JioHotstar कुछ यूं बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

भारत में ओटीटी इंडस्ट्री की तस्वीर तेजी से बदल रही है और इसी कड़ी में JioHotstar ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Last Modified:
Saturday, 12 April, 2025
JioHotstar


भारत में ओटीटी इंडस्ट्री की तस्वीर तेजी से बदल रही है और इसी कड़ी में JioHotstar ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने कथित तौर पर 200 मिलियन से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इससे आगे सिर्फ Netflix और Amazon Prime Video हैं।

इस तेजी से हुई ग्रोथ के पीछे सबसे अहम भूमिका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बहुभाषी लाइव स्ट्रीमिंग को मानी जा रही है। JioHotstar ने देशभर के दर्शकों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में लाइव क्रिकेट का अनुभव दिया, जिससे सब्सक्रिप्शन में भारी उछाल देखने को मिला। कंपनी का ज्यादातर सब्सक्राइबर बेस घरेलू यानी भारतीय है।

JioStar के वाइस चेयरमैन उदय शंकर ने इस उपलब्धि को प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा, “इतनी तेजी से पेड यूजर्स का बढ़ना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमें वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की कतार में खड़ा करता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह रफ्तार "बेहद संतोषजनक" है।

जहां JioHotstar कम कीमत वाले प्लान और लाइव स्पोर्ट्स के सहारे तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर Netflix और Amazon Prime Video भारत में ओरिजिनल कंटेंट और रणनीतिक साझेदारियों पर भारी निवेश कर रहे हैं। Netflix भारतीय कहानियों पर आधारित नए शोज और फिल्मों का प्रोडक्शन बढ़ा रहा है, जबकि Prime Video Apple TV+ और Crunchyroll जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी कर अपने कंटेंट की रेंज बढ़ा रहा है।

उदय शंकर ने यह भी साफ किया कि JioStar की दीर्घकालिक योजना देश के हर संभावित दर्शक तक पहुंचने की है। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में स्ट्रीमिंग को और ज्यादा सुलभ और लोकप्रिय बनाया जाए।

JioHotstar की यह उपलब्धि भारत के ओटीटी सेक्टर में एक निर्णायक मोड़ का संकेत है — जहां अब केवल कंटेंट ही नहीं, बल्कि भाषा, कीमत और अनुभव भी दर्शकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

JioStar ने एंटरटेनमेंट वर्टिकल के लिए दीपक लूथरा को बनाया ब्रैंडेड कंटेंट का रेवेन्यू हेड

8 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले दीपक ने UTV, Times Network, India TV समेत कई प्रमुख मीडिया हाउस में अपनी पहचान बनाई है।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
DeepakLuthra

'जियोस्टार' (JioStar) ने एंटरटेनमेंट वर्टिकल के लिए ब्रैंडेड कंटेंट में रेवेन्यू हेड के रूप में दीपक लूथरा को नियुक्त कर नई दिशा अपनाई है। इस पद पर दीपक अपनी विशेषज्ञता के साथ इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों के साथ मिलकर ब्रैंड्स के लिए असरदार कंटेंट तैयार करेंगे और बड़े पैमाने पर इनोवेशन को बढ़ावा देंगे।

अपनी लिंक्डइन पोस्ट में दीपक ने बताया, “मैं JioStar में अपने इस नए पद से बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे लिए जरूरी कहानियां रचने, मजबूत साझेदारियां बनाने और मिलकर उत्कृष्टता देने का समय है। मुझे यहां तक पहुंचाने वाले भरोसे, समर्थन और अवसरों के लिए मैं आभारी हूं और आगे के सफर को लेकर उत्सुक हूं।”

इससे पहले दीपक लूथरा Viacom18 Media Private Limited में ब्रैंडेड कंटेंट के रेवेन्यू हेड के रूप में कार्यरत थे। 18 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले दीपक ने UTV, Times Network, India TV समेत कई प्रमुख मीडिया हाउस में अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा हमेशा रचनात्मक सीमाओं को पार करने, ब्रैंड्स के लिए अर्थपूर्ण कहानियां तैयार करने और टीवी, डिजिटल व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर नए राजस्व के अवसरों को खोलने के बारे में रही है।

इस नई नियुक्ति से JioStar को उम्मीद है कि उनके ब्रैंडेड कंटेंट से एंटरटेनमेंट सेक्टर में नवीनता और प्रभाव में और वृद्धि होगी, जिससे दर्शकों और विज्ञापनों दोनों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT प्लेटफॉर्म Aha से वासुदेव कोप्पिनेनी का इस्तीफा

मीडिया प्रोफेशनल वासुदेव कोप्पिनेनी ने रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अहा' में कंटेंट और नॉन-सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू के बिजनेस के हेड पद से इस्तीफा दे दिया है।

Last Modified:
Monday, 14 April, 2025
Sandeep9623

मीडिया प्रोफेशनल वासुदेव कोप्पिनेनी ने रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अहा' में कंटेंट और नॉन-सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू के बिजनेस के हेड पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मई महीने के अंत तक अपने नोटिस पीरियड पर रहेंगे। उनके अगले कदम को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि वासुदेव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है।

कंटेंट निर्माण, रणनीति और व्यवसाय विकास में एक दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले वासुदेव कोप्पिनेनी इससे पहले सोनी एंटरटेनमेंट, यप्पटीवी और हाउसिंग डॉट कॉम जैसी प्रमुख कंपनियों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

'अहा' में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म की कंटेंट रणनीति को नई दिशा दी और 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके', '3 रोजेज' और 'सरकार' जैसे सफल शोज की लॉन्चिंग की अगुवाई की। उन्होंने 'राइटर्स हंट' जैसे इनिशिएटिव को भी आगे बढ़ाया, जिसका उद्देश्य नए रचनात्मक टैलेंट को सामने लाना था।

उनके नेतृत्व में 'अहा' ने अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए के-ड्रामा और देक्कनी कंटेंट जैसे नए वर्गों को भी शामिल किया, जिससे दर्शकों की विविध रुचियों को ध्यान में रखा गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT प्लेटफॉर्म उल्लू, अतरंगी व हरिओम के राजस्व विभाग की कमान संभालेंगे प्रशांत निगम

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स उल्लू, अतरंगी और हरिओम ने प्रशांत निगम को रेवेन्यू का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है।

Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
PrashantNigam845

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स उल्लू, अतरंगी और हरिओम ने प्रशांत निगम को रेवेन्यू का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करीब तीन दशकों के अनुभव के साथ, प्रशांत निगम कंटेंट सिंडिकेशन, एक्विजिशन, एलायंसेज, इंटरनेशनल कंटेंट एग्रीगेशन और कंटेंट स्पॉटिंग के क्षेत्र में माहिर माने जाते हैं।

इससे पहले, प्रशांत रेनशाइन एंटरटेनमेंट में इंटरनेशनल ऑपरेशंस एंड कंटेंट सिंडिकेशन के वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने विभिन्न नेटवर्क्स से कंटेंट के अधिग्रहण और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसे सिंडिकेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे हेलिओस मीडिया में कंटेंट सिंडिकेशन डिवीजन की स्थापना से भी जुड़े रहे और जूम टीवी में न्यू बिजनेस डेवलपमेंट के नेशनल हेड का पद भी संभाल चुके हैं।

अपने नए रोल में प्रशांत तीनों प्लेटफॉर्म्स के व्यवसाय और राजस्व से जुड़े कार्यों का नेतृत्व करेंगे। उनका मुख्य फोकस कंटेंट सिंडिकेशन, एक्विजिशन, रणनीतिक साझेदारियों और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट एग्रीगेशन के जरिए बिजनेस ग्रोथ को गति देना होगा।

हरिओम, अतरंगी और उल्लू के फाउंडर विभू अग्रवाल ने कहा, “प्रशांत निगम की नियुक्ति हमारे प्लेटफॉर्म्स के विकास और रेवेन्‍यू बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। उनका अनुभव और विजन हमारे घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को न सिर्फ भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विस्तार देने में मददगार साबित होगा।”

नई जिम्मेदारी को लेकर प्रशांत निगम ने कहा, “विभू अग्रवाल ग्रुप के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से जुड़ना मेरे लिए रोमांचक है। यहां की टीम प्रोफेशनल है और बेहतरीन कंटेंट देने को लेकर पूरी तरह समर्पित है। भारत और दुनिया के अलग-अलग बाजारों के अनुभव के साथ, मैं उल्लू, अतरंगी और हरिओम की ग्रोथ को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए उत्साहित हूं।”

उल्लू, अतरंगी और हरिओम ओटीटी अब एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, जहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में विविध और आकर्षक कंटेंट दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा—जिसका मकसद है एंटरटेनमेंट का स्तर और ऊंचा करना।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ZEE Media से जुड़े प्रियदर्शन गर्ग, संभाली ये बड़ी जिम्मेदारी

प्रियदर्शन गर्ग इससे पहले ZEE5 में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज) कार्यरत थे, ZEE5 में उनके कार्यकाल के दौरान प्लेटफॉर्म ने डिजिटल न्यूज के क्षेत्र में कई नवाचार देखे।

Last Modified:
Monday, 07 April, 2025
PriyadarshanGarg7845

मीडिया और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल प्रियदर्शन गर्ग ने 'जी मीडिया' (ZEE Media) के नए हाइपरलोकल न्यूज ऐप Pinewz में बतौर चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) अपनी नई पारी की शुरुआत की है। यह जिम्मेदारी उन्होंने अप्रैल 2025 से संभाली है। Pinewz, जी मीडिया का यूजर जेनरेटेड कंटेंट (UGC) आधारित प्लेटफॉर्म है, जो भारत के छोटे शहरों और कस्बों की खबरों को सामने लाने की दिशा में एक नया प्रयोग है।

प्रियदर्शन गर्ग इससे पहले ZEE5 में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज) कार्यरत थे, ZEE5 में उनके कार्यकाल के दौरान प्लेटफॉर्म ने डिजिटल न्यूज के क्षेत्र में कई नवाचार देखे। उन्होंने कंटेंट प्लानिंग, व्युअर इंगेजमेंट और डिजिटल कैंपेनिंग जैसे अहम क्षेत्रों में नेतृत्व किया, जिससे ZEE5 की व्युअरशिप को नई ऊंचाइयां मिलीं।

ZEE5 से पहले प्रियदर्शन गर्ग ने UC Browser के साथ काम किया। यहां उन्होंने डिजिटल कंटेंट ऑपरेशंस, पब्लिशर पार्टनरशिप और कंटेंट क्यूरेशन के क्षेत्र में काम करते हुए UC न्यूज को भारत के टियर-2 और टियर-3 दर्शकों तक पहुंचाने में भूमिका निभाई।

इसके पहले वह MY FM के साथ बतौर नेशनल कंटेंट हेड जुड़े रहे। रेडियो इंडस्ट्री में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नेटवर्क के सभी शहरों में कंटेंट की गुणवत्ता, विविधता और लोकल कनेक्ट को मजबूत करने का काम किया।

पत्रकारिता की शुरुआत उन्होंने दैनिक भास्कर इंदौर से की। इसके बाद वह आजतक से जुड़े और मुंबई में बतौर प्रिंसिपल करेस्पॉन्डेंट कई बड़ी और चर्चित खबरों की रिपोर्टिंग की। उनकी रिपोर्टिंग स्टाइल, जमीनी पकड़ और न्यूज सेंस के लिए उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली।

Pinewz में उनकी भूमिका को ZEE Media के डिजिटल विस्तार के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में Pinewz भारत के हर छोटे-बड़े हिस्से तक पहुंच बनाकर हाइपरलोकल न्यूज के नए मानक तय करेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीतालक्ष्मी वी अय्यर बनीं जियोस्टार की नई सेल्स डायरेक्टर

सीतालक्ष्मी वी अय्यर को जियोस्टार में सेल्स डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है।

Last Modified:
Friday, 21 March, 2025
Seetha7450

सीतालक्ष्मी वी अय्यर को जियोस्टार में सेल्स डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी नई भूमिका की घोषणा करते हुए लिखा, "मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं जियोस्टार में सेल्स डायरेक्टर के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू कर रही हूं।"

इससे पहले, सीथालक्ष्मी द वॉल्ट डिज्नी कंपनी में डायरेक्टर - ऐड सेल्स (तमिल GEC क्लस्टर) के पद पर कार्यरत थीं, जहां उन्होंने स्टार विजय एसडी और एचडी के लिए नेशनल सेल्स हेड की भूमिका निभाई। इस पद पर उन्होंने तीन से अधिक वर्षों तक काम किया।

अपने करियर के दौरान, उन्होंने स्टार टीवी नेटवर्क और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड सहित कई प्रमुख मीडिया कंपनियों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'शेमारूमी' के हेड अभिषेक जोशी ने दिया इस्तीफा

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड से खबर है कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड अभिषेक जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Last Modified:
Thursday, 13 March, 2025
AbhishekJoshi8745

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड से खबर है कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'शेमारूमी' (ShemarooMe) के हेड अभिषेक जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' से इस खबर की पुष्टि की है।

अभिषेक जोशी मार्च 2023 में शेमारूमी से जुड़े थे और उनके पास मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर का व्यापक अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्लेटफॉर्म को प्रतिस्पर्धात्मक ओटीटी मार्केट में मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। उनके नेतृत्व में शेमारूमी ने अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया और सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVoD) और विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड (AVoD) दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया।

शेमारूमी से पहले, जोशी ने कई मीडिया संगठनों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं। MX प्लेयर में उन्होंने सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और SVoD व बिजनेस पार्टनरशिप्स के बिजनेस हेड के रूप में काम किया, जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मॉडल, MX गोल्ड को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में वह डिजिटल बिजनेस के लिए मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन और कंटेंट लाइसेंसिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट व हेड थे, जहां उन्होंने कंपनी के डिजिटल विस्तार में योगदान दिया।

इसके अलावा, अभिषेक जोशी Zenga Media के सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने मोबाइल और डिजिटल वीडियो कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ICC चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम, JioHotstar ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की।

Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
ICCChampions7845

जैसे ही भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की, Jio Hotstar पर व्युअरशिप का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 84.5 करोड़ व्यूज तक पहुंच गया।

बता दें कि 'व्युअर्स' का अर्थ उन अनोखे व्यक्तियों की संख्या से है जिन्होंने कंटेंट को देखा, भले ही उन्होंने कितनी बार इसे ट्यून किया हो, जबकि 'व्यूज' उस कंटेंट को देखे जाने की कुल संख्या को दर्शाता है, जिसमें एक ही व्यक्ति द्वारा कई बार देखे गए वीडियो भी शामिल होते हैं।

फाइनल का रोमांच और रिकॉर्ड व्युअरशिप

फाइनल मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक रहा, जिसने दर्शकों को शुरुआत से ही बांधे रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेरिल मिचेल (63 रन, 101 गेंदें) और माइकल ब्रेसवेल (53 रन, 40 गेंदें) ने अहम योगदान दिया।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की फिरकी ने कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया।
न्यूजीलैंड की पारी के खत्म होते-होते ही व्युअरशिप 39.7 करोड़ व्यूज तक पहुंच चुकी थी।

लेकिन असली उछाल भारत की बल्लेबाजी के दौरान आया।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच में कुछ अहम विकेट, खासकर विराट कोहली का जल्दी आउट होना, मुकाबले को और ज्यादा रोमांचक बना गया।

अगर तुलना करें तो, 23 फरवरी को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले को 60.2 करोड़ व्यूज मिले थे, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आंकड़ा 66.9 करोड़ तक पहुंचा था।

हालांकि, फाइनल मुकाबले ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, जिससे यह साफ हो गया कि क्रिकेट का डिजिटल दर्शक वर्ग किस हद तक बढ़ चुका है।

Jio और Hotstar के विलय का असर

इससे पहले, Disney+ Hotstar, जो ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर था, अपने प्लेटफॉर्म पर कंकरेन्ट व्युअरशिप के आंकड़े दिखाता था।

हालांकि, Jio और Hotstar के एक ही ऐप में विलय के बाद, अब प्लेटफॉर्म केवल 'व्यूज' की संख्या प्रदर्शित करता है।
अभी तक यूनिक व्यूअर्स को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

JioStar में बड़े पैमाने पर छंटनी, खतरे में 600 एम्प्लॉयीज की नौकरियां

रिलायंस-डिज़्नी के विलय से बना प्रमुख मीडिया ग्रुप 'जियोस्टार' (JioStar) देशभर में लगभग 600 एम्प्लॉयीज की छंटनी करने जा रहा है।

Last Modified:
Friday, 07 March, 2025
Cutoff6623

रिलायंस-डिज़्नी के विलय से बना प्रमुख मीडिया ग्रुप 'जियोस्टार' (JioStar) देशभर में लगभग 600 एम्प्लॉयीज की छंटनी करने जा रहा है। सूत्रों ने एक्सचेंज4मीडिया से इस बात की पुष्टि की है कि यह छंटनी रिलायंस और स्टार दोनों के एम्प्लॉयीज को प्रभावित करेगी। यह कदम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के रूप में JioStar के संचालन को सुव्यवस्थित करने और दोहराव वाली भूमिकाओं को खत्म करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

मामले से परिचित सूत्र ने कहा, "किसी भी बड़े पैमाने के विलय में कुछ भूमिकाएं अनावश्यक हो जाती हैं, लेकिन कंपनी प्रभावित एम्प्लॉयीज पर असर को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।"

JioStar अपनी इस पहल के तहत एक आउटप्लेसमेंट एजेंसी के साथ मिलकर एम्प्लॉयीज को नई नौकरियां खोजने में सहायता कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने आश्वासन दिया है कि बीमा कवरेज और अस्पताल में भर्ती से जुड़ी सुविधाएं मौजूदा पॉलिसी अवधि तक वैध रहेंगी।

JioStar ने प्रभावित एम्प्लॉयीज के लिए एक आकर्षक सेवरेंस पैकेज की घोषणा की है, जिसे सूत्रों ने भारत में किसी भी कंपनी द्वारा दिया गया सबसे अच्छा पैकेज बताया है।

प्रभावित एम्प्लॉयीज को सेवरेंस के रूप में अधिकतम 15 महीनों का वेतन मिलेगा, जिसमें न्यूनतम 9 महीनों का वेतन अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। जिन एम्प्लॉयीज ने अभी तक पांच साल की सेवा पूरी नहीं की है, उन्हें प्रो-राटा आधार पर ग्रेच्युटी प्रदान की जाएगी।

जहां भी संभव हो, कंपनी प्रभावित एम्प्लॉयीज को अन्य रिलायंस ग्रुप की कंपनियों में समाहित करने का प्रयास कर रही है, विशेष रूप से टेक्नोलॉजी टीमों में, ताकि बड़े स्तर पर नौकरियों के नुकसान को रोका जा सके।

रिलायंस-डिज्नी का यह विलय, जिसे 2024 की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया था, भारत में मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा समेकन था। इस विलय का उद्देश्य परिचालन को बढ़ाना, लागत में कटौती करना और डिजिटल स्ट्रीमिंग, स्पोर्ट्स और जनरल एंटरटेनमेंट कंटें के मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करना था। हालांकि, दोहराव वाली भूमिकाओं और संसाधनों की वजह से पुनर्गठन अनिवार्य हो गया।

भले ही यह JioStar के लिए एक कठिन दौर हो, लेकिन कंपनी खुद को दीर्घकालिक दक्षता और लाभप्रदता के लिए तैयार कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नई पीढ़ी के लिए Amazon का बड़ा कदम, नए व स्मार्ट फीचर्स के साथ Alexa+ किया लॉन्च

एमेजॉन ने Alexa+ नाम से अपनी नई पीढ़ी के AI-संचालित वॉयस असिस्टेंट का अनावरण किया है, जो AI तकनीक में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Last Modified:
Thursday, 27 February, 2025
Amazon5454

एमेजॉन (Amazon) ने Alexa+ नाम से अपनी नई पीढ़ी के AI-संचालित वॉयस असिस्टेंट का अनावरण किया है, जो AI तकनीक में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। एमेजॉन के फरवरी 2025 डिवाइसेज और सर्विसेज इवेंट में लॉन्च किया गया Alexa+ लोकप्रिय डिजिटल असिस्टेंट का पूरी तरह से नया और बेहतर संस्करण है।

Alexa+ एक नई आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो कई AI मॉडलों को एकीकृत करता है, जिसमें एमेजॉन के अपने नोवा (Nova) मॉडल और उसके पार्टनर एंथ्रोपिक (Anthropic) के मॉडल शामिल हैं। यह सिस्टम एक मॉडल-एग्नॉस्टिक (model-agnostic) फ्रेमवर्क पर काम करता है, जो प्रत्येक कार्य के लिए सबसे उपयुक्त मॉडल का चयन करता है। यह उन्नत आर्किटेक्चर Alexa+ को बेहतर संवादात्मक क्षमताएं, निजीकरण और कार्य पूर्णता की अधिक दक्षता प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

Alexa+ की प्रमुख विशेषताओं में अधिक मानवीय-सा लगने वाला नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, सहज बातचीत के लिए प्रासंगिक समझ और वार्तालापों से सीखने की क्षमता शामिल है, जिससे यह व्यक्तिगत उत्तर और समाधान प्रदान कर सके। अब असिस्टेंट जटिल कार्यों को भी संभाल सकता है, जैसे रेस्तरां बुकिंग करना, किराने का सामान ऑर्डर करना और स्मार्ट होम डिवाइसेज को न्यूनतम उपयोगकर्ता हस्तक्षेप के साथ नियंत्रित करना।

Alexa+ अमेरिका में आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगी, जहां प्राइम मेंबर्स को यह सेवा मुफ्त मिलेगी, जबकि अन्य यूजर्स को इसके लिए प्रति माह $19.99 का भुगतान करना होगा।

जहां तक भारत में Alexa+ के लॉन्च का सवाल है, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एमेजॉन का भारतीय बाजार में प्रभावी रूप से मजबूत आधार बना हुआ है। भारत में अपने मार्केटप्लेस बिजनेस को संचालित करने वाली एमेजॉन सेलर सर्विसेज ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी राजस्व वृद्धि 14.4% बढ़ाकर ₹25,406 करोड़ कर ली। कंपनी ने अपने शुद्ध नुकसान को भी 28.5% कम कर ₹3,469.50 करोड़ तक सीमित कर दिया।

जैसे-जैसे एमेजॉन वैश्विक स्तर पर AI और वॉयस तकनीक में नवाचार कर रहा है, यह संभावना है कि भारतीय उपभोक्ताओं को भी जल्द ही इन नई तकनीकों का लाभ मिलेगा। Alexa+ का परिचय एमेजॉन के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को भारत में पुनर्जीवित कर सकता है, जो देश में पहले से मौजूद Alexa-सक्षम डिवाइसेस के आधार पर नए अवसर पैदा कर सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर Netflix India से जुड़ीं अनीशा मुखोपाध्याय

नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले, अनीशा मुखोपाध्याय एमेजॉन में प्राइम वीडियो के लिए रिसर्च एंड इनसाइट्स लीड के रूप में कार्यरत थीं।

Last Modified:
Monday, 24 February, 2025
Aneesha7845

क्रिएटिव कंज्यूमर इनसाइट एक्सपर्ट अनीशा मुखोपाध्याय ने नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) में कंज्यूमर इनसाइट्स लीड के रूप में पदभार संभाला है। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, मुखोपाध्याय एक सीनियर प्रोफेशनल हैं जो रिसर्च, एनालिटिक्स और ब्रैंड स्ट्रैटेजी में विशेषज्ञता रखती हैं। 

नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले, मुखोपाध्याय एमेजॉन में प्राइम वीडियो के लिए रिसर्च एंड इनसाइट्स लीड के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने यूनिलीवर और कैंटर के साथ भी काम किया है, जहां उन्होंने डेटा-आधारित इनसाइट्स के माध्यम से ब्रैंड वृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुखोपाध्याय को कंज्यूमर बिहेवियर, डिजिटल एनालिटिक्स और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में काफी विशेषज्ञता हासिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए