सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, अजय कुमार ने किया ये बड़ा सवाल

हरियाणा सरकार ने 150 पदयात्रियों और लद्दाख के लिए राज्य के दर्जे कि मांग सामने रखने वालों को आख़िर किस आशंका के मद्देनज़र दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोका?

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 02 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 02 October, 2024
ajaykumar


लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है। सोमवार रात को सोनम वांगचुक की हिरासत के बाद कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) और एपेक्स बॉडी, लेह ने पूरे लद्दाख में बंद का आह्वान किया है।

इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और सरकार से बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, सोनम वांगचुक को हिरासत में किस तरह के उकसावे के लिए लिया गया है?

हरियाणा सरकार ने 150 पदयात्रियों और लद्दाख के लिए राज्य के दर्जे कि मांग सामने रखने वालों को आख़िर किस आशंका के मद्देनज़र दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोका? छोटा सा स्पष्टीकरण है, हरियाणा सरकार और दिल्ली पुलिस को जनता के सामने रखकर कर, जनता को अवगत करना चाहिए।

बेहतर प्रशासन, अच्छी ज़िंदगी, साफ़ राजनीति, केंद्र शासित प्रदेश कि जगह राज्य कि मांग। ये सारी मांगे, लोकतंत्र में हर नागरिक का अधिकार है। इसमें उकसावा कहां से आया?

आपको बता दे, केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकर पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं, कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं। दिल्ली में आने का सब को अधिकार है, किसी को रोकना सरासर गलत है। निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से आखिर इन्हें क्या डर लग रहा है?

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिहार में क्या अब विदेशी घुसपैठियों को मतदाता बना दें : अवधेश कुमार

अब तक 80 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने बारे में आवश्यक जानकारी यानी नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, वोटर पहचान पत्र नंबर सहित दर्ज कर फॉर्म जमा कर दिए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 July, 2025
avdheshkumar

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान निर्वाचन आयोग ने चौंकाने वाले खुलासे करने शुरू कर दिए हैं। आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, बिहार में एसआईआर के दौरान घर-घर जाकर किए गए दौरे में बूथ लेवल अफसरों यानी बीएलओ को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रूप से आए लोग बड़ी संख्या में मिले हैं।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने एक टीवी डिबेट में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, बिहार में अपराध की घटनाएं चिंताजनक हैं लेकिन लालू जी के राज से के से बिल्कुल अलग है। लालू जी के राज में कोई तय कर ले कि किसी को मार देना है तो वह मार देता था।

इसी तरह अगर बीएल‌ओ को मतदाताओं में विदेशी दिखे हैं तो वह रिपोर्ट करेगा। इसका विरोध करने वाले क्या विदेशी घुसपैठियों को भी मतदाता बनाना चाहते हैं? आपको बता दें, अब तक 80 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने बारे में आवश्यक जानकारी यानी नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, वोटर पहचान पत्र नंबर सहित दर्ज कर फॉर्म जमा कर दिए हैं। अंतिम तिथि 25 जुलाई है लेकिन उम्मीद है कि तय समय सीमा से पहले ही ये काम पूरा हो जाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

चुनावी ऐलान पर जनता वोट नहीं करती : हर्षवर्धन त्रिपाठी

चुनावी ऐलान पर जनता वोट नहीं करती। सरकार ने कार्यकाल में जो काम किया है उस पर वोट करती है। इस चुनाव में नीतीश जितने वादे करेंगे उसकी तुलना उनके 20 साल के कार्यकाल से होगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 July, 2025
nitishkumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि, अगले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। नई नौकरी और रोजगार सृजन के लिए सरकार को परामर्श देने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित किया जाएगा। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने भी इस मामले पर एक टीवी डिबेट में अपनी राय दी।

उन्होंने कहा, चुनावी ऐलान पर जनता वोट नहीं करती। सरकार ने कार्यकाल में जो काम किया है उस पर वोट करती है। इस चुनाव में नीतीश जितने वादे करेंगे उसकी तुलना उनके 20 साल के कार्यकाल से होगी। लेकिन क्या बिहार की जनता को लगने लगा है की हम अटक गए है ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता खोज रही है।

आपको बता दें, बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। भागलपुर में गंगा पथ परियोजना को मंजूरी दी गई है। सुल्तानगंज-भागलपुर-सबोर के बीच 40.80 किलोमीटर लंबा पथ बनेगा। इसके लिए 4850 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। मुंगेर में गंगा पथ परियोजना को मंजूरी दी गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीएम उमर अब्दुल्ला की पुलिस के साथ झड़प : आदित्य राज ने कही ये बड़ी बात

सीएम उमर अब्दुल्ला 13 जुलाई, 1931 को महाराजा हरि सिंह की डोगरा सेना की ओर से मारे गए कश्मीरी प्रदर्शनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक पर गए थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
adityaraj

श्रीनगर में शहीदों के कब्रिस्तान के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके समर्थक श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक पर पहुंचे और अधिकारियों की तरफ से रोके जाने के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए दीवार पर चढ़ गए। इस मामले पर पत्रकार आदित्य राज कौल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और कहा कि कश्मीर में ड्रामा चरम पर है।

उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्य द्वार खुला होने के बावजूद कब्रिस्तान की दीवारें फांद लीं। फारूक अब्दुल्ला मुख्य द्वार का उपयोग करने में सक्षम थे। कश्मीरी जनता को मूर्ख क्यों बनाया जा रहा है? भारत में कहीं भी नरम अलगाववाद नहीं चलेगा। क्या वे हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं?

आपको बता दें, सीएम 13 जुलाई, 1931 को महाराजा हरि सिंह की डोगरा सेना की ओर से मारे गए कश्मीरी प्रदर्शनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक पर गए थे। मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेताओं को कल शहीदों के कब्रिस्तान या मजार-ए-शुहादा में जाने से रोक दिया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम बेशक बेहतर खेली : राणा यशवंत

WTC 2025-27 में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और वह इस हार के बाद 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड ने टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
ranayashwant

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 22 रनों से मिली इस शिकस्त के बाद टीम इंडिया 5 मैच की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। मैच के परिणाम के बाद वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने भी सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कही।

उन्होंने एक्स पर लिखा, टीम इंडिया की समूची बैटिंग लाइन अप के ध्वस्त हो जाने के बाद जिस तरह जडेजा, बूमराह और सिराज ने संघर्ष किया अद्भुत रहा। किस्मत सिराज को दगा दे गई। वेल डिफेंडेड शॉट के बावजूद बॉल पलटकर गई और गिल्ली गिरा दी। इंग्लैंड की टीम बेशक बेहतर खेली। भारत ने तीसरा टेस्ट गंवा दिया।

आपको बता दें, WTC 2025-27 में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और वह इस हार के बाद 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड ने छलांग लगाकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीएम नीतीश कुमार अब ख़ुद कमजोर शिकार बन गए : समीर चौगांवकर

एनडीए में रहकर चिराग पासवान लगातार नीतीश की पार्टी पर हमलावर है। बिहार में विपक्ष से ज़्यादा विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष के साथ रहकर चिराग पासवान निभारहे है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
nitishkumar

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था बड़ा सियासा मुद्दा बन गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार समीर चौगांवकर ने भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा, बिहार के लिए चिराग पासवान का संदेश साफ़ है, मोदी जी से बैर नहीं, नीतीश जी की खैर नहीं, मोदी सरकार में मंत्री चिराग क्या बिहार में वह कहावत चरितार्थ करने वाले है कि 'घर को लगी है आग घर के चराग से। '

एनडीए में रहकर चिराग पासवान लगातार नीतीश की पार्टी पर हमलावर है। बिहार में विपक्ष से ज़्यादा विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष के साथ रहकर चिराग पासवान निभारहे है। जेडीयू असहज है, और सीमित दायरे में चिराग को गठबंधन धर्म निभाने को कह रही है। बीजेपी ने चुनी हुई चुप्पी ओढ़ ली है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक चिराग को जबान पर लगाम लगाने के लिए नहीं कहा।

2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश की लंका मोदी जी के इसी हनुमान (चिराग) ने लगायी थी। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था और 42 सीटों पर एनडीए की हार का कारण बने थे। चिराग के कारण जेडीयू को 36, वीआइपी को 4, मांझी की हम और बीजेपी को 1-1 सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। चिराग के कारण जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच गई थी।

पिछले चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश को घायल कर दिया था, इस बार क्या फिर से चिराग के कंधे पर बंदूक रखकर घायल नीतीश को पूरी तरह राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश की जा रही है? कभी राजनीति के मंजे हुए शिकारी रहे नीतीश कुमार अब ख़ुद कमजोर शिकार बन गए है। चिराग के बन्दूक में कारतूस किसका है,आसानी से समझा जा सकता है। चिराग का राजनीतिक जहाज बिहार में लैंडिंग करने की पूरी तैयारी कर चुका है। चिराग के जहाज में ईधन और पायलट दोनों बीजेपी के है। चिराग दिल्ली में मंत्री की जगह बिहार में उप मुख्यमंत्री बनने को तैयार है।

आपको बता दें, विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश में रहता है। ऐसे में चिराग पासवान के लतागार सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एबीपी न्यूज़ पर चित्रा त्रिपाठी के नए शो 'Charcha With Chitra' की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना बनने को लेकर विपक्ष के सवालों पर नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना। मोदी जी हमारे नेता हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 30 June, 2025
Last Modified:
Monday, 30 June, 2025
chitratripathi

हिंदी न्यूज़ चैनल 'एबीपी न्यूज़' पर वरिष्ठ पत्रकार और एंकर चित्रा त्रिपाठी के नए शो की शुरुआत हो गई है। इस शो का नाम 'चर्चा With चित्रा' है। इस शो का प्रसारण हर शनिवार रात साढ़े दस बजे और रविवार दोपहर डेढ़ बजे किया जाएगा।

उनके शो की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों से लेकर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी के सवालों का खुलकर जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना बनने को लेकर विपक्ष के सवालों पर नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना।

मोदी जी हमारे नेता हैं। हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में ही हम काम कर रहे हैं। आप उनका पूरा इंटरव्यू इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंचायत के चौथे सीजन में मासूमियत की कमी खली : अखिलेश शर्मा

अगर तीसरा सीजन प्रह्लाद चाचा का रोल निभाने वाला फैसल मलिक का था तो यह सीजन तृप्ति साहू का है। लेकिन याद रहे, गांव केवल राजनीति का अखाड़ा ही नहीं है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 30 June, 2025
Last Modified:
Monday, 30 June, 2025
akhileshsharma

हिंदी वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है और वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर अपना रिव्यु भी दिया है। उन्होंने लिखा, पंचायत का चौथा सीजन निपटा दिया। कहानी कहां से शुरु हुई और कहां पहुंच गई। फुलेरा गांव की मासूमियत कहीं खो गई।

जो राजनीति हमारे आसपास चौबीसों घंटे रहती है, अब पूरी कहानी केवल और केवल उसी राजनीति के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई। ऐसे कम ही मौके आए जब देखते हुए चेहरे पर हँसी आई हो। हाँ, तब आँंसू जरूर आए जब क्रांति देवी के आपत्तिजनक आरोप के बाद विकास की पत्नी खुशबू फूट-फूट कर रोने लगी।

कमाल का अभिनय किया तृप्ति साहू ने। अगर तीसरा सीजन प्रह्लाद चाचा का रोल निभाने वाला फैसल मलिक का था तो यह सीजन तृप्ति साहू का है। लेकिन याद रहे, गांव केवल राजनीति का अखाड़ा ही नहीं है। राजनीति और चुनाव ही सब कुछ नहीं है। लोग सचिव जी और रिंकी के बीच की केमेस्ट्री भी देखना चाहते हैं और ग्राम्य जीवन की सुंदरता और उसका भोलापन भी।

राजनीति की गंदगी और कीचड़ से अब केवल उबकाई आती है। उम्मीद है पांचवे सीजन में कुछ बात बने।यह तय है कि विधायकजी और बिनोद-बनराकस का डांस अब शादी-ब्याह में भी नजर आएगा। एकदम हिट है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुझे अखबार निकालने के इल्जाम में हथकड़ी मिली : रजत शर्मा

आपातकाल के दौरान किया गया 42वां संविधान संशोधन संविधान के मूल आत्मा को बदलने का एक प्रयास था। इसके मूल में एकदलीय प्रणाली को स्थापित करने की मंशा थी।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 25 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 25 June, 2025
rajatsharma

कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 से 1977 तक लगाया गया आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय है। उस दौर में इंदिरा सरकार ने संविधान की मूल भावना को दरकिनार कर लोकतंत्र के आत्मा, संवैधानिक संस्थाओं, प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की निष्पक्षता और नागरिक अधिकारों पर आघात किया। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी आज यानी 25 जून 2025 को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।

उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा, 50 साल हो गए। आज के दिन Press Freedom छीन ली गई थी। इंदिरा गांधी ने Censorship लागू कर दी। अखबारों की बिजली काट दी। कई Newspapers के दफ्तरों पर पुलिस ने ताले लगा दिये। कई पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया। उस ज़माने में सिर्फ अखबार ही source of information थे। TV और Radio सरकारी थे। मैं student था। 17 साल की उम्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं हुआ। परिस्थितियों ने मुझे untrained journalist बना दिया।

मैंने और विजय गोयल ने underground हो कर एक cyclostyled पर्चा निकालना शुरू किया। लोग सच जानने के लिए तरस गए थे। 'मशाल' की demand बढ़ने लगी। एक रात को पुलिस आई और मुझे अख़बार निकालने के इल्ज़ाम में हथकड़ी लगाकर घसीटते हुए ले गई। पुलिस थाने में जो टॉर्चर हुआ उसके निशान 50 साल बाद भी मेरे पैरों पर दिखाई देते हैं। फिर कई महीने जेल में रहना पड़ा। पर वो कहानी फिर कभी।

आपको बता दें, आपातकाल के दौरान किया गया 42वां संविधान संशोधन संविधान के मूल आत्मा को बदलने का एक प्रयास था। इसके मूल में एकदलीय प्रणाली को स्थापित करने की मंशा थी। यह एक तरह से संविधान को ही बदलने का प्रयास था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इटावा में कथावाचक की पिटाई : हर्षवर्धन त्रिपाठी ने की ये बड़ी मांग

अलग-अलग तरह के समाचार सामने आ रहे हैं। जिस यादव व्यक्ति को कथा कहने की वजह से पीटने का समाचार आया था, उसके बारे में जानकारी आ रही है कि हिस्ट्रीशीटर था।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 24 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
harshvardhantripathi

इटावा में कथावाचकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि पहले उन्हें कथा करने के लिए बुलाया गया, फिर उनकी जाति पूछी गई और उसके बाद पिटाई की गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो उनका मुंडन कर दिया गया।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और सरकार से एक मांग की। उन्होंने लिखा, इटावा पुलिस को घटना का सच सामने लाना चाहिए। अलग-अलग तरह के समाचार सामने आ रहे हैं। जिस यादव व्यक्ति को कथा कहने की वजह से पीटने का समाचार आया था, उसके बारे में जानकारी आ रही है कि, हिस्ट्रीशीटर था, चरित्र ठीक नहीं था।

पहचान बदलकर यह कर रहा था और किसी आपत्तिजनक बात के कहने की वजह से यह सब हुआ। हर हाल में इसका सच सामने आना चाहिए। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। आपको बता दें, पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें बाल काटने वाला आरोपी भी शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केएल राहुल तकनीकी रूप से भारत के सबसे अच्छे बल्लेबाज : राजदीप सरदेसाई

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 24 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
rajdeepsardesai

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर खूब महफिल लूटी। न्होंने 247 गेंद पर 137 रन बनाए, जिसमें कुल 18 चौके शामिल रहे। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी सराहना की।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, पिछले कुछ समय से वह तकनीकी रूप से भारत के सबसे अच्छे संगठित बल्लेबाज रहे हैं। क्रम में ऊपर और नीचे धकेले जाने के बाद, अब वह टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा को लगातार अच्छे प्रदर्शन में बदल रहे हैं।

सुपर सेंचुरी के लिए सराहना की जानी चाहिए। इंग्लैंड में खेलने का क्लासिक तरीका जहां कौशल यह जानने में निहित है कि आपका ऑफ स्टंप कहां है। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए