संभवत: यह पहला मौका है जब एक साथ कई पत्रकारों ने खुलकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं
वरिष्ठ पत्रकार और ‘इंडिया टुडे’ के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ आगे आया है। गिल्ड ने भाजपा की आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के विवादस्पद ट्वीट पोल पर कड़ा एतराज जताते हुए उनसे माफी मांगने और तुरंत अपना ट्वीट डिलीट करने को कहा है।
एडिटर्स गिल्ड के इस कदम पर जहां राजदीप ने खुशी जाहिर की है, वहीं कुछ अन्य पत्रकारों ने गिल्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया है। नाराज पत्रकारों का कहना है कि एडिटर्स गिल्ड को सभी मामलों में ऐसी सक्रियता दिखानी चाहिए। संभवत: यह पहला मौका है जब एक साथ कई पत्रकारों ने खुलकर एडिटर्स गिल्ड की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं।
I am grateful to the @IndEditorsGuild and journalists for their support. I will continue to report and opine without fear or favour. Will not be bullied by the toxic use of social media by Mr @amitmalviya and co. Can only hope better sense will prevail. https://t.co/akHlHLnrhH
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 28, 2019
वहीं, ‘जी न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने एडिटर्स गिल्ड को पिछले साल लिखे गए पत्र की याद दिलाते हुए आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है ‘प्रिय एडिटर्स गिल्ड, ट्विटर पोल को लेकर आपका त्वरित बयान केवल आपके ढोंग (hypocrisy) में मेरे विश्वास को मजबूत करता है। आपको दिनांक 4.12.18 को लिखे पत्र के जवाब का मुझे अभी भी इंतजार है’। चौधरी ने ट्वीट के साथ पत्र की कॉपी भी पोस्ट की है। अपने इस पत्र में चौधरी ने कांग्रेस द्वारा बेवजह ‘जी न्यूज’ को निशाना बनाये जाने का जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें: राजदीप सरदेसाई के बारे में नेता ने कही ऐसी बात, भड़क उठे पत्रकार
Dear @IndEditorsGuild your prompt statement on a twitter poll only reinforces my belief in your hypocrisy. Reminding you of my letter dated 4.12.18 still awaiting your response. https://t.co/dYO6Imcbc2
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) December 29, 2019
‘न्यूज18’ के एग्जीक्यूटिव एडिटर अमिश देवगन ने भी एडिटर्स गिल्ड की भूमिका को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘गिल्ड ने अच्छा काम किया, लेकिन केवल चुनिंदा पत्रकारों के मामले में ही ऐसा क्यों किया जाता है? गिल्ड उस वक्त क्यों खामोश रहा जब कांग्रेस प्रवक्ता ने ऑन एयर मुझसे अपशब्द कहे। एडिटर्स गिल्ड को सभी के साथ एक समान पेश आना चाहिए’। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने लाइव टीवी डिबेट के दौरान अमिश को दलाल तक कह डाला था।
The editors guild remains silent other than guild office bearers issues. https://t.co/pGORV0tG4M
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbhaABP) December 28, 2019
अमिश देवगन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए ‘एबीपी न्यूज’ के वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने भी गिल्ड पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि गिल्ड अपने पदाधिकारियों को छोड़कर अन्य पत्रकारों के मामले में खामोश रहता है। मालूम हो कि राजदीप सरदेसाई भी एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष चुके हैं। कई अन्य पत्रकारों ने भी गिल्ड के इस भेदभावपूर्ण रवैये पर एतराज जताया है। उनका कहना है कि अगस्त में जब ‘एबीपी गंगा’ के रिपोर्टर नीतिश कुमार पाण्डेय के साथ प्रियंका गांधी के सहयोगी ने दुर्व्यवहार किया था, तब गिल्ड ने कोई बयान जारी करके नाराजगी क्यों नहीं जताई? अब एडिटर्स गिल्ड इन आरोपों पर क्या जवाब देता है ये देखने वाली बात होगी।
गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई ने डिटेंशन सेंटर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर सवाल उठाये थे। हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी को भी कठघरे में खड़ा किया, लेकिन मोदी के दावे पर सवाल उठाना अधिकांश लोगों को पसंद नहीं आया। राजदीप ने अपने ‘माय टेक’ शो में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रही राजनीति पर बात करते हुए कहा था कि इस सियासत में सत्य पराजित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के संबंध में भी एक ट्वीट किया था। इसके बाद भाजपा की नेशनल इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी टीम के इंचार्ज अमित मालवीय ने राजदीप के खिलाफ ऑनलाइन पोल शुरू कर दिया था। इस पोल में उन्होंने पूछा कि क्या राजदीप सरदेसाई को आईएसआईएस का पीआर संभालना चाहिए?
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) लंबे समय से तमाम वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) लंबे समय से तमाम वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर है कि ‘ट्विटर’ के सीईओ पराग अग्रवाल ने कंज्यूमर प्रॉडक्ट लीडर कायवन बैकपोर (Kayvon Beykpour) और रेवेन्यू प्रॉडक्ट हेड ब्रूस फाल्क (Bruce Falck) से पद छोड़ने के लिए कहा है।
इस बारे में इन दोनों पदाधिकारियों ने ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में बैकपोर का कहना है कि ट्विटर छोड़ने का फैसला उनका नहीं है। सीईओ पराग अग्रवाल ने उनसे कहा कि वे टीम को अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं, इसके बाद उन्हें जाने के लिए कहा।
इसके साथ ही फाल्क ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं उन सभी टीम और पार्टनर्स को धन्यवाद कहता हूं, जिनके साथ पिछले 5 साल तक काम किया।'
वहीं, कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसने अपनी नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है और ज्यादातर क्षेत्रों में खर्चों में कटौती कर रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक बनने की राह पर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में कंपनी के सीईओ की ओर से जारी एक इंटरनल मेल में कहा गया है, ‘हम सभी विस्तारित पेशकशों की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि उन्हें वापस लिया जाए। हम कंपनी में छंटनी की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन आवश्यकतानुसार क्षमता में सुधार के लिए टॉप लेवल पर परिवर्तन करना जारी रखेंगे।’
इसके साथ ही सीईओ की ओर से जारी मेल में यह भी कहा गया है, ‘हमेशा की तरह इस समय सभी स्तरों पर प्रदर्शन प्रबंधन (परफॉर्मेंस मैनेजमेंट) प्राथमिकता बनी रहेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास सबसे दमदार टीमें हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इसके साथ ही मस्क ने कहा है कि वह अभी भी अधिग्रहण के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि मास्क ने हाल ही कहा था कि उनकी प्राथमिकताओं में ट्विटर से स्पैम हटाना शामिल है।
खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) के अधिग्रहण की डील को अस्थायी रूप से होल्ड पर रख दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में मस्क ने बाकायदा एक ट्वीट कर कहा है कि वह इस प्लेटफॉर्म पर स्पैम या फेक अकाउंट्स के बारे में लंबित डिटेल्स के कारण ट्विटर सौदे को ‘अस्थायी रूप से’ रोक रहे हैं। मस्क ने ट्विटर से फेक अकाउंट्स का डाटा भी मांगा है।
मस्क ने इस ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ (Reuters) की एक खबर को शेयर किया है। इस खबर के मुताबिक ट्विटर ने अनुमान लगाया था कि पहली तिमाही के दौरान फेक और स्पैम अकाउंट्स की संख्या इसके मोनेटाइज किए जा सकने वाले डेली एक्टिव यूजर्स का पांच फीसदी से भी कम है। बताया जा रहा है कि डील के तहत ये एलन मस्क के लिए जरूरी मुद्दा है, क्योंकि समझौता फाइनल करने के बाद उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म से ‘स्पैम बॉट’ हटाना उनकी प्राथमिकताओं में एक है।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
हालांकि, इसके साथ ही मस्क ने यह भी कहा है कि वह अभी भी अधिग्रहण के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों एलन मस्क ने लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने में कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है। ट्विटर में पारदर्शिता की वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ इंडिया में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं नेहा मारकंडा
सोशल मीडिया कंपनी ‘फेसबुक इंडिया’ (Facebook India) की बिजनेस मार्केटिंग हेड नेहा मारकंडा (Neha Markanda) के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब पौने तीन साल से यहां अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
इससे पहले नेहा मारकंडा ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ (GSK Consumer Healthcare) इंडिया में कार्यरत थीं, जहां से उन्होंने सितंबर 2019 में ‘फेसबुक इंडिया’ जॉइन की थी। हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने इस बारे में नेहा मारकंडा से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बता दें कि ‘GSK’ में बतौर जनरल मैनेजर (Horlicks) नेहा ने हेल्थ और न्यूट्रिशन ड्रिंक ब्रैंड के लिए स्ट्रैटेजी और ब्रैंड कम्युनिकेशंस का प्रबंधन किया। उन्होंने दिसंबर 2015 में ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ इंडिया में बतौर जनरल मैनेजर (फैमिली न्यूट्रिशन) डिजिटल के रूप में जॉइन किया था।
‘GSK’ से पहले नेहा मारकंडा ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीज’ (HCL Technologies) में जनरल मैनेजर (Employer Brand) के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘पेप्सिको’ (PepsiCo) और ‘आईटीसी’ (ITC) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अर्चना गुलाटी पूर्व में नीति आयोग में जॉइंट सेक्रेट्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी 'गूगल' (Google) ने 'नीति आयोग' (Niti Aayog) की पूर्व जॉइंट सेक्रेट्री अर्चना गुलाटी को भारत में अपना पब्लिक पॉलिसी हेड नियुक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है।
पिछले साल अप्रैल में पद छोड़ने से पहले अर्चना गुलाटी नीति आयोग में डिजिटल कम्युनिकेशंस पॉलिसी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इससे पहले वह दूरसंचार विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) भी रह चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि आम यूजर्स से ट्विटर कोई फीस नहीं लेगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) का इस्तेमाल करने पर अब शुल्क लगाने की तैयारी है। दरअसल, खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट में कहा है कि कॉमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए ट्विटर शुल्क लगा सकता है। हालांकि, यह शुल्क मामूली ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का इस्तेमाल हमेशा फ्री रहेगा।
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
एलन मस्क की इस पोस्ट ने तमाम ट्विटर यूजर्स को परेशान कर दिया है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए मस्क से ‘कॉमर्शियल यूजर्स’ को परिभाषित करने के लिए भी कहा है। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले दिनों ‘ट्विटर’ (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है।
ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वह नए फीचर्स के साथ प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर और सभी के लिए इसे प्रमाणिक बनाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं। उनका यह भी कहना था कि ट्विटर में ज़बरदस्त क्षमता है और वह इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और यूज़र्स की कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर में फीस आधारित सेवाएं कोई नया ऐलान नहीं है। वर्तमान में दी जा रही ट्विटर ब्लू सेवा के लिए भी फीस लगती है। मामूली मासिक शुल्क के आधार पर ट्विटर के इस खास फीचर व ऐप की सुविधा इसकी सदस्यता लेने वालों को दी जाती है। हालांकि, यह सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस डील के बाद सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी।
खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इस डील के बाद सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी।
इस डील के बारे में मस्क ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में मस्क का कहना है, ‘अपनी बात कहने की आजादी एक मजबूत लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल ऐसा माध्यम है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ’मैं नए फीचर्स के साथ प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर और सभी के लिए इसे प्रमाणिक बनाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में ज़बरदस्त क्षमता है, मैं इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और यूज़र्स की कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
??♥️ Yesss!!! ♥️?? pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक इकाई ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर नकद की पेशकश की है।
ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड चेयर ब्रेट टेलर के हवाले से कहा गया है, ‘ट्विटर बोर्ड ने वैल्यू, निश्चितता और फाइनेंसिंग पर ध्यान देने के साथ एलन के प्रस्ताव का आकलन करने के लिए एक विचारशील और व्यापक प्रक्रिया का संचालन किया। प्रस्तावित लेन-देन से पर्याप्त नकद प्रीमियम मिलेगा। हमारा मानना है कि यह ट्विटर के शेयरधारकों के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।’
बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर है। वह एयरोस्पेस फर्म स्पेसएक्स के भी मालिक हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले जुंजरवाड फ्लिपकार्ट में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के एडवर्टाइजिंग बिजनेस के फाउंडिंग मेंबर भी रहे हैं।
बहुभाषी सोशल मीडिया कंपनी ‘शेयरचैट’ (ShareChat) ने अमित जुंजरवाड (Zunjarwad) को चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। शेयरचैट में अपनी इस भूमिका में अमित ‘शेयरचैट’ और ‘मोज’ (Moj) प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती देंगे व लाखों भारतीय यूजर्स के लिए इनोवेटिव और मनोरंजक सामाजिक अनुभवों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि इससे पहले अमित ‘फ्लिपकार्ट’ (Flipkart) के सप्लाई और सेलेक्शन ईकोसिस्टम में हेड (Engineering, Product और Data Sciences) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के साथ एक दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के एडवर्टाइजिंग बिजनेस के फाउंडिंग मेंबर भी रहे हैं।
अमित की नियुक्ति के बारे में ‘शेयरचैट’ और ‘मोज’ के को-फाउंडर और सीईओ अंकुश सचदेवा का कहना है, ‘अपनी लीडरशिप टीम में अमित का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। कंपनी को और ऊंचाइयों पर ले जाने में हमें उनके अनुभव का काफी फायदा मिलेगा।’
वहीं, अमित जुंजरवाड का कहना है, ‘शेयरचैट की विकास यात्रा को देखना सराहनीय है कि कैसे उन्होंने कई प्लेटफार्म्स को बढ़ाया है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व लोकल प्रॉडक्ट इनोवेशन के द्वारा बड़ी भारतीय सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में उभरी है। मैं ‘शेयरचैट’ का हिस्सा बनने और अपनी उच्चतम क्षमता तक पहुंचने के लिए इस उत्कृष्ट टीम के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टेस्ला’ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एलन मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से Twitter को खरीदने की पेशकश की है।
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) को $41 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है।
बताया जाता है कि 50 वर्षीय एलन मस्क ने गुरुवार को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ एक फाइलिंग में इस प्रस्ताव की घोषणा की है। इस घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों में 18 प्रतिशत का उछाल आ गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से नकद में खरीदेंगे। इससे पहले मस्क ने चार अप्रैल को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में करीब नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का खुलासा किया था।
11 अप्रैल को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मस्क ने ट्विटर के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पराग अग्रवाल का यह भी कहना था कि एनल हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम उनके सुझाव खुले मन से सुनेंगे। बता दें कि मस्क को आधिकारिक तौर पर नौ अप्रैल से ट्विटर बोर्ड का सदस्य बनना था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क ( Elon Musk) माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल नहीं होंगे।
टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क ( Elon Musk) माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल नहीं होंगे। कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मस्क को आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से ट्विटर बोर्ड का सदस्य बनना था। हालांकि, मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मस्क फिलहाल वर्तमान में ट्विटर इंक के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पोस्ट में कहा, ‘हमने मंगलवार को ऐलान किया था कि एलन मस्क को उनके मंजूरी के बाद बोर्ड में शामिल किया जाएगा। एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह साझा किया कि वे बोर्ड में शामिल नहीं होंगे। हम मानते हैं कि ये ठीक है। एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और उनके सुझाव को हम खुले मन से सुनेंगे।
Elon has decided not to join our board. I sent a brief note to the company, sharing with you all here. pic.twitter.com/lfrXACavvk
— Parag Agrawal (@paraga) April 11, 2022
पराग अग्रवाल ने लिखा, ‘मैंने एलन मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर कई बार उनसे चर्चा की। हम सहयोग करने और जोखिमों के बारे में स्पष्ट करने के लिए उत्साहित थे। हम यह भी मानते थे कि एलन को कंपनी के एक सहायक के रूप में रखा गया था, जहां वह, सभी बोर्ड सदस्यों की तरह हमारे सभी शेयरधारकों के हित में काम करें, जो सबसे बेहतर रास्ता था। बोर्ड ने उन्हें एक सीट की पेशकश की थी।
दरअसल, कुछ दिन पहले यानि 4 अप्रैल सोमवार को खबर आई कि यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने 14 मार्च, 2022 तक ट्विटर इंक में 3 अरब डॉलर में 9.2 प्रतिशत की निष्क्रिय हिस्सेदारी खरीदने की सूचना दी है। ट्विटर इंक (Twitter Inc.) ने फाइलिंग में कहा कि एलन मस्क के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं। एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के साथ सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं, उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला लिया गया था, जिसकी सूचना सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट कर दी थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है।
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है। सोशल मीडिया कंपनी में यह हिस्सेदारी खरीदने के साथ सोमवार को ट्विटर का शेयर 25 प्रतिशत से अधिक उछल गया, वहीं टेस्ला के शेयर में भी मामूली वृद्धि हुई।
‘संयुक्त राज्य प्रतिभूति और विनिमय आयोग’ (United States Securities and Exchange Commission) में फाइल की गई रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि अब ट्विटर में मस्क के 73.5 मिलियन शेयर हो गए हैं, जिससे कंपनी में उनकी निष्क्रिय हिस्सेदारी (passive stake) 2.9 बिलियन डॉलर हो गई है।
ट्विटर में एलन मस्क की हिस्सेदारी को पैसिव इन्वेस्टमेंट माना जाता है। इसका अर्थ है कि मस्क एक दीर्घकालिक निवेशक हैं, जो शेयरों की अपनी खरीद-बिक्री को कम करना चाहते हैं। पैसिव इन्वेस्टमेंट का मतलब है कि कंपनी चलाने में शेयरहोल्डर का कोई एक्टिव (सक्रिय) रोल नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ की अब ट्विटर में हिस्सेदारी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) की तुलना में अधिक हो गई है। ट्विटर में डोर्सी की 2.25% हिस्सेदारी है।
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जाता है कि हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।