राहुल गांधी के इस बयान पर बोले अजय कुमार: ये स्तरविहीन शब्द है

राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब मैं अच्छी तरह जानता हूं, इन पर थोड़ा सा दबाव डालों, थोड़ा सा धक्का मारो ये लोग डरकर भाग जाते हैं।

Last Modified:
Wednesday, 04 June, 2025
ajaykumar


कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी पर फिर से तीखा हमला किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल पर सरेंडर करने की बात कही। उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया, कहा- मोदी जी क्या कर रहे हो, नरेंद्र... सरेंडर, जी हजूर करके नरेंद्र मोदी ट्रंप के इशारे का पालन किया।

उनके इस बयान की वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने भरसक निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना ही अगर मकसद था, तो बेहतर शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता था श्रीमान राहुल गांधी जी। देश के प्रधानमंत्री के ओहदे का सम्मान करना, हर भारतीय का कर्तव्य है।

आप भी उसमें शामिल है। नरेंदर सरेंडर, ये शब्दावली आपके पद और गरिमा को शोभा नहीं देती। बचना चाहिए आपको ऐसे अल्फ़ाज़ से। जिसने भी ये शब्द आपके मुँह में डाले, वो स्तर विहीन है। आपको बता दें, राहुल गांधी ने अपने भाषण में आरएसएस पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब मैं अच्छी तरह जानता हूं, इन पर थोड़ा सा दबाव डालों, थोड़ा सा धक्का मारो ये लोग डरकर भाग जाते हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एबीपी न्यूज़ पर चित्रा त्रिपाठी के नए शो 'Charcha With Chitra' की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना बनने को लेकर विपक्ष के सवालों पर नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना। मोदी जी हमारे नेता हैं।

Last Modified:
Monday, 30 June, 2025
chitratripathi

हिंदी न्यूज़ चैनल 'एबीपी न्यूज़' पर वरिष्ठ पत्रकार और एंकर चित्रा त्रिपाठी के नए शो की शुरुआत हो गई है। इस शो का नाम 'चर्चा With चित्रा' है। इस शो का प्रसारण हर शनिवार रात साढ़े दस बजे और रविवार दोपहर डेढ़ बजे किया जाएगा।

उनके शो की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों से लेकर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी के सवालों का खुलकर जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना बनने को लेकर विपक्ष के सवालों पर नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना।

मोदी जी हमारे नेता हैं। हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में ही हम काम कर रहे हैं। आप उनका पूरा इंटरव्यू इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंचायत के चौथे सीजन में मासूमियत की कमी खली : अखिलेश शर्मा

अगर तीसरा सीजन प्रह्लाद चाचा का रोल निभाने वाला फैसल मलिक का था तो यह सीजन तृप्ति साहू का है। लेकिन याद रहे, गांव केवल राजनीति का अखाड़ा ही नहीं है।

Last Modified:
Monday, 30 June, 2025
akhileshsharma

हिंदी वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है और वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर अपना रिव्यु भी दिया है। उन्होंने लिखा, पंचायत का चौथा सीजन निपटा दिया। कहानी कहां से शुरु हुई और कहां पहुंच गई। फुलेरा गांव की मासूमियत कहीं खो गई।

जो राजनीति हमारे आसपास चौबीसों घंटे रहती है, अब पूरी कहानी केवल और केवल उसी राजनीति के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई। ऐसे कम ही मौके आए जब देखते हुए चेहरे पर हँसी आई हो। हाँ, तब आँंसू जरूर आए जब क्रांति देवी के आपत्तिजनक आरोप के बाद विकास की पत्नी खुशबू फूट-फूट कर रोने लगी।

कमाल का अभिनय किया तृप्ति साहू ने। अगर तीसरा सीजन प्रह्लाद चाचा का रोल निभाने वाला फैसल मलिक का था तो यह सीजन तृप्ति साहू का है। लेकिन याद रहे, गांव केवल राजनीति का अखाड़ा ही नहीं है। राजनीति और चुनाव ही सब कुछ नहीं है। लोग सचिव जी और रिंकी के बीच की केमेस्ट्री भी देखना चाहते हैं और ग्राम्य जीवन की सुंदरता और उसका भोलापन भी।

राजनीति की गंदगी और कीचड़ से अब केवल उबकाई आती है। उम्मीद है पांचवे सीजन में कुछ बात बने।यह तय है कि विधायकजी और बिनोद-बनराकस का डांस अब शादी-ब्याह में भी नजर आएगा। एकदम हिट है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुझे अखबार निकालने के इल्जाम में हथकड़ी मिली : रजत शर्मा

आपातकाल के दौरान किया गया 42वां संविधान संशोधन संविधान के मूल आत्मा को बदलने का एक प्रयास था। इसके मूल में एकदलीय प्रणाली को स्थापित करने की मंशा थी।

Last Modified:
Wednesday, 25 June, 2025
rajatsharma

कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 से 1977 तक लगाया गया आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय है। उस दौर में इंदिरा सरकार ने संविधान की मूल भावना को दरकिनार कर लोकतंत्र के आत्मा, संवैधानिक संस्थाओं, प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की निष्पक्षता और नागरिक अधिकारों पर आघात किया। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी आज यानी 25 जून 2025 को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।

उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा, 50 साल हो गए। आज के दिन Press Freedom छीन ली गई थी। इंदिरा गांधी ने Censorship लागू कर दी। अखबारों की बिजली काट दी। कई Newspapers के दफ्तरों पर पुलिस ने ताले लगा दिये। कई पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया। उस ज़माने में सिर्फ अखबार ही source of information थे। TV और Radio सरकारी थे। मैं student था। 17 साल की उम्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं हुआ। परिस्थितियों ने मुझे untrained journalist बना दिया।

मैंने और विजय गोयल ने underground हो कर एक cyclostyled पर्चा निकालना शुरू किया। लोग सच जानने के लिए तरस गए थे। 'मशाल' की demand बढ़ने लगी। एक रात को पुलिस आई और मुझे अख़बार निकालने के इल्ज़ाम में हथकड़ी लगाकर घसीटते हुए ले गई। पुलिस थाने में जो टॉर्चर हुआ उसके निशान 50 साल बाद भी मेरे पैरों पर दिखाई देते हैं। फिर कई महीने जेल में रहना पड़ा। पर वो कहानी फिर कभी।

आपको बता दें, आपातकाल के दौरान किया गया 42वां संविधान संशोधन संविधान के मूल आत्मा को बदलने का एक प्रयास था। इसके मूल में एकदलीय प्रणाली को स्थापित करने की मंशा थी। यह एक तरह से संविधान को ही बदलने का प्रयास था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इटावा में कथावाचक की पिटाई : हर्षवर्धन त्रिपाठी ने की ये बड़ी मांग

अलग-अलग तरह के समाचार सामने आ रहे हैं। जिस यादव व्यक्ति को कथा कहने की वजह से पीटने का समाचार आया था, उसके बारे में जानकारी आ रही है कि हिस्ट्रीशीटर था।

Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
harshvardhantripathi

इटावा में कथावाचकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि पहले उन्हें कथा करने के लिए बुलाया गया, फिर उनकी जाति पूछी गई और उसके बाद पिटाई की गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो उनका मुंडन कर दिया गया।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और सरकार से एक मांग की। उन्होंने लिखा, इटावा पुलिस को घटना का सच सामने लाना चाहिए। अलग-अलग तरह के समाचार सामने आ रहे हैं। जिस यादव व्यक्ति को कथा कहने की वजह से पीटने का समाचार आया था, उसके बारे में जानकारी आ रही है कि, हिस्ट्रीशीटर था, चरित्र ठीक नहीं था।

पहचान बदलकर यह कर रहा था और किसी आपत्तिजनक बात के कहने की वजह से यह सब हुआ। हर हाल में इसका सच सामने आना चाहिए। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। आपको बता दें, पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें बाल काटने वाला आरोपी भी शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केएल राहुल तकनीकी रूप से भारत के सबसे अच्छे बल्लेबाज : राजदीप सरदेसाई

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की।

Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
rajdeepsardesai

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर खूब महफिल लूटी। न्होंने 247 गेंद पर 137 रन बनाए, जिसमें कुल 18 चौके शामिल रहे। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी सराहना की।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, पिछले कुछ समय से वह तकनीकी रूप से भारत के सबसे अच्छे संगठित बल्लेबाज रहे हैं। क्रम में ऊपर और नीचे धकेले जाने के बाद, अब वह टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा को लगातार अच्छे प्रदर्शन में बदल रहे हैं।

सुपर सेंचुरी के लिए सराहना की जानी चाहिए। इंग्लैंड में खेलने का क्लासिक तरीका जहां कौशल यह जानने में निहित है कि आपका ऑफ स्टंप कहां है। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोले रजत शर्मा : यह पीएम मोदी की कूटनीतिक जीत

ईरानी दूतावास के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो भारतीयों को ईरान से वापस लाने के लिए आने वाले दिनों में और उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

Last Modified:
Tuesday, 24 June, 2025
rajatsharma

ईरान ने एक विशेष कदम उठाते हुए लगभग एक हजार भारतीय नागरिकों को मशहद शहर से निकालने के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है। इन भारतीय नागरिकों में अधिकांश छात्र शामिल हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का कहना है कि यह पीएम मोदी की एक कूटनीतिक जीत है।

उन्होंने कहा, ईरान में लगभग 6 हज़ार भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें से आधे के करीब छात्र हैं। इन सबको स्वदेश लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। ईरान चलती जंग के बीच अपना एयरस्पेस भारत के लिए खोल दे, ये भारत की कूटनीति की ताकत का बड़ा सबूत है।

युद्ध के मैदान से ये खबर किसी को भी हैरान करेगी कि ईरान ने न सिर्फ एयरस्पेस खोला, बल्कि भारतीय छात्रों को वापस पहुंचाने के लिए अपने विमान भी दिए। ईरान की ये पहल जवाब है उन लोगों को, जो कहते थे कि मोदी की नेतन्याहू से दोस्ती की वजह से ईरान नाराज़ है। अब ये साबित हो गया कि ईरान न सिर्फ भारत का दोस्त है, बल्कि भारत के लिए असाधारण कदम उठाने को भी तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बड़ी उपलब्धि है।

ये भारत के तिरंगे का कमाल है। आपको याद होगा, कई साल पहले जब भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए थे, तो मोदी ने जेलेंस्की और पुतिन दोनों से बात करके थोड़ी देर के लिए युद्ध रुकवाया था,और भारतीय छात्रों को सेफ पैसेज दिलवाया था। मुझे याद है उस समय पाकिस्तान के बहुत से छात्र भी भारतीय तिरंगे का सहारा लेकर यूक्रेन से बाहर निकले थे।

आपको बता दें, ईरानी दूतावास के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो भारतीयों को ईरान से वापस लाने के लिए आने वाले दिनों में और उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ईरान पर हमले में नहीं हुआ भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग: PIB

कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि ऑपरेशन के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग किया गया था।

Last Modified:
Monday, 23 June, 2025
pibfactcheck

प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्य-जांच इकाई ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने 21 जून को ईरान पर हवाई हमले के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। पीआईबी ने इन रिपोर्टों को "फर्जी" करार देते हुए स्पष्ट किया कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने भारतीय क्षेत्र में उड़ान नहीं भरी थी।

दरअसल, कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि ऑपरेशन के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग किया गया था। आपको बता दें, एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने भी इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिकी विमानों ने मध्य पूर्व और भूमध्य सागर आधारित मार्ग लिया और भारत सहित दक्षिण एशियाई हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ईरान पर अमेरिका का हमला: अखिलेश शर्मा ने पूछा ये बड़ा सवाल

रविवार की सुबह ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, हमने फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान समेत ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमलों को अंजाम दिया है।

Last Modified:
Monday, 23 June, 2025
akhileshsharma

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान पर अपने हमले पूरे किए हैं। इन हमलों को ईरान ने यूएन चार्टर का उल्लंघन बताया है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर एक बड़ा सवाल पूछा।

एक्स पर की गई इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, क्या आसिम मुनीर अब भी ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने की अपनी माँग पर क़ायम हैं? अगर ईरान-अमेरिका युद्ध भड़कता है तो क्या पाकिस्तान अमेरिका को अपने सैनिक ठिकाने, हवाई अड्डे और वायु क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देगा? और पाकिस्तान के इस रुख़ पर चीन की क्या प्रतिक्रिया है?

एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, ट्रंप ने पहले कहा कि वे दो सप्ताह में तय करेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। इस बीच, अमेरिका के बमवर्षक विमान रवाना हो गए जिनके मूवमेंट के बारे में मीडिया को पता था। आख़िरकार अमेरिका ने ईरान में तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बम गिरा दिए। अब ईरान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आपको बता दें, ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले से यह साफ हो गया है कि वह भी इजरायल के साथ इस जंग में कूद गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अंग्रेजी अब विशिष्ट होने का परिचायक बन गई है: राजीव सचान

इसके विपरीत अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी आए दिन और कम से कम शनिवार को तो एक पोस्ट उर्दू में अवश्य करते हैं। उनके जैसे और भी लोग हैं।

Last Modified:
Saturday, 21 June, 2025
rajeevksachan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अंग्रेजी सशक्तीकरण करती है। यह शर्मनाक नहीं है और इसे हर बच्चे को सिखाया जाना चाहिए। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस नहीं चाहते कि गरीब बच्चे यह भाषा सीखें। इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने भी अपनी राय व्यक्त की है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, कई लोग मातृभाषा जानते हुए और उसके बोले जाने की आवश्यकता महसूस करने के बावजूद अपनी विद्वता का प्रदर्शन करने के लिए अंग्रेजी बोलते हैं। अंग्रेजी आज की आवश्यकता है, पर भारत में वह रौब दिखाने और विशिष्ट होने का परिचायक बन गई है।

देश- विदेश में एलीट कहे जाने वाले ऐसे भारतीय खोजना दुर्लभ है,जो मातृभाषा और विशेषकर हिंदी में चार वाक्य लिख भी सकते हों। अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, इस मामले में उद्योगपति अनिल अग्रवाल अपवाद दिखते हैं। वे यदा- कदा अपनी पोस्ट हिंदी में लिखते हैं।

इसके विपरीत अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी आए दिन और कम से कम शनिवार को तो एक पोस्ट उर्दू में अवश्य करते हैं। उनके जैसे और भी लोग हैं। अन्य देशों के लोग भी प्राय: ऐसा करते हैं, लेकिन भारतीय भूले भटके ही। आपको बता दें, राहुल का यह बयान गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी के बाद आया, जिसमें शाह ने कहा था कि इस देश में जो लोग अंग्रेजी बोलते हैं, उन्हें जल्द ही शर्म आएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ईरान से लौटे कश्मीरी छात्र नाराज : हर्षवर्धन त्रिपाठी ने सुनाई खरी खोटी

ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 110 भारतीय नागरिकों को निकाला गया और उन्हें दिल्ली लाया गया है। ईरान के उर्मिया से निकाले गए छात्रों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

Last Modified:
Friday, 20 June, 2025
iranwar

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को पुष्टि की कि ईरान से निकाले गए जम्मू-कश्मीर के 94 भारतीय छात्र सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि, छात्रों को भेजी जाने वाली बसों पर भी सवाल उठे। इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, वोक प्रजाति यही होती है। किसी भी विषय पर ऐसी बेहयाई के समर्थन में बहुतेरे लोग खड़े मिल जाते हैं। ईरान में इन सबकी जान साँसत में थी। भारत सरकार ने अथक प्रयास किया। सकुशल वापस लेकर आए। अब उमर अब्दुल्ला ने इनके लिए बस भेजी है, बस का किराया भी नहीं लगेगा, बस का पास दिया है, लेकिन इन बेशर्मों को चार्टर्ड फ्लाइट चाहिए।

इस प्रजाति से आप देश के लिए खड़े होने की उम्मीद भला कैसे कर सकते हैं। आपको बता दें, ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 110 भारतीय नागरिकों को निकाला गया और उन्हें दिल्ली लाया गया है। ईरान के उर्मिया से निकाले गए छात्रों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए