बिग बॉस 19 में नहीं होगा कैप्टन्सी टास्क : शो में हुए ये अहम बदलाव

बिग बॉस 19 में इस बार राजनीति थीम, AI कंटेस्टेंट्स और 'इलेक्शन बैटल' जैसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जानें शो के नए फॉर्मेट और सलमान खान की भूमिका से जुड़ी खास बातें।

Last Modified:
Monday, 04 August, 2025
biggboss19updates


बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस बार मनोरंजन (Entertainment) और राजनीति (Politics) का संगम देखने को मिलेगा। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे इस रियलिटी शो (Reality Show) में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, घर में अब कोई कैप्टन (Captain) नहीं बनेगा।

हर साल जिस कैप्टन्सी टास्क (Captaincy Task) का इंतजार होता था, वो इस बार हटा दिया गया है। अब उसकी जगह होगा 'इलेक्शन बैटल (Election Battle)', जिसमें घरवाले आपसी वोटिंग (Voting) से अपना नेता चुनेंगे। अब तक बिग बॉस में हर हफ्ते एक कैप्टन (House Captain) बनता था। जिसके पास विशेष अधिकार (Special Powers) होते थे।

लेकिन इस बार मेकर्स (Makers) ने लोकतांत्रिक मोड़ लेते हुए ये सिस्टम ही बदल दिया है। इस बार घर के सदस्य मिलकर वोटिंग से एक नेता (House Leader) चुनेंगे, जिसके पास निर्णय लेने की कुछ खास शक्तियाँ (Decision-Making Powers) होंगी।

इस बार शो में तीन होस्ट्स (Three Hosts), AI कंटेस्टेंट्स (AI Contestants) और राजनीति से प्रेरित थीम (Politics-Based Theme) जैसी कई नई चीज़ें भी देखने को मिलेंगी। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस नए फॉर्मेट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया (Mixed Reaction) देखने को मिल रही है।

कुछ लोगों को यह दिलचस्प लग रहा है, तो कुछ को लगता है कि मेकर्स इसे सही ढंग से लागू नहीं कर पाएंगे। सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘गलवान (Galwan)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और ‘सिकंदर (Sikandar)’ की विफलता के बाद अब दर्शकों की उम्मीदें उन पर और ज़्यादा हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान बिग बॉस को उतना ही समय दे पाएंगे, और क्या बार-बार होस्ट बदलना (Host Replacement) दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में की पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा की गुहार

पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है।

Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
sunilsheety

मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस दफा किसी फिल्म या सोशल मीडिया पोस्ट के कारण नहीं, बल्कि अपनी और अपनी नातिन इवारा की छवि की सुरक्षा को लेकर। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर व्यक्तित्व अधिकारों (पर्सनालिटी राइट्स) के उल्लंघन के खिलाफ न्याय की मांग की है।

सुनील का आरोप है कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्यावसायिक लाभ के लिए बिना उनकी इजाजत के उनकी और इवारा की फोटोज का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तस्वीरों से डीपफेक वीडियोज बनाए जा रहे हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत तस्वीरें हटाने और आगे किसी भी तरह के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएं।

व्यक्तित्व अधिकार वह कानूनी सुरक्षा हैं जो किसी व्यक्ति की तस्वीर, नाम, आवाज या हस्तलिखित को अनधिकृत इस्तेमाल से बचाते हैं, ताकि उनकी पहचान और सम्मान की रक्षा हो सके। इस मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को जस्टिस आरिफ डॉक्टर की एकलपीठ ने की, जहां सुनील के वकील बिरेंद्र सराफ ने पक्ष रखा।

अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, और जल्द ही अंतिम आदेश की उम्मीद है। सुनील से पहले भी कई हस्तियां बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुकी हैं। हाल ही में पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है, और यह केस इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने मुंबई में यशराज स्टूडियो का दौरा किया

दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी। फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Last Modified:
Thursday, 09 October, 2025
yrf

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के तहत वे मुंबई पहुंचे, जहाँ उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्टूडियो में प्रधानमंत्री स्टार्मर ने रानी मुखर्जी और YRF के CEO अक्षय विधानी के साथ बैठकर एक फिल्म भी देखी और भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की। दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी।

इसके लिए ब्रिटिश सरकार और YRF के बीच एक नई फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बॉलीवुड अब ब्रिटेन लौट आया है। यह हमारे देश में रोजगार, निवेश और नए अवसर लेकर आएगा।

भारत के साथ हमारे व्यापारिक संबंध इस सहयोग को और मजबूत करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय विधानी ने कहा कि ब्रिटेन हमारे लिए हमेशा खास रहा है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्म ने दोनों देशों को जोड़ा था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'पैनोरमा स्टूडियोज' ने इस कंपनी को दिया मराठी फिल्म ‘यक्षिणी’ का डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स

फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
PanoramaStudios7845

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने विंटेज क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को मराठी फिल्म ‘यक्षिणी’ के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल वितरण अधिकार दुनिया भर (भारत सहित) के लिए मिल गए हैं।

यह जानकारी कंपनी ने सेबी (सूचीबद्धता और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के तहत दी है।

फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।

पैनोरमा स्टूडियोज ने कहा है कि यह समझौता उनकी कंटेंट लाइब्रेरी को और मजबूत बनाएगा और क्षेत्रीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार में एक और कदम साबित होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली LLB 3' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है।

Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
jollyllb3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब तक दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 18 दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है, जहां इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 129.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ओवरसीज में 28.5 करोड़ की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड कुल 157.7 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है। फिल्म ने अपना कथित 120 करोड़ का बजट पार कर लिया है और अभी भी थिएटर्स में चल रही है। जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। इसे नेटफ्लिक्स या जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है।

फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि सुभाष कपूर ने निर्देशन किया है। यह फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य करती है और दर्शकों को हंसाती-गुदगुदाती है। बॉक्स ऑफिस पर यह 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जो अक्षय कुमार की वापसी का संकेत हैं। ओटीटी रिलीज के बाद यह और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे अभिनेता ऋतिक रोशन, एमेजॉन प्राइम के साथ मिलाया हाथ!

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।

Last Modified:
Monday, 06 October, 2025
HritikRoshan7845

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इस बार वह कैमरे के पीछे जाकर बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई यात्रा की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक अपने होम बैनर HRX Films के तहत पहली बार प्रोडक्शन में कदम रख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली परियोजना एमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक हाई-वोल्टेज वेब सीरीज होगी। बताया जा रहा है कि यह एक सोशल थ्रिलर होगी जिसमें रोमांचक मोड़, गहराई वाले किरदार और भावनात्मक कहानी होगी। हालांकि सीरीज का नाम या इसमें काम करने वाले कलाकारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि यह कंटेंट और मनोरंजन दोनों का अच्छा मेल साबित होगी। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

ऋतिक इससे पहले 2019 की फिल्म ‘सुपर 30’ में ‘साइलेंट प्रोड्यूसर’ के तौर पर जुड़े थे, लेकिन यह पहला मौका है जब वह बतौर फुल-फ्लेज्ड प्रोड्यूसर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक पिछले तीन सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट, क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन की हर डिटेल में खुद शामिल हैं।

इस बीच ऋतिक अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रहे हैं। वह जल्द ही ‘कृष 4’ को डायरेक्ट और लीड करने की तैयारी में हैं, जो 2026 में रिलीज होगी और उनके सुपरहीरो अवतार की वापसी को दिखाएगी।

हाल ही में ऋतिक ने अपनी फिल्म ‘वार 2’ की बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने पर खुलकर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “कबीर” का किरदार निभाना उनके लिए बेहद आसान और सुकून भरा अनुभव था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सबकुछ इतना परफेक्ट लग रहा था कि उन्हें लगा यह फिल्म एक पक्की हिट होगी, लेकिन भीतर कहीं एक आवाज बार-बार कह रही थी- ‘शायद यह बहुत आसान हो रहा है।’

‘वार 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इसमें ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म YRF SpyVerse फ्रैंचाइजी का हिस्सा थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की गुपचुप सगाई : फरवरी 2026 में शादी की खबर

टॉलीवुड के पॉपुलर जोड़े रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। क्लोज फ्रेंड्स के बीच हुई इस सगाई के बाद शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।

Last Modified:
Saturday, 04 October, 2025
rashmikamandana

टॉलीवुड की चहेती जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक गुपचुप सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस प्राइवेट पार्टी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विजय की टीम ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है। 2018 से डेटिंग की अफवाहों का शिकार ये जोड़ा अब फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल पोस्ट्स में लोग कह रहे हैं, फाइनली ! ये जोड़ा परफेक्ट है। हालांकि, दोनों ने अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया, लेकिन ये खबर टॉलीवुड में धमाल मचा रही है।

साल 2022 में 'कॉफी विद करण' में अनन्या पांडे ने भी विजय और रश्मिका के अफेयर पर अपनी मोहर लगाई थी। विजय और रश्मिका ने दो फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ही फिल्में सफल रहीं। उनकी पहली फिल्म थी 'गीता गोविंदम', जो 2018 में आई थी। इसके बाद 2019 में दोनों फिल्म 'डियर कॉमरेड' के लिए साथ आए और ये भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। दोनों ही फिल्मों में रश्मिका-विजय की जोड़ी को खूब सराहा गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य गहराया : पत्नी गरिमा से हुई पूछताछ

गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

Last Modified:
Friday, 03 October, 2025
zubingarg

असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिंगापुर पुलिस ने गायक की पत्नी गरिमा सैकिया से विस्तृत पूछताछ की है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्कूबा डाइविंग से जुड़ी नहीं थी और कोई अपराधी साजिश नहीं पाई गई।

19 सितंबर को सिंगापुर के एक यॉट पार्टी में जुबीन की मौत हुई, जहां कुछ लोगों पर शक का घेरा कसा गया है। सिंगापुर पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो या फोटो शेयर करने से सख्ती से मना किया है। दूसरी ओर, असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को भी हिरासत में लिया गया।

छह अन्य संदिग्धों को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस जांच को और गहरा कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'बालिका वधू' की आनंदी (अविका गौर) ने रियलिटी शो के सेट पर लिए सात फेरे

शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Last Modified:
Wednesday, 01 October, 2025
avikagaurmarriage

टीवी जगत की चहेती अभिनेत्री अविका गौर ने कल यानी 30 सितंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली। यह अनोखी शादी रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही हुई, जहां कपल ने न सिर्फ निजी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि लाखों दर्शकों के सामने अपनी प्रेम कहानी को अमर कर दिया।

अविका, जो 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं, ने इस मौके पर खूबसूरत रेड लहंगे में चार चांद लगा दिए। शादी की ग्रैंड सेरेमनी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे नजर आए। हीना खान, रुबीना दिलाइक और अन्य सेलेब्स ने कपल को आशीर्वाद दिया।

जून में सगाई के बाद यह शादी कपल के लिए परफेक्ट सरप्राइज साबित हुई। मिलिंद चंदवानी, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं, ने अविका को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, और तब से उनकी केमिस्ट्री फैंस को भा रही थी।

अविका ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे दुल्हन के लिबास में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भोजपुरी फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ दर्शकों को बांधे रखने वाली खास फिल्म: मनोज भावुक

भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है।

Last Modified:
Monday, 29 September, 2025
Aapankahebala889

भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है। 'समाचार4मीडिया' से बातचीत में गीतकार मनोज भावुक ने कहा कि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों को लेकर लोग असहज हो जाते हैं कि कब कौन सा दृश्य आएगा, लेकिन यह फिल्म हर स्तर पर– कहानी, अभिनय, निर्देशन और गीत-संगीत दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखती है।

उन्होंने कहा कि फिल्म में भोजपुरी इलाके की सच्ची और सकारात्मक तस्वीर पेश की गई है। यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करती, बल्कि दर्शकों को अपने भीतर झांकने और टूटते-बिखरते परिवार को जोड़ने का संदेश भी देती है। फिल्म भोजपुरी सिनेमा पर लगे कलंक को धोती है और इसकी स्थापित अवधारणा को चुनौती देती है।

निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिल्म का निर्देशन कमाल का किया है। गीतकार मनोज भावुक के लिखे गीत और कलाकारों का अभिनय फिल्म की जान हैं। अवधेश मिश्रा, अंजना सिंह, देव सिंह, माया यादव, प्रीति मौर्या ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। नवोदित अभिनेत्री संयुक्ता राय बहन के किरदार में प्रभावशाली लगी हैं। इसके अलावा रिंकू भारती, राघव पाण्डेय, अमरीश सिंह, राम सूजन सिंह ने भी अपने किरदारों में न्याय किया है। फिल्म के निर्माता हैं रजनीश मिश्रा और विनय सिंह।

गीत-संगीत फिल्म का प्रमुख आकर्षण हैं। सभी गीत मनोज भावुक ने लिखे हैं। प्रियंका सिंह की आवाज में गाया गया गीत:

"भउजी जब खिसियाली बड़ी काड़ा लागेली / बाकिर हंस के छोहाली त छोहाड़ा लागेली"
बहुत मधुर और असरदार है। वहीं गीत
"धान कुटाये लागल, हरदी कुंचाये लागल / लगनौती बबुनी के मन कसमसाये लागल"
पूर्वांचल की शादियों में खूब गाया जाएगा।

टाइटल सॉन्ग ‘आपन कहाये वाला के बा’ विशेष रूप से दिल छू लेने वाला है:

"भाई के दुखवा में भाई सटे ना
खुनवो के रिश्ता में नेहिया टिके ना
अइसन में साथ निभावे वाला के बा?
छाती से अपना लगावे वाला के बा
आपन कहाये वाला के बा?"

यह गीत भावनाओं को उभारता है और रिश्तों में दरार पैदा करने वालों को अपराधबोध से भर देता है।

गीतकार मनोज भावुक और संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर की याद ताजा कर दी है। उनके गीत शैलेन्द्र, मजरुह और अंजान के समय के भोजपुरी गीतों की याद दिलाते हैं। यह फिल्म और इसके गीत भविष्य में भोजपुरी सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान के रूप में याद किए जाएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तीन दिन में 200 करोड़ पार, पवन कल्याण की फिल्म हुई सुपरहिट

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है।

Last Modified:
Monday, 29 September, 2025
pavankalyan

तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम OG' इन दिनों सिनेमा जगत में सुर्खियाँ बटोर रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की नज़रें इस पर टिक गईं। फिल्म ने पेड प्रिव्यूज़ से करीब 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और पहले दिन का कुल कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।

दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर भी 'OG' ने 18.75 करोड़ रुपये जोड़ लिए। तीसरे दिन भी फिल्म ने उतनी ही कमाई करते हुए सिर्फ तीन दिनों में भारत में 122.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

विदेशी बाज़ारों से भी इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर 'OG' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये पार कर गया है। लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लागत निकालने के लिए अब सिर्फ 50 करोड़ रुपये और चाहिए।

हालाँकि, फिल्म की राह आसान नहीं है। कर्नाटक की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' दो अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है। एडवांस बुकिंग में ही दर्शकों का जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है, जिससे ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि इसका असर सीधे 'OG' की कमाई पर पड़ सकता है।

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है, जिससे फिल्म को अतिरिक्त मजबूती मिली है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'OG' कितनी लंबी दौड़ तय कर पाती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए