देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के लिए अदालती कार्यवाही को कवर करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है
देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के लिए अदालती कार्यवाही को कवर करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, ताकि उन्हें महामारी के दौरान अदालत न जाना पड़े।
ऐप लॉन्च के मौके पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि ऐप लॉन्च होने के बाद मीडियाकर्मियों को कोर्ट आने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल ने बताया कि ये मोबाइल ऐप जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
चीफ जस्टिस ने इस मौके पर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट और मीडिया के बीच कोऑर्डिनेशन के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के लोग जिम्मेदारी से इस सुविधा का इस्तेमाल करेंगे।’
बतौर पत्रकार अपने दिनों को याद करते हुए चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा, ‘रिपोर्टिंग में मीडिया को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 'मैं कुछ वक्त के लिए पत्रकार था। उस वक्त हमारे पास कार या बाइक नहीं थी। हम बस में यात्रा करते थे क्योंकि हमसे कहा गया था कि आयोजकों से परिवहन सुविधा नहीं लेनी है।' उन दिनों रिपोर्ट करने के लिए मैंने इन कठिनाइयों का भी सामना किया था।’
आगे सीजेआई ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अदालती सुनवाई पर खबरें लिखने के लिए पत्रकारों को वकीलों पर निर्भर होना पड़ रहा है। इसलिए इस तरह की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर ऐसी प्रक्रिया विकसित करने का अनुरोध किया गया था जिसकी मदद से मीडियाकर्मी सुनवाई में शामिल हो सकें।
उन्होंने कहा कि महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है। कोर्ट में संक्रमण का पहला मामला 27 अप्रैल 2020 को आया था। इसके बाद अब तक सुप्रीम कोर्ट के 800 स्टाफ संक्रमित हुए हैं। 6 सीनियर रजिस्ट्री स्टाफ भी पॉजिटिव हुए और 3 की मौत हो गई।’
चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा कि कोर्ट की सुनवाई में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हमनें सुरक्षा कारणों से लोगों को आने से प्रतिबंधित किया है। कोर्ट की सुनवाई का लोगों तक पहुंच होना महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें पता चलना चाहिए कि इससे किस पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं पड़ेगा। मीडिया इस सूचना को पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कोविड ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि हम अपने परिवार के सदस्यों से अपने घर (कोर्ट) में मिलने में अयोग्य हैं। कोर्ट को वर्चुअल प्लैटफॉर्म पर लाना बहुत मुश्किल प्रक्रिया है।’
उन्होंने कहा कि जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता और सभी रजिस्ट्री अधिकारियों ने इस ऐप के लिए बहुत मेहनत की है, उन सबका धन्यवाद किया जाना चाहिए।
जस्टिस चंद्रचूड़ बुधवार को ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने कहा कि वे ठीक हो रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘इस ऐप को डेवलेप करने वाले हमारे कई स्टाफ संक्रमित है। इस पर काम करने वाले सभी 6 लोग पॉजिटिव पाए गए है। हम उम्मीद करते हैं कि इस सुविधा से सभी सुरक्षित रहेंगे। उम्मीद है कि सीजेआई की तरफ से आने वाले समय में कई तरह के उठाए जाने वाले कदमों का यह हिस्सा है।’
मीडिया से संसाधन (ऐप) का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का अनुरोध करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तकनीक, विशेष रूप से नई तकनीक संवेदनशील है और उपयोग के शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं।
चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा कि छोटी-छोटी दिक्कतें आएंगी और उन्हें बेकार में बहुत बढ़ाया-चढ़ाया नहीं जाना चाहिए। मैं सभी से धीरज रखने और तकनीकी टीम का साथ देने का अनुरोध करता हूं ताकि ऐप्लीकेशन बिना किसी दिक्कत के सही तरीके से काम कर सके। मैं आशा करता हूं कि सभी लोग प्रणाली को बेहतर बनने और सही से काम करने का वक्त देंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
कंपनी द्वारा ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) को दी गई सूचना के अनुसार, वह 31 मई 2022 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे।
‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ (Balaji Telefilms) में ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नचिकेत पंतवैद्य ने एक साल के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी द्वारा ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) को दी गई सूचना के अनुसार, वह 31 मई 2022 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। बता दें कि कंपनी के साथ नचिकेत की यह दूसरी पारी थी।
इस बारे में ‘बीएसई’ को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है, ‘सूचीकरण विनियमों के रेगुलेशन 30 के अनुसार हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल की 20 मई 2022 को हुई बैठक में कंपनी के ग्रुप सीईओ नचिकेत पंतवैद्य के इस्तीफे को रिकॉर्ड में ले लिया गया है, जो 31 मई, 2022 से प्रभावी होगा।’
बता दें कि ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ ने जुलाई 2021 में पंचवैद्य को ग्रुप सीईओ के पद पर नियुक्त किया था। ‘बालाजी’ से पहले पंचवैद्य ’एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ (AMEL) में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वहीं, इससे पहले वह ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ में ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) में सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पंतवैद्य को ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया कंपनियों के साथ काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कुछ जानी-मानी कंपनियों जैसे-‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’, ‘स्टार प्लस’, ‘स्टार प्रवाह’ और ‘फॉक्स टेलिविजन स्टूडियो’ में वरिष्ठ पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह ‘डिज्नी’ और ‘बीबीसी’ का हिस्सा भी रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दिव्या दीक्षित इस कंपनी में करीब पौने चार साल से जुड़ी हुई थीं। 31 मई 2022 को इस कंपनी में उनका आखिरी कार्यदिवस होगा।
‘ऑल्ट बालाजी’ (ALTBalaji) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (Marketing, Partnerships & Revenue) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 31 मई 2022 को इस कंपनी में उनका आखिरी कार्यदिवस होगा।
बता दें कि दिव्या दीक्षित इस कंपनी में करीब पौने चार साल से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने सितंबर 2018 में इस कंपनी में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) के पद पर जॉइन किया था।
दीक्षित के पास डिजिटल, ब्रॉडकास्टिंग, टेलिकॉम, म्यूजिक और रिटेल सहित कई इंडस्ट्री में विभिन्न ब्रैंड्स के साथ काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ZEE5, LeEco और Percept आदि कंपनियों में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।उत्तर भारत और पूरब के दर्जन भर से अधिक प्रमुख शहरों में तमाम बड़े अखबारों में अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गीतेश्वर प्रसाद सिंह ने अब दक्षिण भारत का रुख किया है।
उत्तर भारत और पूरब के दर्जन भर से अधिक प्रमुख शहरों में तमाम बड़े अखबारों में अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गीतेश्वर प्रसाद सिंह ने अब दक्षिण भारत का रुख किया है। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप 'ईटीवी भारत' के साथ नई शुरुआत की है और हैदराबाद में बतौर रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर के पद पर जॉइन किया है।
इससे पहले गीतेश्वर प्रसाद सिंह करीब चार-पांच महीने से ‘यूपीडीएफ’ समूह के साथ जुड़े हुए थे। दरअसल, वह इस ग्रुप द्वारा लॉन्च की जा रही नेशनल मैगजीन की योजना को मूर्त रूप देने के लिए इस समूह का हिस्सा बने थे। अब मैगजीन के पहले एडिशन के लिए अपना एडिटोरियल पार्ट पूरा करने के बाद वह 'ईटीवी भारत' आए हैं। ‘यूपीडीएफ’ में आने से पहले गीतेश्वर प्रसाद करीब पौने तीन साल से ‘हिन्दुस्तान’ के भागलपुर संस्करण में स्थानीय संपादक के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
मूल रूप से छपरा (बिहार) के रहने वाले गीतेश्वर प्रसाद सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘हिन्दुस्तान’ से पहले वह ‘पंजाब केसरी’,’ दैनिक जागरण’ और ‘अमर उजाला’ में प्रमुख जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गीतेश्वर प्रसाद सिंह की पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य में गहरी रुचि है। वह गजलें लिखने के शौकीन भी हैं। दूरदर्शन और आकाशवाणी से इनकी कई रचनाएं प्रसारित हुई हैं।
उन्होंने ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय’ से दर्शनशास्त्र में एमए और ‘पूर्वांचल विश्वविद्यालय’ से हिंदी में एमए तक की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
गीतेश्वर प्रसाद सिंह को ‘आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान’ समेत तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। समाचार4मीडिया की ओर से गीतेश्वर प्रसाद सिंह को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र’, दिल्ली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान ने पत्रकारों को किया सम्मानित
आरएसएस की संचार शाखा ‘इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र’, दिल्ली की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे पत्रकारों को दिए जाने वाले ‘नारद सम्मान 2022’ के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है।
12वें देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2022 के तहत नारद जी की जयंती पर पत्रकारिता जगत की महत्ता एवं पत्रकारों की तपस्या एवं बलिदान को सम्मान देने के लिए 18 मई 2022 को स्पीकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 12 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इसके तहत आशुतोष कुमार पाण्डेय (हिन्दुस्थान समाचार) को युवा पत्रकार नारद सम्मान, निशांत कुमार आजाद (ऑर्गनाइजर) को स्त्री सरोकार/महिला संवेदना पत्रकार नारद सम्मान, उमाशंकर मिश्र (इंडिया साइंस वायर) को ग्रामीण पत्रकारिता नारद सम्मान, सुरेश कुमार जायसवाल (दूरदर्शन न्यूज) को न्यूज रूम सहयोग नारद सम्मान, नुपुर जे. शर्मा (ऑप इंडिया) को डिजिटल पत्रकार नारद सम्मान, प्रियंका देव (न्यूज जंक्शन) को सोशल मीडिया पत्रकार नारद सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही मिहिर सिंह (पंजाब केसरी) को उत्कृष्ट छाया चित्रकार (प्रिंट) नारद सम्मान, विद्यानाथ झा (न्यूज नेशन) को उत्कृष्ट छायाचित्रकार (टीवी) नारद सम्मान, उमेश चतुर्वेदी को उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान, पीएम नारायणन को विदेशी पत्रकारिता नारद सम्मान (भारत संबंधित पत्रकारिता) से सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल तथा 11,000/- रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार दीपक उपाध्याय को उत्कृष्ट पत्रकार नारद सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल तथा 51,000/- रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व संपादक, पत्रकार, स्तंभकार एवं लेखक बलबीर पुंज को आजीवन सेवा नारद सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल तथा 1,00,000/- रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर मुख्य वक्ता तथा डॉ. संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य एवं आनंद नरसिम्हन, प्रबंध संपादक, नेटवर्क 18, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील आंबेकर ने कहा कि हमारे जितने भी प्रोफेशन हैं, वह जब से शुरू हुए उसमें स्किल और नॉलेज पर तो जोर दिया ही गया, साथ ही उसका एक चरित्र भी दिया गया। हम जिस व्यक्ति को जिस प्रोफेशन की जो शिक्षा दे रहे हैं उसमें उसको ग्रहण करने की क्षमता होनी चाहिए। उसे जो शक्ति दे रहे है उसमे उपयोग करने की क्षमता होनी चाहिए। वह शक्ति का दुरुपयोग न करें और समाज के हित में उपयोग करें। नारद जी पत्रकारिता के इसी शक्ति का प्रतीक है। जहां शक्ति का उपयोग समाज के हित में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में सत्य को लेकर जाना और सत्य के साथ कोई समझौता नहीं करना। किस सत्य को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उसमें लोक हित सर्वोपरि चाहिए। एक रिस्पांसिबल जर्नलिज्म की बहुत जरूरत है। नारद जी समाचार पहुंचाने के साथ-साथ समाधान भी बताते और उसका मार्ग भी दिखाते थे।
मीडिया में सकारात्मकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए आंबेकर ने कहा की वातावरण में बदलाव आया है। आज भारत के लोग आकांक्षी बनकर आगे बढ़ना चाहते हैं, जो अनुकूल बात करता है वह लोगों को अच्छी लगती है प्रतिकूल बातें अच्छी नहीं लगती है। मीडिया में भी लोग सकारात्मकता से आगे बढ़ रहे हैं। मीडिया में जिम्मेदारी की आवश्यकता है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने समाचार पत्रों को लोक जागरण का माध्यम बनाया। वे स्वतंत्रता सेनानी हमारी पत्रकारिता के आदर्श है। मीडिया में बदलती तकनीक पर उन्होंने कहा की हमें नई तकनीक से डरने की जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी के झटके पहले भी लगते रहे हैं और आगे भी लगता रहेंगे।
वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि पत्रकारिता इतनी महत्वपूर्ण है कि वह हर जनमानस को प्रभावित करती है। वह सकारात्मक दिशा में होनी चाहिए न कि नकारात्मक दिशा में।
डॉ. बालियान ने कहा कि हमें सभी विचारों का सम्मान करना चाहिए है। हर व्यक्ति अपनी विचारधारा पर काम करने के लिए स्वतंत्र है। कोई भी विचारधारा हो पत्र,कारिता में निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है। आपको किसी के पक्ष या विपक्ष में होने की जरूरत नहीं है। जो तथ्य है, उस तत्व के साथ होना है और तथ्यों के आधार पर ही विश्लेषण होना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि आनंद नरसिम्हन (प्रबंध संपादक, नेटवर्क18) ने कहा कि देवऋषि नारद जी की भूमिका जो हम लोगों के मन में बनी है उनकी भूमिका उससे बहुत बड़ी है। हममें से कितनों ने नारद संहिता पड़ी है? हमसे कितनों ने अपने ग्रंथों को पड़ा है चाहे वह किसी भी भाषा में हो? हमने हमारे सभ्यता हमारी संस्कृति के बारे में क्या लिखा क्या कहा? आज बोलचाल में आ रहा है कि हमारा इतिहास क्या है? इंडिया और इन्वेडर? हमारा इतिहास आक्रान्ताओं का इतिहास है या भारत का इतिहास हमारा इतिहास है? आज समय बदल रहा है। आज मीडिया में खुलकर के लोग भारत की बात कहने लगे हैं जो कि पहले संभव नहीं था।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह भारत जी, दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल, एडीजी प्रिया कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी, संपादक, वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) के मध्य प्रदेश-छ्त्तीसढ़ चैनल से जुड़ी टीवी पत्रकार पूजा शर्मा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है
हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) के मध्य प्रदेश-छ्त्तीसढ़ चैनल से जुड़ी टीवी पत्रकार पूजा शर्मा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है और अब अपनी नई पारी की शुरुआत ‘इंडिया टीवी’ से बतौर न्यूज एंकर की है।
बता दें कि ‘न्यूज नेशन एमपी-छत्तीसगढ़’ चैनल में भी वे न्यूज एंकर के पद पर कार्यरत थीं। जनवरी, 2022 में उन्होंने यहां अपना सफर शुरू किया था। इसके पहले वे ‘न्यूज इंडिया’ चैनल में कार्यरत थीं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक रही पूजा शर्मा ने 21 साल की उम्र में एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत JK24x7News चैनल के साथ अक्टूबर 2020 में की थी।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की मथुरा की रहने वाली पूजा शर्मा पत्रकारिता के क्षेत्र में अब तक डेढ़ साल का अनुभव है।
समाचार4मीडिया की ओर से पूजा शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इसके साथ ही कंपनी ने राकेश चक्रवर्ती (Rakesh Chakraborty) को सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के लिए हेड (Fiction Programming, Strategy & Insights) के पद पर नियुक्त किया है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) ने प्रदीप हेजमादी (Pradeep Hejmadi) को ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’(SET) के लिए बिजनेस ऑपरेशंस हेड के पद पर नियुक्त किया है। वह एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड (SET, Sony LIV और StudioNext) दानिश खान को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने राकेश चक्रवर्ती (Rakesh Chakraborty) को ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ के लिए हेड (Fiction Programming, Strategy & Insights) के पद पर नियुक्त किया है। ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ की फिक्शन प्रोग्रामिंग टीम और इनसाइट व स्ट्रैटेजी टीम चक्रवर्ती को रिपोर्ट करेगी, जबकि वह हेजमादी को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ को जॉइन करने से पहले हेजमादी डेढ़ साल से ज्यादा समय से ‘Hathway Cable & Datacom’ में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हेजमादी को 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘जी टीवी’ (Zee TV) में बिजनेस हेड के पद पर भी काम कर चुके हैं।
वहीं, चक्रवर्ती को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। इनमें से 11 साल से ज्यादा समय तक वह ‘स्टार इंडिया नेटवर्क’ (Star India network) के साथ जुड़े रहे हैं। ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ को जॉइन करने से पहले वह ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) में मार्केटिंग हेड की भूमिका निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
‘सोनी सब’ (Sony Sab) पर प्रसारित होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया, फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा शैलेश लोढ़ा की ओर से भी इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। जाने-माने कवि, लेखक, अभिनेता और ‘तारक मेहता’ के नाम से घर-घर में मशहूर शैलेश लोढ़ा के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं और इस शो के किरदार ‘जेठालाल’ के साथ उनकी दोस्ती को लोग काफी पसंद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोढ़ा ने पहले ही इस शो की शूटिंग बंद कर दी है और शो में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि यह शो टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। साल 2008 से शुरू हुआ ये शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। जितना मशहूर यह टीवी सीरियल है, उससे भी कहीं ज्यादा मशहूर इसके किरदार हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चार्टर्ड अकाउंटेंट और तमिल पॉलिटिकल मैगजीन 'तुगलक' के एडिटर एस. गुरुमूर्ति ने बैंक कर्मचारियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट और तमिल पॉलिटिकल मैगजीन 'तुगलक' के एडिटर एस. गुरुमूर्ति ने बैंक कर्मचारियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में बोर्ड का पद संभालने के लिए दबाव डाला गया था।
गुरुमूर्ति ने यह बात अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम को भेजे एक ई-मेल में कही और बाद में उन्होंने संघ के सदस्यों के साथ भी मेल साझा किया है।
अपने ई-मेल में गुरुमूर्ति ने वेंकटचलम से कहा, ‘आप सभी सोचते हैं कि मेरा आरबीआई बोर्ड में शामिल होना एक बड़ी बात है। मुझ पर उस पद को लेने के लिए दबाव डाला गया था, क्योंकि आरबीआई बोर्ड में काउंटर व्यू (counter view) रखने के लिए बहुत ज्यादा लोग नहीं थे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी जरूरत नहीं थी और न ही मैंने इसकी इच्छा व्यक्त की थी। दशकों तक मैंने कभी भी सरकार में या सरकार से कोई पद नहीं लिया और न ही कभी लूंगा।’
गुरुमूर्ति ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में पश्चिमी फाइनेंशियल मीडिया द्वारा मेरी आलोचना की गई थी और मुझे खुशी है कि आप कम्युनिस्ट अब अपने विचार साझा करते हैं।’
गुरुमूर्ति ने कहा कि उन्होंने किसी भी सार्वजनिक मंच पर किसी को यह बताने की अनुमति नहीं दी कि वह आरबीआई बोर्ड में हैं।
गुरुमूर्ति ने आगे कहा, ‘आपने आरबीआई बोर्ड में मेरे होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। शायद आप इस बात को नहीं जानते कि यदि मैं आरबीआई के बोर्ड में नहीं होता तो मेरे लिए चीजें थोड़ी अलग होतीं।
गुरुमूर्ति ने वेंकटचलम को यह पत्र उस कमेंट्स के जवाब में लिखा, जो सोशल मीडिया पर उन्हें मिल रहे हैं। दरअसल ‘तुगलक’ पत्रिका के वार्षिक समारोह में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकर्स को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी निंदा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस. गुरुमूर्ति ने चेन्नई में तमिल पत्रिका 'तुगलक' की 52वीं वर्षगांठ समारोह में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए तमिल शब्द 'काझीसदाई' का प्रयोग किया था, जिसका अर्थ मैला या गंदा होता है।
दरअसल, पत्रिका 'तुगलक' की 52वीं वर्षगांठ समारोह में उपस्थित एक श्रोता के सवाल का जवाब देते हुए गुरुमूर्ति ने कहा था कि सरकारी बैंकों के अच्छे कर्मचारी अपनी नौकरी इस कारण से छोड़ रहे हैं क्योंकि उनका पैकेज बहुत कम है और वे स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अब हमारे पास केवल 'काझीसदाई' (मैले या गंदे) बचे हैं और यह उनके साथ मिलकर देश को वित्तीय क्षेत्र में विश्व स्तर पर कंपटिशन करना है।’
गुरुमूर्ति के इस बयान का सरकारी बैंक यूनियनों ने कड़ा विरोध किया है। इस मामले में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की तमिलनाडु यूनिट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि उनके जैसा शख्स इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर सकता है। वो आरबीआई में सर्वोच्च पद पर हैं और उन्होंने बैंककर्मियों के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने किया, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय बैंक कर्मचारियों के निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें सलाम किया है।’
इस मामले में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के सचिव वेंकटचलम ने कहा, ‘हम गुरुमूर्ति की विवादित टिप्पणी के लिए कड़ी निंदा करते हैं और उनसे मांग करते हैं कि वो अविलंब बैंक कर्मचारियों से मांफी मांगे। इसके अलावा हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ एक्शन ले और उन्हें आरबीआई के बोर्ड से बाहर करे।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डीडी स्पोर्ट्स पर बास्केटबॉल के स्लॉट्स में रोजाना दो बार इन लीग की प्रोग्रामिंग शामिल की जाएगी।
नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने दूरदर्शन (डीडी) स्पोर्ट्स पर अपनी दैनिक बास्केटबॉल पेशकश में ‘डब्ल्यूएनबीए’ (WNBA) और एनबीए जी लीग (NBA G League) प्रोग्रामिंग को शामिल करने की घोषणा की है। प्रसार भारती के अनुसार, डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग प्रोग्रामिंग को डीडी स्पोर्ट्स को रोजाना दो बार दैनिक बास्केटबॉल के स्लॉट में सुबह 7-9 बजे और शाम को 7-9 बजे शामिल किया जाएगा।
इस बारे में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल मयंक अग्रवाल का कहना है, ‘टेलीविजन पर खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए देश में डीडी स्पोर्ट्स का विशिष्ट स्थान है। हम डीडी स्पोर्ट्स के कंटेंट को और मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। डब्ल्यूएनबीए और जी लीग के रूप में स्पोर्ट्स क्लस्टर में नई प्रकार की पेशकश शामिल होंगी। हमारा लक्ष्य भारत में खेल प्रशंसकों के लिए आसान पहुंच बनाना और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक के बारे में जानकारी देना है।’
वहीं, ‘एनबीए इंडिया’ के हेड (ग्लोबल कंटेंट और मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन) सनी मलिक का कहना है, ‘प्रसार भारती के साथ हमारा संबंध हमें देश के लाखों घरों में बास्केटबॉल के प्रति उत्साह लाने में मदद देगा। एनबीए के 75 साल के इतिहास के कुछ सबसे शानदार खेलों और क्षणों के अलावा, भारत में प्रशंसक अब डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग की प्रोग्रामिंग का भी आनंद ले सकते हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए BARC India ने अपने यहां टॉप लेवल पर कुछ नियुक्तियां भी की हैं।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) के हेड (Content, Disney+ Hotstar & HSM Entertainment Network) गौरव बनर्जी देश में टेलीविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया की टेक्निकल कमेटी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कमेटी में रोहित गुप्ता का स्थान लिया है, जो ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) के मैनेजमेंट और बोर्ड में सलाहकार हैं। बता दें कि इस टेक्निकल कमेटी की कमान ‘Madison Media & OOH’ ग्रुप के सीईओ विक्रम सखूजा संभाल रहे हैं। तीन सदस्यीय कमेटी में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ (Hindustan Unilever) के जनरल मैनेजर (Media, South Asia) तेजस आप्टे भी शामिल हैं।
इसके साथ ही ‘बार्क इंडिया’ ने अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए बावन मैथ्यूज को हेड (People Operations) और आशीष गुप्ता को चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया है। मैथ्यूज ने यहां मार्च में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘कंतार’ (Kantar) में ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर (South Asia) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वहीं, गुप्ता ने यहां अप्रैल में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘इंटरनेशनल एसओएस’ (International SOS) में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (India & Regional Projects) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इन नियुक्तियों को लेकर हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा ‘बार्क इंडिया’को ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।