हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार 'मिर्जापुर : द फिल्म’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह इंतजार निश्चित रूप से लाजवाब साबित होगा।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘मिर्जापुर’ जिसने ओटीटी की दुनिया में हिंसा, राजनीति और शक्ति संघर्ष का नया अध्याय लिखा, अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा की इस दमदार सीरीज़ ने अपने तीनों सीज़न से दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई है, अब वही दुनिया ‘मिर्जापुर : द फिल्म’ के रूप में लौट रही है और इस बार कहानी में जुड़ गया है एक नया और बेहद आकर्षक नाम ,सोनल चौहान।
‘जन्नत’ से अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाली सोनल अब ‘मिर्जापुर’ की खून-खराबे और सियासत से भरी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, 'ऊं नमः शिवाय… यकीन नहीं हो रहा कि मैं इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनी हूं।'
सोनल ने निर्देशक और निर्माताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे दर्शकों को इस फिल्म में दिखने वाले जादू के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। फैंस के लिए ‘मिर्जापुर : द फिल्म’ किसी तोहफे से कम नहीं। कालीन भैया की चालें, गुड्डू पंडित की गन, और मुन्ना भैया का जुनून अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
साथ ही श्वेता त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस सिनेमाई सफर में अपनी छाप छोड़ेंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार 'मिर्जापुर : द फिल्म’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह इंतजार निश्चित रूप से हर फैन के लिए लाजवाब साबित होगा।
हास्य अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में गहरा शोक है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, किडनी फेल होने की वजह से उन्होंने 25 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी की जटिलताओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका ट्रांसप्लांट भी हुआ था। उनकी तबीयत कुछ दिन पहले अचानक बिगड़ गई थी।
सतीश शाह के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अनुपम खेर, काजोल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानायक अमिताभ बच्चन, जिन्होंने सतीश के साथ फिल्म भूतनाथ में काम किया था, ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हर दिन कोई न कोई साथी हमें छोड़ जाता है… सतीश शाह बहुत जल्दी चले गए।'
1951 में जन्मे सतीश शाह ने करीब पांच दशकों तक दर्शकों को अपनी कॉमेडी और अभिनय से हंसाया। साराभाई वर्सेज साराभाई में ‘इंद्रवदन साराभाई’ का उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। वहीं 'जाने भी दो यारों' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में उनका अभिनय यादगार रहा। निधन से एक दिन पहले, 24 अक्टूबर को, उन्होंने एक्स पर शम्मी कपूर को जन्मदिन पर याद किया था, जो उनकी अंतिम पोस्ट बनी।
पोस्टर में यामी गौतम एक सशक्त महिला के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ती है। वहीं इमरान हाशमी का किरदार कानून और अपने जमीर के बीच उलझा हुआ है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में जारी टीजर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके बाद अब फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पोस्टर में यामी गौतम एक सशक्त महिला के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ती है। वहीं इमरान हाशमी का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है, जो कानून और अपने जमीर के बीच उलझा हुआ है। पोस्टर के साथ साझा की गई टैगलाइन 'जब चुप रहना आसान था, तब वो खड़ी हो गई। जब सच असुविधाजनक था, तब वो लड़े' फिल्म के गहन विषय की झलक देती है।
निर्माताओं के मुताबिक, ‘हक’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दर्शक इसे एक दमदार सामाजिक और भावनात्मक ड्रामा के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फ़ैसले से प्रेरित, यह फ़िल्म 80 के दशक की सबसे विवादास्पद और ज़रूरी बहसों में से एक को फिर से सामने लाती है, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है: क्या एक राष्ट्र, एक कानून होना चाहिए? हमें व्यक्तिगत विश्वास और धर्मनिरपेक्ष कानून के बीच कहाँ लकीर खींचनी चाहिए?
Two sides of justice. One truth that changed the nation.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) October 24, 2025
⚖️ #HAQ in cinemas 7th November.@yamigautam @vartikasinghh #DanishHusain @ChadhaSheeba @aseemjh @Suparn @JungleePictures @vineetjaintimes #AmritaPandey #InsomniaMediaContent @VGDestinysChild #JuhiParekhMehta… pic.twitter.com/L1b9lAqsYR
'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। हमारी जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन जो धर्म के खिलाफ बोलते हैं या अवैध कामों में शामिल हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए।'
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
कनाडा के सरे में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है। सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे बाहर की कांच की दीवारें टूट गईं और दीवारों में गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चार महीने में तीसरी बार है जब कैप्स कैफे पर गोलीबारी की गई है। इस बार फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू नामक व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में लिखा गया, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।
हमारी जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन जो धर्म के खिलाफ बोलते हैं या अवैध कामों में शामिल हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए। गोली कहीं से भी आ सकती है। इससे पहले 10 जुलाई को कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी।
उन्होंने आरोप लगाया था कि कपिल ने अपने शो में निहंग सिखों पर टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वहीं अगस्त में भी इसी कैफे पर हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो ने ली थी।
पंकज धीर के निधन पर उनके सह-कलाकार और मित्र मुकेश खन्ना ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पंकज धीर का फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं था।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनके निधन से पूरी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। मुंबई में हुए उनके अंतिम संस्कार में सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे।
पंकज धीर के निधन पर उनके सह-कलाकार और मित्र मुकेश खन्ना ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, पंकज धीर का फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं था। उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की, लेकिन मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई। वह न केवल एक शानदार अभिनेता थे बल्कि बेहद जिंदादिल इंसान भी थे।
मुकेश ने बताया कि पंकज धीर ने कभी ‘महाभारत’ नहीं पढ़ी थी, फिर भी उन्होंने कर्ण का किरदार बखूबी निभाया। उन्होंने यह भी याद किया कि कुछ महीने पहले जब उन्होंने संपर्क किया तो पता चला कि पंकज की तबीयत बहुत खराब थी और वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। मुकेश खन्ना ने कहा, गुफी पैंटल और प्रवीण कुमार के बाद अब पंकज का जाना बहुत बड़ा सदमा है। जिस खालीपन का एहसास हो रहा है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
Zinema Media and Entertainment Limited ने अपनी लेटेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'Blackmail' की सफल रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया की जानकारी दी है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
Zinema Media and Entertainment Limited ने अपनी लेटेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'Blackmail' की सफल रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया की जानकारी दी है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी और इसे JDS Film Factory, Creative Entertainers और MSM Movie Traders के साथ सह-निर्मित किया गया था। दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने Zinema की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थिति को और मजबूत किया है। फिल्म में G.V. Prakash Kumar और Teju Ashwini मुख्य भूमिका में हैं और इसे Mu. Maran ने डायरेक्ट किया है।
इसके अलावा, कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित परियोजना 'Godsjilla' की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट में मुख्य कलाकार और क्रू शामिल हैं, जिनमें Gautham Vasudev Menon और Tharshan Thiyagarajah शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन आगामी महीनों में पूरी होने की उम्मीद है और इसकी रिलीज 2026 की शुरुआत में निर्धारित है। इस फिल्म को भी Creative Entertainers & Distributors और PGS Productions के साथ सह-निर्मित की जा रही है।
साथ ही, Zinema एक दो दिन के सांस्कृतिक महोत्सव 'Kongunattu Diwali Thirivizha' का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को Palladam Classic City में कर रही है, जिसे NV Lands पेश कर रहा है। इस आयोजन में Andrea Jeremiah, Madurai Muthu, Super Singer Aravind, Dhanya Shree जैसे कलाकार लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा काइट फेस्टिवल, स्टैंडअप कॉमेडी, गेम्स, फूड, शॉपिंग और कई गतिविधियां होंगी।
दोनों सितारों ने अब तक इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस का मानना है कि यह रिंग उनकी इंगेजमेंट रिंग ही है। रश्मिका ने यह रिंग हाल ही में एयरपोर्ट लुक के दौरान भी पहनी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी रिंग फिंगर में दिखी खूबसूरत अंगूठी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वे अपनी अपकमिंग फिल्म थामा के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं, जहां उनकी उंगली में चमकती रिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया।
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि रश्मिका ने साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा से सगाई कर ली है। हालांकि दोनों सितारों ने अब तक इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस का मानना है कि यह रिंग उनकी इंगेजमेंट रिंग ही है। रश्मिका ने यह रिंग हाल ही में एयरपोर्ट लुक के दौरान भी पहनी थी, जिससे अटकलें और मजबूत हो गईं।
गॉसिप गलियारों की मानें तो कपल ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई की है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल थे। माना जा रहा है कि रश्मिका और विजय अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल की सहायक कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इनफ्लाइट LLP ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एयरबोर्न राइट्स के लिए एक विशेष समझौता किया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इनफ्लाइट LLP (Panorama Studios Inflight LLP) ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Red Chillies Entertainment) के साथ एयरबोर्न राइट्स के लिए एक विशेष समझौता किया है।
इस समझौते के तहत 39 हिंदी फिल्मों के एयरबोर्न राइट्स का विशेष और विश्वव्यापी (भारत सहित) उपयोग रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को दिया गया है। यानी पैनोरमा स्टूडियोज की 39 हिंदी फिल्मों को एयरलाइन्स और इन-फ्लाइट प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाएगा।
इन फिल्मों में कई चर्चित और लोकप्रिय शीर्षक शामिल हैं, जैसे Zero, Happy New Year, Chennai Express, Om Shanti Om, Swades, Main Hoon Na, Dear Zindagi, Chalte Chalte, Dil Se आदि।
यह कदम कंपनी की डिजिटल और एयरबोर्न कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन रणनीति को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि ये निर्णय कंपनी के कॉर्पोरेट प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने हाल ही में अपनी 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की। कंपनी ने बैठक की कार्यवाही का विवरण जारी करते हुए बताया कि मतदान परिणाम और स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट पहले ही 30 सितंबर 2025 को जमा कराई जा चुकी है।
बैठक में कई विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए गए। इनमें से दो प्रमुख प्रस्तावों पर सदस्यों की स्वीकृति मिली।
पहला प्रस्ताव कंपनी की डायरेक्टर एकता रवि कपूर की पुनर्नियुक्ति से संबंधित था। वे रोटेशन के आधार पर इस वर्ष रिटायर हो रहीं थीं और पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र थीं और इस वार्षिक आम बैठक में अपनी पुनर्नियुक्ति की इच्छा भी जताई। साधारण प्रस्ताव (Ordinary Resolution) के रूप में उनकी इस पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी गई। इसके तहत, कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 152 और अन्य लागू प्रावधानों के अनुसार एकता रवि कपूर को दोबारा डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
दूसरा प्रस्ताव डॉ. अर्चना निरंजन हिंगोरानी की गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive Independent Director) के रूप में पुनर्नियुक्ति का था। विशेष प्रस्ताव के रूप में पारित इस निर्णय के तहत उन्हें पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है। उनका नया कार्यकाल 28 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2030 तक रहेगा।
कंपनी ने बताया कि डॉ. हिंगोरानी ने यह प्रमाणित किया है कि वे स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए आवश्यक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं और उनकी पुनर्नियुक्ति नामांकन व पारिश्रमिक समिति तथा निदेशक मंडल की सिफारिश पर की गई है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि कंपनी की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर, ग्रुप सीईओ व ग्रुप सीएफओ संजय द्विवेदी और कंपनी सचिव तन्नू शर्मा को पारित प्रस्तावों को लागू करने और उनसे जुड़ी सभी औपचारिक कार्यवाहियां पूरी करने के लिए अधिकृत किया गया है।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि ये निर्णय कंपनी के कॉर्पोरेट प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जावेद अख्तर ने किसी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखी हो। वह अपने बेबाक और निडर विचारों के लिए जाने जाते हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुए भव्य स्वागत पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि जब वे ऐसी घटनाएं देखते हैं, तो उनका सिर शर्म से झुक जाता है।
जावेद अख्तर ने कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधि को सम्मानित होते देखना बेहद शर्मनाक है, खासकर तब जब वही लोग हर प्रकार के आतंकवाद की आलोचना करते हैं। उन्होंने देवबंद प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि उसे इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उसने ऐसे व्यक्ति का स्वागत किया जिसने अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।
यह पहली बार नहीं है जब जावेद अख्तर ने किसी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखी हो। वह अपने बेबाक और निडर विचारों के लिए जाने जाते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना क्यों न करना पड़े।
इस बार भी उनकी पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ उनकी आलोचना में जुटे हैं। फिर भी, जावेद अख्तर ने एक बार फिर दिखाया कि सच बोलने से वे कभी नहीं डरते।
I hang my head in shame when I see the kind of respect and reception has been given to the representative of the world’s worst terrorists group Taliban by those who beat the pulpit against all kind of terrorists . Shame on Deoband too for giving such a reverent welcome to their “…
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 13, 2025
पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस दफा किसी फिल्म या सोशल मीडिया पोस्ट के कारण नहीं, बल्कि अपनी और अपनी नातिन इवारा की छवि की सुरक्षा को लेकर। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर व्यक्तित्व अधिकारों (पर्सनालिटी राइट्स) के उल्लंघन के खिलाफ न्याय की मांग की है।
सुनील का आरोप है कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्यावसायिक लाभ के लिए बिना उनकी इजाजत के उनकी और इवारा की फोटोज का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तस्वीरों से डीपफेक वीडियोज बनाए जा रहे हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत तस्वीरें हटाने और आगे किसी भी तरह के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएं।
व्यक्तित्व अधिकार वह कानूनी सुरक्षा हैं जो किसी व्यक्ति की तस्वीर, नाम, आवाज या हस्तलिखित को अनधिकृत इस्तेमाल से बचाते हैं, ताकि उनकी पहचान और सम्मान की रक्षा हो सके। इस मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को जस्टिस आरिफ डॉक्टर की एकलपीठ ने की, जहां सुनील के वकील बिरेंद्र सराफ ने पक्ष रखा।
अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, और जल्द ही अंतिम आदेश की उम्मीद है। सुनील से पहले भी कई हस्तियां बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुकी हैं। हाल ही में पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह के उल्लंघन के खिलाफ याचिका दायर की थी। डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की निजता की रक्षा एक उभरता मुद्दा बन चुका है, और यह केस इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।