पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी- नवाज को दिया न्योता, बदले में मिली दुश्मनी

पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014 में मैं जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाला था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।

Last Modified:
Monday, 17 March, 2025
pmmodi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकन AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट रिलीज किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान, चीन, ट्रम्प, विश्व राजनीति, खेल, राजनीति और आरएसएस समेत निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वहां से हमेशा धोखा ही मिला।

पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014 में मैं जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाला था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। उम्मीद थी कि दोनों देश एक नया अध्याय शुरू करेंगे। हालांकि शांति का हर नेक प्रयास का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ।

पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं। वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहने से थक गए होंगे। आपको बता दें, मोदी का इंटरव्यू लेने वाले फ्रिडमैन इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर इंजीनियर और AI रिसर्चर है। फ्रिडमैन अपने पॉडकास्ट में अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प, टेस्ला CEO इलॉन मस्क, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग, अमेजन CEO जेफ बेजोस, ओपन AI CEO सेम ऑल्टमैन, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर जेलेंस्की और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इंटरव्यू कर चुके हैं।

आप पीएम मोदी का पूरा पॉडकास्ट यहां इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

खालिस्तान आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का समय आ गया है : गौरव सावंत

अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का समय आ गया है। ईंट से ईंट बजाकर दुनिया को वैश्विक स्तर पर आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत है।

Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
gauravsavant

अमेरिका में आतंकी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एफबीआई और अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उसे अपने शिकंजे में लिया। वह पिछले छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। इस मामले पर वरिष्ठ रक्षा पत्रकार गौरव सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर कहा कि खालिस्तान आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का समय आ गया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का समय आ गया है। ईंट से ईंट बजाकर दुनिया को वैश्विक स्तर पर आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत है। उम्मीद है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू अगले होंगे। पाकिस्तान जिहाद कॉम्प्लेक्स दुनिया भर के लोकतंत्रों के लिए खतरा है।

आपको बता दें, अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक काश पटेल ने आश्वासन दिया कि पंजाब में हमलों में शामिल आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद न्याय किया जाएगा। काश पटेल ने टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एफबीआई सैक्रामेंटो ने भारत के साथ समन्वय में इस जांच को अंजाम दिया है। हम न्याय के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत आये अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस : अवधेश कुमार ने कही ये बड़ी बात

उषा वेंस का जन्म अमेरिका में हुआ लेकिन सोच और व्यवहार में काफी हद तक वो भारतीय हैं। उषा वेंस गर्व से कहती हैं कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति आवास में एक भारतीय हिंदू है।

Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
avdheshkumar

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। वह कल रात जयपुर पहुंचे और यहां रामबाग पैलेस में रुके। वह आज सुबह सपरिवार आमेर किला देखने गए। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार का कहना है कि सबसे आकर्षक उनके तीनों बच्चों का पहनावा है। 

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिनों के भारत दौरे पर आए। उनके साथ उनकी पत्नी उषा बेंस भी हैं। सबसे आकर्षक उनके तीनों बच्चों का पहनावा है। कुर्ता पजामा भारतीय वस्त्र पहने हुए हैं। उषा वेंस का जन्म अमेरिका में हुआ लेकिन सोच और व्यवहार में काफी हद तक वो भारतीय हैं। 

उषा वेंस गर्व से कहती हैं कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति आवास में एक भारतीय हिंदू है। जेडी वेंस अपनी दूसरी विदेश यात्रा पर भारत आए हैं। पहली यात्रा उन्होंने इटली की की थी। आपको बता दें, रामबाग पैलेस में ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दोपहर का भोजन करेगा। यहां कुछ देर आराम करने के बाद जेडी वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और यहां अमेरिकी बिजनेस सबमिट में शामिल होंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मसले पर बोले राणा यशवंत : हम सनकी समाज बनाते जा रहे हैं

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के पत्नी पल्लवी ने कर दी। कारण जायदाद मानी जा रही है। इतने बड़े ओहदे पर रहने के बावजूद ज़िंदगी में कितना घमासान है।

Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
ranayashwant

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में पूर्व डीजीपी की पत्नी ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और कहा कि ऐसा लगता है कि हम सनकी समाज बनाते जा रहे हैं।

