सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

‘अमर उजाला’ को बाय बोलकर अब इस मीडिया संस्थान में पहुंचे पत्रकार अभिषेक सक्सेना

युवा पत्रकार अभिषेक सक्सेना ने ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) को अलविदा कह दिया है। वह आगरा में ‘अमर उजाला’ की डिजिटल विंग में करीब तीन साल से कार्यरत थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 30 March, 2022
Last Modified:
Wednesday, 30 March, 2022
Abhishek Saxena

युवा पत्रकार अभिषेक सक्सेना ने ‘अमर उजाला’  (Amar Ujala) को अलविदा कह दिया है। वह आगरा में ‘अमर उजाला’ (वेब) में करीब तीन साल से कार्यरत थे। अभिषेक सक्सेना ने अपने नए सफर की शुरुआत अब ‘दैनिक जागरण’ की डिजिटल विंग से की है। उन्होंने आगरा में ही बतौर सीनियर सब एडिटर जॉइन किया है।  

मूल रूप से जसराना, जनपद फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी अभिषेक को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 12 साल का अनुभव है। इस दौरान वह प्रिंट व टीवी के अलग-अलग बैनरों में कार्य कर चुके हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अभिषेक ने ‘केंद्रीय हिंदी संस्थान‘, आगरा से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी‘ (एएमयू) से ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में भी पीजी डिप्लोमा किया है।  

अभिषेक सक्सेना ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत टीवी जर्नलिस्ट के रूप में ‘ईटीवी‘से जनपद बागपत(उ.प्र) से की थी इसके बाद आगरा में मिड-डे अखबार 'डीएलए' और ‘राष्ट्रीय सहारा‘ में बतौर रिपोर्टर सेवाएं दीं। इसके बाद वह आगरा में ही ‘कल्पतरु‘ अखबार से जुड़ गए। यहां वह डेस्क पर कार्यरत रहे। इसके बाद यहां से अलविदा कहकर उन्होंने आगरा में ही ‘जागरण‘ समूह के बाइलिंगुअल अखबार आईनेक्स्ट(Inext) को जॉइन कर लिया।

इसके बाद ‘राजस्थान पत्रिका और फिर ‘अमर उजाला‘ होते हुए अब वह ‘दैनिक जागरण‘ (डिजिटल) पहुंचे हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक सक्सेना को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सूचना-प्रसारण मंत्री बोले- भले ही दुनिया के दूसरे देशों में ऐसा न हो, लेकिन भारत में है

सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि डिजिटल इंडिया ने 2019 से 2021 के बीच तीन वर्ष में ग्रामीण इलाकों में अनेक इंटरनेट यूजर्स को जोड़ा है

Last Modified:
Thursday, 30 March, 2023
AnuragThakur78512

सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि डिजिटल इंडिया ने 2019 से 2021 के बीच तीन वर्ष में ग्रामीण इलाकों में अनेक इंटरनेट यूजर्स को जोड़ा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में आज से 92 महीने पहले डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। इन वर्षों में भारत में शहरी इलाकों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि 2015 से 2021 के बीच ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट लेने वालों की संख्‍या में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस दौरान ग्रामीण इलाकों में 9.57 करोड़ इंटरनेट सब्सक्राइबर्स और शहरी इलाकों में 9.22 करोड़ इंटरनेट सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं।

मंगलवार को नई दिल्‍ली में टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित ‘इंडिया डिजिटल फेस्ट’ समारोह अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा भारत नेट परियोजना और दूरसंचार विकास योजनाओं के माध्‍यम से संभव हो सका है। ठाकुर ने बताया कि देश में इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या 70 करोड को पार कर गई है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की डिजिटल ड्राइव का ही नतीजा है कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में डिजिटल क्रांति एक जैसी हो रही है और इसी का परिणाम है कि रेहड़ी वाला, सब्जी वाला भी क्यू आर कोड से पेमेंट लेता है और ऐसा भले ही दुनिया के दूसरे देशों में न होता हो, लेकिन मेरे भारत में ऐसा होता है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर अब ‘ShemarooMe’ से जुड़े अभिषेक जोशी

इससे पहले अभिषेक जोशी ‘एमएक्स प्लेयर’ में बिजनेस हेड (Subscription Business) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

Last Modified:
Saturday, 18 March, 2023
Abhishek Joshi

अभिषेक जोशी को ‘शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ (Shemaroo Entertainment Limited ) ने ‘शेमारूमी’ (ShemarooMe) का हेड नियुक्त किया है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) से इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले अभिषेक जोशी देश के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) में बिजनेस हेड (Subscription Business) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

जोशी ने अक्टूबर 2018 में एमएक्स प्लेयर में बतौर हेड ऑफ मार्केटिंग और बिजनेस पार्टनरशिप जॉइन किया था। बाद में अप्रैल 2021 में उन्हें प्रमोट कर बिजनेस हेड (Subscription Business) की जिम्मेदरी सौंपी गई थी।

‘एमएक्स प्लेयर’ से पहले जोशी ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ (SPNI) में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Marketing, Subscription and Content Licensing- Digital business) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जोशी ने जून 2015 में ‘सोनी’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Marketing & Analytics, Digital Business - OTT) के तौर पर अपनी पारी शुरू की थी।

इस दौरान डिजिटल बिजनेस की लीडरशिप टीम की कमान संभालने के साथ ही मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस (ऑनलाइन और ऑफलाइन) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ समग्र बिजनेस स्ट्रैटेजी को नया आकार देने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।

‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ में अपनी पारी निभाने से पूर्व जोशी ‘Zenga Media’ में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह ‘रिलायंस बिग पिक्चर्स’ (Reliance Big Pictures), ‘सब टीवी’ (Sab TV) और ‘एबीपी ग्रुप’ (ABP Group) आदि के साथ भी काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंडिया टुडे ग्रुप ने लॉन्च किया ‘किसान तक’, बनेगा किसानों की आवाज

देश के किसानों के लिए समर्पित ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप का डिजिटल चैनल ‘किसान तक’ (Kisan Tak) मंगलवार को लॉन्च हो गया।

Last Modified:
Thursday, 16 March, 2023
KisanTak4541

देश के किसानों के लिए समर्पित ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप का  डिजिटल चैनल ‘किसान तक’ (Kisan Tak) मंगलवार को लॉन्च हो गया। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने ‘किसान तक’ यू-ट्यूब चैनल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला भी मौजूद रहे, जिन्होंने ‘किसान तक’ (https://www.kisantak.in/) वेबसाइट का उद्घाटन किया। तोमर और रूपाला समेत कई गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

‘किसान तक समिट’ में इंडिया टुडे समूह के डिजिटल चैनल को लॉन्च करते हुए केंद्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' किसान कल्याण का माध्यम बनेगा। तोमर ने किसान तक समिट 2023 में कहा कि पीएम मोदी किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं।

कृषि मंत्री ने कहा, यदि छोटे किसान की ताकत नहीं बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी नहीं बढ़ेगी, क्योंकि छोटे किसानों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक है। कोरोना संकट में भी किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छोटे किसानों को ताकतवर बनाने के लिए एफपीओ को टूल बनाया जा रहा है जिससे किसान समूह में खेती कर खेती को आसान बना सकेंगे। किसान समूह में खेती करेंगे तो क्रॉप पैटर्न से लेकर तकनीक पर विचार करेंगे।

तोमर ने कहा कि क्लस्टर में खेती करने से किसान की बाजार में ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना होगा। बीते सालों में कृषि को छोड़कर सभी क्षेत्रों निजी निवेश को बढ़ाने के हर संभव उपाय किए गए। तोमर ने कहा कि पिछली सरकारों ने कृषि क्षेत्र में निजी निवेश के लिए दरवाजे खोलने के समुचित उपाय नहीं किए गए। अब पशुपालन क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपए, हर्बल खेती के लिए 4 हजार करोड़ रुपए और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र सहित समूचे कृषि क्षेत्र में कुल 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के उपाय किए गए।

'किसान तक' हिंदी मीडिया जगत का ऐसा ऑनलाइन चैनल है, जो किसानों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। इसकी हर एक सामग्री खेती-किसानी और किसानों के कल्याण से जुड़ी है। 'किसान तक' टेक्स्ट के साथ-साथ यू-ट्यूब (https://www.youtube.com/@kisantakofficial)  पर भी उपलब्ध है।  

   

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'UP Tak उत्सव' में होगा संस्कृति और सियासत का संगम

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल ‘यूपी तक’ (UP Tak) अयोध्या में 'UP Tak उत्सव' का आयोजन कर रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 15 March, 2023
Last Modified:
Wednesday, 15 March, 2023
UPTAK52045

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल ‘यूपी तक’ (UP Tak) अयोध्या में 'UP Tak उत्सव' का आयोजन कर रहा है। यह भव्य आयोजन 17 व 18 मार्च को दो दिन तक चलेगा। इस उत्सव में यूपी के दिग्गज राजनेताओं,  मशहूर धार्मिक गुरुओं के साथ होने वाले संवाद के अलावा लोकप्रिय कलाकारों की कविताओं और सुरीली पेशकश का आनंद भी लिया जा सकेगा।

17 और 18 मार्च को अयोध्या में हो रहे UP Tak उत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे। इनमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक जैसे दिग्गजों के अलावा मैथिली ठाकुर, मालिनी अवस्थी, जयविजय सचान, अनामिका अंबर, गौरांग दास, मनोज मुंतशिर और जया किशोरी जैसे मशहूर नाम शामिल हैं।

UP Tak उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने बताया, 'यह आयोजन UPTak को दर्शकों से मिले समर्थन और इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है। इस उत्सव के जरिए हमारा उद्देश्य दर्शकों के साथ अपने इस जुड़ाव को और मजबूत करना और उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध एक खास अनुभव देना है।'

इस इवेंट को वेबसाइट www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

Tak चैनल्स और ‘द लल्लनटॉप के सीईओ विवेक गौड़ ने बताया, 'UPTak की ग्रोथ शानदार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके प्रशंसकों की संख्या 8 मिलियन के करीब है। ऐसे में यह पहल दर्शकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ उन्हें उत्सव का माहौल देने के लिए भी है।'

आप https://utsav.uptak.in/  पर रजिस्ट्रेशन करके या फिर सीधे अयोध्या में हो रहे यूपी Tak उत्सव में शामिल हो सकते हैं।

UPTak  में होने वाले कार्यक्रमों की सूची नीचे देखी जा सकती है:

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ समूह को बाय बोलकर पत्रकार पुलक बाजपेयी ने तलाशी नई मंजिल

पुलक बाजपेयी भोपाल में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने करीब दो साल पूर्व इस मीडिया समूह को जॉइन किया था।

Last Modified:
Monday, 13 March, 2023
Pulak Bajpai

‘दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) को पिछले दिनों अलविदा कहने के बाद पत्रकार पुलक बाजपेयी ने नई मंजिल तलाश ली है। विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, वह ‘जी डिजिटल’ (Zee Digital) के साथ मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह इस समूह की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि पुलक बाजपेयी इससे पहले भोपाल में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने करीब दो साल पूर्व इस मीडिया समूह को जॉइन किया था। ‘दैनिक भास्कर’ समूह के साथ उनकी यह तीसरी पारी थी।

‘दैनिक भास्कर’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले पुलक बाजपेयी करीब चार साल से ‘जी बिजनेस’ में डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

पुलक करीब डेढ़ दशक से पत्रकारिता में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का अनुभव है। वर्ष 2006 में नोएडा के जागरण इंस्टीट्यूट से मासकॉम करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत कानपुर स्थित न्यूज चैनल ‘एबीसी न्यूज’ (ABC NEWS) से की, जहां उन्होंने ‘आपसे मुलाकात’ प्रोग्राम की एंकरिंग की।

इसके बाद वह वर्ष  2008 में ‘दैनिक जागरण’ समूह के अखबार ‘आईनेक्स्ट’ से जुड़ गए और कानपुर में रहते हुए इसके लिए रिपोर्टिंग की। कुछ महीनों तक यहां रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखने के बाद वह मई 2008 में ‘बिजनेस भास्कर’ से सीनियर सब एडिटर के तौर पर जुड़ गए, जहां वह करीब ढाई साल तक बिजनेस की खबरों में अपना योगदान देते रहे। सितंबर 2010 में उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया और ‘इकनॉमिक टाइम्स’ के हिंदी एडिशन से जुड़ गए। सीनियर कॉपी एडिटर के साथ-साथ वह यहां दो साल तक रिपोर्टिंग भी करते रहे।

इसके बाद पुलक ने जागरण समूह एक बार फिर जॉइन किया। इस बार उन्हें समूह के डिजिटल वेंचर में चीफ सब एडिटर बनाया गया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह जल्द ही प्रमोट होकर डिप्टी न्यूज एडिटर बन गए, जिसके बाद वह इसी पद पर ‘बिजनेस भास्कर’ से जुड़े और फिर चीफ सब एडिटर के तौर पर ‘मनीभास्कर’ न्यूज पोर्टल से।

वर्ष 2015 में पुलक ने यहां से बाय बोलकर हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’ जॉइन कर लिया। जुलाई 2017 तक यहां अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलक बाजपेयी ने यहां पर अपनी पारी को विराम दे दिया और ‘जी बिजनेस’ से जुड़ गए। इसके बाद वर्ष 2021 में पुलक बाजपेयी ने यहां से अलविदा बोलकर ‘दैनिक भास्कर’ समूह जॉइन कर लिया था। यहां उन्होंने डिप्टी एडिटर (डिजिटल) के तौर पर जॉइन किया था। बाद में मैनेजमेंट ने उन्हें एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर प्रमोट कर दिया था।  

यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले पुलक ने वर्ष 2013 में महाराष्ट्र के महात्मा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से पुलक बाजपेयी को उनके आगामी सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब इस मीडिया समूह की कश्ती में सवार हुए पत्रकार मनोज मिश्रा

मनोज मिश्रा इससे पहले ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Last Modified:
Sunday, 12 March, 2023
Manoj Mishra

पत्रकार मनोज मिश्रा ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। उन्होंने करीब एक साल पहले ही इस समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) में बतौर डिप्टी कॉपी एडिटर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। इससे पहले करीब एक साल से वह ‘न्यूज18’ (News18) हिंदी (डिजिटल) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

मनोज मिश्रा ने अब ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) के साथ मीडिया में अपने नए सफर का आगाज किया है। उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (डिजिटल) में चीफ सब एडिटर के रूप में जॉइन किया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब आठ साल से सक्रिय मनोज मिश्रा मूल रूप से यूपी के प्रयागराज शहर के निवासी हैं। ‘सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय' (Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Science), प्रयागराज से पत्रकारिता में बीजेएमसी करने के बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में प्रयागराज से ही बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की थी।

वर्ष 2014 में दिल्ली की ओर रुख करते हुए ‘पंजाब केसरी’ समूह के हिंदी दैनिक ‘नवोदय टाइम्स’ के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़कर नगर निगम व अन्य विभागों को कवर करते हुए वर्ष 2018 तक अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद रोहतक में ही ‘दैनिक जागरण’ के बाद ‘दैनिक भास्कर’ में सीनियर रिपोर्टर के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

बाद में उन्होंने यहां से अलविदा कहकर करीब दो साल पूर्व हैदराबाद में 'इनाडु’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल 'ईटीवी भारत’ (ETV Bharat)  के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया था। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर कंटेट एडिटर जॉइन किया था। उन्हें यहां डेस्क पर जिम्मेदारी दी गई थी।

इसके बाद यहां से बाय बोलकर ‘न्यूज18’ हिंदी (डिजिटल) से जुड़ गए थे और फिर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ होते हुए अब ‘टीवी9’ पहुंचे हैं। समाचार4मीडिया की ओर से मनोज मिश्रा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पुलक बाजपेयी ने ‘दैनिक भास्कर’ समूह में अपनी पारी को दिया विराम

उन्होंने करीब दो साल पूर्व इस मीडिया समूह को जॉइन किया था और भोपाल में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Last Modified:
Saturday, 11 March, 2023
Pulak Bajpai

पत्रकार पुलक बाजपेयी ने ‘दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) को अलविदा बोल दिया है। उन्होंने करीब दो साल पूर्व इस मीडिया समूह को जॉइन किया था और भोपाल में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘दैनिक भास्कर’ समूह के साथ उनकी यह तीसरी पारी थी।

समाचार4मीडिया से बातचीत में पुलक बाजपेयी का कहना है कि वह अब फिर से दिल्ली का रुख कर रहे हैं और जल्द ही एक प्रमुख मीडिया हाउस में बड़े पद पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी इस मीडिया हाउस के नाम का खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि ‘दैनिक भास्कर’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले पुलक बाजपेयी करीब चार साल से ‘जी बिजनेस’ में डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

पुलक करीब डेढ़ दशक से पत्रकारिता में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का अनुभव है। वर्ष 2006 में नोएडा के जागरण इंस्टीट्यूट से मासकॉम करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत कानपुर स्थित न्यूज चैनल ‘एबीसी न्यूज’ (ABC NEWS) से की, जहां उन्होंने ‘आपसे मुलाकात’ प्रोग्राम की एंकरिंग की।

इसके बाद वह वर्ष  2008 में ‘दैनिक जागरण’ समूह के अखबार ‘आईनेक्स्ट’ से जुड़ गए और कानपुर में रहते हुए इसके लिए रिपोर्टिंग की। कुछ महीनों तक यहां रिपोर्टिंग की बारीकियां सीखने के बाद वह मई 2008 में ‘बिजनेस भास्कर’ से सीनियर सब एडिटर के तौर पर जुड़ गए, जहां वह करीब ढाई साल तक बिजनेस की खबरों में अपना योगदान देते रहे। सितंबर 2010 में उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया और ‘इकनॉमिक टाइम्स’ के हिंदी एडिशन से जुड़ गए। सीनियर कॉपी एडिटर के साथ-साथ वह यहां दो साल तक रिपोर्टिंग भी करते रहे।

इसके बाद पुलक ने जागरण समूह एक बार फिर जॉइन किया। इस बार उन्हें समूह के डिजिटल वेंचर में चीफ सब एडिटर बनाया गया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह जल्द ही प्रमोट होकर डिप्टी न्यूज एडिटर बन गए, जिसके बाद वह इसी पद पर ‘बिजनेस भास्कर’ से जुड़े और फिर चीफ सब एडिटर के तौर पर ‘मनीभास्कर’ न्यूज पोर्टल से।

 वर्ष 2015 में पुलक ने यहां से बाय बोलकर हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’ जॉइन कर लिया। जुलाई 2017 तक यहां अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलक बाजपेयी ने यहां पर अपनी पारी को विराम दे दिया और ‘जी बिजनेस’ से जुड़ गए। इसके बाद वर्ष 2021 में पुलक बाजपेयी ने यहां से अलविदा बोलकर ‘दैनिक भास्कर’ समूह जॉइन कर लिया था। यहां उन्होंने डिप्टी एडिटर (डिजिटल) के तौर पर जॉइन किया था। बाद में मैनेजमेंट ने उन्हें एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर प्रमोट कर दिया था।   

यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले पुलक ने वर्ष 2013 में महाराष्ट्र के महात्मा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से पुलक बाजपेयी को उनके आगामी सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

न्यूज चैनल होस्ट करने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर लागू नहीं होगा FDI का ये नियम

डिजिटल मीडिया में FDI को 26% तक सीमित करने का सरकार का 2019 का फैसला उन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लागू नहीं होगा, जो टीवी न्यूज चैनल के डिजिटल फीड को होस्ट कर रहे हैं

Last Modified:
Saturday, 11 March, 2023
OTT

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि डिजिटल मीडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को 26% तक सीमित करने का सरकार का 2019 का फैसला उन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लागू नहीं होगा, जो टीवी न्यूज चैनल के डिजिटल फीड को होस्ट कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि टीवी न्यूज चैनलों को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देश, 2022 (और 2005 व 2011 के पूर्व दिशानिर्देश) के तहत अनुमति मिली हुई है और डिजिटल न्यूज कॉन्टेंट का संचालन करने वाली उनकी संस्थाएं पहले से ही केंद्र सरकार की एफडीआई नीति से कवर की गई हैं।

इसके बाद मंत्रालय ने कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म जो एक टीवी न्यूज चैनल के डिजिटल फीड को होस्ट करता है (मौजूदा दिशानिर्देशों के तहत अनुमति दी जाती है), उन पर सरकारी अनुमोदन मार्ग के साथ 26% की एफडीआई सीमा की शर्त लागू नहीं होगी।

दरअसल, मंत्रालय को सूचित किया गया था कि ओटीटी साइट्स संपादकीय हस्तक्षेप के बिना ही ‘जैसा है’ आधार पर न्यूज चैनलों की न्यूज व करेंट अफेयर्स कॉन्टेंट को दिखाने के लिए केवल एक मंच प्रदान करती हैं और ऐसे चैनलों द्वारा दिए गए न्यूज व करेंट अफेयर्स मामलों के कॉन्टेंट के किसी भी एकत्रीकरण या क्यूरेशन में ओटीटी शामिल नहीं हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर अब ‘टीवी9 भारतवर्ष’ पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार पाणिनि आनंद

पाणिनि आनंद ने कुछ दिनों पहले ही ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह इस्तीफा दे दिया था। यहां वह बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर ‘आजतक’ (डिजिटल) में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

Last Modified:
Thursday, 09 March, 2023
Panini Anand

वरिष्ठ पत्रकार पाणिनि आनंद के बारे में खबर है कि उन्होंने अब ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) के साथ मीडिया में अपना नया सफर शुरू किया है। उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (डिजिटल) में ग्रुप एडिटर के रूप में जॉइन कर लिया है। अपनी इस भूमिका में वह यहां डिजिटल से जुड़े समस्त कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि पाणिनि आनंद ने कुछ दिनों पहले ही ‘इंडिया टुडे’  (India Today) समूह इस्तीफा दे दिया था। यहां वह बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर ‘आजतक’ (डिजिटल) में अपनी भूमिका निभा रहे थे। पाणिनि आनंद इस समूह के साथ करीब सात साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर डिप्टी एडिटर (डिजिटल) जॉइन किया था। बाद में संस्थान ने उन्हें प्रमोशन का तोहफा देते हुए एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर प्रमोट किया था।

‘इंडिया टुडे’ समूह से पहले पाणिनि ‘कैच न्यूज’ के साथ बतौर सीनियर असिसटेंट एडिटर जुड़े हुए थे। यहां वह राज्यसभा टीवी से पहुंचे थे। राज्यसभा टीवी में वह न्यू मीडिया डिपार्टमेंट के हेड थे।

तमाम विषयों पर लिखने में माहिर पाणिनि आनंद मूल तौर पर रायबरेली के हैं। करीब दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे पाणिनि आनंद के अपने करियर की पारी बीबीसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से शुरू की थी। दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेश (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के दौरान भी वह ‘नवभारत टाइम्स’,  ‘हिन्दुस्तान’ और ‘जनसत्ता’ समेत कई अखबारों के लिए लिखते थे।

‘बीबीसी’ से जुड़ने से पहले 2002-2004 तक उन्होंने दो टैब्लॉयड के संपादन का कार्य भी किया और 2004-2006 तक वे बीबीसी में बतौर कंट्रीब्यूटर जुड़े और उसके बाद 2006-2010 तक वह बीबीसी हिंदी में बतौर कॉरेस्पॉन्डेंट/प्रड्यूसर के तौर पर कार्यरत रहे थे।

यहां करीब 6 साल काम करने के बाद वह तत्कालीन बीबीसी हेड संजीव श्रीवास्तव के साथ 2010 में सहारा मीडिया से जुड़े। यहां वे सहारा की वेब डिवीजन के एडिटोरियल हेड रहे। यहां एक साल काम करने के बाद वह 2011 में यहां से रुखसत हुए। 2011 में उन्हें सीएसडीएस की फेलोशिप मिली। उसके बाद 2012 में उन्होंने बतौर प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट आउटलुक (अंग्रेजी) मैगजीन के साथ अपनी पारी आगे बढ़ाई।

वैसे पाणिनि आनंद डॉक्यूमेंट्री मेकिंग से भी जुड़े रहे हैं। साथ ही वे एक कवि, ब्लॉगर और थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से पाणिनि आनंद को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

न्यूज वेबसाइट ‘ऑपइंडिया’ के CEO व एडिटर के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा ये आरोप

न्यूज वेबसाइट ‘ऑपइंडिया’ के सीईओ और एडिटर के खिलाफ कथित रूप से प्रवासी मजदूरों के बीच झूठी खबरें प्रकाशित करके डर फैलाने का मामला दर्ज किया गया है

Last Modified:
Thursday, 09 March, 2023
FIR88925.jpg

तमिलनाडु में अवाडी पुलिस ने न्यूज वेबसाइट ‘ऑपइंडिया’ (Oplndia.com) के सीईओ और एडिटर के खिलाफ कथित रूप से प्रवासी मजदूरों के बीच झूठी खबरें प्रकाशित करके डर फैलाने का मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवाडी पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पोर्टल के सीईओ राहुल रौशन, एडिटर नूपुर शर्मा और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) आईटी सेल के मंडल सचिव सूर्यप्रकाश की शिकायत पर सोमवार को यह मामला दर्ज किया गया है।

सूर्यप्रकाश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि ‘ऑपइंडिया’ वेबसाइट झूठी खबरें फैला रही है और तमिलनाडु में अन्य राज्यों के श्रमिकों के बीच भय की भावना पैदा कर रही है और इससे स्थानीय लोगों और अन्य राज्यों के प्रवासियों के बीच संघर्ष हो सकता है।

आरोप है कि ‘ऑपइंडिया’ ने कथित तौर पर अपने एक लेख में लिखा है कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमला किया गया और तालिबान शैली के हमलों में 15 लोगों की जान चली गई और पीड़ितों के सिर कलम कर दिए गए।

अवाडी में थिरुनिनरावुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (विभिन्न क्षेत्रीय / भाषा / जाति समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने और 505 (बी) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के इरादे से अफवाहों को प्रकाशित करना और प्रसारित करना) के तहत राहुल रौशन और नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए