सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

सौरभ द्विवेदी को मिली इंडिया टुडे (हिंदी) की कमान

‘लल्लनटॉप’ पोर्टल के संपादक की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे सौरभ द्विवेदी

Last Modified:
Friday, 22 October, 2021
Saurabh Dwivedi

‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वर्तमान में मीडिया पोर्टल ‘लल्लनटॉप’ के संपादक सौरभ द्विवेदी को अब ‘इंडिया टुडे’ (हिंदी) का नया संपादक बनाया गया है। इसके साथ ही वह ‘लल्लनटॉप’ में पूर्व की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

जाने-माने बिजनेस पत्रकार अंशुमान तिवारी इससे पहले इस पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। इसके अलावा ‘इंडिया टुडे‘ (हिंदी) के डिप्टी एडिटर की जिम्मेदारी आशुतोष भारद्वाज को दी गई है। अपनी इस नई भूमिका में सौरभ द्विवेदी ‘इंडिया टुडे‘ ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को रिपोर्ट करेंगे।

सौरभ द्विवेदी मूलरूप से उत्तर प्रदेश में उरई के रहने वाले हैं। कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और फिर यहीं बस गए। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका आगाज 2007 में स्टार न्यूज के साथ इंटर्नशिप से हुआ। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक एक एस्ट्रो शो में काम किया और फिर ‘टाइम्स‘ समूह से जुड़ गए। ‘नवभारत टाइम्स’ में करीब तीन साल पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने के बाद सौरभ ने न्यूज एडिटर के रूप में ‘भास्कर‘ समूह का दामन थामा और यहां से उनकी सीधे ‘इंडिया टुडे‘ ग्रुप में एंट्री हुई।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रीस्टोर हुआ सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त का यू-ट्यूब चैनल ‘Mojo Story’

अपने एक ट्वीट में बरखा दत्त ने कहा है, ‘हम काफी दुखी और परेशान थे, लेकिन थैंक्यू टीम यूट्यूब, हमारा कंटेंट वापस आ गया है। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद’

Last Modified:
Monday, 05 June, 2023
Barkha Dutt

सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त द्वारा संचालित यू-ट्यूब चैनल 'मोजो स्टोरी' (Mojo Story) के डिलीट किए गए कंटेंट को यूट्यूब ने रीस्टोर कर लिया है। इस बारे में बरखा दत्त ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है।

अपने इस ट्वीट में बरखा दत्त ने लिखा है, ‘हम काफी दुखी और परेशान थे, लेकिन थैंक्यू टीम यूट्यूब, हमारा कंटेंट वापस आ गया है। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद’

बता दें कि बरखा दत्त ने इससे पहले इस यूट्यूब चैनल को हैक किए जाने की जानकारी दी थी। अपने एक ट्वीट में उनका कहना था कि हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके यू-ट्यूब चैनल से पूरा कंटेंट डिलीट कर दिया है। अपने ट्वीट में बरखा दत्त का कहना था कि मोजो स्टोरी का ईमेल और यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया था और वह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ थी।

उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि हैकर्स द्वारा चैनल के सभी कंटेंट को डिलीट कर दिया गया है। चार साल की खून-पसीने की मेहनत,11 हजार वीडियो, कोनोरा काल में तीन साल का कार्य, सब चला गया। मेरा दिल टूट गया है। उन्होंने आगे कहा था कि घंटों की मशक्कत के बाद यू-ट्यूब की टीम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जा रही है।

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त का यू-ट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने डिलीट किया पूरा कंटेंट

सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त द्वारा संचालित यू-ट्यूब चैनल 'मोजो स्टोरी' को हैक किए जाने की खबर सामने आयी है।

Last Modified:
Monday, 05 June, 2023
BarkhaDutt78521

सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त द्वारा संचालित यू-ट्यूब चैनल 'मोजो स्टोरी' को हैक किए जाने की खबर सामने आयी है। बता दें कि हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके यू-ट्यूब चैनल से पूरा कंटेंट डिलीट कर दिया है।

एक ट्वीट में बरखा दत्त ने यह जानकारी दी है। उन्होंने  कहा कि मोजो स्टोरी का ईमेल और यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया था और वह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ थी। 

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि  हैकर्स द्वारा चैनल के सभी कंटेंट को डिलीट कर दिया गया है - चार साल का खून, मेहनत, पसीना, आंसू, 11 हजार वीडियो, 3 साल का कार्य, सब चला गया। मेरा दिल टूट गया है।

उन्होंने आगे कहा कि घंटों की मशक्कत के बाद यू-ट्यूब की टीम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार फे'डिसूजा ने लॉन्च किया न्यूज ऐप ‘Beatroot’

फे'डिसूजा का कहना है कि उनका यह ऐप Google Play Store और iOS App Store पर सीमित डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Last Modified:
Thursday, 01 June, 2023
Beatroot

वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार फे'डिसूजा ने ‘बीटरूट’ (Beatroot) के नाम से एक न्यूज ऐप लॉन्च किया है। बताया जाता है कि इस ऐप पर तथ्यों की पूरी तरह से जांच के बाद ही न्यूज दी जाएंगी।  

फे'डिसूजा का कहना है कि उनका यह ऐप Google Play Store और iOS App Store पर सीमित डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी उपयोगिता के बारे में उन्हें सीधे अपना फीडबैक दे सकते हैं।

अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बारे में घोषणा करते हुए फे'डिसूजा का कहना है, ‘भारतीय खबरों के सामने इस समय विश्वसनीयता का संकट है। न्यूज काफी गंभीर विषय है। इस ऐप पर आपको वह सभी जांची-परखी हुई जानकारी मिलेंगी, जिसकी आपको जरूरत है।’  

डिसूजा फिलहाल इंस्टाग्राम पर न्यूज प्रदान करने का काम कर रही हैं। बता दें कि डिसूजा ने सितंबर 2019 में ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) में एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था। ‘मिरर नाउ’ के शो ‘द अर्बन डिबेट’ (The Urban Debate) की एंकरिंग के दौरान उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। इस शो में वह भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक हिंसा और प्रेस की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों को उठाती थीं।

इसके अलावा वह शॉर्ट विडियो नेटवर्क ‘फायरवर्क’ (Firework) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। डिसूजा को वर्ष 2018 में 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' के लिए रेडइंक अवॉर्ड दिया जा चुका है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब OTT प्लेटफॉर्म्स को भी कार्यक्रम के दौरान जारी करनी होगी इस तरह की चेतावनी

‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2004 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है।

Last Modified:
Thursday, 01 June, 2023
OTT

‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) यानी 31 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2004 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है। इस अधिसूचना के अनुसार, ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म्स को कार्यक्रमों के दौरान अब थियेटर्स में फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की तरह ही तंबाकू के खिलाफ चेतावनी जारी करनी होगी।

अधिसूचना के मुताबिक, ऑनलाइन पब्लिशर्स को अब कम से कम 30 सेकेंड के तंबाकू विरोधी विज्ञापन दिखाने होंगे। इसके अलावा तंबाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी संदेश देना होगा। इस ऑडियो-विजुअल संदेश को कार्यक्रम के प्रारंभ और बीच में कम से कम 20 सेकंड तक दिखाना होगा, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर सचेत किया जाएगा।

यह संदेश सफेद पृष्ठभूमि (white background) पर ब्लैक फॉन्ट में होना चाहिए और अच्छे से पढ़ने में आना चाहिए। इस संदेश में कंटेंट के रूप में उसी कार्यक्रम की भाषा में ‘तंबाकू से कैंसर होता है’ और ‘धूम्रपान जानलेवा है’ जैसी चेतावनी भी होनी चाहिए। 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘आजतक’ से विदाई लेकर अमित सिंह ने संभाली इस चैनल के डिजिटल की कमान

अमित सिंह पिछले एक दशक से मीडिया के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने ‘तहलका’, ‘द वायर’, ‘द प्रिंट’, ‘न्यूजक्लिक’ जैसे संस्थानों में लंबे समय तक ग्राउंड रिपोर्टिंग की है।

Last Modified:
Wednesday, 31 May, 2023
AmitSingh784

‘आजतक’ की इलेक्शन टीम का हिस्सा रहे अमित सिंह ने अब यहां से विदाई ले ली है। उन्होंने अब आगामी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) के साथ नए सफर की शुरुआत की है, जहां उन्हें डिजिटल टीम का हेड नियुक्त किया गया है।

समाचार4मीडिया से बातचीत में अमित सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है।

अमित सिंह पिछले एक दशक से मीडिया के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने ‘तहलका’, ‘द वायर’, ‘द प्रिंट’, ‘न्यूजक्लिक’ जैसे संस्थानों में लंबे समय तक ग्राउंड रिपोर्टिंग की है।

यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमित ‘आजतक’ से पहले ‘जी हिन्दुस्तान’ में थे, जहां वह वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह की टीम का ही हिस्सा थे और यहां भी वह डिजिटल हेड के तौर पर कार्यरत थे।

साल 2017 में उन्हें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड और 2022 में उन्हें समाचार4मीडिया का प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘पत्रकारिता 40अंडर40’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।  

समाचार4मीडिया की ओर से अमित सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'इंडिया टुडे' समूह जल्द लॉन्च करेगा यह चैनल, इस पद पर है वैकेंसी

‘इंडिया टुडे’ समूह डिजिटल प्लेटफॉर्म 'तक' का विस्तार करने की कवायद में है, जिसके तहत वह जल्द ही डिजिटल वीडियो चैनल 'छत्तीसगढ़ Tak' लॉन्च करेगा

Last Modified:
Wednesday, 31 May, 2023
indiatoday

‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह डिजिटल प्लेटफॉर्म 'तक' का विस्तार करने की कवायद में है, जिसके तहत वह जल्द ही डिजिटल वीडियो चैनल 'छत्तीसगढ़ Tak' लॉन्च करेगा। इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की खबरें वीडियो चैनल ‘छत्तीसगढ़ Tak’ के जरिये लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। माना जा रहा है कि इस साल जुलाई तक यह चैनल लॉन्च कर दिया जाएगा। 

इसी कड़ी में समूह को छत्तीसगढ़ की राजनीति और संस्कृति को जानने-समझने वाले प्रड्यूसर्स/एंकर्स की तलाश है। यह जॉब नोएडा स्थित कार्यालय के लिए होगी। इच्छुक आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक कर http://surl.li/hlaju अप्लाई कर सकते हैं या फिर नीचे दिए बैनर पर QR कोड स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब इस मीडिया समूह से जुड़ीं पत्रकार अमिता किशोर

इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।

Last Modified:
Tuesday, 16 May, 2023
Amita Kishor

पत्रकार अमिता किशोर ने ‘टाइम्स’ (Times) समूह से मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर जॉइन किया है। यहां वह कंटेंट और वीडियो दोनों पर काम करेंगी।

बता दें कि इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।

अमिता किशोर ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में ‘आजतक’ से बतौर रिपोर्टर की थी। करीब दो साल यहां अपनी भूमिका निभाने के बाद ‘सहारा’ से जुड़ गईं और वहां करीब तीन साल काम किया।

अमिता किशोर ‘जी’ समूह के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में ‘जी’ की नेशनल टीम में जॉइन किया था। फिर, ‘जी राजस्थान’ शुरू होने पर वह इसकी टीम में शामिल हो गईं। इसके बाद वह जी (बिहार/झारखंड) डिजिटल में शिफ्ट हो गई थीं। बाद में वह ‘न्यूज नेशन’ होती हुईं अब ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) की टीम में शामिल हुई हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अमिता किशोर ने दिल्ली में मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट’ (ITMI)) से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और हरियाणा स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

अमिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘खालसा कॉलेज’ में कुछ समय तक संविदा पर पढ़ाने का काम भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से अमिता किशोर को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब ‘Editorji’ से जुड़े पत्रकार धनंजय कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

इससे पहले न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) में असाइनमेंट डेस्क पर अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे धनंजय कुमार

Last Modified:
Sunday, 07 May, 2023
DHANANJAY KUMAR

पत्रकार धनंजय कुमार ने जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) को अलविदा बोलकर नई मंजिल तलाश ली है। उन्होंने अब ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में डिप्टी एडिटोरियल लीड (हिंदी न्यूज) के पद पर जॉइन किया है।

बता दें कि धनंजय ने करीब ढाई महीने पहले ही ‘एएनआई’ में असाइनमेंट डेस्क पर जॉइन किया था। इससे पहले वह इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ (Koo) में बतौर मैनेजर (ऑपरेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और दिल्ली से अपना कामकाज देख रहे थे। ‘कू’ से पहले वह ‘ईटीवी’ (ETV) ग्रुप में करीब सात साल से कार्यरत रहे थे और ‘ईटीवी भारत’ में स्टेट हेड (उत्तर प्रदेश) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में वह करीब पांच साल तक ‘ईटीवी भारत’ में दिल्ली ब्यूरो के हेड भी रह चुके हैं।

मूल रूप से वैशाली (बिहार) के रहने वाले धनंजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘दैनिक जागरण‘ दिल्ली से की। इसके बाद वह ‘नई दुनिया‘ चले गए। यहां से कुछ समय बाद उन्होंने फिर ‘दैनिक जागरण‘ का रुख किया। इसके बाद वह ‘नवोदय टाइम्स‘ से जुड़ गए। वह इस अखबार की लॉन्चिंग टीम में शामिल थे।

बाद में वह यहां से बाय बोलकर ‘ईटीवी‘ ग्रुप में आ गए और इसकी डिजिटल टीम का हिस्सा रहे। ‘ईटीवी भारत‘ की लॉन्चिंग के बाद वह इसके दिल्ली ब्यूरो के हेड बन गए। फिर उन्हें यहां प्रमोशन देकर उत्तर प्रदेश का स्टेट हेड बनाया गया था, जहां से इस्तीफा देकर पिछले साल वह ‘कू‘ के साथ जुड़ गए थे और वहां से बाय बोलकर ‘एएनआई’ होते हुए अब ‘एडिटरजी’ पहुंचे हैं।

12वीं तक की पढ़ाई बिहार से करने के बाद धनंजय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से धनंजय कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार शीतल राजपूत का 'मास्टर स्ट्रोक', लॉन्च की नई मीडिया कंपनी

अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है।

Last Modified:
Saturday, 06 May, 2023
Sheetal Rajput

वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर शीतल राजपूत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है। कंपनी का नाम है 'शीतल राजपूत मीडिया नेटवर्क'।

शीतल राजतपूत ने ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में कहा कि यह मीडिया नेटवर्क डिजिटल न्यूज चैनल्स और न्यूज पोर्टल के साथ न्यू मीडिया की दुनिया में धमाकेदार शुरुआत करने जा रहा है। इस कड़ी में नेटवर्क पहले 2 डिजिटल चैनल ‘SR LIVE भारत’ और ‘SR LIVE कर्नाटक’ 6 मई यानी आज रात 9 बजे से LIVE होंगे। 

उन्होंने कहा, ‘जर्नलिज्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब समय है इस पेशे के लिए कुछ अच्छा, सकारात्मक और चुनौतीपूर्ण करने का। डिजिटल हमारा ‘आज’ भी है और ‘भविष्य’ भी। इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘रिपब्लिक भारत’ को अलविदा कहकर युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने तलाशी नई मंजिल

अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी।

Last Modified:
Wednesday, 03 May, 2023
Avneesh Sharma

युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) को अलविदा कह दिया है। यहां वह बतौर वीडियो प्रड्यूसर करीब चार महीने से डिजिटल टीम का हिस्सा थे। अवनीश शर्मा ने अब अपनी नई मंजिल तलाश ली है।

समाचार4मीडिया से बातचीत में अवनीश शर्मा ने बताया कि वह अब ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां वह डिजिटल टीम में एसोसिएट मल्टीमीडिया प्रड्यूसर जॉइन करेंगे।  

अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। अवनीश शर्मा ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी। यहां उन्होंने काफी समय तक डिजिटल टीम में कार्य किया।

इसके बाद यहां से अपनी पारी को विराम देकर उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम को जॉइन कर लिया। यहां उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी की और करीब एक साल तक अपना समय दिया। फिर उन्होंने ‘रिपब्लिक भारत’ की डिजिटल टीम को जॉइन किया और अब यहां से बाय बोलकर ‘न्यूज नेशन’ से अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं।

मूल रूप से अवनीश शर्मा उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है। समाचार4मीडिया की ओर से अवनीश शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।  

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए