महाकाल दर्शन को लेकर नुसरत भरूचा पर उठे सवाल : धार्मिक बहस ने पकड़ा जोर

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद अभिनेत्री नुसरत भरूचा धार्मिक विवाद में घिर गई हैं। मुस्लिम संगठन की आपत्ति के बाद आस्था, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धर्म को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

Last Modified:
Thursday, 01 January, 2026
nusratbharucha


बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों किसी फिल्म नहीं, बल्कि धार्मिक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में उन्हें उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती के दौरान देखा गया। मंदिर में दर्शन के बाद पुजारियों द्वारा उन्हें शॉल भी भेंट की गई थी।

नुसरत की यह यात्रा जहां कई लोगों ने आस्था और सांस्कृतिक सौहार्द के रूप में देखी, वहीं कुछ धार्मिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई। अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अभिनेत्री की आलोचना करते हुए कहा कि किसी अन्य धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेना इस्लामिक नियमों के खिलाफ है।

उन्होंने इसे शरिया के अनुसार गंभीर पाप करार दिया और अभिनेत्री से पश्चाताप की मांग की। हालांकि, नुसरत पहले भी खुलकर अपनी धार्मिक सोच साझा कर चुकी हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि वे बचपन से विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों पर जाती रही हैं। मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों में जाने के साथ-साथ वे नमाज भी पढ़ती हैं और कई हिंदू व्रतों का पालन कर चुकी हैं।

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि व्यक्तिगत आस्था और धार्मिक पहचान की सीमाएं कहां तक तय की जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर समर्थन और विरोध दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

साल 2025: जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

साल 2025 भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से एक बेहद खास और यादगार साल बनकर सामने आया।

Last Modified:
Wednesday, 31 December, 2025
Bollywood874

साल 2025 भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से एक बेहद खास और यादगार साल बनकर सामने आया। कोविड के बाद के वर्षों में जहां फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी, वहीं 2025 में दर्शकों की वापसी ने सिनेमाघरों को फिर से गुलजार कर दिया। इस साल न सिर्फ बड़े बजट की फिल्मों ने कमाल किया, बल्कि कंटेंट आधारित और पैन-इंडिया अपील वाली फिल्मों ने भी ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही रहा कि आखिर साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन-सी रही? तो चलिए यहां डालते हैं एक नजर-

कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1  

साल 2025 की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा चर्चा और सबसे बड़ी सफलता ‘Kantara: A Legend – Chapter 1’ के नाम रही। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कांतारा फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी थी, जिसने रिलीज के साथ ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया। लोककथाओं, आस्था, परंपरा और भव्य विजुअल्स के दम पर फिल्म ने न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट और अन्य भाषी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त पकड़ बनाई।

करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। यह आंकड़ा अपने-आप में इस बात का सबूत है कि आज दर्शक सिर्फ स्टार पावर नहीं, बल्कि मजबूत कहानी और भावनात्मक जुड़ाव को प्राथमिकता दे रहे हैं। कांतारा चैप्टर 1 ने पैन-इंडिया रिलीज मॉडल को और मजबूत किया और यह साबित किया कि क्षेत्रीय सिनेमा अब सिर्फ क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा।

कंटेंट और संस्कृति का असर

कांतारा की सफलता का सबसे बड़ा कारण उसकी जड़ें भारतीय संस्कृति में होना रहा। फिल्म ने स्थानीय लोकपरंपराओं को भव्य सिनेमाई ट्रीटमेंट के साथ पेश किया, जिससे दर्शकों को एक नया अनुभव मिला। ऋषभ शेट्टी का अभिनय, फिल्म का संगीत और उसका बैकग्राउंड स्कोर भी इसकी लोकप्रियता के बड़े कारण बने। यही वजह रही कि फिल्म कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी रही।

छावा: ऐतिहासिक कहानी ने रचा इतिहास

2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर ‘छावा’ का नाम सामने आया। विकी कौशल अभिनीत यह ऐतिहासिक फिल्म मराठा इतिहास पर आधारित थी और इसमें भव्य सेट्स, दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी का शानदार मेल देखने को मिला। फिल्म ने देश और विदेश मिलाकर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

छावा की सफलता यह दिखाती है कि भारतीय दर्शकों के बीच ऐतिहासिक और देशभक्ति से जुड़ी कहानियों की मांग लगातार बनी हुई है। फिल्म को खासतौर पर महाराष्ट्र और हिंदी पट्टी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं ओवरसीज मार्केट में भी इसका प्रदर्शन मजबूत रहा।

सैयारा: रोमांस ने फिर जीता दिल

जहां एक तरफ एक्शन और इतिहास आधारित फिल्मों का बोलबाला रहा, वहीं ‘Saiyaara’ जैसी रोमांटिक फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग पहचान बनाई। मोहिट सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने युवा दर्शकों के बीच खास लोकप्रियता हासिल की। फिल्म के गाने सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करते रहे, जिसका सीधा फायदा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा।

करीब 570 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सैयारा ने यह साबित कर दिया कि अच्छी प्रेम कहानी और संगीत आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की ताकत रखते हैं।

रजनीकांत की कूली ने दिखाई स्टार पावर

तमिल सिनेमा की बात करें तो रजनीकांत अभिनीत ‘Coolie’ 2025 की बड़ी फिल्मों में शामिल रही। फिल्म ने करीब 518 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के एक्शन-ड्रामा ने इसे बड़ी हिट बना दिया। यह फिल्म साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी चली, जो पैन-इंडिया स्टारडम की ताकत को दर्शाता है।

वॉर 2 और अन्य बड़ी फिल्में

साल 2025 में ‘War 2’ जैसी बड़े बजट की एक्शन फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन किया। फिल्म ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए यह साबित किया कि फ्रेंचाइजी फिल्मों का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके अलावा एनिमेशन और फैंटेसी जॉनर की फिल्मों ने भी सीमित लेकिन स्थिर दर्शक वर्ग तैयार किया।

धुरंधर: साल के आखिर में आया तूफान

साल के अंत में रिलीज हुई ‘Dhurandhar’ ने तो मानो सारे समीकरण ही बदल दिए। रिलीज के कुछ ही हफ्तों में इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की ग्लोबल कमाई कर ली। जबरदस्त एक्शन, बड़े पैमाने की प्रस्तुति और स्टार कास्ट की वजह से फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हो गई।

2025 में बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी सीख

साल 2025 ने साफ कर दिया कि अब भारतीय सिनेमा एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। दर्शक अब सिर्फ बड़े नाम नहीं, बल्कि मजबूत कहानी, संस्कृति से जुड़ाव और भव्य अनुभव चाहते हैं। पैन-इंडिया रिलीज, मल्टी-लैंग्वेज डबिंग और डिजिटल प्रमोशन ने फिल्मों की पहुंच को और बढ़ाया।

कुल मिलाकर कहा जाए तो साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘Kantara: A Legend – Chapter 1’ रही, जिसने कंटेंट और संस्कृति के दम पर बॉक्स ऑफिस पर राज किया। वहीं छावा, सैयारा, कूली, वॉर 2 और धुरंधर जैसी फिल्मों ने इस साल को भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक बना दिया। 2025 ने यह साफ कर दिया कि आने वाले समय में वही फिल्में टिकेंगी जो दर्शकों के दिल से जुड़ेंगी। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Bigg Boss 19’ फेम मालती चाहर ने मीडिया से की अपील- मेरे माता-पिता को मुद्दा न बनाएं

बिगबॉस (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मालती चाहर ने मीडिया व सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि उनके माता-पिता को किसी भी चर्चा या इंटरव्यू में न लाया जाए।

Last Modified:
Tuesday, 30 December, 2025
Malti Chahar

बिगबॉस (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मालती चाहर ने मीडिया व सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि उनके माता-पिता को किसी भी चर्चा या इंटरव्यू में न लाया जाए। हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिससे उनकी फैमिली लाइफ पर कई सवाल उठाए गए। मालती ने साफ किया कि लोग उनके करियर और उनके सफर पर ध्यान दें, परिवार के मामलों को दोबारा सामने न लाएं।

उन्होंने X (पहले Twitter) पर लिखा कि उनके शब्दों को अक्सर सनसनीखेज हेडलाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं समझ नहीं पा रही कि मेरे माता-पिता को हर पॉडकास्ट और इंटरव्यू में क्यों खींचा जा रहा है। जब मैं ईमानदारी और सम्मान के साथ जवाब देती हूं, तो उसे ध्यान खींचने वाली हेडलाइन में बदल दिया जाता है। कृपया केवल मुझे ही देखें। मेरे माता-पिता पहले ही अपने संघर्ष झेल चुके हैं… कृपया उन्हें और दर्द न दें।”

मालती के भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने भी उनका समर्थन किया और ट्वीट पर जवाब में लिखा, “बिलकुल सही।”

मालती ने आगे बताया कि उनके माता-पिता के बीच लंबे समय से अनबन रही है और पिछले 13 साल से वे अलग रह रहे हैं। उन्होंने अपने बचपन की बातें भी साझा कीं, जैसे कि उन्हें 11वीं तक छोटे बाल रखने पड़ते थे और घर में उनकी स्वतंत्रता बहुत सीमित थी।

‘Bigg Boss 19’ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई मालती चाहर अपने सीधा और आत्मविश्वासी अंदाज के लिए जल्दी ही चर्चा में आ गई थीं। उनकी टकराव भरी बातचीत, खासकर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के साथ, सीजन के चर्चित पलों में शामिल रही।

मालती अब भी अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं और अभिनेत्री, मॉडल और डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक्शन, इमोशन और ड्रामा: अनिल शर्मा तैयार कर रहे हैं ‘अर्जुन नागा’

‘गदर’ और ‘गदर 2’ के बाद निर्देशक अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘अर्जुन नागा’ की तैयारी में हैं। इस एक्शन-ड्रामा में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभाएंगे।

Last Modified:
Tuesday, 30 December, 2025
anilsharma

सनी देओल के साथ ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी ऐतिहासिक हिट देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। साल 2024 में रिलीज हुई उनकी पिछली फिल्म ‘वनवास’ के बाद अब अनिल शर्मा 2026 में अपनी अगली निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अनिल शर्मा की इस नई फिल्म का नाम ‘अर्जुन नागा’ तय किया गया है। खास बात यह है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निर्देशक के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे। यह पिता-पुत्र की साथ में पांचवीं फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ‘गदर’, ‘गदर 2’, ‘जीनियस’ और ‘वनवास’ में साथ काम कर चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, ‘अर्जुन नागा’ को अनिल शर्मा की पहचान माने जाने वाले मसाला सिनेमा की शैली में तैयार किया जाएगा। फिल्म में एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और दमदार ड्रामा का संतुलन देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म का संगीत भी कहानी की आत्मा होगा और इसके गीत लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में रहने वाले होंगे।

उत्कर्ष शर्मा को इस फिल्म में अब तक के सबसे अलग और सशक्त अवतार में पेश किया जाएगा। कहानी में कई नकारात्मक किरदार होंगे, जिनसे उत्कर्ष का किरदार टकराता नजर आएगा। फिलहाल फिल्म के अन्य कलाकारों की कास्टिंग प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों का कहना है कि अनिल शर्मा जल्द ही ‘अर्जुन नागा’ का आधिकारिक ऐलान करेंगे। ‘गदर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद इस फिल्म से भी इंडस्ट्री और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बोलीं जाह्नवी कपूर: यह नरसंहार है

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताते हुए चरमपंथ के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है।

Last Modified:
Saturday, 27 December, 2025
JanhviKapoor

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। इस दर्दनाक मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है और इसे बर्बरता तथा नरसंहार करार दिया है।

25 दिसंबर को जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह केवल एक घटना नहीं बल्कि लगातार हो रही हिंसा की श्रृंखला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को इस सार्वजनिक लिंचिंग की जानकारी नहीं है, तो उसे पढ़ें, समझें और सवाल उठाएं। जाह्नवी ने यह भी कहा कि अगर इतनी क्रूर घटना भी लोगों को गुस्से से नहीं भरती, तो यही चुप्पी आगे चलकर समाज को और नुकसान पहुंचाएगी।

अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने यह भी लिखा कि अक्सर लोग दुनिया के किसी और कोने में हो रही घटनाओं पर संवेदना जताते हैं, जबकि अपने ही समाज में हो रहे अत्याचारों पर आंखें मूंद लेते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी रूप में मौजूद चरमपंथ का विरोध जरूरी है, वरना इंसानियत ही खतरे में पड़ जाएगी।

जाह्नवी कपूर के इस बयान का फिल्म जगत से भी समर्थन मिला। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके साहस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चुप रहना आसान होता है, तब जाह्नवी ने सच बोलने का रास्ता चुना। उन्होंने माना कि इस तरह की आवाज उठाने पर ट्रोलिंग और नफरत का सामना करना पड़ता है, फिर भी मानवता के पक्ष में खड़ा होना जरूरी है।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास को कथित अफवाहों के बाद भीड़ ने बेरहमी से पीटकर मार डाला था। बाद में शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई। यह घटना धार्मिक हिंसा और कट्टरता के खतरनाक चेहरे को उजागर करती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म पहले दिन दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। मजबूत प्रचार के बावजूद ओपनिंग औसत रही, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छाई रही।

Last Modified:
Friday, 26 December, 2025
kartikaaryan

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से इंडस्ट्री और दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसे औसत ओपनिंग माना जा रहा है।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी चर्चा थी, गाने भी पहले ही हिट हो चुके थे और स्टार जोड़ी को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। इसके बावजूद एडवांस बुकिंग का फायदा ओपनिंग डे पर नजर नहीं आया। क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद भी दर्शकों की संख्या में वह बढ़ोतरी नहीं दिखी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 18वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे सिनेमाघरों में उसी फिल्म का दबदबा बना रहा। ऐसे में नई रिलीज को दर्शक खींचने में दिक्कत हुई।

फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। कहानी और भावनात्मक पहलुओं की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर अभी नजर नहीं आया। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने ‘रेहान ’ और अनन्या पांडे ने ‘रूमी’ का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता की भूमिका को भी सराहा जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘धुरंधर’ की सफलता के बाद रणवीर सिंह ने छोड़ी ‘डॉन 3’: जानें कारण

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता ने अपने करियर प्लान बदले हैं। उन्होंने फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है।

Last Modified:
Wednesday, 24 December, 2025
ranbirsingh

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही धुरंधर ने रणवीर सिंह के करियर को नई दिशा दे दी है। फिल्म ने 19 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 590 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि दुनियाभर में इसका कारोबार 900 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इस शानदार सफलता के बाद रणवीर अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने डॉन 3 से हटने का फैसला किया है, जिसे फरहान अख्तर निर्देशित करने वाले थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में खुद को दोहराना नहीं चाहते। वह आगे ऐसी कहानियां चुनना चाहते हैं, जो उनके अभिनय को नए स्तर पर ले जाएं।

सूत्रों के अनुसार, रणवीर अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे निर्देशकों के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रलय’ को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिसकी शूटिंग तय समय से पहले शुरू करने की योजना है।

‘डॉन 3’ से रणवीर के बाहर होने के बाद अब मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गए हैं। इससे पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस और विलेन को लेकर भी बदलाव हो चुके हैं। ऐसे में साफ है कि ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने रणवीर सिंह के करियर ग्राफ और फैसलों दोनों को नई ऊंचाई दे दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान: 2 अक्टूबर 2026 को फिर लौटेंगे विजय सलगांवकर

अजय देवगन की सुपरहिट फ्रैंचाइजी दृश्यम की तीसरी किस्त की आधिकारिक घोषणा हो गई है। मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

Last Modified:
Tuesday, 23 December, 2025
drishyam3

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की चर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रैंचाइजी दृश्यम 3 को लेकर दर्शकों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की उत्सुकता एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है।

मेकर्स की ओर से जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहते हैं कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और आखिरी अध्याय बाकी है। इस डायलॉग के साथ साफ संकेत मिलता है कि विजय सलगांवकर एक बार फिर अपनी चतुराई और दिमागी खेल से कानून को चुनौती देने के लिए लौट रहा है।

घोषणा के मुताबिक, ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और इसमें पहले के सभी अहम किरदारों की वापसी होने वाली है। विजय सलगांवकर की भूमिका में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस को चकमा देते नजर आएंगे।

साल 2015 में रिलीज हुई पहली ‘दृश्यम’ ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की थी। सीमित बजट में बनी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद 2022 में आई ‘दृश्यम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और फ्रैंचाइजी को और मजबूत बना दिया। अब ‘दृश्यम 3’ के ऐलान के साथ दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस, रोमांच और दिमागी चालों से भरी कहानी देखने की उम्मीद है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मंच पर प्रसिद्ध बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ अभद्रता

पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Last Modified:
Monday, 22 December, 2025
LagnajitaChakraborty

पश्चिम बंगाल के भगवानपुर स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम उस समय विवाद का केंद्र बन गया, जब मंच पर प्रस्तुति दे रहीं मशहूर बंगाली गायिका लाग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी की गई। आरोप है कि धार्मिक गीत ‘जागो मां’ गाते समय स्थानीय नेता महबूब मलिक मंच पर चढ़ आया और उसने गायिका से अभद्र भाषा में बात की।

इतना ही नहीं, उसने धर्म से इतर गाने की मांग करते हुए धमकी भी दी और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गायिका ने बताया कि पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों और आयोजकों की रिकॉर्डिंग में कैद है।

उन्होंने पुलिस से अपील की कि सभी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं और निष्पक्ष जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लाग्नजिता को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि महबूब मलिक सत्तारूढ़ दल से जुड़ा स्थानीय नेता है। भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने दावा किया कि घटना के बाद गायिका और उनकी टीम को डराया गया, जिसके कारण उन्हें रात में ही कोलकाता लौटना पड़ा।

लाग्नजिता चक्रवर्ती बंगाल की जानी-मानी गायिका हैं, जिन्हें उनकी भावनात्मक आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में गीत गाए हैं और फिल्म ‘चतुष्कोण’ के गीत ‘बसंतो एशे गेछे’ से उन्हें विशेष पहचान मिली।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शिल्पा शिंदे की घर वापसी: ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में फिर दिखेंगी अंगूरी भाभी

करीब आठ साल बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी कर रही हैं। शो के नए सीजन 2.0 में वे अंगूरी भाभी के चर्चित किरदार में नजर आएंगी।

Last Modified:
Saturday, 20 December, 2025
shilpashinde

टेलीविजन के लोकप्रिय कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं से लंबे समय बाद शिल्पा शिंदे की वापसी तय हो गई है। शिल्पा साल 2016 में शो से अलग हुई थीं, जिसके बाद अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी अत्रे ने निभाया। अब शो के नए अवतार ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में शुभांगी के बाहर होने के बाद शिल्पा फिर से उसी किरदार में नजर आएंगी।

हाल ही में जारी ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि शिल्पा की वापसी को कहानी में खास अंदाज में दिखाया गया है। इस बार शो में हल्का भूतिया तड़का भी जोड़ा गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शिल्पा शिंदे की वापसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि शुभांगी एक अच्छी अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपने दौर में किरदार को ईमानदारी से निभाया। हालांकि, शिल्पा का मानना है कि कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और किसी के लोकप्रिय किरदार को निभाने में काफी दबाव रहता है।

उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगर शुभांगी को कोई ओरिजिनल कॉमिक रोल मिलता, तो शायद उन्हें और ज्यादा पहचान मिलती। ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ का प्रसारण 22 दिसंबर से एंड टीवी पर शुरू होगा, जहां शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी बनकर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर ईडी की सख्ती: 1xBet केस में 7.93 करोड़ की संपत्ति जब्त

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दायरे में क्रिकेट और फिल्म जगत की कई चर्चित हस्तियों के नाम आए हैं।

Last Modified:
Saturday, 20 December, 2025
1xbet

अनधिकृत ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इस केस में खेल और फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े नाम जांच के घेरे में आए हैं, जिनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, नेहा शर्मा और अंकुश हाजरा शामिल हैं।

ईडी का आरोप है कि इन हस्तियों ने भारत में प्रतिबंधित 1xBet ऐप का प्रचार किया और इसके बदले जो रकम मिली, वह कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्राप्त की गई। एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जारी अंतरिम आदेश के बाद की गई है।

जांच में सामने आया है कि इस सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के माध्यम से गैरकानूनी कमाई, धन की हेराफेरी और टैक्स चोरी जैसे गंभीर अपराध किए गए। ईडी का कहना है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह युवाओं और समाज पर भी बुरा असर डालती है।

इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या किसी ब्रांड का प्रचार करना सिर्फ व्यावसायिक सौदा है या फिर उससे जुड़ी सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है। जब खेल और सिनेमा जैसी लोकप्रिय पहचानें सट्टे से जुड़ती हैं, तो उसका असर व्यापक स्तर पर समाज को भुगतना पड़ता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए