'भारत24' में शशिकेश रंजन के हाथ होगी डिजिटल टीम की कमान

‘भारत24’ (Bharat 24) में सोशल मीडिया एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे शशिकेश रंजन को यहां अब प्रमोट कर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 17 January, 2023
Last Modified:
Tuesday, 17 January, 2023
ShashikeshRanjan48781

‘भारत24’ (Bharat 24) में सोशल मीडिया एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे शशिकेश रंजन को यहां अब प्रमोट कर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, उन्हें यहां डिजिटल का हेड बनाया गया है। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को संभालने के अतिरिक्त अब, वेबसाइट्स और ऐप्लीकेशंस की भी पूरी जिम्मेदारी होगी।

बता दें कि पिछले साल सितंबर में एबीपी नेटवर्क (ABP Network) से विदाई लेकर   शशिकेश ‘भारत24’ बतौर सोशल मीडिया एडिटर जुड़े थे। वहीं एबीपी न्यूज में पहले कंसल्टेंट सोशल मीडिया एडिटर थे और उसके बाद उन्हें सभी हिंदी स्टेट्स का हेड (सोशल मीडिया मैनेजर) बनाया गया था।

शशि एबीपी से पहले ‘जी हिन्दुस्तान’ के सोशल मीडिया हेड के तौर पर कार्य कर रहे थे। शशि को पत्रकारिता क्षेत्र में 19 सालों से ज्यादा का अनुभव है। शशिकेश मूलरूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बेसिक शिक्षा वहीं से पूरी की। फिर पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए हैदराबाद की तरफ रुख किया। हालांकि उन्होनें पत्रकारिता में मास्टर बिहार के मशहूर नालंदा यूनिवर्सिटी से की।

शशि ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया के 'आज' अखबार से की थी। फिर टीवी मीडिया जगत में ‘इंडिया’ज मोस्ट वांटेड’ प्रोगाम के फिक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया। फिर IBN7 (अब न्यूज18 इंडिया) और ETV में प्रोग्रामिंग का लोहा मनवाया। ‘स्टार न्यूज’ (एबीपी न्यूज) और ‘जी न्यूज’ समेत कई बड़े संस्थानों में भी काम किया।

शशिकेश ‘जी बिहार-झारखंड’ की लॉन्चिंग टीम के अहम हिस्सा थे। सोशल मीडिया में मोदी के प्रोमो 'मोदी मैजिक' से शशिकेश को एक नई उंचाई मिली।

बता दे कि शशि को फिल्मी जगत में भी काफी रुचि है। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में लिखीं और गानों का डायरेक्शन किया, जिसमें सबसे फेमस रहा 'मिट्टी वाले दिये जलाना अबकी बार दिवाली में'। जी मीडिया के ‘जी पुरवइया’ में उन्होंने कई शो का डायरेक्शन किया और इलेक्शन शो 'बिहार गुस्से में है' को भी होस्ट किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘न्यूज नेशन’ को बाय बोलकर अब ‘इंडिया डेली लाइव’ पहुंचे युवा पत्रकार कृष्णा गंगवार

कृष्णा गंगवार इससे पहले करीब दो साल से हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से जुड़े हुए थे। यहां वह सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
Krishna Gangwar.

युवा पत्रकार कृष्णा गंगवार ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) के साथ मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने यहां  डिजिटल कंटेंट डिपार्टमेंट में मल्टीमीडिया हेड के तौर पर जॉइन किया है।

बता दें कि कृष्णा गंगवार इससे पहले करीब दो साल से हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से जुड़े हुए थे। यहां वह सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

मूल रूप में उत्तर प्रदेश में बरेली के रहने वाले कृष्णा गंगवार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब सात साल का अनुभव है। इस दौरान वह कई मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ‘न्यूज नेशन’ से पहले कृष्णा गंगवार ‘इंडिया टुडे’ समूह के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, यहां उनका सफर संक्षिप्त ही रहा।

पूर्व में कृष्णा गंगवार करीब ढाई साल तक असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यहां वह इस ग्रुप के यूट्यूब चैनल्स की कमान संभालते थे। इसके अलावा वह ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में भी काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से कृष्णा गंगवार को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IndiaDotcom Digital से रेवेन्यू हेड देविका दयाल ने ली विदाई

इंडिया डॉट कॉम डिजिटल (पूर्व में जी डिजिटल) की रेवेन्यू हेड (डिजिटल) देविका दयाल छह महीने के कार्यकाल के बाद संगठन से अलग हो गई हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
DevikaDayal7845

इंडिया डॉट कॉम डिजिटल (IndiaDotcom Digital- पूर्व में जी डिजिटल) की रेवेन्यू हेड (डिजिटल) देविका दयाल छह महीने के कार्यकाल के बाद संगठन से अलग हो गई हैं। वह जी न्यूज और ZMCLकी पूर्व चीफ रेवेन्यू ऑफिसर मोना जैन को रिपोर्ट करती थीं।

मीडिया रेवेन्यू में उन्हें करीब 26 वर्षों का अनुभव है और वह डिजिटल सेल्स में भी माहिर हैं। देविका दयाल ने 1998 में जी नेटवर्क के साथ अपना करियर शुरू किया और 2002 तक कंपनी के साथ रहीं।

देविका दयाल छह महीने पहले 'द क्विंट' (The Quint) से Zee में शामिल हुईं थीं, जहां वह सात साल से अधिक समय तक चीफ रेवेन्यू ऑफिसर रहीं।

देविका ने डिस्कवरी इंक में मई 2002 से नवंबर 2005 तक तीन साल से अधिक समय तक काम किया। इसके बाद वह 'सीएनएन न्यूज18' में शामिल हो गईं और दिसंबर 2005 से सितंबर 2010 तक चैनल के साथ वाइस प्रेजिडेंट के रूप में काम किया। नेटवर्क18 के भीतर ही, देविका को रेवेन्यू हेड और 'हिस्ट्री18' के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर प्रमोट किया गया था। उन्होंने 'न्यूजX' और आईटीवी नेटवर्क में भी एक साल से अधिक समय तक काम किया।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'एमेजॉन प्राइम वीडियो' से विदाई लेकर 'जियो सिनेमा' में शामिल हुए विवेक श्रीवास्तव

एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में ग्रोथ व बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्व हेड विवेक श्रीवास्तव 'जियो सिनेमा' में शामिल हो गए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 09 September, 2024
Last Modified:
Monday, 09 September, 2024
VivekSrivastava785455

एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में ग्रोथ व बिजनेस मैनेजमेंट के पूर्व हेड विवेक श्रीवास्तव 'जियो सिनेमा' में शामिल हो गए हैं।

विवेक श्रीवास्तव फरवरी 2022 में पार्टनरशिप्स के हेड के तौर पर एमेजॉन प्राइम वीडियो में शामिल हुए थे और 2023 में उन्हें प्राइम वीडियो चैनल इंडिया के हेड के तौर पर प्रमोट किया गया।

प्राइम वीडियो में शामिल होने से पहले, वह सात साल से ज्यादा समय तक टाइम्स नेटवर्क के साथ थे। उन्हें डिजिटल और ब्रॉडकास्ट का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था। विवेक श्रीवास्तव ने छह साल से ज्यादा समय तक 'वायकॉम18' के साथ 'कलर्स' के लिए डिजिटल और कमर्शियल हेड के तौर पर काम किया है।

वहीं, इसके पहले, उन्होंने TAM और Kantar जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार अंशुमान तिवारी और ‘टीवी9 नेटवर्क’ की राहें हुईं अलग

वह यहां करीब तीन साल से कार्यरत थे और इस नेटवर्क की बहुभाषी बिजनेस वेबसाइट ‘मनी9’ (Money9) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 07 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 07 September, 2024
Anshuman Tiwari

जाने-माने बिजनेस पत्रकार अंशुमान तिवारी ने ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां करीब तीन साल से कार्यरत थे और नेटवर्क की बहुभाषी बिजनेस वेबसाइट ‘मनी9’ (Money9) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

अंशुमान तिवारी ने सोशल मीडिया पर खुद यह जानकारी शेयर की है। उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। समाचार4मीडिया ने इस बारे में अंशुमान तिवारी से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वहां से किसी तरह की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है।

बता दें कि ‘टीवी9 नेटवर्क’ से पहले अंशुमान तिवारी ‘इंडिया टुडे’ (India Today) का हिस्सा थे। वह यहां इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अंशुमान तिवारी की फाइनेंस और इकनॉमी पर काफी अच्छी पकड़ है। उन्हें पर्सनल फाइनेंस, पब्लिक फाइनेंस इकनॉमी और कैपिटल मार्केट के जटिल मुद्दों को समझाने की उनकी नवीन और सरल शैली के लिए जाना जाता है।

प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित अंशुमान तिवारी को खोजी पत्रकारिता के लिए उन्हें ‘वैन इफ्रा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ (WAN-IFRA International award) भी मिल चुका है। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेस्ट इकनॉमिक शो के लिए उन्हें ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड’ (ENBA) भी मिल चुका है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अन्वेषा पोसवालिया ने ‘Shemaroo Entertainment’ किया जॉइन, निभाएंगी यह बड़ी भूमिका

इससे पहले अन्वेषा पोसवालिया ‘एचयूएल’ में डिजिटल और ई-कॉमर्स लीड (होम केयर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
Anvesha

अन्वेषा पोसवालिया ने ‘शेमारू एंटरटेनमेंट’ (Shemaroo Entertainment) में डिजिटल मार्केटिंग हेड के पद पर जॉइन किया है। अन्वेषा ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में खुद यह जानकारी शेयर की है।

अपनी लिंक्डइन पोस्ट में अन्वेषा ने लिखा है, ‘मैं शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड में डिजिटल मार्केटिंग हेड के पद पर जुड़ने को लेकर काफी रोमांचित हूं। मैं एक ऐसे ब्रैंड के साथ इस नए अध्याय की प्रतीक्षा कर रही हूं, जो पिछले 60 वर्षों से बेहतरीन कंटेंट का पर्याय रहा है।’

इससे पहले अन्वेषा पोसवालिया ‘एचयूएल’ में डिजिटल और ई-कॉमर्स लीड (होम केयर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। इसके अलावा वह पूर्व में ‘L'Oréal’, ‘Asian Paints’ और ‘Travelyaari’ जैसे जाने-माने ब्रैंड्स में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती 15 सितंबर को लॉन्च कर सकता है अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

प्रसार भारती अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 15 सितंबर को लॉन्च कर सकता है। कुछ मीडिया नेटवर्क्स ने सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
Prasar Bharati

प्रसार भारती अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 15 सितंबर को लॉन्च कर सकता है। कुछ मीडिया नेटवर्क्स ने सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।

पहले यह प्लेटफॉर्म जुलाई में लॉन्च होने वाला था, लेकिन इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। अगस्त में एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रसार भारती ने अपने प्रस्तावित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रोग्राम्स स्ट्रीम करने के लिए निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों से आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसकी अवधि एक वर्ष के लिए होगी।

हालांकि, इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि कई जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) इस अवसर को लेकर उत्साहित नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास पहले से ही अपने खुद के सब्सक्रिप्शन-आधारित ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जियो सिनेमा, जी5 और सोनी लिव हैं।

प्रसार भारती ने पहले ही दो कैटेगरीज के तहत अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म के एकीकरण के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एमेजॉन प्राइम वीडियो से APAC की कम्युनिकेशन हेड सोनिया हुरिया हुईं अलग

एमेजॉन प्राइम वीडियो में APAC की कम्युनिकेशन हेड सोनिया हुरिया ने चार साल बाद यहां से विदाई ले ली है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
SoniaHuriya4548

एमेजॉन प्राइम वीडियो में APAC की कम्युनिकेशन हेड सोनिया हुरिया ने चार साल बाद यहां से विदाई ले ली है। वह 2020 में भारत की कम्युनिकेशन हेड के रूप में एमेजॉन प्राइम में शामिल हुईं थी। हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने उच्च पदस्थ सूत्रों से इस खबर की पुष्टि की है।

हुरिया को एंटरटेनमेंट व कंज्यूमर सेक्टर में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। इस भूमिका से पहले, उन्होंने बारह वर्षों तक वायकॉम18 में कॉर्पोरेट मार्केटिंग, कम्युनिकेशंस व स्टैंब्लिटी के हेड तौर पर काम किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेनेसिस बर्सन-मैस्टेलर, वेबर शैंडविक जैसे अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के साथ भी काम किया।

एमेजॉन प्राइम वीडियो में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोकल ओरिजनल्स लॉन्च करने के साथ प्रमुख ब्रैंड कैंपेंस की देखरेख की।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार अनंता नाथ झा ने ‘ABP नेटवर्क’ में अपनी पारी को दिया विराम

वह ‘एबीपी नेटवर्क’ के डिजिटल प्लेटफार्म ‘Uncut’ (अनकट) में एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने यहां पिछले साल अक्टूबर में ही जॉइन किया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 31 August, 2024
Last Modified:
Saturday, 31 August, 2024
Ananta ABP

‘एबीपी नेटवर्क’ के डिजिटल प्लेटफार्म ‘Uncut’ (अनकट) से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक ‘Uncut’ के एडिटर अनंता नाथ झा (Ananta Nath Jha) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यहां पिछले साल अक्टूबर में ही ‘एबीपी लाइव’ (ABP Live) में एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट के पद पर जॉइन किया था। वह यहां कॉन्ट्रैक्ट पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अनंता नाथ झा ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है। हालांकि, अंदरखाने से जुड़े सूत्रों की मानें तो मैनेजमेंट ने ‘अनकट’ से कई पत्रकारों को पिंक स्लिप थमा दी है। उनके इस्तीफे को भी इसी कदम से जोड़कर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि अनंता नाथ झा अब तक तमाम प्रतिष्ठित संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने रेडियो जॉकी, न्यूज एंकर, वॉयसओवर आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर, प्रोग्रामिंग हेड, टॉक शो होस्ट जैसे कई रोल निभाए हैं।

यही नहीं, वह न्यूयॉर्क फेस्टिवल्स सिल्वर, बेस्ट रेडियो शो (ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरी), मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म पुरस्कार, गोल्डन माइक्रोफोन पुरस्कार फॉर बेस्ट रेडियो जॉकी, बेस्ट एंटरटेनमेंट शो ऑन न्यूज़ टीवी, और इंडिया रेडियो फोरम का बेस्ट रेडियो शो जैसे तमाम प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

बता दें कि एबीपी अनकट जेन जी (Gen Z) और मिलेनियल्स (Millennials) के लिए कंटेंट प्रस्तुत करता है। यह प्लेटफार्म राजनीति, व्यंग्य, मनोरंजन, तकनीक, खेल, और सामाजिक मुद्दों पर आधारित विभिन्न प्रकार के कंटेंट को बिना किसी फिल्टर के ताजगी और सीधेपन के साथ पेश करता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

UP में नई सोशल मीडिया पॉलिसी: आपत्तिजनक पोस्ट पर होगा एक्शन, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा ऐड

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर नियंत्रण और प्रचार के उद्देश्य से एक नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दी है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 29 August, 2024
Last Modified:
Thursday, 29 August, 2024
DigitalMedia452157

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर नियंत्रण और प्रचार के उद्देश्य से एक नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दी है। इस पॉलिसी के तहत आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रसारित करने वाले डिजिटल एजेंसी और फर्मों को विज्ञापन के जरिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पॉलिसी को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। इस पॉलिसी का उद्देश्य योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों को अधिकतम लोगों तक पहुंचाना है। इसके तहत, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यू-ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी योजनाओं से संबंधित कंटेंट, वीडियो, पोस्ट और रील्स को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए विज्ञापन की व्यवस्था

इस पॉलिसी के तहत, कंटेंट प्रोवाइडर्स को चार कैटेगरी में बांटा गया है, जो उनके सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स की संख्या पर आधारित हैं। इन कैटेगरीज के लिए विज्ञापन की राशि 30 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये प्रति माह तक निर्धारित की गई है। वहीं, यूट्यूब वीडियो शॉट और पॉडकास्ट के लिए यह राशि 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक रखी गई है।

आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्त कार्रवाई

इस पॉलिसी के अंतर्गत राष्ट्र विरोधी कंटेंट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले से मौजूद आईटी एक्ट की धारा 66E और 66F के तहत कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ ही अभद्र एवं अश्लील कंटेंट पोस्ट करने पर आपराधिक मानहानि के मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है।

इस नई पॉलिसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार अपने योजनाओं की पहुंच को बढ़ाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अनुशासन बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जनसत्ता (डिजिटल) के एडिटर विजय कुमार झा ने दिया इस्तीफा

वह इस संस्थान के साथ करीब नौ साल से जुड़े हुए थे। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक वह अभी नोटिस पीरियड पर हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 22 August, 2024
Last Modified:
Thursday, 22 August, 2024
Vijay Jha

‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) के एडिटर विजय कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह इस संस्थान के साथ करीब नौ साल से जुड़े हुए थे। वह इस वेबसाइट के पहले संपादक थे। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक वह अभी नोटिस पीरियड पर हैं। विजय कुमार झा का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि विजय कुमार झा इससे पहले भास्कर डॉट कॉम में डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। विजय कुमार झा की गिनती ऑनलाइन मीडिया के तेज-तर्रार पत्रकारों में होती है। वह बाकी प्रतिस्पर्धियों से अलग लीक पर चलते हुए कम संसाधन में भी अच्छा नतीजा देने वाले डिजिटल संपादक के तौर पर जाने जाते हैं।

क़रीब ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय विजय कुमार झा ने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी), नई दिल्ली से जर्नलिज्म की एजुकेशन ली है।

इसके बाद वर्ष 2001 में उन्होंने दिल्ली में नेटजाल डॉट कॉम ( netjaal.com) के साथ पत्रकारिता में अपनी पारी का आगाज किया। दो साल वहां काम करने बाद उन्होंने 2003 में प्रिंट मीडिया की ओर रुख किया और रांची में ‘प्रभात खबर’ से जुड़ गए। वहां तब के संपादक हरिवंश ने उन्हें अपनी कोर टीम का हिस्सा बनाया।

उसके बाद उन्होंने भागलपुर में ‘दैनिक जागरण’ के साथ काम किया। वर्ष 2005 में विजय कुमार झा ने एक बार फिर दिल्ली का रुख किया और नोएडा में ‘दैनिक भास्कर’ के साथ एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से जुड़ कर अपनी पारी शुरू की। करीब एक साल तक भास्कर के साथ काम करने के बाद वह दिल्ली में ‘नवभारत टाइम्स’ का हिस्सा बन गए और उसके बाद 2007 में नोएडा में ‘दैनिक जागरण’ के साथ अहम पद पर जुड़े।

लगातार कुछ नया करने की सोच उन्हें 2010 में दोबारा ऑनलाइन पत्रकारिता की दुनिया में ले गई और वे भास्कर डॉट कॉम में अहम भूमिका वाले पद पर काम करने लगे। जब भास्कर डॉट कॉम का ऑफिस नोएडा से भोपाल गया तो वह भी भोपाल शिफ्ट हो गए। 2015 के अक्टूबर में उन्होंने नोएडा वापसी की और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी थी, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए