भारत-कनाडा संबंध बद से बदतर होते जा रहे हैं: भूपेंद्र चौबे

कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
bhupendrachaube


कनाडा से तनाव के बीच भारत ने वहां से अपने उच्चायुक्त और अन्य राजनायिकों को वापस बुला लिया है जबकि दिल्ली में कनाडा के छह डिप्लोमैट को भारत ने निष्कासित कर दिया है। कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे और तब से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही। वहीं वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, कनाडा को भारत का जवाब टॉप क्लास था।

भारत-कनाडा संबंध बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ तो दिलजीत दोसांझ से स्टेडियम भरे जा रहे हैं और कनाडा में अन्य शीर्ष भारतीय कलाकार। दूसरी ओर ट्रूडो पूरी तरह से वोट बैंक उन्मुख राजनीति कर रहे हैं। आपको बता दें, सितंबर 2023 में, ट्रूडो ने भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय एजेंटों को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल बताया गया था।

भारत ने इस तरह के आरोपों को साफ तौर पर 'मोटिवेटेड' करार दिया था। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि यह कोई विकल्प नहीं है जो कनाडा ने कनाडा-भारत संबंधों में तनाव पैदा करने के लिए चुना गया है। भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा एक स्टार फिनिशर: राजदीप सरदेसाई

210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर दिल्ली की आधी टीम 65 रन पर पवेलियन लौट गई थी। तब किसी को नहीं लगा था कि टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा कर पाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
rajdeepsardesai

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सोमवार को खेले गए मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा। आशुतोष की पारी के दम पर दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा एक स्टार फिनिशर है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, प्रत्येक आईपीएल एक अप्रत्याशित नायक को सामने लाता है।

पिछले कुछ समय से आशुतोष शर्मा जैसा साफ-सुथरा स्ट्राइकर नहीं देखा है। सिर्फ 8 प्रथम श्रेणी मैच लेकिन संकट के समय एक पेशेवर की तरह बल्लेबाजी की। बस एक सुंदर बल्ला स्विंग और सहज छक्का मारना। डीसी के पास एक्स फैक्टर वाला एक स्टार फिनिशर है। आईपीएल में अनमोल।

आपको बता दें, 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर दिल्ली की आधी टीम 65 रन पर पवेलियन लौट गई थी। तब किसी को नहीं लगा था कि टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा कर पाएगी। आशुतोष ने अपनी 66 रनों की पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केरल भाजपा के अध्यक्ष बने राजीव चंद्रशेखर, आदित्य राज ने दी बधाई

उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस पार्टी के शशि थरूर के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ा था।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
adityaraj

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित किया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और राजीव चंद्रशेखर को बधाई दी है।

उन्होंने एक्स हैंडल से लिखा, भाजपा केरल के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर प्रिय राजीव चंद्रशेखर को हार्दिक बधाई। मैंने हमेशा उन्हें एक अलग राजनेता के रूप में देखा है। न केवल आसानी से सुलभ बल्कि एक महान स्मृति और परिवर्तनकारी विचारों के साथ। शुभकामनाएं।

आपको बता दें , केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को वरिष्ठ राष्ट्रीय भाजपा नेताओं प्रकाश जावड़ेकर और सह-रिटर्निंग अधिकारी अपराजिता सारंगी और रिटर्निंग अधिकारी नारायणन नंबूदरी की उपस्थिति इसकी घोषणा की। श्री चंद्रशेखर पूर्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री रहे हैं। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस पार्टी के शशि थरूर के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ा था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डराना गलत लेकिन कुणाल कामरा कोई पीड़ित नहीं: राहुल शिवशंकर

कामरा ने कहा है कि अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा। कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना नेता मुरजी पटेल ने पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
rahulshivshankar

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर अपनी टिप्पणी के बाद खड़े हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। कामरा ने कहा है कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर कहा कि कुणाल कामरा कोई पीड़ित नहीं है। 

उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर लिखा, आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ करना या डराना गलत है लेकिन कामरा कोई पीड़ित नहीं है। इकोसिस्टम यह भूल जाता है कि कामरा ने अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का इस्तेमाल हवा में 30000 फीट ऊपर किसी और के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को रौंदने के लिए किया था। 

और इकोसिस्टम कहां था जब कांग्रेस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपवित्र करने वाली तत्कालीन एकजुट शिवसेना के साथ गठबंधन किया था। बाघ अपनी धारियाँ नहीं बदल सकता। आपको बता दें, कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर एक गीत गाया था। 

कामरा के में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी होने के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए थे। इसके बाद उन्होंने कुणाल कामरा का स्टूडियाे तोड़ दिया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कुणाल का गाना वंशवादी और कमजोर लीडर की चारण-गाथा: राणा यशवंत

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की। यहां कामरा ने अपना शो रिकॉर्ड किया था। हमले से प्रभावित हैबिटेट कॉमेडी क्लब ने अस्थायी रूप से बंद की घोषणा की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
ranayashwant

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनकी हालिया टिप्पणी के बाद भारी हंगामा मच गया। कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत का कहना है कि इस प्रकार के हमले ठीक नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कुणाल कामरा के यहां हमला किसी भी तरह से ठीक नहीं। लेकिन जो गाना वे गा रहे थे वह वंशवादी और कमजोर लीडर की चारण-गाथा तो है ही, लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए लोगों के स्वतंत्र निर्णय का मखौल भी है।

उद्दव ठाकरे, बाला साहेब के वारिस तो हैं लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत के बायनामेदार नहीं। मंच,माइक मिल जाए और सामने कुछ कुछ स्वान-मति, हंसी का चारा के लिए मुँह फाड़े बैठे हों तो तुम कुछ भी ठूँस दो, यह चलेगा? तुम तो यही कह रहे हो ना कि लालू-मुलायम-अब्दुल्ला-ममता खानदानों की रवायत चलते रहनी चाहिए?

कोई और अगर लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से, विरासत अपने हाथ में लेता है तो वह अपना बाप बदल रहा है? क्या ग़ुलाम मानसिकता से उपजी सड़ी हुई सोच है। और पता नहीं इस पर भी लोग ठहाके लगाते हैं। वैसे ऐसे सुख-सूखी संतानों का क्या कहिए, ये समय रैना और रणबीर एलाहाबादियों की सुभाषितानि पर भी मस्त हो जाते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार, प्रणव सिरोही ने कुछ यूं दी बधाई

विनोद कुमार शुक्ल को देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले लेखक होंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 24 March, 2025
Last Modified:
Monday, 24 March, 2025
pranavsirohi

हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखक विनोद कुमार शुक्ल को देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले लेखक होंगे। इस जानकारी के सामने आने के बाद पत्रकार प्रणव सिरोही ने भी अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर अपनी खुशी को जाहिर किया है।

उन्होने एक्स पर लिखा, वैसे तो प्रतिभा किसी भी पुरस्कार से परे है, किंतु जब किसी प्रिय रचनाकार को पुरस्कृत किया जाता है तो हृदय के तार झंकृत हो ही जाते हैं। जिन लेखकों को पढ़कर साहित्य के प्रति मेरे अनुराग में वृद्धि हुई, उनमें से एक श्री विनोद कुमार शुक्ल जी को ज्ञानपीठ पुरस्कार की हार्दिक बधाई।

उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, निःसंदेह नौकर की क़मीज़ (जिसके बारे में निर्मल वर्मा का भी यही मानना था कि ‘आधुनिक’ हिंदी की जिन कृतियों [तमस, राग दरबारी और सूखा बरगद सहित] के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है) विनोद कुमार शुक्ल जी की एक नायाब कृति है और उनका समूचा रचना संसार अद्भुत-अप्रतिम है, लेकिन दीवार में एक खिड़की रहती थी में उन्होंने जो जादू रचा वो मैं दोबारा कहीं नहीं खोज पाया।

आपको बता दें, 88 वर्षीय शुक्ल अपनी कहानियों, कविताओं और लेखों के लिए जाने जाते हैं और समकालीन हिंदी साहित्य के सबसे प्रभावशाली रचनाकारों में शुमार हैं। यह पुरस्कार 11 लाख रुपये की राशि, मां सरस्वती की कांस्य प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र के साथ दिया जाता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राहुल गांधी की कथनी और करनी में फर्क : अमिश देवगन

2 करोड़ रुपये तक के (सिविल) कार्यों में 4 प्रतिशत अनुबंध और 1 करोड़ रुपये तक के माल/सेवा खरीद अनुबंध मुसलमानों के लिए आरक्षित किए गए।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 22 March, 2025
Last Modified:
Saturday, 22 March, 2025
amish

कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस विधेयक को असंवैधानिक बताया है। साथ ही इसे कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति करार देते हुए हमला बोला है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन ने भी अपने शो में इस मुद्दे को लेकर अपनी राय दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी की कथनी और करनी में कितना फर्क है ये बताने का वक्त आ गया है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण दे दिया है। ये आरक्षण ओबीसी कोटे से काटकर दिया है। जी हां आपने सही सुना है, ये वही ओबीसी है जिनके अधिकारों की बात श्रीमान राहुल गांधी देशभर में घूम घूमकर करते थे।

आपको बता दें, कर्नाटक सरकार के भारी विरोध और हंगामे के बीच विधानसभा ने मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित कर दिया. कैबिनेट ने पिछले शुक्रवार को कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (केटीपीपी) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी, जिसमें 2 करोड़ रुपये तक के (सिविल) कार्यों में 4 प्रतिशत अनुबंध और 1 करोड़ रुपये तक के माल/सेवा खरीद अनुबंध मुसलमानों के लिए आरक्षित किए गए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

PHD ने किरण केशव को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर किया नियुक्त

इससे पहले, केशव ओम्निकॉम मीडिया ग्रुप में मलेशिया क्षेत्र के लिए चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। यह PHD में केशव की दूसरी पारी होगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
KironKesav

PHD ने किरण केशव को एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र के लिए चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर नियुक्त किया है। इस खबर की पुष्टि खुद केशव ने अपने लिंक्डइन अपडेट के जरिए की।

इस नई भूमिका में किरण केशव रणनीतिक योजना, व्यावसायिक विकास, नवाचार और डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने का नेतृत्व करेंगे।

इससे पहले, केशव ओम्निकॉम मीडिया ग्रुप में मलेशिया क्षेत्र के लिए चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

यह PHD में केशव की दूसरी पारी होगी। इससे पहले, वह मलेशिया में एजेंसी के जनरल मैनेजर, स्ट्रेटजी एंड प्लेटफॉर्म्स के रूप में काम कर चुके हैं।

अपने करियर के दौरान, किरण केशव ने मिंडशेयर और UM वर्ल्डवाइड जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नवाज मोदी सिंघानिया ने रेमंड लिमिटेड के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

नवाज़ एक पेशेवर फिटनेस ट्रेनर हैं जो दक्षिण मुंबई में एक जिम का प्रबंधन करती हैं। उन्होंने हाल ही में 'पॉज़, रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स' नाम से एक किताब लिखी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
nawazmodi

रेमंड लिमिटेड कंपनी के बोर्ड में निदेशक पद से नवाज मोदी सिंघानिया के इस्तीफे की घोषणा की है। इस्तीफा 19 मार्च, 2025 से प्रभावी हुआ है। सिंघानिया ने अपने एग्जिट मेल में लिखा, व्यक्तिगत कारणों से, मैं तत्काल प्रभाव से रेमंड लिमिटेड के निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा देती हूं।

मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग और मेरे पूरे कार्यकाल में मेरा समर्थन करने के लिए निदेशक मंडल की आभारी हूं। नवाज़ एक पेशेवर फिटनेस ट्रेनर हैं जो दक्षिण मुंबई में एक जिम का प्रबंधन करती हैं। उन्होंने हाल ही में 'पॉज़, रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स' नाम से एक किताब लिखी है।

उनके इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए, रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गौतम सिंघानिया ने कहा, हम वर्षों से बोर्ड सदस्य के रूप में उनकी सेवाओं के लिए नवाज मोदी सिंघानिया को धन्यवाद देते हैं। बता दें, नवाज गौतम सिंघानिया की पूर्व पत्नी हैं। शादी के 32 साल बाद गौतम ने 2023 में एक्स पर सार्वजनिक रूप से अलग होने की घोषणा की थी। उनके पास रेमंड के 2,550 शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 36 लाख आंकी गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मैं नहीं खबर बोलेगी ,अपने सफर में कई राज खोलेगी: राणा यशवंत

समाचार4मीडिया से बातचीत में राणा यशवंत का कहना था कि अब वह खुद को समय देना चाहते हैं। जो करने की सोचते रहे हैं, वह करना चाहते हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
ranayashwant

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर राणा यशवंत ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ में अपनी पारी को विराम देने के बाद यू ट्यूब पर वापसी की है। कल रात उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है।

इसका शीर्षक उन्होंने 'मैं नहीं खबर बोलेगी ,अपने सफ़र में कई राज खोलेगी' रखा है। इस वीडियो में उन्होंने अपने नए सफर के बारे में खुलकर बात की है। राणा यशवंत सोमवार से शुक्रवार ‘The Tandoor Talks’ और शनिवार को ‘Facts & Figures’ लेकर आएंगे।

रविवार को वे किसी नामीगिरामी हस्ती के साथ पॉडकास्ट करेंगे। ये सभी शो उनके यू ट्यूब चैनल ‘Rana Yashwant’ पर आएंगे। आपको बता दें, राणा यशवंत पिछले 11 वर्षों से इंडिया न्यूज पर ‘अर्धसत्य’ नाम से शो करते रहे हैं। इस शो की अपनी लोकप्रियता और व्युअरशिप रही है।

राणा यशवंत के मुताबिक उनके नए शो आम आदमी की बेहतर समझ के लिहाज से होंगे। लफ्फाजी और तथ्यों के मतलब भर के इस्तेमाल से परे जाकर पूरी तस्वीर को देखने की कोशिश होगी।

आपका उनका यह वीडियो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुनीता विलियम्स की वापसी पर दीपक चौरसिया ने शेयर किया यह दुखद किस्सा

मैं उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन का भी गवाह रहा हूं जिस दिन भारत की एक और बेटी कल्पना चावला की अंतरिक्ष से वापस आते वक्त दुर्घटना के चलते निधन हो गया।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
deepakchorasiya

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस आ गए हैं। सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर सफल लैंडिंग की। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया से एक पोस्ट की और एक किस्सा शेयर किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, रात भर जागकर भारत की बेटी सुनीता विलियम्स की वापसी के लाइव कवरेज देखता रहा। मन में एक डर और धुकधुकी थी, होठों पर प्रार्थना भी थी। ये सफर चैलेंजिंग भरा था। लिहाजा सुनीता के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा था। भगवान का लाख लाख शुक्र है कि सुनीता विलियम्स सही सलामत वापस आई हैं, और जल्द ही भारत में भी दिखेंगी।

मैं उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन का भी गवाह रहा हूं जिस दिन भारत की एक और बेटी कल्पना चावला की अंतरिक्ष से वापस आते वक्त दुर्घटना के चलते निधन हो गया। उस दिन मैं आज तक पर प्राइम टाइम की एंकरिंग कर रहा था, मैं बहुत खुश था क्योंकि कल्पना चावला की वापसी की ख़बर मुझे पढ़नी थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

आपको बता दें, नासा ने प्रेसवार्ता करके पूरे मिशन को सफल बताया है। नासा ने कहा कि सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ और सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए