पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे आरके अरोड़ा को न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में काम करने का करीब 25 सालों का अनुभव है
आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) से एक बड़ी खबर है। खबर ये है कि नेटवर्क ने आरके अरोड़ा को डायरेक्टर (स्ट्रैटेजी और प्लानिंग) के पद पर नियुक्त किया है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे आरके अरोड़ा को न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में काम करने का करीब 25 सालों का अनुभव है। बता दें कि आईटीवी नेटवर्क के साथ आरके अरोड़ा की यह दूसरी पारी है। इससे पहले भी वह इस नेटवर्क के साथ काम कर चुके हैं।
आईटीवी नेटवर्क में अपनी नई भूमिका से पहले वह ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर काम कर रहे थे। पूर्व में वह न्यूज नेशन, इंडिया न्यूज, न्यूज24 और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठानों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। आईटीवी नेटवर्क में अपनी नई भूमिका में वह सीधे नेटवर्क के बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।
अपनी नई भूमिका के बारे में आरके अरोड़ा का कहना है, ’आईटीवी नेटवर्क में दोबारा वापसी करना काफी अच्छा मौका है, जब न्यूज इंडस्ट्री में इतने बदलाव हो चुके हैं। यह नई चीजों पर काम करने और ग्रोथ पर ध्यान देने का अच्छा समय है। मैं नेटवर्क के साथ दोबारा जुड़कर काफी उत्साहित हूं।’ वहीं, इस बारे में आईटीवी नेटवर्क के प्रमोटर और फाउंडर कार्तिकेय शर्मा का कहना है, ‘न्यूज इंडस्ट्री में आरके अरोड़ा के अनुभवों का नेटवर्क को काफी फायदा मिलेगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने ‘महा मूवीज’ चैनल को सील कर दिया है।
मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने ‘महा मूवीज’ चैनल को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपीराइट और धोखाधड़ी के मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने रविवार को दिल्ली में चैनल के कार्यालयों पर छापेमारी की, जिसके बाद चैनल के सारे कंटेंट को सील कर दिया गया। वहीं, चैनल के मालिक दर्शन सिंह और विश्वजीत शर्मा को फरार घोषित कर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। वहीं जांच अधिकारी सचिन वेज ने कहा कि दोनों टीआरपी और कॉपीराइट मामलों में आरोपी हैं।
बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ही महा मूवीज के CEO संजय वर्मा को दिल्ली में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब ये छापे मारी की गई।
पुलिस का कहना है कि इस चैनल ने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पांच फिल्मों को बिना उनसे कॉपीराइट लिए अपने चैनल पर दिखाया है। संजय वर्मा को कोर्ट के सामने पेश किया गया था और कोर्ट ने मुंबई पुलिस को 27 जनवरी संजय वर्मा से पूछताछ करने का समय दिया था।
बता दें कि ऐसा डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्मों के कॉपीराइट का उल्लंघन करने की वजह से हुआ है। प्रकाश के बेटे ने कॉपीराइट्स के बिना चैनल पर उनकी फिल्मों को दिखाने के लिए चैनल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मेहरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेहरा फैमिली की इजाजत के बिना चैनल ने फिल्मों का प्रसारण किया था। इसके बाद पुनीत मेहरा ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया है कि प्रकाश मेहरा के जाली सिग्नेचर के जरिए फिल्म के प्रिंट्स को 1998 से बेचा जा रहा था।
इससे पहले पुलिस ने ‘बॉक्स सिनेमा’ को सील कर दिया था। इस मामले में केबल नेटवर्क की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश मेहरा के बेटे पुनीत ने मार्च 2020 में ‘बॉक्स सिनेमा’ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि ‘बॉक्स सिनेमा’ ने जुहू में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘जंजीर’ को 12 मार्च 2020 को बिना इजाजत के दिखाया। पुनीत ने कहा था कि उनके पिता के पास ही फिल्म के कॉपीराइट हैं और किसी के पास नहीं, जिसके बाद अक्टूबर 2020 में राजू खान और घनश्याम सूरज गिरी नाम के दो व्यक्तियों को जुहू पुलिस ने बॉक्स सिनेमा को फिल्म ‘जंजीर’ के प्रिंट्स बेचने के लिए गिरफ्तार किया था और इस मामले में केस फाइल किया था।
‘बॉक्स सिनेमा’ के केस की जांच के दौरान ही मुंबई पुलिस ने पाया था कि ‘महा मूवीज’ चैनल ने भी प्रकाश की फिल्म ‘जादूगर’, ‘लावारिस’, ‘जंजीर’, ‘मोहब्बत के दुश्मन’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ को जून 2020 से नवंबर 2020 तक के बीच में दिखाया है। इन सभी फिल्मों के लिए ‘महा मूवीज’ ने फिल्म के मेकर्स से कोई अनुमति नहीं ली थी। अब मुंबई पुलिस को इन पांचों फिल्मों समेत 340 फिल्मों के प्रिंट महा मूवीज के ऑफिस से बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ रील्स के वर्जन में हैं, तो कई डिजिटाइज्ड फॉर्मेट में हार्ड ड्राइव में मिले हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘इंडिया न्यूज’ के साथ लगभग डेढ़ साल का सफर पूरा कर न्यूज एंकर प्रिया सिन्हा ने अब नई पारी की शुरुआत की है।
‘इंडिया न्यूज’ के साथ लगभग डेढ़ साल का सफर पूरा कर न्यूज एंकर प्रिया सिन्हा ने अब ‘जी मीडिया’ का दामन थाम लिया है। बिहार के पटना की रहने वाली प्रिया सिन्हा की शुरुआती पढ़ाई पटना में हुई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से प्राप्त की।
प्रिया ने पढ़ाई के साथ-साथ कई मीडिया प्रतिष्ठानों में काम शुरू कर दिया था। पूर्व में वह ‘सहारा’, ‘हिंदी ख़बर’, ‘अमर उजाला’ और ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ के साथ भी काम कर चुकी हैं। बिहार में चमकी बुखार के कहर पर प्रिया की कवरेज को काफी सराहना मिली थी।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के चुनाव को भी प्रिया कवर कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रिया सिन्हा को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इंडिया टुडे (India Today) में वरिष्ठ पत्रकार शिव अरूर को अब एक नई जिम्मेदारी मिली है।
इंडिया टुडे (India Today) में वरिष्ठ पत्रकार शिव अरूर को अब एक नई जिम्मेदारी मिली है। वे अब इंडिया टुडे टीवी के एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी।
Some personal news to share: I’ve just taken over as Executive Editor at @IndiaToday TV.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 27, 2021
I would have said said “keep the feedback coming”, but you don’t need to be told that ?
Ok, back to work.
अरूर इंडिया टुडे में अभी तक सीनियर एडिटर के पद पर कार्यरत थे। ‘कार्डिफ यूनिवर्सिटी’ (Cardiff University) से इंटरनेशनल जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट अरूर ने इंडिया टुडे में अपना ज्यादातर समय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को कवर करने में बिताया है, या यूं कहें कि वे पिछले एक दशक से भी अधिक समय से राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
‘Juggernaut Books’ के प्रकाशन में शिव अरूर का ‘Operation Jinnah: Indian soldiers on enemy soil’ नाम से एक उपन्यास भी प्रकाशित हो चुका है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।एनबीएफ की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार रिपब्लिक डे पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की कवरेज के दौरान न्यूजएक्स और इंडिया न्यूज के चार पत्रकारों पर हमला किया गया और उन्हें धमकाया गया
‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) ने मंगलवार को रिपब्लिक डे पर किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली की कवरेज के दौरान कुछ लोगों द्वारा मीडियाकर्मियों पर किए गए हमले और उन्हें धमकी दिए जाने पर चिंता जताते हुए कड़े शब्दों में इस कृत्य की निंदा की है।
एनबीएफ की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार ट्रैक्टर रैली की कवरेज के दौरान दिल्ली में हिंसा फैलाने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) और ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के चार पत्रकारों पर हमला किया गया और उन्हें धमकाया गया।
इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि लाल किले पर रिपोर्टिंग के दौरान एश्वर्या जैन का कुछ लोगों ने कॉलर पकड़कर धमकाया और मारपीट करते हुए वहां से हटने को मजबूर किया। इसके अलावा नांगलोई इलाके में अजीत श्रीवास्तव को कुछ प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर हमला किया, जबकि प्रिया सिंह और आदित्य नायर जो लाल किले से रिपोर्टिंग कर रहे थे, उन्हें धमकाते हुए वहां से जाने को कहा गया।
‘एनबीएफ’ के सेक्रेट्री-जनरल आर. जय कृष्ण (R. Jai Krishna) की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘सार्वजनिक हित में अपने पेशेवर कर्तव्य के दौरान पत्रकारों पर मौखिक या शारीरिक हमले के किसी भी कृत्य की न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन कड़ी निंदा करता है। एनबीएफ अधिकारियों से मांग करता है कि इस मामले में लिप्त अपराधियों के खिलाफ तुरंत कड़ा एक्शन लिया जाए और ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को भारी पड़ गया।
न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को भारी पड़ गया। अवमानना और जजों के अपमान के आरोप में पाकिस्तान की मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने चैनल को 30 दिन के लिए बंद कर दिया है। यह कार्रवाई जिस चैनल पर की गई है उसका नाम ‘बोल टीवी’ है। वहीं, इस चैनल के ऊपर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
चैनल के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था PEMRA ने बताया कि इस चैनल के एंकर सामी इब्राहिम (Sami Ibrahim) ने 13 जनवरी को प्रसारित कार्यक्रम में लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों पर नियुक्तियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। एंकर ने संविधान के अनुच्छेद 68 और पीईएमआरए आचार संहिता 2015 के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन किया था और जजों के खिलाफ अपमानजनक बातें की थीं।
संस्था ने कहा कि जब चैनल को नोटिस दिया गया तो उसने खेद व्यक्त करने के बजाय नोटिस वापस लेने पर जोर डाला। इससे पहले अप्रैल 2019 में लाहौर हाई कोर्ट ने जजों के संबंध में एक अन्य खबर के मामले में भी नोटिस दिया था। 2019 में इस एंकर का प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक टॉक शो के कारण विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी के साथ विवाद हो चुका है। फवाद चौधरी ने एंकर इब्राहिम को एक विवाह समारोह में थप्पड़ मार दिया था।
वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में जारी आदेश में PEMRA ने नियमित शो करने वाले एंकर्स को निर्देश दिया था कि वे अपने या दूसरे चैनलों के टॉक शो में 'विशेषज्ञ की तरह पेश न हों।' साथ ही आदेश में मीडिया हाउसों को यह भी निर्देश दिया कि वे टॉक शो के लिए अतिथि का चयन बेहद सतर्कता से करें। चयन के दौरान उस खास विषय पर उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का भी ध्यान रखें।
दरअसल, इस्लामाबाद हाई कोर्ट के 26 अक्टूबर के एक आदेश के बाद सभी सेटेलाइट टीवी चैनलों को यह आदेश जारी किया गया। कोर्ट ने शहबाज शरीफ बनाम सरकार के मामले में विभिन्न टीवी टॉक शो पर संज्ञान लिया, जहां एंकर्स ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए न्यायपालिका और उसके फैसलों की छवि खराब करने की कोशिश की। कोर्ट ने ऐसे उल्लंघनों पर PEMRA द्वारा की गई कार्रवाई और सजा पर रिपोर्ट भी मांगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दीप्ति सचदेवा इससे पहले लगभग तीन साल तक रिपब्लिक टीवी से जुड़ी रही हैं
वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीप्ति सचदेवा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में वापसी की है। उन्होंने अक्टूबर 2019 में ‘रिपब्लिक टीवी’ में सीनियर एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था। दीप्ति सचदेवा इससे पहले लगभग तीन साल तक ‘रिपब्लिक टीवी’ से जुड़ी रही हैं।
दीप्ति सचदेवा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। 'रिपब्लिक टीवी' से पहले बतौर सीनियर एंकर वह करीब पांच साल 'टाइम्स नाउ' (Times Now) चैनल के साथ भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले करीब साढ़े छह साल तक वह 'एनडीटीवी' (NDTV) में एंकर/स्पेशल करेसपॉन्डेंट के अलावा करीब सवा दो साल तक 'जी न्यूज' (Zee News) में एंकर/करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अब टाइम्स नेटवर्क/बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) बार्क पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
टीआरपी हेरफेर के मामले में मुंबई पुलिस की ओर से ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की भूमिका सवालों के घेरे में खड़े किए जाने के बाद अब टाइम्स नेटवर्क/बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) बार्क पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी टीआरपी मामले में शामिल रहे लोगों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई पर विचार किया कर रही है।
बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) का अंग्रेजी न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ' टाइम्स नेटवर्क के तहत चल रहा है और इसके व्युअरशिप डेटा के लिए वह ब्रॉडकास्ट रिसर्च काउंसिल (बार्क) की सब्सक्राइबर है। असल में साल 2017 से, जबसे रिपब्लिक टीवी लॉन्च हुआ था, यानी मई, 2017 से बीसीसीएल/टाइम्स नेटवर्क बड़े पैमाने पर टीआरपी में हेरफेर का शक जताती आयी है, जिसमें अवैध तरीके से रिपब्लिक की ओर से एक से ज्यादा लॉजिकल चैनल नंबर (LCNs) का इस्तेमाल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड (EPG) से इतर इस्तेमाल शामिल है।
टाइम्स नेटवर्क का कहना है कि उसने मार्केट के लिहाज से भी उस चैनल की रेटिंग में गड़बड़ियां पाईं जो इस बात का संकेत था कि जमीनी स्तर पर मूल डेटा से छेड़छाड़ करके उस चैनल को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है।
नेटवर्क का कहना है कि वह लगातार दो साल तक बार्क से इन अनियमितताओं की शिकायत करता रहा, मगर कभी कोई समाधान नहीं निकाला गया, सिर्फ कोरे जवाब मिले।
नेटवर्क के मुताबिक, वहीं मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) ने बार्क टीआरपी घोटाले के संबंध में 25 दिसंबर 2020 को प्रेस में जो बयान जारी किया, उससे साफ है कि 2017/18 में रिपब्लिक टीवी को फायदा पहुंचाने के लिए बार्क के अधिकारियों की हेराफेरी के सबूत सामने आ चुके हैं। बार्क की जुलाई 2020 की फरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट और उस दौर के कई ईमेल और वॉट्सऐप चैट जो पुलिस के हाथ लगे हैं, उनसे साफ होता है कि टाइम्स नाउ की टीआरपी को बार्क के अधिकारियों ने पब्लिश करने से पहले जानबूझकर इंसानी दखल के जरिए घटाया था।
नेटवर्क ने आगे कहा कि पार्थो दासगुप्ता और रोमिल रामगढ़िया की अगुआई वाले बार्क ने अंग्रेजी न्यूज चैनलों की श्रेणी में फर्जी तरीके से रिपब्लिक टीवी को फायदा पहुंचाया और उसे नंबर-1 घोषित किया। जबकि वास्तव में टाइम्स नाउ बराबर बड़े मार्जिन के साथ आगे बढ़ रहा था और अंग्रेजी न्यूज चैनलों में अविवादित रूप से नंबर वन पर था।
उसका कहना है कि इस पूरे घपले से टाइम्स नेटवर्क को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। इस पूरे मामले ने बार्क के मौजूदा बोर्ड और मैनेजमेंट के तौर तरीकों और नैतिकता पर सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे बोर्ड और मैनेजमेंट को बने रहना चाहिए। टाइम्स नेटवर्क ने बीते कई हफ्तों में बार्क की ओर से इस मसले पर आधिकारिक बयान लेने की कोशिशें कीं मगर जवाब नहीं मिला। ऐसे में टाइम्स नेटवर्क/बीसीसीएल अपनी शिकायतों की अनसुनी होने और खुद को पहुंचे नुकसान के खिलाफ हर संभव कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) और ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड’ (PCB) तीन साल के लिए एक प्रसारण सौदे (broadcast deal) पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) और ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड’ (PCB) तीन साल के लिए एक प्रसारण सौदे (broadcast deal) पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। क्रिकेट की खबरें देने वाली वेबसाइट ‘क्रिकवज’ (Cricbuzz) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस एग्रीमेंट के तहत ‘सोनी’ पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर होने वाली टी-20 'पाकिस्तान सुपर लीग' (पीएसएल) के अलावा पाकिस्तान के घरेलू और विदेशी मैचों का प्रसारण करेगी।
‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड’ द्वारा पिछले साल ‘टेन स्पोर्ट्स’ (Ten Sports) के साथ अपनी दीर्घकालिक पारी समाप्त करने के बाद इन प्रसारण अधिकार को लेकर इन दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। बता दें कि ‘टेन स्पोर्ट्स’ का अधिग्रहण सोनी द्वारा किया गया है।
‘पीसीबी’ के चेयरमैन एहसान मनी (Ehsan Mani) का कहना है, ‘मैं इस तरह की बातों पर टिप्पणी नहीं करता। यह सच है कि ये मैच भारत में दिखाए जाएंगे। मैं इस तरह की डील नहीं करता, मेरा कॉमर्शियल डिपार्टमेंट ऐसी डीलिंग कर रहा है। हां, हम सोनी के साथ एक डील के करीब हैं।’
‘क्रिकवज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में सोनी के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि आगामी पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ इसकी शुरुआत हो सकती है। सोनी के उक्त अधिकारी का कहना है, ‘हमने सैद्धांतिक रूप से सभी बातों पर सहमति जताई है और यदि सब कुछ सही रहता है तो हम 26 जनवरी को ही गेम्स दिखाना शुरू कर सकते हैं। उनके सभी खेल चाहे पाकिस्तान में हों या यूएई में, तीन साल तक सोनी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे।’
बता दें कि वर्ष 2015 में ‘टेन स्पोर्ट्स’ ने पांच साल के लिए ‘पीसीबी’ के साथ अपनी डील रिन्यू की थी। ‘टेन स्पोर्ट्स’, जिसे अब ‘सोनी टेन’ के रूप में रीब्रैंड किया गया है, वर्ष 2003 से पीसीबी का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नम्बूदरी इससे पहले ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर, कोका कोला और यूनिलीवर जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स के साथ जुड़े रहे हैं।
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEE Entertainment Enterprises Ltd) ने अशोक नम्बूदरी को चीफ बिजनेस ऑफिसर (इंटरनेशनल बिजनेस) के पद पर नियुक्त किया है। इस भूमिका में अशोक के पास इंटरनेशनल मार्केट्स में टीम का नेतृत्व कर कंपनी की स्ट्रैटजिक ग्रोथ बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।
अशोक इससे पहले ‘स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (Star India Pvt. Ltd) के साथ जुड़े हुए थे और रीजनल स्पोर्ट्स बिजनेस के साथ-साथ कन्नड़ मार्केट में जनरल एंटरटेनमेंट बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अपने दो दशक से ज्यादा के करियर में अशोक ‘ब्रिटानिया’, ‘टाटा कंज्यूमर’, ‘कोका कोला’ और ‘यूनिलीवर’ जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स के साथ जुड़े रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टीवी व्यूअरशिप/टीआरपी की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा नवंबर में गठित की गई थी चार सदस्यीय समिति
टीवी व्यूअरशिप/टीआरपी की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा गठित की गई समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार सदस्यीय इस समिति ने सुझाव दिया है कि व्युअरशिप डाटा की गणना के लिए कम से कम पांच लाख घरों से सैंपल लेने चाहिए। फिलहाल टीवी रेटिंग्स के लिए 50,000 घरों का सैंपल लिया जाता है।
यह भी पढ़ें: टेलिविजन रेटिंग सिस्टम की समीक्षा के लिए गठित कमेटी ने सौंपी अपनी रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, समिति ने कथित रूप से यह भी सुझाव दिया है कि सर्वे में ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों (untapped areas) को ज्यादा शामिल करना चाहिए। बताया जाता है कि सरकार सिस्टम की सहायता के लिए तकनीकी समाधान (technological solutions) भी तलाश रही है। इसके अलावा यह मोबाइल पर टीवी देखने को भी ध्यान में रख रही है, जिसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग इन दिनों कंटेंट देखने के लिए कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) द्वारा चार नवंबर 2020 को प्रसार भारती (Prasar Bharati) के सीईओ शशि शेखर वेम्पती की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई थी। रेटिंग के कथित रूप से हेरफेर को लेकर हंगामे के बाद इसे देश में टीआरपी सिस्टम को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया था। इस समिति में तीन अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। समिति ने पिछले सप्ताह सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।