केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन 15 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा।
देश में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) और ’आईटीवी फाउंडेशन’ (iTV Foundation) की ओर से वर्ष 2016 में आयोजित ग्रेट इंडिया रन के पहले अध्याय की सफलता के बाद अब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से पांच अगस्त को ‘द ग्रेट इंडिया रन’ का शुभारंभ किया गया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत श्रीनगर के लाल चौक से दिल्ली के लिए 829 किलोमीटर लंबी ‘द ग्रेट इंडिया रन’ को रवाना किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और ‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर व नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने इस रिले रन (Relay Run) को हरी झंडी दिखाई। इस रिले रन के तहत धावक हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ लगाते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। चार राज्यों से होती हुई यह रिले रन 15 अगस्त को दिल्ली में पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन 15 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा।
‘द ग्रेट इंडिया रन’ को रवाना किए जाने के मौके पर राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने इसमें शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस रिले रन में देशभर से और सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग भाग ले रहे हैं। इस रन का नेतृत्व अल्ट्रा-मैराथन रनर अरुण भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस रिले रन में जानी-मानी धावक और सांसद पीटी ऊषा समेत खेल जगत की तमाम हस्तियां भी शामिल होंगी।
इस मौके पर कार्तिकेय शर्मा ने देश भर के लोगों को इस रन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘ग्रेट इंडिया रन की शुरुआत के लिए एलजी मनोज सिन्हा जी के साथ लाल चौक पर यहां आकर मैं काफी रोमांचित हूं। यह रन हमारे 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को समर्पित है। मेरी शुभकामनाएं उन सभी सैकड़ों धावकों के साथ हैं, जो देश के लिए दौड़ेंगे और सभी साथी भारतीयों को इस रन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। एक देश, एक संविधान, एक झंडा और हर घर तिरंगा समय की मांग है। देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सभी को मिलकर देश की सेवा के लिए कार्य करने होंगे।‘
इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा, ‘सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों के बलिदान के बूते ही हम आजादी का लुत्फ उठा रहे हैं। मैं धावकों को पूरे देश में भारतीय ध्वज को ले जाते हुए और 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।’
कार्यक्रम का प्रसारण ‘न्यूजएक्स’ और ‘इंडिया न्यूज’ चैनल पर किया जाएगा और इसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा बता दें कि आजादी की 75वीं सालगिरह के इस मौके पर कार्यक्रम स्थल को 75 तिरंगों से सजाया गया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (Sony Pictures Networks) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी में सलाहकार की भूमिका निभा रहे रोहित गुप्ता ने यहां से अलग होने का फैसला कर लिया है।
गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और पिछले साल जुलाई से सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे। अपनी इस भूमिका में वह इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
इस भूमिका से पहले वह सेल्स और इंटरनेशनल बिजनेस से ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ के रेवेन्यू की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा पूर्व में रोहित गुप्ता ‘Xeror’ में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
पैगंबर मोहम्मद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर टीवी एंकर और ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार को बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार के खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में दर्ज एफआईआर को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रूप से रोक लगा दी है।
इसके साथ ही जस्टिस कृष्णा मुरारी और हेमा कोहली की बेंच ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता (अब निलंबित) नुपुर शर्मा द्वारा कुछ माह पूर्व पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में देश-विदेश में आग भड़क उठी थी। भारत और विदेशों में मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस आग की चिंगारी नाविका कुमार तक भी पहुंच गई थी और उनके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में एफआईआर कराई गई थीं। इन एफआईआर में नाविका कुमार पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।
इन एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 25 मई की रात नौ बजे जब नाविका कुमार अपने प्राइम टाइम शो ‘द न्यूज ऑवर’ को होस्ट कर रही थीं, तब नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। हालांकि, ‘टाइम्स नाउ’ ने नुपुर की टिप्पणी से खुद को दूर करने की कोशिश करते हुए दावा किया था कि यह उनका समर्थन नहीं करता है।
चैनल द्वारा एक बयान में कहा गया था, ‘हम अपनी बहस के प्रतिभागियों से संयम बनाए रखने और साथी पैनलिस्टों के खिलाफ असंसदीय भाषा में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अफगानिस्तान से देश के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल ‘विऑन’ (WION) के रिपोर्टर को मार-पीटकर अगवा करने की खबर सामने आयी है।
अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग करना इन दिनों बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। दरअसल, आए दिन यहां से पत्रकारों के अगवा करने की, उन्हें मारने-पीटने की, या फिर उन्हें जान से मार देने की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच अफगानिस्तान से देश के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल ‘विऑन’ (WION) के रिपोर्टर को मार-पीटकर अगवा करने की खबर सामने आयी है।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के काबुल में WION के रिपोर्टर अनस मलिक और उनकी टीम पर हमला हुआ है। उन्हें और उनकी टीम को कार से बाहर घसीटा गया, फिर उन्हें पीटा गया और उसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। अनस मलिक अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का एक साल पूरा होने पर कवरेज कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब घंटों तक उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली, तब न्यूज चैनल ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधकर उनकी रिहाई के प्रयास किए।
अनस बुधवार शाम को काबुल पहुंचे थे, जिसके एक दिन बाद वह तालिबान के एक साल के शासन की कवरेज कर रह थे। जानकारी के अनुसार, अनस अल कायदा लीडर अल जवाहिरी की किलिंग को लेकर भी लगातार अपडेट कर रहे थे। अनस के अफगानिस्तान पहुंचने के ठीक एक दिन बाद यानी गुरुवार की रात से उनके लापता होने की बातें सामने आने लगीं। अनस के लापता होने की खबर उनकी एक साथी पत्रकार ने गुरुवार रात को ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया था, ‘अनस का फोन अवेलेबल नहीं है और उनके बारे में कोई जानकारी काबुल में पाकिस्तान दूतावास के पास नहीं है।’
हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद तालिबान सरकार के साथ इस बारे में पूछताछ शुरू की गई। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने शुक्रवार को बताया कि अनस काबुल में हैं और पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अनस ने भी ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘मैं वापस आ गया हूं।’
अनस ने आपबीती बताते हुए कहा, ‘हमें कवरेज की हर तरह से मान्यता प्राप्त थी। हमारे पास सभी प्रेस क्रेडेंशियल थे और सामान्य दृश्यों को कवर कर रहे थे। इसके बाद भी हमें पकड़ा गया, कार से बाहर निकाला गया और फिर घसीटा गया। हमारे फोन ले लिए गए थे। उसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई। हमारी टीम पर भी हमला किया गया।
अनस ने बताया, ‘कुछ समय बाद हमें उस स्थान से स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से हमें पता चला कि वह अफगानिस्तान में तालिबान की खुफिया यूनिट है। हमें हथकड़ी पहनाई गई, आंखों पर पट्टी बांधी गई और बेतहाशा आरोपों की बौछार कर दी। हमारी पत्रकारिता की साख पर भी पूरी तरह से पूछताछ की गई। कई पर्सनल सवाल भी हमसे किए गए।
आपको बता दें हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक की थी, जिसमें अकलायदा चीफ अल जवाहिरी के मारे जाने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद गुरुवार को तालिबान ने कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान में जवाहिरी की मौजूदगी के बारे में पता नहीं है, साथ ही कहा कि यह फैक्ट है कि अमेरिका ने हमारे क्षेत्र पर आक्रमण किया और सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन किया। तालिबान ने कहा था कि अगर फिर ऐसा होता है तो इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गोलवलकर करीब सात साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। गोलवकर को सेल्स और मार्केटिंग, कंटेंट सिंडीकेशन, ब्रैंड मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन मे दो दशक से ज्यादा का अनुभव है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आशीष गोलवलकर ने ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ में करीब सात साल पुरानी अपनी पारी को विराम देने का फैसला लिया है। यहां वह ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ (SET) और ‘सोनीलिव’ (SonyLIV) के कंटेंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
आशीष गोलवलकर ने वर्ष 2015 में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, सीनियर क्रिएटिव कंटेंट डायरेक्टर (SET) जॉइन किया था। इसके बाद उन्हें प्रमोशन देकर ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ के प्रोग्रामिंग हेड की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष 2019 में उनकी जिम्मेदारियों में इजाफा करते हुए ‘सोनीलिव’ में प्रोग्रामिंग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई।
‘सोनी’ से पहले गोलवलकर ‘स्टार इंडिया’(Star India) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं, जहां वह ‘स्टार प्लस’(Star Plus) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह ‘जी टीवी’(Zee TV) में नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के हेड रह चुके हैं।
गोलवकर को सेल्स और मार्केटिंग, कंटेंट सिंडीकेशन, ब्रैंड मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन मे दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने गोलवलकर के इस फैसले के बारे में ‘सोनी पिक्चर्स’ से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वहां से किसी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।तूलिका पूर्व में ‘न्यूज18’ (News18) में टीवी और डिजिटल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्हें टीवी और डिजिटल में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है
देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) ने असम की जानी-मानी पत्रकार तूलिका देवी (Tulika Devi) को प्रमोशन का तोहफा देते हुए सोशल मीडिया एडिटर (languages) की जिम्मेदारी सौंपी है।
अपनी इस भूमिका में तूलिका ‘न्यूज18’ में 11 भाषाओं (तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, उर्दू, उड़िया, असम और पूर्वोत्तर) के लिए सोशल मीडिया ऑपरेशंस की कमान संभालेंगी।
तूलिका पूर्व में ‘न्यूज18’ (News18) में टीवी और डिजिटल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्हें टीवी और डिजिटल में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है और अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर वह न्यूज18 असम वेबसाइट को काफी ऊंचाइयों पर पहुंचा चुकी हैं। इसके साथ ही वह न्यूज18 ओड़िया के डिजिटल ऑपरेशंस में कंटेंट हेड की भूमिका भी निभा चुकी हैं और इसे भी उन्होंने स्थानीय मार्केट में एक नई पहचान दिलाई है।
तूलिका देवी ने ‘न्यूज18’ के साथ अपने प्रोफेशनल सफर की शुरुआत वर्ष 2016 में असम/पूर्वोत्तर में नेटवर्क के नए लॉन्च होने वाले टीवी चैनल के आउटपुट हेड के रूप में की थी। इससे पहले वह असम के प्रमुख टीवी चैनल ‘न्यूज लाइव’ (News Live) में बतौर असिस्टेंट एडिटर काम कर चुकी हैं और वह बतौर कोर टीम मेंबर इस चैनल की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा थीं।
एक द्विभाषी और मल्टीमीडिया पत्रकार के रूप में तूलिका को फील्ड के साथ-साथ न्यूज रूम में काम करने का काफी अनुभव है। वह असम टेलिविजन के प्राइम टाइम डिबेट शो का प्रमुख चेहरा हैं। इसके अलावा उन्होंने फील्ड से कई विश्लेषणात्मक और मानवीय रुचि की स्पेशल रिपोर्ट्स भी की हैं।
असम की उस लड़की पर की गई उनकी एक्सक्लूसिव स्पेशल रिपोर्ट को, जिसमें पाकिस्तान में रह रही वह लड़की 25 साल बाद अपने पैतृक गांव में परिवार से मिली थी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा वह नेटवर्क के लिए असम/पूर्वोत्तर से कई विश्लेषणात्मक न्यूज रिपोर्ट्स में अपना योगदान दे रही हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के तहत केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस को सील कर दिया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के तहत केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस को सील कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की इजाजत के बिना परिसर न तो खोला जाएगा और न ही कोई बिना उसकी इजाजत प्रवेश कर सकेगा। इस बाबत नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी ने नोटिस चिपका दिया है।
इस मामले में ईडी बीते कई दिनों से सक्रिय है। दो दिनों से ईडी की टीम ने दस्तावेजों की तलाशी के क्रम में हेराल्ड हाउस समेत दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
हालांकि इस छापेमारी के बाद से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही 10 जनपथ यानी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की एक दिन पहले हुई छापेमारी में सबूतों को एकत्रित नहीं किया जा सका था, इसलिए सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली के हेराल्ड हाउस को अस्थायी रूप से सील कर दिया है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी तीन बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं राहुल गांधी भी तलब किए गए थे। बता दें कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में धरना दिया था। कांग्रेस का आरोप है कि चुनावों में राजनीतिक लाभ पाने और विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है।
भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के यंग इंडियन के अधिग्रहण से जुड़े ‘नेशनल हेराल्ड केस’ में गांधी परिवार से ईडी ने पूछाताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि यंग इंडियन ने एजेएल की संपत्ति में 800 करोड़ रुपए से भी अधिक के हरेफेर किए हैं। आयकर विभाग के अनुसार, इसे यंग इंडियन के शेयर धारकों सोनिया गांधी और राहुल गांधी की संपत्ति माना जाना चाहिए, जिसके लिए उन्हें कर का भुगतान करना चाहिए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अहतेशम अली इससे पहले ‘एनडीटीवी’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (Monetisation, Operations & Programmatic business) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
’नेटवर्क18’(Network18) ने अहतेशम अली को हेड (Programmatic Business & Operation) के पद पर नियुक्त किया है। अहतेशम अली इससे पहले ‘एनडीटीवी’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (Monetisation, Operations & Programmatic business) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वह इस न्यूज मीडिया कंपनी में करीब दस साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने फरवरी 2012 में यहां ऑपरेशंस और एनालिटिक्स हेड के तौर पर जॉइन किया था और तमाम भूमिकाएं निभाते हुए इस बड़े पद तक पहुंचे थे।
अपनी नई नियुक्ति के बारे में अली ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा है, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में प्रोग्रामैटिक बिजनेस और ऑपरेशंस हेड के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं।‘
अली को करीब 20 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘Indiatimes‘,‘AIDEM Ventures‘ और ‘Hewitt Associates India‘ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यह इस कार्यक्रम का 13वां एडिशन है। इन अवॉर्ड्स के विजेताओं का चयन करने के लिए तीन अगस्त 2022 को वर्चुअल रूप से जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) की ओर से हर साल दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘इंडियन डिजिटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (IDMA) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। यह इस कार्यक्रम का 13वां एडिशन है। इन अवॉर्ड्स के विजेताओं का चयन करने के लिए तीन अगस्त 2022 को जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा।
‘आईटीसी लिमिटेड’ (ITC Limited) के चेयरमैन और एमडी संजीव पुरी की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप से होने वाली इस जूरी मीट में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े जाने-माने नाम शामिल हैं। जूरी द्वारा चुने गए विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में खासकर इंटरनेट, मोबाइल, गेमिंग, सोशल मीडिया और ब्लॉग में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने और उन्हें नई पहचान देने के लिए हर साल ये अवॉर्ड दिए जाते हैं। इन अवॉर्ड्स की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी।
‘इंडियन डिजिटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ के विजेताओं का चुनाव करने के लिए गठित जूरी में शामिल नाम आप यहां देख सकते हैं।
S.No | Name | Designation | Company |
JURY CHAIR | |||
Sanjiv Puri | Chairman and Managing Director | ITC Limited | |
1 | Dr. Annurag Batra | Chairman & Editor in chief | exchange4media & BW |
2 | Aditi Mishra | Chief Executive Officer | Lodestar UM |
3 | Vishakha RM | Managing Director & CEO | IndiaFirst Life Insurance Company Ltd |
4 | Vasuta Agarwal | SVP and GM, Consumer Platform Advertising | InMobi |
5 | Geetika Mehta | Managing Director | Hershey India |
6 | Shinjini Kumar | Co-Founder | SALT |
7 | Divya Karani | Board Director, CEO Media South Asia |
Dentsu |
8 | Esha Nagar | Managing Director | Nepa India |
9 | Tarun Chugh | Managing Director & CEO | Bajaj Allianz |
10 | Avinash Pandey | Chief Executive Officer | ABP Network |
11 | Alex Sibois | APAC Head of Agency, Education and Channel Sales |
LinkedIn Marketing Solutions |
12 | Harish Kohli | President & MD | Acer India |
13 | Satish Sharma | President - APMEA | Apollo Tyres |
14 | Ram Gopal | Chief Executive Officer | Barclays Bank India |
15 | Gulbahar Taurani | Managing Director and CEO | Philips Domestic Appliances, India Subcontinent |
16 | Ketan Patel | Managing Director | HP |
17 | Rakesh Kaul | CEO& Whole time Director | Hindware Smart Appliances |
18 | Murugavel Janakiraman | Founder & CEO | Matrimony.com |
19 | Harshvendra Soin | Global Chief People Officer and Head Marketing | Tech Mahindra |
20 | Alok Jalan | Managing Director | Laqshya Media Group |
21 | Bhaskar Sharma | Chief Executive Officer | Red Bull |
कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक कांटेदार मुकाबले में सीधे राज्यसभा के लिए निर्वाचित होकर राजनीति में पदार्पण किया है।
मीडिया दिग्गज कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को राज्यसभा के नए सदस्य के रूप में शपथ ली है। इस बारे में अपने एक ट्वीट में कार्तिकेय शर्मा ने कहा है, ‘हरियाणा ने जिस उद्देश्य से मुझे संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित किया, उस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए और हरियाणा की आवाज को मजबूती से सदन के पटल पर रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।’
हरियाणा ने जिस उद्देश्य से मुझे संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित किया, उस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए और हरियाणा की आवाज को मजबूती से सदन के पटल पर रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। pic.twitter.com/ssSWhtuKgZ
— Kartik Sharma (@Kartiksharmamp) August 2, 2022
बता दें कि ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक कांटेदार मुकाबले में सीधे राज्यसभा के लिए निर्वाचित होकर राजनीति में पदार्पण किया है।
इस नेटवर्क के तहत हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) और अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) के संचालन के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में क्रमश: दो अखबारों ‘आज समाज‘ (Aaj Samaj) और ‘द संडे गार्डियन‘ (The Sunday Guardian) का प्रकाशन किया जाता है।
कार्तिकेय शर्मा सामाजिक सेवाओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वह दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। 2007 में कार्तिकेय शर्मा ने 'आईटीवी मीडिया' की शुरुआत की। इसके साथ ही 'इंडिया न्यूज' के माध्यम से क्षेत्रीय टीवी चैनलों का एक नेटवर्क भी लॉन्च किया। 2015 आने तक 'इंडिया न्यूज' ने हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड तक अपनी पकड़ बना ली। उसके बाद कार्तिकेय शर्मा ने 'न्यूज एक्स' चैनल लॉन्च किया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश को पत्र सूचना कार्यालय का प्रधान महानिदेशक (प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल) नियुक्त किया गया है
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश को पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) का प्रधान महानिदेशक (प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल) नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। प्रकाश ने सोमवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है।
1988 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के अधिकारी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक प्रकाश, जयदीप भटनागर की जगह पदभार संभालेंगे। भटनागर रविवार को सेवानिवृत्त हो गए।
अपनी नवोन्मेषी कार्य शैली के लिए जाने जाने वाले प्रकाश को कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से चलाई गई मुहिमों के लिए निर्वाचन आयोग ने सम्मानित किया था।
तीन दशक के अपने करियर में प्रकाश ने पत्र सूचना कार्यालय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।
1986 बैच के आईआईएस अधिकारी भटनागर दूरदर्शन न्यूज में वाणिज्य, बिक्री एवं विपणन विभाग के प्रमुख के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने प्रसार भारती विशेष संवाददाता पश्चिम एशिया के रूप में भी काम किया और इस दौरान 20 देशों को कवर किया। वह बाद में आकाशवाणी में समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख बने।
पीआईबी के पश्चिमी क्षेत्र के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) मनीष देसाई, केंद्रीय संचार ब्यूरो में प्रकाश की जगह लेंगे।
1989 बैच के आईआईएस अधिकारी देसाई ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों जैसे विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, आकाशवाणी समाचार, प्रसार भारती और भारतीय जनसंचार संस्थान में सेवाएं दी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।