साल 2020 के आगमन में दो दिन ही शेष रह गए हैं। पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन हर बार गुजरता हुआ साल कुछ ऐसी भी यादें दे जाता है, जो किसी के करियर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कुछ ऐसी ही यादें मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी हैं, जिनमें से कई के करियर ग्राफ ने एक नए मुकाम को छुआ है। आइए, यहां ऐसी ही कुछ शख्सियतों के बारे में जानते हैं।
साल 2019 की शुरुआत में ही देश के बड़े न्यूज चैनल्स में शामिल 'इंडिया टीवी' (India Tv) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी। खबर ये थी कि ‘इंडिया टीवी’ (डिजिटल) के एडिटर (न्यूज) प्रत्युष रंजन ने संस्थान को बाय बोल दिया है। ‘इंडिया टीवी’ (डिजिटल) में उन्होंने करीब डेढ़ साल तक अपनी सेवाएं दीं। हालांकि ‘इंडिया टीवी’ के लिए ये खबर अच्छी नहीं थी, क्योंकि उनके ही नेतृत्व में ‘इंडिया टीवी’ (डिजिटल) के न्यूज और वीडियो सेक्शंस ने बीते एक साल में 100 प्रतिशत से ऊपर की ऑर्गेनिक ग्रोथ हासिल की थी। प्रत्युष को इंग्लिश डेस्क (न्यूज) के साथ जून 2018 में हिंदी डेस्क (न्यूज) की भी जिम्मेदारी दी गई थी। तभी से वे दोनों भाषाओं की वेबसाइट्स का नेतृत्व कर रहे थे और वैसे भी उन्हें डिजिटल मीडिया (इंग्लिश) में 15 सालों का अनुभव तो था ही। इसके बाद उन्होंने नई पारी की शुरुआत देश के बड़े मीडिया समूह ‘दैनिक जागरण’ के डिजिटल वेंचर से की। उन्होने यहां बतौर सीनियर एडिटर जॉइन किया।
मार्च आते-आते ऐसी ही एक खबर ‘जी समूह’ की डिजिटल विंग से सामने आई। खबर थी डिजिटल विंग के संपादक (लैंग्वेजेस) के तौर पर कार्यरत वरिष्ठ डिजिटल पत्रकार दयाशंकर मिश्र के इस्तीफा देने की। हालांकि दो साल ‘जी मीडिया’ से जुड़े रहने के बाद दयाशंकर मिश्र का उठाया गया ये कदम उनके करियर को आगे बढ़ाने की कवायद के तहत लिया गया था। इस बार वे ‘नेटवर्क 18’ समूह के साथ जुड़ रहे थे। यहां वे बतौर Editor, Enterprise & Special Project नियुक्त किए गए और यहां उन्होंने डिजिटल डोमेन के कुछ ऐसे मॉडल्स पर काम करना शुरू किया, जो अभी अमूमन भारतीय डिजिटल न्यूज की दुनिया से दूर हैं।
वहीं, अप्रैल ने जाते-जाते एक ऐसी खबर दे दी, जिसने मीडिया गलियारे में काफी चर्चा बटोरी और ये खबर हिंदी टीवी पत्रकारिता के सबसे चर्चित चेहरों में शुमार रहे वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया की नई पारी से जुड़ी थी। खबर थी कि दीपक चौरसिया ने कुछ कारणों के चलते अचानक ही 'इंडिया न्यूज' को अलविदा कह दिया है। वे यहां एडिटर-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि उन्होंने अपना केबिन भी उसी दिन खाली कर दिया था, जिस दिन उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ के तौर पर समूह को अपना इस्तीफा दिया था। चर्चाओं के बाजार में दीपक चौरसिया से जुड़ी खबर बस इतनी ही नहीं थी, बल्कि उनके द्वारा आगे का चैप्टर लिखा जाना बाकी था। चर्चा जोरों पर थी, लिहाजा समाचार4मीडिया ने अपने भरोसेमंद सूत्रों से इस खबर की पुष्टि भी कर दी थी कि दीपक चौरसिया जल्द ही 'न्यूज नेशन' (News Nation) के साथ अपनी नई पारी का आगाज बतौर कंसल्टेंट करेंगे और हुआ भी ऐसा ही। दीपक चौरसिया के न्यूज नेशन जॉइन करते ही, समाचार4मीडिया की इस खबर पर सच की मुहर लग गई।
पत्रकारिता की नई इबारत लिखने के लिए जोर-शोर के साथ शुरू हुआ चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ अपनी लॉन्चिंग का एक महीना भी पूरा नहीं कर पाया था कि चैनल को अप्रैल में एक करारा झटका लगा। चैनल में स्पेशल असाइनमेंट का काम संभाल रहे अभिषेक उपाध्याय ने यहां से इस्तीफा दे दिया। तब समाचार4मीडिया के भरोसेमंद सूत्रों ने उनके छोड़ने की वजह बताई कि चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी के साथ पत्रकारिता के सिद्धांतों को लेकर लगातार उनकी कशमकश चल रही थी। ऐसे में आखिरकार जब चैनल का ‘एजेंडा जर्नलिज्म’ सिर से ऊपर जाने लगा, तो भारी मन से अभिषेक ने चैनल से दूरी बना ली। लेकिन जब चैनल से विनोद कापड़ी की विदाई हुई, तो अभिषेक उपाध्याय ने एक बार फिर ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में वापसी बतौर एडिटर (इन्वेस्टिगेशन) की। उनकी वापसी चार महीने बाद यानी अक्टूबर में हुई।
मई में ‘इंडिया न्यूज’ (India News) से खबर आई कि जाने-माने एंकर रोहित पुनेठा दोबारा इस चैनल में फिर दिखाई देंगे, क्योंकि उन्होंने दोबारा से इस चैनल में बढ़े कद के साथ अपनी वापसी की। इस बार उन्हें इस चैनल में डिप्टी एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। गौरतलब है कि कि नवंबर 2018 में रोहित पुनेठा ने ‘इंडिया न्यूज’ से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने 'आजतक' चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू की थी।'आजतक' में वह एंकर/सीनियर प्रड्यूसर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्होंने 'आजतक' से अपना इस्तीफा दे दिया है और 'इंडिया न्यूज' के साथ फिर अपना सफर शुरू कर दिया है।
वहीं जून में ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से एक और खबर सामने आई कि ग्रुप एडिटर (डिजिटल) प्रसाद सान्याल ने इस्तीफा दे दिया। ‘जी मीडिया’ ने उनके इस इस्तीफे का स्वागत किया और करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद एक बार फिर समाचार4मीडिया ने अपने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से ये ख़बर ब्रेक की कि प्रसाद सान्याल 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में चीफ कंटेंट ऑफिसर रहीं नीलांजना भादुड़ी झा की जगह ले सकते हैं और फिर ऐसा ही हुआ। प्रसाद सान्याल ने चीफ कंटेंट ऑफिसर के तौर पर 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ जॉइन कर लिया।
अगस्त के मध्य में आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) से एक बड़ी खबर सामने आई थी। खबर ये कि नेटवर्क ने आरके अरोड़ा को डायरेक्टर (स्ट्रैटेजी और प्लानिंग) के पद पर नियुक्त किया था। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे आरके अरोड़ा के लिए ‘आईटीवी नेटवर्क’ में दोबारा वापसी करना बेहद खुशी की बात थी। वे इसे एक मौके की तरह देख रहे थे, क्योंकि तब न्यूज इंडस्ट्री में इतने ज्यादा बदलाव हो चुके थे कि नई चीजों की ओर लोगों का ध्यान नहीं था। और वे इसी समय को भुनाना चाहते थे। ये बात उन्होंने समाचार4मीडिया से कही भी। ‘आईटीवी’ नेटवर्क के साथ आरके अरोड़ा की यह दूसरी पारी थी, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। ‘आईटीवी’ नेटवर्क में अपनी नई भूमिका से पहले वह ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर काम कर रहे थे। न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में काम करने का करीब 25 सालों का अनुभव है।
इस बार अगस्त में ‘जी’ (Zee) समूह से एक बड़ी खबर फिर निकलकर सामने आई कि ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में संक्षिप्त पारी खेलने के बाद सीओओ विवेक खन्ना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि विवेक खन्ना पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ समूह में ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था। हां ये अलग बात है कि वे अभी फिलहाल मीडिया से दूर हैं लेकिन उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर गौर फरमाएं तो वे महिंद्रा हॉलिडेज एंड रेजॉर्ट इंडिया लिमिटेड (Mahindra Holidays & Resorts India Limited) के सीओओ हैं और बीते नवंबर में ही उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
हालांकि सितंबर में देश के नंबर 1 चैनल ‘आजतक’ (AajTak) से ये खबर आई कि वहां कार्यरत न्यूज एंकर नवजोत रंधावा ने चैनल को अलविदा कह दिया। जानकारी की मानें तो कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते फिलहाल उन्होंने ब्रेक लिया है। वैसे भी साल 2019 की शुरुआत में ही उन्होंने ‘आजतक’ के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। अपने 17 सालों के पत्रकारिता करियर में नवजोत कौर ने कई नामी संस्थानों में सेवाएं दीं, जिनमें ‘ज़ी न्यूज’, ‘सहारा समय’ ‘आजतक’ और ‘नेटवर्क 18’ मीडिया समूह शामिल हैं। हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा पर पकड़ रखने वालीं नवजोत उन न्यूज एंकर्स की श्रेणी में शामिल थीं, जो सतही ज्ञान तक सीमित नहीं रहते।
वहीं, नवंबर में 'आजतक' से एक दूसरी खबर सामने आई कि वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने एंकर निशांत चतुर्वेदी ने यहां अपनी पारी पर विराम लगा दिया है। ‘आजतक’ के साथ उनकी यह दूसरी पारी थी। कुछ दिन बाद उन्होंने नई पारी की शुरुआत ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) से बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर की। वैसे 19 साल से अधिक पत्रकारिता करियर में निशांत चतुर्वेदी लगातार बड़ी राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खबरों को कवर करते रहे हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)