जावेद अख्तर अपने स्पष्ट विचारों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उनके अनुसार, सार्वजनिक जीवन में व्यक्ति को आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए।
बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।हाल ही में, जावेद अख्तर ने एक बुक लॉन्च इवेंट में कहा कि अगर उनके पास पाकिस्तान और जहन्नम (नरक) में किसी एक जगह जाने की चॉइस हो तो वह जहन्नम जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे।
उन्होंने कहा, अगर मुझे पाकिस्तान या नरक में से कोई एक चुनने का मौका मिले तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा। कभी मिलिएगा तो मैं दिखाऊंगा अपना व्हाट्सऐप और ट्विटर, जहां मुझे दोनों तरफ से गालियां आती हैं। कई तारीफ भी करते हैं, लेकिन यह सच है कि मुझे इधर का कट्टरपंथी भी गाली देता है और उधर का कट्टरपंथी भी गाली देता है।
जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है वो यहीं से ही मिला है और मुंबई, महाराष्ट्र की कर्मभूमि है जिसने उन्हें आज इतना कुछ दिया है। आपको बता दें, जावेद अख्तर अपने स्पष्ट विचारों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उनके अनुसार, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय व्यक्ति को न केवल समर्थन बल्कि आलोचना के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
एंटरप्रिन्योर के रूप में आपका सबसे बड़ा चैलेंज क्या था? आपने कैसे उसका सामना कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा, मेरे लिए तो सबकुछ आसान था, क्योंकि पिताजी के रेस्टोरेंट थे।
अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में एक्टर सुनील शेट्टी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'हेरा फेरी 3' पर भी बात की। आने वाले प्रोजेक्ट पर सुनील शेट्टी ने कहा, 'फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' आएगी।
'हंटर' मेरा अमेजन के साथ शो है, वह आएगा। बाकी 'हेराफेरी 3' बन रही है या नहीं, वह मुझे नहीं पता'। बता दें कि परेश रावल इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश को लीगल नोटिस भेजा है। सुनील शेट्टी अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं।
इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक युवाओं और लोगों को टिप्स दिए। एक्टर से जब पूछा गया कि एंटरप्रिन्योर के रूप में आपका सबसे बड़ा चैलेंज क्या था? आपने कैसे उसका सामना कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा, मेरे लिए तो सबकुछ आसान था, क्योंकि पिताजी के रेस्टोरेंट थे। सबकुछ पहले से स्थापित था। मुझे बस मेहनत करनी थी।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने कहा कि 2018 में भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत करना शायद उनकी रणनीतिक गलती थी।
हाल ही में अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सांरडोस पर उनके विचारों को लेकर निशाना साधा था और उन्हें मूर्ख कहते हुए कहा था कि नेटफ्लिक्स को भारत में 'सास बहू ड्रामे' के साथ भारत में शुरुआत करनी चाहिए थी। उनका यह बयान लगता है एकता कपूर को पसंद नहीं आया है।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग को 'क्लासिस्ट' और 'बेवकूफ' कह दिया। एकता का कहना है कि खुद को स्मार्ट दिखाने की कोशिश में अनुराग उन कंटेंट फॉर्मेट को नीचा दिखा रहे हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीय दर्शकों के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाया है।
आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने कहा कि 2018 में भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत करना शायद उनकी रणनीतिक गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता तो वे नेटफ्लिक्स को ज्यादा 'लोकप्रिय' कंटेंट के साथ शुरू करते।
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट सना मकबूल की तबीयत नासाज है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी एक दोस्त ने इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने की खबर दी है।
बिग बॉस ओटीटी की विजेता रह चुकीं सना मकबूल हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। सना की सेहत के बारे में उनकी दोस्त आशना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि अभी तक उनकी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल के बिस्तर से सना मकबूल की एक तस्वीर पोस्ट की है और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना की है।
इससे पहले सना मकबूल ने खुद खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जो लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है। इसके चलते ही वह वेजिटेरियन भी बन चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपनी सेहत के बारे में बात की थी और बताया था कि अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते अब वह शाकाहारी बन चुकी हैं।
यह गैंगवॉर की कहानी लगती है। केंद्र में 1988 का इलाहाबाद है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
'भूल चूक माफ' की सफलता के बाद अब अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन पुलकित ने किया है। अब निर्माताओं ने 'मालिक' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार का धांसू अवतार दिख रहा है। अब तक हमने उन्हें पर्दे पर हंसाते और इमोशनल किरदारों में देखा है।
लेकिन इस बार गैंगस्टर के रोल में भी उन्होंने करीब डेढ़ मिनट में ही साबित कर दिया है कि वह हरफनमौला हैं। 'मालिक' के टीजर में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उनका अब तक का सबसे अलग और अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।
यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। । टीजर से फिल्म के प्लॉट का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह गैंगवॉर की कहानी लगती है। केंद्र में 1988 का इलाहाबाद है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आपको बता दें कि फिल्म में उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी, आयुष्मान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी। अब इस मामले में कमल ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है।
दक्षिण के प्रसिद्द अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है लेकिन फिल्म के मुख्य अभिनेता कमल हासन भाषा विवाद में फंस गए है। एक्टर कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी।
अब इस मामले में कमल ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है। कमल हासन ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक अपील दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज और स्क्रीनिंग में बाधा न डालने का ऑर्डर देने की अपील की है।
साथ ही उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का ऑर्डर भी मांगा है। आपको बता दें, हाल ही में कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल की कन्नड़ भाषा पर विवादास्पद टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जब तक अभिनेता माफी नहीं मांगते, उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।
फिल्म से कार्तिक और अनन्या पांडे की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें दोनों पासपोर्ट के पीछे किस करते दिख रहे हैं। दोनों इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान समीर विद्वांस ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। इस बीच सोमवार को कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मूवी की रिलीज डेट और लीड एक्ट्रेस के राज से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म से कार्तिक और अनन्या पांडे की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें दोनों पासपोर्ट के पीछे किस करते दिख रहे हैं। दोनों इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं जो कि साल 2019 में रिलीज़ हुई थी।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में कार्तिक आर्यन अपनी पुरानी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे।
View this post on Instagram
अब उनकी क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान जाने-माने निर्देशक अभिषेक पाठक ने संभाली है।
अजय देवगन की साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। विजय सलगांवकर का किरदार, रोमांचक कहानी और उनकी एक्टिंग ने फिल्म को बड़ी हिट बना दिया। इसके बाद निर्माताओं ने 7 साल बाद सीक्वल भी रिलीज किया और यह भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब उनकी क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान जाने-माने निर्देशक अभिषेक पाठक ने संभाली है। अजय और अभिषेक की फिल्म 'दृश्यम 3' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
यह फिल्म अगले साल गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट की तरह ही यह फिल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल की तैयारी जोर शोर से चल रही है। फिल्म की स्टार कास्ट भी बेहद ख़ास है। सनी देओल के साथ साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इस बीच अभिनेता दिलजीत दोसांझ को लेकर खबर है कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत 10 जून, 2025 से 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और अपने पहले शेड्यूल में वह सनी के साथ सीक्वेंस शूट करेंगे। जुलाई से शुरू होने वाले अपने दूसरे चरण में वरुण के साथ शूटिंग करेंगे और अगस्त, 2025 में वह अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर देंगे।
आपको बता दें, 'बॉर्डर 2' 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट की तरह ही यह फिल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। प्रद्युमन इस बार नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं।
क्राइम ड्रामा टीवी शो 'सीआईडी' के दूसरे सीजन का प्रसारण दिसंबर, 2024 से शुरू हुआ है। लेकिन दर्शक उस समय हैरान हो गए जब सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की मौत हो जाती है। लेकिन अब फैंस की डिमांड पर सीआईडी 2 में धमाकेदार ट्विस्ट के संग शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन की ग्रैंड एंट्री करवा दी गई है।
जी हां, शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। प्रद्युमन इस बार नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं। प्रोमो देख प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं। आपको बता दें, सीआईडी का पहला सीजन 1998 में शुरू हुआ और 2018 तक चला था।
Picture abhi baaki hai mere dost ?
— sonytv (@SonyTV) May 29, 2025
Dekhiye #CID Sat-Sun raat 10 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par@shivaajisatam #SonyTV #Staytuned #CIDreturns pic.twitter.com/dQnyqvvfcr
स्क्रीन पर वर्दी में एक महिला के रूप में, मैं उन लड़कियों को प्रेरित करना चाहती थी, जो देश की सेवा करने का सपना देखती हैं। मैं दूरदर्शन की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मंच दिया।
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता संदीप सिंह द्वारा दूरदर्शन के सहयोग से निर्मित देशभक्तिपूर्ण टेलीविज़न ड्रामा 'फौजी 2.0' ने 100 सफल एपिसोड्स पूरे कर लिए है। यह 1988 की प्रतिष्ठित श्रृंखला फौजी का एक आधुनिक पुनर्कल्पना है।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए, फौजी 2.0 के निर्माता संदीप सिंह ने कहा, जब हमने फौजी को पुनर्जीवित करने का फैसला किया, तो हमें पता था कि हमें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, हम यह भी जानते थे कि भारत को अपने नायकों को फिर से सम्मानित करने की आवश्यकता है।
यह शो हमारे सशस्त्र बलों के लिए एक श्रद्धांजलि है और अदम्य भारतीय भावना को सलाम करता है। वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने कहा, स्क्रीन पर वर्दी में एक महिला के रूप में, मैं उन लड़कियों को प्रेरित करना चाहती थी, जो देश की सेवा करने का सपना देखती हैं।
मैं संदीप और दूरदर्शन की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसी सशक्त कहानी बताने के लिए यह मंच दिया। फौजी 2.0 न सिर्फ मूल शो की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों में नए दृष्टिकोण और नए गर्व को भी सामने लाता है।