यूपी विधानसभा चुनाव: ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के लिए India Today ने इस कंपनी से मिलाया हाथ

इस पार्टनरशिप का उद्देश्य प्रीति चौधरी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'ट्रिगर पॉइंट' पर इन चुनावों के बारे में अपने व्युअर्स को तथ्यात्मक अपडेट देना है।

Last Modified:
Monday, 07 March, 2022
India Today


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने व्युअर्स को ग्राउंड जीरो रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए ‘इंडिया टुडे’ (India Today) ने ‘एमेजॉन एलेक्सा‘ (Amazon Alexa) के साथ पार्टनरशिप की है।बताया जाता है कि न्यूज चैनल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ‘एमेजॉन एलेक्सा‘ के बीच इस गठबंधन का उद्देश्य प्रीति चौधरी द्वारा होस्ट किए जाने वाले तीन एपिसोड के विशेष फ्लैगशिप शो ‘ट्रिगर प्वाइंट‘ (Trigger Point) पर अपने दर्शकों को सबसे तथ्यात्मक अपडेट देना है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। सात मार्च को मतदान का अंतिम चरण है। सातवें चरण में सात मार्च को पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। यहां 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

10 मार्च को यह तय हो जाएगा कि इस बार उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? क्या योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा फिर से पांच साल जनता की सेवा करेगी या सपा के नेतृत्व में अखिलेश यादव कुर्सी संभालेंगे? ऐसे में सबकी निगाहें इन चुनावों पर लगी हैं और वे चुनावों को लेकर हर पल का अपडेट चाहते हैं।  

मतगणना के दिन से पहले इस राजनीतिक उत्साह को देखते हुए  दर्शकों को ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देने के लिए ही Indiatoday.in और Amazon Alexa के बीच गठबंधन हुआ है, ताकि ‘ट्रिगर प्वाइंट’ पर दर्शकों को सही विश्लेषण मिल सके और वे एलेक्सा से सभी तथ्यों और रियल टाइम चुनाव परिणामों के लिए पूछ सकें।

इस वीडियो को देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रिलायंस-डिज्नी स्टार के विलय की खबरों के बीच लाइव हुई नई वेबसाइट 'JioStar' ?>

रिलायंस और डिज्नी का बहुप्रतीक्षित विलय अपने आखिरी चरण में है। इस बीच JioStar.com नामक एक नई वेबसाइट भी लाइव हो गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 12 November, 2024
Last Modified:
Tuesday, 12 November, 2024
RelianceDisney88954

रिलायंस और डिज्नी का बहुप्रतीक्षित विलय अपने आखिरी चरण में है। इस बीच JioStar.com नामक एक नई वेबसाइट भी लाइव हो गई है। हालांकि, इस वेबसाइट पर फिलहाल सिर्फ "Coming Soon" का संदेश दिख रहा है और कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। कंपनी की तरफ से भी इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म 'रिलायंस जियो' और 'डिज्नी+ हॉटस्टार' इस वेबसाइट के जरिए एक्सेस किए जाएंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, संयुक्त इकाई दो अलग-अलग ऐप्स चलाने की योजना बना रही है- एक प्रीमियम सेवा, जिसे संभवतः 'डिज्नी+ हॉटस्टार' के रूप में जारी किया जाएगा और दूसरा एक फ्रीमियम मॉडल के तहत 'जियोसिनेमा'। इस ड्यूल प्लेटफॉर्म रणनीति का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के दर्शकों को अलग-अलग कंटेंट उपलब्ध कराना है, जिससे हाई-एंड और मास-मार्केट दोनों दर्शकों को लक्षित किया जा सके।

एक मीडिया प्लानर ने बताया, "एक ही ऐप में विविध कंटेंट डालने से यूजर्स के लिए इसे नेविगेट करना मुश्किल हो सकता है, जिससे प्लेटफॉर्म छोड़ने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कंटेंट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बांटने से यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और ऐडवर्टाइजरस को भी सटीक ऑडियंस को टारगेट करने में आसानी होती है।"

स्पोर्ट्स के मामले में, सूत्रों का कहना है कि IPL और FIFA जैसे प्रीमियम इवेंट्स डिज्नी+ हॉटस्टार पर विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे, जबकि जियोसिनेमा पर प्रो कबड्डी लीग (PKL) जैसे रीजनल और मास-अपील वाले स्पोर्ट्स का प्रसारण किया जाएगा। इस रणनीति का उद्देश्य विभिन्न दर्शक वर्गों को लक्षित करते हुए उनकी भागीदारी बढ़ाना और विज्ञापन के अवसरों को बढ़ाना है।

JioStar के संभावित लॉन्च और इसकी रणनीतियों को लेकर दर्शकों और ऐडवर्टाइजर्स में उत्साह है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई OTT सर्विस भारतीय दर्शकों की बदलती मांगों को कैसे पूरा करती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अभिनेता प्रभास ने लॉन्च की ये नई वेबसाइट ?>

प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास ने लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक नई वेबसाइट "द स्क्रिप्ट क्राफ्ट" लॉन्च की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 November, 2024
Last Modified:
Friday, 08 November, 2024
Prabhash87451

प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास ने लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक नई वेबसाइट "द स्क्रिप्ट क्राफ्ट" लॉन्च की है। यह वेबसाइट लेखकों को अपने कहानी विचारों को साझा करने और अपनी रचनात्मकता को दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। प्रभास, जो कहानियों से गहरा लगाव रखते हैं, ने इस पहल का समर्थन किया है ताकि लेखकों को एक व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिल सके। इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

जानिए, क्या है 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट'  

इस वेबसाइट पर लेखक 250 शब्दों में अपनी कहानी का सारांश प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद, दर्शक इन प्रस्तुतियों को पढ़ सकते हैं और उन्हें रेट कर सकते हैं। सबसे अधिक रेटिंग पाने वाली कहानियां शीर्ष पर पहुंचेंगी। खास बात यह है कि फीडबैक सिस्टम में टिप्पणियों के बजाय रेटिंग पर जोर दिया गया है, जिससे लेखकों को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल मिलता है और वे अपनी कहानियों पर आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

विशेष प्रतियोगिता 

लॉन्च के अवसर पर, "द स्क्रिप्ट क्राफ्ट" ने एक विशेष प्रतियोगिता भी शुरू की है जिसका नाम है "इमेजिन योर फेवरेट हीरो विद सुपरपावर्स!" इसमें लेखकों को 3,500 शब्दों तक की कहानी प्रस्तुत करने का मौका मिलता है, जिसमें वे एक हीरो को सुपरपावर के साथ कल्पना में उकेर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर एक लेखक को चुना जाएगा, जिसे एक असली प्रोजेक्ट में सहायक लेखक या सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। यह एक अनूठा अनुभव होगा जो उभरते हुए लेखकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका देगा।

ऑडियोबुक्स का विस्तार 

"द स्क्रिप्ट क्राफ्ट" में आगे चलकर ऑडियोबुक्स का फीचर जोड़ने की योजना है, जिससे लेखक अपनी कहानियों को ऑडियो अनुभव में बदल सकेंगे। इस विकास से लेखकों को ऐसे दर्शक भी मिल सकेंगे जो सुनने में अधिक रुचि रखते हैं और जो ऑडियो कहानियों को पसंद करते हैं।

प्रभास द्वारा समर्थित और थाला वैष्णव और प्रमोद उप्पलापति द्वारा स्थापित "द स्क्रिप्ट क्राफ्ट" नए लेखकों के लिए एक अद्भुत अवसर प्रस्तुत करता है, जहां वे अपनी रचनात्मकता को दुनिया के सामने ला सकते हैं और अपनी कहानी कहने की क्षमता को निखार सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्राइम वीडियो से जुड़े चेतन झावर, निभाएंगे ये जिम्मेदारी ?>

चेतन झावर ने लगभग 6 साल नेटफ्लिक्स में काम किया। उन्होंने नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल ओरिजिनल फिल्म सेक्शन में क्रिएटिव हेड के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 05 November, 2024
Last Modified:
Tuesday, 05 November, 2024
ChetanJhawar784144

प्राइम वीडियो ने हिंदी ओरिजिनल फिल्मों के हेड के तौर पर चेतन झावर को नियुक्त किया है। चेतन झावर इससे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया में इंटरनेशनल ओरिजिनल फिल्मों का प्रबंधन संभाल रहे थे।

चेतन झावर ने लगभग 6 साल नेटफ्लिक्स में काम किया। उन्होंने नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल ओरिजिनल फिल्म सेक्शन में क्रिएटिव हेड के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और अपनी रचनात्मक दृष्टि से इस क्षेत्र में कई योगदान दिए।

नेटफ्लिक्स से पहले, झावर AltBalaji से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा से डिजिटल कंटेंट की दुनिया में एक मजबूत पहचान बनाई। इसके अलावा, झावर स्टार टीवी नेटवर्क के साथ भी काम कर चुके हैं और वहां भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

प्राइम वीडियो में उनकी नई भूमिका के साथ, उम्मीद की जा रही है कि वह हिंदी ओरिजिनल फिल्मों में नए और रोमांचक कंटेंट को दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स ?>

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 30 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 30 October, 2024
Goa Chronicle

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ (Goa Chronicle) के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स ने हाल ही में अपने न्यूज पोर्टल को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर संकेत दिए कि आर्थिक चुनौतियों और सच्चाई की पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण के चलते पोर्टल को जल्द ही बंद करने पर विचार किया जा सकता है।

सावियो ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गोवा क्रॉनिकल हमारी मेहनत, लगन और सच्ची पत्रकारिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। पिछले 14 वर्षों से हम सच्चाई का साथ देने के लिए कई कुर्बानियां कर चुके हैं, लेकिन अब इसे जीवित रखना कठिन हो गया है क्योंकि सच्चाई की पत्रकारिता लाभदायक नहीं है और हम सच्चाई से इतर कुछ भी नहीं लिख सकते।’

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले हफ्तों में टीम को कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे कि क्या इस राह पर चलना जारी रखा जाए या नहीं। दिल तो टूटेगा, पर एक हद के बाद आपको छोड़कर आगे बढ़ना ही होता है। उन्होंने अपने पाठकों से उन्हें याद रखने की अपील करते हुए कहा, ‘हमने हमेशा देश और मानवता के हित के लिए कठिनाइयों का सामना किया है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिज्नी स्टार के चीफ रीजनल काउंसल मिहिर राले का इस्तीफा ?>

मिहिर राले के इस्तीफे की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब  $8.5 अरब का रिलायंस-डिज्नी की मर्जर डील अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाली है।  

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 29 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 29 October, 2024
MihirRale78451

डिज्नी स्टार के चीफ रीजनल काउंसल मिहिर राले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिहिर राले 2009 में स्टार इंडिया से जुड़े थे और 2019 तक वह ऑपरेशंस हेड के पद तक पहुंचे।

उनके इस्तीफे की खबर ऐसे समय पर आयी है, जब  $8.5 अरब का रिलायंस-डिज्नी की मर्जर डील अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाली है।  

मिहिर ने डिज्नी स्टार के कानूनी और नियामकीय मामलों की देखरेख की और दो दशकों से विवादास्पद और गैर-विवादास्पद कानूनी मामलों में अपनी सेवाएं दीं हैं। स्टार इंडिया में मैनेजर के रूप में शामिल होने के बाद, मिहिर ने कंपनी की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कंपनी के लिए मीडिया प्रो जॉइंट वेंचर की स्थापना, ESPN में हिस्सेदारी का अधिग्रहण और फुटबॉल और कबड्डी के संयुक्त उद्यम की शुरुआत में योगदान दिया।

इसके अलावा, मिहिर ने IPL, BCCI, और ICC जैसे खेल अधिकारों के अधिग्रहण और भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार के लॉन्च में भी प्रमुख भूमिका निभाई। 

उनके इस्तीफे से पहले डिज्नी के हॉटस्टार ऐप के प्रमुख सजीत सिवानंदन और डिज्नी स्टार के कंट्री मैनेजर के. माधवन भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी ?>

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 29 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 29 October, 2024
manishkalra78451

'जी5' (ZEE5) ने मनीष कालरा की भूमिका का विस्तार करते हुए उन्हें अब अपने ग्लोबल मार्केट का हेड नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में कालरा ZEE5 की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को बढ़ाने, विदेशी दर्शकों को जोड़ने, साझेदारियों को मजबूत करने और नए बाजारों में विस्तार की रणनीति पर काम करेंगे।

ZEE5 के एक प्रेस रिलीज में कहा गया, "यह नेतृत्व विस्तार ZEE5 के डिजिटल क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में है, जहां मनीष अब प्लेटफॉर्म की पहुंच को बढ़ाने, यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने और जुड़ाव को बढ़ावा देने पर ध्यान देंगे। डेटा-आधारित अंतर्दृष्टियों का उपयोग करके, वह कंटेंट की प्रासंगिकता को बेहतर बनाएंगे, ब्रैंड और प्लेटफॉर्म के मेट्रिक्स को मजबूत करेंगे और सब्सक्रिप्शन व विज्ञापन-आधारित वीडियो-ऑन-डिमांड दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा देंगे।"

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। 2020 में ZEE5 से जुड़ने से पहले उन्होंने CMO, CBO और CEO जैसी भूमिकाओं में कार्य किया। मनीष ने XLRI जमशेदपुर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है।

यह कदम ZEE5 की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वैश्विक दर्शकों के लिए उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक कंटेंट की मांग को पूरा करना शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जल्द ही बिना इंटरनेट के मोबाइल पर देख सकेंगे चैनल्स, प्रसार भारती ने ट्रायल किया शुरू ?>

पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'प्रसार भारती' ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
tvonmobile84154

पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'प्रसार भारती' ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। 

'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रसार भारती आईआईटी कानपुर और सांख्य लैब्स के साथ मिलकर दिल्ली सहित कई शहरों में इस तकनीक की टेस्टिंग कर रहा है। इस टेस्टिंग के लिए हाई-पावर और लो-पावर ट्रांसमीटर दोनों का उपयोग किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी कानपुर के साथ इस तकनीक पर किए गए प्रयोग सफल रहे हैं। अब इसे आगे बढ़ाने के लिए मोबाइल टावरों पर ट्रांसमीटर और मोबाइल फोन्स में विशेष चिप्स की जरूरत होगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, "मोबाइल डिवाइस पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग टीवी और रेडियो की तरह ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स का उपयोग कर की जाती है, जो पारंपरिक इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क को बायपास कर देती है। इसके लिए मोबाइल डिवाइस में ऐसे हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, जो ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स को रिसीव और डिकोड कर सके।" यह तकनीक उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग को संभव बना सकती है, क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड और स्थिरता पर निर्भर नहीं करती है। 

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जुलाई 2019 में आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें D2M प्रसारण, 5G के साथ संयोजन, ग्रामीण ब्रॉडबैंड और नई पीढ़ी के प्रसारण मानकों पर रिसर्च शामिल था। कर्नाटक की सांख्य लैब्स, जो तेजस नेटवर्क्स की सहायक कंपनी है, वायरलेस कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस की अग्रणी प्रदाता है।

NewsOnAir ऐप

तीन साल पहले, स्मार्टफोन्स या डिवाइस पर हाई-व्युअरशिप इवेंट्स जैसे IPL के सीधे प्रसारण के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अधिकारियों का कहना है, "आज लगभग हर यूजर मोबाइल पर वीडियो कंटेंट देखता है और मोबाइल ऐप्स के जरिए खबरें भी देखी जा रही हैं। प्रसार भारती का अपना NewsOnAir ऐप है, जिसके बहुत सारे उपभोक्ता हैं।" 

यह नई D2M तकनीक मोबाइल यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, जो बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ट्विटर इंडिया की कमाई में आयी बहुत बड़ी गिरावट, क्या है वजह? ?>

वित्तीय वर्ष 2024 X Corp (पहले ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के नाम से जाना जाता था) के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है, भले ही प्लेटफॉर्म अब भी ट्विटर इंडिया के रूप में पहचाना जाता है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
ElonMusk-X89714

वित्तीय वर्ष 2024 X Corp (पहले ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के नाम से जाना जाता था) के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है, भले ही प्लेटफॉर्म अब भी ट्विटर इंडिया के रूप में पहचाना जाता है और सर्च इंजन पर उसी नाम से रैंक करता है। एलन मस्क की इस प्लेटफॉर्म को पैसे कमाने वाली मशीन में बदलने की कोशिश अब भी अधूरी है, और यह बात उनके भारत में घटते राजस्व से साफ होती है।

दस्तावेज़ों के अनुसार, X Corp के शुद्ध मुनाफे में 90% की भारी गिरावट आई है, जो पिछले साल के 30 करोड़ रुपये से घटकर इस साल केवल 3 करोड़ रुपये रह गया। राजस्व भी 90% घटकर 21 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 208 करोड़ रुपये था। भारत में प्लेटफॉर्म के करीब 2.5 करोड़ यूजर्स हैं, और इसका मुख्य राजस्व विज्ञापनों से आता है। मस्क के प्लेटफॉर्म को खरीदने के बाद भले ही शुरुआत में काफी हलचल मची हो, लेकिन अब X का भारतीय बाज़ार में राजस्व घटता नजर आ रहा है, जो संकेत देता है कि विज्ञापनदाता अब इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना रहे हैं। किसी भी सोशल मीडिया कंपनी के लिए विज्ञापन राजस्व जीवनरेखा की तरह होता है, और इसका कम होना बड़ी चिंता का विषय है।

गिरावट का कारण   
इस गिरावट के पीछे कई वजहें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख मस्क की रणनीति की कमी है। हजारों कर्मचारियों की छंटनी और X Premium नामक एक सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पर जोर देने से विज्ञापनदाता नाराज हो गए हैं। इसके अलावा, मस्क की फ्री-स्पीच पर आक्रामक ध्यान देने की वजह से कई ब्रांड्स इस बात से चिंतित हैं कि उनके विज्ञापन किस तरह के कंटेंट के साथ नजर आ सकते हैं। भारत जैसे डिजिटल विज्ञापन के बढ़ते बाजार में ये समस्याएं और भी अधिक उभर कर सामने आई हैं।

मस्क की प्राथमिकता कहीं और 

आश्चर्य की बात यह है कि जब X इंडिया अपने वित्तीय संकट से जूझ रहा है, मस्क की नजरें कहीं और हैं, खासतौर से 2024 के अमेरिकी चुनावों पर। मस्क का फोकस इस ओर है कि वह चुनावों के दौरान पब्लिक डिस्कोर्स में अहम भूमिका निभा सकें, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय बाजार उनकी प्राथमिकताओं में कहीं पीछे रह गया है। हालांकि, अगर राजस्व में ऐसी ही गिरावट जारी रही, तो हो सकता है कि मस्क को भारत के बाजार पर भी ध्यान देना पड़े।

कुल मिलाकर, X Corp के लिए 2024 की वित्तीय स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, और अगर विज्ञापनदाता इसी तरह दूरी बनाए रखते हैं, तो मस्क की रणनीति पर पुनर्विचार जरूरी हो जाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार शैलेश चतुर्वेदी ने ‘India Today’ समूह में अपनी पारी को दिया विराम ?>

वह करीब दो साल से इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘किसान तक (Kisan Tak) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में शैलेश चतुर्वेदी ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 19 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 19 October, 2024
Shailesh Chaturvedi

वरिष्ठ पत्रकार शैलेश चतुर्वेदी ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब दो साल से इस समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘किसान तक (Kisan Tak) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

‘समाचार4मीडिया’ (samachar4media) से बातचीत में शैलेश चतुर्वेदी ने खुद अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। शैलेश चतुर्वेदी का कहना था कि वह जल्द अपनी नई पारी शुरू करेंगे और फिर इसके बारे में बताएंगे।   

बता दें कि ‘इंडिया टुडे’ से पहले शैलेश चतुर्वेदी करीब डेढ़ साल तक ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह करीब चार साल तक ‘नेटवर्क18‘ का हिस्सा रहे।

मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले शैलेश चतुर्वेदी को प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। शैलेश चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में अपने सेवाएं दीं। बाद में प्रिंट को छोड़कर शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और न्यूज चैनल ‘सहारा समय’ में अपनी जिम्मेदारी संभाली।

इसके बाद टीवी को अलविदा कहकर शैलेश डिजिटल की दुनिया में आ गए और ‘नेटवर्क18‘ के साथ जुड़ गए। यहां उन्होंने काफी समय तक ‘फर्स्टपोस्ट‘ (firstpost) हिंदी की कमान संभाली। इसके बाद करीब एक साल तक उन्होंने ‘न्यूज18 हिंदी’ (news18 hindi) में न्यूजरूम हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह अगस्त 2020 में ‘टीवी9’ नेटवर्क का हिस्सा बन गए थे, जहां से इस्तीफा देकर वह सितंबर 2022 में ‘इंडिया टुडे’ समूह पहुंचे थे, जहां से अब उन्होंने बाय बोल दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'एंटर10 टेलीविजन' से जुड़ीं निधि तपारिया, निभाएंगी ये भूमिका ?>

इससे पहले, निधि 'शेमारू एंटरटेनमेंट' में यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड थीं। निधि ने लगभग चार साल तक शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ काम किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 19 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 19 October, 2024
NidhiTaparia87451

'एंटर10 टेलीविजन' (Enterr10 Television) से खबर है कि यहां  निधि तपारिया ने डिजिटल की जनरल मैनेजर पर जॉइन किया है और उन्होंने अपनी नई भूमिका संभाल ली है। इससे पहले, निधि 'शेमारू एंटरटेनमेंट' में यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड थीं।

निधि ने लगभग चार साल तक शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ काम किया। उन्होंने मार्च 2021 में SME OT के तौर पर कंपनी जॉइन की थी और अप्रैल 2023 में उन्हें यूट्यूब प्लेटफॉर्म की हेड के रूप में प्रमोट किया गय ।

शेमारू में शामिल होने से पहले, निधि ने Kacima Digital Media और एयरटेल में भी काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज के साथ भी अपने करियर में योगदान दिया है।निधि का यह अनुभव एंटर10 टेलीविजन में डिजिटल रणनीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए