जॉब तलाश रहे पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल प्रसार भारती ने देश के कई राज्यों में आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों की रीजनल न्यूज यूनिट के लिए एडिटोरियल एग्जिक्यूटिव/ न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिनमें शिलॉन्ग, संबलपुर, पांडुचेरी, पोर्टब्लेयर, पणजी, कुर्सियांग, कोहिमा, कारगिल, जम्मू, ईटागनगर, जयपुर, जालंधर, हैदराबाद, इंफाल, गुवाहटी, गोरखपुर, गंगटोक, देहरादून, चेन्नई, कैलिकट, भुज, भोपाल, और अगरतला शामिल हैं।
ये सभी भर्तियां फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी और इसका कार्यकाल दो साल का होगा, लेकिन ऑर्गनाइजेशन की जरूरत और आपकी परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
अनिवार्य योग्यताएं:
इसके लिए जर्नलिज्म में स्नाकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ-साथ किसी भी न्यूज ऑर्गनाइजेशन या पब्लिकेशन हाउस में काम करने का तीन वर्षों का अनुभव
भाषा पर पकड़, अंग्रेजी से स्थानीय भाषा (जो आवेदन पत्र में मेंशन की गई है) में ट्रांसलेशन के साथ वॉइस और प्रजेंटेशन स्किल्स बेहतर होनी चाहिए।
बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होगा।
वे उम्मीदवार जो पात्र हैं और प्रसार भारती द्वारा बताए गए नियमों व शर्तों के आधार पर काम करने के इच्छुक हैं, आवेदन पत्र जारी करने की तारीख (04 मार्च 2024) से पंद्रह दिनों के भीतर प्रसार भारती के आवेदन पोर्टल https://applications.prasarbharat.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो उसके स्क्रीनशॉट के साथ nsdrnudeskapplications@gmail.com पर अपनी समस्या ई-मेल कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में दी गई पूरी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/