उन्होंने लिखा, जीवन का सच यही है कि चाहे जितना बना लो, सोने के लिए एक बिस्तर ही चाहिए। अन्न की जगह सोना चाँदी खा नहीं सकते और एक दिन ख़ाली हाथ जाना ही होगा। फिर भी हाल की कई घटनाओं से लगता है कि हम कोई सनकी समाज बनाते जा रहे हैं।

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के पत्नी पल्लवी ने कर दी। कारण जायदाद मानी जा रही है। इतने बड़े ओहदे पर रहने के बावजूद ज़िंदगी में कितना घमासान है। इस समय दो तरह के लोग ही ज़्यादा सार्थक काम कर रहे हैं। एक वो जो जल, जंगल, पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दूसरे वो जो जीवन की सार्थकता समझाकर लोगों का आध्यात्मिक पक्ष मज़बूत कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बंगाल की घटनाओं पर चुप रहने वाले दूसरों को गोदी मीडिया कहते हैं: ऋचा अनिरुद्ध

बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में 8 से 12 अप्रैल तक हुई हिंसा के सिलसिले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Last Modified:
Monday, 21 April, 2025
richaanirudh

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की निंदा करते हुए इसे 'बर्बर' बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं फिर कभी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति और उसके बेटे के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बहुत से 'निष्पक्ष' पत्रकारों की चुप्पी पर हैरानी जताई है। उन्होंने एक्स हैंडल से लिखा, लेकिन दिल्ली में बैठे बहुत से 'निष्पक्ष' लोगों के लिए दीदी के राज में 'ऑल इज वेल' है और बंगाल की अपराधिक घटनाओं पर मौन व्रत लेने वाले दूसरों को गोदी मीडिया/दलाल कहते हैं। लिख/बोल भी रहे हैं तो ऐसे कि दीदी बुरा न मान जाएं।

आपको बता दें, बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में 8 से 12 अप्रैल तक हुई हिंसा के सिलसिले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। उधर, विश्व हिंदू परिषद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है। वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देश भर के हर जिला मुख्यालय में जिलाधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार करे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विराट कोहली ने फिर दिलाई बेंगलुरु को जीत, विक्रांत गुप्ता ने कही ये बड़ी बात

एक बार जब उसे शुरुआत मिल जाएगी तो वह वहीं रुकेगा और खेल खत्म करेगा। दूसरों के लिए एक सबक जो इस तरह की दौड़ में प्रसिद्धि पाने के लिए प्रलोभित हो सकते हैं।

Last Modified:
Monday, 21 April, 2025
viratkohli

आईपीएल के 37वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने पंजाब से पिछली हार का बदला ले लिया है। बेंगलुरु की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। इस बीच वरिष्ठ खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और विराट कोहली की तारीफ़ की।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, बात यह है कि लक्ष्य का पीछा करते समय जब उन्हें शुरुआत मिलेगी तो अक्सर विराट कोहली इसे बाकी के लिए नहीं छोड़ेंगे। एक बार जब उसे शुरुआत मिल जाएगी तो वह वहीं रुकेगा और खेल खत्म करेगा। दूसरों के लिए एक सबक जो इस तरह की दौड़ में प्रसिद्धि पाने के लिए प्रलोभित हो सकते हैं।

आपको बता दें, बेंगलुरु की इस जीत में विराट कोहली और देवदत्त पड़िक्कल ने अहम योगदान दिया। दोनों ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बदौलत RCB ने 158 रन के टारगेट को बेहद आसानी से अपने नाम कर लिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बंगाली हिंदुओं की पीड़ा को समझना होगा : राहुल शिवशंकर

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून हिंसा विवाद के बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- ममता बनर्जी बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा बन चुकी हैं। बंगाली हिंदू बेघर हैं।

Last Modified:
Saturday, 19 April, 2025
rahulshivshankar

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून हिंसा विवाद के बीच राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप जारी है। वही हिंसा के दौरान कई हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद छोड़कर मालदा की ओर पलायन करना पड़ा, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए। प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के हिंसा-प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर लिखा कि हमें बंगाल के हिन्दुओं की पीड़ा को समझना होगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 35 साल पहले कश्मीरी हिंदुओं की पुकार को नजरअंदाज कर दिया गया। हम सब एक नरसंहार में भागीदार बन गये।

