10 वर्षों में 4 गुना बढ़ी इंडियन स्पोर्ट्स इकनॉमी, क्रिकेट का दबदबा बरकरार

भारत में खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है। पिछले दशक में इंडियन स्पोर्ट्स इकनॉमी 3.6 गुना बढ़ी है

Last Modified:
Tuesday, 01 April, 2025
Cricket784


भारत में खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है। पिछले दशक में इंडियन स्पोर्ट्स इकनॉमी 3.6 गुना बढ़ी है और 17 वर्षों में 13% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ यह इंडस्ट्री लगातार मजबूती दिखा रही है। GroupM ESP की रिपोर्ट "Sporting Nation" के 12वें संस्करण में इस विकास का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।

इंडियन स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप इंडस्ट्री में 6% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई, जिससे इसका कुल मूल्य 16,633 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इंडियन स्पोर्ट्स मार्केट अब लगभग 2 अरब डॉलर के स्तर पर है और 2008 से अब तक इसमें 7 गुना वृद्धि हो चुकी है। हालांकि, 2024 में IPL और ICC टूर्नामेंट के अधिकार पुनर्निर्धारण और टीम इंडिया के कम मैच खेलने के कारण स्पॉन्सरशिप वृद्धि दर केवल 1% रही, लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री की स्थिरता बनी रही।

क्रिकेट का दबदबा कायम है और यह 16,000 करोड़ रुपये के इस मार्केट में 85% हिस्सेदारी रखता है। हालांकि, अन्य खेलों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। एथलीट एंडोर्समेंट 2024 में 1,224 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो 2023 के मुकाबले 32% अधिक है। यह वृद्धि केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रही, बल्कि नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और मनु भाकर जैसे खिलाड़ियों के ब्रैंड एंडोर्समेंट में 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ओलंपिक की लोकप्रियता ने भी उभरते खेलों के स्पॉन्सरशिप को 19% बढ़ाकर 2,461 करोड़ रुपये कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि इसमें लंबी दूरी की दौड़ का बड़ा योगदान रहा, जो भारत में फिटनेस और धीरज आधारित खेलों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है।

GroupM साउथ एशिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अश्विन पद्मनाभन ने कहा, "इंडियन स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। क्रिकेट अभी भी मुख्य धारा में है, लेकिन गैर-क्रिकेट खेलों का उभार, ओलंपिक की बढ़ती लोकप्रियता और डिजिटल क्रांति इस क्षेत्र को नया आकार दे रही है। ब्रैंड अब खेलों को केवल विज्ञापन का माध्यम नहीं बल्कि उपभोक्ताओं से गहरे संबंध बनाने के प्लेटफॉर्म के रूप में देख रहे हैं।"

GroupM इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत कर्णिक ने कहा, "इंडियन स्पोर्ट्स इकनॉमी अब एक हाई-ग्रोथ सेक्टर बन चुकी है। 2008 से अब तक यह 7 गुना बढ़कर 2 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। जहां पारंपरिक खेलों का योगदान महत्वपूर्ण बना हुआ है, वहीं असली कहानी नए उभरते खेलों, खिलाड़ियों के बढ़ते ब्रैंड मूल्य और डिजिटल मीडिया में 25% की वृद्धि में छिपी है।"

भारतीय स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए यह सिर्फ संख्या में वृद्धि नहीं है, बल्कि यह इस क्षेत्र के डिजिटलीकरण, विविधीकरण और नवाचार की कहानी भी है। खेलों में गहरी होती दर्शकों की भागीदारी और बदलते रुझानों के साथ यह इंडस्ट्री भविष्य में और तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Value 360 Communications ने नैना भल्ला को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Value 360 Communications ने अपने ग्रोथ व स्ट्रैटजी के क्षेत्र में नई छलांग लगाते हुए नैना भल्ला को इसका वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
NainaBhalla8450

Value 360 Communications ने अपने ग्रोथ व स्ट्रैटजी के क्षेत्र में नई छलांग लगाते हुए नैना भल्ला को इसका वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। नैना, जो मुंबई में कार्यरत होंगी, पश्चिमी भारत के संचालन का नेतृत्व करेंगी और कंपनी की आगामी विकास रणनीतियों में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

कंपनी के अनुसार, नैना भल्ला ने 20 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ GCI Health, Weber Shandwick, Madison PR और Burson जैसी वैश्विक कंपनियों में कार्य करते हुए Pfizer, GSK, Merck, Marriott, PUMA, Colgate, HUL और Swarovski जैसे नामी ब्रैंड्स के लिए जटिल कम्युनिकेशन कैंपेंस को सफल मैनेज किया है। उनके इस अनुभव ने उन्हें डिजिटल परिवर्तन, कंटेंट रणनीति और ब्रैंड इनोवेशन के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट लीडर के रूप में स्थापित किया है।

V360 Group के ग्रुप सीईओ व को-फाउंडर कुशल किशोर ने कहा कि हम V360 Group में उन कंपनियों को जोड़ रहे हैं जो ब्रांड्स के संचार, निर्माण और जुड़ाव के तरीके को बदल रही हैं। Value 360 Communications इस बदलाव की अगुवाई कर रहा है और इसका असर हर दिन बढ़ रहा है। नैना भल्ला जैसी प्रतिभा का स्वागत करना हमारे विस्तार में एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम है, जिससे कई अभियानों की दिशा ही बदल गई है।

नई नियुक्ति के तहत नैना भल्ला देश भर में विकास योजनाओं का नेतृत्व करेंगी और आंकड़ों के आधार पर अलग-अलग हितधारकों के लिए खास समाधान देंगी, जिससे कंपनी की प्रगति राष्ट्रीय स्तर पर तेज हो। वे मुंबई से पश्चिमी भारत के संचालन में मुख्य भूमिका निभाकर ग्राहक संबंध मजबूत करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमताएं बढ़ाएंगी।

नैना भल्ला ने कहा, "Value 360 Communications के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर शामिल होना मेरे लिए दृष्टिकोण और अवसर का संगम है। मेरा नेतृत्व सिद्धांत – जो हमारे ग्राहक पोर्टफोलियो के विभिन्न व्यवसायिक उद्देश्यों का समर्थन करने वाले मापक संचार ढांचे के निर्माण पर आधारित है – पूरी तरह से कंपनी की सिद्ध रणनीति के अनुरूप है। मैं हमारे उत्कृष्ट टीम के साथ मिलकर नवाचार को बढ़ावा देने, व्यवसायिक वृद्धि को गति देने और संचार उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए उत्साहित हूं।"

यह घोषणा उसी समय जारी हुई है जब Value 360 नए उच्च-प्रभाव वाले ग्राहकों को अपने साथ शामिल कर रहा है, जिनमें Kia Motors, Digi Yatra, Skoda, Aston Martin, ResMed, Tata Motors और Pernod Ricard शामिल हैं। कंपनी अपने समूह उपक्रमों – Popkorn (क्रिएटिव एवं मीडिया) और ClanConnect (इन्फ्लुएंसर-टेक प्लेटफॉर्म) – के जरिए अपने क्रिएटिव और तकनीकी इकोसिस्टम का भी विस्तार कर रही है।

मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट विकास दृष्टिकोण के साथ, Value 360 को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह भारत की सबसे भविष्य-उन्मुख संचार फर्म में से एक बनकर उभरेगा, खासकर जब यह अपनी आईपीओ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

2025 में मार्केटिंग का भविष्य तय करने वाले ये टॉप 10 ग्लोबल मारटेक इंफ्लुएंसर्स

जैसे-जैसे तकनीक मार्केटिंग की दुनिया को बदल रही है, वैसे-वैसे कुछ विचारशील और अग्रणी लोग उभरकर सामने आ रहे हैं...

Last Modified:
Monday, 14 April, 2025
Martech84512

बृज पहवा, एडिटोरियल लीड, मारटेक, एक्सचेंज4मीडिया ।।

जैसे-जैसे तकनीक मार्केटिंग की दुनिया को बदल रही है, वैसे-वैसे कुछ विचारशील और अग्रणी लोग (थॉट लीडर्स) उभरकर सामने आ रहे हैं, जो कंपनियों और ब्रैंड्स को इस लगातार बदलती हुई मारटेक (मार्केटिंग टेक्नोलॉजी) की दुनिया में आगे बढ़ने की दिशा दिखा रहे हैं।

ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइंट्स एक्सपीरियंस और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में इनकी विशेषज्ञता के चलते, ये लोग नई सोच के साथ नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य तय कर रहे हैं।

नीचे 2025 के टॉप 10 ग्लोबल MarTech प्रभावशाली लोगों की सूची दी गई है, जिनमें से हर एक ने अपने काम और विचारों से इस इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाला है।

1. स्कॉट ब्रिंकर – MarTech मैप्स के रचनाकार

पद: वाइस प्रेसिडेंट, प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम, हबस्पॉट । एडिटर: ChiefMartec.com
ट्विटर: @chiefmartec
फॉलोअर्स: 40,000+

स्कॉट ब्रिंकर को MarTech इकोसिस्टम के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में गिना जाता है। वे उस प्रसिद्ध MarTech लैंडस्केप सुपरग्राफिक के लिए जाने जाते हैं, जिसने मार्केटिंग इंडस्ट्री को ये समझने में मदद की कि आज मार्केटिंग में कितने हजारों तकनीकी टूल्स उपलब्ध हैं और उनका स्थान क्या है।

हबस्पॉट में उनके काम और ChiefMartec.com नामक वेबसाइट के जरिए वे मार्केटिंग और तकनीक के मिलन बिंदु पर केंद्रित जानकारी और विश्लेषण देते हैं। वे लगातार बदलते और तेजी से बढ़ते MarTech स्पेस के बारे में गहराई से समझ प्रदान करते हैं।

ब्रिंकर खास तौर पर MarTech इकोसिस्टम को मैप करने (यानि उसका नक्शा तैयार करने) में माहिर हैं, और कंपनियों को इस जटिल टूल्स की दुनिया में रास्ता ढूंढ़ने में मदद करते हैं। वह अक्सर इंडस्ट्री इवेंट्स में बोलते हैं और यह बताते हैं कि आने वाले समय में मार्केटिंग तकनीक कैसी होगी और कंपनियां इसका लाभ कैसे उठा सकती हैं।

2. डारा ट्रेसीडर – बड़े पैमाने पर तकनीक को मानवीय रूप देने वाली विशेषज्ञ

पद: चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ऑटोडेस्क
ट्विटर: @daratreseder
फॉलोअर्स: 10,000+

डारा ट्रेसीडर मार्केटिंग तकनीक की दुनिया में एक अग्रणी नाम हैं, जो इस बात पर जोर देती हैं कि तकनीक का अनुभव इंसानी और भावनात्मक बनाया जाए। Autodesk की CMO (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) के रूप में उन्होंने डेटा-आधारित मार्केटिंग रणनीतियों के जरिए ब्रांड की मौजूदगी को और मजबूत किया है, साथ ही समावेशिता को भी बढ़ावा दिया है।

उनके काम में कहानी कहने की कला (storytelling) और तकनीक का मिश्रण दिखता है, जिससे ब्रांड और उसके ग्राहकों के बीच एक गहरा और अर्थपूर्ण संबंध बनता है। डारा को रचनात्मकता और तकनीक को जोड़ने की कला के लिए जाना जाता है।

उन्होंने डिजिटल परिवर्तन का उपयोग कर व्यवसायों को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। Autodesk में उनके नेतृत्व ने यह दिखाया है कि आज के वैश्विक ब्रांड कैसे तकनीक की मदद से न सिर्फ ग्राहकों बल्कि अपने कर्मचारियों से भी गहराई से जुड़ सकते हैं।

3. नील पटेल – SEO और एनालिटिक्स के विशेषज्ञ

पद: सह-संस्थापक, नील पटेल डिजिटल
ट्विटर: @neilpatel
फॉलोअर्स: 4,50,000+

नील पटेल आज डिजिटल मार्केटिंग और SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।
नील पटेल डिजिटल के सह-संस्थापक के रूप में, उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर उन्हें स्मार्ट SEO तकनीकों, डेटा विश्लेषण और कंटेंट रणनीतियों के जरिए ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ाने में मदद की है।

उनका मुख्य फोकस यह है कि डेटा और ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों का इस्तेमाल करके कंपनियां अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाएं और ज्यादा क्लाइंट्स बदलें (यानि ज्यादा सेल्स करें)।

नील पटेल अपने ब्लॉग, पॉडकास्ट और वेबिनार्स के लिए भी जाने जाते हैं, जिनमें वे SEO, एनालिटिक्स और डिजिटल मार्केटिंग के ट्रेंड्स पर काम में आने वाली जानकारी साझा करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स यह दिखाते हैं कि वे दुनियाभर के मार्केटिंग पेशेवरों को कितना प्रभावित कर रहे हैं और लगातार उन्हें सिखा व प्रेरित कर रहे हैं।

4. एन हैंडली – कंटेंट रणनीति की प्रमुख मार्गदर्शक

पद: चीफ कंटेंट ऑफिसर, मार्केटिंगप्रॉफ्स
ट्विटर: @MarketingProfs
फॉलोअर्स: 4,20,000+

एन हैंडली कंटेंट मार्केटिंग की दुनिया की अग्रणी हस्तियों में से एक हैं।
उनका काम यह तय करने में मदद करता है कि ब्रैंड्स किस तरह से डिजिटल कंटेंट बनाते हैं और उसे लोगों तक पहुँचाते हैं।

MarketingProfs में चीफ कंटेंट ऑफिसर के रूप में, एन हैंडली इस बात की जिम्मेदार हैं कि कंपनियों के लिए ऐसी कंटेंट रणनीतियां बनाई जाएँ जो उनके लक्षित ग्राहकों को आकर्षक, उपयोगी और प्रासंगिक लगे।

वे ‘Everybody Writes’ नामक बेस्ट-सेलिंग किताब की लेखिका हैं, और कंटेंट मार्केटिंग को लेकर उनके विचारों को हर मार्केटिंग प्रोफेशनल के लिए जरूरी माना जाता है।

उनका फोकस ऐसा कंटेंट तैयार करना है जो केवल लोगों को पसंद ही न आए बल्कि व्यवसाय में भी ठोस परिणाम लाए।


5. ली ऑडन – प्रभावशाली व्यक्तित्वों और B2B मार्केटिंग को जोड़ने वाले विशेषज्ञ

पद: सह-संस्थापक, टॉप रैंक मार्केटिंग
ट्विटर: @leeodden
फॉलोअर्स: 1,00,000+

ली ऑडन B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के क्षेत्र में एक सम्मानित विचारक हैं। TopRank Marketing के सह-संस्थापक के रूप में, उन्होंने कंपनियों को प्रभावशाली कंटेंट रणनीतियां तैयार करने में मदद की है और इन्फ्लुएंसरों का प्रभावी उपयोग करके मार्केटिंग को और असरदार बनाया है।

उनका मानना है कि कंटेंट, SEO और सोशल मीडिया को मिलाकर कंपनियां ग्राहकों के साथ प्रामाणिक और मूल्यवान संबंध बना सकती हैं। 

ली की विशेषज्ञता यह है कि वे B2B ब्रैंड्स को उनके लक्षित दर्शकों तक पहुँचने के लिए अच्छी तरह तैयार किए गए कंटेंट और इन्फ्लुएंसर सहयोग के जरिए मार्गदर्शन देते हैं। इसी वजह से वे MarTech इंडस्ट्री में बहुत अधिक मांग में रहने वाले वक्ता और सलाहकार हैं।

6. रैंड फिशकिन – मार्केटिंग को पारदर्शी बनाने की दिशा में अग्रणी

पद: सह-संस्थापक, SparkToro
ट्विटर: @randfish
फॉलोअर्स: 4,50,000+

रैंड फिशकिन डिजिटल मार्केटिंग और SEO के क्षेत्र में एक प्रमुख आवाज माने जाते हैं। Moz की सह-स्थापना करने के बाद उन्होंने SparkToro नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जो ऑडियंस इंटेलिजेंस पर केंद्रित है। SparkToro कंपनियों को यह समझने में मदद करता है कि उनके दर्शकों की रुचियां और प्राथमिकताएं क्या हैं, ताकि वे डेटा पर आधारित सही निर्णय ले सकें।

फिशकिन की पहचान उनके खुलेपन और पारदर्शिता के लिए भी है, खासकर जब वे मार्केटिंग इंडस्ट्री की चुनौतियों की बात करते हैं। वे अक्सर यह जोर देते हैं कि मार्केटर्स को पारंपरिक SEO तरीकों से आगे सोचने की जरूरत है और उन्हें अपने दर्शकों के साथ वास्तविक संबंध बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

7. जीना बियानकीनी – समुदाय आधारित विकास की समर्थक

पद: सीईओ, Mighty Networks
ट्विटर: @ginab
फॉलोअर्स: 40,000+

जीना बियानकीनी समुदाय-आधारित विकास (community-driven growth) की एक बड़ी समर्थक हैं और ऐसे प्लेटफॉर्म विकसित करने की अग्रणी हैं जो ब्रैंड्स को अपने दर्शकों के साथ मजबूत संबंध बनाने में मदद करते हैं।

Mighty Networks की सीईओ के रूप में, वे क्रिएटर्स और व्यवसायों को ऐसे ब्रांडेड ऑनलाइन समुदाय बनाने में मदद करती हैं जहाँ ग्राहक और सदस्य आपस में बातचीत कर सकें, जानकारी साझा कर सकें और ब्रांड से सीधे जुड़ सकें।

उनका मुख्य उद्देश्य ऐसे वातावरण बनाना है जो ग्राहक की वफादारी और गहरी भागीदारी को बढ़ावा दे। आज जब यूजर-जनरेटेड कंटेंट और सीधे संवाद के माध्यम तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे समय में बियानकीनी का काम और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

8. जे बेयर – ग्राहक अनुभव और समर्थन के माहिर

पद: संस्थापक, Convince & Convert
ट्विटर: @jaybaer
फॉलोअर्स: 2,50,000+

जे बेयर ग्राहक अनुभव (Customer Experience) और ग्राहक समर्थन (Customer Advocacy) के क्षेत्र में एक अग्रणी विशेषज्ञ हैं। Convince & Convert के संस्थापक के रूप में वे कंपनियों को बेहतर ग्राहक सेवा देने, ग्राहकों के लिए शानदार अनुभव बनाने और ऐसे कार्यक्रम चलाने में मदद करते हैं जो ब्रांड और ग्राहक के रिश्ते को मजबूत करें।

जे बेयर के विचारों को आधुनिक मार्केटिंग में ग्राहक अनुभव की भूमिका को लेकर बहुत अहम माना जाता है, और उन्होंने इस विषय पर कई किताबें भी लिखी हैं। उनका काम यह दिखाता है कि आज की मार्केटिंग में सफलता का असली रास्ता ग्राहक को केंद्र में रखकर काम करना है।

9. क्रिस्टोफर पेन – जब डेटा साइंस मिलती है डिजिटल मार्केटिंग से

पद: सह-संस्थापक और प्रमुख डेटा वैज्ञानिक, Trust Insights
ट्विटर: @cspenn
फॉलोअर्स: 90,000+

क्रिस्टोफर पेन डिजिटल मार्केटिंग में डेटा साइंस के इस्तेमाल के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं। Trust Insights के सह-संस्थापक और प्रमुख डेटा वैज्ञानिक के रूप में, वे कंपनियों को डेटा का उपयोग कर उनकी मार्केटिंग रणनीतियों को बेहतर बनाने, नए अवसर खोजने और उनके प्रयासों का असर मापने में मदद करते हैं।

उनका मुख्य फोकस यह है कि मार्केटिंग को अधिक डेटा-आधारित बनाया जाए और ऐसे इनसाइट्स दिए जाएँ जो कंपनियों को स्मार्ट निर्णय लेने में मदद करें।

वे एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और डेटा-आधारित मार्केटिंग के क्षेत्र में अपने विचार नेतृत्व (thought leadership) के लिए जाने जाते हैं, और अक्सर विभिन्न सम्मेलनों व कार्यक्रमों में इस विषय पर बोलते हैं कि डेटा भविष्य की मार्केटिंग को कैसे आकार दे रहा है।

10. माइकल ब्रेनर – कंटेंट मार्केटिंग के प्रचारक

पद: सीईओ, Marketing Insider Group
ट्विटर: @BrennerMichael
फॉलोअर्स: 1,00,000+

माइकल ब्रेनर कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध और प्रभावशाली नाम हैं। Marketing Insider Group के सीईओ के रूप में वे कंपनियों को ऐसी कंटेंट रणनीतियां बनाने में मदद करते हैं जो बिजनेस ग्रोथ और ग्राहकों की भागीदारी को बढ़ावा देती हैं।

उनका मानना है कि कंटेंट मार्केटिंग का सबसे बड़ा उद्देश्य ऐसा कंटेंट देना होना चाहिए जो मूल्यवान, प्रासंगिक हो और लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ाव पैदा करे।

ब्रेनर के काम ने आज के कई बेहतरीन कंटेंट मार्केटिंग तरीकों को प्रभावित किया है। उनका फोकस यह सुनिश्चित करना है कि कंटेंट, ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप हो, ताकि कंपनियां लंबे समय तक चलने वाले क्लाइंट रिलेशनशिप बना सकें।

ये सभी प्रभावशाली हस्तियां सिर्फ मार्केटिंग टेक्नोलॉजी के टूल और प्लेटफॉर्म को नहीं गढ़ रही हैं, बल्कि वे पूरी मार्केटिंग की दुनिया को ही बदल रही हैं। चाहे बात डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की हो या शानदार ग्राहक अनुभव बनाने की– इनके विचार और अनुभव कंपनियों को डिजिटल युग की बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को ढालने में मदद कर रहे हैं।

जैसे-जैसे मार्केटिंग विकसित होती जा रही है, ये थॉट लीडर्स निश्चित ही इसके अगले चरण के नवाचार में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

WPP ने InfoSum का किया अधिग्रहण, AI आधारित डेटा सॉल्यूशंस को मिलेगी नई उड़ान

ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंंग व कम्युनिकेशन कंपनी WPP ने घोषणा की कि उसने डेटा कोलेब्रेशन प्लेटफॉर्म InfoSum का अधिग्रहण कर लिया है।

Last Modified:
Friday, 04 April, 2025
wpp745

ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंंग व कम्युनिकेशन कंपनी WPP ने घोषणा की कि उसने डेटा कोलेब्रेशन प्लेटफॉर्म InfoSum का अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण WPP की मीडिया इनवेस्टमेंट इकाई GroupM के जरिए किया गया है, जिसका मकसद AI आधारित नई पीढ़ी के मार्केटिंग समाधानों को विकसित करना है — वो भी दुनिया के सबसे सुरक्षित और ताकतवर डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए।

इस रणनीतिक कदम से WPP और उसके क्लाइंट्स को तुरंत एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलेगा जो प्राइवेसी सुरक्षित, क्रॉस-प्लेटफॉर्म डेटा स्रोतों के जरिए मार्केटिंग इंटेलिजेंस, ऑडियंस टार्गेटिंग और AI मॉडल ट्रेनिंग के लिए उपयोगी डेटा उपलब्ध कराएगा।

InfoSum की CEO लॉरेन वेटजल अधिग्रहण के बाद भी अपनी भूमिका में बनी रहेंगी। साथ ही, वह GroupM की चीफ सॉल्यूशन्स ऑफिसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगी। उनका फोकस होगा WPP और GroupM के क्लाइंट्स के लिए डेटा-संचालित प्रोडक्ट्स और समाधान विकसित करना।

InfoSum की पेटेंटेड क्रॉस-क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनियों को बिना डेटा शेयर किए या ट्रांसफर किए, विभिन्न डेटा स्रोतों को जोड़ने की सुविधा देती है। WPP के इंटेलिजेंट मार्केटिंग सिस्टम WPP Open में InfoSum को जोड़ने से अब क्लाइंट्स अपने कस्टमर डेटा की पूरी ताकत को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर पाएंगे, और AI की मदद से उसे और समृद्ध बना सकेंगे।

अब Federated Learning तकनीकों के जरिए क्लाइंट्स अपने फर्स्ट पार्टी डेटा और InfoSum नेटवर्क, WPP के डेटा एसेट्स और GroupM की मीडिया इंटेलिजेंस का उपयोग करके कस्टम AI मॉडल्स को जल्दी बना, ट्रेन और तैनात कर पाएंगे। हफ्तों के बजाय, इसके जरिए मार्केटिंग कैंपेन के प्रदर्शन को घंटों में मापा और बेहतर किया जा सकेगा।

InfoSum का वैश्विक डेटा नेटवर्क दुनिया भर के मीडिया प्लेटफॉर्म्स — जैसे Channel 4, DIRECTV, ITV, Netflix, News Corp और Samsung Ads, से जुड़ा है। साथ ही, बड़े रिटेलर्स और पहचान व डेटा पार्टनर्स जैसे Experian, TransUnion, Circana, Dynata और NCSolutions से मिले 5 बिलियन से ज्यादा आइडेंटिफायर्स भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।

WPP का यह अधिग्रहण उस विजन को तेजी से आगे बढ़ाता है जिसे वह “Intelligence Beyond Identity” कहता है — यानी पारंपरिक पहचान आधारित समाधान की सीमाओं से आगे बढ़ते हुए 100% बिजनेस इंटेलिजेंस का उपयोग। यह जरूरी इसलिए भी हो गया है क्योंकि कुकीज का हटना, प्लेटफॉर्म विखंडन और घटती ऑडियंस मैचिंग दरें पारंपरिक प्रणालियों को कमजोर कर रही हैं।

WPP के CEO मार्क रीड ने कहा, "हम WPP में वह तकनीकी और डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं जो AI युग में हमारे क्लाइंट्स को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। InfoSum को अपने साथ जोड़ना हमारे डेटा सामर्थ्य को कई गुना बढ़ाता है। यह क्लाइंट्स को उनके फर्स्ट पार्टी डेटा पर पूरा नियंत्रण देता है और उन्हें सुरक्षित, प्राइवेसी-कम्प्लायंट, उच्च गुणवत्ता वाले डेटा तक पहुंच देता है जो आज बाजार में और कहीं नहीं है।"

GroupM के CEO ब्रायन लेसर ने कहा, "InfoSum की टेक्नोलॉजी और डेटा नेटवर्क को सीधे इंटीग्रेट करने से हमारे क्लाइंट्स अपने डेटा से कहीं अधिक मूल्य बना पाएंगे। हम क्लाइंट्स के AI मॉडल्स को एक अभूतपूर्व स्केल और स्पीड पर ट्रेन कर सकते हैं, जिससे हर कैंपेन और ऑडियंस को नेटवर्क प्रभाव का लाभ मिलेगा।"

InfoSum की CEO लॉरेन वेटजल ने कहा, "हमारा मिशन हमेशा रहा है कि डेटा को सुरक्षित, प्राइवेसी-प्रथम और असरदार तरीके से मार्केटिंग के लिए दोबारा परिभाषित करें। WPP और GroupM हमारे लिए आदर्श साझेदार हैं जो हमें वैश्विक स्तर पर असर बढ़ाने का अवसर देंगे।"

InfoSum की टेक्नोलॉजी अब WPP के क्लाइंट्स को तेजी से सुरक्षित डेटा वातावरण तैयार करने में सक्षम बनाएगी, जो Federated Learning के लिए अनुकूल होंगे। इससे क्लाइंट्स अपने कस्टम AI मॉडल्स को स्केल कर सकेंगे और अपना डेटा बेहद सरलता से ऑनबोर्ड कर पाएंगे। InfoSum की तकनीक पहले से मौजूद प्लेटफॉर्म्स और पार्टनर्स के साथ भी पूरी तरह इंटरऑपरेबल बनी रहेगी।

इस अधिग्रहण के साथ WPP अब AI के जरिए मार्केटिंग की दुनिया को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, तेज और प्रभावशाली बना रहा है और अपने क्लाइंट्स को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

यूनिलीवर से जुड़ीं नूपुर बापना, मिली ये जिम्मेदारी

नूपुर बापना को यूनिलीवर में आइसक्रीम्स इंडिया की मीडिया व डिजिटल मार्केटिंग लीड के पद पर नियुक्त किया गया है।

Last Modified:
Thursday, 03 April, 2025
Noopur542

नूपुर बापना को यूनिलीवर में आइसक्रीम्स इंडिया की मीडिया व डिजिटल मार्केटिंग लीड के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी की जानकारी लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा की।

नूपुर ने पोस्ट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं यूनिलीवर में आइसक्रीम्स इंडिया की मीडिया व डिजिटल मार्केटिंग लीड की भूमिका में जुड़ रही हूं।"

अपने नए पद पर नूपुर यूनिलीवर के आइसक्रीम पोर्टफोलियो के लिए मीडिया और डिजिटल रणनीति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगी।

इससे पहले, नूपुर बापना मैरिको लिमिटेड में ग्रुप मीडिया मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं।

अपने करियर के दौरान उन्होंने ग्रुपएम, द सोशल स्ट्रीट और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (टाइम्स ग्रुप) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी काम किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

संभव मीडिया में संजय गौर संभालेंगे चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का पद

अहमदाबाद की मीडिया कंपनी संभव मीडिया ने संजय गौर को अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) नियुक्त किया है।

Last Modified:
Wednesday, 02 April, 2025
SambaavMedia7845

अहमदाबाद की मीडिया कंपनी संभव मीडिया ने संजय गौर को अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर(CMO) नियुक्त किया है। संभव मीडिया ने इसकी जानकारी स्टॉक मार्केट को दी है।

संजय गौर एक अनुभवी मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं, जिनके पास 33 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने FMCG से लेकर एफएम रेडियो तक विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। उनके करियर में बिजनेस ऑपरेशंस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केट ग्रोथ और चैनल मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल रहे हैं।

सिर्फ रणनीतिक प्रबंधन ही नहीं, बल्कि गौर की रचनात्मक सोच भी उन्हें खास बनाती है। उन्होंने मीडिया, कंज्यूमेबल व ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री के लिए कई प्रोजेक्ट्स को डिजाइन और प्रबंधित किया है।

संभव मीडिया, जो Top FM, VTV News, अभियान, VTV गुजराती और संभव मेट्रो जैसे ब्रैंड्स के लिए जानी जाती है, इस नियुक्ति को अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त के रूप में देख रही है। गौर के पास डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का भी अनुभव है, जो कंपनी के विस्तार में अहम भूमिका निभा सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नजारा टेक्नोलॉजीज के COO सुधीर कामथ ने दिया इस्तीफा, अप्रैल में छोड़ेंगे पद

नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, ने अपने नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है।

Last Modified:
Thursday, 13 March, 2025
SudhirKamath

नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, ने अपने नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सुधीर कामथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। कामथ ने यह निर्णय अपने पैतृक शहर दिल्ली लौटने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के उद्देश्य से लिया है।

कामथ ने नजारा टेक्नोलॉजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर नितीश मित्तरसैन को संबोधित अपने इस्तीफे के पत्र में कंपनी में बिताए गए दो साल छह महीने के अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मित्तरसैन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और नजारा की विभिन्न सब्सिडियरीज में अपने सहयोगियों के साथ काम करने से मिले बहुमूल्य अनुभव को भी रेखांकित किया।

नजारा टेक्नोलॉजीज में कामथ का कार्यकाल कंपनी के विस्तार और संचालन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने कंपनी को उसके महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्यों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनका इस्तीफा नजारा टेक्नोलॉजीज के नेतृत्व ढांचे में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, जो डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति बना चुकी है।

फिलहाल, नजारा टेक्नोलॉजीज ने COO पद के लिए किसी उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है। इस महत्वपूर्ण भूमिका को भरने की कंपनी की अगली रणनीति पर उद्योग जगत और निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। कामथ के स्थान पर नियुक्त होने वाला नया अधिकारी नजारा की भविष्य की रणनीतिक दिशा और परिचालन क्षमता को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह नेतृत्व परिवर्तन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत में गेमिंग और ईस्पोर्ट्स उद्योग तेज गति से बढ़ रहा है और लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इस क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी के रूप में, नजारा टेक्नोलॉजीज को इस बदलाव को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करने की जरूरत होगी, ताकि वह अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रख सके और अपने विस्तार की गति जारी रख सके।

गेमिंग कम्युनिटी व इंडस्ट्री से जुड़े लोग बारीकी से देख रहे हैं कि नजारा टेक्नोलॉजीज इस बदलाव को कैसे संभालता है और आने वाले महीनों में COO पद के लिए किसे नियुक्त करता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विनोद थडानी: भारतीय मार्केटिंग इंडस्ट्री में डिजिटल क्रांति के अग्रदूत

20 से अधिक वर्षों के कम्युनिकेशन, मीडिया और डिजिटल रणनीति के अनुभव के साथ, विनोद थडानी ने डिजिटल युग में ब्रैंड्स और उपभोक्ताओं के बीच जुड़ाव को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Last Modified:
Thursday, 13 March, 2025
VinodThadani7845

डिजिटल मार्केटिंग की लगातार विकसित हो रही दुनिया में कुछ ही नाम ऐसे हैं जो केवल इस बदलाव के साक्षी नहीं रहे बल्कि इसे आकार भी दिया है। विनोद थडानी का 12 मार्च को जन्मदिन था। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं। डेंट्सु मीडिया ग्रुप के चीफ ग्रोथ ऑफिसर और iProspect के सीईओ के रूप में, वह भारत की डिजिटल क्रांति में अग्रणी रहे हैं, जहां उन्होंने नवाचार, परिवर्तन और बड़े पैमाने पर व्यावसायिक विकास का नेतृत्व किया है।

20 से अधिक वर्षों के कम्युनिकेशन, मीडिया और डिजिटल रणनीति के अनुभव के साथ, थडानी ने डिजिटल युग में ब्रैंड्स और उपभोक्ताओं के बीच जुड़ाव को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका करियर Mindshare, Madhouse, GroupM, Times Internet और Outlook Publishing जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं तक फैला हुआ है, जहां उन्होंने परफॉर्मेंस मार्केटिंग, मोबाइल मीडिया और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में क्रांतिकारी पहल की हैं।

Madhouse में भारत की पहली समर्पित मोबाइल सॉल्यूशंस कंपनी लॉन्च करने से लेकर GroupM के मोबाइल डिविजन का नेतृत्व करने तक, उन्होंने मोबाइल मार्केटिंग को मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई है। Mindshare में चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में उनके कार्यकाल ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कंटेंट मोनेटाइजेशन के क्षेत्र में उनकी सोच को और मजबूत किया।

आज, डेंट्सु में, वह डिजिटल मार्केटिंग के भविष्य को आकार देना जारी रखे हुए हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ब्रैंड्स तेजी से तकनीक-प्रेरित दुनिया में आगे बने रहें। जब वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो यह सिर्फ उनके लिए एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री में उनके अपार योगदान को मान्यता देने का भी अवसर है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

BCCI ने IPL 2025 के मीडिया बजट व प्रचार रणनीति के लिए EOI किया जारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2025 के मीडिया खरीद (Media Buying) और रणनीति (Strategy) के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने हेतु अभिरुचि पत्र (Expression of Interest) जारी किया है।

Last Modified:
Wednesday, 05 March, 2025
BCCI7845

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के मीडिया खरीद (Media Buying) और रणनीति (Strategy) के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने हेतु अभिरुचि पत्र (Expression of Interest) जारी किया है। या यूं कहें BCCI ऐसी कंपनियों या एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित कर रही है, जो IPL 2025  के प्रचार और विज्ञापन अभियान को बेहतर ढंग से प्लान कर सके और अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर सही तरीके से बजट खर्च करे ताकि IPL की ब्रैंड वैल्यू और पहुंच बढ़ाई जा सके।  

इस प्रक्रिया के तहत, पूरे भारत में टीवी, रेडियो, डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, आउट-ऑफ-होम (OOH) विज्ञापन और अन्य बाहरी प्रचार माध्यमों पर विज्ञापन बजट का सही तरीके से आवंटन और प्रबंधन किया जाएगा।

इच्छुक पक्षों को 30 करोड़ रुपये के बजट के भीतर IPL 2025 के लिए एक विस्तृत मीडिया योजना और रणनीति प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

अभिरुचि व्यक्त करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है, जबकि प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

इससे पहले, जनवरी में, BCCI ने एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से BCCI अंतरराष्ट्रीय आयोजनों, BCCI घरेलू आयोजनों, इंडियन प्रीमियर लीग और विमेंस प्रीमियर लीग के लिए स्टेडियम साइनेज सेवाओं और प्रबंधन सेवाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए थे।

इसी के तहत, BCCI ने स्टेडियम साइनेज प्रोडक्शन व मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए अनुरोध पत्र (Request for Proposal for Stadium Signage Production and Management Services) जारी किया, जिसमें प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण और मूल्यांकन को नियंत्रित करने वाली विस्तृत शर्तें और नियम शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बीजेपी के चुनावी संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा प्रोमोडोम कम्युनिकेशंस

प्रोमोडोम कम्युनिकेशंस (Promodome Communications) ने भाजपा के लिए एक 360-डिग्री विज्ञापन एजेंसी और रणनीतिक संचार का अनावरण किया है।

Last Modified:
Monday, 03 March, 2025
PromodomeCommunications6523

प्रोमोडोम कम्युनिकेशंस (Promodome Communications) ने भाजपा के लिए एक 360-डिग्री विज्ञापन एजेंसी और रणनीतिक संचार का अनावरण किया है।

प्रोमोडोम कम्युनिकेशंस भाजपा के संदेश को व्यापक स्तर पर प्रसारित कर रहा है, जिससे अधिकतम पहुंच, जुड़ाव और प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।

कैंपेन की सफलता पर बोलते हुए प्रोमोडोम ग्रुप के फाउंडर व प्रेजिडेंट संदीप कपूर ने कहा, "हम भाजपा के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने और एक और सफल चुनाव कैंपेन में योगदान देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारी टीम की निरंतर मेहनत, रणनीतिक योजना और उत्कृष्ट निष्पादन ने एक बार फिर बेहतरीन परिणाम दिए हैं और हम भाजपा के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

A23 की पैरेंट कंपनी Head Digital करेगी Deltatech Gaming में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

डेल्टा कॉर्प लिमिटेड और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड ने हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।

Last Modified:
Friday, 21 February, 2025
DeltaCorpLimited8745

डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Limited) और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (DGL) ने हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Head Digital Works Private Limited) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, A23 की पैरेंट कंपनी Head Digital प्रारंभिक रूप से DGL में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा और बाद में DGL का Head Digital के साथ विलय करने का प्रस्ताव है।

इस सौदे के अनुसार, डेल्टा कॉर्प लगभग 5.7% हिस्सेदारी हेड डिजिटल में प्राप्त करेगा, जो कि ऑनलाइन गेमिंग ब्रांड ‘A23’ का संचालन करता है। यह सौदा 491 करोड़ रुपये में हुआ है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है।

यह लेन-देन कुछ मानक शर्तों के अधीन है, जिसमें कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी भी शामिल है।

विलय प्रक्रिया के 30 जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Head Digital द्वारा DGL में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण प्राथमिक सदस्यता और डेल्टा कॉर्प से द्वितीयक अधिग्रहण के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए कुल नकद राशि 34.80 करोड़ रुपये और हेड डिजिटल द्वारा जारी किए गए इक्विटी शेयरों के विनिमय के माध्यम से यह सौदा संपन्न होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए