नेटवर्क की ओर से हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ और अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘न्यूजएक्स’ के अलावा छह रीजनल न्यूज चैनल्स का संचालन किया जाता है।
देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर ये है कि नेटवर्क में बतौर प्रेजिडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन) कार्यरत नीरज सोनी अब ग्रुप एचआर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। बताया जाता है कि नेटवर्क की ग्रुप एचआर हेड शिखा रस्तोगी ने अपने पद से बाय बोल दिया है, इसके बाद नीरज सोनी को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नीरज सोनी आईटीवी नेटवर्क के साथ करीब सात साल से जुड़े हुए हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने का 30 साल से ज्यादा अनुभव है। अपने करियर के दौरान सोनी पूर्व में सिटी केबल नेटवर्क, डिश टीवी, एस्सार रिटेल टेलिकॉम लिमिटेड और दैनिक जागरण जैसे तमाम प्रमुख ऑर्गनाइजेशंस के साथ काम कर चुके हैं।
बता दें कि नेटवर्क की ओर से हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India news) और अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) के अलावा छह रीजनल न्यूज चैनल्स का संचालन किया जाता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ एक हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन‘ के अलावा तीन रीजनल चैनल न्यूज स्टेट यूके/यूपी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी और न्यूज स्टेट बिहार/झारखंड का प्रसारण करता है।
‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ (News Nation Network) ने अपनी सेल्स लीडरशिप टीम को मजबूती देने के लिए कुछ नियुक्तियां की हैं। इसके तहत विवेक मक्कड़ को एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और नेटवर्क के नेशनल सेल्स हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है, वहीं हर्ष वर्धन द्विवेदी को वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह नेटवर्क के रीजनल बिजनेस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि विवेक मक्कड़ इससे पहले ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) में नेशनल हेड के पद पर काम कर रहे थे। उन्हें जाने-माने तमाम संस्थानों में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह ‘एचटी मीडिया’ (HT media), ‘स्टार टीवी’ (Star TV) और ‘टाइम्स ओओएच’ (Times OOH) के साथ भी काम कर चुके हैं। अपनी नियुक्ति के बारे में विवेक मक्कड़ का कहना है, ‘सबसे तेजी से विस्तार करने वाले मीडिया समूहों में से एक न्यूज नेशन का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं और खुश महसूस कर रहा हूं।’
वहीं, द्विवेदी को भी 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘सहारा टीवी नेटवर्क’(Sahara TV Network), ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (Zee Entertainment Enterprises Ltd), ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (Zee Media Corporation Ltd), ‘महुआ मीडिया नेटवर्क’ (Mahuaa Media Network), ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) और ‘नेटवर्क’ (Network 18) के साथ काम कर चुके हैं। वह जी-बिहार/झारखंड की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इसके अलावा Zee Sangam और India 24*7 आदि की री-लॉन्चिंग में भी शामिल रहे हैं।
अपनी नियुक्ति के बारे में द्विवेदी का कहना है, ‘न्यूज नेशन नेटवर्क की उत्साही टीम में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह ब्रैंड पहले से ही अच्छी तरह से स्थापित है और मैं दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’
इस बारे में ‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ के चीफ बिजनेस ऑफिसर भुवन भट्ट का कहना है, ‘विवेक और हर्ष के शामिल होने से टीम को और मजबूती मिलेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि विवेक और हर्ष अपने नेतृत्व और पारस्परिक कौशल के साथ नेटवर्क को और आगे ले जाएंगे।’
गौरतलब है कि ‘न्यूज नेशन नेटवर्क’ एक हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन‘ के अलावा तीन रीजनल चैनल न्यूज स्टेट यूके/यूपी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी और न्यूज स्टेट बिहार/झारखंड का प्रसारण करता है। इसके अलावा डिजिटल में भी इसकी मजबूत मौजूदगी है। नेटवर्क रीजनल न्यूज की अपनी पेशकश के द्वारा विभिन्न राज्यों में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले करीब छह साल से ‘BQ Prime’ से जुड़ी हुई थीं इरा दुगल, अपनी नियुक्ति के बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है।
फाइनेंसियल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘BQ Prime’ की पूर्व एग्जिक्यूटिव एडिटर इरा दुग्गल (Ira Dugal) ने अब ‘रॉयटर्स‘ (Reuters) के साथ अपनी नई शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एडिटर (India Financial News) जॉइन किया है।
इरा दुग्गल ने सोशल मीडिया पर अपनी नियुक्ति के बारे में जानकारी शेयर की है। बता दें कि वह करीब छह साल से ‘BQ Prime’ से जुड़ी हुई थीं। इससे पहले वह ‘ब्लूमबर्ग क्विंट’ (Bloomberg Quint) के साथ जुड़ी हुई थीं और बैंकिंग, फाइनेंस और इकनॉमी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
Professional Update: After 6 fabulous and eventful years, I will be moving on from BQ shortly.
— Ira Dugal (@dugalira) August 11, 2022
In a few weeks, I join Reuters as Editor - India Financial News. Thrilled and Excited.
Wish me ?
पूर्व में इरा दुग्गल ‘एचटी मिंट’ (HT Mint), ‘फाइनेंसियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) और ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’ (NDTV Profit) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले पल्लव कुमार करीब एक साल से ‘आउटलुक’ (Outlook) समूह में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘आउटलुक’ (Outlook) में अपनी करीब एक साल पुरानी पारी को विराम देने के बाद पल्लव कुमार ने अब ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) समूह के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। यहां वह ’इंडियन एक्सप्रेस’ समूह की ऑनलाइन डिवीजन में ब्रैंड सॉल्यूशंस, और स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
बता दें कि 'आउटलुक' मीडिया समूह में पल्लव कुमार असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड एंड मार्केटिंग) की भूमिका निभा रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय कैंपेन 'आउटलुक पोषण 2.0' और 'आउटलुक स्पीकऑउट' विशेष रूप से सराहनीय रहे।
स्ट्रैटेजिक कैंपेनिंग में महारत रखने वाले पल्लव कुमार अपनी डिटेल्ड एनालिसिस और परफेक्ट प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं। पूर्व में वह 'जी न्यूज', 'अमर उजाला', 'आउटलुक' और 'यूनिसेफ' जैसे ब्रैंड्स के लिए 360° कैंपेन और कंटेंट स्ट्रैटेजी पर काम कर चुके हैं।
जी न्यूज में उनके कार्यकाल के दौरान ब्रैंड कैंपेन 'आज आपने जी न्यूज देखा क्या?' सुर्खियों में रहा। अन्य सफल ब्रैंड कैंपेन में से ' जी न्यूज अब देश के कोने-कोने तक' और 'यस टू इंडिया' विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। भारत और पाकिस्तान में एक साथ आयोजित 'एबी अवार्ड' से सम्मानित कैंपेन 'द मिसअंडरस्टुड स्कोरबोर्ड' ने आउटडोर इनोवेशन में नए मानक स्थापित किए। ‘जी न्यूज’ में अपने सफर के दौरान वह ‘जी मीडिया’ समूह के कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल्स की लॉन्चिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले पल्लव कुमार अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मार्केटिंग प्रबंधन में परास्नातक हैं। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया के ब्रैंड प्रबंधन का भी अनुभव है। मार्केटिंग और ब्रैंड प्रबंधन में लगभग 11 साल का अनुभव रखने वाले पल्लव 'अमर उजाला' में अपने कार्यकाल के दौरान 'एबी अवार्ड' और ढेरों सुर्खियां बटोरने वाली ब्रैंड कैंपेन 'बेटी ही बचाएगी' का भी हिस्सा रहे।
समाचार4मीडिया की ओर से पल्लव कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार, ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) ने एडिटर (क्राइम और एसआईटी) इंद्रजीत राय को Newsgathering टीम की कमान सौंपी है।
इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है। इस स्टेटमेंट के अनुसार, ‘हमने Newsgathering की जिम्मेदारी इंद्रजीत राय को सौंपी है। वह तत्काल प्रभाव से Newsgathering टीम का नेतृत्व करेंगे।’
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है, ‘Newsgathering टीम के सभी संबंधित प्रमुख अब इंद्रजीत राय को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, असाइनमेंट, नेशनल और रीजनल की टीमें पहले की तरह काम करती रहेंगी और रीजनल एडिटर्स पहले की तरह चैनल एडिटर संत प्रसाद को रिपोर्टिंग करते रहेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अजय तोमर ने इस साल की शुरुआत में ही ‘जी मीडिया’ को अलविदा कहकर सरकारी वेबसाइट ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) से नई शुरुआत की थी।
इस साल जनवरी मैं ‘जी मीडिया’ को अलविदा कहकर सरकारी वेबसाइट ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) से नया सफर शुरू करने वाले अजय तोमर अब लखनऊ से दिल्ली आ गए हैं। लखनऊ में वह उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग (culture department) में सीनियर वीडियो एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अब वहां से उन्हें केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के सोशल मीडिया विभाग में दिल्ली ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि अजय तोमर का जन्म यूपी के मुजफ्फरनगर गाव तितावी में हुआ। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के ऋषिकेश में की, लेकिन पिता के पुलिस विभाग में होने के चलते परिवार को गाजियाबाद में आना पड़ा।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अजय ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ से ग्रेजुएशन की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से मल्टीमीडिया का कोर्स भी किया है।
अजय तोमर को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2017 में ‘जी हिन्दुस्तान‘ आने से पहले अपने करियर की शुरुआत 2011 में ‘साधना‘ चैनल से की थी। वह पूर्व में ‘समाचार प्लस‘,‘इंडिया न्यूज‘, ‘इंडिया वॉइस‘ और ‘इंडिया क्राइम‘ जैसे चैनल्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अजय तोमर को बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (Sony Pictures Networks) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी में सलाहकार की भूमिका निभा रहे रोहित गुप्ता ने यहां से अलग होने का फैसला कर लिया है।
गुप्ता इस कंपनी के साथ वर्ष 2002 से जुड़े हुए थे और पिछले साल जुलाई से सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे। अपनी इस भूमिका में वह इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर कंपनी के सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
इस भूमिका से पहले वह सेल्स और इंटरनेशनल बिजनेस से ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ के रेवेन्यू की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा पूर्व में रोहित गुप्ता ‘Xeror’ में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
पैगंबर मोहम्मद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर टीवी एंकर और ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार को बड़ी राहत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार के खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में दर्ज एफआईआर को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रूप से रोक लगा दी है।
इसके साथ ही जस्टिस कृष्णा मुरारी और हेमा कोहली की बेंच ने नाविका कुमार की उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता (अब निलंबित) नुपुर शर्मा द्वारा कुछ माह पूर्व पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में देश-विदेश में आग भड़क उठी थी। भारत और विदेशों में मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस आग की चिंगारी नाविका कुमार तक भी पहुंच गई थी और उनके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में एफआईआर कराई गई थीं। इन एफआईआर में नाविका कुमार पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।
इन एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 25 मई की रात नौ बजे जब नाविका कुमार अपने प्राइम टाइम शो ‘द न्यूज ऑवर’ को होस्ट कर रही थीं, तब नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। हालांकि, ‘टाइम्स नाउ’ ने नुपुर की टिप्पणी से खुद को दूर करने की कोशिश करते हुए दावा किया था कि यह उनका समर्थन नहीं करता है।
चैनल द्वारा एक बयान में कहा गया था, ‘हम अपनी बहस के प्रतिभागियों से संयम बनाए रखने और साथी पैनलिस्टों के खिलाफ असंसदीय भाषा में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अफगानिस्तान से देश के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल ‘विऑन’ (WION) के रिपोर्टर को मार-पीटकर अगवा करने की खबर सामने आयी है।
अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग करना इन दिनों बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। दरअसल, आए दिन यहां से पत्रकारों के अगवा करने की, उन्हें मारने-पीटने की, या फिर उन्हें जान से मार देने की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच अफगानिस्तान से देश के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल ‘विऑन’ (WION) के रिपोर्टर को मार-पीटकर अगवा करने की खबर सामने आयी है।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के काबुल में WION के रिपोर्टर अनस मलिक और उनकी टीम पर हमला हुआ है। उन्हें और उनकी टीम को कार से बाहर घसीटा गया, फिर उन्हें पीटा गया और उसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। अनस मलिक अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का एक साल पूरा होने पर कवरेज कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब घंटों तक उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली, तब न्यूज चैनल ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधकर उनकी रिहाई के प्रयास किए।
अनस बुधवार शाम को काबुल पहुंचे थे, जिसके एक दिन बाद वह तालिबान के एक साल के शासन की कवरेज कर रह थे। जानकारी के अनुसार, अनस अल कायदा लीडर अल जवाहिरी की किलिंग को लेकर भी लगातार अपडेट कर रहे थे। अनस के अफगानिस्तान पहुंचने के ठीक एक दिन बाद यानी गुरुवार की रात से उनके लापता होने की बातें सामने आने लगीं। अनस के लापता होने की खबर उनकी एक साथी पत्रकार ने गुरुवार रात को ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया था, ‘अनस का फोन अवेलेबल नहीं है और उनके बारे में कोई जानकारी काबुल में पाकिस्तान दूतावास के पास नहीं है।’
हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद तालिबान सरकार के साथ इस बारे में पूछताछ शुरू की गई। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने शुक्रवार को बताया कि अनस काबुल में हैं और पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अनस ने भी ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘मैं वापस आ गया हूं।’
अनस ने आपबीती बताते हुए कहा, ‘हमें कवरेज की हर तरह से मान्यता प्राप्त थी। हमारे पास सभी प्रेस क्रेडेंशियल थे और सामान्य दृश्यों को कवर कर रहे थे। इसके बाद भी हमें पकड़ा गया, कार से बाहर निकाला गया और फिर घसीटा गया। हमारे फोन ले लिए गए थे। उसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई। हमारी टीम पर भी हमला किया गया।
अनस ने बताया, ‘कुछ समय बाद हमें उस स्थान से स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से हमें पता चला कि वह अफगानिस्तान में तालिबान की खुफिया यूनिट है। हमें हथकड़ी पहनाई गई, आंखों पर पट्टी बांधी गई और बेतहाशा आरोपों की बौछार कर दी। हमारी पत्रकारिता की साख पर भी पूरी तरह से पूछताछ की गई। कई पर्सनल सवाल भी हमसे किए गए।
आपको बता दें हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक की थी, जिसमें अकलायदा चीफ अल जवाहिरी के मारे जाने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद गुरुवार को तालिबान ने कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान में जवाहिरी की मौजूदगी के बारे में पता नहीं है, साथ ही कहा कि यह फैक्ट है कि अमेरिका ने हमारे क्षेत्र पर आक्रमण किया और सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन किया। तालिबान ने कहा था कि अगर फिर ऐसा होता है तो इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन 15 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा।
देश में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) और ’आईटीवी फाउंडेशन’ (iTV Foundation) की ओर से वर्ष 2016 में आयोजित ग्रेट इंडिया रन के पहले अध्याय की सफलता के बाद अब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से पांच अगस्त को ‘द ग्रेट इंडिया रन’ का शुभारंभ किया गया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत श्रीनगर के लाल चौक से दिल्ली के लिए 829 किलोमीटर लंबी ‘द ग्रेट इंडिया रन’ को रवाना किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और ‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर व नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने इस रिले रन (Relay Run) को हरी झंडी दिखाई। इस रिले रन के तहत धावक हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ लगाते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। चार राज्यों से होती हुई यह रिले रन 15 अगस्त को दिल्ली में पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन 15 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा।
‘द ग्रेट इंडिया रन’ को रवाना किए जाने के मौके पर राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने इसमें शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस रिले रन में देशभर से और सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग भाग ले रहे हैं। इस रन का नेतृत्व अल्ट्रा-मैराथन रनर अरुण भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस रिले रन में जानी-मानी धावक और सांसद पीटी ऊषा समेत खेल जगत की तमाम हस्तियां भी शामिल होंगी।
इस मौके पर कार्तिकेय शर्मा ने देश भर के लोगों को इस रन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘ग्रेट इंडिया रन की शुरुआत के लिए एलजी मनोज सिन्हा जी के साथ लाल चौक पर यहां आकर मैं काफी रोमांचित हूं। यह रन हमारे 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को समर्पित है। मेरी शुभकामनाएं उन सभी सैकड़ों धावकों के साथ हैं, जो देश के लिए दौड़ेंगे और सभी साथी भारतीयों को इस रन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। एक देश, एक संविधान, एक झंडा और हर घर तिरंगा समय की मांग है। देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सभी को मिलकर देश की सेवा के लिए कार्य करने होंगे।‘
इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा, ‘सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों के बलिदान के बूते ही हम आजादी का लुत्फ उठा रहे हैं। मैं धावकों को पूरे देश में भारतीय ध्वज को ले जाते हुए और 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।’
कार्यक्रम का प्रसारण ‘न्यूजएक्स’ और ‘इंडिया न्यूज’ चैनल पर किया जाएगा और इसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा बता दें कि आजादी की 75वीं सालगिरह के इस मौके पर कार्यक्रम स्थल को 75 तिरंगों से सजाया गया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गोलवलकर करीब सात साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। गोलवकर को सेल्स और मार्केटिंग, कंटेंट सिंडीकेशन, ब्रैंड मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन मे दो दशक से ज्यादा का अनुभव है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आशीष गोलवलकर ने ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ में करीब सात साल पुरानी अपनी पारी को विराम देने का फैसला लिया है। यहां वह ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ (SET) और ‘सोनीलिव’ (SonyLIV) के कंटेंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
आशीष गोलवलकर ने वर्ष 2015 में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, सीनियर क्रिएटिव कंटेंट डायरेक्टर (SET) जॉइन किया था। इसके बाद उन्हें प्रमोशन देकर ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ के प्रोग्रामिंग हेड की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष 2019 में उनकी जिम्मेदारियों में इजाफा करते हुए ‘सोनीलिव’ में प्रोग्रामिंग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई।
‘सोनी’ से पहले गोलवलकर ‘स्टार इंडिया’(Star India) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं, जहां वह ‘स्टार प्लस’(Star Plus) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह ‘जी टीवी’(Zee TV) में नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के हेड रह चुके हैं।
गोलवकर को सेल्स और मार्केटिंग, कंटेंट सिंडीकेशन, ब्रैंड मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन मे दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने गोलवलकर के इस फैसले के बारे में ‘सोनी पिक्चर्स’ से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वहां से किसी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।