‘एबीपी नेटवर्क’ फिर सजाने जा रहा है ‘The Southern Rising Summit’ का मंच

यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
ABP Summit


देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) 25 अक्टूबर को हैदराबाद में 'द साउदर्न राइजिंग समिट 2024' (द साउदर्न राइजिंग समिट) का आयोजन करने जा रहा है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।

इस समिट का उद्देश्य दक्षिण भारत की अद्वितीय यात्रा और देश की आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक नवाचार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को सेलिब्रेट करना है। यह समिट इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे दक्षिण भारत भारत के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।

इस साल की थीम ‘Coming of Age: Identity, Inspiration, Impact’ रखी गई है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और क्षेत्र की उभरती पहचान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।

समिट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु के साथ-साथ पद्म भूषण पुल्लेला गोपीचंद, फिल्म निर्देशक और लेखक चिदंबरम एस. पोडुवल, और अभिनेता गौतमी तडीमल्ला, साई दुर्गा तेज, और राशी खन्ना जैसे जाने-माने नाम शामिल होंगे, जो दक्षिण भारत की समृद्ध पहचान पर अपने विचार साझा करेंगे।

राजनीतिक चर्चाओं का नेतृत्व भाजपा की हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की 2024 की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु गौड़ यास्की करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विचारशील हस्तियों में शास्त्रीय गायक बिंदु सुब्रमण्यम, पुरस्कार विजेता गायक शिल्पा राव, तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी रेड्डी शामिल होंगी, जो दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालेंगी।

प्रख्यात लेखक और इतिहासकार डॉ. विक्रम संपथ इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करेंगे, जबकि रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद संका जैसे इंडस्ट्री लीडर्स प्रभावी नीतियों के माध्यम से सुशासन की वकालत करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Connected TV Conference आज मुंबई में: भारत में CTV के भविष्य पर चर्चा

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) आज मुंबई में e4m Connected TV Conference और e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन कर रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 11 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 11 June, 2025
e4mConnectedTVConfrence7845

मुंबई में आज आयोजित होगा e4m Connected TV Conference और Play Streaming Media Awards 2025
CTV की भविष्य की दिशा, तकनीक और ब्रैंड इनोवेशन पर होगा मंथन

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) आज मुंबई में e4m Connected TV Conference और e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन कर रही है। यह कॉन्फ्रेंस अपने तीसरे संस्करण में प्रवेश कर रहा है और इस बार यह इवेंट खास बन गया है क्योंकि यह CTV (कनेक्टेड टीवी) की रणनीतिक दिशा, तकनीकी बदलाव और कंटेंट इनोवेशन को लेकर इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच पर ला रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग के इस तेजी से बदलते दौर में CTV एक निर्णायक शक्ति के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र की गहराई को समझने और उसके भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा के लिए ब्रैंड लीडर्स और इंडस्ट्री विशेषज्ञ इस दिनभर चलने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस वर्ष की थीम है- ‘CTV Today, Tomorrow, and Beyond: The Grand Streaming Revolution’, यानी "आज का CTV, कल का रास्ता और आगे की स्ट्रीमिंग क्रांति।"

e4m Connected TV Conference एक ऐसा मंच है जो मार्केटर्स, ऐडवर्टाइजर्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी के उत्साही लोगों को CTV की व्यावहारिक उपयोगिता, विज्ञापन की प्रभावशीलता और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों तथा अवसरों को समझने का अवसर देता है।

सम्मेलन की रूपरेखा बेहद सशक्त है, जिसमें कई प्रतिष्ठित इंडस्ट्री लीडर्स अपने कीनोट सेशंस और पैनल डिस्कशंस के जरिए इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि कैसे CTV ब्रैंड नैरेटिव को गढ़ने, टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग करने और विज्ञापन की दुनिया को फिर से परिभाषित करने का माध्यम बनता जा रहा है।

इस दौरान वक्ता उन तत्वों पर भी चर्चा करेंगे जो CTV के तेजी से फैलाव की वजह बन रहे हैं- जैसे कि मेजरमेंट, ऑडियंस एंगेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बजटिंग स्ट्रैटेजी, पारदर्शिता और अन्य टेक्नोलॉजी इनोवेशन।

दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद शाम को e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन होगा, जिसमें कंटेंट, टैलेंट, ब्रैंड्स और प्लेटफॉर्म्स को उनकी क्रिएटिविटी, इनोवेशन और एक्सीलेंस के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों को पांच प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें कई सब-कैटेगरीज शामिल हैं।

यह आयोजन CTV के भविष्य की दिशा तय करने, इंडस्ट्री को नई प्रेरणा देने और डिजिटल स्ट्रीमिंग की क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IMPACT CMO 40 Under 40: भविष्य के मार्केटिंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

भारत के मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी इकोaदिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में IMPACT CMO 40 Under 40, 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।सिस्टम को अब एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 06 June, 2025
Last Modified:
Friday, 06 June, 2025
IMPACT CMO 40 Under 40

दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में IMPACT CMO 40 Under 40, 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने शिरकत की और मार्केटिंग क्षेत्र के उभरते चेहरों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया।

इस सूची के तीसरे संस्करण में उन मार्केटिंग लीडर्स को जगह दी गई है जो 40 वर्ष की उम्र से कम हैं और जिन्होंने अपने कौशल, नवाचार और नेतृत्व क्षमता के जरिए क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। यह पहल उन पेशेवरों को पहचान देने के उद्देश्य से की गई है जिन्होंने अपने नवोन्मेषी कार्यों से इंडस्ट्री की दिशा को नया आकार दिया है।

इस बार की सूची में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से अधिक रही। जहां कुल 23 महिलाएं इस सूची में जगह बनाने में सफल रहीं, वहीं 17 पुरुष भी इस सम्मान के भागीदार बने। कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे अधिक 7 विजेता रहे, इसके बाद FMCG और D2C सेक्टर से 6-6 प्रतिभागी सूची में शामिल हुए। इसके अलावा, BFSI से 5, रिटेल से 4 और OTT व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से 3-3 विजेता चुने गए। ई-कॉमर्स, फार्मास्युटिकल एंड हेल्थकेयर, और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट से 2-2 लोगों को सम्मान मिला।

इस सूची को तय करने की ज़िम्मेदारी इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गजों की एक चयनित जूरी को सौंपी गई थी, जिसकी अध्यक्षता Tasty Bite के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने की। उनके साथ co-jury chair के रूप में डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media भी शामिल रहे।

अन्य प्रमुख जूरी सदस्यों में शामिल थे:

  • बबीता बरुआ, सीईओ – इंडिया, VML

  • अजय काकर, हेड – कॉर्पोरेट ब्रैंडिंग, अदानी समूह

  • लुलु राघवन, प्रेसिडेंट - एशिया पैसिफिक, Landor

  • उन्निकन्नन गंगाधरन, डायरेक्टर, Hell Energy

  • शुभ्रा सराफ सेठी, ईवीपी - हेड ऑफ एंटरटेनमेंट ऐड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), JioStar Network

  • हेमा मलिक, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, IPG Mediabrands India

  • सुश्रुत पंत, हेड ऑफ मार्केटिंग, श्री सीमेंट

  • दीपिका वारियर, पूर्व मार्केटिंग हेड, बजाज ऑटो

  • अतुल श्रीवास्तव, सीईओ, लक्ष्या मीडिया

  • कृष्णराव बुद्धा, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट एवं पूर्व सीनियर कैटेगरी हेड, पारले प्रोडक्ट्स

  • प्रितिका शाह, हेड ऑफ मार्केटिंग, HDFC लाइफ

  • रुशभ आर ठक्कर, फाउंडर व सीईओ, Frodoh

  • सुजाता वी कुमार, पूर्व मार्केटिंग हेड – इंडिया और दक्षिण एशिया, Visa

  • मनन कपूर, सीनियर पार्टनर, YAAP

बता दें कि इस अवॉर्ड्स इवेंट के गोल्ड पार्टनर के रूप में 'आजतक' ने साझेदारी की है।

विजेताओं की सूची यहां देखें- 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मार्केटिंग की नई पीढ़ी को सलाम: IMPACT CMO 40 Under 40 की तीसरी सूची आज होगी जारी

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की वीकली मैगजीन IMPACT के तहत तैयार की गई प्रतिष्ठित ‘IMPACT CMO 40 Under 40’ की लिस्ट का तीसरा एडिशन आज दिल्ली में एक विशेष समारोह में जारी किया जाएगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 05 June, 2025
Last Modified:
Thursday, 05 June, 2025
ImpactCMO8745

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की वीकली मैगजीन IMPACT के तहत तैयार की गई प्रतिष्ठित ‘IMPACT CMO 40 Under 40’ की लिस्ट का तीसरा एडिशन आज दिल्ली में एक विशेष समारोह में जारी किया जाएगा। यह लिस्ट उन युवा मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित करती है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है और जिन्होंने मार्केटिंग जगत में अपने उत्कृष्ट कार्य से उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह प्रतिभाशाली पेशेवर भविष्य में उद्योग के प्रतिनिधि चेहरों के रूप में देखे जा रहे हैं।

प्रतिष्ठित जूरी

इस सूची को तय करने की ज़िम्मेदारी इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गजों की एक चयनित जूरी को सौंपी गई थी, जिसकी अध्यक्षता Tasty Bite के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने की। उनके साथ co-jury chair के रूप में डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media भी शामिल रहे।

अन्य प्रमुख जूरी सदस्यों में शामिल थे:

  • बबीता बरुआ, सीईओ – इंडिया, VML

  • अजय काकर, हेड – कॉर्पोरेट ब्रैंडिंग, अदानी समूह

  • लुलु राघवन, प्रेसिडेंट - एशिया पैसिफिक, Landor

  • उन्निकन्नन गंगाधरन, डायरेक्टर, Hell Energy

  • शुभ्रा सराफ सेठी, ईवीपी - हेड ऑफ एंटरटेनमेंट ऐड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), JioStar Network

  • हेमा मलिक, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, IPG Mediabrands India

  • सुश्रुत पंत, हेड ऑफ मार्केटिंग, श्री सीमेंट

  • दीपिका वारियर, पूर्व मार्केटिंग हेड, बजाज ऑटो

  • अतुल श्रीवास्तव, सीईओ, लक्ष्या मीडिया

  • कृष्णराव बुद्धा, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट एवं पूर्व सीनियर कैटेगरी हेड, पारले प्रोडक्ट्स

  • प्रितिका शाह, हेड ऑफ मार्केटिंग, HDFC लाइफ

  • रुशभ आर ठक्कर, फाउंडर व सीईओ, Frodoh

  • सुजाता वी कुमार, पूर्व मार्केटिंग हेड – इंडिया और दक्षिण एशिया, Visa

  • मनन कपूर, सीनियर पार्टनर, YAAP

निष्पक्ष और सूक्ष्म मूल्यांकन प्रक्रिया

इस सूची को तैयार करने की प्रक्रिया अत्यंत गहन और निष्पक्ष रही। अनुभवी जूरी सदस्यों ने अनेक प्रतिभाशाली नामांकनों में से केवल उन्हीं को चुना जिन्होंने अपने कार्यों से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है।

सम्मान समारोह आज

इन उत्कृष्ट मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह आज शाम दिल्ली में 7 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम न केवल नए मार्केटिंग नेतृत्व का उत्सव होगा, बल्कि उद्योग की बदलती दिशा और भविष्य के ट्रेंड्स की झलक भी देगा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘The Leapfrog Network’ ने विष्णु कांत गोकुल को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

विष्णु गोकुल एक अनुभवी ब्रैंड कंसल्टेंट, मेंटर और कम्युनिटी बिल्डर हैं, जिनके पास मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और ब्रैंड पार्टनरशिप का व्यापक अनुभव है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 04 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 04 June, 2025
Vishnu Kanth Gokul

क्रिएटिव और डिजिटल एडवर्टाइजिंग की दुनिया में तेजी से उभरते नाम ‘The Leapfrog Network’ (TLF Network) ने विष्णु कांत गोकुल को को-फाउंडर और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (CRO) के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में गोकुल कंपनी की रणनीतिक, कमर्शियल और ऑपरेशनल गतिविधियों की कमान संभालेंगे। उनका फोकस ग्लोबल पार्टनरशिप्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और ब्रांडेड IPs के जरिए कंपनी को और आगे बढ़ाने पर रहेगा। उनकी लीडरशिप के जरिए TLF Network को वैश्विक स्तर पर एक प्रभावशाली और संस्कृति से जुड़ी एजेंसी के रूप में स्थापित करने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि नेतृत्व स्तर पर किया गया यह रणनीतिक बदलाव एजेंसी के वैश्विक विस्तार और संस्कृति-आधारित व मूल्य-प्रधान विजन को और मजबूती देगा।

कंपनी के अनुसार, ‘TLF Network’ ने ‘Trolls Official’, ‘Popinions’ और ‘Tube Indian’ जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए पॉप कल्चर और डिजिटल स्टोरीटेलिंग में नया ट्रेंड सेट करते हुए Gen Z और मिलेनियल ऑडियंस के बीच खास पहचान बनाई है। विष्णु गोकुल के जुड़ने से अब यह एजेंसी अपनी क्रिएटिव एनर्जी को बिजनेस स्ट्रैटेजी के साथ जोड़कर अगले चरण की ओर तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है।

विष्णु गोकुल एक अनुभवी ब्रैंड कंसल्टेंट, मेंटर और कम्युनिटी बिल्डर हैं, जिनके पास मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और ब्रैंड पार्टनरशिप का व्यापक अनुभव है। वे ब्रैंड्स और लोगों को उद्देश्यपूर्ण विकास की राह दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी सोच, TLF Network की उस सोच से मेल खाती है, जिसमें क्रिएटिविटी, कम्युनिटी और कॉमर्स का संतुलन है।

अपनी इस नई भूमिका के बारे में विष्णु गोकुल का कहना है, ‘मैं ऐसी एजेंसियां बनाना चाहता हूं जो सांस्कृतिक रूप से जुड़ी हुई हों और वैश्विक स्तर पर असरदार भी। TLF Network सिर्फ एक क्रिएटिव एजेंसी नहीं, बल्कि एक कल्चर-ड्रिवन पावरहाउस है। इस एजेंसी की जनरेशन Z और मिलेनियल्स को समझने की ताकत में ग्लोबल विजन जोड़ना एक बेहतरीन मौका है।’

कंपनी के को-फाउंडर यश वशिष्ठ और ऋषभ भारद्वाज ने भी इस नियुक्ति पर खुशी जताई है। इस बारे में यश वशिष्ठ का कहना है, ‘विष्णु सर की नियुक्ति हमारे सबसे बोल्ड फैसलों में से एक है। उनका अनुभव और विजन, TLF की वैल्यू-बेस्ड स्टोरीटेलिंग और कम्युनिटी-फोकस्ड स्ट्रैटेजी के साथ पूरी तरह मेल खाता है।’

वहीं ऋषभ भारद्वाज का कहना है, ‘हमारी ग्रोथ के अगले चरण में विष्णु सर का जुड़ना हमारी युवा ऊर्जा में रणनीतिक सोच का नया आयाम जोड़ता है। यह सही समय पर लिया गया एक सही फैसला है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पिच CMO समिट: ब्रैंड्स को बदलती दुनिया में प्रासंगिक बनाए रखने पर आज है चर्चा

5 जून 2025 को यानी आज गुरुग्राम में आयोजित हो रहा है Pitch CMO Summit - Delhi 2025, जहां भारत के सबसे प्रभावशाली मार्केटिंग लीडर्स एक साथ जुटेंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 05 June, 2025
Last Modified:
Thursday, 05 June, 2025
PitchCMO8451

मार्केटिंग आज एक ऐसे निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्सनलाइजेशन और प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन उसकी दिशा तय कर रहे हैं। ऐसे में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) की भूमिका पहले से कहीं अधिक गतिशील और चुनौतीपूर्ण हो चुकी है। इसी संदर्भ में, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 5 जून 2025 को यानी आज गुरुग्राम में आयोजित कर रहा है Pitch CMO Summit - Delhi 2025, जहां भारत के सबसे प्रभावशाली मार्केटिंग लीडर्स एक साथ जुटेंगे, इस सवाल पर विचार करने कि ब्रैंड तेजी से बदलती दुनिया में कैसे प्रासंगिक, संवेदनशील और टिकाऊ बने रहें।

इस शिखर सम्मेलन को Sharechat | Moj प्रस्तुत कर रहा है और इसे Samsung Ads का सहयोग प्राप्त है। Mobavenue का PrsmX गोल्ड पार्टनर है, जबकि Amazon On Package Ads और Footprynt एसोसिएट पार्टनर के तौर पर जुड़े हैं।

इस बार समिट की थीम है: “The Adaptive Era: Agility, AI, and Always-On Engagement” यानी वह युग जहां ब्रैंड्स को हर पल बदलते रहना होगा, तकनीक के साथ तेजी से तालमेल बिठाना होगा, और उपभोक्ताओं से लगातार जुड़े रहना होगा।

दिन की शुरुआत होगी एक पावरफुल फायरसाइड चैट से

MakeMyTrip के CMO और Chief Business Officer राज ऋषि सिंह बात करेंगे India Today Group के Group CMO और COO विवेक मल्होत्रा से। टुकड़ों में बंटती कंज्यूमर जर्नी और बदलती ट्रैवल उम्मीदों के बीच, सिंह बताएंगे कि कैसे MakeMyTrip तकनीक, ब्रैंड नैरेटिव और परफॉर्मेंस के संतुलन से एक नया कनेक्ट बना रहा है — जहां उपभोक्ता हर समय ऑनलाइन है और ध्यान खींचने का वक्त पहले से कहीं कम।

इमोशन बनाम डेटा: Amazon MX Player की अरुणा दर्यानानी की खास प्रस्तुति

अरुणा दर्यानानी उस सवाल का जवाब देंगी जो आज हर ब्रैंड के सामने है- क्या डेटा के इस युग में इमोशन अब भी असरदार है? वह बताएंगी कि कैसे इमोशनल स्टोरीटेलिंग, जब सटीकता और सहानुभूति के साथ प्रस्तुत हो, तो आज के भीड़भाड़ वाले डिजिटल वातावरण में उपभोक्ता के दिल तक पहुंच बना सकती है।

कल्चर, कॉमर्स और कंटेंट के संगम पर ब्रैंड बिल्डिंग की नई परिभाषा

Diageo India की CMO रुचिरा जैतली साझा करेंगी कि कैसे उनकी टीम प्रीमियमाइजेशन और इनक्लूसिविटी, हेरिटेज और इनोवेशन के बीच संतुलन बना रही है — और ब्रैंड को सिर्फ बेचने वाला नहीं, बल्कि कल्चर गढ़ने वाला बना रही है।

रिलायंस रिटेल की मंजुला तिवारी खोलेंगी फैशन मार्केटिंग के नए कोड्स

Cover Story और Ancestry की CEO मंजुला तिवारी बताएंगी कि कैसे डिजाइन थिंकिंग से लेकर डेटा-ड्रिवन फैसले तक, भारत का रिटेल नैरेटिव एक अनुभव-प्रिय, जागरूक उपभोक्ता के लिए खुद को फिर से गढ़ रहा है।

Samsung Ads के प्रभवीर साहमी करेंगे Connected TV का रियलिटी चेक

टीवी अब स्ट्रीमिंग से शुरू होता है — यह संदेश देंगे Samsung Ads के SVP प्रभवीर साहमी। वह बताएंगे कि कैसे टीवी और डिजिटल का संगम ब्रैंड डिस्कवरी को नया विस्तार दे सकता है, खासकर तब जब स्क्रीन टाइम बिखरा हुआ है।

Short-Form Video की ताकत पर ShareChat & Moj के गौरव जैन का फोकस

गौरव जैन उस ट्रेंड को समझाएंगे जो fleeting content को सांस्कृतिक करेंसी बना रहा है। वह बताएंगे कि ब्रैंड कैसे वायरलिटी से आगे बढ़कर लॉन्ग-टर्म एंगेजमेंट और रेजोनेंस बना सकते हैं — मोबाइल-फर्स्ट भारत के यूजर्स के साथ।

वैल्यूफर्स्ट की पूजा शर्मा बताएंगी कि हर इंटरैक्शन कैसे बन सकता है कस्टमर वैल्यू

पूजा शर्मा इस दौर की सबसे अहम बात को रेखांकित करेंगी — अब सिर्फ पहुंच नहीं, प्रभाव मायने रखता है। वह दिखाएंगी कि स्मार्ट कस्टमर एक्सपीरियंस, स्केलेबिलिटी और इंटेलिजेंट मैसेजिंग से ब्रैंड कैसे रेपीट सेल्स और लाइफटाइम वैल्यू हासिल कर सकते हैं।

CTV की दुनिया में वीडियो एडवरटाइजिंग की नई हकीकत

Dentsu India के राहुल छेत्री और Mobavenue के CEO ईशांक जोशी मिलकर एक फायरसाइड चैट में चर्चा करेंगे कि आज वीडियो एडवरटाइजिंग किस तरह बदल रही है — जब ध्यान की कीमत सबसे ज्यादा है और स्टोरीटेलिंग को नतीजे भी देने हैं।

Nestlé India के गोपीचंदर जगतीसन समिट का समापन करेंगे

FMCG की दुनिया में भरोसे की विरासत और तेज बदलाव के दबाव के बीच, Nestlé India के डायरेक्टर - Confectionery गोपीचंदर जगतीसन बताएंगे कि कैसे ब्रैंड agility, purpose और innovation से बाजार में आगे बने रह सकते हैं।

समापन: India’s finest young CMOs का सम्मान

दिन का समापन होगा IMPACT CMO 40under40 Class of 2025 के सम्मान के साथ- वे युवा मार्केटिंग लीडर्स जो न सिर्फ इनोवेशन और ग्रोथ ला रहे हैं, बल्कि ब्रैंड की परिभाषा को भी दोबारा गढ़ रहे हैं।

क्यों शामिल हों इस समिट में?

  • भारत के सबसे प्रभावशाली CMO और ब्रैंड लीडर्स से पाएं व्यावहारिक रणनीति और सीख

  • Short-form Video, Connected TV, AI और Digital Commerce में हो रहे बदलावों को समझें

  • जानें कैसे ब्रैंड्स इमोशन, सटीकता और प्रदर्शन को मिला रहे हैं

  • मार्केटिंग, मीडिया और टेक्नोलॉजी के चेंजमेकर्स से करें नेटवर्किंग

  • शामिल हों IMPACT CMO 40under40 जैसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में

रजिस्ट्रेशन लिंक: https://bit.ly/4jI3t2J 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m IPRCCA 2024: विजेताओं के चयन के लिए जूरी मीट आज

एक्सचेंज4मीडिया 15वें संस्करण e4m IPRCCA 2024 के विजेताओं को चुनने के लिए आज अपनी जूरी मीट आयोजित कर रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 30 May, 2025
Last Modified:
Friday, 30 May, 2025
IPRCCA

PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जगत के सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट की तैयारियां आखिरकार शुरू हो चुकी हैं। एक्सचेंज4मीडिया 15वें संस्करण e4m IPRCCA 2024 के विजेताओं को चुनने के लिए आज अपनी जूरी मीट आयोजित कर रहा है। इस साल प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र होने की उम्मीद है, क्योंकि अब तक 550 से अधिक प्रविष्टियां मिल चुकी हैं, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ के तौर पर पहचान पाने की दौड़ में हैं।

e4m IPRCCA 2024 की जूरी मीट 30 मई 2025 को यानी आज वर्चुअल रूप में आयोजित होगी। इस प्रतिष्ठित पैनल में PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के अनुभवी और दिग्गज प्रोफेशनल शामिल हैं, जो हर प्रविष्टि का बारीकी से मूल्यांकन करेंगे। वे यह देखेंगे कि किसने डिजिटल स्टोरीटेलिंग को एक नई दिशा दी और ब्रैंड मैसेजिंग को रणनीतिक सोच, रचनात्मकता और प्रभाव के आधार पर कैसे परिभाषित किया।

इस वर्ष की जूरी की अध्यक्षता राकेश कौल, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Livpure करेंगे। जूरी पैनल में शामिल अन्य प्रतिष्ठित नामों में हैं:

अजय पद्मनाभन (VP & Head - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और PR, Intellismart)

अंबरीन अली शाह (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Nestlé)

अरुण मित्तल (हेड - कम्युनिकेशन और स्पेशल प्रोजेक्ट्स, boAt)

आश्केन खाचत्र्यान (पर्सनल ब्रैंडिंग कोच और इंटरनेशनल मार्केटर)

ब्यास आनंद (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Dabur)

दीपक चौरसिया (वरिष्ठ पत्रकार)

डिम्पी यादव (हेड - डिजिटल स्ट्रैटेजी, इंडिया, Mindshare)

डॉ. रंजना कुमारी (डायरेक्टर, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च इंडिया)

जतिन अग्रवाल (प्रेसिडेंट – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Cadila Pharmaceuticals)

ज्योति राय (सीनियर कम्युनिकेशन और PR स्ट्रैटेजिस्ट – साउथ एशिया, Rotary International)

करनदीप सोढ़ी (फाउंडर, Queen’s Brigade)

किम जगत्यानी (काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, पूर्व टीवी होस्ट, राइटर और प्रोड्यूसर)

कृष्णकोली दत्ता (SVP और हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज)

मधुरिमा भाटिया (हेड - PR, मीडिया रिलेशंस और पार्टनरशिप्स, Ipsos India)

मालविका मुद्गल (फाउंडर, Jagan Foundation)

मानसी आहूजा (प्रिंसिपल, Ampro Marketing)

नमिता नरूला (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Cloudnine Hospitals)

नेहा सिंघवी (VP - पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशन और CSR, Games 24x7)

निशा पोखरियाल (AVP - ब्रैंड और क्रिएटिव, Grip Invest)

पूनम ठाकुर (हेड - कम्युनिकेशन, इंडिया, SEA और ANZ, Prosus)

पूजा चौधरी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हेड, Sony)

प्रमच गोयल (हेड - कॉर्पोरेट अफेयर्स, Sygene)

राफ्फी निजिब्लियन (क्रिएटिव डायरेक्टर, Deem Communications)

डॉ. राजीव छिब्बर (VP - एक्सटर्नल अफेयर्स, SMT)

रिबू रॉनी मैट्टम (डायरेक्टर - कॉम्स और ब्रैंडिंग हेड - सस्टेनेबिलिटी और CSR, Amadeus Labs)

संदीप फर्नांडिस (हेड - कम्युनिकेशन, Skoda)

सार्थक सूरी (लीड – मार्केटिंग और कम्युनिकेशन, Executive Access)

सेंजम राज शेखर (हेड - ग्लोबल कम्युनिकेशन, MPL)

शकंभरी ठाकुर (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और ब्रैंड मैनेजमेंट, BOSCH)

शिखा अरोड़ा (एसोसिएट डायरेक्टर - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Lilly)

श्री दास (हेड - सोशल मीडिया और PR, Britannia)

सिद्धार्थ पी. सैकिया (हेड - PR, Hyundai)

सुनैना जयरथ (VP – ग्रुप ब्रैंड और कम्युनिकेशन, RPG)

सिल्विया दत्ता (पूर्व हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Jubilant Foodworks)

तबरेज़ अहमद (ग्रुप डायरेक्टर - गवर्नमेंट अफेयर्स और पब्लिक पॉलिसी, एशिया पैसिफिक एंड जापान, Dell Technologies)

वर्षा चैनानी (एग्जीक्यूटिव एडवाइजर - कॉर्पोरेट ब्रैंड और कम्युनिकेशन)

वर्गीज एम. थॉमस (ग्लोबल हेड - कम्युनिकेशन, मार्केटिंग और सोशल मीडिया, TATA Electronics)

विवेक जोशी (सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, LendingKart)।

इस संस्करण में इंडस्ट्री की कुछ सबसे अनोखी और इनोवेटिव कैंपेन की जीत देखने को मिलेगी। हालांकि, इतनी ज्यादा ट्रांसफॉर्मेटिव और प्रभावशाली प्रविष्टियों के चलते जूरी के लिए सर्वश्रेष्ठ को चुनना आसान नहीं होगा।

e4m IPRCCA का यह 15वां संस्करण भारत के PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इकोसिस्टम में सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित बेंचमार्क बन चुका है, जो रचनात्मकता, रणनीतिक उत्कृष्टता और प्रभावी संप्रेषण को सम्मानित करता है। इस बहुप्रतीक्षित और भव्य अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 26 जून 2025 को नई दिल्ली में होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m कंटेंट 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स: सबसे क्रिएटिव व इनोवेटिव कंटेंट लीडर्स को मिला सम्मान

e4m कंटेंट 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स 2024 के तहत गुरुवार को उन भारतीय प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया, जो कंटेंट मार्केटिंग की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 30 May, 2025
Last Modified:
Friday, 30 May, 2025
e4mContent5885

e4m कंटेंट 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स 2024 के तहत गुरुवार को उन भारतीय प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया, जो कंटेंट मार्केटिंग की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड का चौथा संस्करण 29 मई को मुंबई में आयोजित हुआ, जहां कंटेंट और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज, ब्रैंड लीडर्स और विशेषज्ञ शामिल हुए।

e4m कंटेंट 40 अंडर 40 की इस विजेताओं की सूची में उन कंटेंट मार्केटिंग लीडर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने तेजी से विकसित हो रही इस इंडस्ट्री में अपनी रचनात्मकता, नवाचार और रणनीतिक सोच के जरिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। ये वे प्रोफेशनल्स हैं जो हाई-क्वालिटी और एंगेजिंग कंटेंट बनाने में निपुण हैं और अपने ब्रैंड्स को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।

यह वार्षिक सम्मान 40 वर्ष से कम उम्र के उन पेशेवरों को दिया जाता है, जिन्होंने यह दिखाया है कि आज के दौर में ब्रैंड अपने ऑडियंस से कैसे जुड़ते हैं, उन्हें कैसे प्रभावित करते हैं और किस तरह उनके साथ मजबूत रिश्ते बनाते हैं। ये सभी वर्तमान में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं और आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री के चेहरों के रूप में उभरेंगे।

कंटेंट स्पेस में ये पायनियर्स स्ट्रैटजी, स्टोरीटेलिंग और इनोवेशन का एक आदर्श मेल पेश करते हैं, जो आज की डिजिटल कंटेंट दुनिया में बेहद जरूरी हैं। यह अवॉर्ड उनके विजन, प्रतिबद्धता और उस जुनून को मान्यता देता है जिससे वे उपभोक्ताओं के लिए अर्थपूर्ण और प्रभावशाली कंटेंट अनुभव तैयार करते हैं।

विजेताओं का चयन एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए किया गया, जिसकी अगुवाई मीडिया, मार्केटिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक जूरी ने की। इस वर्ष की जूरी की अध्यक्षता नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने की, जबकि को-चेयर थे BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा। जूरी में मार्केटिंग इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ-साथ कई प्रमुख क्रिएटिव और कंटेंट हेड्स शामिल थे।

डिजिटल मीडिया और ऐडवरटाइजिंग से लेकर ब्रैंड स्टोरीटेलिंग और परफॉर्मेंस संचालित कंटेंट तक, इस साल के विजेता अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये रचनात्मकता को ठोस बिजनेस नतीजों से जोड़ते हैं। इन्होंने न केवल ब्रैंड नैरेटिव्स को ऊंचा उठाया है, बल्कि इंडस्ट्री में नई बेंचमार्क भी स्थापित किए हैं।

यहां पढ़ें 2024 के विजेताओं की पूरी सूची: 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Content 40 Under 40 Awards: देश के उभरते कंटेंट लीडर्स को आज मिलेगा सम्मान

बहुप्रतीक्षित e4m Content 40 Under 40 Awards 2024 का आयोजन आज मुंबई में होने जा रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 29 May, 2025
Last Modified:
Thursday, 29 May, 2025
e4mContent5412

बहुप्रतीक्षित e4m Content 40 Under 40 Awards 2024 का आयोजन आज मुंबई में होने जा रहा है। यह समारोह उन उभरते कंटेंट लीडर्स को सम्मानित करने के लिए है, जो भारत में मार्केटिंग और मीडिया की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।

exchange4media द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित पहल के तहत 40 ऐसे पेशेवरों को चुना गया है, जो 40 वर्ष की उम्र से कम हैं और जिन्होंने कंटेंट क्रिएशन, ब्रैंडड स्टोरीटेलिंग और डिजिटल एंगेजमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां, नवाचार और प्रभाव दर्ज किया है।

इस साल के विजेताओं का चयन एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए किया गया, जिसकी अगुवाई मीडिया, मार्केटिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्री के कुछ सबसे प्रतिष्ठित नामों ने की।

2024 के संस्करण के निर्णायक मंडल में शामिल थे:

  • मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट - कंटेंट, Netflix India (जूरी चेयरपर्सन)

  • डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और संस्थापक, exchange4media (को-चेयर)

  • अदिति मालिवाल, हेड ऑफ ब्रैंडड एंड कंटेंट, CredAvenue

  • अमन राज, डायरेक्टर ऑफ ग्रोथ, Lenskart

  • अनिका वढेरा, वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग, Blinkit

  • अपूर्वा महेश्वरी, हेड ऑफ मार्केटिंग, Google Cloud India

  • अर्घो भट्टाचार्य, हेड ऑफ मार्केटिंग, IDFC FIRST Bank

  • गौरव चनाना, फाउंडर और CEO, Lucifer Circus

  • गौरव के., चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, Schbang

  • हेतल खालसा, को-फाउंडर और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, The Switch Fix

  • जितेंद्र हीरावत, को-फाउंडर और CEO, One Digital Entertainment

  • कदम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट - कंटेंट और पार्टनरशिप्स मार्केटिंग, HSBC India

  • मनस गुलाटी, को-फाउंडर और CEO, ARM Worldwide

  • नीरज झा, डायरेक्टर - हेड ऑफ कंटेंट एंड एक्विजिशन (स्पोर्ट्स), Viacom18

  • प्रत‍ीक मजूमदार, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, IndusInd Bank

  • राहुल मैथ्यू, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, DDB Mudra Group

  • रुचि सेठी, डायरेक्टर, Toothbrush Marketing

  • समीर रतनजनकर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट, HDFC Bank

  • शाश्वत भट्ट, डायरेक्टर, Elements Media Works

  • श्रेयस शेवड़े, हेड ऑफ क्रिएटिव एंड कंटेंट मार्केटिंग, Amazon India

  • सुमन के चक्रवर्ती, को-फाउंडर और CEO, Digital Commentary

  • तुफैल मर्चेंट, को-फाउंडर और COO, One Hand Clap

  • नारायणन, CEO, Innocean Worldwide India

  • वरुण शाह, मैनेजिंग पार्टनर, FoxyMoron

इन निर्णायकों ने नामित प्रतिभागियों का मूल्यांकन कंटेंट स्ट्रैटेजी में नवाचार, नेतृत्व क्षमता, मापनीय प्रभाव, क्रिएटिविटी और इंडस्ट्री में पहचान जैसे कई मापदंडों के आधार पर किया।

डिजिटल युग में कंटेंट ब्रैंडड और उपभोक्ताओं के रिश्ते को परिभाषित कर रहा है, और ऐसे में e4m Content 40 Under 40 Awards उन लोगों को प्रकाश में लाने की कोशिश है जो न केवल आज की दिशा तय कर रहे हैं, बल्कि भारत में कंटेंट-आधारित एंगेजमेंट का भविष्य भी गढ़ रहे हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Golden Mikes Awards में 'रेडियो मिर्ची' का बजा डंका, अन्य विजेताओं की देखें लिस्ट

मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में e4m Golden Mikes Awards के 13वें संस्करण का आयोजन हुआ, जहां रेडियो, मीडिया और विज्ञापन जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 29 May, 2025
Last Modified:
Thursday, 29 May, 2025
e4mGoldenMikeAwards4512

मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में e4m Golden Mikes Awards के 13वें संस्करण का आयोजन हुआ, जहां रेडियो, मीडिया और विज्ञापन जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। रेडियो और ऑडियो क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में गिने जाने वाले इन अवॉर्ड्स में उत्कृष्ट कार्य, रचनात्मक प्रतिभा, डिजाइन और नवाचार के लिए चुनिंदा ब्रैंड्स, एजेंसीज और रेडियो स्टेशंस को सम्मानित किया गया। ये वे विजेता रहे जिन्होंने पारंपरिक ऑडियो कंटेंट की सीमाओं को लांघते हुए अपनी दमदार कहानियों से असर डाला।

इस भव्य कार्यक्रम का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'रेडियो स्टेशन ऑफ द ईयर' एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (रेडियो मिर्ची) को उसके उत्कृष्ट काम, रचनात्मकता और नवाचार के लिए प्रदान किया गया। रेडियो मिर्ची ने इस वर्ष 48 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। यादगार जिंगल्स से लेकर प्रभावशाली कहानी कहने तक, इस अवॉर्ड नाइट में ऐसे कई अभियानों को मंच मिला जिन्होंने इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है।

e4m Golden Mikes Awards 2025 के अन्य प्रमुख विजेताओं में Big FM ने 45 मेडल, HT – Fever FM ने 23, Radio City ने 16, Club FM और The Muthoot Group ने 6-6, Ultratech Cement ने 4, Dabur India और Gulf Oil ने 3-3, ITC, Kia Motors और Pernod Ricard ने 2-2 तथा Lupin Pharma ने 1 मेडल जीता।

यह रंगारंग कार्यक्रम रेडियो की दुनिया से जुड़ी हस्तियों, ब्रैंड प्रतिनिधियों और रचनात्मक बुद्धजीवियों की उपस्थिति से गुलजार रहा। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य ऑडियो और रेडियो विज्ञापन में असाधारण रचनात्मकता, नवाचार और प्रभावशीलता को मान्यता देना है। समारोह ने यह भी रेखांकित किया कि डिजिटल युग में भी रेडियो एक सशक्त और निजी संवाद माध्यम बना हुआ है।

Blue Star Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन इस 13वें संस्करण के जूरी चेयर रहे। उनके साथ कई अग्रणी विशेषज्ञों और ब्रैंड लीडर्स की जूरी ने विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों का बारीकी से मूल्यांकन किया, ताकि ऐसे कामों को सामने लाया जा सके जिन्होंने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि श्रोताओं पर गहरा प्रभाव भी छोड़ा।

एक्सीलेंस कैटेगरी में:

  • RJ ऑफ द ईयर (हिंदी/अंग्रेजी) कैटेगरी में Big FM के RJ ब्रजेश हीरजी को गोल्ड मिला, जबकि Big FM के RJ खुराफाती नितिन और Radio City 91.1 की RJ गिन्नी महाजन को सिल्वर मेडल से नवाजा गया।

  • RJ ऑफ द ईयर (अन्य भाषाएं) कैटेगरी में Big FM के RJ संग्राम और 98.3 रेडियो मिर्ची के RJ सिद्धांत शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि Radio Mirchi के RJ कृतार्थ जानी को सिल्वर और Music Broadcast Limited की RJ शोनाली को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

  • New Aspiring RJ of the Year कैटेगरी में Big FM के RJ साहिल ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं Fever FM के RJ कांबी और RadioOne के RJ भारत को सिल्वर मेडल मिला।

  • Celebrity RJ of the Year कैटेगरी में Big FM के अन्नू कपूर को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

  • Influencer RJ of the Year में Fever FM की रोहिणी रामनाथन को गोल्ड, MY FM के RJ कार्तिक को सिल्वर और 98.3 मिर्ची हैदराबाद की स्वाति रायबरपु को ब्रॉन्ज मिला।

  • Best Show Produced कैटेगरी में Mirchi/Gaana को गोल्ड मेडल मिला, जबकि Big FM के दो पॉडकास्ट — Bank of Baroda - BIG अंताक्षरी सीजन 2 विद अन्नू कपूर और Bank of Baroda - धुन बदल के तो देखो सीजन 3 विद पंकज त्रिपाठी — को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला।

  • Best Show Host (Podcast) कैटेगरी में Bhopuwala Creative Solutions के अभिषेक शर्मा को गोल्ड, Mirchi Recharge Mantra और RJ रानी को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला।

  • Best Podcast of the Year कैटेगरी में YouTube पर Flamcast और Entertainment Network India Limited पर Sunday Suspense Bangla को सिल्वर मेडल मिले।

यह रही सभी विजेताओं की पूरी सूची: 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विवाद के बाद ‘त्रिकाल’ ब्रैंड की शराब हटाने का कंपनी ने लिया फैसला, कही ये बात

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह ब्रैंड चर्चा का केंद्र बना हुआ था। धार्मिक भावनाओं के सम्मान में कंपनी ने ‘त्रिकाल’ ब्रैंड को मार्केट से वापस लेने की घोषणा की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 28 May, 2025
Last Modified:
Wednesday, 28 May, 2025
Trikal Brand

इंडियन मेड सिंगल माल्ट व्हिस्की ‘त्रिकाल’ (Trikal) को लेकर मचे विवाद के बीच प्रमुख शराब निर्माता कंपनी ‘रेडिको खेतान’ (Radico Khaitan) ने बड़ा फैसला लिया है। धार्मिक भावनाओं के सम्मान में कंपनी ने ‘त्रिकाल’ ब्रैंड को मार्केट से वापस लेने की घोषणा की है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह ब्रैंड चर्चा का केंद्र बना हुआ था। इसकी बोतल पर भगवान शिव की तस्वीर और 'त्रिकाल' नाम का उपयोग धार्मिक संगठनों और संत समाज को आपत्तिजनक लगा। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति का अपमान बताते हुए इस ब्रैंड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

इस बीच उत्तराखंड में ब्रैंड की बिक्री को लेकर कई भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए उत्तराखंड के आबकारी विभाग ने साफ कहा कि राज्य में ‘त्रिकाल’ नामक किसी शराब ब्रैंड को न तो लाइसेंस मिला है, न ही इसकी बिक्री या निर्माण की अनुमति दी गई है।

आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल ने प्रेस नोट में स्पष्ट किया कि रेडिको खेतान ने यह ब्रैंड कुछ अन्य राज्यों—जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में लॉन्च किया है। उत्तराखंड में इस ब्रैंड का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी झूठी खबरें राज्य की छवि और व्यवस्था को धूमिल करने की साजिश लगती हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा  है, ‘त्रिकाल’ नाम संस्कृत शब्द है, जो अतीत, वर्तमान और भविष्य को दर्शाता है। यह हमारे देश की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल को सम्मान देने का एक प्रयास है। हमारी मंशा कभी भी किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। हालांकि, जब हमें लोगों की चिंता और भावनाओं का एहसास हुआ, तो हमने आंतरिक समीक्षा के बाद यह ब्रैंड मार्केट से हटाने का निर्णय लिया। यह सिर्फ व्यावसायिक फैसला नहीं, बल्कि सम्मान और आत्ममंथन का प्रतीक है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए