e4m IPRCCA 2024: विजेताओं के चयन के लिए जूरी मीट आज

एक्सचेंज4मीडिया 15वें संस्करण e4m IPRCCA 2024 के विजेताओं को चुनने के लिए आज अपनी जूरी मीट आयोजित कर रहा है।

Last Modified:
Friday, 30 May, 2025
IPRCCA


PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जगत के सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट की तैयारियां आखिरकार शुरू हो चुकी हैं। एक्सचेंज4मीडिया 15वें संस्करण e4m IPRCCA 2024 के विजेताओं को चुनने के लिए आज अपनी जूरी मीट आयोजित कर रहा है। इस साल प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र होने की उम्मीद है, क्योंकि अब तक 550 से अधिक प्रविष्टियां मिल चुकी हैं, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ के तौर पर पहचान पाने की दौड़ में हैं।

e4m IPRCCA 2024 की जूरी मीट 30 मई 2025 को यानी आज वर्चुअल रूप में आयोजित होगी। इस प्रतिष्ठित पैनल में PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के अनुभवी और दिग्गज प्रोफेशनल शामिल हैं, जो हर प्रविष्टि का बारीकी से मूल्यांकन करेंगे। वे यह देखेंगे कि किसने डिजिटल स्टोरीटेलिंग को एक नई दिशा दी और ब्रैंड मैसेजिंग को रणनीतिक सोच, रचनात्मकता और प्रभाव के आधार पर कैसे परिभाषित किया।

इस वर्ष की जूरी की अध्यक्षता राकेश कौल, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Livpure करेंगे। जूरी पैनल में शामिल अन्य प्रतिष्ठित नामों में हैं:

अजय पद्मनाभन (VP & Head - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और PR, Intellismart)

अंबरीन अली शाह (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Nestlé)

अरुण मित्तल (हेड - कम्युनिकेशन और स्पेशल प्रोजेक्ट्स, boAt)

आश्केन खाचत्र्यान (पर्सनल ब्रैंडिंग कोच और इंटरनेशनल मार्केटर)

ब्यास आनंद (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Dabur)

दीपक चौरसिया (वरिष्ठ पत्रकार)

डिम्पी यादव (हेड - डिजिटल स्ट्रैटेजी, इंडिया, Mindshare)

डॉ. रंजना कुमारी (डायरेक्टर, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च इंडिया)

जतिन अग्रवाल (प्रेसिडेंट – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Cadila Pharmaceuticals)

ज्योति राय (सीनियर कम्युनिकेशन और PR स्ट्रैटेजिस्ट – साउथ एशिया, Rotary International)

करनदीप सोढ़ी (फाउंडर, Queen’s Brigade)

किम जगत्यानी (काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, पूर्व टीवी होस्ट, राइटर और प्रोड्यूसर)

कृष्णकोली दत्ता (SVP और हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज)

मधुरिमा भाटिया (हेड - PR, मीडिया रिलेशंस और पार्टनरशिप्स, Ipsos India)

मालविका मुद्गल (फाउंडर, Jagan Foundation)

मानसी आहूजा (प्रिंसिपल, Ampro Marketing)

नमिता नरूला (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Cloudnine Hospitals)

नेहा सिंघवी (VP - पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशन और CSR, Games 24x7)

निशा पोखरियाल (AVP - ब्रैंड और क्रिएटिव, Grip Invest)

पूनम ठाकुर (हेड - कम्युनिकेशन, इंडिया, SEA और ANZ, Prosus)

पूजा चौधरी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हेड, Sony)

प्रमच गोयल (हेड - कॉर्पोरेट अफेयर्स, Sygene)

राफ्फी निजिब्लियन (क्रिएटिव डायरेक्टर, Deem Communications)

डॉ. राजीव छिब्बर (VP - एक्सटर्नल अफेयर्स, SMT)

रिबू रॉनी मैट्टम (डायरेक्टर - कॉम्स और ब्रैंडिंग हेड - सस्टेनेबिलिटी और CSR, Amadeus Labs)

संदीप फर्नांडिस (हेड - कम्युनिकेशन, Skoda)

सार्थक सूरी (लीड – मार्केटिंग और कम्युनिकेशन, Executive Access)

सेंजम राज शेखर (हेड - ग्लोबल कम्युनिकेशन, MPL)

शकंभरी ठाकुर (हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और ब्रैंड मैनेजमेंट, BOSCH)

शिखा अरोड़ा (एसोसिएट डायरेक्टर - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Lilly)

श्री दास (हेड - सोशल मीडिया और PR, Britannia)

सिद्धार्थ पी. सैकिया (हेड - PR, Hyundai)

सुनैना जयरथ (VP – ग्रुप ब्रैंड और कम्युनिकेशन, RPG)

सिल्विया दत्ता (पूर्व हेड - कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, Jubilant Foodworks)

तबरेज़ अहमद (ग्रुप डायरेक्टर - गवर्नमेंट अफेयर्स और पब्लिक पॉलिसी, एशिया पैसिफिक एंड जापान, Dell Technologies)

वर्षा चैनानी (एग्जीक्यूटिव एडवाइजर - कॉर्पोरेट ब्रैंड और कम्युनिकेशन)

वर्गीज एम. थॉमस (ग्लोबल हेड - कम्युनिकेशन, मार्केटिंग और सोशल मीडिया, TATA Electronics)

विवेक जोशी (सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, LendingKart)।

इस संस्करण में इंडस्ट्री की कुछ सबसे अनोखी और इनोवेटिव कैंपेन की जीत देखने को मिलेगी। हालांकि, इतनी ज्यादा ट्रांसफॉर्मेटिव और प्रभावशाली प्रविष्टियों के चलते जूरी के लिए सर्वश्रेष्ठ को चुनना आसान नहीं होगा।

e4m IPRCCA का यह 15वां संस्करण भारत के PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इकोसिस्टम में सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित बेंचमार्क बन चुका है, जो रचनात्मकता, रणनीतिक उत्कृष्टता और प्रभावी संप्रेषण को सम्मानित करता है। इस बहुप्रतीक्षित और भव्य अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 26 जून 2025 को नई दिल्ली में होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अनिरुद्ध बसु को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने ‘ABP One’ के नेशनल हेड

अनिरुद्ध बसु चार साल से ज्यादा समय से एबीपी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

Last Modified:
Thursday, 03 July, 2025
, Aniruddha Basu

‘एबीपी नेटवर्क’ की ब्रैंड सॉल्यूशंस यूनिट ‘ABP One’ को नया नेशनल हेड मिला है। दरअसल, कंपनी ने अनिरुद्ध बसु को प्रमोट कर ‘ABP One’ का नेशनल हेड बनाया है। इस भूमिका में अब वह एबीपी प्रा.लि. के लिए इंटीग्रेटेड ब्रैंड सॉल्यूशंस से जुड़े रेवेन्यू को लीड करेंगे।

अनिरुद्ध बसु चार साल से ज्यादा समय से एबीपी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

अनिरुद्ध बसु को ऐडवर्टाइजिंग और ब्रैंडिंग का काफी अनुभव है। एबीपी में शामिल होने से पहले वह ‘Rediffusion’, ‘Wunderman Thompson’ और Ogilvy & Mather जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों में काम कर चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m PR & Corp Comm 30 under 30 अवॉर्ड्स के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR & Corporate Communication 30 under 30 Summit and Awards के 5वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन आमंत्रित करने की घोषणा कर दी है।

Last Modified:
Wednesday, 02 July, 2025
e4mPRCorp7845

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR & Corporate Communication 30 under 30 Summit and Awards के 5वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन आमंत्रित करने की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित मंच उन युवा प्रोफेशनल्स, उद्यमियों, इनोवेटर्स और उभरते लीडर्स को पहचान देता है, जो 30 वर्ष की उम्र से कम हैं और जिन्होंने पब्लिक रिलेशंस व कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की दुनिया में प्रभावशाली योगदान दिया है।

यदि आप या आपके जानने वाले किसी ऐसे युवा प्रोफेशनल हैं, जिनका विजन स्ट्रैटेजिक है, जिन्होंने प्रभावशाली कैंपेन तैयार किए हैं, इनोवेटिव तरीके से कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में बदलाव लाया है, और जो लगातार बदलते मीडिया परिदृश्य में मजबूती से अपनी पहचान बना रहे हैं, तो यह आपके काम को वह मान्यता दिलाने का अवसर है, जिसकी वह हकदार है।

Summit & Awards 2025: सीखने, नेटवर्किंग और पहचान का अनूठा मंच

e4m PR & Corp Comm 30 under 30 Awards 2025 न सिर्फ पहचान दिलाने का मंच है, बल्कि यह इंडस्ट्री लीडर्स और प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने, सीखने और प्रेरणा लेने का बेहतरीन अवसर भी देता है।

नॉमिनेशन कैसे करें:

  • नामांकन की प्रक्रिया और मानदंड जानने के लिए विजिट करें: https://www.exchange4media.com

  • अपने नॉमिनेशन फॉर्म में अपने अब तक के कार्य, उनके प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं से जुड़ी सभी जानकारी भरें।

इस साल का सम्मेलन और भी भव्य और जानकारीपूर्ण

2025 का संस्करण और भी बड़ा, प्रभावशाली और प्रेरक होने की उम्मीद है। इस बार का सम्मेलन न सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी तक सीमित रहेगा, बल्कि इसमें इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स, चुनौतियों और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स की भूमिका पर गहन चर्चा भी होगी। साथ ही, अवॉर्ड्स में इस क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जाएगा।

जल्द ही जूरी मीटिंग, स्पीकर्स, पैनल विषयों और पुरस्कार समारोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IWMBuzz अवॉर्ड्स: OTT सितारों की चमक, प्रतिभाओं को मिला सम्मान

'डिश टीवी वॉचो' (DishTV Watcho) द्वारा प्रस्तुत IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स सीजन 7 का आयोजन मुंबई में एक बेहद खास और चमकदार शाम के रूप में हुआ

Last Modified:
Tuesday, 01 July, 2025
IWMBuzz784

'डिश टीवी वॉचो' (DishTV Watcho) द्वारा प्रस्तुत IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स सीजन 7 का आयोजन मुंबई में एक बेहद खास और चमकदार शाम के रूप में हुआ, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के बेहतरीन चेहरों और क्रिएटर्स को उनके उल्लेखनीय काम के लिए सम्मानित किया गया। डिजिटल और OTT जगत की ऊंचाइयों को सलाम करती इस रात ने देशभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

डिजिटल क्रांति के जश्न में जुटे सितारे

इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और वेब की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें काजोल, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत, शबाना आजमी, रकुल प्रीत सिंह, ऋत्विक भौमिक, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, जितेंद्र कुमार, दिव्यांका त्रिपाठी, सनी लियोनी, शरद केलकर, बरखा सिंह, नुसरत भरुचा, पत्रलेखा और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे बड़े नाम शामिल रहे। इन सितारों की मौजूदगी ने इस शाम को और भी खास बना दिया।

हर कैटेगरी में टैलेंट की बारीक पहचान

इस वर्ष के अवॉर्ड्स में जूरी अवॉर्ड्स से लेकर फैन चॉइस पॉपुलर अवॉर्ड्स, एडिटोरियल सिलेक्शंस और स्पेशल रिकग्निशन तक कई श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। वेब सीरीज, डिजिटल फिल्म्स, पॉडकास्ट्स, यूथ ड्रामा और नॉन-फिक्शन कंटेंट के अलावा, अभिनय, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, म्यूजिक, VFX जैसे तमाम पहलुओं को सम्मानित किया गया।

चाहे किसी दमदार विलेन को सराहना हो या किसी नए चेहरे की ब्रेकआउट परफॉर्मेंस, IWMBuzz ने OTT क्रिएटिविटी के हर रंग को मंच पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सिद्धार्थ लाइक, फाउंडर व एडिटर, IWMBuzz ने इस मौके पर कहा, “हमने इस शाम में सिर्फ सितारों का नहीं, बल्कि उस असली टैलेंट का जश्न मनाया जो देशभर से डिजिटल कंटेंट को नई ऊंचाइयां दे रहा है। ये सातवां साल था, और यह अब हमारे लिए सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी बन गया है।”

डिश टीवी CRO सुखप्रीत सिंह ने कहा, “हम मानते हैं कि जबरदस्त कहानियों को एक शानदार मंच मिलना चाहिए और IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स ने वही किया। आज कंटेंट का मतलब सिर्फ फॉर्मेट या फेम नहीं, बल्कि सच्चाई, नवाचार और भावनात्मक कनेक्शन है। हम इस डिजिटल आंदोलन को सपोर्ट कर गर्व महसूस कर रहे हैं।”

बाजाज आलमंड ड्रॉप्स के हेड ऑफ मार्केटिंग सनथ आर. पुलिक्कल ने कहा, “हम इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर बेहद गर्व महसूस करते हैं जो न सिर्फ OTT टैलेंट को सम्मान देता है, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का भी जश्न मनाता है। इतने शानदार टैलेंट्स को एक साथ देखकर यह विश्वास और मजबूत हुआ कि भारत का डिजिटल फ्यूचर बेहद उज्ज्वल है।”

रेडिको खेतान के COO अमर सिन्हा ने कहा, “इस शानदार शाम का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात रही। यह रात आधुनिक भारतीय कहानी कहने की धड़कन को सेलिब्रेट करने वाली रही। हमने अपने प्रीमियम ब्रैंड्स जैसे रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट, जैसलमेर जिन, रॉयल रणथंभौर व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोडका के साथ इस सांस्कृतिक लम्हे को साझा किया। हम मानते हैं कि बेहतरीन कहानियां और बेहतरीन स्वाद- दोनों को सम्मान मिलना चाहिए।”

केवल ट्रॉफियां नहीं, कहानियां भी छोड़ गई ये शाम 

शो के अंत में सिर्फ अवॉर्ड्स नहीं बंटे, बल्कि वे अनगिनत कहानियां भी सामने आईं जो क्रिएटर्स के जुनून, मेहनत और कल्पनाशक्ति को दर्शाती हैं। यह रात सिर्फ ग्लैमर और नामों की नहीं थी, बल्कि उस अनदेखे श्रम और समर्पण की सराहना थी जो पर्दे के पीछे डिजिटल क्रांति को संभव बनाता है।

इस खास आयोजन का प्रसारण जल्द ही TV9 भारतवर्ष पर होगा और DishTV Watcho ऐप पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध रहेगा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रिशू बरतरिया बनीं ‘Times Talent’ की हेड ऑफ टैलेंट एंड एंटरटेनमेंट

रिशू बरतारिया ने ‘टाइम्स टैलेंट’ (Times Talent) में हेड ऑफ टैलेंट एंड एंटरटेनमेंट के तौर पर आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली है।

Last Modified:
Thursday, 26 June, 2025
Rishu Bartaria

रिशू बरतरिया ने ‘टाइम्स टैलेंट’ (Times Talent) में हेड ऑफ टैलेंट एंड एंटरटेनमेंट के तौर पर आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली है।

अपनी सूझबूझ, रणनीतिक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक ट्रेंड्स की गहरी समझ के लिए पहचानी जाने वाली रिशू अब ‘टाइम्स ग्रुप’ के एंटरटेनमेंट सेक्टर में टैलेंट मैनेजमेंट के एक नए युग का नेतृत्व करने जा रही हैं।

टाइम्स टैलेंट में फिलहाल रिशू 92 आर्टिस्टों की एक मजबूत और विविधतापूर्ण फेहरिस्त को संभाल रही हैं। इसमें हरनाज संधू, गायत्री भारद्वाज और एकलव्य सूद जैसे उभरते सितारे शामिल हैं, वहीं शीबा चड्ढा, दर्शील सफारी और आनंद तिवारी जैसे स्थापित नाम भी उनके पोर्टफोलियो में मौजूद हैं।

इस बारे में रिशु का कहना है, ‘हम सिर्फ टैलेंट का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, हम एक विरासत गढ़ रहे हैं। मेरा लक्ष्य है कि हमारे कलाकारों को सही मंच, सही लोग और सही उद्देश्य से जोड़कर दीर्घकालिक मूल्य तैयार किया जाए।’

इसके साथ ही रिशू का यह भी कहना है, ‘मैं टाइम्स टैलेंट की ऊर्जावान टीम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, खासकर विनीत जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में, जिनकी कहानी कहने और रचनात्मक उत्कृष्टता में आस्था हमें हर दिन प्रेरित करती है।’

बता दें कि 'टाइम्स टैलेंट’ देश के प्रमुख मीडिया समूह बेननेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) यानी टाइम्स ग्रुप की एक विशिष्ट इकाई है, जो सेलेब्रिटी टैलेंट मैनेजमेंट, ब्रैंड एंडोर्समेंट और एंटरटेनमेंट स्ट्रैटेजी के क्षेत्र में काम करती है। यह प्लेटफॉर्म उभरते और स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करता है।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

CSR पर कंपनियों ने दिखाया दम, FY24 में खर्च हुए करीब 30,000 करोड़ रुपये

RED Lab के आंकड़ों से फंड वितरण में क्षेत्रीय और विषयगत असंतुलन उजागर हुआ है।

Last Modified:
Friday, 13 June, 2025
CSR

भारत की कॉरपोरेट कंपनियों (India Inc) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधियों पर कुल 29,986.92 करोड़ रुपये खर्च किए। यह खर्च 1,871 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा चलाए गए 51,966 से अधिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किया गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनियां CSR के दायित्वों को लेकर गंभीर हैं। हालांकि, RED Lab द्वारा जारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि फंड वितरण में क्षेत्रीय और विषयगत असंतुलन काफी गहरा है।

दिल्ली-महाराष्ट्र सबसे आगे, अन्य जिले अब भी पीछे: रिपोर्ट के अनुसार, कुल CSR खर्च का 61% हिस्सा केवल महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थित कंपनियों से आया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश के मेट्रो शहर अभी भी CSR निवेश का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। वहीं चिंता की बात यह है कि आकांक्षी जिलों यानी विकास के कई मानकों पर पिछड़े जिलों तक केवल 3% CSR फंड ही पहुंच पाया, जबकि सरकार इन क्षेत्रों के समावेशी विकास पर लगातार ज़ोर देती रही है।

शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता, स्थायी विकास को कम तवज्जो: अगर CSR फंड के सेक्टोरल ब्रेकअप को देखा जाए तो सबसे ज्यादा राशि शिक्षा क्षेत्र में गई, जहां 10,085 करोड़ रुपये यानी 33% खर्च किए गए। इसके बाद स्वास्थ्य पर 7,000 करोड़ रुपये (23%) और ग्रामीण विकास पर 5,000 करोड़ रुपये (17%) खर्च हुए। इसके उलट आजीविका संवर्धन (6%) और पर्यावरण-संबंधी गतिविधियों (7%) पर बहुत कम ध्यान दिया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि इन क्षेत्रों की उपेक्षा से जलवायु लचीलापन और रोजगार सृजन के प्रयास प्रभावित हो सकते हैं।.

CSR खर्च में एचडीएफसी बैंक सबसे आगे: CSR पर सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनियों की सूची में ‘एचडीएफसी’ (HDFC) बैंक सबसे ऊपर रहा, जिसने 954.3 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 900 करोड़ रुपये, टीसीएस ने 827 करोड़ रुपये और ओएनजीसी ने 634.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया। सूची में अंतिम नाम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का रहा, जिसने 330.5 करोड़ रुपये खर्च किए।

इन राज्यों को सबसे ज्यादा लाभ मिला: CSR फंडिंग के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ मिला। ये राज्य उन कॉरपोरेट मुख्यालयों के भूगोल को दर्शाते हैं जहां से CSR फंडिंग आती है। अकेले गुजरात को 2,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले, जबकि तमिलनाडु को 1,562.48 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 1,152.57 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई।

भारत में परोपकार अब बदलाव के मोड़ पर: रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में परोपकार (परोपकारी कार्यों) की दिशा अब बदल रही है। कंपनियों का CSR की ओर रुझान अब केवल दान या चेक थमाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे अब इसे सोच-समझकर समाज पर असर डालने वाला एक ज़रिया मान रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि अब ज़रूरत इस बात की है कि कंपनियां सिर्फ कितना पैसा खर्च कर रही हैं, इस पर ध्यान देने के बजाय यह सोचें कि वह पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि कमज़ोर क्षेत्रों और जिलों पर खास फोकस किया जाए, ताकि समावेशी और टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सके।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स: Prime Video बना 'OTT प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर'

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) ने 11 जून को 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण आयोजित किया

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
e4mPlay784

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) ने 11 जून को 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण आयोजित किया, जिसमें स्ट्रीमिंग मीडिया जगत की बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रचनात्मकता, मौलिकता और प्रभाव के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली क्रिएटर्स, दमदार कंटेंट, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और प्रभावशाली ब्रैंड कैंपेन को पहचान दी गई।

डिजिटल कंटेंट कंजप्शन के इस तेजी से बदलते दौर में ये अवॉर्ड्स उन सभी को सलाम करते हैं जिन्होंने स्ट्रीमिंग की दुनिया में सीमाएं लांघी हैं और नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

Prime Video ने मारी बाजी, बना OTT Platform of the Year

इस साल का सबसे बड़ा सम्मान ‘OTT प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर’ Prime Video को दिया गया, जिसने OTT इकोसिस्टम में अपने प्रभावशाली काम से सबको प्रभावित किया। Prime Video ने कुल 18 पुरस्कार जीते — 12 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल्स।

Netflix, Sony LIV, Arha Media और JioStar को भी मिले बड़े सम्मान

अन्य प्रमुख विजेताओं में Netflix ने 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता; Sony LIV को 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल मिले; Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अपने नाम किए; वहीं JioStar ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया।

कंटेंट से लेकर टेक्नोलॉजी तक, विविधता का उत्सव

इन अवॉर्ड्स में OTT प्लेटफॉर्म, कंटेंट क्रिएटर्स, मार्केटिंग एजेंसियों और टेक इनोवेटर्स को शामिल किया गया, जिससे इंडस्ट्री की विविधता और ऊर्जा की झलक मिलती है। यह अवॉर्ड नाइट सिर्फ बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और प्रोडक्शन का जश्न नहीं थी, बल्कि उसमें वह रणनीतिक सोच और टेक्नोलॉजिकल नवाचार भी झलक रहा था जो दर्शकों के अनुभव को परिभाषित करता है।

ये रहे अन्य गोल्ड विजेता

Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे प्रतिष्ठित नामों को भी गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया।

पांच कैटेगरीज में दिए गए अवॉर्ड्स

इस साल अवॉर्ड्स को पांच प्रमुख कैटेगरीज में बांटे गए- ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग, प्लेटफॉर्म, टैलेंट, स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट, कंटेंट व एक्सीलेंसी।

संतोष सिवन ने की जूरी की अध्यक्षता

प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन इस बार कंटेंट जूरी के चेयरपर्सन रहे। उन्होंने इस प्रक्रिया को "संगठित और समावेशी" बताते हुए कहा, “मैंने रवीना टंडन, राजीव मसंद और तनविश जैसे बेहद दिलचस्प लोगों से मुलाकात की। सभी जूरी सदस्य अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी थे और उन्हें अपने-अपने कैटेगरी की गहरी समझ थी।”

Fixderma इस वर्ष e4m Play Streaming Media Awards 2025 का एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहा।

विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Connected TV Conference आज मुंबई में: भारत में CTV के भविष्य पर चर्चा

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) आज मुंबई में e4m Connected TV Conference और e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन कर रही है।

Last Modified:
Wednesday, 11 June, 2025
e4mConnectedTVConfrence7845

मुंबई में आज आयोजित होगा e4m Connected TV Conference और Play Streaming Media Awards 2025
CTV की भविष्य की दिशा, तकनीक और ब्रैंड इनोवेशन पर होगा मंथन

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) आज मुंबई में e4m Connected TV Conference और e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन कर रही है। यह कॉन्फ्रेंस अपने तीसरे संस्करण में प्रवेश कर रहा है और इस बार यह इवेंट खास बन गया है क्योंकि यह CTV (कनेक्टेड टीवी) की रणनीतिक दिशा, तकनीकी बदलाव और कंटेंट इनोवेशन को लेकर इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच पर ला रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग के इस तेजी से बदलते दौर में CTV एक निर्णायक शक्ति के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र की गहराई को समझने और उसके भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा के लिए ब्रैंड लीडर्स और इंडस्ट्री विशेषज्ञ इस दिनभर चलने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस वर्ष की थीम है- ‘CTV Today, Tomorrow, and Beyond: The Grand Streaming Revolution’, यानी "आज का CTV, कल का रास्ता और आगे की स्ट्रीमिंग क्रांति।"

e4m Connected TV Conference एक ऐसा मंच है जो मार्केटर्स, ऐडवर्टाइजर्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी के उत्साही लोगों को CTV की व्यावहारिक उपयोगिता, विज्ञापन की प्रभावशीलता और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों तथा अवसरों को समझने का अवसर देता है।

सम्मेलन की रूपरेखा बेहद सशक्त है, जिसमें कई प्रतिष्ठित इंडस्ट्री लीडर्स अपने कीनोट सेशंस और पैनल डिस्कशंस के जरिए इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि कैसे CTV ब्रैंड नैरेटिव को गढ़ने, टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग करने और विज्ञापन की दुनिया को फिर से परिभाषित करने का माध्यम बनता जा रहा है।

इस दौरान वक्ता उन तत्वों पर भी चर्चा करेंगे जो CTV के तेजी से फैलाव की वजह बन रहे हैं- जैसे कि मेजरमेंट, ऑडियंस एंगेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बजटिंग स्ट्रैटेजी, पारदर्शिता और अन्य टेक्नोलॉजी इनोवेशन।

दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद शाम को e4m Play Streaming Media Awards 2025 का आयोजन होगा, जिसमें कंटेंट, टैलेंट, ब्रैंड्स और प्लेटफॉर्म्स को उनकी क्रिएटिविटी, इनोवेशन और एक्सीलेंस के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों को पांच प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें कई सब-कैटेगरीज शामिल हैं।

यह आयोजन CTV के भविष्य की दिशा तय करने, इंडस्ट्री को नई प्रेरणा देने और डिजिटल स्ट्रीमिंग की क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IMPACT CMO 40 Under 40: भविष्य के मार्केटिंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

भारत के मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी इकोaदिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में IMPACT CMO 40 Under 40, 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।सिस्टम को अब एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया है।

Last Modified:
Friday, 06 June, 2025
IMPACT CMO 40 Under 40

दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में IMPACT CMO 40 Under 40, 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने शिरकत की और मार्केटिंग क्षेत्र के उभरते चेहरों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया।

इस सूची के तीसरे संस्करण में उन मार्केटिंग लीडर्स को जगह दी गई है जो 40 वर्ष की उम्र से कम हैं और जिन्होंने अपने कौशल, नवाचार और नेतृत्व क्षमता के जरिए क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। यह पहल उन पेशेवरों को पहचान देने के उद्देश्य से की गई है जिन्होंने अपने नवोन्मेषी कार्यों से इंडस्ट्री की दिशा को नया आकार दिया है।

इस बार की सूची में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से अधिक रही। जहां कुल 23 महिलाएं इस सूची में जगह बनाने में सफल रहीं, वहीं 17 पुरुष भी इस सम्मान के भागीदार बने। कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे अधिक 7 विजेता रहे, इसके बाद FMCG और D2C सेक्टर से 6-6 प्रतिभागी सूची में शामिल हुए। इसके अलावा, BFSI से 5, रिटेल से 4 और OTT व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से 3-3 विजेता चुने गए। ई-कॉमर्स, फार्मास्युटिकल एंड हेल्थकेयर, और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट से 2-2 लोगों को सम्मान मिला।

इस सूची को तय करने की ज़िम्मेदारी इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गजों की एक चयनित जूरी को सौंपी गई थी, जिसकी अध्यक्षता Tasty Bite के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने की। उनके साथ co-jury chair के रूप में डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media भी शामिल रहे।

अन्य प्रमुख जूरी सदस्यों में शामिल थे:

  • बबीता बरुआ, सीईओ – इंडिया, VML

  • अजय काकर, हेड – कॉर्पोरेट ब्रैंडिंग, अदानी समूह

  • लुलु राघवन, प्रेसिडेंट - एशिया पैसिफिक, Landor

  • उन्निकन्नन गंगाधरन, डायरेक्टर, Hell Energy

  • शुभ्रा सराफ सेठी, ईवीपी - हेड ऑफ एंटरटेनमेंट ऐड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), JioStar Network

  • हेमा मलिक, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, IPG Mediabrands India

  • सुश्रुत पंत, हेड ऑफ मार्केटिंग, श्री सीमेंट

  • दीपिका वारियर, पूर्व मार्केटिंग हेड, बजाज ऑटो

  • अतुल श्रीवास्तव, सीईओ, लक्ष्या मीडिया

  • कृष्णराव बुद्धा, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट एवं पूर्व सीनियर कैटेगरी हेड, पारले प्रोडक्ट्स

  • प्रितिका शाह, हेड ऑफ मार्केटिंग, HDFC लाइफ

  • रुशभ आर ठक्कर, फाउंडर व सीईओ, Frodoh

  • सुजाता वी कुमार, पूर्व मार्केटिंग हेड – इंडिया और दक्षिण एशिया, Visa

  • मनन कपूर, सीनियर पार्टनर, YAAP

बता दें कि इस अवॉर्ड्स इवेंट के गोल्ड पार्टनर के रूप में 'आजतक' ने साझेदारी की है।

विजेताओं की सूची यहां देखें- 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मार्केटिंग की नई पीढ़ी को सलाम: IMPACT CMO 40 Under 40 की तीसरी सूची आज होगी जारी

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की वीकली मैगजीन IMPACT के तहत तैयार की गई प्रतिष्ठित ‘IMPACT CMO 40 Under 40’ की लिस्ट का तीसरा एडिशन आज दिल्ली में एक विशेष समारोह में जारी किया जाएगा।

Last Modified:
Thursday, 05 June, 2025
ImpactCMO8745

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की वीकली मैगजीन IMPACT के तहत तैयार की गई प्रतिष्ठित ‘IMPACT CMO 40 Under 40’ की लिस्ट का तीसरा एडिशन आज दिल्ली में एक विशेष समारोह में जारी किया जाएगा। यह लिस्ट उन युवा मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित करती है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है और जिन्होंने मार्केटिंग जगत में अपने उत्कृष्ट कार्य से उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह प्रतिभाशाली पेशेवर भविष्य में उद्योग के प्रतिनिधि चेहरों के रूप में देखे जा रहे हैं।

प्रतिष्ठित जूरी

इस सूची को तय करने की ज़िम्मेदारी इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गजों की एक चयनित जूरी को सौंपी गई थी, जिसकी अध्यक्षता Tasty Bite के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने की। उनके साथ co-jury chair के रूप में डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media भी शामिल रहे।

अन्य प्रमुख जूरी सदस्यों में शामिल थे:

  • बबीता बरुआ, सीईओ – इंडिया, VML

  • अजय काकर, हेड – कॉर्पोरेट ब्रैंडिंग, अदानी समूह

  • लुलु राघवन, प्रेसिडेंट - एशिया पैसिफिक, Landor

  • उन्निकन्नन गंगाधरन, डायरेक्टर, Hell Energy

  • शुभ्रा सराफ सेठी, ईवीपी - हेड ऑफ एंटरटेनमेंट ऐड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), JioStar Network

  • हेमा मलिक, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, IPG Mediabrands India

  • सुश्रुत पंत, हेड ऑफ मार्केटिंग, श्री सीमेंट

  • दीपिका वारियर, पूर्व मार्केटिंग हेड, बजाज ऑटो

  • अतुल श्रीवास्तव, सीईओ, लक्ष्या मीडिया

  • कृष्णराव बुद्धा, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट एवं पूर्व सीनियर कैटेगरी हेड, पारले प्रोडक्ट्स

  • प्रितिका शाह, हेड ऑफ मार्केटिंग, HDFC लाइफ

  • रुशभ आर ठक्कर, फाउंडर व सीईओ, Frodoh

  • सुजाता वी कुमार, पूर्व मार्केटिंग हेड – इंडिया और दक्षिण एशिया, Visa

  • मनन कपूर, सीनियर पार्टनर, YAAP

निष्पक्ष और सूक्ष्म मूल्यांकन प्रक्रिया

इस सूची को तैयार करने की प्रक्रिया अत्यंत गहन और निष्पक्ष रही। अनुभवी जूरी सदस्यों ने अनेक प्रतिभाशाली नामांकनों में से केवल उन्हीं को चुना जिन्होंने अपने कार्यों से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है।

सम्मान समारोह आज

इन उत्कृष्ट मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह आज शाम दिल्ली में 7 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम न केवल नए मार्केटिंग नेतृत्व का उत्सव होगा, बल्कि उद्योग की बदलती दिशा और भविष्य के ट्रेंड्स की झलक भी देगा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘The Leapfrog Network’ ने विष्णु कांत गोकुल को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

विष्णु गोकुल एक अनुभवी ब्रैंड कंसल्टेंट, मेंटर और कम्युनिटी बिल्डर हैं, जिनके पास मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और ब्रैंड पार्टनरशिप का व्यापक अनुभव है।

Last Modified:
Wednesday, 04 June, 2025
Vishnu Kanth Gokul

क्रिएटिव और डिजिटल एडवर्टाइजिंग की दुनिया में तेजी से उभरते नाम ‘The Leapfrog Network’ (TLF Network) ने विष्णु कांत गोकुल को को-फाउंडर और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (CRO) के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में गोकुल कंपनी की रणनीतिक, कमर्शियल और ऑपरेशनल गतिविधियों की कमान संभालेंगे। उनका फोकस ग्लोबल पार्टनरशिप्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और ब्रांडेड IPs के जरिए कंपनी को और आगे बढ़ाने पर रहेगा। उनकी लीडरशिप के जरिए TLF Network को वैश्विक स्तर पर एक प्रभावशाली और संस्कृति से जुड़ी एजेंसी के रूप में स्थापित करने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि नेतृत्व स्तर पर किया गया यह रणनीतिक बदलाव एजेंसी के वैश्विक विस्तार और संस्कृति-आधारित व मूल्य-प्रधान विजन को और मजबूती देगा।

कंपनी के अनुसार, ‘TLF Network’ ने ‘Trolls Official’, ‘Popinions’ और ‘Tube Indian’ जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए पॉप कल्चर और डिजिटल स्टोरीटेलिंग में नया ट्रेंड सेट करते हुए Gen Z और मिलेनियल ऑडियंस के बीच खास पहचान बनाई है। विष्णु गोकुल के जुड़ने से अब यह एजेंसी अपनी क्रिएटिव एनर्जी को बिजनेस स्ट्रैटेजी के साथ जोड़कर अगले चरण की ओर तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है।

विष्णु गोकुल एक अनुभवी ब्रैंड कंसल्टेंट, मेंटर और कम्युनिटी बिल्डर हैं, जिनके पास मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और ब्रैंड पार्टनरशिप का व्यापक अनुभव है। वे ब्रैंड्स और लोगों को उद्देश्यपूर्ण विकास की राह दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी सोच, TLF Network की उस सोच से मेल खाती है, जिसमें क्रिएटिविटी, कम्युनिटी और कॉमर्स का संतुलन है।

अपनी इस नई भूमिका के बारे में विष्णु गोकुल का कहना है, ‘मैं ऐसी एजेंसियां बनाना चाहता हूं जो सांस्कृतिक रूप से जुड़ी हुई हों और वैश्विक स्तर पर असरदार भी। TLF Network सिर्फ एक क्रिएटिव एजेंसी नहीं, बल्कि एक कल्चर-ड्रिवन पावरहाउस है। इस एजेंसी की जनरेशन Z और मिलेनियल्स को समझने की ताकत में ग्लोबल विजन जोड़ना एक बेहतरीन मौका है।’

कंपनी के को-फाउंडर यश वशिष्ठ और ऋषभ भारद्वाज ने भी इस नियुक्ति पर खुशी जताई है। इस बारे में यश वशिष्ठ का कहना है, ‘विष्णु सर की नियुक्ति हमारे सबसे बोल्ड फैसलों में से एक है। उनका अनुभव और विजन, TLF की वैल्यू-बेस्ड स्टोरीटेलिंग और कम्युनिटी-फोकस्ड स्ट्रैटेजी के साथ पूरी तरह मेल खाता है।’

वहीं ऋषभ भारद्वाज का कहना है, ‘हमारी ग्रोथ के अगले चरण में विष्णु सर का जुड़ना हमारी युवा ऊर्जा में रणनीतिक सोच का नया आयाम जोड़ता है। यह सही समय पर लिया गया एक सही फैसला है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए