‘प्रसार भारती’ ने लॉन्च किया रियलिटी शो ‘सुरों का एकलव्य’ सीजन- 2

इस शो का प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम सात बजे से आठ बजे तक डीडी नेशनल पर किया जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 07 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 07 September, 2024
Reality Show


प्रसार भारती ने अपने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘सुरों का एकलव्य’ (Suron Ka Eklavya) के दूसरे सीजन की आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह शो प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम सात बजे से आठ बजे तक ‘डीडी नेशनल’ पर प्रसारित किया जा रहा है।

इस बारे में प्रसार भारती की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अपने पहले सीजन की तरह यह सीजन भी भारतीय रियलिटी टेलीविजन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है, जिसमें जजों की एक शानदार लाइनअप, विशेष अतिथि उपस्थिति और देश भर से कुछ बेहतरीन उभरती प्रतिभाएं शामिल होंगी।

बताया जाता है कि इस शो में शामिल जज इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हैं। इनमें शारिब तोशी, आनंद राज आनंद और प्रतिभा सिंह बघेल जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। शो की मेजबानी केतन सिंह कर रहे हैं, जिनकी जीवंत ऊर्जा और आकर्षक व्यक्तित्व शो के पूरे सफर में प्रतियोगियों और दर्शकों दोनों का मनोरंजन कर रही है।

रोमांच को और बढ़ाते हुए, शो में विशेष अतिथि जज शामिल हैं, जो जजिंग पैनल के सामने अपने अनूठे दृष्टिकोण और विशेषज्ञता लेकर आएंगे। इसमें दर्शकों को जसपिंदर नरूला, मोहम्मद इरफान, महान मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी और मनोज मुंतशिर जैसे नामी हस्तियां देखने को मिलेंगी।

यह शो हर शनिवार और रविवार को शाम सात बजे से आठ बजे तक डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाला म्यूजिक कंटैंट और दिल को छू लेने वाली स्टोरीज पर अपने फोकस के साथ यह शो सभी उम्र के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिल्ली की CM ने किया अक्षय कुमार की फिल्म केसरी-2 का पहला रिव्यू

हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए। अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
akshykumar

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले आज यानी 15 अप्रैल को नई दिल्ली में 'केसरी 2' की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की।

रेखा गुप्ता ने कहा कि फिल्म देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा यह बहुत शानदार फिल्म है। उन्होंने कहा, हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए। अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं।

आपको बता दें, करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े एक मुकदमे की कहानी है। तब जनरल डायर के जुल्म से गई बड़ी संख्या में लोगों को खोने वाले परिवार वालों की ओर से केस लड़ने वाले और सच सामने लाने की कोशिश एक भारतीय वकील ने की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का अच्छा प्रदर्शन जारी : 50 करोड़ का आकंड़ा पार किया

बात करें फिल्म की अभी तक की कमाई की तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कोई बहुत बड़ी कास्ट नहीं होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
jaatmovie

सनी देओल की दूसरी पारी बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार तरीके से शुरू हुई है। 2023 में उनकी फिल्म 'गदर 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी, वहीं दूसरी तरफ अब 'जाट' ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जो आसानी से कम नहीं होगी।

बात करें फिल्म की अभी तक की कमाई की तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कोई बहुत बड़ी कास्ट नहीं होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी थी लेकिन इंडिया में 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी जाट वर्ल्डवाइड अब 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा चुकी है।

13 करोड़ से दुनियाभर में ओपनिंग लेने वाली सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने महज छह दिनों में विदेशों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 37 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड और कमाने है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘धमाल 4’ की तैयारी शुरू, श्री अधिकारी ब्रदर्स और मारुति फिल्म्स ने मिलाया हाथ

श्री अधिकारी ब्रदर्स ने मारुति फिल्म्स की मशहूर निर्माता जोड़ी इंदर कुमार और अशोक ठकेरिया के साथ साझेदारी करते हुए ‘धमाल 4’ के निर्माण की आधिकारिक घोषणा की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 11 April, 2025
Last Modified:
Friday, 11 April, 2025
Dhamaal4

हास्य से भरपूर सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी धमाल एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। श्री अधिकारी ब्रदर्स ने मारुति फिल्म्स की मशहूर निर्माता जोड़ी इंदर कुमार और अशोक ठकेरिया के साथ साझेदारी करते हुए ‘धमाल 4’ के निर्माण की आधिकारिक घोषणा की है।

यह सहयोग न केवल दो अनुभवी प्रोडक्शन हाउसों के अनुभव और रचनात्मक सोच का मेल है, बल्कि दर्शकों को एक बार फिर जोरदार हंसी और मस्ती से भरपूर सफर पर ले जाने का वादा भी करता है। धमाल फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और अब इस चौथे भाग को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, श्री अधिकारी ब्रदर्स पिछले 40 वर्षों से भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ब्रॉडकास्टिंग, कंटेंट प्रोडक्शन, डिजिटल मीडिया, फिल्म निर्माण और वितरण, वीएफएक्स स्टूडियो से लेकर समाचार प्रकाशन तक, कंपनी ने हर क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। अब तक नेटवर्क ने सात ब्रॉडकास्ट चैनल लॉन्च किए हैं, 10 से अधिक फीचर फिल्मों में योगदान दिया है और 6000 घंटे से ज्यादा कंटेंट की लाइब्रेरी का निर्माण किया है।

श्री अधिकारी ब्रदर्स के मार्कंड अधिकारी ने इस साझेदारी पर कहा, "हम हमेशा मीडिया के हर क्षेत्र में विस्तार और नए अवसरों की तलाश में रहते हैं। मारुति फिल्म्स, इंदर कुमार और अशोक ठकेरिया जैसे प्रतिष्ठित निर्माताओं के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। 'धमाल 4' हमारी आने वाली कई परियोजनाओं की शुरुआत है। हमें विश्वास है कि यह सहयोग शानदार परिणाम देगा।"

इस सहयोग से न केवल दर्शकों को एक नई और मजेदार सिनेमाई पेशकश मिलने वाली है, बल्कि यह कॉमेडी के प्रति भारतीय दर्शकों के लगाव को एक बार फिर सेलिब्रेट करने जैसा होगा। अब देखना यह होगा कि ‘धमाल 4’ अपने पुराने रंग में रंगेगा या कुछ नए ट्विस्ट और ट्रीट्स लेकर आएगा।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

CID से ACP प्रद्युम्न की विदाई पर फैंस में गुस्सा, पार्थ समथान निभाएंगे नया किरदार

सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘CID’ ने हाल ही में एक ऐसा मोड़ लिया है, जिससे इसके चाहने वालों में मायूसी और गुस्सा दोनों भर गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 07 April, 2025
Last Modified:
Monday, 07 April, 2025
ACPPrdyuman7845

सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘CID’ ने हाल ही में एक ऐसा मोड़ लिया है, जिससे इसके चाहने वालों में मायूसी और गुस्सा दोनों भर गया है। शो की रीबूट सीरीज 'CID 2' में एक बड़े ट्विस्ट के तहत एसीपी प्रद्युम्न की मौत को दिखाया गया, जिससे दर्शकों को गहरा झटका लगा। इस किरदार को 1998 से लेकर अब तक शिवाजी साटम ने निभाया था, जो अपने सख्त रवैये और मशहूर डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं।

हाल ही में प्रसारित एपिसोड में, विलेन 'बारबोसा' के प्लान में फंसकर एसीपी प्रद्युम्न एक विस्फोट में मारे जाते हैं। पहले तो दर्शकों को लगा कि ये कोई प्लॉट ट्विस्ट होगा और एसीपी आखिरी पल में बच निकलेंगे, लेकिन सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट ने इस भ्रम को तोड़ दिया। पोस्ट में लिखा गया, “एक युग का अंत - एसीपी प्रद्युम्न (1998–2025)।”

इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैंस ने न सिर्फ चैनल को जमकर कोसा, बल्कि 'CID' को बंद करने तक की मांग कर डाली। कई लोगों ने इसे शिवाजी साटम और उनके किरदार का अपमान बताया। भारी विरोध के बाद चैनल ने वह पोस्ट हटा दिया।

हालांकि, शिवाजी साटम ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह शो को छोड़ चुके हैं। उनका कहना है कि वे फिलहाल लंबी छुट्टी पर हैं और उन्हें शो से बाहर किए जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इधर, शो में एक नई एंट्री ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम अभिनेता पार्थ समथान अब शो में एसीपी अयुष्मान की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि यह रोल उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वे एक ऐसे किरदार की जगह ले रहे हैं, जो दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा है। पार्थ के मुताबिक, उनका किरदार पूरी तरह नया है और कहानी को एक नए अंदाज़ में आगे बढ़ाया जाएगा।

पार्थ का किरदार अब एसीपी प्रद्युम्न की रहस्यमयी मौत की जांच करेगा, और यह केस शो की कहानी का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शो में बाकी पुराने किरदार भी इस मौत के संदिग्धों में शामिल हैं, जिससे कहानी में रोमांच और भी बढ़ेगा।

शो की बात करें तो ‘CID’ ने 1998 में अपना सफर शुरू किया था और 2018 में 20 साल की शानदार यात्रा के बाद ऑफ-एयर हुआ था। दिसंबर 2024 में इसकी रीबूट सीरीज ‘CID 2’ के रूप में वापसी हुई है, जो अब सोनी टीवी और SonyLIV पर प्रसारित हो रही है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन, आईसीयू में थीं भर्ती

काम के मोर्चे पर बात करें तो जैकलीन को आखिरी बार फिल्म 'फतेह' में देखा गया था। इस साल जनवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 07 April, 2025
Last Modified:
Monday, 07 April, 2025
jackline

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। उनकी मां बीते कई दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज के श्मशान घाट में हुआ। जैकलीन ने मुश्किल वक्त मे अपनी मां के साथ रहने का फैसला लिया था। 

इसके चलते उन्होंने आईपीएल के एक कार्यक्रम से किनारा कर लिया था। जैकलीन गुवाहटी में हुए एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन मां की अचानक बिगड़ी हालत को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। जैकलीन अपनी मां के बेहद करीब थीं। 

उन्हें कई बार अपनी मां से मिलने अस्पताल जाते देखा गया। उनके साथ फिल्म किक में काम कर चुके सलमान खान भी उनकी मां का हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। आपको बता दें, काम के मोर्चे पर बात करें तो जैकलीन को आखिरी बार फिल्म 'फतेह' में देखा गया था। इस साल जनवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'इंडियन आइडल सीजन 15' की विजेता बनीं मानसी घोष

शनिवार और रविवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले में बेहतरीन परफॉर्मेंसेस के बाद कोलकाता की मानसी घोष को इंडियन आइडल 15 की विजेता घोषित किया गया।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 07 April, 2025
Last Modified:
Monday, 07 April, 2025
mansighosh

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विनर की घोषणा हो गई है। कोलकाता की मानसी घोष को इंडियन आइडल 15 का ताज पहनाया गया। टॉप फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, शुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता और मानसी शामिल थे। इनमें से स्नेहा, मानसी और शुभाजीत टॉप तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे।

ट्रॉफी के साथ ही मानसी ने एक ब्रैंड न्यू कार और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे सुभाजीत और स्नेहा को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच लाख रुपये का चेक मिला। इस साल शो के फाइनल में बंगाल का वर्चस्व देखने को मिला।

शीर्ष पांच में से तीन प्रतिभागी बंगाल से थे। मानसी और सुभाजीत की दोस्ती शो में आने से पहले की है और दोनों शो में एक दूसरे को भाई-बहन मानते थे। 24 वर्षीय मानसी बचपन से डांस और गायन दोनों का शौक रखती थीं। हालांकि, उन्होंने डांस के ऊपर गायन को चुना और इंडियन आइडल बनकर स्वयं को साबित भी किया। संगीत के क्षेत्र में आगे करियर बनाने के लिए अब उनकी योजना मुंबई में ही रहने की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

छह दिन में सौ करोड़ भी नहीं कमा पाई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'

फिल्म हिट तो बहुत दूर की बात है अपनी लागत तक नहीं निकाल पाएगी। इस फिल्म को लगभग 300 करोड़ रूपये की भारी भरकम लागत से बनाया गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 05 April, 2025
Last Modified:
Saturday, 05 April, 2025
sikandr

सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज के छह दिन पूरे कर लिए हैं। ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर लोगों का दिल नहीं जीत पाई है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ रूपये का कारोबार किया जो कि उम्मीद के मुताबिक नहीं था। इस फिल्म को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला, जैसा सलमान की दूसरी फिल्मों को ईद के मौके पर मिल चुका है।

'सिकंदर' ने छठे दिन 3.75 करोड़ का कारोबार किया है जो कि उम्मीद के मुताबिक नहीं है। फिल्म अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर चुकी है और अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। अगर फिल्म की कमाई का यही हाल रहा तो लगता है कि फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी।

आपको बता दें, 'सिकंदर' का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं सलमान क साथ इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म किक बना चुके साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'केसरी 2' का ट्रेलर रिलीज़ : अजय देवगन ने की खुलकर तारीफ़

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 04 April, 2025
Last Modified:
Friday, 04 April, 2025
kesrichapter2

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर आ गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है। 'केसरी 2' के ट्रेलर को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की अदाकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

उधर, अभिनेता अजय देवगन को भी 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर पसंद आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, भगत सिंह की लड़ाई सड़क पर थी, ये लड़ाई कोर्ट रूम में है। इन दोनों ही चीजों ने इतिहास को बदल दिया। 'केसरी 2' के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और पूरी टीम को बधाई। यह बेहतरीन लग रहा है। 

आपको बता दें, कोर्ट में सीएस नायर बने अक्षय जनरल डायर से खूब सवाल करते दिखते हैं। इसके बाद आर. माधवन को अपोजिशन वकील के रूप में दिखाया गया है जो अदालत में क्राउन को रिप्रेजेंट करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक संदेश

उनकी विरासत में चार चांद तब लगे, जब 2015 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 04 April, 2025
Last Modified:
Friday, 04 April, 2025
manojkumar

भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास अंतिम सांसें लीं। दोपहर बाद विशाल टॉवर, जुहू में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच पीएम मोदी ने भी मनोज कुमार के निधन को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था। यह उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

आपको बता दें, भारतीय सिनेमा में मनोज कुमार के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और कई श्रेणियों में सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहीं स्मृति ईरानी, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक लिमिटेड सीरीज होगी, और इस पर तेजी से काम चल रहा है। स्मृति ईरानी ने अपने किरदार पर काम भी शुरू कर दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 03 April, 2025
Last Modified:
Thursday, 03 April, 2025
smritiirani

धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी बनकर स्मृति ईरानी घर-घर में लोकप्रिय हो गईं थीं। सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और फिर आठ साल तक ये शो टीवी पर सफलतापूर्वक चला था। खबरों की माने तो, ये धारावाहिक अब पर्दे पर 17 साल बाद लौट रहा है और इससे भी खास बात ये है कि शो में इसके पुराने कलाकार ही नजर आएंगे।

स्मृति ईरानी ने अपने किरदार पर काम भी शुरू कर दिया है। मेकर्स ओपनिंग सीन को उसी तरह से शूट करने का प्लान कर रहे हैं जैसे ओरिजिनल सीरियल में था। शो की शुरुआत उसी कभी ना भुलाए जा सकते वाले सीन से होगी, जिसमें तुलसी परिवार को इंट्रोड्यूस कराती हैं, जिसे इसके ओरिजनल सेट पर फिल्माया गया है।

कहानी तुलसी की है, जो एक आइडल बहू है, जो एक अमीर बिजनेसमैन के पोते मिहीर विरानी से शादी करती है और साथ में अपने सफर की चुनौतियों का सामना करती है। इसकी लोकप्रियता ऐसी थी कि महिलाएं अपना काम-धाम छोड़ शो देखने टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं। इस शाे ने स्मृति को घर-घर में तुलसी बहू नाम से मशहूर कर दिया था। कहा जा रहा है कि जून 2025 में एकता खुद अपने शो का आधिकारिक ऐलान करेंगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए