टीआरपी से छेड़छाड़ मामले में पारले का उदाहरण देते हुए कांग्रेसी सांसद ने कई बड़े ब्रैंड्स को फटकार लगाई थी।
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया है, जिन्होंने अपने ट्वीट में प्रमुख ब्रैंड्स पर विज्ञापनों के माध्यम से नफरत को बढ़ावा देने को लेकर निंदा की थी। थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने उनसे इस तरह के मामले पर अपना फैसला न देने के लिए कहा जो पहले से ही सूचना प्रौद्योगिकी को लेकर बनी संसद की स्थायी समिति की जांच के अधीन है और जिसके वह चेयरमैन हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्वीट में रेमंड्स, मुथूट ग्रुप, जियो, मैक्स भूपा, केंट, एयर इंडिया, स्टार हेल्थ, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, निसान, डाबर, महिंद्रा, अमेजॉन, सैमसंग, सोनी, मारुति, नेरोलक और टोयोटा की तुलना पारले के साथ की थी, जिसने उग्र सामग्री को बढ़ावा दे रहे न्यूज चैनल्स को सपोर्ट न करने का फैसला लिया था।
You have donned the hat of judge jury and executioner @ShashiTharoor !!!
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) October 19, 2020
That too on the subject under scrutiny of Parliamentary ‘Standing Committee of IT’ of which you happen to be the chairman.
Why have members, witnesses and experts then? https://t.co/RoB8RzVL6D
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा करने का दावा किया था, जिसमें कुछ टीवी न्यूज चैनल्स टीआरपी में हेरफेर कर रहे थे। इस खुलासे के बाद ‘डॉलर’, ‘अमूल’, ‘बजाज’ और ‘पारले’ आदि ब्रैंड्स ने इन चैनल्स को अपने विज्ञापन न देने का फैसला किया था।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में बुधवार, 6 दिसंबर को ‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (ICMA) के छठे एडिशन का आयोजन किया
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में बुधवार, 6 दिसंबर को ‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (ICMA) के छठे एडिशन का आयोजन किया। इस अवॉर्ड समारोह में मार्केटिंग व ऐडवर्जाइजिंग की दुनिया से जुड़े टॉप इंडस्ट्री लीडर्स, मार्केटर्स और एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया।
ICMA का उद्देश्य ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें प्रमोट करना है, जिन्होंने अपने टैलेंट और कठिन परिश्रम के द्वारा असाधारण ब्रैंड स्टोरीज तैयार की हैं।
एक्सिलेंस कैटेगरी में प्रमुख अवॉर्ड्स हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL), माइंडशेयर और व्हाइट रिवर मीडिया को मिले।
HUL को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब मिला। वहीं माइंडशेयर को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और व्हाइट रिवर मीडिया को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' कैटेगरी से सम्मानित किया गया। 'यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर' का खिताब माइंडशेयर की जोया कुरैशी को दिया गया, जबकि राजीव मखनी ने इंडियन कंटेंट एंड मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023 में 'बेस्ट डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स' का खिताब जीता।
HUL ने सभी कैटेगरीज के तहत 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। वहीं माइंडशेयर ने कुल 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि व्हाइट रिवर मीडिया ने 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
ICMA 2023 में बड़ी जीत हासिल करने वाले प्रमुख ब्रैंड्स में रेड एफएम, नेस्ले, पॉलिसीबाजार, टाइटन, हुंडई मोटर्स, अपस्टॉक्स, कोका-कोला शामिल हैं, जबकि Mullenlowe Lintas, एसेंस मीडियाकॉम, एडेलमैन इंडिया, ओमनीकॉम मीडिया ग्रुप सहित एजेंसियों को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन और बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया।
ICMA 2023 जूरी की अध्यक्षता शुगर कॉस्मेटिक्स के को-फाउंडर व सीओओ कौशिक मुखर्जी ने की। वहीं, अन्य जूरी सदस्यों में कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रोहित भसीन; लेनोवो के डायरेक्टर – मार्केटिंग चंद्रिका जैन; बॉम्बे शेविंग कंपनी की ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरी मल्होत्रा; प्रेस्टीज के चीफ सेल्स व मार्केटिंग ऑफिसर अनिल गुरनानी; आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनु राज व अन्य शामिल थे।
ICMA का ग्रोथ पार्टनर मोबावेन्यू था, वही, एसोसिएट पार्टनर शेमारू था जबकि को-पार्टनर रेडियो सिटी था।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
कुछ महीनों पूर्व ही बनिजय द्वारा एंडेमोल शाइन इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद दीपक धर के नेतृत्व में दोनों व्यवसायों को और मजबूती देने के उद्देश्य से यह स्ट्रैटेजिक कदम उठाया गया है।
‘बनिजय एशिया’ (Banijay Asia) और ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ (Endemol Shine India) ने भारतीय और एशियाई एंटरटेनमेंट क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीम के पुनर्गठन की घोषणा की है। कुछ महीनों पूर्व ही बनिजय द्वारा एंडेमोल शाइन इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद दीपक धर के नेतृत्व में दोनों व्यवसायों को और मजबूती देने के उद्देश्य से यह स्ट्रैटेजिक कदम उठाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों संस्थाओं के बीच अधिक तालमेल बढ़ाने के लिए समूह के पांच प्रमुख एंप्लॉयीज को महत्वपूर्ण लीडरशिप भूमिकाओं में स्थानांतरित किया गया है, जो दोनों कंपनियों (बैनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया) को विकास के नए पथ पर ले जाएंगे।
इसके तहत ऋषि नेगी को ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मृणालिनी जैन को ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, श्याम राठी को ग्रुप चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर, ललित शर्मा को लीगल हेड और फियोना मचाडो (Fiona Machado) को एचआर हेड के तौर पर नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
इस बारे में ‘बनिजय एशिया’ और ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ के फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपक धर का कहना है, ‘हमारा उद्देश्य हमेशा बेहतरीन कंटेंट बनाना रहा है जो पूरे भारत और उसके बाहर के दर्शकों को आकर्षित करे। इस स्ट्रैटेजिक पुनर्गठन के साथ हम इस दिशा में अग्रणी बनने की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इस कोर टीम के पास काफी अनुभव और विशेषज्ञता है और हम साथ मिलकर समूह को विकास के अगले चरण में ले जाएंगे।’
एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ ने मंगलवार, 5 दिसंबर की शाम को 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड 2023) की सूची जारी की
एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ ने मंगलवार, 5 दिसंबर की शाम को 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड 2023) की सूची जारी की, जिसके तहत 'पब्लिसिस ग्रुप' की साउथ एशिया की सीईओ अनुप्रिया आचार्य ने लगभग तीन दशकों तक मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए इम्पैक्ट की 2023 की मीडिया, मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग की सूची में 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारत में होल्डिंग कंपनी स्तर पर सीईओ पद संभालने वाली पहली महिला के तौर पर अनुप्रिया ऐडवर्टाइजिंग लीडर्स में सबसे प्रभावशाली लीडर के रूप में सामने आयी हैं।
बता दें कि यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया गया था, जोकि इसका 11वां एडिशन था। 2023 एडिशन के लिए, ट्राइब्स (Tribes) IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड का प्रेजेंटिंग पार्टनर था, तो वहीं कार्यक्रम को लोरियल द्वारा संचालित (Powered by) किया गया था, जबकि स्पॉटिफाई ऐडवर्टाइजिंग सेलिब्रेटरी पार्टनर था।
इस वर्ष, सूची में विभिन्न क्षेत्रों से महिला दिग्गजों का अच्छा प्रतिनिधित्व देखा गया। प्रतिष्ठित जूरी ने 15 नए चेहरों को चुना है, जो इस समय इंडस्ट्री पर अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। मीडिया कंपनियों की ओर से सूची में महिलाओं की संख्या 7 है। सूची में क्रिएटिव, मीडिया, डिजिटल, डिजाइन जैसी एजेंसी की ओर से 18 महिलाएं हैं, जबकि 4 अन्य प्लेटफॉर्म से हैं और बाकी 23 मार्केटिंग बैकग्राउंड से हैं, जिनमें से 7 डिजिटल फर्स्ट बिजनेस से हैं।
सूची में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन हाल ही किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा की अध्यक्षता में सम्मानित जूरी सदस्यों द्वारा सावधानीपूर्वक इस लिस्ट को तैयार किया गया।
यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। पिछले साल 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान ने इम्पैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस साल भी ‘इम्पैक्ट’ के पास कई प्रभावशाली नाम थे, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में खासा प्रभाव डाला है।
इस वर्ष 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन करने वाले जूरी सदस्य इस प्रकार थे -
अनुज पोद्दार, एमडी व सीईओ, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
भास्कर शर्मा, सीईओ (इंडिया), रेडबुल
अमीन लखानी, सीईओ, माइंडशेयर (साउथ एशिया)
शालिनी कामथ, फाउंडर व सीईओ, एसके एंड एसोसिएट्स
जोसी पॉल, चेयरमैन व चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, बीबीडीओ इंडिया
जसनीत बाछल, सीईओ व को-फाउंडर, अर्थवर्म
परितोष श्रीवास्तव, सीईओ, L&K L&K Saatchi & Saatchi, Publicis Worldwide, Saatchi Propagate & Publicis Beehive
उत्तम मलानी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सेंचुरी मैट्रेसेस
गौर गुप्ता, चेयरमैन व एमडी, ट्राइब्स कम्युनिकेशंस
अंजना घोष, पूर्व सीईओ, Xotik Frujus और पूर्व डारेक्टर, बिसलेरी
हरीश टिबरेवाला, जॉइंट सीईओ, Mirum India
सीके कुमारवेल, सीईओ, Natural Salons
नीना एलाविया जयपुरिया, प्रमुख - हिंदी व किड्स टीवी नेटवर्क, Viacom18
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 11वां एडिशन था। इम्पैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ 5 दिसंबर यानी कि आज शाम 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड 2023) की सूची जारी करेगी
एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ मंगलवार, 5 दिसंबर यानी कि आज शाम 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड 2023) की सूची जारी करेगी। यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जोकि इसका 11वां एडिशन है।
2023 एडिशन के लिए, ट्राइब्स (Tribes) IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड का प्रेजेंटिंग पार्टनर है। लोरियल द्वारा संचालित (Powered by) कि जाएगा, जबकि स्पॉटिफाई एडवरटाइजिंग सेलिब्रेटरी पार्टनर है।
सूची में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन हाल ही किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा की अध्यक्षता में सम्मानित जूरी सदस्यों द्वारा सावधानीपूर्वक इस लिस्ट को तैयार किया गया है।
यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। पिछले साल 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान ने इम्पैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस साल भी ‘इम्पैक्ट’ के पास कई प्रभावशाली नाम हैं, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में खासा प्रभाव डाला है।
इस वर्ष 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन करने वाले जूरी सदस्य इस प्रकार हैं -
अनुज पोद्दार, एमडी व सीईओ, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
भास्कर शर्मा, सीईओ (इंडिया), रेडबुल
अमीन लखानी, सीईओ, माइंडशेयर (साउथ एशिया)
शालिनी कामथ, फाउंडर व सीईओ, एसके एंड एसोसिएट्स
जोसी पॉल, चेयरमैन व चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, बीबीडीओ इंडिया
जसनीत बाछल, सीईओ व को-फाउंडर, अर्थवर्म
परितोष श्रीवास्तव, सीईओ, L&K L&K Saatchi & Saatchi, Publicis Worldwide, Saatchi Propagate & Publicis Beehive
उत्तम मलानी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सेंचुरी मैट्रेसेस
गौर गुप्ता, चेयरमैन व एमडी, ट्राइब्स कम्युनिकेशंस
अंजना घोष, पूर्व सीईओ, Xotik Frujus और पूर्व डारेक्टर, बिसलेरी
हरीश टिबरेवाला, जॉइंट सीईओ, Mirum India
सीके कुमारवेल, सीईओ, Natural Salons
नीना एलाविया जयपुरिया, प्रमुख - हिंदी व किड्स टीवी नेटवर्क, Viacom18
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 11वां एडिशन है। इंपैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचें दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
https://e4mevents.com/impact-top50-women-2023/jury
विजेताओं के चयन के लिए ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता कोलगेट की मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रभा नरसिम्हन ने की।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
विभिन्न कैटेगरीज के तहत ये अवॉर्ड्स क्लाइंट्स, क्रिएटिव, मीडिया एजेंसीज, डिजिटल एजेंसीज और पब्लिशर्स को दिए गए।
विजेताओं के चयन के लिए ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता कोलगेट की मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रभा नरसिम्हन ने की।
इस रंगारंग कार्यक्रम में माइंडशेयर इंडिया (Mindshare India) ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया। एजेंसी को Britannia, UltraTech Cement, HUL, Hersheys आदि जैसे ब्रैंड्स के मार्केटिंग कैंपेन के लिए सराहना मिली।
वहीं, आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया। इस ब्रैंड ने "वुमन इन द मिरर" और "जंप फॉर हेल्थ" कैंपेन्स के लिए दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:
e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
29 नवंबर को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित 'द मैडीज' (The Maddies) यानी e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
इस ब्रैंड ने "वुमन इन द मिरर" और "जंप फॉर हेल्थ" कैंपेन्स के लिए दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 'एमेजॉन ऐड्स' (Amazon ads) ने 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जो सभी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा हैं।
'एमेजॉन' (Amazon) ने HP India, Boat, Philips, The Coca-Cola Company, Asian Paints और OnePlus जैसे ब्रैंड्स के कैंपेन के लिए विभिन्न कैटेगरीज में मेडल हासिल किए।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
ये अवॉर्ड्स 'e4m स्क्रीनएज कॉन्फ्रेंस' (e4m Screenage Conference) के छठे संस्करण से पहले दिए गए थे।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में माइंडशेयर इंडिया (Mindshare India) ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया।
एजेंसी को Britannia, UltraTech Cement, HUL, Hersheys आदि जैसे ब्रैंड्स के मार्केटिंग कैंपेन के लिए सराहना मिली।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
'जी5 ग्लोबल' (ZEE5 Global) ने अमेरिका में ऐड-ऑन के लॉन्च के साथ ही जी5 ग्लोबल प्लेटफॉर्म के भीतर कई साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को एकत्रित करने के लिए एक रणनीतिक कदम की घोषणा की है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन अमेरिका में सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर ही साउथ एशियन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए सिंगल-विंडो की पेशकश करेगा, जिसमें ऐड-ऑन की कीमत सिर्फ $1.49 से शुरू होगी।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
इस मौके पर अर्चना आनंद ने कहा कि ZEE5 ग्लोबल पर ऐड-ऑन की लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अमेरिकी मार्केट में नंबर 1 साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के रूप में हमारी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करेगा। ऐड-ऑन के जरिए ZEE5 ग्लोबल पहले अमेरिका में और फिर जल्द ही विश्व स्तर पर प्रवासी भारतीयों के लिए कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से बेहतर मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ साउथ एशियन कंटेंट लाएगा।
अर्चना आनंद ने आगे कहा कि हमारे पास सबसे जीवंत संस्कृति और लोकाचार है और कहानियां कहने की हमारी क्षमता प्राचीन काल से ही आकर्षक रही है। राज कपूर के गानों के समय में भी बॉलीवुड में क्रॉस ओवर अपील रही है। 29 राज्य और 29 फिल्म इंडस्ट्री, इसलिए विचार वैश्विक दर्शकों के लिए बेहतर बाजार बनाना है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन वर्तमान में सिंपली साउथ (सभी दक्षिण भारतीय भाषाएं), ओहो गुजराती (गुजराती), चौपाल (पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी), नम्माफ्लिक्स (कन्नड़), एपिक ऑन (हिंदी) और आईस्ट्रीम (मलयालम) जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है।
अमेरिका में विशाल गुजराती भाषी प्रवासियों के लिए प्लेटफॉर्म पर गुजराती कंटेंट उपलब्ध होगा।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत व्युअर्स को ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के 'एपिक' और 'नजारा' जैसे प्रमुख चैनल ‘DistroTV’ पर मिलेंगे। इसके साथ ही ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म EPIC ON अब DistroTV की स्ट्रीमिंग सर्विस का हिस्सा होगा।
इस पार्टनरशिप के बारे में ‘DistroTV’ की पैरेंट कंपनी ‘DistroScale’ के को-फाउंडर और सीईओ नवदीप सैनी का कहना है, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने-माने नाम IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम काफी रोमांचित हैं। यह पार्टनरशिप न केवल हमारी कंटेंट लाइब्रेरी को समृद्ध बनाएगी, बल्कि दुनिया भर में हमारे दर्शकों को विविध और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है।’
वहीं, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘DistroTV के साथ जुड़ना ग्लोबल ऑडियंस को उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट प्रदान करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह पार्टनरशिप हमें DistroTV के व्यापक प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे चैनल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचें और उन्हें एक बेहतरीन स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करें।’
‘DistroScale, Inc’ के हेड (APAC) विकास खनचंदानी का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप बेहतर दृश्य अनुभव (viewing experiences) प्रदान करने के हमारे विजन का एक प्रमाण है। हमारे प्लेटफॉर्म पर एपिक और नजारा को शामिल करना, EPIC ON पर DistroTV के एकीकरण के साथ स्ट्रीमिंग परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।’
गौरतलब है कि IN10 मीडिया नेटवर्क के विभिन्न जॉनर्स में कई चैनल हैं, जिनमें 'एपिक' (इन्फोटेनमेंट चैनल), 'शोबॉक्स' (म्यूजिक चैनल), 'फिल्मची भोजपुरी' (भोजपुरी मूवी चैनल), 'गुब्बारे' (किड्स चैनल) और दो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'इशारा' और 'नजारा' शामिल हैं।