यह प्रतिष्ठित समारोह दक्षिण भारत के श्रेष्ठ ब्रैंड्स, टैलेंट, कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स को उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
बहुप्रतीक्षित इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स (IMA) साउथ के पांचवें संस्करण का आयोजन 1 अगस्त को बेंगलुरु में भव्यता के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित समारोह दक्षिण भारत के श्रेष्ठ ब्रैंड्स, टैलेंट, कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स को उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस अवॉर्ड समारोह में विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के प्रमुख लीडर्स, टॉप एग्जिक्यूटिव्स और एक्सपर्ट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए।
IMA South 2024 का उद्देश्य दक्षिण भारत में कार्यरत उन संगठनों, व्यक्तियों और टीमों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने प्रभावशाली रणनीतियों और उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष Lulu Group और Maitri Advertising Works को उनके बेहतरीन कार्य, नवाचार और क्रिएटिविटी के लिए सबसे बड़े अवॉर्ड्स से नवाज गया। जहां Lulu Group को ‘ब्रैंड ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला, वहीं Maitri Advertising Works को ‘एजेंसी ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया।
अवॉर्ड्स की संख्या की बात करें तो Lulu Group ने कुल 12 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। दूसरी ओर, Maitri Advertising Works ने 17 अवॉर्ड्स जीतकर सबसे आगे रहा। एजेंसी को 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज अवॉर्ड्स मिले।
इनके अलावा Flipkart Internet, Havas Media, Divo, Hiveminds, Amazon Prime Video, Wipro, ShareChat और Jio Star India - Star Vijay जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
IMA South का मकसद उन कंपनियों को मान्यता देना है जिनका कॉर्पोरेट मुख्यालय या मार्केटिंग डिवीजन दक्षिण भारत में स्थित है। हालांकि, अन्य राज्यों की कंपनियां भी इस अवॉर्ड्स में भाग ले सकती हैं, बशर्ते उन्होंने दक्षिण भारतीय बाजार के लिए कोई खास अभियान तैयार और क्रियान्वित किया हो।
यह अवॉर्ड्स भारत में उत्कृष्ट मार्केटिंग उपलब्धियों को चार प्रमुख श्रेणियों और एक विशिष्ट श्रेणी में विभाजित कर सम्मानित करते हैं। मुख्य श्रेणियों में शामिल हैं—
ब्रैंड बिल्डिंग के विभिन्न चरणों के लिए अवॉर्ड
संचार आधारित अभियानों के लिए अवॉर्ड
विशेष मार्केटिंग श्रेणियां
स्टार्टअप्स और उभरते खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड
और एक ‘एक्सीलेंस/विशेष मान्यता’ श्रेणी
इस साल IMA South 2025 के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल ने किया, जिसमें विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के अनुभवी और प्रभावशाली लीडर्स शामिल थे। इस जूरी की अध्यक्षता ड्यूरोफ्लेक्स ग्रुप के ग्रुप CEO श्रीधर बालकृष्णन ने की। पैनल में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल थे।
इस वर्ष के आयोजन में Mediakart को को-प्रजेंटिंग पार्टनर, Salesforce को AI & डेटा पार्टनर और The Hindu को गोल्ड पार्टनर के रूप में जोड़ा गया।
e4m Magzimise Awards का पहला संस्करण शुक्रवार, 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां मैगजीन और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस लीडर्स और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
e4m Magzimise Awards का पहला संस्करण शुक्रवार, 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां मैगजीन और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस लीडर्स और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य मैगजीन विज्ञापन में उत्कृष्टता का उत्सव मनाना है, ऐसे अभियानों को सम्मानित करते हुए जो रचनात्मकता, प्रभाव और प्रकाशकों के साथ साझेदारी में शानदार निष्पादन के लिए जाने जाते हैं।
इन पुरस्कारों के जरिए मैगजीन माध्यम का प्रभावी इस्तेमाल करने वाली नवोन्मेषी रणनीतियों, कहानियों और ब्रैंड इंगेजमेंट को उजागर किया गया। यह प्रतिष्ठित मंच उन अभियानों को सम्मानित करता है जो मौलिक सोच, बेजोड़ क्रियान्वयन और पाठकों से गहरे जुड़ाव के लिए उदाहरण बनते हैं, चाहे वह प्रिंट हो या इंटीग्रेटेड मैगजीन पार्टनरशिप।
e4m Magzimise Awards में विजेताओं का चयन कई प्रमुख श्रेणियों में किया गया, जिनमें से प्रत्येक को और भी उप-श्रेणियों में विभाजित किया गया था। चयन प्रक्रिया को इस तरह डिजाइन किया गया था कि मैगजीन विज्ञापन के हर पहलू- रचनात्मक विचारों, दृश्य कहानी कहने की शैली, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग और ठोस परिणामों वाले अभियानों को ध्यान में रखा जा सके।
यह अनोखा अवॉर्ड न केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का सम्मान करता है, बल्कि इंडस्ट्री में समग्र नवाचार को भी बढ़ावा देता है, जिससे विज्ञापनदाता और प्रकाशक पारंपरिक सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
e4m Magzimise Awards 2025 की जूरी एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा संचालित की गई। जूरी चेयर के रूप में IPG Mediabrands India के सीईओ शशि सिन्हा ने अपनी गहन मीडिया और विज्ञापन विशेषज्ञता के साथ नेतृत्व किया। उन्हें सह-चेयर के रूप में प्रसांत कुमार का सहयोग मिला, जो भारत और श्रीलंका में WPP Media संचालन का नेतृत्व करते हैं। इनके अलावा, जूरी में मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। इस संपूर्ण पैनल ने यह सुनिश्चित किया कि चुने गए अभियान रचनात्मकता, रणनीतिक सोच और ठोस प्रभाव के उच्च मानकों पर खरे उतरते हों।
यह रहा विजेताओं की पूरी सूची:
टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग की दुनिया को एक साथ लाने वाला एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप का बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप कार्यक्रम Pitch CMO Summit 2025 आज बेंगलुरु में अपने नए संस्करण के साथ आयोजित हो रहा है।
टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग की दुनिया को एक साथ लाने वाला एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप का बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप कार्यक्रम Pitch CMO Summit 2025 आज बेंगलुरु में अपने नए संस्करण के साथ आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन का सह-आयोजन YAAP और Mediakart द्वारा किया जा रहा है, वहीं Samsung Ads और Sakal Media Group द्वारा यह समर्थित (Powered by) हैं।
सम्मेलन के गोल्ड पार्टनर हैं NDTV, The Hindu Group, Mobavenue, Sharechat और Moj. साथ ही Salesforce इस समिट का AI और डेटा पार्टनर है, जबकि MiQ सहयोगी पार्टनर के रूप में जुड़ा है।
इस वर्ष के समिट की थीम है – "Brand Reinvention in the Age of Disruption" यानी 'विक्षोभ के दौर में ब्रैंड्स का पुनराविष्कार'। इस थीम के तहत यह समिट इस बात की गहराई से पड़ताल करेगा कि कैसे ब्रैंड्स आज के अनिश्चित और तेजी से बदलते दौर में नवाचार, अनुकूलनशीलता और सांस्कृतिक प्रासंगिकता को अपनाकर खुद को न सिर्फ बचा रहे हैं, बल्कि आगे भी बढ़ा रहे हैं।
सम्मेलन में प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स से लेकर हाइपर-पर्सनलाइजेशन और रियल-टाइम कंटेंट स्ट्रैटेजीज जैसे विषयों पर चर्चा होगी। यानी यह समिट उस फार्मूले को सामने लाने की कोशिश करेगा जिससे ब्रैंड्स भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकें- वो भी ऐसे दौर में जब उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं पल-पल बदल रही हैं।
इस समिट में हाई-इम्पैक्ट सेशंस, बेबाक फायरसाइड चैट्स और मजबूत पैनल चर्चाओं की भरमार होगी, जो इसे बेंगलुरु में एक बेहद जानकारीपूर्ण अनुभव बनाएंगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा में देश के कई प्रमुख CMO और मार्केटिंग लीडर्स हिस्सा ले रहे हैं, जो कंज्यूमर टेक, एफएमसीजी, रिटेल, गेमिंग और डिजिटल कॉमर्स जैसे विविध सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यहां देखें कार्यक्रम का पूरा एजेंडा:
https://e4mevents.com/pitch-cmo-summit-bengaluru-2025/agenda
इस सम्मेलन के बाद IMA South 2025 Awards का आयोजन होगा, जिसमें इंटीग्रेटेड मार्केटिंग की श्रेष्ठ उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें:
https://e4mevents.com/pitch-cmo-summit-bengaluru-2025
यहां करें रजिस्ट्रेशन: https://bit.ly/3IgNfjz
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का चौथा एडिशन है। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ (samachar4media.com) पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40अंडर40’ (40Under40) की लिस्ट एक बार फिर तैयार करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए लंबे समय से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का चौथा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।
इन पत्रकारों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा किया जाएगा। जूरी में मीडिया जगत के प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जो विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन करेंगे और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर करेंगे।
पिछले तीनों संस्करणों की तरह ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर इस बार भी इस कार्यक्रम में जूरी चेयर होंगे। जूरी में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप’ में चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा; ‘बीएजी नेटवर्क’ की सीएमडी और ‘न्यूज24’ की एडिटर-इन-चीफ श्रीमती अनुराधा प्रसाद; ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी; ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद; ‘अमर उजाला’ (डिजिटल) में संपादक जयदीप कर्णिक; ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ में डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश; बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) में कॉरपोरेट अफेयर्स हेड राहुल महाजन; ‘जी न्यूज’ में मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा; ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड ऑपरेशंस) रजनीश आहूजा; ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ के पूर्व प्रेजिडेंट राकेश शर्मा शामिल हैं।
इनके अलावा जूरी में वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत; वरिष्ठ पत्रकार संत प्रसाद राय; वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह; वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी; ‘एनडीटीवी’ इंडिया में सलाहकार संपादक सुमित अवस्थी; वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र; ‘अमर उजाला’ में सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री; ‘नेटवर्क18 समूह’ में सलाहकार संपादक शमशेर सिंह और ‘दैनिक जागरण’ में कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहां यहां क्लिक कर सकते हैं।
नोट: समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40अंडर40 अवॉर्ड के पूर्व विजेता कृपया रजिस्ट्रेशन न करें। उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर प्रतिभागी शामिल नहीं किया जाएगा।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने पहली बार e4m Revenue Leaders 30Under30 Awards का आयोजन किया यानि एक ऐसा मंच जो भारत के सेल्स ईकोसिस्टम को नया आकार देने वाले युवा प्रोफेशनल्स का उत्सव है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने पहली बार e4m Revenue Leaders 30Under30 Awards का आयोजन किया यानि एक ऐसा मंच जो भारत के सेल्स ईकोसिस्टम को नया आकार देने वाले युवा प्रोफेशनल्स का उत्सव है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन 30 साल से कम उम्र के उभरते सितारों को दिया गया है जिन्होंने असाधारण रेवेन्यू ग्रोथ क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए सफलता की परिभाषा को ही बदल दिया है। ये प्रोफेशनल सिर्फ उपलब्धि हासिल करने वाले नहीं, बल्कि वे दूरदर्शी लीडर हैं जो सेल्स और ग्रोथ के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
30Under30 अवॉर्ड्स उन लोगों को सामने लाते हैं जो हमेशा अतिरिक्त प्रयास करते हैं, साहस और रचनात्मकता दिखाते हैं और पारंपरिक सोच को चुनौती देते हैं। ये युवा लीडर्स नवाचार, अनुकूलनशीलता और रणनीतिक सोच में निपुण हैं और यही कारण है कि उनके संगठन भारत के तेजी से बदलते कारोबारी परिदृश्य में अग्रणी बने हुए हैं।
जैसे-जैसे भारत का रेवेन्यू क्षेत्र विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे e4m Revenue Leaders 30Under30 के विजेता देशभर के महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। ये वही लोग हैं जो बदलाव और विकास के वाहक हैं और भारत में रेवेन्यू लीडरशिप के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। चाहे अत्याधुनिक डिजिटल रणनीतियों का इस्तेमाल हो या मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप बनाना- इन युवाओं ने यह दिखा दिया है कि जुनून और प्रदर्शन में कितनी परिवर्तनकारी शक्ति होती है।
विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया, जिसमें ऐसे लीडर्स और प्रोफेशनल्स शामिल थे जिन्होंने सफल सेल्स माइंडसेट और रणनीति का मंत्र स्थापित किया है। e4m Revenue Leaders 30Under30 अवॉर्ड्स के जूरी चेयर रहे अजीत वर्गीज (Head of Revenue, Entertainment & International, JioStar) और वरुण कोहली (Chief Operating Officer, Times Network)।
यहां देखें सभी विजेताओं के नाम:
e4m 40Under40 अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन 30 जुलाई को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया गया।
e4m 40Under40 अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन 30 जुलाई को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया गया। ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड उन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए हैं, जो भारत में रेवेन्यू ग्रोथ को आगे बढ़ा रहे हैं।
वैसे बता दें कि यह सम्मान उन ऊर्जावान प्रोफेशनल्स को रेखांकित करता है जो 40 वर्ष से कम आयु के हैं और जिन्होंने अपनी असाधारण क्षमताओं से रेवेन्यू बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है और देश के बदलते कारोबारी परिदृश्य में सफलता की नई परिभाषा गढ़ी है।
इस अवॉर्ड नाइट में उन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां और योगदान दिया है। उन्होंने लीडरशिप, इनोवेशन और रेवेन्यू ग्रोथ के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता का प्रदर्शन किया है। सेल्स, मार्केटिंग और रेवेन्यू जगत के शीर्ष कार्यकारी, निर्णयकर्ता और विचारशील नेता इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने।
जहां यह रात अगली पीढ़ी के ट्रेलब्लेजर्स को सलामी देने वाली थी, वहीं इसने भारत के रेवेन्यू क्षेत्र के बदलाव और इन युवा पायनियर्स के जरिए आकार ले रहे भविष्य को भी रेखांकित किया।
इस शानदार अवॉर्ड नाइट में मीडिया और मीडिया टेक इंडस्ट्री में इनोवेशन, लीडरशिप और उत्कृष्ट उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। इस दौरान उन युवा लीडर्स को सराहा गया, जिन्होंने न केवल अपनी कंपनियों के लिए बल्कि पूरे इंडस्ट्री के लिए अहम योगदान दिया है। एक्सचेंज4मीडिया की यह अपनी तरह की पहली पहल उन दूरदर्शी और उपलब्धिधारक युवाओं को उजागर करती है जो 40 वर्ष की आयु से कम हैं और अपने नवाचार, संकल्प और बेहतरीन प्रदर्शन से रेवेन्यू इकोसिस्टम का भविष्य गढ़ रहे हैं।
e4m 40Under40 अवॉर्ड्स का उद्देश्य उस युवा पीढ़ी के रेवेन्यू लीडर्स को पहचान देना है जो सीमाएं तोड़ रहे हैं, इनोवेशन को आगे बढ़ा रहे हैं और इस इंडस्ट्री का भविष्य तय कर रहे हैं। इन उल्लेखनीय उपलब्धिधारकों का उत्सव मनाकर, एक्सचेंज4मीडिया भारत के राजस्व इकोसिस्टम में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरित करता है और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को कायम रखता है।
e4m Revenue Leaders 40Under40 अवॉर्ड्स के जूरी चेयर प्रसांत कुमार (WPP मीडिया, इंडिया और श्रीलंका में ऑपरेशंस लीड) और डॉ. अनुराग बत्रा (चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड व फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया) थे।
यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट:
इस उद्घाटन संस्करण का उद्देश्य मीडिया, विज्ञापन, डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं को समझना और भविष्य की राजस्व रणनीतियों को आकार देना है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप आज, 30 जुलाई को दिल्ली में पहली बार e4m Revenue Leaders Conference का आयोजन कर रहा है। इस उद्घाटन संस्करण का उद्देश्य मीडिया, विज्ञापन, डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं को समझना और भविष्य की राजस्व रणनीतियों को आकार देना है। यह बहुप्रतीक्षित सम्मेलन तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में राजस्व रणनीति और नवाचार की भूमिका को केंद्र में रखेगा।
सम्मेलन में देशभर से प्रमुख रेवेन्यू, सेल्स और कॉमर्शियल लीडर्स हिस्सा लेंगे। इसमें न सिर्फ नई सोच और रणनीतियों पर चर्चा होगी, बल्कि प्रतिभागियों को उपयोगी इनसाइट्स और नेटवर्किंग के भी भरपूर अवसर मिलेंगे। यह आयोजन राजस्व नेतृत्व के नए युग को आकार देने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस का एजेंडा बेहद प्रभावशाली है, जिसमें इनोवेटिव अप्रोच, डेटा-आधारित निर्णय प्रक्रिया और परिवर्तनकारी नेतृत्व की झलक देखने को मिलेगी। पारंपरिक मीडिया हाउस से लेकर अगली पीढ़ी के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक, इंडस्ट्री के दिग्गज यह साझा करेंगे कि कैसे वे उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव, नए रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क और तकनीकी बदलावों के अनुरूप अपने आपको ढालते हुए नई रेवेन्यू स्ट्रीम्स और विकास के अवसरों को खोल रहे हैं।
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं:
कार्तिकेय शर्मा, राज्यसभा सांसद और फाउंडर, iTV नेटवर्क
गुर्नीश खुराना, पूर्व प्रेजिडेंट और कंट्री हेड, बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस / पूर्व डायरेक्टर-सेल्स, जनरल मोटर्स इंडिया
समीर सिंह, ग्रुप CEO, HT Media Group
शशि सिन्हा, एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, IPG Mediabrands India
कार्तिक शर्मा, CEO इंडिया, Omnicom Media Group
आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, Zee Entertainment
अर्जुन रवि कोलाड़ी, हेड ऑफ सेल्स – इंडिया, Spotify
सत्यजीत सेनगुप्ता, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, HT Media Group
अभय ओझा, ग्रुप CEO, iTV Network
इसके अलावा कई अन्य अनुभवी वक्ता और इंडस्ट्री एक्सपर्ट भी इस मंच पर नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं: ध्रुव धवन (VP - Revenue, The Trade Desk), अविनाश पांडे (नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Laqshya Media), जय लाला (CEO, Zenith), राजीव दुबे (VP-Marketing, Dabur India), डिम्पी यादव (Head of Strategy – Digital, WPP Media), समीर सेठी (Head of Brand Marketing, PolicyBazaar), लक्षय कट्याल (India Marketing Lead, Motorola), नितिन मल्होत्रा (CMO, Livpure India), मोना जैन (Chief Growth Officer, Brand Pulse Global), मिनल कस्तूरिया (National Sales Head, Sakal Media), मयंक प्रभाकर (GM, Head of Media & Digital Marketing, vivo India), नेहा जॉली साहनी (Head of Advertising Solutions, India, Snap Inc), मनन कपूर (Senior Partner, Yaap), अर्नव माथुर (Chief Digital Growth Officer, Zee Media), और रोहित शर्मा (Director-North, Response Times of India)।
सम्मेलन के बाद एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें e4m Revenue Leaders 30Under30 और 40Under40 Awards 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों के तहत:
30Under30 के ज़रिए 30 वर्ष से कम उम्र के उन युवा पेशेवरों को सराहा जाएगा, जिन्होंने असाधारण योगदान दिया है।
वहीं, 40Under40 पुरस्कार 40 वर्ष से कम उम्र के उन प्रतिभागियों को मिलेगा, जिन्होंने राजस्व वृद्धि, नवाचार और नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाई है और मीडिया व मार्केटिंग के भविष्य को आकार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
यह आयोजन भारतीय मीडिया और ब्रैंडिंग जगत में रेवेन्यू लीडरशिप के नए मानक तय करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप और Mobavenue मिलकर 30 जुलाई, बुधवार को बेंगलुरु में एक विशेष राउंडटेबल डिस्कशन का आयोजन कर रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज सबसे महत्वपूर्ण टूल्स में से एक बन गया है। चाहे बात चैटबॉट्स की हो, प्रेडक्टिव एनालिटिक्स की या फिर हाइपर-पर्सनलाइज्ड कस्टमर जर्नी की। AI ने ब्रैंड्स के लिए अपने उपभोक्ताओं से जुड़ने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है, लेकिन तमाम चर्चाओं और बड़े दावों के बीच एक सवाल लगातार उठता रहा है कि क्या AI वाकई में व्यवसायिक नतीजे दे पा रहा है?
इसी सवाल की तह तक जाने के लिए एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप और Mobavenue मिलकर आज 30 जुलाई को बेंगलुरु में एक विशेष राउंडटेबल डिस्कशन का आयोजन कर रहे हैं। इस कस्टम राउंडटेबल का उद्देश्य इस बात को समझना है कि मार्केटर्स किस तरह से AI का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने में कर रहे हैं। इस बार की थीम है: ‘From Buzzwords to Bottom Line: Is AI Really Fuelling Marketing Success?’
इस विशेष मंच पर इंडस्ट्री के प्रमुख नेता और विशेषज्ञ एक साथ जुटेंगे और चर्चा करेंगे कि किस तरह AI से जुड़ी उम्मीदें वास्तविक परिणामों में बदल रही हैं।
राउंडटेबल में उठाए जाएंगे ये प्रमुख मुद्दे:
कंपनियां किस तरह AI-बेस्ड मार्केटिंग टूल्स को अपना रही हैं और इसका फायदा कैसे मिल रहा है?
प्रोग्रामेटिक कैंपेन में AI आधारित DSPs ने CPA या CPM पर क्या असर डाला है?
लुकअलाइक मॉडलिंग, प्रेडिक्टिव ऑडियंस सेगमेंटिंग और डायनामिक टारगेटिंग में AI का कितना प्रभावी उपयोग हो रहा है?
ब्रैंड्स AI इनिशिएटिव्स से ROI कैसे माप रहे हैं?
AI के वास्तविक केस स्टडीज और स्ट्रैटेजिक इंप्लिमेंटेशन की चुनौतियां और अवसर?
यह राउंडटेबल विशेष रूप से उन लीडर्स के लिए उपयोगी साबित होगा जो AI टूल्स को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ रणनीतिक रूप से संरेखित करना चाहते हैं। मकसद है—AI की चर्चा को सिर्फ हाइप से निकालकर ठोस बिजनेस रिजल्ट की दिशा में ले जाना।
इन प्रमुख वक्ताओं की मौजूदगी रहेगी:
निखिल परचुरे, कंसल्टेंट, Super Money और Zivame
सतीश कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर - परफॉर्मेंस मार्केटिंग, Redbus
श्रीराम सुंदरराजन, AGM - ग्रोथ और मार्केटिंग, Bigbasket
आदित्य डी., AVP ग्रोथ, Slice
मनीष श्रीवास्तव, हेड ऑफ ग्रोथ एंड मार्केटिंग, Sahi.com
शिव तेजा, सीनियर परफॉर्मेंस मार्केटिंग मैनेजर (Ixigo Group), Abhibus
चंदन एम., कंट्री इंटीग्रेटेड मीडिया लीडर, Ikea
ऋषभ श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर - डिजिटल मार्केटिंग, Myntra
राघव महेश्वरी, चीफ बिजनेस ऑफिसर, Mobavenue
येशा कावैया, इंडिया सेल्स डायरेक्टर व हेड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, Mobavenue
अमीश नेवतिया, इंडिया डायरेक्टर - अकाउंट मैनेजमेंट
मानस प्रकाश, पेड मार्केटिंग लीड, Ajio
यह आयोजन उन सभी प्रोफेशनल्स के लिए बेहद प्रासंगिक है जो यह समझना चाहते हैं कि AI को कैसे केवल तकनीकी आकर्षण के बजाय वास्तविक मार्केटिंग सफलता में बदला जा सकता है।
उत्कृष्टता और समानता का जश्न मनाने वाले मंच के रूप में अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए, IMPACT ने 2025 की अपनी वार्षिक ‘50 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल वुमन’ की लिस्ट तैयार करने की घोषणा कर दी है।
IMPACT की ‘50 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल वुमन’ (50 Most Influential Women) की लिस्ट का 13वां संस्करण नेतृत्व, नवाचार और बदलाव की भावना का उत्सव मनाता है, जिसमें उन अग्रणी महिलाओं को उजागर किया जाएगा, जो भारत के विज्ञापन, मीडिया और मार्केटिंग इंडस्ट्री का भविष्य गढ़ रही हैं। फिलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्कृष्टता और समानता का जश्न मनाने वाले मंच के रूप में अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए, IMPACT ने 2025 की अपनी वार्षिक ‘50 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल वुमन’ लिस्ट तैयार करने की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित सम्मान अब अपने 13वें साल में प्रवेश कर चुका है और इस बार भी उन महिला लीडर्स पर रोशनी डाली जाएगी, जो रणनीतिक दृष्टिकोण, रचनात्मक नेतृत्व और परिवर्तनकारी सोच के जरिये इंडस्ट्री के मानक बदल रही हैं।
‘द पावर ऑफ हर’ थीम के तहत पेश की गई इस पहल का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों को पहचान देना ही नहीं है, बल्कि यह भी दर्शाना है कि महिलाएं किस तरह ब्रैंड्स को रूपांतरित कर रही हैं, परंपराओं को चुनौती दे रही हैं और अगली पीढ़ी के लीडर्स के लिए प्रेरणा बन रही हैं।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर और IMPACT के एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने कहा, “IMPACT टॉप 50 वुमन लिस्ट हमारे इंडस्ट्री की महिला लीडर्स के लिए सबसे प्रेरक सूची होगी और मिस्टर सैम बलसारा की अध्यक्षता में एक जूरी-आधारित प्रक्रिया के जरिए चुनी जाने वाली ये महिलाएं वास्तव में पथप्रदर्शक होंगी।”
Tribes Communication के फाउंडर गौर गुप्ता, जो 2025 के IMPACT 50 अंडर 50 इनिशिएटिव के सहयोगी हैं और लंबे समय से इस प्रॉपर्टी के पार्टनर भी रहे हैं, ने कहा, “मार्केटिंग, ऐडवर्टाइजिंग, कम्युनिकेशन और मीडिया इंडस्ट्री में सौभाग्य से कई महिला लीडर्स हैं और ये इस क्षेत्र की रीढ़ हैं। हम Tribes में भी महिला नेतृत्व को लगातार बढ़ावा देते आए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “IMPACT टॉप 50 वुमन के साथ हमारी साझेदारी हमारे उस विजन के अनुरूप है जिसके तहत हम इंडस्ट्री में और अधिक महिला लीडर्स तैयार करना चाहते हैं और IMPACT 50 अंडर 50 के माध्यम से इन महिला आइकॉन्स को सामने लाकर ये संभव होगा।”
उन्होंने IMPACT की भूमिका को भी रेखांकित किया कि किस तरह इस मंच ने लीडरशिप को लेकर विमर्श को आकार दिया है। उन्होंने कहा, “एक्सचेंज4मीडिया द्वारा प्रस्तुत IMPACT अपने 22वें वर्ष में है और e4m ग्रुप की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर यह इंडस्ट्री का एकमात्र साप्ताहिक प्रकाशन होगा, जिसे सभी पढ़ना चाहते हैं। IMPACT और इसकी एडिटोरियल गुणवत्ता इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणास्रोत है।”
अब अपने 22वें वर्ष में प्रवेश कर चुका IMPACT इंडस्ट्री की एक प्रमुख आवाज बना हुआ है। वहीं एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के 25 वर्षों के सफर के इस माइलस्टोन पर पेश की गई यह विशेष लिस्ट प्रतिभा, नेतृत्व और प्रगतिशील बदलाव को सम्मानित करने की उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है।
रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 30 जुलाई को ‘e4m Revenue Leaders Conference’ के पहले संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 30 जुलाई को ‘e4m Revenue Leaders Conference’ के पहले संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें मीडिया, विज्ञापन, डिजिटल और टेक्नोलॉजी की दुनिया के शीर्ष रेवेन्यू, सेल्स और कमर्शियल लीडर्स जुटेंगे। इस बहुप्रतीक्षित कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य मौजूदा कारोबारी परिदृश्य में राजस्व रणनीति और नवाचार की भूमिका को केंद्र में लाना है। इस इवेंट में न सिर्फ विचारोत्तेजक चर्चाएं होंगी, बल्कि नई दृष्टि, व्यावसायिक अंतर्दृष्टि और मजबूत नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे, जो भविष्य की रेवेन्यू लीडरशिप को दिशा देंगे।
कॉन्फ्रेंस की मूल भावना यही है कि इंडस्ट्री जगत के प्रमुख लीडर्स एक मंच पर आकर राजस्व रणनीति से जुड़ी व्यापक और गहन चर्चाएं करें। इस मंच पर जिन वक्ताओं की मौजूदगी तय है, वे अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित नाम हैं और ऐसी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे जो गेम-चेंजर साबित हो सकती है। वे ब्रैंडिंग बनाम परफॉर्मेंस, एआई, प्राइवेसी-फर्स्ट मॉनिटाइजेशन, और सेल्स के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे, साथ ही ऐसी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी जो नवाचार, लचीलापन और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण को आगे बढ़ाती हैं।
प्रतिभागियों को इस सम्मेलन से नई दृष्टि और व्यवहारिक सीख मिलेगी, जिससे वे लगातार बदलते बाजार में अधिक साहसी निर्णय लेने में सक्षम बनेंगे। पारंपरिक मीडिया संस्थानों से लेकर अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक, सभी यह साझा करेंगे कि कैसे उन्होंने उपभोक्ता व्यवहार में हो रहे बदलाव, नई नीतिगत व्यवस्थाएं और तेजी से विकसित हो रही तकनीकी संरचनाओं के बीच न केवल खुद को ढाला बल्कि नए राजस्व स्रोत भी खोजे।
इस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा बेहद सघन और समृद्ध है। खास सत्रों में डेटा-आधारित निर्णयों, नवाचारपूर्ण दृष्टिकोणों और ट्रांसफॉर्मेटिव लीडरशिप को प्रदर्शित किया जाएगा। यह मंच रेवेन्यू लीडर्स के लिए सहयोग, सीखने और सतत विकास का एक अवसर प्रदान करेगा ताकि वे प्रतिस्पर्धी माहौल में टिकाऊ सफलता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कॉन्फ्रेंस के कुछ प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं:
समीर सिंह, ग्रुप सीईओ, एचटी मीडिया ग्रुप
शशि सिन्हा, एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, IPG मेडियाब्रैंड्स इंडिया
कार्तिक शर्मा, सीईओ, इंडिया, ओम्नीकॉम मीडिया ग्रुप
अजीत वर्गीज, हेड ऑफ रेवेन्यू, एंटरटेनमेंट एंड इंटरनेशनल, JioStar
आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, ZEEL
वरुण कोहली, सीओओ, टाइम्स नेटवर्क
अर्जुन रवि कोलाडी, हेड ऑफ सेल्स - इंडिया, स्पॉटिफाई
प्रीति मूर्ति, प्रेसिडेंट - क्लाइंट सॉल्यूशन्स, WPP मीडिया
सत्यजीत सेनगुप्ता, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, एचटी मीडिया ग्रुप
सुरेश बालकृष्ण, चीफ रेवेन्यू ऑफिसर, द हिंदू
अभय ओझा, ग्रुप सीईओ, iTV नेटवर्क
अन्य वक्ताओं में शामिल हैं:
ध्रुव धवन, वीपी - रेवेन्यू, द ट्रेड डेस्क
अविनाश पांडे, नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, लक्ष्य मीडिया ग्रुप
जय लाला, सीईओ, जेनिथ - द आरओआई एजेंसी
राजीव दुबे, वीपी - मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड
डिंपी यादव, हेड ऑफ स्ट्रैटेजी - डिजिटल, WPP मीडिया
समीर सेठी, वीपी व हेड ऑफ ब्रैंड मार्केटिंग, PolicyBazaar.com
लक्षय कात्याल, इंडिया मार्केटिंग लीड - प्रीमियम एंड फ्लैगशिप फोन्स, मोटोरोला
नितिन मल्होत्रा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, लिवप्योर इंडिया
मोना जैन, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, Brand Pulse Global
मीनल कस्तूरिया, नेशनल सेल्स हेड, सकाल मीडिया ग्रुप
कॉन्फ्रेंस के बाद एक भव्य समारोह में e4m Revenue Leaders 30Under30 और 40Under40 पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
30 अंडर 30 अवॉर्ड्स 2025 उन युवा प्रोफेशनल्स को सम्मानित करेंगे जिन्होंने 30 वर्ष की आयु से पहले असाधारण प्रदर्शन किया है, जबकि 40Under40 अवॉर्ड्स उन लीडर्स को पहचान देंगे जिन्होंने 40 वर्ष की उम्र से पहले राजस्व वृद्धि, नवाचार और नेतृत्व में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और मीडिया एवं मार्केटिंग के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 25 जुलाई को मुंबई में e4m Health & Wellness Marketing Awards के छठे संस्करण का भव्य आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 25 जुलाई को मुंबई में e4m Health & Wellness Marketing Awards के छठे संस्करण का भव्य आयोजन किया। यह अवॉर्ड समारोह स्वास्थ्य और वेलनेस मार्केटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर इंडस्ट्री के दिग्गज, नामचीन ब्रैंड्स और प्रमुख एजेंसियां एक साथ जुटीं।
ये अवॉर्ड्स उन कंपनियों और प्रोफेशनल्स को पहचान देते हैं जो अपने इनोवेशंस और असरदार मार्केटिंग रणनीतियों से हेल्थ और वेलनेस के भविष्य को आकार दे रहे हैं। एक्सीलेंस श्रेणी में Havas Life Mumbai, Pentacle और Cipla Health Ltd को शीर्ष सम्मान मिला।
Cipla बनी 'Health & Wellness Company of the Year', Havas और Pentacle को मिला एजेंसी ऑफ द ईयर का खिताब
समारोह में Havas Life Mumbai और Pentacle को संयुक्त रूप से ‘Healthcare Agency of the Year’ का खिताब मिला। दोनों एजेंसियों की रचनात्मक सोच और रणनीतिक योगदान ने स्वास्थ्य और वेलनेस मार्केटिंग की सीमाओं को नई दिशा दी। वहीं Cipla Health Ltd को ‘Health & Wellness Company of the Year’ के तौर पर सम्मानित किया गया, जो इस क्षेत्र में उसकी सशक्त मौजूदगी और पहलों का प्रमाण है।
पुरस्कारों की संख्या में Cipla सबसे आगे
पदक तालिका की बात करें तो Havas Life Mumbai और Pentacle ने अलग-अलग श्रेणियों में 12-12 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। Cipla Health Ltd ने कुल 19 अवॉर्ड्स के साथ सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
इन ब्रैंड्स और एजेंसियों ने भी मारी बाजी
जिन ब्रैंड्स ने सबसे अधिक पुरस्कार हासिल किए उनमें Bayer Consumer, Nestlé India, Zydus, Alembic Pharmaceuticals Ltd और Dabur शामिल हैं। वहीं विजेता एजेंसियों में V-ROK Communications Network, Synapse, Artiligence Pvt. Ltd., The Brand Brewery Pvt. Ltd., Brandcare Medical Advertising & Consultancy Pvt. Ltd. और SPAG - A FINN Partners Company प्रमुख रहीं।
जूरी पैनल में शामिल हुए अनुभवी विशेषज्ञ
अवॉर्ड नाइट में मार्केटिंग और मीडिया जगत के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम का स्तर और प्रतिष्ठा और भी बढ़ गई। इस बार विजेताओं का चयन कुल 15 प्रमुख श्रेणियों में किया गया। जूरी की अध्यक्षता Kenvue के मैनेजिंग डायरेक्टर-इंडिया Manish Anandani ने की, जबकि को-जूरी चेयर डॉ. अनुराग बत्रा (चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media) रहे। इनके साथ-साथ जूरी में कई अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवर शामिल थे, जिन्होंने गहन समझ और निष्पक्षता के साथ फैसले लिए।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट: