साल 2020 अपने सफर के अंतिम पड़ाव पर है। पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है, क्योंकि साल 2020 ने न सिर्फ लोगों के जहन पर, बल्कि तमाम इंडस्ट्री पर भी गहरी छाप छोड़ी है। इन सबके बीच कुछ ऐसी कंपनियां भी रहीं, जो अपनी स्ट्रैटेजी के चलते न केवल कई कंपनियों के लिए प्रेरणा बनीं, बल्कि कोरोना काल के बीच ऐसी डील भी कीं, जिससे उनके बिजनेस को नई उपलब्धि मिल सके। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी कंपनियों के बीच की डील पर-
मीडिया इंडस्ट्री के लिहाज से साल 2020 से काफी उम्मीदें थीं और शुरुआती महीनों में हुआ भी कुछ ऐसा ही था। महीना था फरवरी, जब मीडिया कारोबार को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ी घोषणा कर दी कि वह अपने मीडिया कारोबार को रीस्ट्रक्चर करेगा। कंपनी ने इसके तहत मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को ‘नेटवर्क18’ (Network 18) में मिलाने का फैसला किया। कहा जा रहा था कि इस फैसले से ‘नेटवर्क18’ मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी बन जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी की थी। तब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह जानकारी दी थी कि इस कदम के बाद ‘नेटवर्क18’ का सालाना रेवेन्यू 8,000 करोड़ हो जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मीडिया कारोबार को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की ये बड़ी घोषणा
वहीं दूसरी तरफ, साल 2020 की जनवरी में एक ऐसी खबर पनप रही थी, जो चीन के वुहान तक ही सीमित थी। यह खबर कोरोना वायरस से जुड़ी थी। किसी को नहीं पता था कि मार्च आते-आते कोरोना वायरस का कहर न केवल पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा, बल्कि तमाम देशों की अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा देगा। अप्रैल में इसका असर भी तेजी से दिखाई देने लगा। मीडिया इंडस्ट्री भी इसके प्रभाव से बच नहीं सकी। अप्रैल में कई कंपनियों का कारोबार थमने लगा था, क्योंकि कोरोना महामारी ने न सिर्फ बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट पैदा कर दिया था, बल्कि वैश्विक मतभेदों और प्रतिस्पर्धाओं को भी और गहरा कर दिया था। इस बीच अप्रैल में एक खबर सामने आई कि ‘स्टार इंडिया’ (Star India) ने अपने पांच चैनल्स की लॉन्चिंग को टाल दिया और यह कह दिया गया कि इस बारे में कोई निर्णय अब अगले आदेश के बाद ही लिया जाएगा। वैसे ‘स्टार इंडिया’ (Star India) ने अपने पांच नए चैनल्स को लॉन्च करने की घोषणा नए साल की शुरुआत में की थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Star India ने अपनी इस योजना पर लगाया ‘ब्रेक’
तीन महीने ही बीते थे कि अप्रैल में इस खबर के साथ ही कोरोना का कहर दिखने लगा था। इंडस्ट्री पर छंटनी के बादल छा गए थे। तब तक, महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इससे तमाम उद्योग धंधे बंद पड़ गए थे, जिसका विपरीत प्रभाव मीडिया इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा था। इस बीच मार्केट में ऐसी सुगबुगाहट होने लगी थीं कि ‘क्विंटिलियन मीडिया’ (Quintillion Media) और अमेरिकी कंपनी ‘ब्लूमबर्ग एलपी’ (Bloomberg LP) के जॉइंट वेंचर ‘ब्लूमबर्गक्विंट’ (BQ) कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। लिहाजा इस बीच न्यूज पोर्टल ‘द क्विंट’ (The Quint) के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल ने अपने ट्विटर हैंडल से यह घोषणा कर दी कि ‘ब्लूमबर्गक्विंट’ (BQ) अपनी डिजिटल ऑपरेशंस स्ट्रैटेजी पर पूरा फोकस करेगा और अपने टेलिविजन डिवीजन को बंद कर देगा। हालांकि टेलिविजन डिवीजन को बंद करने के फैसले के पीछे का कारण उसके ब्रॉडकास्ट लाइसेंस का लंबित पड़ा होना बताया गया।
पढ़ें ये पूरी खबर: ‘ब्लूमबर्ग-Quint’ मीडिया वेंचर को लेकर राघव बहल ने की बड़ी घोषणा
मई आते-आते मीडिया इंडस्ट्री एक अलग तरह के बदलाव के दौर से गुजरने लगी थी। तमाम मीडिया कंपनियों में कॉस्टकटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका था। एम्प्लॉयीज की सैलरी पर कैंची चलने लगी थी। तमाम मीडिया एम्प्लॉयीज को 'लीव विदआउट पे' पर भेजा जाने लगा था। अखबारों के सर्कुलेशन प्रभावित होने लगे थे। इस बीच फिर ‘द क्विंट’(The Quint) के स्वामित्व वाली कंपनी को लेकर एक खबर सामने आई कि ‘हल्दीराम स्नैक्स’ (Haldiram Snacks) की हिस्सेदारी वाली कंपनी ‘गौरव मर्केंटाइल्स लिमिटेड’ (Gaurav Mercantiles Ltd) अब मीडिया मुगल राघव बहल और उनकी पत्नी रितु कपूर के स्वामित्व वाली ‘क्विंटिलियन मीडिया’ (Quintillion Media) के डिजिटल बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। ‘VCCircle’ की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि ‘गौरव मर्केंटाइल्स लिमिटेड’ ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दे दी है। दावा किया गया कि इस डील में ‘द क्विंट’ की हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट शामिल हैं, लेकिन ‘क्विंटिलियन मीडिया’ (Quintillion Media) और अमेरिकी कंपनी ‘ब्लूमबर्ग एलपी’ (Bloomberg LP) के जॉइंट वेंचर ‘ब्लूमबर्गक्विंट’ (BQ) की न्यूज वेबसाइट का बिजनेस शामिल नहीं है।’ VCCircle’ की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया कि गौरव मर्केंटाइल्स ने कहा कि वह अपना नाम बदलेगी और अपना रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई से दिल्ली शिफ्ट करेगी, जहां पर क्विंटिलियन का ऑफिस है।
पढ़ें ये पूरी खबर: न्यूज वेबसाइट The Quint का अधिग्रहण करेगी यह कंपनी
वहीं, जहां कोरोना के कहर से 2020 का ये साल कई कंपनियों के लिए काल बन गया, वहीं एक ऐसी कंपनी थी जिसके कर्मचारियों के लिए साल 2020 किसी वरदान से कम नहीं रहा। यह कंपनी थी 'जिफी' (GIPHY)। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी 'जिफी' (GIPHY) को 40 करोड़ डॉलर (करीब 3040 करोड़ रुपए) में खरीद लिया था। Giphy विडियो क्लिप्स और एनिमेटेड इमेज जिन्हें GIF के नाम से जाना जाता है, की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी है। इस बिजनेस डील के तहत ही फेसबुक ने 100 से ज्यादा Giphy के कर्मचारियों को अपने साथ शामिल कर लिया था।
पढ़ें ये पूरी खबर: Facebook की नई डील, अब इस कंपनी को खरीदा
अब मई महीना था। एक तरफ जहां, कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए लागू किए लॉकडाउन की वजह से कई मीडिया कंपनियों की आर्थिक स्थिति इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें वित्तीय बोझ को कम करने के लिए अपने स्टाफ या उनके मासिक वेतन में कटौती करनी पड़ रही थी। वहीं न्यूजीलैंड से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। खबर थी कि यहां के सबसे बड़े मीडिया घरानों में से एक को उसके मालिकों ने सिर्फ 1 डॉलर (61 cents) में बेच दिया। दरअसल, यह सौदा नाइन एंटरटेनमेंट (Nine Entertainment Holdings Ltd) ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के साथ किया था, जिसके तहत कंपनी ने उन्हें अपने मीडिया हाउस 'स्टफ' को महज एक डॉलर में बेचने का फैसला किया था। 'स्टफ' देश के कई दैनिक अखबारों का प्रकाशन करता है और इसी नाम से एक लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट चलाता है। तब इसमें 400 पत्रकारों सहित लगभग 900 कर्मचारी कार्यरत थे।
बताया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के नाइन एंटरटेनमेंट के स्वामित्व वाला 'स्टफ' महामारी के पहले से ही वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहा था। लिहाजा इस बीच कंपनी ने विज्ञापन राजस्व में बड़ी गिरावट दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार को दिए एक बयान में कंपनी ने कहा था कि 'स्टफ' को सीईओ सिनैड बाउचर को बेचा जाएगा और यह पूरी कार्रवाई महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महज 1 डॉलर में बिक गया ये बड़ा मीडिया हाउस
वहीं मई के अंत में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ऑपरेटर ‘टाटा स्काई’ (Tata Sky) और ‘शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ (Shemaroo Entertainment Ltd) के बीच भी एक बड़ी डील हुई और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए दोनों ने आपस में हाथ मिलाया। इस पार्टनरशिप का फायदा दर्शकों को भी होने वाला था, क्योंकि ऐसा करने से टाटा स्काई बिंगे पर उपलब्ध शेमारू ऐप के द्वारा दर्शकों को फिल्मी और गैर फिल्मी एंटरटेनमेंट की बड़ी श्रृंखला देखने को मिलती।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Tata Sky और ShemarooMe ने मिलाया हाथ, ऑडियंस को कुछ यूं होगा फायदा
अब महीना था जून। गर्मी के साथ कोरोना भी चरम पर था। लेकिन इस बीच ‘सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट’ (Sony Pictures Entertainment) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई। खबर थी कि ‘केसी ग्लोबल मीडिया’ (KC Global Media Entertainment) ने एशिया में ‘सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट’ के पे टीवी चैनल्स (Pay TV Channels) का अधिग्रहण कर लिया। ‘केसी ग्लोबल मीडिया’ के हेड एंडी कापलान (Andy Kaplan) और जॉर्ज चिएन (George Chien) पहले सोनी नेटवर्क से ही जुड़े हुए थे। दोनों ने पिछले साल आपस में हाथ मिलाया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस कंपनी ने खरीदे एशिया में सोनी पिक्चर्स के Pay TV Channels
जून में ही एक और डील की खबर सामने आई। खबर थी कि ‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम मूथा (Goutam Mootha) अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया अहेड (India Ahead) में बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। उस समय, इस हिस्सेदारी को लेने में जिन लोगों ने रुचि दिखाई थी, उनमें राजीव चंद्रशेखर, भूपेंद्र चौबे के नेतृत्व वाले समूह और एक अन्य प्रोफेशनल एंटरप्रिन्योर के नेतृत्व वाला समूह शामिल है। चंद्रशेखर के नेतृत्व वाला समूह ‘जुपिटर कैपिटल’ (Jupiter Capital) 25 से 30 करोड़ रुपए में इसमें 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी (stake) खरीदने की सोच रही था। हालांकि बाद में वरिष्ठ पत्रकार और CNN News18 (सीएनएन न्यूज) 18 के पूर्व एग्जिक्यूटिव एडिटर भूपेंद्र चौबे ने ‘आंध्र प्रभा पब्लिकेशन’ (Andhra Prabha Publication) में बतौर ग्रुप एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद पर जुड़ गए। साथ ही वे इसके को-प्रमोटर/ओनर के साथ-साथ इसकी कोर फाउंडिग टीम के सदस्य भी बने। अपनी इस भूमिका में वह अखबार के 12 एडिशन, अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया अहेड' (India Ahead) और कंपनी के रीजनल कामों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आंध्र प्रभा पब्लिकेशन के MD गौतम मूथा India Ahead में बेचेंगे बड़ी हिस्सेदारी!
पूरी खबर यहां पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने अब इस मीडिया समूह के साथ शुरू की नई पारी
वहीं जुलाई में जहां कोरोना का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर घर गया कि वे पूरे दिन न्यूज चैनल से चिपके रहे, जिसकी वजह से चैनलों की टीआरपी ने बेहताशा वृद्धि दर्ज की। ऐसे में आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में 51% की बहुमत हिस्सेदारी (majority stake) हासिल करने की खबर सामने आई, जिसकी जानकारी खुद ‘एडिटरजी’ (Editorji) के फाउंडर विक्रम चंद्रा ने एक ट्वीट के जरिए दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस कंपनी ने ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म Editorji में हासिल की 51% की हिस्सेदारी
जुलाई में ही एक बड़ी घोषणा हुई, जो भारत में डिजिटल के क्षेत्र में एक बड़ी खुशी की खबर लेकर आया। दरअसल, पहली बार वर्चुअली आयोजित किए गए गूगल के छठे ‘गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2020’ में सीईओ सुंदर पिचाई ने यह घोषणा की कि डिजिटल इंडिया (India Digitization Fund) के लिए गूगल अगले 5-7 सालों में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा और बताया कि कैसे गूगल का यह निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम इंडस्ट्री में होगा। साथ ही यह भी कहा कि गूगल ने सीबीएसई के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत ई-लर्निंग का विस्तार किया जाएगा।
सीईओ सुंदर पिचाई ने ये भी बताया कि यह निवेश डिजिटल इंडिया के चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर पर होगा, जिसमें पहले है कि इस राशि का इस्तेमाल हिन्दी, तमिल और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में सूचनाओं को हर देशवासी तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर: डिजिटल इंडिया के लिए गूगल 5-7 वर्षों में करेगा 75,000 करोड़ का निवेश
जुलाई में ही Viacom 18 और SONY से जुड़ी एक खबर ने रफ्तार पकड़ी कि जल्द ही दोनों के बीच विलय को मंजूरी मिल जाएगी, क्योंकि यह डील अंतिम दौर में है। तब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई थी कि इस डील के बाद सोनी की Viacom 18 में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि वायकॉम18 की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।
पढ़ें ये खबर: Viacom 18 और SONY से जुड़ी इन खबरों ने फिर पकड़ी ‘रफ्तार’
हालांकि सितंबर के तीसरे सप्ताह में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (SPN) इंडिया और ‘वॉयकॉम18’ के विलय की घोषणा होने संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अक्टूबर में दोनों के बीच चल रही इस डील को रद्द कर दिया गया और हवाला दिया गया कि रणनीतिक पुनर्विचार के बाद ‘वॉयकॉम18’ ने यह कदम उठाया है। साथ ही यह भी कहा गया कि अब रिलायंस जियो ने ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी को बनाए रखने और मैनेजमेंट पर नियंत्रण रखने का फैसला किया है। लेकिन खबर निकलकर ये सामने आ रही थी कि कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और प्रॉडक्शन हाउसेज ने जियो के साथ पार्टनरशिप करने की इच्छा जताई है।
ये भी पढ़ें: Viacom18 और SONY के विलय से जुड़ी खबरों के बीच अब उठा ये बड़ा कदम
फिर जुलाई ये खबर आई कि ‘द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ ने इंश्योरेंस वेब एग्रिगेटर कंपनी ‘माय इंश्योरेंस क्लब’ (MyInsuranceClub) का अधिग्रहण कर लिया है। एक्सप्रेस ग्रुप ने MyInsuranceClub में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। एक्सप्रेस ग्रुप ने यह जानकारी दी थी कि यह डील इस साल की शुरुआत में ही हो चुकी थी, लेकिन इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार था, जोकि अब मिल चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एक्सप्रेस ग्रुप ने इस वेब एग्रिगेटर का किया अधिग्रहण, खरीदी 100 फीसदी हिस्सेदारी
जुलाई जाते-जाते एक और डील की खबर सामने आ गई कि 'हिन्दुस्तान टाइम्स', 'हिन्दुस्तान' और 'मिंट' अखबार की प्रकाशक कंपनी ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) ने ‘Mosaic Media Ventures Private Limited’ में 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर ली है। ‘वीसीसर्कल’ (VCCircle) और ‘टेकसर्कल’ (TechCircle) का बिजनेस ‘Mosaic’ ही संभालती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस मीडिया वेंचर में HT Media ने हासिल की सौ फीसदी हिस्सेदारी
वहीं अगस्त में मीडिया गलियारों में एक और खबर तेजी से फैलने लगी कि बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) अपनी इंटरनेट इकाई में कथित तौर पर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि टाइम्स ऑफ इंडिया अपने डिजिटल बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रहा है।
कहा जा रहा था कि टाइम्स ग्रुप हिस्सेदारी बेचने के विकल्पों पर एक एडवाइजर से सलाह ले रहा है और इस महीने अन्य प्लेयर्स के साथ बातचीत शुरू करेगा। कहा तो ये भी जा रहा था कि बीसीसीएल कथित तौर पर इस डील को भुनाने के लिए ग्लोबल स्तर की बड़ी टेक कंपनियों से बातचीत कर रहा है। फिलहाल डील भुनाने के लिए कहां तक ये बात पहुंची, अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट: टाइम्स इंटरनेट में हिस्सेदारी बेचेगी BCCL: रिपोर्ट
अगस्त तक कोविड-19 (COVID-19) के कारण भारत में मीडिया बिजनेस काफी प्रभावित हो चुका था। तमाम प्रतिष्ठान बंद होने लगे थे, रेवेन्यू घट रहा था, ऐसे में गोवा के स्टार्टअप ‘Kaydence Media Ventures Private Limited’ (KMV) ने अपने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल GoaChronicle.com में पांच प्रतिशत इक्विटी की पेशकश कर दी, जिससे उम्मीद जताई गई उस कदम से वह करीब 5 करोड़ रुपए जुटाए लेगा। हुआ भी ऐसा ही, ‘KMV’ को ऑनलाइन न्यूज पोर्टल GoaChronicle.com में पांच प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए हाईटेक नेचुरल प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड से ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ (Letter of Intent) मिल गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: विस्तार की दिशा में Kaydence Media Ventures ने उठाए कदम, बनाई यह स्ट्रैटेजी
सितंबर आते-आते लोगों का कोरोना की खबरों से मोह भंग हो चुका था। क्रिकेट के लिए भारतीय फैंस की दीवानगी चरम पर थी, क्योंकि इसी महीने आईपीएल शुरू हो रहा था। अपने बिजनेस ग्रोथ के लिए तमाम कंपनियां स्ट्रैटजी बनानी शुरू कर चुकीं थीं। लिहाजा ऐसे में आईपीएल को कंपनी गेमचेंजर की तरह देख रहीं थीं। ऐसे में खबर आई कि हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) ने ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (इंडियन प्रीमियर लीग 2020) और ‘त्रिनबगो नाइट राइडर्स’ (कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020) की स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली। ‘टीवी9 भारतवर्ष’ इसके तहत ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ में आर्म स्पॉन्सर (Arm Sponsor) और ‘त्रिनबगो नाइट राइडर्स’ का अपर चेस्ट स्पॉन्सर (Upper Chest Sponsor) होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: टीवी9 भारतवर्ष ने ली इन दो क्रिकेट टीमों की स्पॉन्सरशिप
सितंबर में आपीएल अभी शुरू नहीं हुआ था कि एक और डील की खबर सामने आई कि ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (Indian Premier League) के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ (Star Sports) ने ‘डेलीहंट’ (DailyHunt) के साथ एसोसिएट स्पॉन्सरशिप के रूप में पार्टनरशिप की है। तब ‘डेलीहंट’ ने कुछ ही दिनों पहले ही शॉर्ड वीडियो ऐप ‘जोश’(Josh) लॉन्च किया था और इस पार्टनरशिप के द्वारा वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहता था। मीडिया रिपोर्ट्स में या दावा किया गया कि नए लॉन्च को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल ब्रॉडकास्ट स्पॉन्सरशिप का इस्तेमाल किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: IPL 2020: स्टार ने डेलीहंट के साथ किया ये करार
आईपीएल शुरू होने के ठीक एक दिन पहले ये खबर सामने आई कि भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट (Share Chat) ने वीडियो उत्पादन करने वाली कंपनी ‘एचपीएफ फिल्म्स’ (HPF Films) का अधिग्रहण कर लिया है। ‘एचपीएफ फिल्म्स’ को डिजिटल कंटेंट में विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण से शेयरचैट और इसके लघु वीडियो प्लेटफॉर्म मौज (Moj) को बेहतर कंटेंट इकोसिस्टम बनाने की दिशा में मदद मिलेगी और ब्रैंड के लिए उसके विज्ञापन समाधानों में वृद्धि होगी। हालांकि कंपनी ने इस सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी।
पूरी खबर यहां पढ़े: Share Chat ने इस वीडियो प्रॉडक्शन कंपनी का किया अधिग्रहण
अब अक्टूबर आ चुका था। मौसम भी सर्द होने लगा था लिहाजा मीडिया गलियारों में एक खबर आई कि एंटरटेनमेंट कंपनी ‘डिज्नी’ (Disney) कथित रूप से डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी ‘टाटा स्काई’ में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि कंपनी यह हिस्सेदारी इसलिए बेचना चाह रही है क्योंकि इसके पास दुनिया के किसी भी हिस्से में डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स जैसे केबल और डायरेक्ट टू होम सर्विसेज में हिस्सेदारी नहीं है और न ही यह इसके मुख्य बिजनेस का हिस्सा है। बताया जाता है कि फॉक्स के अधिग्रहण के बाद डिज्नी की टाटा स्काई में 20 प्रतिशत प्रत्यक्ष और 9.8 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है।
पूरी खबर यहां पढ़े: टाटा स्काई में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है Disney: रिपोर्ट
ठंड चरम पर थी,अब ठंड चरम पर थी जो कि आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही थी क्योंकि महीना था दिसंबर का। ऐसे में खबर आई कि अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले बिजनेस न्यूज चैनल ‘बीटीवीआई’ (BTVI) के को कथित तौर पर नया मालिक मिल गया है। मुंबई से संचालित इस बिजनेस न्यूज चैनल ने 31 अगस्त 2019 रात 12 बजे से अपना संचालन बंद कर दिया था। बताया गया कि अब इसे खरीदने के लिए टीएनपी (TNP Group) ग्रुप ने समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। टीएनपी ग्रुप के प्रमोटर्स का कहना है कि डील अभी पूरी तरह परवान नहीं चढ़ी है और इसकी प्रक्रिया जारी है। इस चैनल में अब टीएनपी ग्रुप की 100 प्रतिशत इक्विटी है।
पूरी खबर यहां पढ़े: बिजनेस न्यूज चैनल BTVI के नए स्वामित्व को लेकर आई ये बड़ी खबर