायक उद्यमशील ऊर्जा का संगम है। जैसा कि साल की शुरुआत में विकी ने कहा था, 'यह समय दिखावटी शब्दों या सतर्क रवैया अपनाने का नहीं है।' हवास लंदन खुद को थोड़ा 'खतरनाक' बनाने की दिशा में पूरी तरह तैयार है, और यह वाकई रोमांचक है।"
अपने पिछले कार्यकालों में हॉली रिपर ग्रीन केव पीपल, ओगिल्वी एंड मैथर और यूरो RSCG सहित कई अन्य संगठनों के साथ काम कर चुकी हैं।
क्लेयर लॉसन इससे पहले ओगिल्वी EMEA (यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) की सीईओ थीं। उन्होंने 2003 में ओगिल्वी में एक अकाउंट मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
ऐडवर्टाइजिंग ग्रुप 'ओगिल्वी वन' (Ogilvy One) में कस्टमर एंगेजमेंट व एक्सपीरियंस डिपार्टमेंट की ग्लोबल प्रेजिडेंट के तौर पर क्लेयर लॉसन (Clare Lawson) को नियुक्त किया गया है। लॉसन एक सीनियर प्रोफेशनल हैं, जिन्हें डेटा-संचालित मार्केटिंग व क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट का व्यापक अनुभव है।
अपनी नियुक्ति को लेकर लिंक्डइन पर लॉसन ने लिखा, "ओगिल्वी वन की ग्लोबल प्रेजिडेंट- एक अकाउंट मैनेजर के रूप में करियर शुरू करने वाली लड़की के लिए यह कोई छोटी बात नहीं! ओगिल्वी वन को ग्राहक अनुभव में रचनात्मकता के चैंपियन के रूप में वापस लाने में भूमिका निभाकर मैं बेहद खुश हूं। और उन कई प्रतिभाशाली टीमों की आभारी हूं, जिनके साथ मैं हर दिन काम करती हूं और जो इसे संभव बनाती हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप बिना बेहतरीन लीडर्स के आगे नहीं बढ़ सकते। मुझे कुछ बेहतरीन लीडर्स से सीखने का सौभाग्य मिला है। यहां तक पहुंचाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
कंपनी ने अपनी आधिकारिक घोषणा में कहा, "ओगिल्वी वन ने क्लेयर लॉसन को अपनी नई ग्लोबल प्रेसिडेंट नियुक्त किया है! उनके अनुभव और ओगिल्वी वन के व्यवसाय को आगे बढ़ाने की उनकी रणनीति क्लाइंट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, जो डेटा-संचालित कम्युनिकेशन और विशिष्ट ग्राहक संबंध बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।"
लॉसन इससे पहले ओगिल्वी EMEA (यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) की सीईओ थीं। उन्होंने 2003 में ओगिल्वी में एक अकाउंट मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
इससे पहले, डिमिट्री कॉन्टोपिडिस ने YouTube में 9 से अधिक वर्षों तक काम किया। उन्होंने वहां अंतिम रूप से सीनियर प्रिंसिपल, स्ट्रेटेजी की भूमिका निभाई थी।
दिमित्री कॉन्टोपिडिस (Dimitri Kontopidis) वॉल्ट डिज्नी कंपनी में डिज्नी एंटरटेनमेंट व ईएसपीएन में टेक्नोलॉजी स्ट्रेटेजी व ऑपरेशंस के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी नई भूमिका की घोषणा की है।
कॉन्टोपिडिस ने कहा कि वह एडम स्मिथ के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि वे डिज्नी की विश्वस्तरीय कहानी कहने की कला को बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ जोड़कर दुनियाभर के यूजर्स को खुशी प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "मुझे यह साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 9 वर्षों तक YouTube/Google में काम करने के बाद, मैं वॉल्ट डिज्नी कंपनी में डिज्नी एंटरटेनमेंट व ईएसपीएन में टेक्नोलॉजी स्ट्रेटेजी व ऑपरेशंस के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल हुआ हूं।"
इससे पहले, डिमिट्री कॉन्टोपिडिस ने YouTube में 9 से अधिक वर्षों तक काम किया। उन्होंने वहां अंतिम रूप से सीनियर प्रिंसिपल, स्ट्रेटेजी की भूमिका निभाई थी।
डिमिट्री को YouTube और PwC / Strategy& में स्ट्रेटेजी, फाइनेंस और ऑपरेशंस से जुड़े विभिन्न भूमिकाओं में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह वर्तमान में YouTube के स्ट्रेटेजी, एनालिटिक्स और फाइनेंस ग्रुप (SAF) के प्रिंसिपल थे, जो सीधे अल्फाबेट के सीएफओ को रिपोर्ट करता है।
इससे पहले, लीसा फॉक्स कॉरपोरेशन में एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट, बिजनेस एंड लीगल अफेयर्स और एसोसिएट जनरल काउंसल के रूप में कार्यरत थीं।
लीसा रिचर्डसन को YouTube में डायरेक्टर, हेड ऑफ स्टूडियो व स्पोर्ट्स पार्टनरशिप डील्स के रूप में नियुक्त किया गया है। YouTube की स्पोर्ट्स व स्टूडियो पार्टनरशिप की हेड जेन चुन ने लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से लीसा की नियुक्ति की घोषणा की।
चुन ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "मैं यह साझा करते हुए उत्साहित हूं कि लीसा रिचर्डसन हमारे YouTube टीम में डायरेक्टर, हेड ऑफ स्टूडियो व स्पोर्ट्स पार्टनरशिप डील्स के रूप में शामिल हुई हैं। उनके व्यापक अनुभव और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, मुझे यकीन है कि लीसा हमारी टीम के लिए एक बेहतरीन योगदानकर्ता साबित होंगी। स्वागत है, लीसा!"
इससे पहले, लीसा फॉक्स कॉरपोरेशन में एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट, बिजनेस एंड लीगल अफेयर्स और एसोसिएट जनरल काउंसल के रूप में कार्यरत थीं।
लीसा एक अनुभवी कार्यकारी और रणनीतिक सलाहकार हैं, जिन्हें मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे जटिल और उच्च-स्तरीय सौदों को सफलतापूर्वक संपन्न करने में निपुण हैं और एक प्रभावी टीम लीडर के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने कुशल टीमों का निर्माण, प्रबंधन और विकास किया है।
अपने पिछले कार्यकाल में, लीसा फॉक्स कॉरपोरेशन और जेमस्टार-टीवी गाइड सहित अन्य कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं।
मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए टीवी अब अमेरिका में यूट्यूब देखने के लिए प्राथमिक डिवाइस बन गया है। यह जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी।
मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए टीवी अब अमेरिका में यूट्यूब देखने के लिए प्राथमिक डिवाइस बन गया है। यह जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी। इस पोस्ट में उन्होंने 2025 के लिए यूट्यूब के चार बड़े लक्ष्यों के बारे में बताया।
2025 में यूट्यूब अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाएगा। नील मोहन ने इस मौके पर वीडियो के जरिए सांस्कृतिक बदलाव और क्रिएटर इकोनॉमी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने प्लेटफॉर्म को विकसित करने वाले समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए इसके भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की। उन्होंने यूट्यूब के चार मुख्य फोकस क्षेत्रों को रेखांकित किया—यूट्यूब को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में मजबूत करना, स्टार्टअप मानसिकता के साथ क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देना, टीवी अनुभव को बेहतर बनाना और एआई-संचालित टूल्स में निवेश करना।
उन्होंने कहा, "यूट्यूब सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि संस्कृति का केंद्र है और हम एक ऐसा जीवंत समुदाय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां हर किसी की आवाज सुनी जा सके।" यह बयान उन्होंने यूट्यूब के पहले मुख्य स्तंभ को रेखांकित करते हुए दिया।
हॉलीवुड में स्टार्टअप मानसिकता लाने वाले क्रिएटर्स की सराहना करते हुए, मोहन ने कहा कि यूट्यूब इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को उनके स्थान पर ही आवश्यक टूल्स और फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने बिजनेस और समुदाय को आगे बढ़ा सकें।"
उन्होंने आगे कहा, "हम उनके विकास को पारंपरिक राजस्व स्रोतों, जैसे विज्ञापनों और यूट्यूब प्रीमियम के माध्यम से समर्थन देना जारी रखेंगे, साथ ही ब्रैंड्स के साथ साझेदारी करने के नए तरीके भी पेश करेंगे, ताकि वे अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें।"
मोहन ने यह भी बताया कि यूट्यूब का कनेक्टेड टीवी पर बढ़ता उपयोग नए विज्ञापनदाताओं को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने यह वादा किया कि यूट्यूब बड़े स्क्रीन के लिए खास तौर पर उपयुक्त नए विज्ञापन फॉर्मेट पेश करेगा, जिनमें क्यूआर कोड और पॉज़ ऐड्स शामिल होंगे।
मोहन ने कहा, "हमारी सब्सक्रिप्शन सेवाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं: यूट्यूब टीवी के 80 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, और यूट्यूब म्यूजिक और प्रीमियम के 10 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर (ट्रायल यूजर्स सहित) हैं। हम फैन-फेवरेट यूट्यूब टीवी फीचर्स, जैसे कि की-प्लेज़ और मल्टीव्यू को और बेहतर बनाएंगे और यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए नए फायदे लाएंगे।"
अपनी अंतिम बात में उन्होंने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भूमिका पर जोर दिया और बताया कि यह यूट्यूब के अनुभव को सभी के लिए अधिक सहज और उन्नत बनाने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, "पिछले साल हमने ड्रीम स्क्रीन और ड्रीम ट्रैक लॉन्च किया था, जो शॉर्ट्स के लिए इमेज बैकग्राउंड, वीडियो बैकग्राउंड और इंस्ट्रुमेंटल साउंडट्रैक जेनरेट करता है। हम इन फीचर्स में निवेश जारी रखेंगे और जल्द ही ड्रीम स्क्रीन में Veo 2 को इंटीग्रेट करेंगे।"
मोहन ने इस बात पर जोर दिया कि यूट्यूब "एआई की शक्ति का जिम्मेदारी से उपयोग करता रहेगा।" उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए क्रिएटर्स, कलाकारों, दर्शकों और साझेदारों के समुदाय को धन्यवाद दिया।
28 फरवरी से Eurosport और TNT Sports का विलय होने जा रहा है, जिससे ब्रिटेन में कुछ प्रमुख खेल आयोजनों के मुफ्त प्रसारण (Free-to-Air Coverage) को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
28 फरवरी से Eurosport और TNT Sports का विलय होने जा रहा है, जिससे ब्रिटेन में कुछ प्रमुख खेल आयोजनों के मुफ्त प्रसारण (Free-to-Air Coverage) को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विलय उन चैनलों को एक साथ लाएगा, जिन्होंने टूर डी फ्रांस, स्नूकर मेजर्स और टेनिस ग्रैंड स्लैम जैसे बड़े खेल आयोजनों का प्रसारण किया है।
TNT Sports के मालिक Warner Bros. Discovery (WBD) ने इस विलय की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव फैन्स के लिए खेल देखने के अनुभव को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है।
WBD Sports Europe के प्रमुख स्कॉट यंग ने कहा, "यूके और आयरलैंड में Eurosport और TNT Sports के कंटेंट को मिलाने से हम खेल प्रेमियों को एक बेहतरीन और प्रीमियम अनुभव दे पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें पता है कि दर्शक अपने पसंदीदा खेलों को आसानी से खोजने के लिए एक सरल अनुभव चाहते हैं। इस कदम से हमारी लीग और फेडरेशन पार्टनर्स को भी अधिक मूल्य मिलेगा, क्योंकि हम 35 से अधिक वर्षों से खेलों में निवेश कर रहे हैं और इसे बढ़ावा दे रहे हैं।"
Eurosport ने 2024 ओलंपिक्स के लिए 2020 में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किए थे। हालांकि, यह समझा जा रहा है कि ओलंपिक्स पर इस विलय का प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके प्रसारण अधिकार BBC के साथ साझा किए गए हैं।
लेकिन अन्य प्रमुख खेल आयोजन अब TNT Sports पर प्रसारित होंगे और इन्हें Discovery+ पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को £30.99 (करीब ₹3,200) प्रति माह भुगतान करना होगा।
हाल ही में यह खबर आई थी कि TNT Sports, Six Nations Rugby Championship के प्रसारण अधिकार हासिल करने वाला है। इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि यह आयोजन भी अब मुफ्त प्रसारण से बाहर हो जाएगा।
यंग ने इस विलय पर कहा, "हम इस देश में खेल और मनोरंजन की सर्वश्रेष्ठ प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं। अब लोग यह तय कर सकते हैं कि वे हमारे साथ कैसे जुड़ना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम साइक्लिंग में निवेश कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खेल प्रेमियों को अब खेल देखने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म खोजने की जरूरत नहीं होगी। वे अब एक ही जगह पर अपना पसंदीदा खेल देख सकेंगे।"
अब देखना यह होगा कि यह बदलाव खेल प्रेमियों के अनुभव को सुधारता है या बाधा बनता है।
डोनाल्ड जे. ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण ने राजनीतिक शोभा और रणनीति की मिसाल पेश की।
डोनाल्ड जे. ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण ने राजनीतिक शोभा और रणनीति की मिसाल पेश की। वाशिंगटन डीसी में खराब मौसम के कारण यह समारोह आमतौर पर खुले में होने के बजाय इनडोर आयोजित किया गया। सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के इस मौके पर कैमरों ने न केवल वर्तमान, बल्कि अतीत और भविष्य को भी दर्शाया।
पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडन के पीछे उनकी परिवार और पुराने राजनेताओं की जमात बैठी थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, बुश और क्लिंटन, उनकी पत्नियां, सीनेटर और दीर्घकालिक सरकारी अधिकारी शामिल थे। वहीं, ट्रंप और उनके परिवार के पीछे उनकी नई सरकार के मुख्य व्यक्ति और समर्थक, जैसे एलन मस्क, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंटल एफिशिएंसी (DOGE) के सह-अध्यक्ष विवेक रामास्वामी, और टेक जगत के बड़े नाम, जिनमें अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल थे, बैठे नजर आए।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, 45वें और अब 47वें राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इनमें सबसे पहला आदेश अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबंध पर 75 दिनों की रोक लगाना था। यह कदम ट्रंप के पहले के रुख के विपरीत था, जिसे उन्होंने टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू के मार-ए-लागो रिसॉर्ट पर हुई मुलाकात के बाद बदला। च्यू को समारोह में प्रमुखता से स्थान दिया गया था।
75 दिनों की समयसीमा के दौरान ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसकी मदद से वे ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएंगे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेंगे। बताते चलें कि भारत में TikTok पहले से बैन है।
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा हस्ताक्षर किए गए कार्यकारी आदेश में कहा कि मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिनों तक लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। ऐसे में Tiktok प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाने के लिए के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी की जा सके।
अन्य कार्यकारी आदेशों में ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग कर दिया, मेक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की (1 फरवरी से लागू), 6 जनवरी के दंगाइयों को माफी दी (करीब 1500 लोग), विशेष परिस्थितियों में जन्मसिद्ध नागरिकता का अधिकार समाप्त किया, और न्याय एवं आव्रजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पद से हटाया। इसके अलावा, उन्होंने खाड़ी के मेक्सिको का नाम बदलकर "गल्फ ऑफ अमेरिका" कर दिया और बाइडन प्रशासन की व्यापक जांच शुरू की।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में टेक्नोलॉजी और मीडिया प्रमुख मुद्दे होंगे, खासकर राष्ट्रपति के प्रेस के साथ कटु संबंध और उनके सलाहकारों के बड़े टेक कंपनियों, सोशल मीडिया और एआई से गहरे संबंधों के कारण। समर्थक और आलोचक, दोनों ही, यह उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी कार्यकारी आदेश टेक्नोलॉजी, कंटेंट सेंसरशिप और मीडिया रिपोर्टिंग पर केंद्रित होंगे।
ट्रंप के इन नए फैसलों ने न केवल अमेरिका में राजनीतिक माहौल को नया रूप दिया है, बल्कि उनके दूसरे कार्यकाल के प्राथमिकताओं और उद्देश्यों को भी स्पष्ट किया है। आने वाले दिनों में ये निर्णय अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गहरी छाप छोड़ेंगे।
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित गार्डियन अखबार के मालिक गार्डियन मीडिया ग्रुप ने बुधवार, 18 दिसंबर को पुष्टि की कि उसने दुनिया के सबसे पुराने रविवारी अखबार 'ऑब्जर्वर' को टॉर्टोइज मीडिया को बेच दिया है।
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित गार्डियन अखबार के मालिक गार्डियन मीडिया ग्रुप (GMG) ने बुधवार, 18 दिसंबर को पुष्टि की कि उसने दुनिया के सबसे पुराने रविवारी अखबार 'ऑब्जर्वर' को टॉर्टोइज मीडिया को बेच दिया है। इस डील की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
कैश और शेयरों के संयोजन से हुआ सौदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉट ट्रस्ट, जो गार्डियन मीडिया ग्रुप के मालिक हैं, ने एक बयान में कहा कि टॉर्टोइज मीडिया ने ऑब्जर्वर को कैश और शेयरों के संयोजन से खरीदा है। यह डील गार्डियन और टॉर्टोइज के बीच पांच साल की व्यावसायिक साझेदारी भी सुनिश्चित करता है, जिसके तहत टॉर्टोइज गार्डियन से प्रिंट, डिस्ट्रीब्यूश और मार्केटिंग सेवाएं लेगा।
इस डील के तहत स्कॉट ट्रस्ट टॉर्टोइज मीडिया में 9% हिस्सेदारी लेगा और इसमें 25 मिलियन पाउंड के निवेश का हिस्सा बनने के लिए 5 मिलियन पाउंड का योगदान करेगा।
ऑब्जर्वर का इतिहास और नई दिशा
ऑब्जर्वर की स्थापना 1791 में हुई थी और यह 1993 में गार्डियन मीडिया ग्रुप का हिस्सा बना। यह अखबार ब्रिटेन के मीडिया परिदृश्य में उदार मूल्यों का प्रमुख पैरोकार माना जाता है।
टॉर्टोइज मीडिया की स्थापना 2019 में लंदन टाइम्स के पूर्व संपादक और बीबीसी मेंन्यूज डायरेक्टर जेम्स हार्डिंग और पूर्व अमेरिकी राजदूत मैथ्यू बारज़ुन ने की थी।
टॉर्टोइज मीडिया के प्रमुख जेम्स हार्डिंग ने बताया कि यह डील ऑब्जर्वर के लिए नए निवेश और विचारों का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे इसकी पहुंच नई ऑडियंस तक बढ़ेगी और उदार पत्रकारिता की भूमिका और मजबूत होगी।
ऑब्जर्वर को पहली महिला प्रिंट संपादक
इस डील के साथ ही, लूसी रॉक को ऑब्जर्वर की प्रिंट संपादक नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब 100 वर्षों में कोई महिला इस भूमिका को निभाएगी। रॉक डिजिटल संपादक के साथ मिलकर काम करेंगी ताकि ऑब्जर्वर का ऑनलाइन ब्रांड मजबूत हो सके। रॉक, जेम्स हार्डिंग को रिपोर्ट करेंगी, जो ऑब्जर्वर के एडिटर-इन-चीफ के रूप में कार्य करेंगे।
डील का विरोध और पत्रकारों की हड़ताल
हालांकि, इस प्रस्तावित बिक्री का गार्डियन मीडिया ग्रुप के पत्रकारों ने विरोध किया है। इस विरोध ने इस महीने की शुरुआत में 48 घंटे की हड़ताल का रूप ले लिया था।
यह डील ऑब्जर्वर के लिए नए अवसरों और चुनौतियों का द्वार खोलता है, जहां इसकी ऐतिहासिक विरासत को नए डिजिटल युग में प्रासंगिक बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।