शैलेश चतुर्वेदी इससे पहले करीब डेढ़ साल तक ‘टीवी9 नेटवर्क’ की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार शैलेश चतुर्वेदी ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के साथ अपने नए सफर का आगाज किया है। उन्होंने इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मोबाइल तक’ (Mobile Tak) में बतौर एडिटर जॉइन किया है। अंदरखाने से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जल्द ही उन्हें यहां पर नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बता दें कि शैलेश चतुर्वेदी इससे पहले करीब डेढ़ साल तक ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
‘टीवी9‘ नेटवर्क के साथ नई पारी शुरू करने से पहले शैलेश चतुर्वेदी करीब चार साल से ‘नेटवर्क18‘ का हिस्सा थे।
मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले शैलेश चतुर्वेदी को प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। शैलेश चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में अपने सेवाएं दीं। बाद में प्रिंट को छोड़कर शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और न्यूज चैनल ‘सहारा समय’ में अपनी जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद टीवी को अलविदा कहकर शैलेश डिजिटल की दुनिया में आ गए और ‘नेटवर्क18‘ के साथ जुड़ गए। यहां उन्होंने काफी समय तक ‘फर्स्टपोस्ट‘ (firstpost) हिंदी की कमान संभाली। इसके बाद करीब एक साल तक उन्होंने ‘न्यूज18 हिंदी’ (news18 hindi) में सोशल मीडिया हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह अगस्त 2020 में ‘टीवी9’ नेटवर्क का हिस्सा बन गए थे, जहां से इस्तीफा देकर अब वह ‘इंडिया टुडे’ समूह पहुंचे हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से शैलेश चतुर्वेदी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चैनल के खिलाफ यह कार्रवाई भारत सरकार के एक कार्यक्रम पर आई कॉपीराइट स्ट्राइक को लेकर की गई है।
गूगल ने कन्नड़ दैनिक अखबार ‘वार्ता भारती’ (Vartha Bharati) के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल को गुरुवार को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। चैनल के खिलाफ यह कार्रवाई भारत सरकार के एक कार्यक्रम पर आई कॉपीराइट स्ट्राइक को लेकर की गई है।
बता दें कि ‘वार्ता भारती’ कर्नाटक के एक प्रमुख कन्नड़ भाषा का दैनिक समाचार पत्र है, जो लगभग 20 साल से सफलतापूर्वक प्रकाशित हो रहा है।
गूगल ने चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक के चलते अगले सात दिनों के लिए चैनल पर किसी भी तरह के कंटेंट को अपलोड करने या लाइव स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया है।
‘वार्ता भारती’ का कहना है कि चैनल ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री की लाइव स्ट्रीम फीड को अपने कार्यक्रम में शामिल किया था, जिसके बाद ही गूगल द्वारा यह कार्रवाई की गई। मीडिया ग्रुप का कहना है कि आम तौर पर मीडिया चैनलों द्वारा इस तरह की सरकारी फीड का उपयोग किया जाता है।
इस तरह की स्ट्राइक और लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ ‘वार्ता भारती’ की अपील को गूगल ने ठुकरा दिया। अपनी अपील में ‘वार्ता भारती’ ने उल्लेख किया कि एक सरकारी फीड का उपयोग कर उसके कार्यक्रम को स्ट्रीम किया जा रहा था, जो आमतौर पर मीडिया घरानों द्वारा किया जाता है। यह एक नियमित प्रथा है कि मीडिया घरानें महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहारों और समारोहों की लाइव स्ट्रीमिंग देने के लिए सरकारी चैनलों की फीड का उपयोग करते हैं। गुरुवार को भी, विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के कई यूट्यूब चैनलों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को लाइव स्ट्रीम करने के लिए सरकारी फीड का उपयोग किया।
हालांकि, गूगल ने ‘वार्ता भारती’ की अपील को ठुकरा दिया और निलंबन और प्रतिबंधों को बरकरार रखा।
बता दें कि ‘वार्ता भारती’ के यूट्यूब चैनल पर 2.1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और यह यूट्यब पर कन्नड़ के प्रमुख न्यूज चैनलों में से एक है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।साल 2023 की शुरुआत हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के लिए बेहद खास रही
साल 2023 की शुरुआत हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के लिए बेहद खास रही। दरअसल ‘आजतक’ 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाला दुनिया का पहला न्यूज चैनल बन गया। इस खास उपलब्धि पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने यूट्यूब (YouTube) के मैनेजिंग डायरेक्टर (APAC) गौतम आनंद से सिंगापुर में मुलाकात की।
इस मौके पर कली पुरी ने कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद, यूट्यूब! यह बेहद ही अद्भुत है। टीम पहले से ही 100 मिलियन तक पहुंचने की योजना बना रही है, इसलिए बेहतर होगा कि यू-ट्यूब अगला बटन डिजाइन करना शुरू कर दे।
उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वास हमेशा से ही आजतक में दर्शकों के जुड़ाव की नींव रहा है। यह हमारे यूट्यूब चैनल के साथ अलग नहीं है, लेकिन बहुत ही बड़े पैमाने पर हर दिन सैकड़ों वीडियो अपलोड हो रहे हैं। हम नए दर्शकों को अपने चैनल पर लाने की कवायद करते रहते हैं, जबकि अपने पुराने दर्शकों के लिए यह सुनिश्चित करते हैं कि वह इस पर बने रहें।
वर्ष 2009 में ‘आजतक’ ने अपना यूट्यूब (YouTube) चैनल लॉन्च करके अपनी डिजिटल यात्रा शुरू की थी और 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए 2017 में पहली बार यूट्यूब पर खबरों को लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया गया था। अब, तीन साल बाद ‘आजतक’ यूट्यूब पर 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला पहला न्यूज चैनल बन गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रुचिर खन्ना 'टाइम्स इंटरनेट', 'एशियानेट', 'हाइक मैसेंजर', 'इंडिया टुडे ग्रुप' और 'याहू! इंडिया' में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
रुचिर खन्ना को ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है। आंतरिक सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।
प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, ग्रोथ व मार्केटिंग में लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले खन्ना 'टाइम्स इंटरनेट', 'एशियानेट', 'हाइक मैसेंजर', 'इंडिया टुडे ग्रुप' और 'याहू! इंडिया' में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘फर्स्टपोस्ट’ के संग जुड़ने से पहले खन्ना एशियानेट डिजिटल के सीओओ थे, जबकि इसके पहले वह ‘टाइम्स इंटरनेट‘ में बतौर हेड (प्रॉडक्ट एंड ग्रोथ) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘टाइम्स इंटरनेट‘ में अपनी पारी के दौरान वह ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया‘, ‘न्यूजपॉइंट‘ और ‘गैजेट्स नाउ‘ समेत ग्रुप की तमाम प्रॉपर्टीज की डिजिटल ग्रोथ का नेतृत्व कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
NBDA ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आईटी नियम, 2021 के प्रस्तावित संशोधन पर चिंता व्यक्त की और इसे वापस लेने की मांग की।
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश व डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रस्तावित संशोधन पर चिंता व्यक्त की और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटने वाला करार दिया और इसे वापस लेने की मांग की।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 17 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के मसौदे में संशोधन जारी किया, जिसे पहले सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेकिंग इकाई द्वारा ‘फर्जी (फेक)’ मानी गई किसी भी खबर को सोशल मीडिया मंचों समेत सभी मंचों से हटाना पड़ेगा। ऐसी सामग्री, जिसे ‘फैक्ट-चेकिंग के लिए सरकार द्वारा अधिकृत किसी अन्य एजेंसी’ या ‘केंद्र के किसी भी कार्य के संबंध में’ भ्रामक के रूप में चिह्नित किया गया है, उसे ऑनलाइन मंचों पर अनुमति नहीं दी जाएगी।
एनबीडीए ने जारी किए एक प्रेस नोट में कहा कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) इस बात पर चिंता व्यक्त करता है कि प्रस्तावित संशोधन संविधान के अनुच्छेद 19 (1)(ए) के तहत मीडिया को बोलने से रोकता है व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करता है।
एनबीडीए ने कहा कि यह देखा गया है कि उपरोक्त नियम में संशोधन बिना किसी जांच के सरकार को ऐसी शक्तियां प्रदान करता है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंट देगा और मीडिया पर इसका प्रभाव पड़ेगा और यह पीआईबी व केंद्र सरकार को बिना किसी जांच के डिजिटल समाचार सामग्री को विनियमित करने का बेरोकटोक अधिकार देता है।
एसोसिएशन ने आगे कहा कि प्रस्तावित संशोधन सीधे समाचार मीडिया को प्रभावित करेंगे क्योंकि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) या किसी अन्य एजेंसी द्वारा मध्यस्थ संस्थानों को न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतों का पालन किए बिना कथित फर्जी समाचार सामग्री को हटाने के लिए मजबूर या निर्देशित किया जा सकता है।
एनबीडीए ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संशोधन वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि न्यूज मीडिया को विनियमित करने के लिए पर्याप्त कानून, विनियम और वैधानिक निकाय हैं और इस तरह के संशोधन से सरकार द्वारा अत्यधिक विनियमन होगा, जो ‘न तो वांछनीय और न ही स्वीकार्य’ है। एनबीडीए ने कहा, ‘संविधान में इस तरह की सेंसरशिप की परिकल्पना नहीं की गई है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
युवा पत्रकार समीर कुमार ठाकुर ने ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में अपने सफर को विराम दे दिया है। वह यहां डिजिटल विंग में करीब दस महीने से स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
युवा पत्रकार समीर कुमार ठाकुर ने ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में अपने सफर को विराम दे दिया है। वह यहां डिजिटल विंग में करीब दस महीने से स्पोर्ट्स डेस्क पर बतौर सीनियर सब एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
खबर है कि समीर कुमार ठाकुर अब अपना नया सफर ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के साथ शुरू करने जा रहे हैं। वह जल्द ही इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) की डिजिटल टीम में स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
मूल रूप से बांका (बिहार) के रहने वाले समीर कुमार ठाकुर को पत्रकारिता में काम करने का करीब सात साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘ईटीवी भारत’ और ‘Sports Flashes’ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो समीर ने ग्रेजुएशन भागलपुर (बिहार) से की है। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से समीर कुमार ठाकुर को उनके आगामी सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेटफ्लिक्स (Netflix) के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने गुरुवार को सीईओ के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की है।
नेटफ्लिक्स (Netflix) के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने गुरुवार को सीईओ के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की है। रीड हेस्टिंग्स ने कहा कि वह अपने साथी को-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्रेग पीटर्स को नेटफ्लिक्स की बागडोर सौंप देंगे।
रीड हेस्टिंग्स ने एक बयान में कहा, ‘कोरोना महामारी की वजह से हमारे बिजनेस को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने इसे अविश्वसनीय तरीके से संभाल लिया... इसलिए बोर्ड और मेरा मानना है कि यह मेरे उत्तराधिकारी को कमान सौंपने का सही समय है।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीड हेस्टिंग्स कंपनी में अब एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। टेड सारंडोस और ग्रेग पीटर्स सीईओ का पद को संभालेंगे। नेटफ्लिक्स में यह बदलाव तुरंत प्रभावी होंगे। कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण समय के बीच जुलाई 2020 में पीटर्स और सारंडोस को प्रमोशन दिया गया था।
वहीं, नेटफ्लिक्स ने यह भी जानकारी दी कि गुरुवार को सभी रिकॉर्डस को तोड़ते हुए उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 230 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'न्यूजतक' पर ‘लोकतंत्र’ नाम से एक कार्यक्रम का आगाज हुआ है
इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'न्यूजतक' पर ‘लोकतंत्र’ नाम से एक कार्यक्रम का आगाज हुआ है, जिसे ‘तक’ चैनल्स के हेड (सोशल मीडिया) प्रथम द्विवेदी होस्ट कर रहे हैं।
बता दें कि ‘लोकतंत्र’ एक न्यूज व डिबेट प्रोग्राम है, जिसमें दर्शक खबरों के विश्लेषण के साथ-साथ दिन की सबसे बड़ी खबर पर चर्चा भी देख सकते हैं। लोकतंत्र का प्रमुख फोकस जनता से जुड़ी खबरों पर है। साथ ही विकास कार्यों, भ्रष्टाचार, जनता के आक्रोश और राजनीतिक चर्चा भी लोकतंत्र में प्रमुखता से देखने को मिलेंगे।
लोकतंत्र को दर्शक ‘न्यूजतक’ पर सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच देख सकते हैं। शो के एंकर प्रथम द्विवेदी के साथ दर्शक देश के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषकों और समसामायिक मुद्दों पर पकड़ रखने वाले एक्सपर्ट्स से बातचीत देख पाएंगे।
बता दें कि ‘न्यूजतक’ देश का बड़ा सोशल मीडिया न्यूज चैनल है, जिसके यू-ट्यूब पर 9.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और फेसबुक पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
वहीं, यह भी बता दें कि प्रथम द्विवेदी पिछले पांच साल से ज्यादा समय से इस समूह के साथ जुड़े हुए हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले प्रथम द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई फतेहपुर से करने के बाद प्रथम ने कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) दिल्ली से अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत प्रथम ने दिल्ली में ‘संडे इंडियन’ (Sunday Indian) मैगजीन के साथ बतौर रिपोर्टर की थी। इसके बाद ‘डीडी न्यूज’ (DD News) में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ समूह के साथ पारी की शुरुआत की थी और तब से वह यहीं हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘भारत24’ (Bharat 24) में सोशल मीडिया एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे शशिकेश रंजन को यहां अब प्रमोट कर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है
‘भारत24’ (Bharat 24) में सोशल मीडिया एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे शशिकेश रंजन को यहां अब प्रमोट कर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, उन्हें यहां डिजिटल का हेड बनाया गया है। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को संभालने के अतिरिक्त अब, वेबसाइट्स और ऐप्लीकेशंस की भी पूरी जिम्मेदारी होगी।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में एबीपी नेटवर्क (ABP Network) से विदाई लेकर शशिकेश ‘भारत24’ बतौर सोशल मीडिया एडिटर जुड़े थे। वहीं एबीपी न्यूज में पहले कंसल्टेंट सोशल मीडिया एडिटर थे और उसके बाद उन्हें सभी हिंदी स्टेट्स का हेड (सोशल मीडिया मैनेजर) बनाया गया था।
शशि एबीपी से पहले ‘जी हिन्दुस्तान’ के सोशल मीडिया हेड के तौर पर कार्य कर रहे थे। शशि को पत्रकारिता क्षेत्र में 19 सालों से ज्यादा का अनुभव है। शशिकेश मूलरूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बेसिक शिक्षा वहीं से पूरी की। फिर पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए हैदराबाद की तरफ रुख किया। हालांकि उन्होनें पत्रकारिता में मास्टर बिहार के मशहूर नालंदा यूनिवर्सिटी से की।
शशि ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया के 'आज' अखबार से की थी। फिर टीवी मीडिया जगत में ‘इंडिया’ज मोस्ट वांटेड’ प्रोगाम के फिक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया। फिर IBN7 (अब न्यूज18 इंडिया) और ETV में प्रोग्रामिंग का लोहा मनवाया। ‘स्टार न्यूज’ (एबीपी न्यूज) और ‘जी न्यूज’ समेत कई बड़े संस्थानों में भी काम किया।
शशिकेश ‘जी बिहार-झारखंड’ की लॉन्चिंग टीम के अहम हिस्सा थे। सोशल मीडिया में मोदी के प्रोमो 'मोदी मैजिक' से शशिकेश को एक नई उंचाई मिली।
बता दे कि शशि को फिल्मी जगत में भी काफी रुचि है। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में लिखीं और गानों का डायरेक्शन किया, जिसमें सबसे फेमस रहा 'मिट्टी वाले दिये जलाना अबकी बार दिवाली में'। जी मीडिया के ‘जी पुरवइया’ में उन्होंने कई शो का डायरेक्शन किया और इलेक्शन शो 'बिहार गुस्से में है' को भी होस्ट किया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।तनीषा सांघा ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) में अपनी करीब 12 साल पुरानी पारी को विराम देकर यहां पिछले साल जुलाई में जॉइन किया था।
‘नेटवर्क18’ (Network18) में हेड (डिजिटल वीडियो स्ट्रैटेजी एंड ग्रोथ) तनीषा सांघा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे के बारे में तनीषा सांघा ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में घोषणा की है।
अपनी इस पोस्ट में तनीषा ने लिखा है, ‘मेरे लिए कुछ वर्षों के बाद किसी संस्थान को छोड़ना हमेशा मुश्किल रहा है। लेकिन जब आप सिर्फ कुछ महीने कहीं रहे हों और यहां से छोड़ना मुश्किल लगे तो इसका कुछ तो मतलब है।’
तनीषा के अनुसार, ‘मैंने नेटवर्क18 मीडिया और इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Network18 Media & Investments Limited) के अपने छोटे से कार्यकाल का पूरा आनंद लिया। यहां मुझे प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों रूप में काफी कुछ सीखने को मिला। एक ऐसे नेटवर्क से जुड़े होने पर मुझे गर्व है, जो वास्तव में एक सम्मानजनक और पेशेवर कार्य संस्कृति का प्रतीक है।’
सांघा ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) में अपनी करीब 12 साल पुरानी पारी को विराम देकर यहां पिछले साल जुलाई में जॉइन किया था। ‘इंडिया टुडे’ समूह में वह मल्टीमीडिया डायरेक्टर (डिजिटल) के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। वहां वह समूह की कोर डिजिटल टीम का हिस्सा थीं और उन्होंने समूह के कई ब्रैंड्स के लिए स्ट्रैटेजी और इनोवेशन की दिशा में काफी काम किया था।
बता दें कि अपने करीब 15 वर्षों के करियर में तनीषा ‘एनडीटीवी’(NDTV), ‘न्यूजएक्स’(NewsX) और ‘रॉबिन रॉय फिल्म्स’ (Robin Roy Films) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रामनाथ राजेश ‘एबीपी’ से जुड़ने से पहले ‘ईटीवी भारत’ के झंडेवालान स्थित दफ्तर में दिल्ली की खबरों को देख रहे थे।
दो दशक से अधिक समय से देश के तमाम प्रमुख मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर योगदान दे चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं कहानीकार रामनाथ राजेश अब ‘एबीपी’ (ABP) से जुड़ गए हैं। उन्होंने समूह की डिजिटल विंग में बतौर कंसल्टेंट जॉइन किया है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले रामनाथ राजेश ने वर्ष 1987 में पटना में ‘नवभारत टाइम्स‘ से पत्रकारिता की शुरुआत की। लगभग 10 साल तक पटना स्थित ‘भारतीय व्यापार प्रबंधन संस्थान‘ से बतौर फैकल्टी मेंबर जुड़े रहे।
वर्ष 2000 में जब पटना में ‘दैनिक जागरण‘ की शुरुआत हुई तो उसकी संपादकीय टीम के साथ संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़े। करीब तीन साल बतौर रिपोर्टर काम करने के बाद जनरल डेस्क पर आए। वर्ष 2005 के दिसंबर में जब दिल्ली में ‘दैनिक जागरण‘ की सेंट्रल डेस्क की शुरुआत हुई तो बतौर बिहार-झारखंड के सेंट्रल डेस्क प्रभारी वह यहां आ गए और वर्ष 2015 तक अपनी भूमिका निभाई।
‘दैनिक जागरण‘ के बाद ‘लाइव इंडिया‘ से बतौर कंसल्टेंट उन्होंने डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखा और वर्ष 2016 में ‘इंडो एशियन न्यूज सर्विस‘ (IANS) में बतौर उपमुख्य संपादक रहे। फिर वर्ष 2017 में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में ‘न्यूज18’ की डिजिटल विंग से जुड़े और करीब तीन साल हैदराबाद रहे। वर्ष 2000 में जब दिल्ली लौटे तो कोरोना का कहर शुरू हो गया। इस दौरान वह ‘ईटीवी भारत’ (Etv Bharat) की संपादकीय टीम के साथ बतौर अनुवादक जुड़े रहे।
58 साल की उम्र पूरी कर चुके रामनाथ राजेश ‘एबीपी’ से जुड़ने से पहले ‘ईटीवी भारत’ के झंडेवालान स्थित दफ्तर में दिल्ली की खबरों को देख रहे थे। वर्ष 1991 के एमबीए डिग्रीधारी राजेश का वर्ष 2016 में आया कहानी संग्रह 'वाट्सएप' काफी चर्चित रहा था।
दो दर्जन से अधिक कहानियां और करीब 50 से अधिक कविताएं लिख चुके रामनाथ राजेश का जन्म बिहार के भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल स्थित बचरी में हुआ था। राजेश की शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। वर्ष 1972 में पटना जिला के बिहटा स्थित सरकारी स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने दानापुर स्थित बीएस कॉलेज से बीएससी और आईआईबीएम पटना से एमबीए (मगध विश्वविद्यालय) और पीजीडीसीए किया है।
रामनाथ राजेश दिल्ली के आधा दर्जन से अधिक मीडिया संस्थानों में बतौर विजिटिंग फैकल्टी शिक्षण से भी जुड़े रहे हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रामनाथ राजेश को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।