आज बंगाली हिंदुओं की पीड़ा साक्षात् दिख रही है। वे केंद्रीय बल चाहते हैं. एनडीए को पश्चिम बंगाल में सीआरपीएफ तैनात करने के लिए धारा 2(ए), धारा 355 को लागू करना चाहिए। इससे कुछ भी कम विश्वासघात है। आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून हिंसा विवाद के बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- ममता बनर्जी बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा बन चुकी हैं।

बंगाली हिंदू बेघर हैं, राहत शिविरों में खिचड़ी खाने को मजबूर हैं। उनका क्या दोष है। साथ ही उन्होंने कहा- राज्य में भाजपा नहीं, ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया है। वो समुदायों के बीच अशांति पैदा कर रही हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

38 साल बाद कश्मीर में फिल्म प्रीमियर : आदित्य राज ने कही ये बड़ी बात

कश्मीर में ऐतिहासिक मील का पत्थर। लगभग 38 साल बाद कश्मीर में फिल्म प्रीमियर का आयोजन। इस सफलता का प्रमुख कारण अनुच्छेद 370 को निरस्त करना है।

Last Modified:
Saturday, 19 April, 2025
aadityaraj

‘ग्राउंड जीरो’ ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा। बीते 38 वर्ष में कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर होने वाली यह पहली फिल्म है। यह फिल्म संसद हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी बाबा को मार गिराने के अभियान पर केंद्रित है।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने भी सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, कश्मीर में ऐतिहासिक मील का पत्थर। लगभग 38 साल बाद कश्मीर में फिल्म प्रीमियर का आयोजन। ग्राउंड ज़ीरो स्क्रीनिंग एक बड़ी सफलता थी। इस सफलता का प्रमुख कारण अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों द्वारा अलगाववादियों और आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई है।

आपको बता दें, शुक्रवार को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने कश्मीर पर आधारित अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो की स्क्रीनिंग की। श्रीनगर में हुए इस प्रीमियर के दौरान रेड कारपेट पर बीएसएफ के जवानों और फिल्म की पूरी टीम ने एंट्री की। ग्राउंड जीरो का यह खास प्रीमियर बीएसएफ के जवानों के लिए आयोजित किया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार का उत्कृष्ट प्रदर्शन : अंजना ओम कश्यप

वरिष्ठ पत्रकार और प्राइम टाइम एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिल्म की तारीफ़ की है।

Last Modified:
Saturday, 19 April, 2025
kesrichapter2

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और रिलीज के बाद फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वही वरिष्ठ पत्रकार और प्राइम टाइम एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिल्म की तारीफ़ की है।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, सशक्त क्षण जब सभी ने स्क्रीनिंग में तालियां बजाईं। एक बहुत ही खास फिल्म और अक्षय कुमार का उत्कृष्ट प्रदर्शन। जलियांवाला बाग और शंकरन नायर की अनकही कहानी में। केसरी चैप्टर 2 पहले शॉट से लेकर आखिरी शॉट तक शानदार है। हमारी कहानियों को बताने की ज़रूरत है।

आपको बता दें, फिल्म में उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शादी के बंधन में बंधे भाजपा नेता दिलीप घोष : राणा यशवंत ने कही ये बड़ी बात

दिलीप घोष ने पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ शादी की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी का समारोह के समय करीबी रिश्तेदार और परिवार को लोग उपस्थित रहे।

Last Modified:
Saturday, 19 April, 2025
bangalbjp

भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को शादी कर ली है। दिलीप घोष ने 60 साल की उम्र में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ शादी की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी का समारोह के समय करीबी रिश्तेदार और परिवार को लोग उपस्थित रहे। इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राणा यश्वंत ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष पार्टी ही की नेता रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे, यह खबर ज़बरदस्त चर्चा में क्यों है? बस इसीलिए ना कि वे 61 साल के हैं? अगर शादी की उम्र में होते तो यूँ चर्चा होती क्या? यानी समाज प्रेम और ब्याह दोनों के लिए अपना पैमाना रखता है।

लेकिन लोग इंदीवर साहब को गुनगुनाते रहते हैं, ना उम्र की सीमा हो,ना जन्म का हो बंधन। आपको बता दें, दिलीप घोष की दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है। रिंकू का घर न्यूटाउन में है। जानकारी के मुताबिक, रिंकू कोलकाता उत्तर उपनगरीय संगठनात्मक भाजपा जिला महिला मोर्चा से जुड़ी हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप से बातचीत उनके भाजपा में शामिल होने पर आधारित है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फेसबुक की घटती सांस्कृतिक प्रासंगिकता को लेकर चिंतित थे जुकरबर्ग, ई-मेल से हुआ खुलासा

सोशल मीडिया की दुनिया में दबदबा रखने वाले फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने खुद एक समय इस प्लेटफॉर्म की गिरती सांस्कृतिक पहचान को लेकर गहरी चिंता जताई थी।

Last Modified:
Saturday, 19 April, 2025
MarkZukerberg7854

सोशल मीडिया की दुनिया में दबदबा रखने वाले फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने खुद एक समय इस प्लेटफॉर्म की गिरती सांस्कृतिक पहचान को लेकर गहरी चिंता जताई थी। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब अमेरिकी एंटीट्रस्ट केस के दौरान अप्रैल 2022 में हुए उनके और फेसबुक हेड टॉम एलिसन के बीच के ई-मेल कोर्ट में पेश किए गए।

इन आंतरिक संवादों के मुताबिक, जुकरबर्ग ने कहा था कि "भले ही कई क्षेत्रों में फेसबुक ऐप का एंगेजमेंट स्थिर है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता बहुत तेजी से घट रही है, और मुझे डर है कि यह भविष्य में आने वाली गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है।"

फेसबुक की मूल पहचान को लेकर जताई गई यह चिंता उस समय सामने आई जब मेटा पर इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के अधिग्रहण को लेकर फेडरल ट्रेड कमीशन ने कोर्ट में गैरकानूनी करार देते हुए केस दायर किया है। इस केस में जुकरबर्ग और एलिसन के बीच हुए कई ईमेल प्रस्तुत किए गए, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी के भीतर फेसबुक की दिशा को लेकर गहरी मंथन चल रही थी।

जुकरबर्ग ने अपने ईमेल में इस बात पर भी जोर दिया कि भले ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अगर फेसबुक की प्रासंगिकता कम होती रही, तो मेटा की सफलता अधूरी रह जाएगी। उन्होंने फेसबुक के फ्रेंडिंग फीचर की गिरती लोकप्रियता की ओर इशारा करते हुए लिखा था कि "लोगों का फ्रेंड ग्राफ़ अब उन लोगों से नहीं भरा होता जिनसे वे वास्तव में जुड़ना चाहते हैं।"

इस बातचीत में जुकरबर्ग ने यह भी स्वीकार किया कि आज के समय में यूजर्स की प्राथमिकता 'फ्रेंडिंग' की तुलना में 'फॉलोइंग' की ओर ज्यादा है- चाहे वह फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या ट्विटर (अब X)। इस बदलाव को देखते हुए उन्होंने फेसबुक को फिर से प्रासंगिक बनाने के लिए तीन विकल्प सुझाए, जिनमें से एक आइडिया इतना कट्टर था कि उसमें यूज़र्स के पूरे फ्रेंड ग्राफ को मिटाकर उन्हें एकदम नए सिरे से शुरू करवाने की बात थी।

जवाब में फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘कम्युनिटीज’ और ‘ग्रुप्स’ को फिर से केंद्र में लाना शुरू किया। जुकरबर्ग ने अपने मेल में इस दिशा में सकारात्मक रुख जताते हुए कहा था कि "मैं कम्युनिटी मैसेजिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं, लेकिन लंबे समय से चल रहे ग्रुप्स को लेकर यह नहीं कह सकता कि उन्हें हम और कितना आगे बढ़ा पाएंगे।"

गौरतलब है कि ये ईमेल उस समय के हैं जब फेसबुक ने 'रील्स' फीचर को लॉन्च किया ही था- एक ऐसा प्रयास जो प्लेटफॉर्म को युवा यूजर्स के बीच दोबारा लोकप्रिय बनाने की दिशा में उठाया गया कदम था। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए