केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। विमल कुमार अग्रवाल, विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। आरोप है कि केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं।
जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद आयोग ने तीनों सितारों को नोटिस जारी किया है। शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए 'विमल पान मसाला' का प्रचार करने का आरोप लगाया है।
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर-II ने शाहरुख, अजय और टाइगर के साथ-साथ जेबी इंडस्ट्रीज (गुटखा ब्रैंड के निर्माता) के चेयरमैन को नोटिस जारी कर पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए 19 मार्च को पेश होने को कहा है।
जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
विज्ञापन में दावा किया जाता है कि पान मसाले के दाने-दाने में केसर है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ 5 रुपये में आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।
इस बयान से शो की दिशा का संकेत मिल जाता है। इस बार कंटेस्टेंट्स को न केवल टास्क और विवादों का सामना करना होगा, बल्कि उन्हें अपने हर निर्णय की जिम्मेदारी भी खुद उठानी पड़ेगी।
रिएलिटी टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’ अब नए रूप में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट (concept) सिर्फ एंटरटेनमेंट (entertainment) नहीं, बल्कि लोकतंत्र और भागीदारी का संदेश लेकर आ रहा है। हाल ही में जारी ट्रेलर ने शो के इस नए तेवर की झलक दे दी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इस बार घर के सभी फैसले घरवाले खुद मिलकर लेंगे।
यानी अब शो में दिखेगा डेमोक्रेसी (democracy) का ड्रामा, न कि सिर्फ ड्रामा। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान दमदार अंदाज़ में कहते हैं, ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होने वाला है। मतलब हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा।
घरवालों, जो करना है करो (Do whatever you want), लेकिन अंजाम और आवाम के लिए भी तैयार रहना क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार। इस बयान से शो की दिशा का संकेत मिल जाता है। इस बार कंटेस्टेंट्स (contestants) को न केवल टास्क (tasks) और विवादों का सामना करना होगा, बल्कि उन्हें अपने हर निर्णय की जिम्मेदारी भी खुद उठानी पड़ेगी। यानी इंडिविजुअल गेम (individual game) की जगह अब सामूहिक नेतृत्व और सहमति की परीक्षा होगी।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। दर्शक इसे रात 9 बजे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर और रात 10 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर देख सकते हैं।अब देखना यह है कि जब हर कंटेस्टेंट को सत्ता और निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा, तो ‘बिग बॉस’ के घर में तानाशाही कम होगी या राजनीति और ज़्यादा?
Iss baar Bigg Boss ke ghar ka drama hoga - Democrazy! Iss naye twist ke liye kya aap hai taiyaar?
— JioHotstar (@JioHotstar) August 7, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, 24th August se, sirf #JioHotstar aur @ColorsTV par.@BeingSalmanKhan @danubeprop @CitroenIndia#BiggBossOnJioHotstar#BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/LDlf1D2gqo
गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी।
लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने उनके प्रशंसकों को हैरानी और चिंता में डाल दिया है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे (Surrey) शहर में स्थित कपिल के ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं।
राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांछित सूची में शामिल है।
इस बार हुई ताज़ा फायरिंग के पीछे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन का नाम सामने आया है। ढिल्लन ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोलियों की आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही है। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने न सिर्फ कपिल शर्मा के प्रशंसकों को, बल्कि वहां के स्थानीय समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है।
#BREAKING: KAPS CAFE in Surrey — owned by Indian star Kapil Sharma — targeted by gunfire for the second time in less than a month.#Breaking #KapilSharma #KapsCafe #SurreyShooting pic.twitter.com/0mJpoENpmX
— UP BK NEWS? (@UP_BKSH) August 7, 2025
दिव्यांका त्रिपाठी ने 'बिग बॉस 19' में भाग लेने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा और कौन-कौन हो सकते हैं इस सीज़न के संभावित कंटेस्टेंट्स।
सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को लेकर टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ (buzz) बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का नाम इस शो से जुड़ने के कयासों में शामिल रहा।
हालांकि, दिव्यांका त्रिपाठी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए एक इंटरव्यू (interview) में स्पष्ट किया कि वे 'बिग बॉस 19' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हर साल ऐसी झूठी खबरें उड़ाई जाती हैं, लेकिन इस बार भी मेरी कोई भागीदारी नहीं है।' दिव्यांका पहले भी 'नच बलिए 8' (Nach Baliye 8), 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11), और 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' जैसे रियलिटी शोज़ (reality shows) में नजर आ चुकी हैं।
अब तक सामने आई संभावित प्रतियोगियों की सूची में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), अमाल मलिक (Amaal Mallik), श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni), राम कपूर (Ram Kapoor), राज कुंद्रा (Raj Kundra), और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जैसे चर्चित नाम शामिल हो चुके है। शो के नए नियमों और फॉर्मेट को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार अधिक ‘थीम-आधारित’ (theme-based) रणनीति अपनाई जा सकती है।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 24 अगस्त 2025 से जियो सिनेमा (JioCinema) और कलर्स टीवी (Colors TV) दोनों पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स (makers) द्वारा जारी किए गए हालिया टीज़र (teaser) में प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।
आपको बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा की जोड़ी पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ (Banoo Main Teri Dulhann) में साथ नजर आ चुकी है। दोनों ने लगभग 8 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन अब वे अपने-अपने पार्टनर्स विवेक दहिया (Vivek Dahiya) और रिप्सी भाटिया (Ripci Bhatia) के साथ सुखद वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है। पांच दिन में फिल्म ने ₹29.46 करोड़ की कमाई की है जबकि सैयारा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2), जो 2012 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल (Sequel) है, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल नजर आ रही है। साल 2012 में आई पहली फिल्म ने ₹40 करोड़ के बजट (Budget) पर दुनियाभर में ₹150 करोड़ की कमाई (Earnings) कर ली थी, लेकिन सीक्वल अब तक सिर्फ ₹29.46 करोड़ (Domestic Collection) कमा पाया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले सोमवार को केवल ₹2.35 करोड़ और मंगलवार को ₹2.36 करोड़ की कमाई की। पांच दिनों में यह आंकड़ा ₹29.46 करोड़ पर रुका, जबकि ग्लोबल स्तर (Global Level) पर ₹37.75 करोड़ की कमाई हुई। इस बीच, ‘सन ऑफ सरदार 2’ को सैयारा (Saiyaara) से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो तीसरे हफ्ते में भी ₹2.32 करोड़ की कमाई के साथ ₹304.42 करोड़ का घरेलू आंकड़ा (Domestic Total) पार कर चुकी है।
विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने फिर से जस्सी (Jassi) का किरदार निभाया है, जो इस बार एक युद्ध नायक (War Hero) बनने का नाटक करता है ताकि एक कपल (Couple) को शादी के लिए माता-पिता की मंजूरी मिल सके।
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), रोशनी वालिया (Roshni Walia), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसे कलाकारों (Actors) से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने की कोशिश करती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर सीमित नजर आ रहा है।
बिग बॉस 10 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
‘बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10)’ की सबसे विवादित कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)’ में हिस्सा लेने के लिए शो के मेकर्स ने संपर्क किया है और उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार (Accepted) कर लिया है।
शो से उनके कॉन्ट्रोवर्शियल एग्जिट (Controversial Exit) को कोई नहीं भूला है, जब सलमान खान (Salman Khan) ने खुद मेकर्स से कह दिया था कि अगर प्रियंका को शो से बाहर नहीं निकाला गया, तो वह शो का हिस्सा नहीं रहेंगे।
अब प्रियंका का कहना है कि वह पूरी तरह बदल चुकी हैं और शांत जीवन (Peaceful Life) जी रही हैं। उनका मानना है कि यह शो उनके लिए एक ब्रेकथ्रू (Breakthrough) बन सकता है और वह ‘बिग बॉस 10’ में हुए विवादों को क्लोजर (Closure) देना चाहती हैं। उन्होंने माफ करने वाले लोगों को अपना सम्मान (Respect) भी अर्पित किया और लिखा कि जो लोग भूलकर माफ कर देते हैं, वे दिल के सच्चे होते हैं।
‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है और इस बार शो की थीम राजनीति (Politics) आधारित होगी, जिसमें कई नए और पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं, जिनमें टीवी सीरियल्स (TV Serials), रियलिटी शोज़ (Reality Shows) और म्यूज़िक इंडस्ट्री (Music Industry) के कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। प्रियंका की वापसी से शो में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) की उम्मीद की जा रही है, और देखना होगा कि इस बार दर्शकों की प्रतिक्रिया (Audience Reaction) कैसी रहती है।
29 जुलाई को स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर प्रीमियर हुए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट ने 2.5 TVR के साथ धमाकेदार शुरुआत की।
29 जुलाई को स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर प्रीमियर हुए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट ने 2.5 TVR के साथ धमाकेदार शुरुआत की। BARC डेटा के मुताबिक, यह पिछले पांच वर्षों में किसी भी हिंदी GEC फिक्शन शो की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
व्युअरशिप के इस बिखरे हुए परिदृश्य में, जहां ज्यादातर फिक्शन शोज ओपनिंग वीक में 2 TVR का आंकड़ा भी नहीं छू पाते, वहां यह नंबर खास तौर पर ध्यान खींचता है।
यह शो सप्ताह के दिनों में रात 10:30 बजे प्रसारित होता है, जो कि लेट प्राइम-टाइम स्लॉट है और इसे डिजिटल पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है। शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं में तुलसी और मिहिर वीरानी के रूप में लौटे हैं, साथ ही वीरानी परिवार की नई पीढ़ी को भी पेश किया गया है।
स्पॉन्सर्स की भरमार
टीवी और डिजिटल पर आक्रामक प्रचार के दम पर शो के लॉन्च से पहले ही इसे आठ प्रमुख प्रायोजक मिल चुके थे। इस परियोजना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लॉन्च से ठीक एक दिन पहले और चार विज्ञापनदाता इसमें शामिल हो गए, जिन्होंने प्री-रिलीज बज और अनुमानित व्युअरशिप आंकड़ों को देखकर यह फैसला लिया।
इन नए ब्रैंड्स में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, बीमा और घरेलू उत्पाद श्रेणियों के नाम शामिल हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ब्रैंड का नाम सामने नहीं आया है।
जियोस्टार के टीवी डिस्ट्रीब्यूशन हेड पीयूष गोयल ने लिंक्डइन पोस्ट में 2.5 TVR को “एक मील का पत्थर” बताया और केबल व डीटीएच पार्टनर्स का धन्यवाद किया।
उन्होंने लिखा, “हम सबने मिलकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को पिछले पांच सालों का सबसे बड़ा हिंदी GEC फिक्शन लॉन्च बना दिया है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सफलता वितरण तंत्र की साझेदारी से ही संभव हो सकी जिसने शो की पहुंच को व्यापक बनाया।
रीबूट का फॉर्मूला: यादों की वापसी
इस रीबूट के प्रमोशन में पुरानी यादों को केंद्र में रखा गया—जहां पुराने किरदारों को दोबारा पेश किया गया और शो के मूल टाइटल ट्रैक का उपयोग करके उन दर्शकों को आकर्षित किया गया जो इसे 2000 के शुरुआती दशक में देखा करते थे। पहले एपिसोड में ‘बा’ और ‘सविता वीरानी’ जैसे प्रतिष्ठित किरदारों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
प्रीमियर से एक दिन पहले ही जियोस्टार ने यह ऐलान कर दिया था कि आठ प्रमुख ब्रैंड्स इस शो के साथ बतौर प्रायोजक जुड़ चुके हैं।
स्टार प्लस पर यह शो Tide+, कल्याण ज्वेलर्स और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा को-प्रेजेंट किया जा रहा है। इसके साथ Fortune सोयाबीन ऑयल, कोलगेट और SMART बाजार को-पावर्ड बाय स्पॉन्सर्स के रूप में जुड़े हैं। वहीं जियोहॉटस्टार पर भी कल्याण ज्वेलर्स और मारुति सुजुकी को-प्रेजेंटिंग ब्रैंड्स हैं, जबकि Fortune चक्की फ्रेश आटा, UTI म्यूचुअल फंड और SMART बाजार को-पावर्ड बाय ब्रैंड्स के रूप में शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आठ ब्रैंड्स की उपस्थिति है।
ब्रैंड्स के लिए व्यापक अवसर
चैनल के अनुसार, यह शो ब्रैंड्स और विज्ञापनदाताओं के लिए व्यापक अवसर लेकर आया है। टेलीविजन पर ब्रैंड्स को शो इंटिग्रेशन, ग्राफिक प्लेसमेंट्स, इंटीग्रेटेड लोगो यूनिट्स और प्रोमो टैग्स के जरिए दमदार मौजूदगी मिलती है। डिजिटल पर प्रभाव और भी बढ़ जाता है—ब्रैंडेड फीचर ट्रे, इन-एपिसोड ग्राफिक प्लेसमेंट (एस्टन्स और ब्रैंडेड विंडोज), को-ब्रैंडेड विगनेट्स, CTV पॉज एड्स, 3D ब्रेकआउट बिलबोर्ड और फेंस एड्स जैसे इनोवेटिव फॉर्मेट्स के जरिए। डिजिटल इकोसिस्टम न केवल विजिबिलिटी, बल्कि इंटरएक्शन तक की पूरी फनल पेश करता है—ब्रैंडेड क्विज से लेकर लंबे, इमोशनल नैरेटिव एसेट्स तक।
हर दिन प्रसारित होने वाला शो, ब्रैंड्स के लिए टेंटपोल
एक दैनिक प्राइमटाइम प्रॉपर्टी के रूप में लौटते हुए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक ओर जहां तुलसी वीरानी (स्मृति ईरानी) और मिहिर वीरानी (अमर उपाध्याय) जैसे चहेते किरदारों की वापसी हुई है, वहीं नई पीढ़ी और नई कहानियां भी जोड़ी गई हैं, जो उसी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित हैं जिनके चलते यह शो एक दौर में प्रतीक बन गया था। सात दिन प्रसारित होने वाला यह शो स्टार प्लस की पहुंच और जियोहॉटस्टार की डिजिटल पैठ के साथ ब्रैंड्स के लिए विजिबिलिटी और कनेक्शन का एक अहम प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है।
25 साल बाद वापसी, सीमित एपिसोड, बड़े इरादे
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो अपने मूल प्रीमियर के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न भी है और आज की पीढ़ी के लिए एक नई प्रासंगिकता के साथ आया है, जहां विरासत, भावना और समकालीन जुड़ाव का दुर्लभ मेल दिखता है। सीमित एपिसोड्स और पहले से सुनिश्चित ब्रैंड इंटरेस्ट के साथ यह शो 2025 का एक बड़ा मीडिया मील का पत्थर बनने की ओर अग्रसर है।
सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया
हालांकि, शो को शुरुआती सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं मिली-जुली मिली हैं। लंबे समय से जुड़े दर्शकों ने शो से भावनात्मक जुड़ाव दिखाया है, जबकि युवा दर्शकों ने इसकी ‘ओल्ड-स्कूल’ ट्रीटमेंट और ओवर-द-टॉप ड्रामा को लेकर मिली-जुली टिप्पणियां कीं। यह देखना बाकी है कि क्या शो आगे चलकर अपनी कहानी कहने की शैली में कोई बदलाव करता है ताकि यह आधुनिक दर्शकों को भी अपने साथ जोड़ सके।
जियोस्टार की रणनीति का हिस्सा है ‘क्योंकि...’
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी जियोस्टार की व्यापक कंटेंट रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ऐसे लोकप्रिय IPs को दोबारा लॉन्च करना है जो दर्शकों को तय समय पर देखने के लिए प्रेरित कर सकें और ओटीटी की भीड़ में अलग नजर आएं। कंपनी ने इस शो को पारंपरिक प्राइम-टाइम टीवी और डिजिटल पर एक साथ रिलीज कर हाइब्रिड डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल से पेश किया है।
इस शो की परफॉर्मेंस अन्य ब्रॉडकास्टर्स की प्रोग्रामिंग रणनीति को भी प्रभावित कर सकती है, जो इन दिनों गिरती व्युअरशिप और FMCG-विज्ञापन की सुस्ती के बीच कामयाबी का फॉर्मूला तलाश रहे हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस 19 के लिए ऑफर मिला है। जानिए क्या उन्होंने शो में शामिल होने की हामी भरी है और इस सीजन में क्या होंगे नए बदलाव।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ से चर्चा में आए शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)’ के लिए अप्रोच किया गया है। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड इस शो में कई बार ऐसे एक्टर्स को बुलाया गया है जो किसी बड़े शो से कॉन्ट्रोवर्शियल एग्जिट (Controversial Exit) कर चुके हैं।
शैलेश का TMKOC से अचानक जाना भी काफी चर्चा में रहा था और उनके शो छोड़ने की वजह पर खूब सवाल उठे थे। बिग बॉस की अपडेट्स देने वाले पोर्टल ‘बिग बॉस ताजा खबर (Bigg Boss Taza Khabar)’ के मुताबिक शैलेश लोढ़ा को ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर सहमति (Consent) नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक, शैलेश को इस तरह के रियलिटी शो में खास रुचि (Interest) नहीं है। हालांकि, मेकर्स अभी भी उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर वो इस शो में आते हैं, तो TMKOC से जुड़े कई अनकहे राज (Secrets) सामने आ सकते हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 19 की थीम है “राजनीति (Politics)”, और मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव (Changes) किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, घर में कैप्टन्सी टास्क को हटाकर “इलेक्शन बैटल (Election Battle)” शामिल किया गया है। आपको बता दें ,पिछले दिनों शो में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को भी अप्रोच किए जाने की खबरें आई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शैलेश लोढ़ा इस शो का हिस्सा बनते हैं और दर्शकों को फिर से अपने बेबाक अंदाज़ (Bold Attitude) से चौंकाते हैं।
तारक मेहता की जेनिफर मिस्त्री ने साफ किया कि उन्हें इस साल बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच नहीं किया गया। जानिए शो की थीम और लेटेस्ट अपडेट्स।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरें थीं कि उन्हें बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लिए अप्रोच किया गया है और वह इस साल के संभावित कंटेस्टेंट्स (Contestants) में से एक हो सकती हैं।
हालांकि, जेनिफर ने इन सभी अफवाहों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए स्पष्ट कहा है कि उन्हें इस साल शो के निर्माताओं (Makers) की तरफ से कोई कॉल या ऑफर नहीं आया। जेनिफर ने कहा ,मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है। मुझे पिछले साल शो के लिए अप्रोच किया गया था। इस साल, मुझे अप्रोच नहीं किया गया है।
उनके इस बयान से साफ है कि जो रिपोर्ट्स उन्हें इस सीजन में शामिल बता रही थीं, वे सिर्फ रूमर्स (Rumors) हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस बार बिग बॉस की शुरुआत 15 प्रतिभागियों (15 Participants) के साथ होगी। इसके बाद शो में धीरे-धीरे वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ (Wild Card Entries) होंगी, और कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स (Ex-Contestants) की वापसी की भी संभावना है।
शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बार घर में 15 बेड्स (Beds) होंगे, और शायद कोई भी डबल बेड (Double Bed) नहीं होगा। यानि हर कंटेस्टेंट को अपना स्पेस (Personal Space) मिलने वाला है। इस बार बिग बॉस की थीम राजनीति (Politics) से जुड़ी होगी। सलमान खान (Salman Khan) शो की शूटिंग 22 और 23 अगस्त को करेंगे और शो की शुरुआत 24 अगस्त से हो जाएगी।
बिग बॉस 19 में इस बार राजनीति थीम, AI कंटेस्टेंट्स और 'इलेक्शन बैटल' जैसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जानें शो के नए फॉर्मेट और सलमान खान की भूमिका से जुड़ी खास बातें।
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस बार मनोरंजन (Entertainment) और राजनीति (Politics) का संगम देखने को मिलेगा। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे इस रियलिटी शो (Reality Show) में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, घर में अब कोई कैप्टन (Captain) नहीं बनेगा।
हर साल जिस कैप्टन्सी टास्क (Captaincy Task) का इंतजार होता था, वो इस बार हटा दिया गया है। अब उसकी जगह होगा 'इलेक्शन बैटल (Election Battle)', जिसमें घरवाले आपसी वोटिंग (Voting) से अपना नेता चुनेंगे। अब तक बिग बॉस में हर हफ्ते एक कैप्टन (House Captain) बनता था। जिसके पास विशेष अधिकार (Special Powers) होते थे।
लेकिन इस बार मेकर्स (Makers) ने लोकतांत्रिक मोड़ लेते हुए ये सिस्टम ही बदल दिया है। इस बार घर के सदस्य मिलकर वोटिंग से एक नेता (House Leader) चुनेंगे, जिसके पास निर्णय लेने की कुछ खास शक्तियाँ (Decision-Making Powers) होंगी।
इस बार शो में तीन होस्ट्स (Three Hosts), AI कंटेस्टेंट्स (AI Contestants) और राजनीति से प्रेरित थीम (Politics-Based Theme) जैसी कई नई चीज़ें भी देखने को मिलेंगी। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस नए फॉर्मेट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया (Mixed Reaction) देखने को मिल रही है।
कुछ लोगों को यह दिलचस्प लग रहा है, तो कुछ को लगता है कि मेकर्स इसे सही ढंग से लागू नहीं कर पाएंगे। सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘गलवान (Galwan)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और ‘सिकंदर (Sikandar)’ की विफलता के बाद अब दर्शकों की उम्मीदें उन पर और ज़्यादा हैं।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान बिग बॉस को उतना ही समय दे पाएंगे, और क्या बार-बार होस्ट बदलना (Host Replacement) दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं।
ब्रैड पिट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे रेसिंग ड्राइवर की तरह असली कार चला सकें। फिल्म में दिखाया गया अधिकांश रेसिंग एक्शन असली लोकेशनों और वाहनों के साथ शूट किया गया है।
हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) की फिल्म एफ1 (F1) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। शुक्रवार, 1 अगस्त को फिल्म ने भारत में कुल 0.56 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई 90.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि इंडिया ग्रॉस (India Gross) कलेक्शन 109.1 करोड़ रहा है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) की बात करें तो यह आंकड़ा चौंकाने वाले 4,600 करोड़ रुपये को पार कर चुका है।
एफ1 (F1) की कहानी एक ऐसे अनुभवी फॉर्मूला वन रेसर की है जो करीब 30 साल बाद ट्रैक पर वापसी करता है। यह किरदार ब्रैड पिट ने निभाया है। वह अपने पुराने दोस्त की रेसिंग टीम एपीएक्सजीपी (APXGP) को दोबारा खड़ा करने का सपना देखता है। फिल्म दर्शाती है कि उम्र चाहे जितनी भी हो, अगर दिल में जुनून और आत्मविश्वास हो, तो व्यक्ति फिर से अपनी चमक वापस पा सकता है।
इस फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिन्स्की (Joseph Kosinski) ने किया है जो "Top Gun: Maverick" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। फिल्म में डैमसन इड्रिस (Damson Idris), कैरी कॉनडन (Carrie Condon), टोबियास मेन्ज़ीज़ (Tobias Menzies) और जैवियर बार्डेम (Javier Bardem) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में आए है। फिल्म के भावनात्मक और रेसिंग सीन्स को मशहूर और महान संगीतकार हैंस ज़िम्मर (Hans Zimmer) के संगीत ने एक नई ऊंचाई दी है।
फिल्म को Apple Studios और Warner Bros. ने भारत में रिलीज़ किया है। स्पोर्ट्स ड्रामा होते हुए भी F1 ने जिस तरह की कमाई की है वो वाकई अद्भुत है। ब्रेड पिट की स्टार पॉवर के दम पर F1 उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल हो गई है, जो लंबी अवधि तक थिएटर में टिकती हैं। फिल्म की शूटिंग असली F1 रेसिंग इवेंट्स के दौरान की गई है, जैसे ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) और अन्य प्रतिष्ठित रेसिंग ट्रैक्स पर। इस फिल्म के लिए ब्रैड पिट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे रेसिंग ड्राइवर की तरह असली कार चला सकें। फिल्म में दिखाया गया अधिकांश रेसिंग एक्शन असली लोकेशनों और वाहनों के साथ शूट किया गया है।
करीब 2500 करोड़ रुपये में बनाई गई इस फिल्म में Apple Studios को काफी अच्छा मुनाफा दिया है। यह पहली बार है जब एक हॉलीवुड फिल्म असल F1 इवेंट्स के बीच शूट की गई है। भारत में इस फिल्म ने स्पोर्ट्स फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।