मुंबई में शुक्रवार, 21 मार्च को Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 का आयोजन हुआ।
मुंबई में शुक्रवार, 21 मार्च को Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 का आयोजन हुआ। इस भव्य समारोह में मार्केटिंग इंडस्ट्री के इनोवेटिव, क्रिएटिव और प्रभावशाली कार्यों को मान्यता देते हुए शीर्ष प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया। ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया जगत के दिग्गजों और विशेषज्ञों की उपस्थिति ने इस अवॉर्ड नाइट को और खास बना दिया।
इस अवॉर्ड समारोह में उन मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी असाधारण क्रिएटिविटी, रणनीतिक कौशल और आकर्षक कंटेंट के जरिए इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है। इस चमचमाती शाम में उन ब्रैंड्स और विजनरी लीडर्स को पहचान दी गई, जिन्होंने बदलते मार्केटिंग परिदृश्य में बेहतरीन इनोवेशन और प्रभावशाली कैपेंस के जरिए नए बेंचमार्क स्थापित किए। ये अवॉर्ड्स उन गेम-चेंजर्स की उपलब्धियों को मान्यता देते हैं जो ब्रैंड ग्रोथ को आगे बढ़ाने और उपभोक्ताओं को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।
Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 एक ऐसा मंच है जहां बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है और क्रिएटिविटी व इनोवेशन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवॉर्ड का मकसद भारत के सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को उनके इनोवेटिव, क्रिएटिव और कोलैबोरेटिव प्रयासों के लिए सम्मानित करना है।
इस साल 13 विभिन्न कैटेगरीज में उत्कृष्ट और प्रभावशाली कार्यों के लिए मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को अवॉर्ड दिया गया। चयन प्रक्रिया में इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की एक टीम ने गहन विचार-विमर्श किया और उन अभियानों को प्राथमिकता दी, जो सतत व्यावसायिक विकास, मार्केटिंग ऑप्टिमाइजेशन, उत्कृष्ट इनोवेशन और क्रिएटिव एफेक्टिवनेस में उत्कृष्ट रहे।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर Laqshya Best Media Group हैं, जबकि गोल्ड पार्टनर के रूप में Sakal Media Group और The Hindu ने सहयोग दिया। SMINCO.in इस आयोजन का को-पार्टनर है।
Category |
Name |
Designation |
Company |
The CMO Rising Star Award |
Shantanu Chauhan |
Director Marketing |
Noise |
The CMO Change Through Technology Award |
Karun Arora |
Head Marketing Communications |
Vivo India |
The CMO Creator Ecosystem Award |
Inderpreet Singh |
Head Marketing |
Birla Opus Paints |
The CMO Creator Ecosystem Award |
Kunal Sharma |
Head of Marketing & Business Head, Modern Trade and Ecommerce |
KRBL |
The CMO Creator Ecosystem Award |
Nidhi Rastogi |
Marketing Director |
UNIQLO India |
The CMO Sustainability Award |
Tushar Malhotra |
Director, Sales and Marketing |
Bisleri International Ltd. |
The CMO Content Engagement Award |
Chandan Mendiratta |
Chief Brand Officer & Chief Culture Officer |
Zepto |
The CMO Content Engagement Award |
Sonal Kabi |
Director and Head - Marketing |
Prime Video, India |
The CMO Content Engagement Award |
Zoher Kapuswala |
Marketing Head, Indian Subcontinent |
Tic Tac, Nutella, and Ferrero Rocher |
The CMO Digital Marketing Award |
Nihal Rajan |
Chief Marketing Officer |
Jockey |
The CMO Digital Marketing Award |
Saibal Biswas |
SVP, Head of Marketing, Partnerships and PR |
MediBuddy |
The CMO Experiential Marketing Award |
Sahibjeet Singh Sawhney |
Marketing Head |
Zomato |
The CMO Transformation Award |
Anuradha Bose |
Senior Vice President Marketing |
JSW Paints |
The CMO Transformation Award |
Chandan Mukherji |
Director and Executive Vice President of Strategy, Marketing & Communication |
Nestle’ India |
The CMO Innovation Award |
Amrit Baid |
General Manager - Marketing and Customer Experience |
Mercedes-Benz India Pvt. Ltd. |
The CMO Innovation Award |
Chetan Siyal |
Founding Member & Chief Marketing Officer |
Snitch |
The CMO Innovation Award |
Sanjay Mehrotra |
Head – Sales, Marketing & CRM |
L&T Realty |
The CMO Growth Award |
Anil Gurnani |
Chief Sales and Marketing Officer |
TTK Prestige |
The CMO Growth Award |
Pelki Tshering |
Chief Marketing Officer |
Tanishq |
The CMO Growth Award |
Lalatendu Panda |
Sr VP & Business Head |
JioMart (Grocery) Business |
The CMO Leadership Award |
Ajay Dang |
President, Head – Marketing, |
Ultratech Cement - An Aditya Birla Group |
The CMO Leadership Award |
Puneet Das |
|
Tata Consumer Products |
The CMO Leadership Award |
Rohit Talwar |
Vice President and Head of Marketing India and South Asia |
Castrol India Limited |
साक्षी जैन इससे पहले ‘रस्क मीडिया’ (Rusk Media) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ब्रैंड पार्टनरशिप्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
साक्षी जैन को ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ (Republic World) में सीनियर जनरल मैनेजर और नेशनल हेड (ब्रैंडेड कंटेंट) के पद पर नियुक्त किया गया है। साक्षी जैन ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में खुद यह जानकारी शेयर की है।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ में सीनियर जनरल मैनेजर और नेशनल हेड-ब्रैंडेड कंटेंट के रूप में नई भूमिका शुरू कर रही हूं।’
साक्षी जैन इससे पहले ‘रस्क मीडिया’ (Rusk Media) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ब्रैंड पार्टनरशिप्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
साक्षी जैन को मीडिया सेल्स और ब्रैंड पार्टनरशिप्स में काम करने का 16 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने प्रिंट, डिजिटल, ओटीटी, एवीओडी, एफएमसीजी, ड्यूरेबल्स और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम किया है।
उन्होंने विज्ञापन, क्लाइंट सॉल्यूशंस, इन्फ्लुएंसर कोलैबोरेशन और बड़े पैमाने पर ब्रैंडेड इनोवेशन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में विभिन्न संस्थानों में अहम भूमिका निभाई है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं रिपब्लिक के ब्रैंडेड कंटेंट और ब्रैंड सॉल्यूशंस वर्टिकल का नेतृत्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और पार्टनर्स के साथ मिलकर ब्रैंड्स के लिए असरदार और सार्थक स्टोरीज गढ़ने की उम्मीद रखती हूं। अगर आप मानते हैं कि कंटेंट ही किंग है और भविष्य कंटेंट का है, तो चलिए जुड़ते हैं और आगे की संभावनाओं पर बात करते हैं।’
LIC ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रत्नाकर पटनायक, Independent Digital Agency Connect (iDAC) 2025 कॉन्फ्रेंस के तीसरे संस्करण में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।
LIC ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रत्नाकर पटनायक, Independent Digital Agency Connect (iDAC) 2025 कॉन्फ्रेंस के तीसरे संस्करण में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस का अगला संस्करण 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है।
यह कॉन्फ्रेंस थॉट लीडर्स, इनोवेटर्स और एजेंसी प्रोफेशनल्स के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां डिजिटल इकोसिस्टम के बदलते परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।
कॉन्फ्रेंस में पटनायक “Reimagining Legacy Brands for the Digital Age” यानी “डिजिटल युग के लिए पुरानी ब्रैंड्स को नए सिरे से परिभाषित करना” विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा करेंगे। वे बताएंगे कि कैसे स्थापित संस्थाएं डिजिटल-फर्स्ट दुनिया में खुद को बदल सकती हैं और तरक्की कर सकती हैं।
भारत की सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थाओं में से एक के प्रमुख होने के नाते, पटनायक का दृष्टिकोण काफी प्रासंगिक माना जाता है। LIC, जिसकी दशकों पुरानी विरासत है और जिसे पॉलिसीधारकों के बीच गहरी विश्वसनीयता मिली है, एक ऐसे पारम्परिक ब्रैंड का उदाहरण है, जिसने बदलती उपभोक्ता जरूरतों के साथ खुद को सफलतापूर्वक ढाला है।
अपने सत्र में पटनायक यह साझा करेंगे कि कैसे पुरानी संस्थाएं परंपरा और नवाचार के बीच संतुलन बनाकर तकनीक, डेटा और डिजिटल चैनलों का उपयोग कर नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक बनी रह सकती हैं।
पटनायक को जून 2025 में LIC ऑफ इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था। 1968 में जन्मे पटनायक ने सितंबर 1990 में LIC ऑफ इंडिया में डायरेक्ट रिक्रूट ऑफिसर के रूप में शामिल हुए थे। वे भौतिकी (ऑनर्स) में स्नातक हैं और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री रखते हैं। वे Insurance Institute of India के फेलो भी हैं और हेल्थ इंश्योरेंस में डिप्लोमा धारक हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर बनने से पहले, पटनायक Executive Director (Investment-Front Office) और कॉर्पोरेशन के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर थे। कॉर्पोरेशन में 35 वर्षों के करियर के दौरान, उन्होंने कई भौगोलिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
वे इंदौर और जमशेदपुर डिविजन के सीनियर डिविजनल मैनेजर रहे और Eastern Zone में Regional Manager (Mktg/CLIA) भी रहे। वर्षों से उन्होंने मार्केटिंग, कस्टमर सर्विसिंग और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है।
पटनायक का संबोधन सभी मार्केटर्स के लिए उपयोगी साबित होगा। वे बताएंगे कि कैसे स्थापित कंपनियां तकनीक का लाभ उठा सकती हैं, बिना अपनी ब्रैंड पहचान खोए। LIC की यात्रा और अपने नेतृत्व अनुभव को साझा करके, वे लेगसी कंपनियों और स्वतंत्र डिजिटल एजेंसियों दोनों को आज के जुड़े हुए युग में पुनर्निर्माण की संभावनाओं के लिए प्रेरित करेंगे।
ज्ञान साझा करने पर केंद्रित एजेंडा के साथ, iDAC 2025 कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य रचनात्मकता, डिजिटल परिवर्तन, ब्रैंड निर्माण और बदलते बाजार में स्वतंत्र एजेंसियों के भविष्य पर संवाद को बढ़ावा देना है।
e4m ऑटोमोटिव मार्केटिंग अवॉर्ड्स के दूसरे संस्करण के लिए सेलेक्शन बोर्ड की घोषणा कर दी गई है।
e4m ऑटोमोटिव मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 के लिए चयन बोर्ड की घोषणा
e4m ऑटोमोटिव मार्केटिंग अवॉर्ड्स के दूसरे संस्करण के लिए सेलेक्शन बोर्ड की घोषणा कर दी गई है। इस सूची में विज्ञापन, मीडिया और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कुछ सबसे प्रभावशाली लीडर्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल हैं। यह पावरहाउस पैनल विविध विशेषज्ञता और गहरी जानकारी लेकर आता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि अवॉर्ड्स क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रभावशीलता को सही तरीके से पहचानें। इनके संयुक्त अनुभव से इस प्रतिस्पर्धात्मक सेक्टर में उत्कृष्टता का मानक तय होता है।
ब्रांड बिल्डिंग, रणनीति और इंडस्ट्री ग्रोथ में वर्षों के नेतृत्व के अनुभव के साथ, बोर्ड का हर सदस्य जजिंग प्रक्रिया की विश्वसनीयता और ईमानदारी को मजबूत करता है। इस साल, Jyoti Malhotra, Managing Director, Volvo Auto India को जूरी चेयर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से जूरी की मजबूती और इस प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बढ़ती है।
सेलेक्शन बोर्ड के सदस्य:
Dhruval Doshi, Head of Digital Marketing, Tata Motors Passenger Mobility
Deepesh Dadhich, Brand and Media Strategy Head, Hyundai
Priyanka Bisen Shah, Head of Digital Marketing, Bajaj Auto Ltd.
Punit Bhatt, Head of Advertising and Brand Promotions, Honda Cars
Ketan Deorankar, Lead - Media Planning, Strategy & SEO, BMW Group
Savita Unnikrishnan, Media Lead India, TVS Motor Company
Ravindra Jain, Head of Brand Marketing (Passenger Vehicles), Tata Motors
Abhishek Malhotra, Brand Lead – EVs, MG Motor India
Anuj Somani, Senior Marketing Manager - Brand & Retailer Marketing, Volvo Cars India
अन्य सदस्य:
Pratik Ghate, Head of Media, Bajaj Auto Ltd.
Somya Nanda, Lead, National Advertising, KIA India
Shubham Chaturvedi, Brand Manager, Mercedes Benz India
Pratip Francis, Head of Brand Marketing, MRF Tyres
Pallavi Gupta, Head of Marketing, Hero Cycles
Prashant Nair, Head - Marketing, Brand Management, Business Process & New Initiatives: LCV BU, Ashok Leyland
Aalhad Wadekar, Category Head- Personal Mobility, Gulf Oil
यह बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि e4m ऑटो मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 क्रिएटिव और प्रभावी ऑटोमोबाइल मार्केटिंग कैंपेन को सही तरीके से पहचानें।
आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि Laqshya Pitch BFSI Marketer 2025 Awards के विजेताओं की घोषणा हो गई है।
आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि Laqshya Pitch BFSI Marketer 2025 Awards के विजेताओं की घोषणा हो गई है। ये अवॉर्ड्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में काम करने वाले चीफ मार्केटिंग ऑफिसर्स (CMOs) के बेहतरीन योगदान को मान्यता देने वाला एक बहुत ही प्रतिष्ठित मंच माने जाते हैं।
इन अवॉर्ड्स के जरिए उन विजनरी लीडर्स (दूरदर्शी नेताओं) को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने न केवल अपने ब्रैंड्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि इनोवेटिव मार्केटिंग तरीकों से पूरी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने में भी अहम भूमिका निभाई।
इन प्रोफेशनल्स को मार्केटिंग में वर्षों से दिखाई गई उत्कृष्टता, ग्रोथ को आगे बढ़ाने, भरोसा कायम करने और करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़े इस सेक्टर में बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरियंस देने के लिए सम्मानित किया गया। इस सितारों से सजी अवॉर्ड सेरेमनी में BFSI और फिनटेक सेक्टर के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स, एक्सपर्ट्स और ब्रैंड हेड्स मौजूद रहे।
विजेताओं में शामिल हैं:
अक्षय तापसे, EVP - मार्केटिंग, कम्युनिकेशंस और पीआर, AU Small Finance Bank
आशीष मोरोने, EVP और हेड – ब्रैंड और मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, HDFC Bank
भाव्या तनेजा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, PNB Housing Finance Limited
बोनी नोरोन्हा, EVP और हेड - मार्केटिंग और डिजिटल, Axis Asset Management
दर्शन शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Aditya Birla Capital Ltd.
एलिजाबेथ वेंकट्रमान, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग, Shriram Finance
हर्ष नारायणन, चीफ डिजिटल और मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC AMC
पुनीत बेकल, EVP और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC Securities
पुनीत धरमसी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग और इन्वेस्टर एजुकेशन, AMFI
राजेश बालाचंद्रन, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Muthoot FinCorp
शेखर सौरभ, हेड ऑफ मार्केटिंग, TATA AIG General Insurance Company
जमीर कोचर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Angel One
विजेताओं को अवॉर्ड्स नवल आहूजा (को-फाउंडर, exchange4media) और आलोक जालान (मैनेजिंग डायरेक्टर, Laqshya Media Group) ने प्रदान किए।
CMOs के प्रयासों को पहचान देकर यह अवॉर्ड्स इस बात पर जोर देते हैं कि उपभोक्ताओं की धारणा बनाने, भरोसा कायम करने और बिजनेस ग्रोथ को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका कितनी अहम है। उनकी स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी और दूरदर्शिता सुनिश्चित करती है कि BFSI ब्रैंड्स बदलते डिजिटल दौर में ग्राहकों से जुड़े और प्रासंगिक बने रहें।
ये अवॉर्ड्स उत्कृष्टता का मानक हैं और अगली पीढ़ी के मार्केटर्स को सीमाएं पार करने और BFSI सेक्टर में नए स्टैंडर्ड्स बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। Laqshya Pitch Best BFSI CMO Awards का उद्देश्य उन विजनरी लीडर्स को सम्मानित करना है जिन्होंने न सिर्फ अपने संगठनों को अभूतपूर्व चुनौतियों से निकाला बल्कि इनोवेशन और कस्टमर एंगेजमेंट के नए आयाम भी गढ़े।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:
अपने 13वें एडिशन में यह पहल उन महिलाओं का जश्न मनाती है और उन्हें सम्मानित करती है, जिन्होंने अपनी लीडरशिप, विज़न और प्रभाव से भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत पर गहरी छाप छोड़ी है।
एक हाई-पावर्ड जूरी, जिसकी अगुवाई Madison World के चेयरमैन सैम बलसारा कर रहे हैं, तैयार है यह तय करने के लिए कि 2025 की IMPACT’s 50 Most Influential Women लिस्ट में किन नामों को जगह मिलेगी। अपने 13वें एडिशन में यह पहल उन महिलाओं का जश्न मनाती है और उन्हें सम्मानित करती है, जिन्होंने अपनी लीडरशिप, विजन और प्रभाव से भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत पर गहरी छाप छोड़ी है।
इस जूरी मीट में इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसे एक बार फिर सैम बलसारा, चेयरमैन और फाउंडर, Madison World, चेयर करेंगे। उनके साथ डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप और BW बिजनेसवर्ल्ड, को-जूरी चेयर की भूमिका निभाएंगे। यह पैनल इस साल के नामांकन पर विचार करेगा और तय करेगा कि किन महिला लीडर्स का योगदान पिछले साल सबसे ज्यादा अलग और प्रभावशाली रहा।
2025 के लिए जूरी हर नामांकन को अहम मानकों पर परखेगी, जैसे पिछले साल का प्रोफेशनल योगदान, उनके नेतृत्व में बिजनेस या ऑपरेशंस का पैमाना, इंडस्ट्री पर पड़ा ठोस असर और कोई खास उपलब्धि, जिसने उन्हें मिसाल बनाया। मकसद हमेशा की तरह यही है कि फाइनल लिस्ट भारतीय मीडिया और मार्केटिंग में महिला नेतृत्व की विविधता, ताकत और गहराई को दर्शाए।
यह पहल अब एक प्रतिष्ठित मंच बन चुकी है, जो सिर्फ उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाती बल्कि अगली पीढ़ी की महिला लीडर्स को सीमाएं तोड़ने और परंपराओं को चुनौती देने के लिए प्रेरित भी करती है। हर साल यह लिस्ट उन महिलाओं को शामिल करती है, जिन्होंने क्रिएटिव और बिजनेस लीडरशिप से लेकर टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंटेंट तक कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है।
इस आयोजन को मजबूती देने के लिए Tribes Communication लगातार तीसरे साल पार्टनर बना है, जो महिला लीडर्स की शक्ति और प्रभाव का जश्न मनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहा है।
2025 की इस जूरी में शामिल हैं- सैम बलसारा, चेयरमैन और फाउंडर, Madison World (जूरी चेयर); अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, exchange4media और BW Businessworld (को-जूरी चेयर); नवल आहूजा, को-फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया; अनुप्रिया आचार्य, CEO, Publicis Groupe, South Asia; शशि सिन्हा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, IPG Mediabrands; कार्तिक शर्मा, ग्रुप CEO, Omnicom Media Group, India; गौर गुप्ता, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Tribes Communication; सत्य राघवन, डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनर्स, Google India; अजय डांग, प्रेसिडेंट और हेड - मार्केटिंग, UltraTech Cement; अश्विनी देशपांडे, को-फाउंडर और डायरेक्टर, Elephant Design; हर्षा रजदान, CEO - South Asia, dentsu; अतुल हेगड़े, फाउंडर और डायरेक्टर, Yaap; तनमय प्रुस्टी, CMO, Crompton Greaves; जितेंद्र दाबस, CEO, Cheil X, Cheil SWA; उदय जाधव, CEO, Sakal Media Group; नीना एलाविया जयपुरिया, पूर्व हेड - Hindi & Kids TV Network (Colors & Nickelodeon India), Viacom18 Media; हेमंत अरोड़ा, VP, Global Ad Business, Truecaller; और जनार्दन पांडे, फाउंडर और डायरेक्टर, Nett Value Media.
इतनी दमदार जूरी के साथ, 2025 का IMPACT’s 50 Most Influential Women एडिशन एक और प्रेरणादायक जश्न बनने जा रहा है। इस साल की लिस्ट में शामिल नाम एक बार फिर इंडस्ट्री में उत्कृष्टता के नए मानक तय करेंगे।
इस अवॉर्ड शो का मकसद मार्केटिंग में उत्कृष्टता को उजागर करना और स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी व इनोवेशन के जरिए ब्रैंड एंगेजमेंट को आगे बढ़ाने की भूमिका का जश्न मनाना रहा।
मुंबई में 24 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित The Pitch Finovate – BFSI Marketing Awards 2025 में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के जाने-माने प्रोफेशनल्स, इनोवेटर्स और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स ने शिरकत की। इस अवॉर्ड शो का मकसद मार्केटिंग में उत्कृष्टता को उजागर करना और स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी व इनोवेशन के जरिए ब्रैंड एंगेजमेंट को आगे बढ़ाने की भूमिका का जश्न मनाना रहा।
इस शाम की बड़ी जीत Aditya Birla Capital और PHD India के नाम रहीं। Aditya Birla Capital को ‘Brand of the Year’ का खिताब मिला, जबकि PHD India को ‘Agency of the Year’ चुना गया।
विजेताओं की बात करें तो Aditya Birla Capital ने कुल 14 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल रहे। वहीं PHD India ने 10 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज रहे।
बड़े ब्रैंड्स की जीत में NPCI, Motilal Oswal, ICICI Prudential AMC, Acko General Insurance Limited और HSBC India शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा मेटल जीतने वाली एजेंसियों में YAAP, Mindshare, Netcore Cloud Private Limited, Essence Mediacom और Arm Worldwide का नाम रहा।
इस साल अवॉर्ड्स के जूरी चेयर संदीप बत्रा (मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग, HSBC इंडिया) रहे, जबकि को-जूरी चेयर की जिम्मेदारी डॉ. अनुराग बत्रा (चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media) ने निभाई। जूरी पैनल में कई नामी बिजनेस हेड्स, इंडस्ट्री लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल थे।
Pitch Finovate - BFSI Marketing Awards 2025 के विजेताओं को चार मुख्य कैटेगरी — Banking, Insurance, Fintech और Financial Services के साथ कई सब-कैटेगरीज में सम्मानित किया गया। इन पायनियर्स पर रोशनी डालते हुए अवॉर्ड्स ने न सिर्फ उनकी उपलब्धियों को मान्यता दी बल्कि सेक्टर के अन्य लोगों को बड़ा सोचने, इनोवेटिव बने रहने और लगातार सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।
यह आयोजन Laqshya Media Group द्वारा पावर्ड था, जबकि The Hindu Group गोल्ड पार्टनर रहा।
यह रही विजेताओं की पूरी सूची:
मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं।
मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं। इसे इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली आयोजनों में से एक माना जाता है, जो ज्ञान साझा करने, सहयोग और इस सेक्टर के बदलते परिदृश्य की दिशा समझने का मंच प्रदान करता है। इस साल का थीम है– ‘बियॉन्ड द ट्रांजैक्शन: बिल्डिंग ए लेगेसी ऑफ वैल्यूज’।
इस बार का संस्करण कई पैनल डिस्कशन, स्पॉटलाइट सेशन और फायरसाइड चैट्स लेकर आया है, जिनका मकसद BFSI सेक्टर के भविष्य को आकार देने वाली चुनौतियों और अवसरों पर रोशनी डालना है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन से लेकर रेगुलेटरी बदलाव और टेक्नोलॉजी में आ रहे बड़े बदलावों तक, स्पीकर विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
पिच BFSI मार्केटिंग समिट इंडस्ट्री के लीडर्स के लिए विचारों, रणनीतियों और अनुभव साझा करने का अहम मंच है और यह बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में उभरते ट्रेंड्स और भविष्य को भी उजागर करता है। स्पीकर इस पर भी चर्चा करेंगे कि किस तरह ग्राहकों की अपेक्षाएं बदल रही हैं और लोग अब उन ब्रांड्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो उनके मूल्यों से मेल खाते हों और जिम्मेदारी दिखाते हों।
कॉनफ्रेंस के को-प्रेजेंटिंग पार्टनर YAAP हैं, जबकि गोल्ड पार्टनर फ्रोडोह, द हिंदू ग्रुप और ट्रूकॉलर हैं। एडमैटिक को-पार्टनर के तौर पर जुड़ा है।
कॉनफ्रेंस के बाद पिच फिनोवेट– BFSI मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होगा। इन अवॉर्ड्स का मकसद BFSI इकोसिस्टम में बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, कैंपेन और इनोवेटिव आइडिया बनाने और लागू करने वाले दिमागों को सम्मानित करना है। इस साल जूरी चेयर संदीप बत्रा रहे, जो HSBC इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग हैं। वहीं, को-जूरी चेयर डॉ. अनुराग बत्रा रहे, जो BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं। इसके अलावा कई जाने-माने बिजनेस हेड्स, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञ भी जूरी में शामिल रहे।
इससे पहले नितिन गुलेरिया ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नितिन गुलेरिया को जानी-मानी कंपनी ‘Mars’ में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी की घोषणा उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से की।
इस पोस्ट में गुलेरिया का कहना है, ‘मुझे यह जानकारी शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं Mars में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नई यात्रा शुरू कर रहा हूं।’
गुलेरिया की यह नियुक्ति उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। Mars से जुड़ने से पहले, उन्होंने ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ (Samsung Electronics) में सात साल से अधिक समय तक काम किया और वहां डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मीडिया और मार्केटिंग के कई क्षेत्रों में योगदान दिया और ब्रैंड बिल्डिंग व कस्टमर इंगेजमेंट का अनुभव हासिल किया।
12 साल के करियर में नितिन गुलेरिया ने टेक्नोलॉजी, FMCG, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल ऐप मार्केटिंग, ट्रैवल और गैर-लाभकारी संगठन जैसे कई सेक्टर्स में काम किया है। उनकी मजबूत मीडिया स्ट्रैटेजी और ब्रैंड कम्युनिकेशन की विशेषज्ञता Mars की मीडिया पहलों में नई दिशा देने की उम्मीद है।
Mars कंपनी के बारे में: Mars एक वैश्विक फूड और कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है। यह चॉकलेट, कैंडीज, पालतू भोजन और अन्य FMCG उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसके प्रमुख ब्रैंड्स में M&M’s, Snickers, Pedigree और Whiskas शामिल हैं।
शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में किआ इंडिया को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘किआ इंडिया’ (Kia India) के शक्ति उपाध्याय अब ‘बजाज ऑटो’ (Bajaj Auto) से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड्स) का पदभार संभाल लिया है।
इस भूमिका में वह स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगरी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पल्सर और डोमिनार जैसे मशहूर नाम शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस नए सफर की घोषणा करते हुए उपाध्याय ने लिखा, ‘बजाज हमेशा से इनोवेशन, परफॉर्मेंस और एक मजबूत चैलेंजर स्पिरिट के लिए जाना जाता है। ऐसी मूल्य प्रणाली, जो दुनियाभर के लाखों राइडर्स के दिलों में गहराई से बसती है। इस विरासत का हिस्सा बनना और देश की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स के भविष्य को आकार देने में योगदान करना, मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नई जिम्मेदारी के साथ मेरा फोकस ब्रैंड को और मजबूत बनाने, वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और हर जगह राइडर्स की स्पिरिट को सेलिब्रेट करने पर रहेगा। दुनिया के पसंदीदा भारतीय ब्रैंड के साथ मिलकर दमदार ब्रैंड्स और पावरफुल मशीनें बनाने के लिए यह एक रोमांचक सफर होगा।’
बता दें कि शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में 'किआ इंडिया' को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नई दिल्ली में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
‘आजतक’ (Aajtak) की ओर से 21 सितंबर को ‘निर्माण भारत समिट’ (Nirman Bharat Summit) का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली के हयात रीजेंसी स्थित रीजेंसी हॉल में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
इस समिट में देश के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकारी मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति चर्चा करेंगे। विशेषज्ञ इस बात पर मंथन करेंगे कि कैसे विकास परियोजनाएं आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं।
समिट के दौरान, सड़क और एक्सप्रेसवे के विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। 'नई सोच, नया भारत' और 'सबका सपना घर हो अपना' जैसे विषयों पर भी अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।