होम / रेडियो / किस शहर में कौन से रेडियो FM का रहा बोलबाला, पढ़ें यहां

किस शहर में कौन से रेडियो FM का रहा बोलबाला, पढ़ें यहां

देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए 29 से 32वें हफ्ते (12 जुलाई से 08 अगस्त) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स1 जारी हो गई हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए 29 से 32वें हफ्ते (12 जुलाई से 08 अगस्त) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM)  रेटिंग्‍स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, मुंबई और दिल्ली के मार्केट में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का वर्चस्व बना रहा है, जबकि बेंगलुरु में ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) और कोलकता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहे हैं।

मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ का मार्केट शेयर 17.5 प्रतिशत रहा है। श्रोताओं की हिस्सेदारी में ‘रेडियो मिर्ची’ 14.2 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 13.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।

दिल्ली के मार्केट की बात करें तो 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 18.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है। दिल्ली के मार्केट में 14.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ दूसरे नंबर पर और 13.5 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच रही।

वहीं, बेंगलुरु के 5.3 मिलियन श्रोताओं में 29.5 प्रतिशत लोगों ने ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) को सुना और यह इस लिस्ट में टॉप पर रहा। ‘बिग एफएम’ (Big FM) 24.3 प्रतिशत के साथ दूसरे और ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) 14.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। यहां सुबह 8 से 9 बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।

अब कोलकाता के मार्केट को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में से 28.6 प्रतिशत श्रोताओं ने ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) को सुना और यह लिस्ट में टॉप पर रहा। 26.5 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जबकि ‘रेड एफएम’ इस लिस्ट में 15 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच श्रोताओं की संख्या यहां सबसे ज्यादा रही है। इस अवधि में बेंगलुरु और कोलकाता के लोगों ने सबसे ज्यादा रेडियो सुना। कोलकाता के सिवाय इन मेट्रो सिटीज में घर से बाहर रेडियो सुनने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।


टैग्स रेडियो सिटी रेडियो रेडियो मिर्ची बिग एफएम फीवर एफएम रैम रेटिंग्स
सम्बंधित खबरें

नहीं रहे आवाज की दुनिया के जाने-माने फनकार अमीन सयानी

रेडियो की दुनिया में जाना-माना नाम अमीन सयानी पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे।

21-February-2024

‘समय के साथ बदलावों की बीच आज भी सशक्त माध्यम बना हुआ है रेडियो’

रेडियो हमेशा से सपनों और आकांक्षाओं का वाहक रहा है। एक छोटे से बक्से से निकली वह अनोखी आवाज, जिसने हर किसी की कल्पनाओं को अपनी ओर खींचा है और हम सभी की इससे कोई न कोई विशेष स्मृति जुड़ी हुई है।

15-February-2024

'समानता तभी आएगी, जब हम किसी भी पेशे में महिला लीडर्स की संख्या गिनना बंद कर देंगे'

रेडियो फेस्टिवल 2024 में, इंडस्ट्री के दिग्गजों ने रेडियो इंडस्ट्री में लीडरशिप रोल में महिलाओं के बदलते प्रतिनिधित्व पर चर्चा की

14-February-2024

33% रेडियो श्रोताओं के दैनिक मनोरंजन का स्रोत है एफएम रेडियो: स्टडी

रेडियो एक ऐसा पसंदीदा माध्यम है, जिसका ज्यादातर उपयोग घर पर किया जाता है और 10 में से 7 रेडियो भारतीय श्रोता प्रतिदिन 30 मिनट से 2 घंटे तक रेडियो सुनते हैं

13-February-2024

HT मीडिया ग्रुप ने FM रेडियो स्टेशन 'फीवर एफएम' को बंद करने का लिया फैसला

एचटी मीडिया ग्रुप ने एफएम रेडियो स्टेशन 'फीवर एफएम' को बंद करने का फैसला लिया है। ऑडियो बिजनेस के सीईओ रमेश मेनन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है

30-January-2024


बड़ी खबरें

'एबीपी शिखर सम्मेलन' में राजनीति से संन्यास के सवाल पर क्या बोले राजनाथ सिंह, जानें यहां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को लेकर कोई बात अभी नहीं करना चाहता क्योंकि दोनों पक्षों की बातचीत चल रही है।

3 hours from now

एबीपी शिखर सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल! जानिए

लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

3 hours from now

एबीपी शिखर सम्मेलन में सचिन पायलट ने बताया, आखिर क्यों हारी कांग्रेस!

सचिन पायलट ने कहा, पार्टी में जीत और हार सभी की होती है। ये कहना गलत होगा कि उनकी वजह से हार हुई, उनकी वजह से जीत हुई। कोई झगड़ा नहीं था।

3 hours from now

'सन टीवी' ने तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स को फिर किया नियुक्त

'सन टीवी' (Sun TV) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) ने अपने तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स (स्वतंत्र निदेशकों) को फिर से नियुक्त किया है।

5 hours ago

इस अहम पद पर News18 से जुड़े अमितोष पाल

अमितोष पाल 'न्यूज18' से पहले ‘एबीपी नेटवर्क’ के साथ जुड़े हुए थे, जहां वह बंगाली न्यूज चैनल ‘एबीपी आनंद’ में एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट और नेशनल हेड के तौर पर कार्यरत थे

4 hours ago