जो पत्रकार नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
जो पत्रकार नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में रिपोर्टर (प्रतिवेदक) की 8 वैकेंसी निकली हैं, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। इसके साथ ही शासन द्वारा मान्यता प्राप्त/संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी शीघ्रलेखन (हिंदी स्टेनोग्राफी) परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और हिंदी शीघ्रलेखन में 140 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 30 मई 2020 तक जारी रहेगी।
वेतनमान - 56100-177500 रुपए/लेवल - 12
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
- छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
- आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।
- सभी तरह की छूट को मिलाकर आयु 45 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन
स्किल टेस्ट और इंटरव्यू। दोनों में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित वर्ग - 350 रुपए
ओबीसी - 250 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग- 200 रुपए
विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन का लिंक-
इच्छुक उम्मीदवार 30 मई तक cgvidhansabha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यह पद भोपाल के लिए है। इस बारे में समूह की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।
‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह को भोपाल (मध्य प्रदेश) में इनपुट डेस्क पर प्रड्यूसर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में समूह की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, आवेदक को डिजिटल/ब्रॉडकास्ट मीडिया में काम करने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक को न्यूज के साथ-साथ विजुअल मीडियम की बेहतर समझ होनी चाहिए। उसका को-ऑर्डिनेशन स्किल अच्छा होना चाहिए। रिपोर्टर/इनपुट डेस्क पर अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे careers@dbdigital.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समूह की डिजिटल कंपनी ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ (TIL) से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समूह की डिजिटल कंपनी ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ (TIL) से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल, ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ को अपनी हिंदी वेबसाइट ‘नवभारत टाइम्स’ (Navbharat Times) की डिजिटल विंग के लिए नोएडा में कंटेंट प्रड्यूसर (हिंदी) की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस पद के लिए अनुभव व योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही पांच साल से ज्यादा का अनुभव नहीं होना चाहिए।
आवेदकों को सीएमएस और फोटोशॉप की जानकारी होनी चाहिए। गुजराती/अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना आना चाहिए। इसके अलावा वीडियो एडिटिंग ऐप्स की जानकारी होनी चाहिए। क्राइम बीट पर काम कर रहे आवदेकों को वरीयता दी जाएगी।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे jyoti.mishra@timesinternet.in पर भेज सकते हैं। अपने कार्य अनुभव के लिंक भी इसके साथ शेयर करने के साथ ही सब्जेक्ट लाइन में Applying for Noida- NBT लिखना न भूलें।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है। यह पद दिल्ली के लिए है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है। दरअसल, ‘बीबीसी’ (BBC) को गुजराती भाषा में अपनी टीम के लिए एक सीनियर जर्नलिस्ट की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह पद दिल्ली के लिए है। आवेदन करने की आखिरी तारीख नौ अगस्त 2022 है।
इस पद के लिए चुने गए सीनियर जर्नलिस्ट के पास बीबीसी न्यूज के गुजराती दर्शकों के लिए बीबीसी की वेबसाइट, टीवी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और पॉडकास्ट के लिए उच्चतम पेशेवर मानक अपनाते हुए वीडियो, ऑडियो और डिजिटल कंटेंट को तैयार करने, उसे संपादित करने और प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी होगी।
चुने गए उम्मीदवार को ऑडियो/विजुअल अथवा दोनों में बीबीसी गुजराती के लिए कंटेंट तैयार करना होगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने अथवा अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश के अनुसार, मीडिया में कार्यरत पत्रकारों एवं विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होंगे ये पाठ्यक्रम
‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) ‘मोबाइल पत्रकारिता’ और ‘सोशल मीडिया’ प्रबंधन में दो नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करेगा। विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई अध्ययन मंडल की बैठक में इन पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई।
कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया मैनेजमेंट का महत्व और चलन बढ़ गया है, ऐसे पत्रकारों एवं विद्यार्थियों के लिए ये दोनों पाठ्यक्रम लाभदायक होंगे।
प्रो. सुरेश का कहना था कि इससे मोबाइल पत्रकारिता के कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर स्पष्टता आएगी। वहीं, सोशल मीडिया मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा युवाओं के लिए सोशल मीडिया में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा। ये अंशकालिक सांध्यकालीन पाठ्यक्रम कामकाजी पत्रकारों और विद्यार्थियों, दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे।
अध्ययन मंडल की बैठक में साजन सी. कुमार (हेड, फैक्ट चेक एंड डेटा विजुअलाइजेशन, मातृभूमि ग्रुप ऑफ पब्लिकेशंस, कोच्चि), डॉ. सुमित नरूला (डिप्टी डीन, रिसर्च, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) और डॉ. सुरभि पांडे (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक) विषय विशेषज्ञ के साथ ही विश्वविद्यालय की डीन (अकादमिक) और विभागाध्यक्ष, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी प्रो. पी. शशिकला सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समूह की ओर से योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह को अपनी रिसर्च टीम के लिए भोपाल (मध्य प्रदेश) में सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
समूह की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, आवेदक को न्यूज की बेहतर समझ होनी चाहिए। कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा अनुवाद की बेहतर जानकारी के साथ को-ऑर्डिनेशन स्किल भी अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे careers@dbdigital.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।
यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV इंडिया) को एंकर कम रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यहां एंकर कम रिपोर्टर पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक को रीजनल या नेशनल न्यूज चैनल पर उपरोक्त पद पर काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही नेशनल, इंटरनेशनल खबरों और करेंट अफेयर्स से जुड़े मुद्दों की समझ भी होनी चाहिए। हिंदी में लेखन के ज्ञान के साथ-साथ स्क्रिप्टिंग भी करनी आती हो और रनडाउन पर पूरी तरह से काम करना आता हो। इसके अतिरिक्त न्यूज रिपोर्टिंग करने की योग्यता हो।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे asif@ndtv.com पर भेज सकते हैं।
नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ (Bharat Samachar) के साथ काम करने का काफी अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ (Bharat Samachar) के साथ काम करने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल, चैनल में तमाम पदों पर वैकेंसी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिन पदों पर वैकेंसी है, उनमें सीनियर प्रड्यूसर/रनडाउन प्रड्यूसर (आउटपुट), प्रड्यूसर/एसोसिएट प्रड्यूसर (आउटपुट) और असिस्टेंट प्रडयूसर (आउटपुट) शामिल हैं। इसके अलावा चैनल को आईटी और ब्रॉडकास्ट इंजीनियर व ग्राफिक्स डिजाइनर (Wasp 3D/After Effect/PhotoShop) भी चाहिए। ये सभी वैकेंसी लखनऊ के लिए हैं।
इन पदों के लिए अनुभवी कैंडिडेट्स ही आवेदन करें। अनुभव और शैक्षिक योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास कम से कम तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। उसे ग्रेजुएट/डिप्लोमा/टेक्निकल होना चाहिए।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे hr@uttarpradeshtv.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘इंडिया टुडे’ समूह से जुड़ने का बहुत ही अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘इंडिया टुडे’ समूह से जुड़ने का बहुत ही अच्छा मौका है। दरअसल, ‘इंडिया टुडे’ समूह को ‘आजतक’ (AajTak) और ‘इंडिया टुडे’ (India Today) की सोशल मीडिया टीम में पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
समूह की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को पत्रकारिता में ग्रेजुएट होना चाहिए। मीडिया इंडस्ट्री में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। एडिटोरियली रूप से सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब) आदि पर काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक की हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। मल्टीमीडिया में अनुभव को अतिरिक्त योग्यता के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एडिटिंग और प्रूफरीडिंग पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
यह सभी नियुक्तियां नोएडा स्थित ‘आईटीजी मीडियाप्लेक्स’ (ITG Mediaplex) के लिए हैं। इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे itsocialmedia16@gmail.com पर भेज सकते हैं।
पत्रकारों के लिए डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है।
पत्रकारों के लिए डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है। दरअसल ‘द क्विंट’ को स्पोर्ट्स रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए ‘द क्विंट’ की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
बताया गया है कि इस पद के लिए आवेदक के पास तीन से चार साल का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक mendra.dorjey@thequint.com पर अपना अपडेट रिज्युमे भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश भर के 16 शहरों में 26 जून को होनी थी प्रवेश परीक्षा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) भोपाल ने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश में काफी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हंगामे के मद्देनजर तमाम ट्रेनें रद कर दी गई हैं। उन्होने बताया कि चूंकि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में देश भर से छात्र शामिल होते हैं, ऐसे में उन्हें सफर करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी। इस बारे में आज बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जानी है, जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना,कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।