डीटीएच ऑपरेटर ‘टाटा स्काई’ (Tata Sky) द्वारा अपने प्लेटफॉर्म से ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) समेत ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (SPN) के...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
डीटीएच ऑपरेटर ‘टाटा स्काई’ (Tata Sky) द्वारा अपने प्लेटफॉर्म से ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) समेत ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (SPN) के 22 चैनल हटाए जाने के बाद विवाद गहरा गया है।
‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के इन चैनलों का डिस्ट्रीब्यूशन आधिकारिक रूप से ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ द्वारा किया जाता है। ‘सोनी टीवी’ का प्रसारण बंद होने से लोग ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो भी नहीं देख पाए।
‘टाटा स्काई’ के इस कदम को लेकर सबस्क्राइबर्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने चैनलों को बंद किए जाने को धोखाधड़ी करार दिया है। अभी नाम के एक यूजर ने टाटा स्काई को 12 घंटे की मोहलत देते हुए चैनल शुरू करने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है।
Hey @TataSky what's going on? Sony ROX HD doesn't appear on channel 831 is it still active or brought down?
Why did we have to have give a missed call for Sony Sab?
San HD removed...
Is there a problem or any new change in terms?
— Anirudh Singh (@AnirudhS3955) October 1, 2018
@TataSky Hello Fraud service providers, you have only 12 hour more to resolve you issue or return our money back else you will face a case in Supreme Court.
— Abhi (@hiiamabhi) October 2, 2018
1. Popular Sony channels now carry this screen
2. Unpopular Sony channels (like Sony 6 Sports) don't even show up on @TataSky channel list.
So much drama between these two. ? pic.twitter.com/jqNsJ3Mbb8
— Anupam Gupta (@b50) October 2, 2018
वहीं, ‘टाटा स्काई’ के इस कदम के बाद ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ ने पलटवार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ का कहना है कि नेटवर्क्स द्वारा अपने चैनलों के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं, इसके बावजूद ‘टाटा स्काई’ ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसके चैनलों के अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि उनका नेटवर्क देशभर में काफी लोकप्रिय है और इसके चैनल भी लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में इन चैनलों को हटाकर ‘टाटा स्काई’ दर्शकों को विशवस्तरीय मनोरंजन और खेल आयोजनों को देखने से वंचित कर रहा है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ ने सबस्क्राइबर्स को भरोसा दिलाया है कि ‘ट्राई’ के आदेश के अनुसार रिफरेंस इंटरकनेक्ट ऑफर (RIO) के तहत उसके चैनल उपलब्ध हैं। यही नहीं, इस बयान में सबस्क्राइबर्स से अनुरोध किया कि वे ‘टाटा स्काई’ को कॉल करें और मांग करें कि चैनल उन्हें उपलब्ध कराए जाएं।
दूसरी तरफ, ‘टाटा स्काई’ ने अपने सबस्क्राइबर्स से सहयोग की अपील की है। टाटा स्काई’ ने कहा कि ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ और ‘टीवी टुडे’ द्वारा बार-बार दाम बढ़ाने पर मजबूर किया जा रहा है। इसलिए हमने कई चैनलों को बंद कर दिया है, लेकिन कुछ लोकप्रिय चैनलों का प्रसारण चालू रखा है।
‘टाटा स्काई’ के सीईओ और एमडी हरित नागपाल ने कहा कि सबस्क्राइबर्स के हितों को ध्यान में रखते ही यह निर्णय लिया गया है। ‘टाटा स्काई’ ने ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर अनिरुद्ध सिंह को जवाब देते हुए कहा कि ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों से समझौता नहीं हो पाने के कारण ऐसा कदम उठाना पड़ा।
‘टाटा स्काई’ का य़ह भी कहना है कि यदि सबस्क्राइबर्स निम्न 11 चैनल (SET, Sony SAB, Sony Six, Sony Ten, Sony Pix और Aaj Tak आदि) पहले ही सबस्क्राइब कर चुके हैं तो बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए सिर्फ मिस्ड कॉल देकर वे इन चैनलों को देख सकते हैं।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ‘टाटा स्काई’ ने पहली बार चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है। पिछले महीने भी इस डीटीएच ऑपरेटर ने एक अंग्रेजी अखबार में इस बारे में नोटिस जारी कर कहा था कि समझौते के नवीनीकरण में विफलता के कारण 15 दिनों के भीतर उसके प्लेटफॉर्म पर ‘नेटवर्क 18’ के करीब 100 चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस पार्टनरशिप के तहत अखबार का उद्देश्य पाठकों से जुड़ाव और रेवेन्यू में बढ़ोतरी करना है।
उत्तर भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ (The Tribune) ने कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म तबूला (Taboola) के साथ दो साल की एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत ‘द ट्रिब्यून’ अपने पाठकों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स पर लगातार कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए तबूला फीड का लाभ उठाएगा। ‘तबूला न्यूज’ के इस्तेमाल से यह अखबार तीन भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी) में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वेबसाइट पर अपने कंटेंट को प्रदर्शित कर सकेगा।
बताया जाता है कि तबूला न्यूजरूम के मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल के द्वारा ‘द ट्रिब्यून’ ट्रैफिक को अधिकतम करने, दर्शकों को अखबार से जोड़े रखने और मुद्रीकरण करने में सक्षम होगा। ‘द ट्रिब्यून’ अपनी संपादकीय टीम को सशक्त बनाने और अपने पाठकों के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट तैयार करने के लिए तबूला न्यूजरूम की अन्य कई क्षमताओं का लाभ उठाएगा।
इस बारे में ‘द ट्रिब्यून’ के चीफ डिजिटल बिजनेस ऑफिसर शरद शर्मा का कहना है, ‘आज के डिजिटल और विविधता भरे माहौल में भरोसेमंद पाठकों को जुटाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। पाठकों की भागीदारी और राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सही साझेदारी करना हमारे लिए जरूरी है। अपने पाठकों के लिए वैल्यू बढ़ाने और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में तबूला को शामिल करने को लेकर हम काफी खुश हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘वायकॉम18’ की ओर से यह भी कहा गया है कि इस तरह की वेबसाइट्स् द्वारा फिल्म निर्माताओं, कंटेंट मालिकों और कंटेंट क्रिएटर्स को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की पायरेसी के मामले में 12 अगस्त 2022 को गिरफ्तार एक संदिग्ध के खिलाफ ‘वायकॉम18’ (Viacom18) की शिकायत पर बेंगलुरु के बनासवाड़ी (Banaswadi) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह गिरफ्तारी ‘वायकॉम18‘ को सिनेपोलिस, ओरिएंट मॉल, बेंगलुरु से मिली एक सूचना पर की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री का पता लगाया है और फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और अन्य पायरेटेड कंटेंट की अवैध रूप से अपलोडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में एक संगठित अपराध सिंडिकेट के सक्रिय होने की आशंका जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में वायकॉम18 के हवाले से कहा गया है कि पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में संदेह है कि आरोपी तमाम वेबसाइटों के साथ एक बड़े पायरेसी रैकेट में शामिल हो सकता है, जो पायरेटेड कंटेंट को अपलोड करने और अवैध रूप से डिस्ट्रीब्यूशन करने में लगे हुए हैं।
‘वायकॉम18’ की ओर से यह भी कहा गया है कि इस तरह की वेबसाइट्स् द्वारा फिल्म निर्माताओं, कंटेंट मालिकों और कंटेंट क्रिएटर्स को भारी नुकसान पहुंच रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी सभी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आशा की किरण है और वास्तव में यह पायरेसी के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में एक बड़ा कदम और इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत की सांस हो सकती है।
इस बारे में ‘वायकॉम18‘ के जनरल काउंसिल अनिल लाले (Anil Lale) का कहना है, ‘वायकॉम18 ने पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में अपना निरंतर समर्थन देने का वादा किया है। हम एक सुरक्षित और पायरेसी मुक्त स्पेस बनाने की दिशा में अपना प्रयास जारी रखेंगे। पायरेसी को रोकने के लिए उपाय करना बहुत जरूरी है।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रत्यूष रंजन ने कुछ दिनों पहले ही जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार प्रत्यूष रंजन ने देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रत्यूष रंजन ने बताया कि उन्होंने यहां पर फैक्ट चेकिंग और डिजिटल सर्विसेज के हेड के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि प्रत्यूष रंजन ने कुछ दिनों पहले ही जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस संस्थान से करीब साढ़े तीन साल से जुड़े हुए थे। प्रत्यूष रंजन ने 'जागरण न्यू मीडिया' जनवरी 2019 में बतौर सीनियर एडिटर जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोट कर पहले एग्जिक्यूटिव एडिटर और फिर मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यहां वह 'जागरण डॉट कॉम' (jagran.com) हिंदी में realtime verticals का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा वह इसी समूह की वेबसाइट 'विश्वासन्यूज़ डॉट कॉम ' (vishvasnews.com) से भी जुड़े हुए थे। बता दें कि प्रत्यूष ‘जीएनआई इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क’ (GNI India Training Network) के फैक्ट चेकर भी हैं।
मूल रूप से सिवान (बिहार) के रहने वाली प्रत्यूष रंजन को मीडिया में काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। इस दौरान वह लंबे समय तक डिजिटल मीडिया में ही रहे हैं। हालांकि, उन्होंने शुरू में प्रिंट और टीवी में भी काम किया है, लेकिन उनकी वह पारी काफी संक्षिप्त रही है। प्रत्यूष रंजन की हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है और उन्होंने दोनों भाषाओं में ही विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभाई है।
'जागरण न्यू मीडिया' में अपनी पारी शुरू करने से पहले प्रत्यूष ‘इंडिया टीवी’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म में बतौर एडिटर (न्यूज) अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ की डिजिटल विंग के एडिटर भी रह चुके हैं।
’न्यूज नेशन’ से जुड़ने से पहले प्रत्यूष ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल (hindustantimes.com) में न्यूज एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने यहां लगभग पांच वर्षों तक (2011 से 2016 तक) अपना योगदान दिया। वह वर्ष 2011 में इसके डिप्टी न्यूज एडिटर बने थे। प्रत्यूष इसके अतिरिक्त ‘भास्कर ग्रुप‘ की ऑनलाइन विंग, ‘इंस्टाब्लॉग्स नेटवर्क‘ और ‘ईटीवी न्यूज‘ में काम कर चुके हैं।
पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के इस्तेमाल को लेकर प्रत्यूष रंजन ‘लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस’ के साथ एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं। करीब छह महीने चले इस प्रोजेक्ट के लिए भारत से चुने जाने वाले वह एकमात्र पत्रकार थे। इसके अलावा वह पिछले दिनों यूनाइटेड स्टेट्स के हवाई में ईस्ट वेस्ट सेंटर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में पीस जर्नलिज्म और मिसइंफॉर्मेशन के डिस्कशन में पैनलिस्ट स्पीकर के तौर पर शामिल हो चुके हैं।
पढ़ाई लिखाई की बात करें तो बिहार से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रत्यूष रंजन को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ एक हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन‘ के अलावा तीन रीजनल चैनल न्यूज स्टेट यूके/यूपी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी और न्यूज स्टेट बिहार/झारखंड का प्रसारण करता है।
‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ (News Nation Network) ने अपनी सेल्स लीडरशिप टीम को मजबूती देने के लिए कुछ नियुक्तियां की हैं। इसके तहत विवेक मक्कड़ को एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और नेटवर्क के नेशनल सेल्स हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है, वहीं हर्ष वर्धन द्विवेदी को वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह नेटवर्क के रीजनल बिजनेस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि विवेक मक्कड़ इससे पहले ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) में नेशनल हेड के पद पर काम कर रहे थे। उन्हें जाने-माने तमाम संस्थानों में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह ‘एचटी मीडिया’ (HT media), ‘स्टार टीवी’ (Star TV) और ‘टाइम्स ओओएच’ (Times OOH) के साथ भी काम कर चुके हैं। अपनी नियुक्ति के बारे में विवेक मक्कड़ का कहना है, ‘सबसे तेजी से विस्तार करने वाले मीडिया समूहों में से एक न्यूज नेशन का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं और खुश महसूस कर रहा हूं।’
वहीं, द्विवेदी को भी 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘सहारा टीवी नेटवर्क’(Sahara TV Network), ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (Zee Entertainment Enterprises Ltd), ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (Zee Media Corporation Ltd), ‘महुआ मीडिया नेटवर्क’ (Mahuaa Media Network), ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) और ‘नेटवर्क’ (Network 18) के साथ काम कर चुके हैं। वह जी-बिहार/झारखंड की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इसके अलावा Zee Sangam और India 24*7 आदि की री-लॉन्चिंग में भी शामिल रहे हैं।
अपनी नियुक्ति के बारे में द्विवेदी का कहना है, ‘न्यूज नेशन नेटवर्क की उत्साही टीम में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह ब्रैंड पहले से ही अच्छी तरह से स्थापित है और मैं दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’
इस बारे में ‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ के चीफ बिजनेस ऑफिसर भुवन भट्ट का कहना है, ‘विवेक और हर्ष के शामिल होने से टीम को और मजबूती मिलेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि विवेक और हर्ष अपने नेतृत्व और पारस्परिक कौशल के साथ नेटवर्क को और आगे ले जाएंगे।’
गौरतलब है कि ‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ एक हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन‘ के अलावा तीन रीजनल चैनल न्यूज स्टेट यूके/यूपी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी और न्यूज स्टेट बिहार/झारखंड का प्रसारण करता है। इसके अलावा डिजिटल में भी इसकी मजबूत मौजूदगी है। नेटवर्क रीजनल न्यूज की अपनी पेशकश के द्वारा विभिन्न राज्यों में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले करीब छह साल से ‘BQ Prime’ से जुड़ी हुई थीं इरा दुगल, अपनी नियुक्ति के बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है।
फाइनेंसियल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘BQ Prime’ की पूर्व एग्जिक्यूटिव एडिटर इरा दुग्गल (Ira Dugal) ने अब ‘रॉयटर्स‘ (Reuters) के साथ अपनी नई शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एडिटर (India Financial News) जॉइन किया है।
इरा दुग्गल ने सोशल मीडिया पर अपनी नियुक्ति के बारे में जानकारी शेयर की है। बता दें कि वह करीब छह साल से ‘BQ Prime’ से जुड़ी हुई थीं। इससे पहले वह ‘ब्लूमबर्ग क्विंट’ (Bloomberg Quint) के साथ जुड़ी हुई थीं और बैंकिंग, फाइनेंस और इकनॉमी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
Professional Update: After 6 fabulous and eventful years, I will be moving on from BQ shortly.
— Ira Dugal (@dugalira) August 11, 2022
In a few weeks, I join Reuters as Editor - India Financial News. Thrilled and Excited.
Wish me ?
पूर्व में इरा दुग्गल ‘एचटी मिंट’ (HT Mint), ‘फाइनेंसियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) और ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’ (NDTV Profit) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले पल्लव कुमार करीब एक साल से ‘आउटलुक’ (Outlook) समूह में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘आउटलुक’ (Outlook) में अपनी करीब एक साल पुरानी पारी को विराम देने के बाद पल्लव कुमार ने अब ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) समूह के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। यहां वह ’इंडियन एक्सप्रेस’ समूह की ऑनलाइन डिवीजन में ब्रैंड सॉल्यूशंस, और स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
बता दें कि 'आउटलुक' मीडिया समूह में पल्लव कुमार असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड एंड मार्केटिंग) की भूमिका निभा रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय कैंपेन 'आउटलुक पोषण 2.0' और 'आउटलुक स्पीकऑउट' विशेष रूप से सराहनीय रहे।
स्ट्रैटेजिक कैंपेनिंग में महारत रखने वाले पल्लव कुमार अपनी डिटेल्ड एनालिसिस और परफेक्ट प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं। पूर्व में वह 'जी न्यूज', 'अमर उजाला', 'आउटलुक' और 'यूनिसेफ' जैसे ब्रैंड्स के लिए 360° कैंपेन और कंटेंट स्ट्रैटेजी पर काम कर चुके हैं।
जी न्यूज में उनके कार्यकाल के दौरान ब्रैंड कैंपेन 'आज आपने जी न्यूज देखा क्या?' सुर्खियों में रहा। अन्य सफल ब्रैंड कैंपेन में से ' जी न्यूज अब देश के कोने-कोने तक' और 'यस टू इंडिया' विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। भारत और पाकिस्तान में एक साथ आयोजित 'एबी अवार्ड' से सम्मानित कैंपेन 'द मिसअंडरस्टुड स्कोरबोर्ड' ने आउटडोर इनोवेशन में नए मानक स्थापित किए। ‘जी न्यूज’ में अपने सफर के दौरान वह ‘जी मीडिया’ समूह के कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल्स की लॉन्चिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले पल्लव कुमार अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मार्केटिंग प्रबंधन में परास्नातक हैं। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया के ब्रैंड प्रबंधन का भी अनुभव है। मार्केटिंग और ब्रैंड प्रबंधन में लगभग 11 साल का अनुभव रखने वाले पल्लव 'अमर उजाला' में अपने कार्यकाल के दौरान 'एबी अवार्ड' और ढेरों सुर्खियां बटोरने वाली ब्रैंड कैंपेन 'बेटी ही बचाएगी' का भी हिस्सा रहे।
समाचार4मीडिया की ओर से पल्लव कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार, ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) ने एडिटर (क्राइम और एसआईटी) इंद्रजीत राय को Newsgathering टीम की कमान सौंपी है।
इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है। इस स्टेटमेंट के अनुसार, ‘हमने Newsgathering की जिम्मेदारी इंद्रजीत राय को सौंपी है। वह तत्काल प्रभाव से Newsgathering टीम का नेतृत्व करेंगे।’
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है, ‘Newsgathering टीम के सभी संबंधित प्रमुख अब इंद्रजीत राय को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, असाइनमेंट, नेशनल और रीजनल की टीमें पहले की तरह काम करती रहेंगी और रीजनल एडिटर्स पहले की तरह चैनल एडिटर संत प्रसाद को रिपोर्टिंग करते रहेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अजय तोमर ने इस साल की शुरुआत में ही ‘जी मीडिया’ को अलविदा कहकर सरकारी वेबसाइट ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) से नई शुरुआत की थी।
इस साल जनवरी मैं ‘जी मीडिया’ को अलविदा कहकर सरकारी वेबसाइट ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) से नया सफर शुरू करने वाले अजय तोमर अब लखनऊ से दिल्ली आ गए हैं। लखनऊ में वह उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग (culture department) में सीनियर वीडियो एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अब वहां से उन्हें केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के सोशल मीडिया विभाग में दिल्ली ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि अजय तोमर का जन्म यूपी के मुजफ्फरनगर गाव तितावी में हुआ। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के ऋषिकेश में की, लेकिन पिता के पुलिस विभाग में होने के चलते परिवार को गाजियाबाद में आना पड़ा।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अजय ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ से ग्रेजुएशन की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से मल्टीमीडिया का कोर्स भी किया है।
अजय तोमर को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2017 में ‘जी हिन्दुस्तान‘ आने से पहले अपने करियर की शुरुआत 2011 में ‘साधना‘ चैनल से की थी। वह पूर्व में ‘समाचार प्लस‘,‘इंडिया न्यूज‘, ‘इंडिया वॉइस‘ और ‘इंडिया क्राइम‘ जैसे चैनल्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अजय तोमर को बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (Sony Pictures Networks) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी में सलाहकार की भूमिका निभा रहे रोहित गुप्ता ने यहां से अलग होने का फैसला कर लिया है।
गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और पिछले साल जुलाई से सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे। अपनी इस भूमिका में वह इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
इस भूमिका से पहले वह सेल्स और इंटरनेशनल बिजनेस से ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ के रेवेन्यू की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा पूर्व में रोहित गुप्ता ‘Xeror’ में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
पैगंबर मोहम्मद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर टीवी एंकर और ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार को बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार के खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में दर्ज एफआईआर को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रूप से रोक लगा दी है।
इसके साथ ही जस्टिस कृष्णा मुरारी और हेमा कोहली की बेंच ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता (अब निलंबित) नुपुर शर्मा द्वारा कुछ माह पूर्व पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में देश-विदेश में आग भड़क उठी थी। भारत और विदेशों में मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस आग की चिंगारी नाविका कुमार तक भी पहुंच गई थी और उनके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में एफआईआर कराई गई थीं। इन एफआईआर में नाविका कुमार पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।
इन एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 25 मई की रात नौ बजे जब नाविका कुमार अपने प्राइम टाइम शो ‘द न्यूज ऑवर’ को होस्ट कर रही थीं, तब नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। हालांकि, ‘टाइम्स नाउ’ ने नुपुर की टिप्पणी से खुद को दूर करने की कोशिश करते हुए दावा किया था कि यह उनका समर्थन नहीं करता है।
चैनल द्वारा एक बयान में कहा गया था, ‘हम अपनी बहस के प्रतिभागियों से संयम बनाए रखने और साथी पैनलिस्टों के खिलाफ असंसदीय भाषा में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।