यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) 25 अक्टूबर को हैदराबाद में 'द साउदर्न राइजिंग समिट 2024' (द साउदर्न राइजिंग समिट) का आयोजन करने जा रहा है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।
इस समिट का उद्देश्य दक्षिण भारत की अद्वितीय यात्रा और देश की आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक नवाचार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को सेलिब्रेट करना है। यह समिट इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे दक्षिण भारत भारत के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।
इस साल की थीम ‘Coming of Age: Identity, Inspiration, Impact’ रखी गई है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और क्षेत्र की उभरती पहचान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।
समिट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु के साथ-साथ पद्म भूषण पुल्लेला गोपीचंद, फिल्म निर्देशक और लेखक चिदंबरम एस. पोडुवल, और अभिनेता गौतमी तडीमल्ला, साई दुर्गा तेज, और राशी खन्ना जैसे जाने-माने नाम शामिल होंगे, जो दक्षिण भारत की समृद्ध पहचान पर अपने विचार साझा करेंगे।
राजनीतिक चर्चाओं का नेतृत्व भाजपा की हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की 2024 की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु गौड़ यास्की करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विचारशील हस्तियों में शास्त्रीय गायक बिंदु सुब्रमण्यम, पुरस्कार विजेता गायक शिल्पा राव, तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी रेड्डी शामिल होंगी, जो दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालेंगी।
प्रख्यात लेखक और इतिहासकार डॉ. विक्रम संपथ इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करेंगे, जबकि रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद संका जैसे इंडस्ट्री लीडर्स प्रभावी नीतियों के माध्यम से सुशासन की वकालत करेंगे।
मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल सभी 50 प्रतिष्ठित नामों की घोषणा की गई। गजल अलघ, कामिया जानी, हरमन ढिल्लों और फे डिसूज ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की प्रतिष्ठित साप्ताहिक मैगजीन ‘इम्पैक्ट’ (IMPACT) द्वारा तैयार की गई 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women 2024) की लिस्ट से पांच दिसंबर को पर्दा उठ गया। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल सभी प्रतिष्ठित नामों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में ‘META’ की वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया हेड संध्या देवनाथन सबसे ऊपर रही हैं। उनके कार्यकाल के दौरान वित्त वर्ष 2024 में मेटा इंडिया का सकल विज्ञापन राजस्व (gross advertising revenue) 22,730 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के 18,308 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है।
यह इस कार्यक्रम का 12वां एडिशन था। इस कार्यक्रम में ट्राइब्स (Tribes) ने प्रेजेंटिंग पार्टनर और ‘अलख एडवर्टाइजिंग’ (Alakh Advertising) ने को-पार्टनर की भूमिका निभाई। इस वर्ष, सूची में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिला लीडर्स शामिल हैं। प्रतिष्ठित जूरी ने 16 नए चेहरों को चुना है, जो इस समय इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं। इस लिस्ट में न्यूज मीडिया कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की संख्या चार है। क्रिएटिव, मीडिया, डिजिटल, डिजाइन जैसी एजेंसी की ओर से 17 महिलाएं हैं, जबकि आठ अन्य प्लेटफॉर्म्स से हैं। और बाकी 22 मार्केटिंग बैकग्राउंड से हैं, जिनमें से छह डिजिटल फर्स्ट बिजनेस से हैं। इसके अलावा इस साल इस लिस्ट में एक इंफ्लुएंसर भी है।
कार्यक्रम के दौरान जूरी चेयर और ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन व फाउंडर सैम बलसारा का कहना था, ‘इन विजेताओं की उपलब्धियां यह साबित करती हैं कि जब जुनून का सही उद्देश्य के साथ मेल होता है, तो असाधारण परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल हैं, जिन्होंने सीमाओं को तोड़ा, रूढ़ियों को चुनौती दी और नेतृत्व की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ा। उनकी मेहनत न केवल व्यवसायिक सफलता को बढ़ावा देती है, बल्कि संस्कृति पर एक स्थायी प्रभाव भी छोड़ती है। इन महिलाओं के काम ने नए मानक तय किए हैं।’
बता दें कि यह अवॉर्ड मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और इंडस्ट्री में उनके अपार योगदान को न केवल नई पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। सूची में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन हाल ही में किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन और फाउंडर सैम बलसारा की अध्यक्षता में प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा तमाम स्तरों पर मूल्यांकन के बाद इस लिस्ट को तैयार किया गया था।
इस साल प्रतिष्ठित जूरी में HT Media Ltd के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजीव बेओत्रा, IPG Mediabrands के सीईओ (इंडिया) शशि सिन्हा, Aamir Khan Productions की सीईओ अपर्णा पुरोहित, Matches & Agarbatti Business (MAB), ITC के चीफ एग्जिक्यूटिव गौरव तायल, FCB Group India के पूर्व चेयरमैन और सीईओ रोहित ओहरी, Kotak Mahindra Pension Fund Ltd. के सीईओ सुभाशीष घोष, Meta के डायेरक्टर (Agencies & VC Partnerships) गौरवजीत सिंह, The Salt Inc. की फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नीना दास गुप्ता, Scale Sherpas की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजना घोष, स्ट्रैटेटिक एडवाइजर मेघा टाटा, Viacom18 की पूर्व हेड (Hindi & Kids TV Network) नीना इलाविया जयपुरिया और exchange4media के को-फाउंडर नवल आहूजा जैसे जाने-माने नाम शामिल रहे।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 12वां एडिशन था। इंपैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं।
पिछले साल ' Publicis Groupe' की साउथ एशिया की सीईओ अनुप्रिया आचार्य ने इंपैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं प्रभावशाली महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान (2022), ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।
इस साल के विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं के नाम की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इन 30 विजेताओं में 16 महिलाएं और 14 पुरुष हैं, जिन्हें लगभग 200 नामांकनों में से चुना गया है।
एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media group) की मीडिया, मार्केटिंग और ऐडवटाईजिंग के क्षेत्र की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका 'इम्पैक्ट' (IMPACT) द्वारा हर साल की तरह तैयार की जाने वाली 'इम्पैक्ट' 'टॉप 30 अंडर 30' की लिस्ट से आज पर्दा उठ गया। मुंबई में पांच दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इन 30 विजेताओं में 16 महिलाएं और 14 पुरुष हैं, जिन्हें लगभग 200 नामांकनों में से चुना गया है। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ-साथ पिछले संस्करणों के तमाम विजेता भी शामिल हुए।
बता दें कि 'इम्पैक्ट' द्वारा 'टॉप 30 अंडर 30' के जरिये हर साल मार्केटिंग व एडवर्टाइजिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली यंग प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जाता है। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवाओं को शामिल किया जाता है, जो एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में अपने काम के जरिए एक अलग मुकाम पर पहुंचे हैं। यह पहल क्रिएटिव और मीडिया एजेंसियों के दिग्गजों को सम्मानित करने और उनको नई पहचान दिलाने के लिए की जाती है। हमेशा की तरह इस साल भी इस सूची में शामिल युवा प्रोफेशनल्स विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए हैं और विभिन्न एजेंसियों के लिए काम कर रहे हैं।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 का यह 11वां संस्करण था। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 29 अगस्त को उच्च स्तरीय जूरी मीट का आयोजन किया गया था।
मैक्कैन वर्ल्डग्रुप इंडिया के सीईओ व सीसीओ और मैक्कैन APAC के चेयरमैन प्रसून जोशी की अध्यक्षता में गठित जूरी ने इन युवाओं का चुनाव किया है। जूरी में इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल रहे।
जूरी चेयर:
Jury Chair: Prasoon Joshi, CEO & CCO, McCann Worldgroup India & Chairman, McCann APAC
जूरी में शामिल अन्य प्रतिष्ठित सदस्य इस प्रकार रहे:
- Kainaz Karmakar, Chief Creative Officer, Ogilvy India
- Nawal Ahuja, Co-founder, exchange4media Group
- Azazul Haque, Group Chief Creative Officer, Creativeland Asia
- Aditya Kanthy, CEO, Omnicom Advertising Services
- Shubhra Saraf Sethi, Head of Entertainment Ad Sales Strategy, JioStar
- Aalap Desai, CCO & Co-Founder, tgthr
- Subramanyeswar S, Group CEO, MullenLowe Lintas Group & Chief Strategy Officer – APAC, MullenLowe Global
- Avinash Pandey, Former CEO, ABP Network
- Abhijat Bharadwaj, Chief Creative Officer, Dentsu Creative Isobar
- Pallavi Chakravarti, Founder & CCO, Fundamental
- Varun Mohan, Head - Growth & Revenue, India & SAARC, MiQ
- Atique Kazi, President - Data, Performance and Digital Products, GroupM
- Vaishali Verma, CEO, Initiative India
- Mukund Olety, Chief Creative Officer, VML
- Himanshu Pandey, Co-Founder & COO, Admattic,
- Shradha Agarwal, Co-Founder & CEO, Grapes.
गौरतलब है कि 'टॉप 30 अंडर 30' पहल के साथ 'इम्पैक्ट' आज की युवा प्रतिभाओं और कल के लीडर्स को एक पहचान देता है और उनके सम्मान का जश्न मनाता है। यह यंग एजेंसी प्रोफेशनल्स के लिए एक अनूठा मंच है, जहां उन्हें एक कड़ी जूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस विशेष सूची में शामिल किया जाता है और अपने साथियों और वरिष्ठों द्वारा सराहना, प्रोत्साहन और प्रशंसा प्राप्त होती है। इस सूची में 30 वर्ष से कम आयु के उपलब्धि प्राप्त करने वालों को मान्यता दी जाती है, जिसका उद्देश्य देश में क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया और डिजिटल एजेंसियों की युवा प्रतिभाओं पर प्रकाश डालना है।
इन 30 विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
एक्सचेंज4मीडिया समूह की मीडिया, मार्केटिंग और ऐडवटाईजिंग के क्षेत्र की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका 'इम्पैक्ट' हर साल की तरह एक बार फिर 'इम्पैक्ट' 'टॉप 30 अंडर 30' की लिस्ट जारी करने जा रही है।
एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media group) की मीडिया, मार्केटिंग और ऐडवटाईजिंग के क्षेत्र की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका 'इम्पैक्ट' (IMPACT) हर साल की तरह एक बार फिर 'इम्पैक्ट' 'टॉप 30 अंडर 30' की लिस्ट जारी करने जा रही है। मुंबई में पांच दिसंबर को एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि 'इम्पैक्ट' द्वारा 'टॉप 30 अंडर 30' के जरिये हर साल मार्केटिंग व एडवर्टाइजिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली यंग प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जाता है। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवाओं को शामिल किया जाता है, जो एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में अपने काम के जरिए एक अलग मुकाम पर पहुंचे हैं। यह पहल क्रिएटिव और मीडिया एजेंसियों के दिग्गजों को सम्मानित करने और उनको नई पहचान दिलाने के लिए की जाती है। हमेशा की तरह इस साल भी इस सूची में शामिल युवा प्रोफेशनल्स विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए हैं और विभिन्न एजेंसियों के लिए काम कर रहे हैं।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 का यह 11वां संस्करण है। दरअसल इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 29 अगस्त को उच्च स्तरीय जूरी मीट का आयोजन किया गया था। मैक्कैन वर्ल्डग्रुप इंडिया के सीईओ व सीसीओ और मैक्कैन APAC के चेयरमैन प्रसून जोशी की अध्यक्षता में गठित जूरी ने इन युवाओं का चुनाव किया है। जूरी में इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल रहे।
जूरी चेयर:
Jury Chair: Prasoon Joshi, CEO & CCO, McCann Worldgroup India & Chairman, McCann APAC
जूरी में शामिल अन्य प्रतिष्ठित सदस्य इस प्रकार रहे:
- Kainaz Karmakar, Chief Creative Officer, Ogilvy India
- Nawal Ahuja, Co-founder, exchange4media Group
- Azazul Haque, Group Chief Creative Officer, Creativeland Asia
- Aditya Kanthy, CEO, Omnicom Advertising Services
- Shubhra Saraf Sethi, Head of Entertainment Ad Sales Strategy, JioStar
- Aalap Desai, CCO & Co-Founder, tgthr
- Subramanyeswar S, Group CEO, MullenLowe Lintas Group & Chief Strategy Officer – APAC, MullenLowe Global
- Avinash Pandey, Former CEO, ABP Network
- Abhijat Bharadwaj, Chief Creative Officer, Dentsu Creative Isobar
- Pallavi Chakravarti, Founder & CCO, Fundamental
- Varun Mohan, Head - Growth & Revenue, India & SAARC, MiQ
- Atique Kazi, President - Data, Performance and Digital Products, GroupM
- Vaishali Verma, CEO, Initiative India
- Mukund Olety, Chief Creative Officer, VML
- Himanshu Pandey, Co-Founder & COO, Admattic,
- Shradha Agarwal, Co-Founder & CEO, Grapes.
गौरतलब है कि 'टॉप 30 अंडर 30' पहल के साथ 'इम्पैक्ट' आज की युवा प्रतिभाओं और कल के लीडर्स को एक पहचान देता है और उनके सम्मान का जश्न मनाता है। यह यंग एजेंसी प्रोफेशनल्स के लिए एक अनूठा मंच है, जहां उन्हें एक कड़ी जूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस विशेष सूची में शामिल किया जाता है और अपने साथियों और वरिष्ठों द्वारा सराहना, प्रोत्साहन और प्रशंसा प्राप्त होती है। इस सूची में 30 वर्ष से कम आयु के उपलब्धि प्राप्त करने वालों को मान्यता दी जाती है, जिसका उद्देश्य देश में क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया और डिजिटल एजेंसियों की युवा प्रतिभाओं पर प्रकाश डालना है।
मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल प्रतिष्ठित नामों की घोषणा की जाएगी। यह इस कार्यक्रम का 12वां एडिशन है।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की प्रतिष्ठित साप्ताहिक मैगजीन ‘इम्पैक्ट’ (IMPACT) द्वारा तैयार की गई 50 प्रभावशाली महिलाओं (IMPACT 50 Most Influential Women 2024) की लिस्ट से आज पर्दा उठ जाएगा। मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल प्रतिष्ठित नामों की घोषणा की जाएगी। यह इस कार्यक्रम का 12वां एडिशन है।
इस कार्यक्रम में ट्राइब्स (Tribes) प्रेजेंटिंग पार्टनर और ‘अलख एडवर्टाइजिंग’ (Alakh Advertising) को-पार्टनर है। बता दें कि यह अवॉर्ड मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और इंडस्ट्री में उनके अपार योगदान को न केवल नई पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है।
सूची में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन हाल ही में किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन और फाउंडर सैम बलसारा की अध्यक्षता में प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा तमाम स्तरों पर मूल्यांकन के बाद इस लिस्ट को तैयार किया गया है।
इस साल प्रतिष्ठित जूरी में HT Media Ltd के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजीव बेओत्रा, IPG Mediabrands के सीईओ (इंडिया) शशि सिन्हा, Aamir Khan Productions की सीईओ अपर्णा पुरोहित, Matches & Agarbatti Business (MAB), ITC के चीफ एग्जिक्यूटिव गौरव तायल, FCB Group India के पूर्व चेयरमैन और सीईओ रोहित ओहरी, Kotak Mahindra Pension Fund Ltd. के सीईओ सुभाशीष घोष, Meta के डायेरक्टर (Agencies & VC Partnerships) गौरवजीत सिंह, The Salt Inc. की फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नीना दास गुप्ता, Scale Sherpas की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजना घोष, स्ट्रैटेटिक एडवाइजर मेघा टाटा, Viacom18 की पूर्व हेड (Hindi & Kids TV Network) नीना इलाविया जयपुरिया और exchange4media के को-फाउंडर नवल आहूजा जैसे जाने-माने नाम शामिल रहे।
बता दें कि इम्पैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं। पिछले साल ' Publicis Groupe' की साउथ एशिया की सीईओ अनुप्रिया आचार्य ने इंपैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं प्रभावशाली महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान (2022), ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।
दोनों ‘नेटवर्क18’ की ब्रैंडेड कंटेंट शाखा ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ के सीईओ एस. शिवकुमार को रिपोर्ट करेंगी।
‘नेटवर्क18’ (Network18) की ब्रैंडेड कंटेंट शाखा ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ (News18 Studios) ने हाल ही में अपने राजस्व विभाग को मजबूत बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। इसके तहत कंपनी ने संजुक्ता एन कपूर और नेहा नागपाल चटर्जी को वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू के पद पर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि यह कदम कंपनी के विस्तार और राजस्व वृद्धि को और अधिक गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है। ‘News18 Studios’ में दोनों की भूमिका विज्ञापन और ब्रैंड साझेदारी को और अधिक प्रभावी बनाने की होगी। इससे कंपनी को नए अवसरों की पहचान करने और अपने व्यापार मॉडल को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। वह ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ के सीईओ एस. शिवकुमार को रिपोर्ट करेंगी।
बता दें कि संजुक्ता एन कपूर एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं और उन्हें ब्रैंड स्ट्रैटेजी, मीडिया सेल्स और रेवेन्यू मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल है। अपने 20 साल से ज्यादा के करियर में वह 15 साल से ज्यादा समय टाइम्स ग्रुप के टेलीविजन और प्रिंट बिजनेस में काम कर चुकी हैं। ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ में उन्होंने वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू (West & South) के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले वह ‘रिपब्लिक नेटवर्क’ में कार्यरत थीं, जहां वह वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड (रिपब्लिक ब्रैंड स्टूडियो) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
वहीं, नेहा नागपाल चटर्जी के पास भी डिजिटल, टीवी और प्रिंट इंडस्ट्रीज में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। वह पहले कई प्रतिष्ठित मीडिया कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं। ‘News18 Studios’ में उन्होंने वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू (North & East) के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले वह ‘ShareChat’ में डायरेक्टर (सेल्स) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘News18 Studios’ में वह अपने अनुभव का उपयोग करके ब्रैंड पार्टनरशिप्स और रेवेन्यू बढ़ाने के प्रयास करेंगी। उनका फोकस इनोवेटिव मार्केटिंग सॉल्यूशंस और क्लाइंट एंगेजमेंट को बेहतर बनाने पर रहेगा।
इन दोनों नियुक्तियों के बारे में ‘News18 Studios’ के सीईओ एस शिवकुमार ने कहा, ‘हम सार्थक संवादों और विचारशील नेतृत्व के माध्यम से संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज़) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे हमारे साझेदारों के लिए जुड़ाव, प्रेरणा और मूल्य प्रदान करें। संजुक्ता और नेहा के साथ, हमें अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स को बाजार में ले जाने और ब्रैंड्स के लिए दर्शकों से जुड़ने के अवसर पैदा करने का पूरा विश्वास है। हम स्थायी प्रभाव बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 28 नवंबर 2024 को मुंबई में 'e4m मोबाइल अवॉर्ड्स - Maddies 2024' के 10वें संस्करण का आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 28 नवंबर 2024 को मुंबई में 'e4m मोबाइल अवॉर्ड्स - Maddies 2024' के 10वें संस्करण का आयोजन किया। ये अवॉर्ड्स उन मार्केटिंग अभियानों को पहचानने, सम्मानित करने और जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया, जो प्रभावी और इनोवेटिव मोबाइल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करते हैं।
सितारों से सजे इस अवॉर्ड सेरेमनी में ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग इंडस्ट्री के दिग्गज, बिजनेस लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल हुए और मोबाइल मार्केटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का जश्न मनाया।
इस साल के बड़े विजेताओं में 'माइंडशेयर इंडिया' (Mindshare India) और 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' (Britannia Industries) शामिल रहे। 'माइंडशेयर इंडिया' को ‘एजेंसी ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया, जबकि 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' को ‘मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। 'माइंडशेयर इंडिया' ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार के लिए कुल 38 अवॉर्ड जीते, जिनमें 14 गोल्ड, 16 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल हैं। दूसरी ओर, 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' ने कुल 12 अवॉर्ड हासिल किए, जिनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल थे।
इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख ब्रैंड्स और एजेंसियां भी अवॉर्ड्स में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहीं। Unilever, Aditya Birla Group, Swiggy, ITC, Noise, Castrol, और Asian Paints जैसे ब्रैंड्स ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। वहीं, Madison Media, Interactive Avenues, HiveMinds Innovative Market Solutions, Netcore Cloud, और Performics India जैसी एजेंसियों ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
इस साल के Maddies 2024 अवॉर्ड्स की जूरी की अध्यक्षता Asian Paints के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमित सिंघल ने की। जूरी में अन्य अनुभवी और प्रतिष्ठित प्रोफेशनल शामिल थे, जिन्होंने मोबाइल मार्केटिंग में उत्कृष्ट कार्यों का आकलन किया।
Maddies 2024 के अवॉर्ड पांच प्रमुख कैटेगजरीज में दिए गए, जिनमें मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, चैनल/मीडिया स्ट्रेटेजी, इनेबलिंग टेक्नोलॉजीज, हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स और शॉर्ट फॉर्म वीडियो शामिल थी। इन मुख्य कैटेगरीज के तहत कई सब-कैटेगरीज थीं। अवॉर्ड मोबाइल मार्केटिंग से जुड़ी सभी इंडस्ट्रीज, जैसे क्लाइंट्स, क्रिएटिव एजेंसियां, मीडिया एजेंसियां, डिजिटल एजेंसियां और पब्लिशर्स के लिए खुलीं थीं।
इस इवेंट के प्रेजेंटिंग पार्टनर ShareChat और Moj थे, जबकि Mediakart व Way2news ने गोल्ड पार्टनर के रूप में योगदान दिया। Bliss इवेंट के एसोसिएट पार्टनर रहे।
विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें:
इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत ‘Rusk Media’ एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ‘Thebes Ads’ के उन्नत मोनेटाइजेशन टूल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।
गेमिंग और कंटेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने के उद्देश्य से ‘Thebes Ads’ ने ‘Rusk Media’ के साथ दो साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है।
इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत ‘Rusk Media’ एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ‘Thebes Ads’ के उन्नत मोनेटाइजेशन टूल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।
इस बारे में ‘Thebes Ads’ के फाउंडर अर्जुन चड्ढा का कहना है, ‘यह पार्टनरशिप दोनों कंपनियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। हमारे मोनेटाइजेशन प्रोडक्ट्स और ‘Rusk Media’ के बेहतरीन कंटेंट के साथ हम एशिया पैसिफिक (APAC) मार्केट में बड़ा बदलाव लाएंगे और गेमिंग और डिजिटल कंटेंट में नई ऊंचाइयों को छूएंगे।’
वहीं, ‘Rusk Media’ के को-फाउंडर करण का कहना है, ‘हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से हमारे कंटेंट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज के लिए नए रास्ते खुलेंगे। ‘Thebes Ads’ के सपोर्ट से हमारा कंटेंट अधिक यूजर्स तक पहुंचेगा।’
मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के बेहतरीन प्रयासों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 'द मैडीज' एक बार फिर वापसी कर रहा है।
मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के बेहतरीन प्रयासों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 'द मैडीज' एक बार फिर वापसी कर रहा है। एक्सचेंज4मीडिया मोबाइल अवॉर्ड्स- 'द मैडीज' का दसवां संस्करण 28 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
इस बड़े आयोजन से पहले 19 नवंबर को जूरी मीट आयोजित की जाएगी। इस दौरान मार्केटिंग, ऐडवर्टाइजिंग और मीडिया की दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञ और प्रतिष्ठित लीडर्स एक साथ मिलकर विजेताओं का चयन करेंगे।
जूरी की अध्यक्षता
इस साल की जूरी का नेतृत्व एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अमित सिंघल करेंगे। इसके अलावा, जूरी में इंडस्ट्री के कई अनुभवी प्रोफेशनल्स और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। ये एक्सपर्ट्स मीडिया, मार्केटिंग, डिजिटल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में गहरी समझ रखते हैं, जिससे नामांकनों का व्यापक और समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित होगा।
'द मैडीज' उन मार्केटिंग कहानियों को पहचान दिलाना और सम्मानित करना है, जो मोबाइल मार्केटिंग की प्रभावी और नवीन रणनीतियों का उपयोग कर रही हैं।
इस साल की पांच प्रमुख कैटेजरीज में शामिल हैं:
1. मार्केटिंग स्ट्रैटेजी
2. चैनल/मीडिया स्ट्रैटेजी
3. इनेबलिंग टेक्नोलॉजीज
4. हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स
5. शॉर्ट फॉर्म वीडियो कैटेगरी
इन कैटेगरीज को कई सब-कैटेगरीज में विभाजित किया गया है। ये अवॉर्ड सभी इंडस्ट्रीज के लिए खुले हैं, चाहे वह क्लाइंट्स हों, क्रिएटिव एजेंसियां, मीडिया एजेंसियां, डिजिटल एजेंसियां, या पब्लिशर्स।
जानें, कैसे होगा विजेताओं का चयन
विजेताओं का चयन इंडस्ट्री के स्वतंत्र एक्सपर्ट्स के एक अनुभवी जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा। जूरी नवाचार, अवधारणा, निष्पादन और परिणाम के आधार पर प्रत्येक प्रविष्टि की गहन जांच और मूल्यांकन करेगी। विजेताओं का चयन एक व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जहां जूरी सदस्य स्वतंत्र रूप से प्रत्येक प्रविष्टि का निरीक्षण करेंगे और उन्हें उनके संबंधित निर्णायक मानदंडों के आधार पर रेट करेंगे।
मोबाइल मार्केटिंग के लीडर्स के लिए आदर्श मंच
'द मैडीज' मोबाइल मार्केटिंग लीडर्स की रचनात्मक और प्रभावशाली रणनीतियों को जश्न मनाने का आदर्श मंच है। इस आयोजन के जरिए उन अभियानों को पहचान दी जाएगी, जो उत्कृष्टता और विकास को बढ़ावा देते हैं।
इन कार्यक्रम के आयोजन में कुछ कंपनियां अलग-अलग भूमिकाओं में सहयोग कर रही हैं:
- प्रेजेंटिंग पार्टनर ShareChat और Moj हैं, जो इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं।
- गोल्ड पार्टनर्स Mediakart और Way2news हैं, जो कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
- एसोसिएट पार्टनर Bliss है, जो आयोजन में सहयोगी भूमिका निभा रहा है।
इस साल की जूरी में शामिल प्रमुख सदस्य :
- अभिजीत पाउडवाल, SVP & हेड मार्केटिंग, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, CMO, पिरामल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
- बिंदा डे, CMO, KKR
- दर्शन शाह, हेड-मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस
- एलिजाबेथ वेंकटारमन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर - मार्केटिंग, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड
- गणपति सुब्रमण्यम, VP और हेड ऑफ मार्केटिंग, LT फूड्स
- गुंजित जैन, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड
- जसबिंदर सोढी, हेड कस्टमर प्रोपोजिशन डिजिटल और मार्केटिंग, HSBC
- लक्ष्मी नारायणन बी, CMO, CEAT लिमिटेड
- मंदार नाटेकर, को-फाउंडर और सीईओ, न्यूरल गैरेज
- पेलकी त्शेरिंग, CMO, तनिष्क, टाइटन कंपनी लिमिटेड
- पूजा सहगल, VP और हेड: केटेगरी डायरेक्शन, इनोवेशन, इक्विटी, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
- पुनीत बेकल, EVP और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC सिक्योरिटीज
- रोहित तलवार, वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग इंडिया एंड साउथ एशिया, कैस्ट्रोल इंडिया
- संतोष केवलानी, हेड/VP, Myntra Ads, Payments, Fintech & CSR
- शिलांगी मुखर्जी, डायरेक्टर और हेड – SVOD बिजनेस, प्राइम वीडियो इंडिया
- शिल्पी कपूर, CMO, एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- श्रीराम पद्मनाभन, मार्केटिंग डायरेक्टर, डैनोन इंडिया
- सुनील नरूला, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट - मार्केटिंग और अल्टरनेटिव चैनल सेल्स, Panasonic Life Solutions India
- सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग – स्नैक्स, ITC लिमिटेड
- तुषार मल्होत्रा, चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, बिसलेरी
यह आयोजन मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के अग्रणी अभियानों और उनके प्रभाव को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का एक अनूठा प्रयास है।
अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है।
इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ‘नेटऐप’ (NetApp) ने वसंती रमेश (Vasanthi Ramesh) को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। अपनी इस नई भूमिका में वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारी VP, Engineering, Unified Manageability Framework के साथ-साथ ‘नेटऐप’ के रणनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगी और कंपनी के इनोवेशंस व विकास को और मजबूती प्रदान करेंगी।
वसंती रमेश के पास एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने नेटऐप के मैनेजबिलिटी और डेटा प्रोटेक्शन पोर्टफोलियो को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें पारंपरिक डेटा सेंटरों और सार्वजनिक क्लाउड दोनों में क्लाइंट्स को सेवाएं देने वाले सॉल्यूशंस शामिल हैं।
अब अपने नए रोल में, वसंती नेटऐप इंडिया की साइट संचालन की अगुवाई करेंगी और कई संगठनात्मक पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिनमें नेटऐप एक्सेलेरेटर और एकेडेमिया कनेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, वह GCC प्लेटफार्मों और NASSCOM जैसे उद्योग संगठनों के साथ नेटऐप की भागीदारी को और मजबूत करेंगी, ताकि भारत में कंपनी की नेतृत्व क्षमता और प्रतिष्ठा को बढ़ाया जा सके।
अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। नेटऐप में मेरा सफर बेहद संतोषजनक रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। एक शानदार टीम के साथ मैं नवाचार को बढ़ावा देने और उन साझेदारियों को बनाने के लिए तत्पर हूं जो व्यवसायों को आज के डिजिटल-प्रथम दुनिया में सफल बनाने में मदद करें।’
इस पद पर वसंती की नियुक्ति उस समय हुई है जब भारत का टेक्निकल ईकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और एआई व इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर एंटरप्राइज सफलता के केंद्र में बन गए हैं। उनके नेतृत्व में, नेटऐप इंडिया नवाचार को तेज़ी से आगे बढ़ाएगा, अपनी स्थानीय उपस्थिति को विस्तार देगा और क्षेत्र में क्लाइंट्स को अत्याधुनिक क्लाउड और डेटा सेवाएं प्रदान करेगा।
वसंती रमेश ने भारत और अमेरिका दोनों से पढ़ाई की है। उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातक किया है और न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा निर्मित यह शॉर्ट फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।
पिछले दिनों त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। उस दौरान दिवाली आने को थी। लोग अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त थे। इसी मौके पर घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ (Headsail Media Services Pvt. Ltd) द्वारा निर्मित एक नई फिल्म जारी की गई। यह फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।
फिल्म की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है, जो अपने घर की सफाई कर कचरा बाहर फेंकता है और फिर सो जाता है। उसके सपने में मां लक्ष्मी आती हैं और उसे सच्ची स्वच्छता का अर्थ समझाती हैं कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ घर साफ रखना नहीं, बल्कि अपनी गलियों और पड़ोस को भी साफ रखना है।
‘आरएसपीएल ग्रुप’ के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, राहुल ज्ञानचंदानी का कहना है, ‘घड़ी का मानना है कि किसी भी ब्रैंड को सिर्फ उत्पाद के लाभ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे एक उच्च उद्देश्य को भी दर्शाना चाहिए। इससे ब्रैंड लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेता है। जैसे घड़ी डिटर्जेंट कपड़ों से दाग-धब्बों को साफ करता है, वैसे ही हम समाज और मानसिकता को भी साफ करने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं। इस फिल्म में हमने अपने आसपास की सफाई की जरूरत पर जोर दिया है। यह फिल्म लोगों के व्यवहार में मौजूद उस विरोधाभास को दर्शाती है, जहां लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, लेकिन आसपास का क्षेत्र गंदा छोड़ देते हैं।‘
इस विज्ञापन फिल्म के निर्देशक कपिल मिश्रा कहते हैं, ‘स्वच्छता एक व्यापक चेतना का हिस्सा है। इस फिल्म में हमने लोगों के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाया है। सफाई कोई विशेष दिन का कार्य नहीं हो सकता। यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छता हमारी परंपरा का हिस्सा रही है, लेकिन हम इसे भूल गए हैं। स्वच्छता के प्रति हमारा दृष्टिकोण और व्यवहार हमारे चरित्र को दर्शाता है। इस फिल्म में उस मानसिकता और चरित्र के विभिन्न पहलुओं को हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है ताकि एक गंभीर मुद्दा भी लोगों को प्रभावी ढंग से आकर्षित कर सके।‘
‘घड़ी डिटर्जेंट‘ ब्रैंड टीम के सदस्य वरुण चौहान और आयुष कालरा ने बताया कि यह फिल्म टीवी और डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित हो रही है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस शॉर्ट फिल्म को आप यहां देख सकते हैं।